/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, September 1, 2016

रिलयांस जियो 4G की डेटागीरी: वॉइस कॉलिंग, रोमिंग, एसएमएस फ्री


रिलांयस जियो भारत में इंटरनेट की परिभाषा बदलने को तैयार....*
*इंतजार कीजिये....5 सितंबर*
*रिलयांस जियो 4G की डेटागीरी: वॉइस कॉलिंग, रोमिंग, एसएमएस फ्री*

नवभारतटाइम्स.कॉम | Sep 1, 2016, 12:58PM IST

नई दिल्ली
रिलांयस जियो के ग्राहकों को देश में किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर कॉल और एसएमएस के लिए कभी भी पैसे नहीं देने होंगे।

यानी, जियो कस्टमर्स के लिए लोकल और एसटीडी वॉइस कॉलिंग हमेशा के लिए फ्री होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 42वें एजीएम को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो अपने सभी कस्टमर्स को सभी नेटवर्क्स पर हमेशा के लिए देशभर में फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा देगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि सभी यूजर्स को 5 सितंबर 2016 से 31 दिसंबर 2017 तक सारे जियो ऑफर्स मुफ्त में मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि दुनियाभर में ग्राहकों से या तो डेटा के पैसे वसूले जाते हैं या फिर कॉलिंग के। भारत में भी पहली बार दोनों के पैसे नहीं वसूलने का क्रांतिकारी फैसला किया गया है। उन्होंने कहा, 'हम अपने ग्राहकों से सिर्फ डेटा के ही पैसे लेंगे।' अब भारतीयों को कभी भी डेटा को टर्न ऑफ नहीं करना होगा। वह ज्यादा से ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। जितना डेटा यूज करेंगे, उतना सस्ता पड़ेगा। मुकेश अंबानी ने कई और ऐसी घोषणाएं कीं जो वाकई देश में इंटरनेट क्रांति लाने के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हैं। नीचे देखिए, क्या-क्या ऑफर्स मिलनेवाले हैं जियो के ग्राहकों को...

जियो टैरिफ
ग्राहकों को सिर्फ डेटा का पैसा देना होगा। कॉल और एसएमएस का पैसा कभी नहीं देना होगा।
पूरे देश में रोमिंग चार्ज भी जीरो। यानी, रोमिंग के नाम पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
इंटरनैशनल कॉलिंग के लिए जियो ऐप पर अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन का ऑफर।
जियो डेटा बेस रेट 10 गुना सस्ता होगा। अभी 50 रुपये प्रति जीबी डेटा। ज्यादा इस्तेमाल करने पर यह 25 रुपये प्रति जीबी तक आ सकता है।
रात में अनलिमिटेड 4G डेटा बिल्कुल फ्री मिलेगा।
जियो पर कभी ब्लैक आउट डे नहीं। यानी किसी त्योहार या किसी खास दिन पर एसएमएस महंगा नहीं होगा।
स्डूटेंड्स को आईडी कार्ड दिखाने पर 25 प्रतिशत डेटा ज्यादा मिलेगा।

अन्य ऑफर्स
5 सितंबर 2016 से 31 दिसंबर 2017 तक जियो ऑफर्स बिल्कुल फ्री होंगे।
रिलायंस जियो दिसंबर तक फ्री डेटा और फ्री कॉल की सुविधा देगा।
जियो ऑन डिमांड हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय HD फिल्में।

जियो भारत का पहला एक्सक्लूसिव 4G एलटीई नेटवर्क प्रवाइडर है जहां सिर्फ और सिर्फ 4G नेटवर्क ही मिलेगा।
4G के नाम पर कभी 3G या 2G स्पीड नहीं देगा।
4G स्मार्टफोन मात्र 2,999 रुपये में शुरू होगा।
जो लोग 2G या 3G मोबाइल नहीं छोड़ना चाहते हैं उनके लिए महज 1,999 रुपये में जियोफाई राउटर आ रहा है।
जियो TV से 300 लाइव चैनल देख सकते हैं।
31 दिसंबर 2017 तक जियो ऑफर्स फ्री होंगे।
ईकेवाईसी में कुछ दिनों में लोग आधार कार्ड के साथ जियो कार्ड ले सकेंगे और 15 मिनट में कनेक्शन ऐक्टिव हो जाएगा।
अंबानी ने कहा, 'हम भारत को सबसे ऊंची डेटा दरों वाले देश से दुनिया के सबसे सस्ते डेटा वाले देश में तब्दील कर देंगे।'

क्या होगा इससे
जियो के बाद भारत की तस्वीर बदलेगी और इंटरनेट स्पीड के लिहाज से टॉप 10 रैंकिंग में आ जाएगा।
अभी जियो की पहुंच देश के 18,000 शहरों और गांवों तक है।
मार्च 2017 तक हम भारत की 90 प्रतिशत आबादी तक जियो की पहुंच होगी।
अंबानी ने कहा, 'डेटा डिजिटल लाइफ का ऑक्सिजन है और ऑक्सिजन की कभी कमी नहीं होनी चाहिए। जियो डिजिटल लाइफ का ऑक्सिजन होगा।'



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com