/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, July 14, 2016

एक गाँव में जिलाधिकारी महोदय नसबंदी के महत्व और उपयोगिता के बारे में ग्राम सेवकों की एक सभा में भाषण कर रहे थे। भाषण के बाद उन्होंने कहा कि अगर कोई सवाल पूछना चाहे तो पूछ सकता हैं।

एक गाँव में जिलाधिकारी महोदय नसबंदी के महत्व और उपयोगिता के बारे में ग्राम सेवकों की एक सभा में भाषण कर रहे थे।
भाषण के बाद उन्होंने कहा कि अगर कोई सवाल पूछना चाहे तो पूछ सकता हैं।


एक ग्राम सेवक खड़ा हुआ और हाथ जोड़ कर बोला - साहब माफ़ किया जाए एक अटपटा सवाल पूछ रहा हूँ.. पर यह मेरा सवाल नहीं हैं सारे गाँव वाले पूछते हैं।
जिलाधिकारी महोदय ने उसे सवाल पूछने की अनुमति दे दी।


ग्राम सेवक ने कहा - जी गाँव वाले पूछते हैं की क्या जिलाधिकारी महोदय ने नसबंदी कराई है..?
जिलाधिकारी महोदय ने कहा - नहीं मैंने नसबंदी नहीं कराई है।


ग्राम सेवक ने पूछा - सरकार गाँव वाले पूछते है की क्या कमिश्नर महोदय ने नसबंदी कराई है..?
जिलाधिकारी महोदय ने कहा - जहाँ तक मुझे जानकारी है कमिश्नर महोदय ने भी नसबंदी नहीं कराई है।


ग्राम सेवक ने पूछा - जी गाँव वाले पूछते है कि क्या मंत्रालय के सचिव महोदय ने नसबंदी कराई है..?
जिलाधिकारी महोदय ने कहा - मैं तुम्हारा सवाल समझ गया..!
देखो, हम सब पढ़े-लिखे लोग हैं..!
हम बिना नसबंदी कराए ही परिवार नियोजन करते हैं।


ग्राम सेवक ने कहा - तो हमें भी पढ़ाओ-लिखाओ,  हमारे पीछे क्यों पड़े हो..?

😆😆😆




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com