/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, August 16, 2015

Eligibility Test for Scientist , Engineers and Govt Officers Should be Made Compulsory

  साइंटिस्ट , इंजीनियर्स व् तमाम प्रोफेशनल्स के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट अनिवार्य कर दीये जाएँ
Eligibility Test for Scientist , Engineers and Govt Officers Should be Made Compulsory



अगर देश में साइंटिस्ट , इंजीनियर्स व् तमाम प्रोफेशनल्स के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट अनिवार्य कर दीये जाएँ
तो साक्षात्कार - इंटरवियु के नाम पर चल रहे छद्म खेल में सुधार आएगा ।

मोटी पगार पाने वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को एक निर्धारित टेस्ट जरूर पास करना चाहिए , जिस से जनता की गाढ़ी कमाई का सदुपयोग हो , और योग्य वैज्ञानिको को अच्छी पगार दी जानी चाहिए  ।

अगर कोई वैज्ञानिक साइंटिस्ट एफ पर काम कर रहा है तो साइंटिस्ट ऍफ़ के लेवल के अनुरूप टेस्ट पास करे
अगर कोई वैज्ञानिक साइंटिस्ट ई  पर काम कर रहा है तो साइंटिस्ट ई  के लेवल के अनुरूप टेस्ट पास करे

मगर होता क्या है की बेक डोर से एंट्री पाने वाले तमाम  वैज्ञानिक निदेशक इत्यादि बन कर प्रसाशन सँभालते हैं और योग्य नौजवान वैज्ञानिकों - साइंटिस्ट बी , सी इत्यादि की उपलब्धियों को अपनी बता कर फायदा उठाते हैं ।
जैसे लड़ता देश का सिपाही है लेकिन नाम जनरल का होता है ।
टीम लीडिंग  क़्वालिटी एक अलग बात है लेकिन जब वैज्ञानिक उस स्तर का न हो , वैज्ञानिक पद के  योग्य न हो तो कनिष्ठों में असंतोष उत्पन्न होता है ।
 बेहतर है की देश के वैज्ञानिक , इंजीनियर - आई क्यू लेवल के निर्धारित टेस्ट में बैठें और हर दो साल बाद ऐसे टेस्ट आयोजित किये जाएँ ,
फेल होने वालों के प्रमोशन रोके जाएँ , लगातार फेल होने  वालो की नौकरी से छुट्टी की जाए ।
रटंत विद्या की और जोर न दे कर नए विचारों वाले वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

निर्धारित एप्टीट्यूड टेस्ट सभी सरकारी नौकरियों के लिए जरूरी कर दीये जाने चाहिए , भ्रस्टाचारी लोगो पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्यवाही की जानी चाहिए ।  सिस्टम अपने आप सुधरता चला जाएगा