/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, February 12, 2015

#FLIPKART REDUCES MOTO E MOBILE PRICE BY BY RS 1000/-, #VALENTINE #OFFER MOTE-E AT RS 5999/- , #LENOVO A6000 BECOME BEST SELLER PRODUCT LAST WEEK

#FLIPKART REDUCES MOTO E MOBILE PRICE BY BY RS 1000/-, #VALENTINE #OFFER MOTE-E AT RS 5999/- , #LENOVO A6000 BECOME BEST SELLER PRODUCT LAST WEEK

20,000 Lenovo A6000 phones sold in 3 seconds

Lenovo conducted its second flash sale of the A6000 and it was as an unmitigated success. The affordable LTE-enabled smartphone went up for sale of Flipkart in India and 20,000 units were snatched in a matter of three seconds. This is becoming a norm for this particular handset as last Wednesday...

स्मार्टफोन ।6000 की 20,000 यूनिट महज 3 सेकेंड में हुईं सोल्ड-आउट
text
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी लेनोवो ने अपने सस्ते 4ळ स्मार्टफोन ।6000 की आज दूसरे राउंड की सेल में माइक्रोमैक्स ल्न् यूरेका को भी पीछे छोड़ दिया है. आज फ्लिपकार्ट पर हुई दूसरी फ्लैश सेल में इस फोन की 20,000 यूनिट 3 सेकेंड में सोल्ड-आउट हो गई. इस फोन की सेलिंग आज 2 बजे दोपहर से रजिस्टर्ड कस्टमर के लिए शुरु हुई। लेनोवो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस सेल की जानकारी दी साथ ही अगली सेल की तारीख का भी ऐलान किया, इस फोन की तीसरी फ्लैश सेल 11 फरवरी को होगी जिसके लिए आप आप शाम 6 बजे से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. । इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है, ये फोन अब तक का सबसे सस्ता 4ळ नेटवर्क वाला स्मार्टफोन होगा, भारत में अब तक लॉन्च माइक्रोमैक्स ल्न् यूरेका और माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 638 सस्ते 4ळ स्मार्टफोन हैं पर ये फोन इन दोनों से भी सस्ता है






SEE  FOR DETAILS -  CLICK HERE
**********************************************





SEE  FOR DETAILS -  CLICK HERE
***********************************************************

फ्लिपकार्ट पर काफी तेजी से बिक रहा ‘लेनोवो ए6000’ स्मार्टफोन






Lenovo A6000 | Second Sale | 20000 Units | Go Out of Stock | 3 Seconds |


मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। बीते बुधवार को लेनोवो द्वारा फ्लिपकार्ट पर लेनोवो ए6000 स्मार्टफोन को दूसरी बार बिक्री के लिए उतारा गया। सेल शुरू होने के तीन सेकेंड में ही सारे हैंडसेट बिक गए और ग्राहकों को ‘आउट ऑफ स्टॉक’ का मैसेज दिखने लगा।


लेनोवो और फ्लिपकार्ट के समझौते पर आयोजित की गई इस दूसरी बिक्री के लिए कंपनी ने ए6000 फोन के कुल 20,000 हैंडसेट बिक्री के लिए स्टॉक में डाले थे। कंपनी ने केवल 3 सेकेंड में सेल खत्म होने की सूचना अपने ट्विटर पेज से दी है।


कंपनी ने यह भी बताया कि इस दूसरी सेल में लेनोवो ए6000 फोन खरीदने के लिए 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने रेजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद कंपनी ने बुधवार शाम 6 बजे से ही तीसरी सेल के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू कर देने की बात कही है।


लेनोवो के ए6000 स्मार्टफोन ने अपनी पहली सेल में भी रिकार्ड हासिल किया था। तब भी महज 2 सेकेंड में सारे हैंडसेट बिक गए थे। यह फोन कंपनी ने इसी साल 16 जनवरी को भारतीय बाजार में केवल 6,999 रुपये की कीमत पर लांच किया था।


इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 1.2गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह फोन एंड्रायड के 4.4 किटकैट ओएस पर चलता है जो साथ ही वाईब यूआई 2.0 स्किन को भी सपोर्ट करता है।


इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पॉवर बैकअप के लिए फोन को 2,300 एमएएच की बैटरी है। फोन का वजन 128 ग्राम है।


इसके साथ ही लेनोवो ए6000 स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्पोर्ट, एलटीई तकनीक, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं भी हैं। इस फोन के साथ कंपनी ग्राहकों को डॉल्बी डिजिटल प्लस तकनीक वाले स्टीरियो स्पीकर भी देगी।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com