/* remove this */
Showing posts with label Employment Exchange. Show all posts
Showing posts with label Employment Exchange. Show all posts

Monday, March 12, 2012

Jagran : Unemployed Allowance for Persons Having Age Above 35 years


भत्ते की आस ने बढ़ाई बेरोजगारी की दस्तक


(Jagran : Unemployed Allowance for Persons Having Age Above 35 years )


लखनऊ, [राजीव दीक्षित]। 'तुरंत डीएम और एसपी से संपर्क करिये। किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए।' पंजीकरण कराने आए बेरोजगारों की भारी भीड़ से घबराए आजमगढ़ के जिला सेवायोजन अधिकारी को लखनऊ स्थित प्रशिक्षण व सेवायोजन निदेशालय में तैनात उप निदेशक सेवायोजन डी.प्रसाद सोमवार दोपहर 2.45 बजे फोन पर यह निर्देश दे रहे हैं। इससे पहले पास के कमरे में बैठे स्टेट करियर काउंसलर डीके वर्मा को आगरा के क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार यादव फोन पर यह बता चुके हैं कि उनके यहां सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे तक 4000 पंजीयन फॉर्म बांटे जाने के बाद फॉर्म खत्म हो चुके हैं, जबकि काउंटरों पर बेरोजगारों की भीड़ जमा है। लखनऊ के कैसरबाग इलाके के जगदीश चंद्र बोस मार्ग से रोजाना गुजरने वालों को बीते कुछ दिनों से रास्ता बदलकर जाना पड़ रहा है, क्योंकि इस सड़क पर पड़ने वाले क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में बीते कुछ दिनों से रोजगार तलाशने वालों का रेला जुट रहा है।
यह बेरोजगारों की फौज है जो समाजवादी पार्टी द्वारा अपने चुनाव घोषणा पत्र में घोषित बेरोजगारी भत्ते की आस में सेवायोजन कार्यालयों पर टूट पड़ी है। समाजवादी पार्टी ने घोषणा 
पत्र में वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में उसकी सरकार बनने पर 
35 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बेरोजगार नौजवानों को 12 हजार 
रुपये सालाना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बीती 20 जनवरी को सपा का घोषणा पत्र जारी होते ही सेवायोजन कार्यालयों में पंजीयन कराने वाले बेरोजगारों के जत्थे दस्तक देने लगे थे, लेकिन छह मार्च को चुनाव के नतीजे आते ही इन दफ्तरों में बेरोजगारों का सैलाब उमड़ पड़ा। लखनऊ के क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी पीके पुंडीर के मुताबिक जनवरी में उनके यहां महज 1575 पंजीयन हुए थे, जिनकी संख्या फरवरी में तकरीबन पांच गुना बढ़कर 7329 हो गई। वहीं, छह मार्च को चुनाव परिणाम वाले दिन यहां 2982 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया तो नौ मार्च को 3788 ने। वाराणसी के क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी रवि शेखर आनंद के मुताबिक बेरोजगारों के पंजीयन के लिए पहले जहां सिर्फ दो काउंटर पर्याप्त होते थे, अब वहां महिला और पुरुष बेरोजगारों के छह-छह काउंटर खोलने के बाद भीड़ छंटने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार से वह महिलाओं व पुरुषों के लिए 10-10 काउंटर खोलने वाले हैं।
पंजीयन के लिए यह मारामारी अकारण नहीं है। उद्योग और सेवा क्षेत्रों में पिछड़े उप्र में संगठित क्षेत्र में रोजगार की तलाश करने वालों की बड़ी तादाद की तुलना में पेट पालने के मौके कम हैं। संगठित क्षेत्र में रोजगार के लिए अब भी समाज का बड़ा तबका सार्वजनिक क्षेत्र पर निर्भर है। प्रशिक्षण व सेवायोजन निदेशालय के आंकड़े गवाही देते हैं कि 2005 तक प्रदेश के संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम हुए। 2006 से निजी क्षेत्र में रोजगार में थोड़ा इजाफा होने के कारण संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में मामूली वृद्धि हुई। आबादी की मार से कराहते प्रदेश में बेरोजगारों के लिए स्थितियां अब भी सहज नहीं हैं। दिसंबर 2005 तक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय की सक्रिय पंजिका में नौकरी की तलाश करने वाले 18.62 लाख बेरोजगारों के नाम दर्ज थे। सपा की पिछली सरकार के दौरान 2006-07 में बेरोजगारों को 500 रुपये मासिक भत्ते दिये जाने की योजना लागू होने के कारण अप्रैल 2007 तक सक्रिय पंजिका में दर्ज बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 27.97 लाख जा पहुंची। बसपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ता बंद किये जाने की वजह से दिसंबर 2009 तक यह आंकड़ा घटकर 21.26 लाख और जून 2011 तक 19.78 लाख रह गया। सपा सरकार में बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की घोषणा से यह आंकड़ा फिर तेजी से बढ़ने लगा है। सेवायोजन कार्यालयों में अक्टूबर 2010 तक दर्ज बेरोजगारों में सर्वाधिक 33.88 प्रतिशत इंटरमीडिएट, 26 फीसदी स्नातक, 18.99 प्रतिशत हाईस्कूल और 7.96 प्रतिशत स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हैं। वहीं 13.17 फीसदी पंजीकृत बेरोजगारों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से कम है

News : Jagran (12.3.12)
Read more...

Zee News : Unemployed Allowance for Persons having Age Above 25 Years


अखिलेश यादव के सामने चुनौतियों का पहाड़


(Zee News : Unemployed Allowance for Persons having Age Above 25 Years )


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मिले जनादेश के बाद सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने जा रहे अखिलेश यादव के सामने चुनावी वादों को पूरा करने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को लेकर पूर्ववर्ती मायावती सरकार द्वारा खींची गई लकीर को बड़ी करने की बड़ी चुनौती होगी।

15 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालने जा रहे अखिलेश यादव के सामने वादों की लंबी सूची है, जो उनके और उनकी पार्टी के दूसरे नेताओं द्वारा जनता से किए गए हैं।

सपा ने अपने घोषणा पत्र में सच्चर और रंगनाथ मिश्रा कमेटी की सिफारिशें हूबहू लागू करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाने, किसानों और बुनकरों का कर्ज माफ करने के साथ उन्हें बिजली मुफ्त देने की बात कही थी। इसके अलावा गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा और दवा, शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, मेधावी कन्याओं को कन्या विद्या धन देने के साथ इंटर पास छात्रों को लैपटॉप और दसवीं पास छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट देने जैसे वादे किए थे।

कर्ज माफी में एकमुश्त 11 हजार करोड़ रुपये, मुफ्त बिजली देने में हर साल 1650 करोड़ रुपये, लैपटॉप और टैबलेट देने में करीब पांच हजार करोड़ रुपये, 25 साल से ज्यादा उम्र के बेरोजगारों को को हर महीने 1000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने में हर साल करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

समाजवादी सरकार के वायदों की कुल कीमत करीब 40 हजार करोड़ रुपये बैठती है और राज्य का राजकोषीय घाटा करीब 19 हजार करोड़ रुपये है। ऐसी खस्ताहाल अर्थव्यवस्था में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए वादा निभाना आसान नहीं होगा।

गुंडागर्दी और अपराध पर लगाम लगाना तो सपा के युवराज के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। अखिलेश ने हालांकि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वह चुनावी घोषणापत्र की हर बातों को लागू कर राज्य में खुशहाली की गंगा बहाएंगे।


News : http://zeenews.india.com (11.3.12)
Read more...

Unemployed Allowance for Persons having Age 35 Years OR More

सपा घोषणा पत्र 
(Unemployed Allowance for Persons having Age 35 Years OR More )

समाजवादी पार्टी का सत्ता में आने पर 12वीं कक्षा पास करने पर सभी छात्रो को लैपटॉप देने का वादा। स्नातक स्तर तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा का भी वादा।

छोटे और सीमांत किसानों को कृषि कार्य के लिए चार प्रतिशत पर ऋण का आश्वासन, 65 साल की उम्र से किसानों को मिलेगी पेंशन। सपा ने चुनावी घोषणा पत्र में किया वादा।.

समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि किसानों की मर्जी के बिना नहीं होगा भूमि अधिग्रहण। अधिग्रहण की स्थिति में दी जाएगी सर्कल रेट से छह गुनी अधिक कीमत।

पार्टी की सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों की हालात सुधारने के लिए सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए केन्द्र सरकार पर बनाएगी दबाव। प्रदेश स्तर पर संभव सारी सिफारिशें लागू। अल्पसंख्यकों को सच्चर कमेटी की सिफारिश के आधार पर दी जाएगी आरक्षण की सुविधा। 

प्रदेश में सरकारी सेवाओं में भर्ती की आयु सीमा 35 वर्ष करने का वादा। उसके बाद भी रोजगार नहीं मिलने पर मिलेगा सालाना 12 हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता।


समाजवादी पार्टी ने व्यापारियों से किया वादा कि खुदरा व्यापार में एफडीआई को अनुमति नहीं दी जाएगी। रिक्शा चालकों के लिए विशेष योजना के तहत दिया जाएगा बैटरी, सोलर उर्जा से चालित रिक्शा। 

बीपीएल योजना के तहत प्रदेश में महिलाओं को दो साड़ी और वृद्धों को एक कम्बल देने का समाजवादी पार्टी का वादा। (भाषा)

Source : webdunia
Read more...

Unemployed Allowance for Age Above 35 Years

सपा के राज में सभी बेरोजगारों को नहीं मिलेगा भत्ता
( Unemployed Allowance for Age Above 35 Years )

Ambiguous News : Here you see Unemployed Allowance for Age Above 35 Years. And as per Amar Ujala News Unemployed allowance for Age between 25 to 35 Years )

लखनऊ। सपा की सरकार आने पर सेवा योजन कार्यालय पर लगी युवाओं की भीड़ बता रही है कि सभी बेरोजगार अब हर महीने एक हजार रुपये पाएंगे। हकीकत में ऐसा नहीं है बेरोजगारी भत्ता पाने की भी पार्टी की शर्त कि भत्ता सिर्फ उन लोगों को ही मिलेगा जो 35 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं और अभी तक बेरोजगार हैं। सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने वालों में से 80 प्रतिशत ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम हैं यानि इन लोगों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा। 

प्रदेश में बेरोजगारी भत्ते के लिए मारा मारी अभी से शुरू हो गयी है। सभी जिलों के सेवायोजना कार्यालय पर युवाओं को लम्बी कतारे देखी जा रही है राजधानी लखनऊ के लालबाग स्थित कार्यालय में भी युवाओं की लम्बी लाइन लगी हुई। हर किसी को इंतजार है उस दिन का जब उन्हें एक हजार रुपये की पहली किश्त मिलेगी। 

सपा के घोषणा पत्र को यदि ध्यान से पढ़ा जाए तो हकीकत कुछ और ही सामने आती है कि बेरोजगारी भत्ता सभी को नहीं मिलेगा क्योंकि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि नौकरी की उम्र 35 वर्ष होती है और यदि इस समय तक किसी को नौकरी नहीं मिलती तो वह बेरोजगारी भत्ते का पात्र हो जाता है ऐसे में सरकार की ओर दिया जाने वाला बेरोजगारी भत्ता सिर्फ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो 35 वर्ष की आयु को पार कर चुके होंगे। 
Read more...

Free Laptop + Unemployed Allowance Helps in winning UP Elections by Samajvadi Party


मुफ्ट लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ते के वादे ने सपा को दिलाई जीत



(Free Laptop + Unemployed Allowance Helps in winning UP Elections by Samajvadi Party )

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मुफ्ट लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ते के वादे ने जीत दिलाई.
मुफ्ट लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ते के वादे ने सपा को दिलाई जीत
संजय सिंह/एसएनबी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को हैरतअंगेज तरीके से मिली आशातीत सफलता के रहस्य को लेकर अभी भी राज्य के अलग-अलग वर्ग में विचार-विमर्श का दौर जारी है.


मतदान के सभी चरणों में हुए भारी मतदान के निहितार्थ मतगणना के पहले तक निकाले जा रहे थे, लेकिन रिजल्ट आने के बाद और चुनाव के दौरान से ही प्रदेश के जिला रोजगार दफ्तरों पर रजिस्ट्रेशन के लिए बेरोजगार युवकों की उमड़ने वाली भारी भीड़ ने अब सब कुछ साफ कर दिया है. दरअसल यह वही भीड़ है जो बेरोजगारी भत्ता और लैपटाप के लालच में पहले मतदान केंद्रों पर फिर रोजगार दफ्तरों पर उमड़ पड़ी है.
कहना न होगा कि इस चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के कथित भ्रष्टाचारी मंत्रियों से उपजा जनता का गुस्सा और समाजवादी पार्टी की लोकलुभावन घोषणाओं ने सपा का मार्ग प्रशस्त तो किया ही, बेरोजगार नवयुवकों के लिए सपा मुखिया मुलायम सिंह द्वारा बेरोजगारी भत्ता और लैपटाप देने की घोषणा ने एक बहुत बड़ी मतदाता संख्या को अपनी तरफ खींचने के लिए चुंबक का काम किया.

Read more...

Unemployed Allowance for Graduate and Age Between 25 to 35 years


कहीं उम्र, कहीं डिग्री ने फंसाया पेंच



(Unemployed Allowance for Graduate and Age Between 25 to 35 years )

प्रतापगढ़। सेवायोजन कार्यालय मे पंजीकरण कराने वाले हजारों युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। पंजीकरण कराने के लिए युवा चिलचिलाती धूप में खड़े रहे और पुलिस की लाठियां भी खाईं। लेकिन अब जब भत्ता देने की बारी आई, तो अधिकांश लोगों के लिए उम्र और डिग्री बाधक बनने लगी है। समाजवादी पार्टी ने स्नातक बेरोजगारों को एक हजार रुपये बतौर भत्ता देने की घोषणा की हैभत्ते के लिए 25 से 35 वर्ष की उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है बिना विस्तृत जानकारी के बेरोजगार आनन-फानन में रजिस्ट्रेशन कराने तो जिला सेवायोजन कार्यालय और तहसीलों में पहुंच गए, लेकिन जब योजना की बारीकी से जानकारी हुई, तो वह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। बेरोजगारी भत्ते की चाहत में जिले के लगभग 23 हजार युवक और युवतियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कराने वाले अधिकांश बेरोजगारों के पास इंटर तक की ही डिग्री है। कुछ अभ्यर्थी ऐेसे भी हैं, जिनकी उम्र अभी 25 वर्ष से कम है। भत्ता की आशा लगाए बैठे इन अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभागीय कर्मचारी अभी तक इंटर और स्नातक अभ्यर्थियों की संख्या नहीं खोज पाए हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी टीडी वर्मा ने बताया कि अब तहसीलों में पंजीकरण नहीं होगा। अभ्यर्थी मुख्यालय स्थित कार्यालय पर ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

News : Amar Ujala ( 10.3.12)

Read more...

युवाओं को उम्मीद, पूरे होंगे सपने


युवाओं को उम्मीद, पूरे होंगे सपने




अमेठी, जागरण संवाददाता: सूबे की सत्ता समाजवादी युवा अखिलेश के हाथ में सौंपे जाने से जहां एक तरफ बेरोजगारी भत्ता को लेकर युवा पीढ़ी खुश है वहीं कुछ इसे बेरोजगारी बढ़ाने वाला कदम मान रहे हैं। समाजवादी पार्टी के एजेंडे पर लोगों की अलग अलग राय है।
सूबे की सत्ता युवा के हाथ में सौंपे जाने से युवा पीढ़ी में खासी खुशी की लहर है। बेरोजगार जहां प्रति माह बेरोजगारी भत्ते के रूप में जेब खर्च पाने से खुश हैं वहीं शिक्षामित्र व वित्तविहीन शिक्षकों में भी आशा का संचार हुआ है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार किसानों में भी काफी आशा जगी है। सबको खुशी है कि अब निजी नलकूपों के लिए बिजली मुफ्त व कर्ज माफ होगा। कुछ युवाओं का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता देने से प्रदेश के युवा कामचोर होने लगेंगे। उनकी प्रतिभा का हनन होगा। क्षेत्र के युवा मोहम्मद रऊफ कहते हैं कि अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने से युवाओं को सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री युवा हैं इसलिए उनकी सोच युवाओं के प्रति अच्छी रहेगी और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते के अलावा रोजगार के अवसर बढ़ायेंगे। जय प्रकाश पाण्डेय कहते हैं कि अब तक की सरकारें तो सिर्फ अपनी जेब भरती थीं। युवाओं के भविष्य के लिए न कुछ किया है और न ही कुछ सोचा है। अखिलेश युवा हैं इनसे आशा है कि वे युवाओं के लिए कुछ अलग जरूर करेंगे। राजन सिंह कहते हैं कि अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश में रोजगार के नये नये संयंत्र स्थापित होंगे जिससे युवाओं को अपने ही प्रदेश में रोजगार का मौका मिलेगा। धीरज पाण्डेय कहते हैं कि भावी मुख्यमंत्री अखिलेश से प्रदेश को बहुत उम्मीद है वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे लेकिन वे बेरोजगारी भत्ते का विरोध भी करते हैं। उनका कहना है कि युवाओं को भत्ता देने से उन्हें और अधिक बेरोजगारी की ओर जाने के लिए प्रेरित करने के समान होगा। कहाकि भत्ता देने के बजाय उसी धनराशि से युवाओं के लिए स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया जाय तो बेहतर होगा।
शिक्षामित्र को स्थायी नियुक्ति की उम्मीद
अमेठी: अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री की ताजपोशी की खबर से क्षेत्र के शिक्षामित्र खासे उत्साहित हैं। शिक्षामित्र संघ के जिला कोषाध्यक्ष रत्‍‌नाकर तिवारी की अध्यक्षता में भेंटुआ ईकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर खुशी जताते हुए आशा जताई गयी कि अब प्रदेश के हजारों शिक्षामित्रों का कल्याण हो जायेगा। इन लोगों ने कहाकि पूर्व की सरकार की तरह से अखिलेश संघ से पार्टी फंड के लिए चंदा न लेकर शिक्षामित्रों की स्थायी नियुक्ति करेंगे। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष धीरज पाण्डेय, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, आशोक पाण्डेय, राजेंद्र सिंह, जीतराम, अनिल कुमार, प्रतिभा पाण्डेय, मालती, नीलम पाठक आदि मौजूद रही।

News : Jagran ( 11.3.12)
Read more...

Huge crowd seen for Unemployed Allowance in Employment Exchanges of UP, At some places Police Lathi Charged also

उत्तर प्रदेश: वोट दिया, अब नोट चाहिए
Huge crowd seen for Unemployed Allowance in Employment Exchanges of UP, At some places Police Lathi Charged also 

See News -

उत्तर प्रदेश के सारे सेवायोजन कार्यालयों (एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) में गहगहमी बढ़ गई है. पंजीकरण कराने वाले बेरोजगार युवकों की भीड़ इस कदर होती है कि कभी-कभी पुलिस को लाठी भी भांजनी पड़ती है. जिन्हें पता नहीं वे जान लें कि ये बेरोजगार भूखे-प्यासे यूं ही नहीं खड़े हैं बल्कि वे समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादे से उम्मीद लगाए बैठे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) ने बेरोजगारों को हर साल 12,000 रु. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है.
आर्थिक सुधारों के बाद निजी क्षेत्र में अवसर बढ़ने और सरकारी नौकरियों में खास भर्ती न होने की वजह से इन कार्यालयों की गतिविधियां काफी कम हो गई थीं और उसके कर्मचारी मानो बेरोजगार हो गए थे. एक दिन में कुछ ही पंजीकरण होते थे लेकिन आज हालत यह है कि अब गिनती हजार का आंकड़ा पार कर रही है. राजनैतिक पार्टियों के वादों की वजह से सेवायोजन कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को रोजगार मिल गया है.
इस बार का विधानसभा चुनाव प्रदेश के बीते चुनावों की तुलना में अलग इस लिहाज से भी था कि इसमें पहली बार डेढ़ करोड़ नए और कुल 4 करोड़ युवा मतदाताओं ने हिस्सा लिया. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों के लिए इन युवाओं को अपनी ओर खींचना लाजमी था. इसी के चलते सपा ने सबसे पहले अपने घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की बात कही. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को 12,000 रु. सालाना बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही. फिर क्या था. नतीजों की प्रतीक्षा किए बगैर प्रदेश के युवा दौड़ लिए सेवायोजन कार्यालयों की ओर. समाजवादी पार्टी को बहुमत मिलने के बाद बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों को मानो पंख लग गए हैं.
असल में 2006 में तत्कालीन मुलायम सिंह यादव सरकार ने 25 साल से 35 साल के युवाओं को 500 रु. प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की योजना शुरू की थी. इसने युवाओं को खासा आकर्षित किया था और वर्ष 2007 के शुरुआती महीनों में प्रदेश के सभी सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत युवाओं की संख्या 34 लाख तक पहुंच गई थी. यह योजना पूरी तरह से परवान चढ़ पाती कि इसी दौरान विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई और इसके बाद बनी बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार ने बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया. इसका असर प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों में होने वाले पंजीकरण पर भी पड़ा. बेरोजगारों ने अपने पंजीकरण का नवीकरण कराने में कोई दिलचस्पी नहीं ली और वर्ष 2010 में प्रदेश में कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 19 लाख तक गिर गई थी.
इस बार के चुनाव में जिस प्रकार से सपा ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है उसने एक बार फिर सेवायोजन कार्यालयों में भीड़ बढ़ा दी है. अकसर बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी की तलाश में आते थे लेकिन सालों इंतजार के बाद इन्हें निराशा ही हाथ लगती थी. लेकिन इस बार बेरोजगार युवा भत्ते की आस में भी सेवायोजन कार्यालयों का रुख करने लगे हैं. लखनऊ के लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में वर्ष 2011 के दौरान औसतन 40 से 50 बेरोजगार युवा प्रतिदिन पंजीकरण करवाने पहुंचे. जनवरी, 2011 से दिसंबर, 2011 तक कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 18,163 थी. वहीं इस वर्ष के शुरुआती दो महीनों में पंजीकरण का आंकड़ा 20,000 को पार कर चुका है.
Read more...

बेरोजगारी भत्ता नहीं, नौकरी दे यूपी की नई सरकार


बेरोजगारी भत्ता नहीं, नौकरी दे यूपी की नई सरकार



समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा पर अब युवकों को नौकरी न सही पर भत्ते की उम्मीद बंधी है। वर्ष 2005 में मुलायम सिंह सरकार में बेरोजगारों को छह माह की 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से एक किश्त मिली थी। इसके साथ ही सरकार बदली तो भत्ता भी बंद हो गया। उस समय जिले में 2473 लोगों को भत्ता मिला था। वहीं, अधिकांश बेरोजगारों का मानना है कि भत्ता नहीं, नई सरकार को नौकरी की व्यवस्था करनी चाहिए। भत्ते से कुछ होना नहीं है।

रोजगार आफिस में 9 हजार रजिस्ट्रेशन
घोषणा पत्र बेरोजगारी भत्ते को देखते हुए अब सोमवार से रोजगार दफ्तर में पंजीकरण कराने वालों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी। कारण है कि रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड को ही भत्ता मिल सकेगा। रोजगार कार्यालय में अब तक नौ हजार बेरोजगारों का पंजीकरण है। रोजगार ऑफिस के अधिकारी अब इनकी समीक्षा कर आंकड़े ठीक करेंगे।

युवाओं की राय
-मुलायम सिंह यादव सरकार में वर्ष 2005 में छह माह के लिए पांच सौ रुपये प्रति माह के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता मिला था। 
धर्मेंद्र कुमार शर्मा, एमए बीएड

-दीपक से ज्यादा प्रकाश नहीं होता, बेरोजगारी भत्ते से गुजारा नहीं होता।
प्रेम कुमार, एमकॉम बीएड

-500 या हजार रुपये प्रति माह मिलने से क्या होगा। शादी हो गई दो बच्चे भी हैं। परिवार कैसे पले। नौकरी चाहिए। 
मनोज कुमार, एमए बीएड

-भत्ते से किसी का भला नहीं होगा। रोजगार मिलना चाहिए। उम्मीद है नई सरकार रोजगार देगी। 
प्रदीप कुमार वर्मा एमए बीएड

-बीएड के बाद टेट पास किया। गड़बड़ी करने वाले दोषियों को सजा मिले। टेट पास करने वालों को नौकरी दी जाए।
प्रवीन सक्सेना

-बीएड की डिग्री रोजगार परक है। जो ओवरएज हैं उन्हें सीनियारिटी के हिसाब से नौकरी मिले। भ्रष्टाचार खत्म हो। 
अर्चना अग्रवाल डबल एमए बीएड

-बीएड बेरोजगारों की वर्ष वार नियुक्ति दी जाए। नई सरकार से नौकरी की उम्मीद है। 
जितेंद्र कुमार पचौरी

-बीएड बेरोजगारों को नौकरी देना सरकार की जिम्मेदारी है। नई सरकार हमारा निवेदन सुनेगी।
रामअवतार प्रजापति बीएससी बीएड

-टेट पास कर चुके बेरोजगारों को नौकरी दी जाए, भत्ते से कब तक गुजर-बसर होगी। 
विष्णु कुमार शर्मा एमएससी बीएड


News : Amar Ujala (12.3.12_

Read more...

Friday, March 9, 2012

Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange



रोजगार कार्यालय में उमड़े बेरोजगार
(Unemployed Allowance : Huge Crowd comes for Registration in Employed Exchange )

मेरठ : सूबे में सपा की बहुमत वाली सरकार आने के बाद बेरोजगार युवकों के सपने तैरने लगे हैं। पिछले साल सपा की सरकार में पांच सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता पाने वाले से लेकर पहली बार भत्ते की कतार में खड़े बेरोजगार युवकों की भीड़ शुक्रवार को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय पर दिखी। सभी इस उम्मीद में हैं कि रजिस्ट्रेशन के बाद नई सरकार उन्हें एक हजार रुपये महीने का भत्ता देगी।
दो दिन (बुधवार, गुरुवार) होली की छुट्टी के बाद शुक्रवार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय का आफिस खुला। उसके साथ ही बेरोजगार युवक और युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच गए। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन चला। कार्यालय 10 मार्च को माह का द्वितीय शनिवार होने और 11 मार्च को रविवार होने की वजह से बंद रहेगा। सोमवार (12 मार्च) को खुलेगा। ऐसे में एक दिन कार्यालय खुलने पर शाम तक हजारों की संख्या में युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कुछ पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके थे, वे रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने पहुंचे।
--------
इंसेट
कतार में 70 हजार बेरोजगार
जिले में फरवरी 2012 तक करीब 70 हजार से अधिक युवक-युवतियों के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हैं। पूर्व सरकार में रोजगार कार्यालय में एक दिन में कभी कभार कोई रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचता था, उसमें भी अधिकांश वही लोग पहुंचते थे, जिनके पास कोई टेक्निकल डिग्री, डिप्लोमा था जो यह मानकर रजिस्ट्रेशन कराते थे, कहीं से उन्हें बुलावा आ जाएगा। सरकार बदलते ही, सामान्य डिग्री यानी की बीए, एमए करने वाले युवक युवतियां रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचने लगे हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएन लाल ने बताया कि इस सीजन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यह पहली भीड़ है।
ये कैसा आनलाइन
रोजगार कार्यालय में आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू तो हुआ है, लेकिन इसके बाद भी कार्यालय जाना पड़ रहा है। डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सेवायोजन डॉट ओआरजी साइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रोजगार कार्यालय में आना पड़ रहा है
भत्ते का क्या करोगे
-सिसौली के अनुज ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के फार्म भरने का खर्च आ जाएगा।
- पल्लवपुरम के राकेश ने कहा मोबाइल और पेट्रोल का खर्चा निकलेगा।
-गगोल के साजिद का कहना है कि बेटी के पढ़ाई का खर्चा निकल जाएगा।
- न्यू मोहनपुरी की नजमा ने कहा पोस्ट आफिस में आरडी खोल दूंगी।

News : Jagran (09.03.12)
***********

भत्ते के लिए फिर खाई 'चोट'



कानपुर, नगर प्रतिनिधि : सेवायोजन कार्यालय में फिर वही नजारा देखने को मिला जैसा सोमवार को था। अभ्यर्थियों ने बेरोजगारी भत्ते की आस में लाठी खाई। भगदड़ में महिलाएं एक-दूसरे पर गिर पड़ीं। किसी का मोबाइल गायब हुआ तो किसी के प्रमाणपत्र खो गए। पुलिस से झड़प और धक्का-मुक्की के बीच बेरोजगारों ने पंजीकरण भी कराया।

Read more...

Tuesday, March 6, 2012

During Voting, Effect of Unemployed Allowance current runs internally

मतदाताओं के बीच अंदर ही अंदर दौड़ा बेरोजगारी भत्ते का करंट( During Voting, Effect of Unemployed Allowance current runs internally)


उन्नाव, जागरण संवाददाता : मुलायम जो कहते हैं वो करते हैं कुछ ऐसी ही मतदाताओं के बीच पहचान रखने वाले सपा मुखिया का चुनावी घोषणा पत्र आंधी में बदल गया। बेरोजगारी भत्ता, टैबलेट, कन्या विद्याधन जैसे तमाम वादे मतदाताओं में करेंट बनकर दौड़ा। शायद यही कारण रहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत में सपा सत्तासीन हुई और जिले में भी छह में से पांच उम्मीदवार विधानसभा पहुंच गये।

वैसे भी सपा के के प्रति युवा मतदाताओं का रूझान काफी देखने को मिला। युवा मतदाता विक्की कुशवाहा कहते हैं कि सपा ने ही युवाओं के लिए सबसे अधिक काम किया। उनके प्रति सकारात्मक सोच रखी है। लोगों का कहना है कि हम लोग तो पहले ही सोच लिया था कि युवाओं के हित की बात करनी है तो सपा के लिए वोट करना होगा।
मीनाक्षी का मानना है कि इस बार मतदान से काफी पहले ही पांच वर्षो के भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था और
सपा की युवाओं के प्रति नीतियों ने तय कर दिया था कि सपा ही बेहतर विकल्प है।

इस सब के विपरीत सेवायोजन कार्यालय के बाहर उमड़ रही बेरोजगारों की भीड़ से अहसास हो रहा था कि विधानसभा चुनाव में सपा के लिए लोगों के अंदर कितना रूझान रहा होगा। चुनाव परिणामों पर यदि नजर डाले निर्णायक की भूमिका में नजर आ रहे युवा मतदाताओं ने वास्तव में इस चुनाव में अपना असर दिखाया।

News : Jagran (6.3.12)
Read more...

Unemployed Allowance / Employment Exchange : Due to Rumours, Recrord Registration, Police uses Lathi to Control Crowd, Due to heat & Crowd Womens becomes Unconscious)

अफवाहों से बढ़ी भीड़, पुलिस ने चटकायीं लाठियां(Unemployed Allowance / Employment Exchange : Due to Rumours, Recrord Registration, Police uses Lathi to Control Crowd, Due to heat & Crowd Womens becomes Unconscious)

बंद रहेगा सेवायोजन कार्यालय अब 12 से होगा पंजीयन -
उन्नाव, जागरण संवाददाता : अभी न तो प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह तय है और न ही कौन सी योजना लागू होगी इसका कुछ अता-पता। लेकिन सेवायोजन कार्यालय के बाहर का नजारा कुछ ऐसा है कि माने चुनावी घोषणा पत्रों में न होकर शासनादेश आ गया हो। बस पंजीयन कराया और लो मिल गया बेरोजगारी भत्ता। इन्ही अफवाहों का असर है कि सेवायोजन कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी है। हर कोई किसी भी दशा में तत्काल पंजीकरण कराने को कुछ भी करने को तैयार हैं। कोई भोर पहर से ही आकर पंजीकरण कराने को लग जाता है तो कोई पूरे परिवार के साथ खाना पानी लेकर वहां पहुंच रहा है।

सोमवार को सेवायोजन कार्यालय के बाहर भारी भीड़ उमड़ी क्योंकि लोगों में तरह तरह की अफवाह थी कि होली के पहले जिनका पंजीयन हो गया उन्हीं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता। आज अंतिम तिथि इसके बाद पंजीयन नहीं होगा। इन्हीं अफवाहों के कारण पंजीकरण कराने वाली की भीड़ कुछ इस अंदाज में उमड़ी कि सारा नजारा देखते ही बना। इस बीच पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
वैसे भी सोमवार को भी पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या पंजीयन कराने को लेकर दो गुनी थी। इसी कारण से इसी बीच पुलिस को कई चक्रों में अपनी लाठी को चटकाना पड़ा। इस बीच कई महिलाओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
======================
कई युवतियां गर्मी और भीड़ के चलते हुई बेहोश
उन्नाव: सोमवार को सेवायोजन कार्यालय में भीषण उमड़ी। दूसरी तरफ अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम का तापमान भी काफी अधिक करा। इसी सब के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी और भीड़ के कारण सोमवार को पंजीयन कराने के लिए आयी तीन युवतियां बेहोश होकर वहीं मैदान में गिर पड़ी। जिन्हें बाद में सेवायोजन अधिकारी ने अंदर बैठा कर पानी आदि दिया और उनका काम भी जल्दी करा घर विदा कर दिया।

Read more...

Monday, March 5, 2012

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Many candidates are wandering here and there to search Sewa Yojan Karyalay (Employment Exachange of UP) Website

Here on this Blog Portal , You Found All Details -
उत्तर प्रदेश के सेवायोजन दफ्तरों से मुंह मोड़ चुके बेरोजगार अब चुनावी घोषणा पत्रों में बेरोजगारी भत्ते के ऐलान के बाद पंजीकरण कराने के लिए उमड़ने लगे हैं।बेरोजगारी भत्ते के साथ ही लैपटॉप या टैबलेट पाने की उम्मीद में इंटरमीडिएट पास कर चुके लड़के लड़कियां भी रोजगार दफ्तरों में अपना नाम दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। भीड़ कम करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है।शुक्रवार को ऑन लाइन प्रक्रिया का परीक्षण भी पूरा हो गया। बेरोजगार अपने कंप्यूटर या साइबर कैफे से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे

Read Completely , And Visit ONLINE WEBSITE TO REGISTER


Read more...

Sunday, March 4, 2012

Huge Crowd comes for Registration in Employment Exchanges of Entire UP

ये हैं पैसे वाले बेरोजगार
(Huge Crowd comes for Registration in Employment Exchanges of Entire UP)

See Various News -
गोरखपुर। असली बेरोजगार में रोजगार पाने की तड़प की गवाही उसका खुद का चेहरा दे देता है। रोजगार देने वाला सेवायोजन कार्यालय ऐसे युवाओं का एक सहारा होता है। लंबे समय से सेवायोजन कार्यालय में रोजगार की आस में युवा पंजीयन कराते हैं। लेकिन अब पंजीकरण कराने वालों में तमाम ऐसे चेहरे दिख रहे हैं जो भविष्य में बेरोजगारी भत्ता हासिल करने के लिए ही दफ्तर में पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को कुछ ऐसा ही नजारा सेवायोजन कार्यालय में दिखा। बुलेट खड़ी कर आंखों पर महंगे गागल्स लगाये एक युवक फार्म लेकर भीड़ में घुसा। लेकिन असली बेरोजगार की तरह उसके चेहरे पर कहीं से भी नौकरी की तड़प नहीं दिखी।




समय करीब 2.25 बजे। सेवायोजन कार्यालय में लगी लाइन में खड़े इस युवक का कहना था कि यह विभाग कहां नौकरी दिला पाएगा। खुद को ठेकेदारी से जुड़ा बताते हुए संजय सिंह नाम के इस युवक ने कहा कि पिछली बार उसके भाई साहब को बेरोजगारी भत्ता मिला था। भले ही वह संतुष्ट जीवन बिता रहा हो, लेकिन यदि बिन मेहनत किसी को रुपया मिले तो कौन छोड़ेगा? इसी बीच कार्यालय के बरामदे में लगी लाइन में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पता चला दो दबंग टाइप युवक लाइन तोड़कर आगे खिड़की पर जा खड़े हुए थे। पीछे से एक सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग ऐतराज कर रहे थे। काफी हल्ला के बाद वे कुछ भुनभुनाते हुए बाहर आ गये। बातचीत से कतराने लगे, लेकिन यह जरूर कहा कि पंजीकरण तो कराना ही है। आखिर पिछली बार पंजीकरण कराने वालों की चांदी जो रही थी। ये लोग भी छोटा-मोटा ठेका पट्टा कर खुद को अपनी जिन्दगी से संतुष्ट बता रहे थे। पंजीकरण कराने परिसर में पहुंचे दर्जनों युवक कमोबेश इसी टाइप के दिख रहे थे। वशिष्ठ नाम के युवक का कहना था कि वह प्राइवेट नौकरी कर रहा है। चूंकि सरकारी नौकरी नहीं है, इसलिए रजिस्ट्रेशन करा लेने में क्या हर्ज है? बगल में स्थित पार्क में महिलाओं की भीड़ थी। छोटे-छोटे बच्चे रो रहे थे। एक बुजुर्ग महिला एक बच्चे को संभाल रही थी, क्योंकि उनकी बहू पंजीकरण कराने के लिए लाइन में खड़ी थी। सड़क पर निकलने वाले रास्ते में दो युवक बाइक पर बैठकर बतिया रहे थे। हाथों में बाइक की चाबी वाली चेन लहरा रही थी। बातचीत शुरू की गयी तो मीडिया वाला है, जानकर नाम नहीं बताया। बोले, भाई साहब आप भी पंजीकरण करा लीजिए। पक्का तो नहीं है, लेकिन मतगणना के बाद बनने वाली सरकारों ने अपने वादे पूरा किये तो मजे करिएगा। दूसरी ओर विभाग से जुड़े लोग भी मानकर चल रहे हैं कि पंजीकरण कराने वालों में 80 से 90 प्रतिशत तक लोग नौकरी की उम्मीद से परे वाले अभ्यर्थी हैं। लेकिन विभाग में जो भी आएगा उसका पंजीकरण करना ही है।

भीड़ में दिखी हल्की कमी
मंगलवार से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने वालों की भारी भीड़ दिख रही है। बुधवार को रिकार्ड तोड़ 4690 पंजीकरण एक ही दिन में हुए। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 3836 रजिस्ट्रेशन किये गये, जिनमें 1725 पुरुष व 2111 महिलाएं शामिल हैं। इनमें 77 पंजीकरण आनलाइन हुए हैं। पंजीकरण कराने वाले विकलांग अभ्यर्थियों की संख्या 10 रही। विश्वविद्यालय केन्द्र पर बृहस्पतिवार को 96 रजिस्ट्रेशन हुए, जो कुल पंजीकरण में शामिल हैं।

Read more...

Wednesday, February 29, 2012

Hope for Unemployed Allowance, 2600 Unemployeds made registration in a month in Chitrkoot

भत्ते की आस : एक माह में 2600 बेरोजगारों ने कराया रजिस्ट्रेशन(Hope for Unemployed Allowance, 2600 Unemployeds made registration in a month in Chitrkoot)

चित्रकूट,कार्यालय संवाददाता : सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवक रजिस्ट्रेशन के लिये मारा-मारी कर रहे हैं। विभागीय कर्मचारियों के लिये छात्रों का भारी संख्या में जमा होना मुसीबत बनता जा रहा है। भारी भीड़ होने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई अतिरिक्त कर्मचारी और खिड़की की व्यवस्था नहीं की है। जिससे युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। चुनावी घोषणाओं के बाद सेवा योजन कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ गई है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने और रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है। वैसे वर्ष भर सूने पड़े रहने वाले इस कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ जाने से विभाग के कर्मचारियों की मुसीबत बढ़ गई है। कम स्टाफ लगातर बढ़ रही भीड़ से कैसे जूझ रहा है इसका अंदाजा वहां पर जाकर देखा जा सकता है। भीड़ का आलम यह है कि फरवरी माह में ही लगभग 2000 पुरुष व 600 महिला बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन हो गया हैं। अब भी भारी संख्या में बेरोजगार रजिस्ट्रेशन के लिये मारा-मारी कर रहे हैं।

व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस को सूचना दे दी गई है। बेरोजगार छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मात्र तीन कर्मचारी किसी तरह काम कर रहे हैं। आगे भी इसी तरह भीड़ बनी रही तो सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस का सहयोग जरूरी होगा। भीड़ बढ़ने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणायें की थीं। शायद इसीलिये भीड़ बढ़ रही है।

सियाराम यादव
सेवायोजन कार्यालय अधिकारी

News : Jagran (29.2.12)
Read more...

Crowd appears for Registration in Employment Exachange for UNEMPLOYED ALLOWANCE

'दो बूंद जिंदगी की' साबित होगा भत्ता
(Crowd appears for Registration in Employment Exachange for UNEMPLOYED ALLOWANCE)

चंदौली: भाजपा व सपा ने बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा क्या की, जिले के बेरोजगारों का हुजूम ही सेवायोजन कार्यालय उमड़ पड़ा है। ऐसे में 'जागरण' ने जब बेरोजगारों की नब्ज टटोलीं तो वे भी खुलकर बोले। कहा कि नौकरी नहीं मिलने तक कम से कम बेरोजगारी भत्ता जीवन यापन में कुछ सहायक तो साबित होगा।
वार्ड नम्बर 13 के जयप्रकाश नगर निवासी तान्या कुमारी ने बताया कि अभी तक मेरा वोटर लिस्ट में नाम भी नहीं है। लेकिन बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता दिये जाने संबंधी दलों के ऐलान पर हमें भरोसा है। इसीलिए रजिस्ट्रेशन कराने आयी हूं। बबुरी निवासी खुशबू केशरी ने बताया कि मैंने पहली बार वोट दिया है। इसीलिए मुझे पूरा विश्वास है कि अगली सरकार हमें नौकरी जरूर देंगी। इसलिए इतनी दूर से चलकर कई घंटे लाइन में लग कर रजिस्ट्रेशन करा रही हूं। प्रभुपुर गांव निवासी संगीता देवी ने बताया कि नौकरी नहीं मिलने के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है, इसीलिए बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए इतनी दूर से आकर रजिस्ट्रेशन करा रही हूं। बिसौरी गांव निवासी रक्षाद्रा सिंह का कहना है कि जिस तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है उतनी ही तेजी से उत्तर प्रदेश में पढ़े लिखे बेरोजगार भी बढ़ रहे हैं। पिछली बार मुलायम सिंह यादव की सरकार बनी थी तो उन्होंने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया था। इस बार भी उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को रोजगार व बेरोजगार को भत्ता देने का ऐलान किया है। इसी विश्वास के साथ हम रजिस्ट्रेशन कराने आये हैं। पण्डित कालोनी निवासी नेहा कुमारी ने बताया कि बदलते जमाने के हिसाब से अब हर क्षेत्र में आगे निकले की होड़ लगी है। हर वर्ष हजारों लड़के-लड़कियां पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश में बेरोजगार घूम रही हैं। मैंने सोचा जब तक कोई नौकरी नहीं मिल जाती जब तक बेरोजगारी भत्ता ही ले लें। अलीपुर भगड़ा गांव निवासी गृहणी साधना सिंह ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रही हूं, क्योंकि लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है। इस भत्ते से कुछ तो भार हल्का होगा।

News : Jagran (28.2.12)
Read more...

Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange

सेवायोजन कार्यालय पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़(Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange)

अंबेडकरनगर, सेवायोजन कार्यालय पर पंजीयन कराने के लिए बेरोजगारों की जुट रही भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। गत एक सप्ताह से कार्यालय पर बेरोजगार पंजीयन करा रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मंगलवार को पंजीयन के लिए शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब पांच हजार लोगों ने पंजीयन के लिए आवेदन फार्म भरकर जमा किया। भीड़ से कार्यालय पर अव्यवस्था फैली रही।

Read more...

Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli

भत्ता की आस में 3400 बेरोजगार पंजीकृत(Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli )

चंदौली: नेताओं के चुनावी वायदों का सबसे ज्यादा असर रोजगार दफ्तर में देखने को मिल रहा है यहां लगातार बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लैपटाप और बेरोजगारी भत्ता मिलने की आस में हर रोज सैकड़ों शिक्षित युवक व युवतियां दफ्तर खुलने से पूर्व ही पंजीयन कराने लिए रोजगार दफ्तर पहुंच डेरा डाल दे रहे हैं। नेताओं की घोषणा के बाद से अब तक इस दफ्तर में 3400 बेरोजगार पंजीयन करा चुके हैं।

Read more...

Huge Registration for hope of geting UNEMPLOYED ALLOWANCE

बेरोजगारी भत्ता की आस में रजिस्ट्रेशन की होड़(Huge Registration for hope of geting UNEMPLOYED ALLOWANCE)

Both BJP and SP is Promising to Distribute Unemployed Allowance, Tablet, Laptop etc.
It makes sudden increase in registration in Employment Exchanges of everwhere in UP.

इटावा, हमार प्रतिनिधि : चुनाव के दौरान राजनेताओं द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के लिए की गयी घोषणाओं का असर सेवायोजन कार्यालय पर दिखने लगा है। बेरोजगारी भत्ता अथवा रोजगार पाने को बेताब छात्र-छात्राएं भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए उमड़ रहे हैं। हालत यह है कि सन्नाटे में रहने वाले रोजगार दफ्तर की रौनक एक बार फिर लौट आई है।
पक्का तालाब स्थित इटावा-औरैया जिले के संयुक्त सेवायोजन कार्यालय में इस समय रजिस्ट्रेशन कराने वाले शिक्षित बेरोजगारों का तांता लगा हुआ है। विधानसभा चुनाव में युवा, शिक्षित तथा बेरोजगारों को लुभाकर उनका वोट हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने नौकरी अथवा बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की घोषणा की थी, यह भीड़ उसी का परिणाम है।
एक समय यह आ गया था कि इस कार्यालय की ओर कोई भी शिक्षित बेरोजगार झांकते भी नहीं थे। पंजीकरण का नवीनीकरण कराने में उदासीन थे। पूर्ववर्ती सपा सरकार ने जब 500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया उस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भारी भीड़ लगा करती थी। इस बार कोई भी बेरोजगार भत्ता से वंचित नहीं रहना चाहता है। शायद इसीलिए सरकार गठन से पूर्व ही वह रोजगार दफ्तर में अपना नाम दर्ज कराके अपनी पात्रता पक्की कर लेना चाहते हैं। दफ्तर में रोजाना 300 से ज्यादा बेरोजगार पंजीयन कराने आ रहे हैं।
पंजीयन की स्थिति
माह पंजीयन कुल
अक्टूबर 2321 72972
नवंबर 659 72878
दिसंबर 766 72926
जनवरी 1226 73404
महिला बेरोजगार -26741
पुरुष बेरोजगार-46663
जिला सेवायोजन अधिकारी एसबी सिंह एवं वरिष्ठ लेखाकार अहिवरन सिंह का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता की उम्मीद में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार पंजीयन को आ रहे हैं। फरवरी माह में तकरीबन 5 हजार से अधिक पंजीयन होने की उम्मीद है।

News : Jagran (29.2.12)
**********
बेरोजगारी भत्ते को उमड़े युवा

आपको पता है कि पिछले 15 दिन में उत्तर प्रदेश में अचानक बेरोजगारी बढ़ गई है। नहीं...नहीं, इसमें सरकार की कोई खामी नहीं है। दरअसल चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों ने तमाम युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में आने पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात क्या कही, रोजगार पंजीयन कार्यालयों (इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) पर नौजवानों का हुजूम उमडऩे लगा।

Read more...

Thursday, January 26, 2012

Now Online Registration in Employment Exchange

अब रोजगार कार्यालय में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन
(Now Online Registration in Employment Exchange )

However such types of news already displayed many times that so many Employment exchange in UP going to provide Online services on its Website.See one more news -

आगरा, जागरण संवाददाता: बेरोजगारों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय नई सुविधा देने जा रहा है। पंजीकरण कराने के लिए अब उनको रोजगार दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे। वे ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसी रजिस्ट्रेशन आइडी में उनको कंपनियों द्वारा नौकरियों की जानकारी दी जाएगी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में वर्तमान मेंकरीब 63 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसमें करीब 18 हजार युवतियां हैं। अभ्यर्थियों का डाटा ऑन लाइन किया जा रहा है। इसके लिए डाटा फीडिंग का कार्य चल रहा है।
Read more...