/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, June 17, 2011

काउंसलिंग शुरू, पहले दिन 97 अनुपस्थित Jhansi Mandal ( Counselling Start and First day 97 candidates absent)

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
काउंसलिंग शुरू, पहले दिन 97 अनुपस्थित Jhansi Mandal ( Counselling Start and First day 97 candidates absent GGIC Merit List)

झांसी। मंडल के राजकीय बालिका इंटर कालेजों में सहायक अध्यापिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए सोमवार से राजकीय इंटर कालेज में काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन 156 में से 59 ने ही काउंसलिंग में हिस्सा लिया।
राजकीय बालिका इंटर कालेजों में रिक्त चल रहे सहायक अध्यापिकाओं के पद भरने की प्रक्रिया जनवरी माह में शुरू की गई थी। चयन मेरिट के आधार पर किया जाना है, जिसके लिए बीएड डिग्रीधारी महिला अभ्यर्थियों से मंडलवार आवेदन मांगे गए थे। झांसी मंडल में रिक्त 124 पदों के सापेक्ष लगभग पच्चीस हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। बीते माह इसकी कट आफ मेरिट जारी की गई। मेरिट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की सोमवार से काउंसलिंग शुरू हुई।
काउंसलिंग के लिए चार टीमें गठित की गईं और प्रधानाचार्य जीआईसी झांसी, जीआईसी सकरार, जीआईसी शाहजहांपुर जिला विद्यालय निरीक्षक को टीमों का प्रभारी बनाया गया। उप शिक्षा निदेशक डा. आर पी शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया। इसके अलावा संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी स्वयं काउंसलिंग के दौरान पूरे समय मौजूद रहे। पहले दिन हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, विज्ञान - गणित विषयों के अलावा स्वतंत्रता सेनानी तथा भूतपूर्व सैनिक आरक्षित वर्ग की काउंसलिंग हुई। दिन भर चली काउंसलिंग में 59 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 97 अनुपस्थित रहे।
संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि शेष विषयों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग मंगलवार को होगी। इसके अलावा पहले दिन शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे दिन भी मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी आने पर मेरिट गिरा दी जाएगी। वहीं, जानकारों का कहना है कि पहले दिन काउंसलिंग में हिस्सा लेने वालों की वापस आने की उम्मीदें कम हैं। यह, वह अभ्यर्थी हैं जिन्हें प्रदेश के कई मंडलों में आवेदन किया था। हाई मेरिट होने की वजह से चयन भी उनका कई स्थानों पर हुआ। इस कारण वह गृह मंडल की काउंसलिंग में शामिल हो गए और शेष मंडलों को छोड़ दिया। ऐसे में मेरिट गिरनी तय मानी जा रही है।

News Source : www.amarujala.com/city/Jhansi/Jhansi-11235-24.html (News Published  on 14 June 2011 in AmarUjala News Paper)