/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, January 9, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News : नहीं खुला तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का रास्ता

RTET  SARKARI NAUKRI News : नहीं खुला तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का रास्ता



Kya Thaa Maamla  - Rajasthan High Court ne Rajasthan Govt kee TET Mein Aarakshan / Reservation Cancel Kar Diyaa Thaa Kyunki Vhe Niyamanusaar Asamvedhanik Thaa,
Aur NCTE Rules se Sirf TET Mein 60% Vaalon Ko Pass Mana Thaa.

Rajasthan Sarkar Iske Khilaaf Supreme Court Gayee, Aur Ab Supreme Court Se Apnee Arjee Vapas le Leee Hai.

Is Prkaar RTET Mein Sirf 60% Marks Laane Vaale Pass Mane Gaye Hain,
Supreme Court ne is Mamle Mein Koee Raahat Nahin Dee Hai


नई दिल्ली/जयपुर। सुप्रीम कोर्ट में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के मामले में राजस्थान सरकार ने वह अर्जी वापस ले ली, जिसमें हाईकोर्ट के राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) में 60 प्रतिशत अंक लाने वालों को ही शिक्षक नियुक्ति की अनिवार्यता के आदेश को आगामी भर्ती से लागू करने का आग्रह किया था

इस प्रार्थना पत्र में हाईकोर्ट के आदेश से पहले नियुक्त हो चुके पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक लाने वालों को नहीं छेड़ने का आग्रह भी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को राज्य सरकार की विशेष्ा अनुमति याचिका पर सुनवाई थी।

इस याचिका में हाईकोर्ट के आरटेट में 60 प्रतिशत अथवा अधिक अंक लाने वालों को ही तृतीय श्रेणी शिक्षक नियुक्ति देने के आदेश को चुनौती दी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दे रखा था। सरकार ने इस याचिका को ही सशर्त वापस लेने के लिए ही प्रार्थना-पत्र पेश किया था



28 comments:

  1. सुप्रभात दोस्तोँ
    .
    .
    .
    यदि हमारे अग्रणी बन्धुओँ ने बी.एड. प्रवेश काउंसलिँग की तर्ज पर इस भर्ती प्रकृया की पहल की होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते ।

    ReplyDelete
  2. हम आते हैं महफ़िल में तो एक वजह से,
    यारों को रहे ख़बर कि अभी हम हैं वजूद में..”

    ReplyDelete
  3. मित्रोँ,
    कोई भी परेशान ना हो क्योँकि मा.सु.कोर्ट ने सभी 70/65 वालोँ को नियुक्ति देने का आदेश दिया है न कि सिर्फ काउंस का लॉलीपॉप देने को कहा और आदेश 3 लाख पदोँ के सापेक्ष किया है इसलिए आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीँ है क्योँकि हर जगह से आप सभी को नियुक्ति पत्र देने के लिए यह निकम्मी सरकार मजबूर होगी बस यूनिटी बनाये रखेँ।

    ReplyDelete
  4. जिसे लोग रायते का फैलाना समझ रहे हैं वो 25 फरवरी को खीर वितरण समारोह भी घोषित होगा ......

    ReplyDelete
  5. मैं अपनी औकात में खुश हूँ।
    जैसी भी है जात में खुश हूँ।
    नहीं किसी से कुछ चाहा है ,
    मैं तो हर हालात में खुश हूँ।
    खुशियाँ रूठ गईं तो क्या गम ,
    गैरों की बारात में खुश हूँ।
    उन्हें मुबारक उनका सूरज ,
    मैं तो अपनी रात में खुश हूँ।
    जब तक हंसी नहीं आती है ,
    आंसू की सौगात में खुश हूँ।
    दर्द सहन करना क्या आया ,
    अपनों के आघात से खुश हूँ।
    जश्न जीत का खूब मनाओ ,
    मैं तो अपनी गम में खुश हूँ।
    इसका मतलब जो भी निकले ,
    मैं तो बस बरसात में खुश हूँ।
    वो दिमाग से बेशक सोचें ,
    मैं तो दिल की बात से खुश हूँ।

    ReplyDelete
  6. अगर खाली दिमाग शैतान का घर
    होता है तो .....ज्यादा भरा दिमाग
    भी किसी हैवान से कम
    नही होता है .....कहने का भाव
    भाया ये है कि ज्यादा उलर_दच्च मत
    मचाओ विशेषकर चयनित आत्माये
    जहां चयनित वही रहो इधर उधर मत
    भागो ....!!!! गृह जनपद का मोह
    भारी पड सकता है .....फिर कहोगे
    कि काश स्कूल मिल जाये भले ही
    झूमरीतलैया भेज दो कहने का भाव है
    कि लालच मे पछताना पड सकता है ।
    so cool down in this chilly winter & enjoy
    the chewing मूंगफली in the रजाई ।

    ReplyDelete
  7. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    "और जो प्रेम परमेश्वर हम से रखता है, उस को हम जान गए, और हमें उस की प्रतीति है; परमेश्वर प्रेम है: जो प्रेम में बना रहता है, वह परमेश्वर में बना रहता है; और परमेश्वर उस में बना रहता है।''
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    1 यूहन्ना 4:16-16

    ReplyDelete
  8. 1st,2nd और 3rd काउंसिलिंग में चयनित
    हो चुके लोगों को 4th काउंसिलिंग में अन्य
    जिलों में काउंसिलिंग कराने की छूट का मतलब
    है कि अब तक हो चुकी तीनों काउंसिलिंग
    सिर्फ इस मायने में प्रभावी हैं कि जिन
    जिलों में आपका नाम चयन सूची में है उनमें
    आपको 4th में काउंसिलिंग कराने की जरूरत
    नहीं है ,,,, चूँकि चयनित हो चुके लोगों के पास
    अब बिना कोई रिस्क लिए विकल्प
    होगा कि अपने गृह जनपद या किसी अन्य
    पसंदीदा जिले में भी किस्मत आजमा सकें सारे
    समीकरण बदल जायेंगे इसलिए सभी लोग अपने
    विवेक से अपनी स्थिति का आँकलन कर लें और
    6-7 लोग मिलकर एक बड़ी वाली गाड़ी बुक
    कराकर प्रदेश भ्रमण की तैयारी कर लें ,,,,,
    काउंसिलिंग का विधिसम्मत
    तरीका वही था जो इससे पूर्व विशिष्ट
    बीटीसी की भर्तियों में प्रयुक्त
    होता था लेकिन उसमें भर्ती पूरी होने में 3
    साल लगते थे ,,, हमें 3 साल का काम 6 दिन में
    निपटाने की क्षमता प्रदर्शित
    करनी ही होगी ....
    लो टेट मेरिट वाले पुरुष और टेट
    प्राप्तांकों के आधार पर उनकी समकक्ष
    महिला अभ्यर्थी यदि कंजूसी करने से बचेंगे
    तो उनके लिए हितकर रहेगा क्योंकि 5th
    काउंसिलिंग 4th की पूरी वेटिंग लिस्ट
    क्लियर होने के बाद ही होगी ,, कुछ
    स्वार्थी लोग लो टेट मेरिट वाले
    भाइयों को यह कहकर गुमराह कर रहे हैं
    कि 105/97 वालों को काउंसिलिंग हेतु
    बुलाकर सरकार उन्हें बेवकूफ बना रही है ,,,
    उन सभी से मेरा कहना है कि आगे आगे देखते
    जाइये इस भर्ती में और होता है क्या-
    क्या ,,,ये तो वक्त ही बतायेगा कि कौन
    किसको गुमराह कर रहा था ....
    सवाल मत पूछना क्योंकि इससे ज्यादा स्पष्ट
    मैं बताउँगा नहीं ,,, इतना भी इसलिए
    बता दिया कि मैंने
    किसी का चन्दा तो खाया नहीं है जो सच
    छुपाऊं ....

    ReplyDelete
  9. जरा सा दम अगर हो हौसलों में,
    चली आती है मंजिल रास्तों में,
    समंदर में ये नदियाँ डूबती हैं,
    समंदर डूबे हमारी ठोकरों में...
    साथियों, विचलित न होना,यह कर्म करने का समय है... कर्म है काउंसिलिंग कराना...
    एच एल गुप्ता और सर्वेंद्र विक्रम सिंह के रक्तचाप बढ़ने का समय नजदीक आ रहा है, क्योंकि अब तिहाड़ दूर नहीं...
    97/105 नं0 के अभ्यर्थियों को बुलाकर 0 सीट पर काउंसिलिंग कराने का जो नीचतापूर्ण मजाक किया जा रहा है उसकी बड़ी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी...
    यह न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में है कि वह संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करे परंतु शिक्षा विभाग ने आदेशानुसार पद बढ़ाने की अनुशंसा न करके अवमानना की है अतः आदेश के परिपालन में पद तो इनके पिताजी को बढ़ाना ही पड़ेगा अन्यथा जल्द ही मौलिक अधिकारों के हनन के जुर्म में अधिकारीगण तिहाड़ जेल में होंगे...
    ॥जय हिंद॥

    ReplyDelete
  10. अब उस चिठ्ठी की तरह सफ़र (4Th) में है ज़िन्दगी ।
    जिसे बगैर पता लिखे (0 Seat) रवाना कर दिया गया है ।।

    ReplyDelete
  11. प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया के तहत एक और काउन्सलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। 72,825 पदों के लिए काउन्सलिंग का ये चौथा चरण है। भर्ती प्रक्रिया को अंजाम देने वाली एजेन्सी एससीईआरटी ने अभ्यर्थियों की सहूलियत के इस बार एक नई पहल की है।
    इस बार नौ से ग्यारह जनवरी तक पुरुष अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग होगी, जबकि बारह से चौदह जनवरी तक महिला अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग होगी। बता दें कि तीन चरणों की काउन्सलिंग के बाद अभी लगभग चौदह हजार सीटें खाली बची हैं। भर्ती को लेकर सरकार बेहद गम्भीर है और उन्नीस जनवरी को हर जिले में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

    ReplyDelete
  12. माँ बच्चे से: तू पूरा साल नहीं पढता और
    Exams आते ही किताबों में
    लग जाता है, क्यों?.. ...
    बच्चा: क्योकीं लहरों का सुकून
    तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में
    किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और
    है।
    माँ: "इधर आ.. "कुत्ते".
    तुझे मैं बनाती हूँ "TITANIC का ड्राईवर".

    ReplyDelete
  13. नियुक्ति
    मीटर चालू है...
    शनिवार
    दिनांक - १० ~ ०१ ~ २०१५ ,
    ऑर्डर आए.......२५ दिन हुए,
    नियुक्ति मिलने मे...सिर्फ़ १० दिन बाकी,
    मंगल कामना के साथ......
    एक 'प्रशिक्षित बेरोज़गार

    ReplyDelete
  14. 72825 में काउन्सलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के लिए आवश्क
    सूचना
    72825 में काउन्सलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के लिए आवश्क
    सूचना यह है कि अभी तक जो भी लोग
    तीसरी काउन्सलिंग करा चुके है,वो अपने
    जिले में भी काउन्सलिंग करा लें.
    क्योकि अभी पुनः फाइनल मेरिट बनाई
    जाएगी और फिर नियुक्ति पत्र बांटे जायेगें.
    अभी तक
    जो भी तीसरी काउन्सलिंग
    की लिस्ट में चयनित हुए है वो अपना कन्फर्म न
    समझें .इसलिए उन सब कम मेरिट वालों से अनुरोध है
    की वो सभी जितने जिलों में
    काउंसलिंग करा सकते हैं कराएं.
    क्योंकि दोवारा सूची बनेगी और यदि कोई
    भी अभ्यर्थी आपसे ज्यादा मेरिट वाला आ
    गया तो आपका नाम उस जिले से हटा दिया जायेगा. इसलिए
    तीसरी काउन्सलिंग तक SCERT ने
    जो लिस्ट साईट पर दी है वो भी लोग
    अपना नियुक्ति पत्र कन्फर्म न समझें. क्योंकि फाइनल मेरिट
    चतुर्थ काउंसलिंग के बाद अब तक हुई काउन्सलिंग के अनुसार
    बनेगी.
    चतुर्थ काउन्सलिंग में जरुर भाग लें.
    जनहित में जारी........!!!!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. Paral hai kya kbhi kuch katakana hai kbhi kuch itna intelligent hotel to 3years see terms keep name par Barbados na karma.

