/* remove this */
Showing posts with label Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan. Show all posts
Showing posts with label Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan. Show all posts

Tuesday, February 24, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - आखिर 14 माह बाद कट ऑफ जारी

RTET  SARKARI NAUKRI  News - आखिर 14 माह बाद कट ऑफ जारी

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News
RTET, Grade 3rd Teacher Recruitment, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan,

आखिर 14 माह बाद कट ऑफ जारी

अजमेर
करीब 14 महीने  के इंतजार के बाद आखिरकार जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 की कट ऑफ माक्र्स सूची सोमवार को जारी कर दी। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वालों की वरीयता सूची शाम जारी की गई। 
प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 154.47 रही है। द्वितीय स्तर (कक्षा 5 से 8) में विज्ञान - गणित में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 145.36, सामाजिक अध्ययन में 162, हिन्दी में 177.48, अंग्रेजी में 170.08, संस्कृत में 162.87 और उर्दू विषय में कट ऑफ 141.76 अंक रही है। जिला परिषद की ओर से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तवेजों सत्यापन  2 और 3 मार्च को जिला परिषद में किया जाएगा।

जारी किए थे संशोधित आदेश
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने पर लगी रोक हटाते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने रिक्त पद रखने को लेकर आवश्यक आदेश दिए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने 11 फरवरी को संशोधित आदेश जारी किए। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और एसबीसी के किसी अभ्यर्थी ने उन्हें  दी गई आयु और फीस की छूट के अलावा अन्य किसी रियायत (अर्हक अंकों) में छूट का लाभ नहीं उठाया है। 

यदि वह अनारक्षित वर्ग के ऐसे अंतिम चयनित अभ्यर्थी से अधिक अंक प्राप्त करता है तो उसका चयन अनारक्षित वर्ग के रिक्त पद पर किया जाएगा। एससी, एसटी, ओबीसी और एसबीसी के अभ्यर्थी ने यदि आयु और फीस की छूट के साथ अन्य कियी रियायत (अर्हक अंक में छूट) का लाभ उठाया है। 

यदि वह अनारक्षित वर्ग के ऐसे अंतिम चयनित अभ्यर्थी से अधिक अंक प्राप्त करता है तो भी उसका चयन एससी, एसटी, ओबीसी और एसबीसी के लिए आरक्षित पद पर ही किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से संशोधित आदेश जारी करने के बाद जिला परिषद प्रशासन ने प्रथम और द्वितीय स्तर की कट ऑफ सूची तैयार की। 

जिला परिषद के सीईओ लालाराम गुगरवाल ने बताया कि विज्ञापित पदों के 1.5 गुना की सीमा में कट ऑफ माक्र्स सूची जारी की गई है।  जिला परिषद की ओर से सितम्बर 2013 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 30 दिसम्बर को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी किया गया था।

टेट के संशोधित अंक जोड़े
पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में ऑफ लाइन आवेदन करने वाले 37 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया है। टेट के अंकों को जोडऩे में गड़बड़ी सामने आने पर अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति जताने के बाद सरकार ने टेट के संशोधित अंक भी वरीयता सूची में जोड़ दिए हैं।

प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) 
प्राप्त आवेदन--- कुल पद--- परिणाम जारी 
1163 ---229--- 916

द्वितीय लेवल (कक्षा 6 से 8)
विषय ---प्राप्त आवेदन--- कुल पद--- परिणाम जारी 
सामाजिक अध्ययन--- 2080--- 26     ---               1415
विज्ञान - गणित ---601--- 40 ---456
हिन्दी ---621--- 9 ---431
अंग्रेजी--- 241--- 10--- 187
संस्कृत--- 247 ---9--- 165
ऊर्दू --- 62--- 6--- 37

News Sabhar : Patrika news network 2015-02-24


CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

Read more...

