/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, February 2, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - आज दोपहर जारी होगी दूसरी मेरिट सूची

UPTET SARKARI NAUKRI News  -

आज दोपहर जारी होगी दूसरी मेरिट सूची

सुल्तानपुर। टीईटी उत्तीर्ण बीएड योग्यताधारी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चक्र की मेरिट कट ऑफ सोमवार दोपहर तक ही जारी हो सकेगी। रविवार को कर्मचारियाें की देर रात तक चली कवायद मेरिट जारी करने के लिए नाकाफी रही। जिले को आवंटित 1400 पद के सापेक्ष पहले चरण में मात्र 411 अभ्यर्थी ही नियुक्ति पत्र लिए हैं। बचे हुए 989 पदों के लिए द्वितीय मेरिट सूची जारी की जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में द्वितीय चक्र में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य 29 जनवरी से ही शुरू होना था। बावजूद इसके जिले में अव्यवस्थाएं हावी रहीं। स्थिति ऐसी बनी है कि रविवार तक कट ऑफ मेरिट ही नहीं जारी हो सकी। इसके लिए डायट में कर्मचारियाें की कमी वजह बनी। आवेदन पत्रों की फीडिंग, जांच व मेरिट बनाने में लगाए गए कर्मचारी रविवार को भी कार्यालय खोलकर जुटे रहे। डायट प्रशासन की मानें तो सोमवार की दोपहर तक मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है। इसके बाद द्वितीय चरण में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। विदित हो कि जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 1400 पद आवंटित हैं। पहले चरण में सभी वर्ग में मात्र 411 अभ्यर्थियों ने ही नियुक्ति पत्र प्राप्त किया है। डायट प्राचार्य अनूप कुमार ने बताया कि कर्मचारी लगे हैं। सोमवार को मेरिट जारी कर दी जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर रविवार को देर रात तक डायट में चला कार्य

अब तक बंटे नियुक्ति पत्र

वर्गमहिलापुरुष
सामान्य कला/विज्ञान56/6153/50
पिछड़ा कला/विज्ञान 23/24 23/21
एससी कला/विज्ञान14/0926/22
आरक्षित 0425
**"†***********†
CANDIDATE SANJAY SINGH KA KYA KEHNA HAI IS BHRTEE KE BARE MEIN :
ये जो 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जिस तरह चल रही है उससे तो जो इस में सम्मिलित हो रहे हैं वो शायद ही संतुष्ट हों

यदि मैं आप सभी से पूंछू कि आप सभी अभ्यर्थी इस प्रक्रिया से संतुष्ट हैं तो शायद आप में से अधिकतर का उत्तर नकारात्मक ही होगा

इसके दो कारण हैं

1) सभी जिलों की कटआफ लिस्ट का एक साथ जारी न होना और एक ऐसे प्लेटफार्म की कमी जहाँ पर आप एक साथ सभी जिलों की कटआफ देख सके और नियुक्ति के लिए इच्छित जनपद का चुनाव कर सकें

इससे हो यह रहा है कि अभ्यर्थी जिस जिले की कटआफ में सबसे पहले आ रहे हैं वहीं पर नियुक्ति ले रहे हैं।
हर जिले की नियुक्ति की दिनांक अलग-अलग है तो जिलों का चुनाव करने की स्वतन्त्रता मिली है वह हम अभ्यर्थियों को मिल नहीं पा रही।

2) जैसा कि नियुक्ति पत्र वितरण हेतु जारी किये गये शासनादेश में कहा गया है कि"नियुक्ति के समय अभ्यर्थियों से यह जानकारी ली जायेगी कि जहाँ वो नियुक्ति ले रहे हैं इसके अतिरिक्त किन-किन अन्य जिलों में काउंसलिंग करायी है इस की सूचना अनिवार्य रूप से निदेशक एस0सी0ई0आर0टी0 और शिक्षा निदेशक(बेसिक) को अनिवार्य रूप से दी जायेगी

न ही ऐसी कोई जानकारी ली जा रही यही कारण है कि किसी भी जिले की और किसी भी कैटेगरी की कटआफ एक या दो पाइंट ही गिरी है

क्योंकि नियुक्ति ले चुके अभ्यर्थियों का नाम हटाया नहीं जा रहा

ये तो बस एस0सी0 को दिखाने के लिए की जा रही है

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015