GOOD NEWS देश भर में बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क होगा रोमिंग फ्रीः रविशंकर प्रसाद
Tue, 02 Jun 2015 03:13 PM (IST)
नई दिल्ली। अब देश में मोबाइल सेवा रोमिंग फ्री होगी। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि 15 जून से पूरे देश में ये सेवा लागू की जाएगी। हालांकि अभी ये सेवा सिर्फ भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नेटवर्क पर किया गया है।
रविशंकर प्रसाद ने एनडीए सरकार के एक साल पूरे होने पर इसकी घोषणा की है।
जम्मू कश्मीर में मोबाइल टावरों पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टावरों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को सुविधाएं देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्ष में पर्यटन स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।
दूर संचार मंत्री ने यह भी कहा कि स्पेक्ट्रम शेयरिंग और ट्रेडिंग पॉलिसी इस महीने कैबिनेट के पास जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जुलाई या अगस्त तक डाक विभाग को पेमेंट बैंक लाइसेंस मिल जाएगा।
बीएसएनएल ने पिछले महीने अपनी लैंडलाइन सेवा के गिरते बिजनस को सुधारने के लिए रात में फ्री कॉलिंग की सुविधा शुरू की थी।
बीएसएनएल ने पिछले महीने अपनी लैंडलाइन सेवा के गिरते बिजनस को सुधारने के लिए रात में फ्री कॉलिंग की सुविधा शुरू की थी।
1 मई से प्रभावी हुई इस स्कीम के तहत बीएसएनएल ने देश के किसी भी ऑपरेटर (मोबाइल फोन सहित) को रात में 9 बजे से सुबह 7 बजे तक फ्री कॉलिंग की सुविधा दी है।