नौकरी तो दूर, शैक्षिक दस्तावेज भी नहीं दे रहे
अमर उजाला ब्यूरो
सहारनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही 29334 गणित/विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री बलराम यादव को पत्र दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग में लंबे समय से जमा मूल दस्तावेज भी नहीं दिए जा रहे हैं। इसके चलते वह दूसरी नौकरियों में भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
शनिवार को अभ्यर्थी अरुण कलसानिया, सुनील कुमार, रजनीश कुमार, महेश कुमार, बबलू, अश्वनी चौधरी आदि ने पत्र में कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से 11 जुलाई 2013 में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए vज्ञापन निकाला गया था। हाईकोर्ट के 29 मार्च 2014 को पारित निर्देशों के अनुसार सरकार को दो माह में सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे।
इसके आधार पर विभाग ने सात जुलाई को चयन प्रक्रिया शुरू की, लेकिन काउंसलिंग कराने के बाद आज तक उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए। अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज भी वापस नहीं दिए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति पत्र न मिलने और मूल दस्तावेज भी वापस न देने के कारण उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की।
UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET