चंदौली: भाजपा व सपा ने बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा क्या की, जिले के बेरोजगारों का हुजूम ही सेवायोजन कार्यालय उमड़ पड़ा है। ऐसे में 'जागरण' ने जब बेरोजगारों की नब्ज टटोलीं तो वे भी खुलकर बोले। कहा कि नौकरी नहीं मिलने तक कम से कम बेरोजगारी भत्ता जीवन यापन में कुछ सहायक तो साबित होगा।
वार्ड नम्बर 13 के जयप्रकाश नगर निवासी तान्या कुमारी ने बताया कि अभी तक मेरा वोटर लिस्ट में नाम भी नहीं है। लेकिन बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता दिये जाने संबंधी दलों के ऐलान पर हमें भरोसा है। इसीलिए रजिस्ट्रेशन कराने आयी हूं। बबुरी निवासी खुशबू केशरी ने बताया कि मैंने पहली बार वोट दिया है। इसीलिए मुझे पूरा विश्वास है कि अगली सरकार हमें नौकरी जरूर देंगी। इसलिए इतनी दूर से चलकर कई घंटे लाइन में लग कर रजिस्ट्रेशन करा रही हूं। प्रभुपुर गांव निवासी संगीता देवी ने बताया कि नौकरी नहीं मिलने के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है, इसीलिए बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए इतनी दूर से आकर रजिस्ट्रेशन करा रही हूं। बिसौरी गांव निवासी रक्षाद्रा सिंह का कहना है कि जिस तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है उतनी ही तेजी से उत्तर प्रदेश में पढ़े लिखे बेरोजगार भी बढ़ रहे हैं। पिछली बार मुलायम सिंह यादव की सरकार बनी थी तो उन्होंने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया था। इस बार भी उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को रोजगार व बेरोजगार को भत्ता देने का ऐलान किया है। इसी विश्वास के साथ हम रजिस्ट्रेशन कराने आये हैं। पण्डित कालोनी निवासी नेहा कुमारी ने बताया कि बदलते जमाने के हिसाब से अब हर क्षेत्र में आगे निकले की होड़ लगी है। हर वर्ष हजारों लड़के-लड़कियां पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश में बेरोजगार घूम रही हैं। मैंने सोचा जब तक कोई नौकरी नहीं मिल जाती जब तक बेरोजगारी भत्ता ही ले लें। अलीपुर भगड़ा गांव निवासी गृहणी साधना सिंह ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रही हूं, क्योंकि लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है। इस भत्ते से कुछ तो भार हल्का होगा।
News : Jagran (28.2.12)
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletemaangta maangta fakeer ban jata hai theek waise hi bhatta lete lete bhikari ban jaoge
ReplyDeleteall state government as well as central government fallow same rule and regulation for recruitment of basic teacher(primary) as like up government(TET BASED MERIT) and every development process run with ghotala(scam)but all completed like 2G,BOFORCE,MANREGA etc.and runing till 2day and next day further
ReplyDeleteUPTET GHOTALA can easily tresed out because all document secured related tet exam BUT ANY CHANGE IN UPPRT RECRUITMENT GOVERNMENT FACE A BIG.............. ANDOLAN WE READY.......................TAN MAN DHAN SE .