RTET SARKARI NAUKRI News - थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं की मेरिट हाई

RTET  SARKARI NAUKRI  News - थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं की मेरिट हाई

RTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 3rd Teacher Recruitment, RTET,

जिलापरिषद ने तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2013 की श्रेणीवार कटऑफ सोमवार शाम जारी कर दी। तृतीय श्रेणी के प्रथम लेवल द्वितीय लेवल के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। जिला परिषद सीईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पंचायतीराज विभाग से इस संबंध में आदेश मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में दल गठित कर पदवार कटऑफ मार्क्स के अनुसार सूची में विज्ञापित पदों के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन करने के लिए बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि पाली में फर्स्ट लेवल के 138 पदों सैकेंड लेवल के 255 पदों पर अक्टूबर 2013 में परीक्षा आयोजित की गई थी। फर्स्ट लेवल में 551 सैकंड लेवल में 3760 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

पदोंके अनुसार विषयवार जारी हुई कटऑफ : जिलापरिषद सीईआें आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सभी विषयों का परिणाम एक साथ ही 31 दिसंबर को घोषित कर दिया गया था। अब साेमवार काे पाली में सामाजिक अध्ययन के 66, विज्ञान गणित के 102 पद, हिंदी के 24 पद, अंग्रेजी के 25 पद, संस्कृत के 24 पद उर्दू के 14 पदों के साथ प्रथम लेवल के 138 पदों के लिए कटऑफ जारी कर दी गई।

द्वितीयलेवल कटऑफ - पेज 13

द्वितीयलेवल कटऑफ

विषय सामान्य पुरुष महिला विधवा परित्यक्ता ओबीसी पुरुष महिला एससी पुरुष महिला एसटी पुरुष महिला नि:शक्त

विज्ञान-गणित 149.47 132.69 90.82, 110.25 146.72, 127.46 136.21 102.01 64.25, 79.62 115.81

सामान्य अध्ययन 175.81 165.15 84.23 - 171.30, 157.79 162.27 154.99 159.33, 145.74 173.5

हिंदी 188.66 188.24 - - 184.47 185.91 184.11 - 168.95 - 184.47

अंग्रेजी 182.33 181.52 132.08 - 177.0 181.06 172.34 159.25 145.43, 181.06

संस्कृत 180.40, 177.84 - - 177.45 177.09 173.78, - 154.92 - 122.96

उर्दू 86.29, 75.43 - - 85.49, - - - - - 106.56

विषयवार जारी की कटऑफ

^तृतीयश्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की सोमवार को वर्गवार विषयवार कटऑफ जारी कर दी गई है। डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। -आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला परिषद, पाली

एससी, एसटी महिलाओं के पद खाली रहेंगे

जिलापरिषद तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के द्वितीय लेवल में एससी एसटी वर्ग की कोई महिला ने परीक्षा ही नहीं दी। इसके कारण इनकी कटऑफ जारी नहीं हो सकी। इसके कारण अब एससी एसटी वर्ग की महिला शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पद खाली ही रहेंगे।

महिला कटऑफ पुरुष कटऑफ से ज्यादा

तृतीयश्रेणी भर्ती परीक्षा में ओबीसी वर्ग में अंग्रेजी हिंदी विषय की कटऑफ पुरुष कटऑफ ज्यादा रही। ओबीसी में अंग्रेजी विषय की पुरुष की 177.00 कट रही, जबकि महिला वर्ग की 181.06 कट रही। इसके अलावा हिंदी विषय में भी पुरुष कटऑफ 184.47 रही, जबकि महिला कटऑफ 185.91 रही।

यह रहेगा कार्यक्रम

जिलापरिषद सीईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 2 3 फरवरी को डेढ़ गुणा सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा। अगर किसी कारणवश अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाता है तो उसको 12 मार्च को एक आेर मौका दिया जाएगा। इसके बाद जिला स्थापना समिति द्वारा सफल अभ्यर्थियों को पंचायत समिति का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी।

{ इसके अलावा द्वितीय लेवल में विशेष पिछड़ा वर्ग विज्ञान गणित में 146.56, सामान्य अध्ययन में निशक्तजन श्रवण वर्ग में 157.17, उत्कृष्ट खिलाड़ी में 154.57 भूतपूर्व सैनिक की 146.45 कटऑफ रही।

जिला परिषद के माध्यम से आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए उन्हीं अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही जिन अभ्यर्थियों के आरटेट में 60 प्रतिशत से कम अंक है ओर कटऑफ के हिसाब से मेरिट में स्थान प्राप्त करता है तो उसके लिए सीट रिजर्व रखी जाएगी

News Sabhar : Bhaskar News Network (Feb 24, 2015)

CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET , शिक्षक भर्ती  , 
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

Read more...

Monday, February 23, 2015

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती - कटऑफ 24 को, सत्यापन 2 मार्च को होगा

RTET  SARKARI NAUKRI News
 ग्रेड थर्ड शिक्षक  भर्ती - कटऑफ 24 को, सत्यापन 2 मार्च को होगा

Grade 3rd Teacher Recruitment, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, RTET, 
   उदयपुर |ग्रामीण विकासएवं पंचायती राज विभाग की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (थर्ड ग्रेड) 2013 की कटऑफ 24 फरवरी को जारी होगी। नागौर को छोड़कर शेष सभी की कटऑफ जारी की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त पोखरमल ने आदेश जारी किए हैं। फस्ट लेवल के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन 2 मार्च को और द्वितीय लेवल के तीन मार्च को होंगे। इस परीक्षा की कटऑफ का साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों को इंतजार था। ये परीक्षा 11 अक्टूबर 2013 को 20 हजार पदों के लिए हुई थी। राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि बेरोजगारों के लिए कटऑफ जारी होना अच्छी खबर है।

तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2013 का परिणाम गुरुवार को जारी होगा। प्रथम स्तर कक्षा एक से 5 एवं द्वितीय स्तर स्तर कक्षा 6 से 8 में ऑफलाइन आवेदन करने वाले और जिनका परिणाम पेपर सीरीज कोड वेरिफिकेशन में रोका गया था, उनके परिणाम जारी होंगे। परिणाम विभागीय वेबसाइट www.examtgt.rajasthan.gov.in पर गुरूवार को अपलोड किया जाएगा।

News Sabhar : Bhaskar News Network     Feb 19, 2015, 07:19 AM IST

    Print     Email    Google Plus    Twitter    Facebook    COMMENTS

Read more...

RTET थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती , कट ऑफ़ 24 को

RTET थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती , कट ऑफ़ 24 को


RTET  SARKARI NAUKRI News - 3rd Grade Teacher Cutoff will release on 24 Feb 2015
 डेढ़ साल बाद थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की कटऑफ कल होगी जारी

  

जयपुर | डेढ़साल के इंतजार के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 की कटऑफ मंगलवार को जारी होगी। पंचायती राज विभाग विभाग की ओर से 20 हजार पदों के लिए 11 अक्टूबर 2013 को परीक्षा हुई थी। इसके बाद प्रथम लेवल के लिए डॉक्यूमेंट सत्यापन 2 मार्च को और द्वितीय लेवल के 3 मार्च को होंगे। इस परीक्षा की कटऑफ का साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों को इंतजार था। विभाग को 15 अप्रैल तक चयनितों को नियुक्ति देने का काम पूरा करना है

News Sabhar : Bhaskar News Network
    Feb 23, 2015, 03:30 AM IST
Read more...

Thursday, February 19, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News तृतीय श्रेणी शिक्षकों को 15 अपे्रल तक नियुक्ति, कट ऑफ लिस्ट 24 को जारी

RTET  SARKARI NAUKRI News
 तृतीय श्रेणी शिक्षकों को 15 अपे्रल तक नियुक्ति, कट ऑफ लिस्ट 24 को जारी
Third grade teachers will be appointed till 15 April


आरटेट में 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों 
की कट ऑफ सूची जारी करने के निर्देश

RTET, Grade 3rd Teacher Recruitment, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan,

 2/19/2015 11:37:12 AM
जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2013 के तहत चयनित दोनों स्तर के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया 15 अप्रेल तक पूरी हो जाएगी। राज्य सरकार ने नागौर को छोड़कर सभी जिला परिष्ादों को सभी जिला परिषदों को इस भर्ती के तहत आरटेट में 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों (टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 36 प्रतिशत) की कट ऑफ सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कट ऑफ सूची 24 फरवरी को पंचायत राज विभाग की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी। सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला परिष्ाद प्रथम स्तर के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य 2 मार्च एवं द्वितीय स्तर के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 3 मार्च तक कर लेंगी। दस्तावेज सत्यापन के लिए वरीयता के हिसाब से पदों का डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इसके बाद 16 मार्च चयन का जिला स्थापना समितियों से अनुमोदन कर पात्र सफ ल अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए पंचायत समितियों को भेज दिए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 15 अपे्रल तक कार्यग्रहण करने का समय दिया जाएगा।


News Sabhar : Patrika.com (19.02.2015)




CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

Read more...

Monday, February 9, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News : नहीं खुला आरटेट में भर्ती का रास्ता

RTET  SARKARI NAUKRI News :

नहीं खुला आरटेट में भर्ती का रास्ता



 RTET, Grade 3rd Teacher Recruitment, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan,
  • हाईकोर्ट के राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) में 60 प्रतिशत अंक लाने वालों को ही शिक्षक नियुक्ति की अनिवार्यता के आदेश को आगामी भर्ती से लागू करने का आग्रह किया
  • सुप्रीम कोर्ट में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के मामले में राजस्थान सरकार ने वह अर्जी वापस ले ली, जिसमें हाईकोर्ट के राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) में 60 प्रतिशत अंक लाने वालों को ही शिक्षक नियुक्ति की अनिवार्यता के आदेश को आगामी भर्ती से लागू करने का आग्रह किया था






नहीं खुला आरटेट में भर्ती का रास्ता

Patrika news network Posted: 2015-02-09 07:21:42 Updated: 2015-02-09 12:51:48

नई दिल्ली/जयपुर सुप्रीम कोर्ट में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के मामले में राजस्थान सरकार ने वह अर्जी वापस ले ली, जिसमें हाईकोर्ट के राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) में 60 प्रतिशत अंक लाने वालों को ही शिक्षक नियुक्ति की अनिवार्यता के आदेश को आगामी भर्ती से लागू करने का आग्रह किया था।

इस प्रार्थना पत्र में हाईकोर्ट के आदेश से पहले नियुक्त हो चुके पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक लाने वालों को नहीं छेडऩे का आग्रह भी किया गया था।


सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को राज्य सरकार की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई थी। इस याचिका में हाईकोर्ट के आरटेट में 60 प्रतिशत अथवा अधिक अंक लाने वालों को ही तृतीय श्रेणी शिक्षक नियुक्ति देने के आदेश को चुनौती दी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दे रखा था। सरकार ने इस याचिका को ही सशर्त वापस लेने के लिए ही प्रार्थना-पत्र पेश किया था।

News Sabhar : Patrika news network Posted: 2015-02-09 07:21:42 Updated: 2015-02-09 12:51:48

CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TETRTETBETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET

Read more...

Friday, January 9, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News : नहीं खुला तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का रास्ता

RTET  SARKARI NAUKRI News : नहीं खुला तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का रास्ता



Kya Thaa Maamla  - Rajasthan High Court ne Rajasthan Govt kee TET Mein Aarakshan / Reservation Cancel Kar Diyaa Thaa Kyunki Vhe Niyamanusaar Asamvedhanik Thaa,
Aur NCTE Rules se Sirf TET Mein 60% Vaalon Ko Pass Mana Thaa.

Rajasthan Sarkar Iske Khilaaf Supreme Court Gayee, Aur Ab Supreme Court Se Apnee Arjee Vapas le Leee Hai.

Is Prkaar RTET Mein Sirf 60% Marks Laane Vaale Pass Mane Gaye Hain,
Supreme Court ne is Mamle Mein Koee Raahat Nahin Dee Hai


नई दिल्ली/जयपुर। सुप्रीम कोर्ट में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के मामले में राजस्थान सरकार ने वह अर्जी वापस ले ली, जिसमें हाईकोर्ट के राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) में 60 प्रतिशत अंक लाने वालों को ही शिक्षक नियुक्ति की अनिवार्यता के आदेश को आगामी भर्ती से लागू करने का आग्रह किया था

इस प्रार्थना पत्र में हाईकोर्ट के आदेश से पहले नियुक्त हो चुके पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक लाने वालों को नहीं छेड़ने का आग्रह भी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को राज्य सरकार की विशेष्ा अनुमति याचिका पर सुनवाई थी।

इस याचिका में हाईकोर्ट के आरटेट में 60 प्रतिशत अथवा अधिक अंक लाने वालों को ही तृतीय श्रेणी शिक्षक नियुक्ति देने के आदेश को चुनौती दी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दे रखा था। सरकार ने इस याचिका को ही सशर्त वापस लेने के लिए ही प्रार्थना-पत्र पेश किया था



Read more...

Wednesday, January 7, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News विवादों में घिरी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013

 RTET SARKARI NAUKRI News Rajasthan

विवादों में घिरी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013

            Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 3rd Teacher Recruitment,
नागौर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 विवादों में घिरती नजर आ रही है। नि:शक्तजनों की केटेगरी निर्घारित नहीं करने, मेड़ता में आरटेट देने वाले तथा ऑफलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम रोकने से मामला न्यायालय में जा सकता है

इधर, सरकार ने राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 2 जुलाई 2013 में दिए गए आदेश की पालना सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं, जिसमें कोर्ट ने निर्णय दिया था कि आरक्षित श्रेणी के जिन अभ्यर्थियों ने आयु व फीस की रियायतों के अतिरिक्त किसी अन्य रियायत का लाभ उठाया है, उनका चयन सामान्य वर्ग की रिक्तियों के प्रति नहीं कर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रिक्तियों के प्रति किया जाएगा। 31 दिसम्बर को जारी किए गए शिक्षक भर्ती के परिणाम में नि:शक्तजनों की केटेगरी निर्घारित नहीं करने की अनियमितता भी सामने आई है।

राजस्थान विकलांग युवा मोर्चा के संयोजक राकेश खटीक ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (विशेष योग्यजन) के आयुक्त को भेजे ज्ञापन में बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा 31 दिसम्बर को जारी परीक्षा परिणाम में जिला परिषदों ने विकलांग अभ्यर्थियों की विकलांगता श्रेणी नहीं दर्शाई है।

इस स्थिति में विकलांगों के परीक्षा परिणाम को किस श्रेणी में रखकर वरियता दी जाएगी, इसे लेकर संशय बना हुआ है। उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नि:शक्तजनों की केटेगरी निर्घारित करने की मांग की है।

ऑफलाइन आवेदन करना पड़ा भारी
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2013 के लिए वर्ष 2013 में ऑफलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। ऑफलाइन आवेदन करने वालों में दो प्रकार के अभ्यर्थी शामिल थे, एक तो मेड़ता में आरटेट देने वाले, जिनका परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोक दिया गया तथा दूसरे वे अभ्यर्थी जिनका बीएड का परिणाम आना बाकी था।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में ऑफलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों का परिणाम रोक गया है। बीआर मिर्घा कॉलेज अध्यक्ष महेन्द्र भाकल ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन करने वालों में वे भी थे, लेकिन उनका बीएड व आटेट का परिणाम अब जारी हो चुका है, इसके बावजूद शिक्षक भर्ती का परिणाम रोका गया है। भाकल ने बताया कि जिले में ऎसे अभ्यर्थियों की संख्या 60 से 70 के बीच है, जो आरटेट के चक्कर में पिस रहे हैं।

अभ्यर्थियों ने आंदोलन की चेतावनी
मेड़ता सिटी से आरटेट देने वाले अभ्यर्थियों ने रविवार को नेहरू उद्यान में बैठक कर परिणाम जारी करने की मांग रखी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघष्ाü समिति सम्पत भाटी ने कहा कि मेड़ता आरटेट-2012 और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 का परिणाम रोकने से बेरोजगार युवकों के साथ अन्याय हो रहा है, इसे सहन नहीं किया जाएगा।

रूपचंद टाक ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आरटेट का परिणाम जारी नहीं करना हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना है।

अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जल्द से जल्द परिणाम जारी करने की मांग की। बैठक में सुखराम सिरोही, रघुराजसिंह, साजनराम, उदाराम, रणजीतसिंह, कानाराम, नरेश, सूरजमल, श्रवण कुमार, दौलतराम, सरिता आदि अभ्यर्थियों ने जल्द ही परिणाम जारी नहीं करने पर आन्दोलन का रास्ता अपनाने की बात कही। अभ्यर्थियों का कहना है कि मेड़ता आरटेट में जो नकल में सम्मिलित नहीं थे, उनका परिणाम रोकना न्योचित नहीं है।


News Sabhaar : Rajasthan Patrika (05.01.15)

CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET, OTET, RTET,BETET , PSTET , WBTET, MPTET , ASSAM TET


Read more...

Thursday, January 1, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News : Grade 3rd Teacher Recruitmen Published on Official Website of Rajasthan, See Result Here http://www.examtgt.rajasthan.gov.in/


RTET  SARKARI NAUKRI News :तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2013 का परिणाम जारी, यहां देखें http://www.examtgt.rajasthan.gov.in/
Thu, 01 Jan 2015 09:27:29 | Rajasthan Hindi News


Google +
Flipboard


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 Grade 3rd Teacher Recruitment Result Published  on Official Website of Rajasthan, Grade 3rd Teacher Recruitment,

Tags :    teacher 2013 result declared      third grade teacher result      teacher result declared 
    result declared      Panchayati Raj 3rd Grade Teacher Result  third grade teacher 2013 result declared Related Stories
    Third grade teacher recruitment exam results announced तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित     Result declared of third grade teacher recruitment तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परिणाम जारी
    Third grade teacher recruitment result set will release on wednesday तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम तैयार, जल्द होगा जारी     third grade exam result prepared तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम तैयार

जयपुर। पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 का परिणाम जारी कर दिया गया है। देर रात तक राज्य की सभी जिला परिषदों की ओर से विभाग की परीक्षा वेबसाइट पर परिणाम अपलोड किया जा रहा था।

परिणाम में परीक्षा में उपस्थित हुए सभी अभ्यर्थियों के अंक जारी किए गए हैं। पहले प्रथम लेवल का परिणाम अपलोड किया गया था और बाद में द्वितीय लेवल का।

विभाग की ओर से 10 जनवरी को आरटेट में 60 प्रतिशत और इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों के कुल पदों के डेढ़ गुणा की संख्या में कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। यह सूची भी वेबसाइट पर जारी की जाएगी

जिन अभ्यर्थियों की आरटेट से संबंधी जानकारी का मिलान नहीं हो पाया है उनकी सूची भी वेबसाइट पर दी गई है। ऎसे अभ्यर्थी 8 जनवरी तक संबंधित जिला परिष्ाद में दस्तावेज प्रस्तुत कर सकेंगे।

वहीं 12 और 13 जनवरी को प्रथम और द्वितीय स्तर के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए जिला परिषदों में प्रस्तुत होना होगा।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

मांगा मार्गदर्शन
परिणाम में कई जिलों में सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और एसबीसी का तो जिक्र किया गया है, लेकिन इनकी विशेष कैटेगरी(महिलाओं, उत्कृष्ट खिलाड़ी, पूर्व सैनिक और नि:शक्तजन) का ध्यान नहीं रखा गया।

ऎसे में जिला परिषदों को कट ऑफ जारी करने में परेशानी आएगी। कई जिला परिष्ादों ने इस संबंध में पंचायती राज विभाग से मार्गदर्शन मांगा है। ऎसे में कटऑफ में समस्या आ सकती है

News Sabhaar : Rajasthan Patrika News Paper Thu, 01 Jan 2015 09:27:29 | Rajasthan Hindi News


On Official Website following is Shown,
Click on TGT Result to see Grade 3 final result

Online Recruitments Portal....

III Grade Teacher Direct Recruitment 2013
Post : I level(Class I-V) ( Total Vacancies : 11000)
Post : II level(Class VI-VIII) ( Total Vacancies : 9000)
 
   Deposition of Application Fee : From 14-Aug-2013 To 03-Sep-2013 (6:00 P.M.)

   Submission of Online Application : From 14-Aug-2013 To 04-Sep-2013

   Candidate list for those RTET details not Verified for I level(Class I-V) Click Here New
   Candidate list for those RTET details not Verified for II level(Class VI-VIII) Click Here New
   Format for updating RTET Details Click Here New
   District wise Vacancy List Click Here
   List of Allotted Center Changes (Vigyapti) Click Here
   Zila Parishad Jodhpur Press Note (Centre Address) Click Here
Helpline Numbers (8:00 AM To 8:00 PM)
Application Form Token Related Issue For Vigyapti
0294-3057541 1800 180 6127 0141-2227809

Read more...

Monday, December 29, 2014

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम / 3rd Grade Teacher Recruitment Result Rajasthan

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम / 3rd Grade Teacher Recruitment Result Rajasthan



RESULT: 446 दिन बाद सोमवार को आएगा थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 3rd Teacher Recruitment,


जयपुर। पंचायतीराज विभाग ने 446 दिन बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 का परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग से परिणाम जारी करने की स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने सोमवार को सभी जिलों के परीक्षा नियंत्रक (जिला कलेक्टर) या अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक (सीईओ) को पंचायतीराज मुख्यालय बुलाया है। उन्हें परिणाम की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी वितरित की जाएगी


प्रथम स्तर और द्वितीय स्तर के परिणाम की सॉफ्ट कॉपी अलग अलग सीडी में दी जाएगी। फिलहाल आरटेट में 60 फीसदी या अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी होगा। इससे कम अंक वाले अभ्यर्थियों का परिणाम कोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगा। बीस हजार पदों के लिए आयोजित यह परीक्षा पिछले साल 11 अक्टूबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा में 5.32 लाख अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया था। सीडी व हार्ड कॉपी वितरित होने के बाद मंगलवार या बुधवार को कभी भी परिणाम जारी हो सकता है।

विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा गया है कि परिणाम के साथ अग्रिम दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे। इसलिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी से नीचे के स्तर के अधिकारी को परिणाम लेने नहीं भेजे। राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि उन्होंने सरकार से विज्ञप्ति के अनुसार परिणाम जारी कर आरटेट में 60 फीसदी वालों को नियुक्ति देने और व शेष अभ्यर्थियों का परिणाम कोर्ट के निर्णय के आधार पर जारी करने की मांग की थी।


फैक्ट फाइल:
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल आवेदन : 5,32,939
प्रथम स्तर के लिए आवेदन : 1,12,498
द्वितीय स्तर के लिए कुल आवेदन : 4,20,441




News Sabhaar : Dec 28, 2014, 16:41 PM IST


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Read more...

Saturday, December 27, 2014

RTET SARKARI NAUKRI News : 2012 के चयनित शिक्षकों की सभा 29 को

RTET  SARKARI NAUKRI News : 2012 के चयनित शिक्षकों की सभा 29 को



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/


  
    Dec 26, 2014, 04:40 AM IST

    BSTC, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan,
बाड़मेर. राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जिला परिषद शिक्षक भर्ती 2012 से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थिरीकरण मामले में 29 दिसबर को स्थानीय महावीर पार्क में जिलाध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया की अध्यक्षता में संघर्ष सभा का आयोजन होगा। इसमें जिले भर के नवनियुक्त शिक्षक भाग लेंगे। जिला प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि शिक्षक भर्ती से चयनित बीएड डिग्री धारी शिक्षक 11 सितंबर 2014 एवं एसटीसी डिग्री धारी शिक्षक 20 नवम्बर 2014 को दो वर्षीय परिवीक्षा काल पूर्ण कर चुके है मगर चार माह बाद भी इन्हें वेतन स्थिरीकरण के अभाव मे फिक्स वेतन पर कार्य कर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध मे जिला संघ की ओर से संघर्ष सभा का आयोजन कर नियम सत्ताईस बी के तहत वेतन स्थिरीकरण सेवा सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर मुख्य मंत्री,शिक्षामंत्री,पंचायतीराज मंत्री, प्रमुख शासन सचिव,निदेशक,जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहित जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। सभा को लेकर नवनियुक्त शिक्षक धर्मपाल जाखड़,गोसाई राम जाखड़, पवन भारती गोस्वामी, पुष्पा शर्मा, ओम प्रकाश गोदारा, जितेन्द्र विश्नोई,केसराराम,रजनी सोलंकी आदि के नेतृत्व मे पंचायत समिति वार टीमों का गठन किया गया है।

News Sabhar : Bhaskar News Network     Dec 26, 2014, 04:40 AM IST
Read more...

Thursday, December 25, 2014

RTET SARKARI NAUKRI News : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती की संशोधित आंसर-की आज

RTET SARKARI NAUKRI News  : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती की संशोधित आंसर-की आज

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 3rd Teacher Recruitment,

REVISED RESULT DECLARED

NOTE : AAJ BHEE RESULT JAAREE NAHIN HUA HAI, KAL POOREE SAMBHAVNA HAI KEE LATEST RESULT JAAREE HO JAYEGAA.

RTET 60% SE OOPAR KO NOKRTI MIL JAYEGEE

जयपुर | तृतीयश्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2013 की आंसर-की गुरुवार दोपहर 3:00 बजे जारी होगी। इसे examtgt.rajasthan.gov.in और rajpanchayat.gov.in पर देखा जा सकेगा



Panchayati Raj 3rd Grade Teacher Exam Zila / District / Name Wise Results 2014 download Rajasthan Panchayati Raj 3rd Grade Teacher Result 2014:

    Go to the official web portal www.rajpanchayat.gov.in
    Search for Rajasthan Panchayati Raj 3rd Grade Teacher Result 2014
    Click on the link available and enter details like Application ID, Registration number, Date of Birth.
Post : I level(Class I-V) ( Total Vacancies : 11000)
    Post : II level(Class VI-VIII) ( Total Vacancies : 9000)


उत्तर कुंजी प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) एवं द्वितीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की होगी।

Read more...