/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, April 28, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - CD PAR SANDEH -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - CD PAR SANDEH -

Social media se khabar
स्नेहीजनो नमस्कार !!!!!
जैसा कि कल आपको अवगत कराया गया था कि ६६९८/२०१४ (जीतेन्द्र सिंह सेंगर व १६ अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य ) की सुनवाई हुई थी , उसका आर्डर आ गया है |
कल सुनवाई २८ नंबर कोर्ट में माननीय न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय जी की कोर्ट में २०१४ के एक मामले को टैग करके हुई परन्तु रिट ६६९८/२०१४ के अन्नेक्जर और बनायीं गयी पार्टियों को ध्यान में रखते हुए ६६९८/२०१४ को विशेष प्रावधान दिया गया है |
साथियों मेरी रिट की प्रेयर में आपको पहले भी दिखा चूका हूँ जिसमे मात्र और मात्र ३०/११/११ को फॉलो करते हुए भर्ती करने की बात कही थी और एस ए सप्लेमेंट्री काउंटर affidafit में सीधे तौर पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश और प्रभा त्रिपाठी का वो ब्यान जिसमे उन्होंने ये कहा था कि "शिक्षा विभाग को दी गयी सीडी असली नहीं थी ", को लगवाया था जिसे आधार बनाकर हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता जीसी वर्मा जी ने कानपूर देहात में चल रहे संजय मोहन वाले केस की वजह से असली दस्तावेज (मूल सीडी) के न निकलने पर टीईटी मेरिट का बनना असंभव बनाया और सीधे तौर पर कहा कि प्रोसेस चल कैसे रहा है , जिस पर जज महोदय ने गंभीरता जताई और सभी पार्टियों से काउंटर मंगवा लिया है , लगभग ३५-४० मिनट की बेहेस के पश्चात उन्होंने ये नियुक्तियां ६६९८/२०१४ के अधीन कर दी हैं |
बेहेस के दौरान महाराज सिंह वाले केस के ब्यान में अकबर थाने के सर्किल ऑफिसर के द्वारा कहा गया कि हमने सीडी की प्रति सबको दी थी जबकि माध्यमिक शिक्षा परिषद् अपनी आरटीआई में मन कर रही थी उस वक्त , प्रिंटिंग प्रेस से बरामद हो रही मार्कशीट की खबर , उस्मानी समिति की रिपोर्ट में शिक्षा विभाग के पास सीडी होने के बावजूद प्रभा त्रिपाठी का ब्यान , ७१५६३/२०११ के आर्डर में अधिकतम 6 अंक का ही बढ़ना जबकि हमारे द्वारा लगाये गए सुबूतों में ये आंकड़ा ११४ का था यानी ६ अंक वाले के १२० हुए थे , प्रत्यावेदन का खेल आदि बातों का उल्लेख हुआ था |
आर्डर आपके समक्ष रख रहा हूँ नीचे स्नेप शॉट में |
यहाँ बॉर्डर लाइन वालों को एक नसीहत दूंगा :
वैसे तो मेरी रिट में प्रेयर है कि अगर आज ये भर्ती फर्जियों के साथ पूरी हो जाती है और बहुत समय बाद फर्जी नीके जाते हैं तो पात्र अभ्यर्थी आज रह जायेंगे और बीएड वालों के लिए आखिरी चांस है (प्रेयर नीचे स्नैपशॉट के द्वारा कमेंट बॉक्स में देख लीजियेगा) पर कोई न कोई जीसी वर्मा के माध्यम से सीट्स फ्रीज ने होने का ग्रिएवांस दिखाकर आईए डाल दे तो बेटर है और ये बात मैंने ३१ मार्च को भी एससीईआरटी पर मीटिंग में रखी थी , माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आप्शन बेटर है पर कई बार प्रतिवादियों को हाई-कोर्ट भी मूव करा दिया जाता है तो हर बात का ध्यान रखें , बाकी सोच आपकी फैसला आपका |
मुझसे संपर्क कर लें अगर करना चाहते हो तो समस्त दस्तावेज उपलब्ध करा दूंगा |
राजनीती करने वाले दूर रहे और ६६९८ की आलोचना करने वाले आज आयें मेरी पोस्ट पर और अपना मुंह दिखायें |
धन्यवाद

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  

  CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET