/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, September 3, 2015

टीचर्स डे से एक दिन पहले प्रेसीडेंट की क्लास

टीचर्स डे से एक दिन पहले प्रेसीडेंट की क्लास


नई दिल्ली: शिक्षक दिवस के एक दिन पहले यानि 4 सितम्बर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे. राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर आने वाले राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के ग्यारहवीं और बारहवीं के 60 छात्रों को राष्ट्रपति से पढ़ने का मौका मिलेगा.



राष्ट्रपति उन्हें पोलिटिकल हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया यानि भारत के राजनितिक इतिहास का पाठ पढ़ाएंगे. सूत्रों के मुताबिक  दोपहर 11:55 से 12:55 बजे तक यानि एक घंटे की अपनी क्लास में राष्ट्रपति बच्चों को स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में बताएँगे. इस क्लास का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा.



दिल्ली सभी स्कूल के बच्चे राष्ट्रपति के इस अनोखी क्लास को देख पाएंगे. इसके बाद 1 बजे से 1:45 तक राष्ट्रपति शिक्षकों से मिलेंगे और संवाद करेंगे. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी मौजूद रहेंगे.



अहम बात ये है कि कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पिछले साल की तरह बच्चों को संबोधित करेंगे. उसे भी सभी बच्चों को लाइव दिखाने की तैयारी स्कूलों में की गयी है.