      Delete
  15. लड़के ने लड़की को आँख
    मारी
    लड़की : मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूँ
    लड़का : वो तो ठीक है मगर चेक
    करना भी तो हमारा फ़र्ज़ बनता है .!

    ReplyDelete
  16. Pls koi bataye kal brailly me kitno ne coun.karaayi.

    ReplyDelete
  17. TPRT sir...1st counseling walo k bhi replaced hone ka bhi koi chance h kya...

    ReplyDelete
  18. माननीय सुप्रीम कोर्ट
    का आदेश सरकार को उसके
    वकील के माध्यम से मिला है
    तथा उसमें तीन लाख
    रिक्ति का जिक्र है।
    सरकारी वकील ने व्यक्तिगत
    नोट्स में
    तीन लाख टीईटी उत्तीर्ण
    की न्युक्ति का जिक्र करने
    को कहा है जिसके तहत उसमें शेष
    बची रिक्ति को
    बीएड वालों के सुपुर्द
    किया जा सके ।
    सरकार वर्ष 2011 से अब तक
    हो चुकी
    भर्ती को भी उक्त रिक्ति में
    जोड़कर
    मामले जो रफा-
    दफा करना चाहती है।
    अभी योजना के तहत 105/97
    सबकी काउंसिलिंग
    होगी परन्तु शीर्ष क्रम में
    नियुक्ति देना चाहती है तथा
    शेष को किस तरह शिफ्ट
    करना अथवा शांत करना है उसपर
    दो योजनायें बना रही है।
    इसपर काउंसिलिंग कराकर
    नियुक्ति से वंचित होने वाले
    लोग क्या करेंगे उसपर निर्भर है।
    यदि सबकी नियुक्ति रुकेगी तो फिर
    सबकी नियुक्ति होगी।
    पन्द्रहवां संशोधन बचने के बाद वह
    नये विज्ञापन पर
    भी भर्ती को इच्छुक है।
    यदि सभी बेरोजगार एकजुट हुये
    तो सबका कल्याण तय है
    तथा एकजुट न हुये तो न्यूनतम एक
    लाख से पौने दो लाख तक
    का भला हो सकता है परन्तु
    तीन लाख की नियुक्ति के लिए
    विशेष रणनीति की जरुरत
    होगी।
    शिक्षामित्रों के विरुद्ध
    टीईटी उत्तीर्ण
    बेरोजगारों की क्या रणनीति होगी यह
    अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  19. .
    .
    .

    जाओ
    मिलके
    रिस्ता
    ये
    जोड़ेँ ! ! ! !
    .
    .
    शर्तें
    बदल
    दें
    रश्मोँ
    को
    तोँड़ेँ ! ! ! !
    .
    .
    .
    आई हैं खुशियों का पैगाम लेके बहारेँ
    ये पल है अपना
    इस पल मे आओ
    तकदीर अपनी सँवारेँ
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    I feel really special when you say I love you...
    I feel really special when you hold me by hand...
    I feel really special when you tell me you’re my woman...
    I feel really special when you hold me when I cry...
    I feel really special when you say its okey...
    I feel really special when you call me donkey & monkey ...
    I feel really special when you tell me
    I m the one.

    ReplyDelete
  20. I wish u...
    Fantastic January
    Loveable February
    Marvelass March
    Foolish April
    Enjoyable May
    Successful July
    Independent August
    Powerful September
    Testiest October
    Beautiful November
    Happiest December
    Have A Victorious Year
    HAPPY NEW YEAR 2015

    ReplyDelete
  21. .
    .
    .
    कहाँ
    तक
    ये
    मन
    को
    अँधेरे
    छलेंगे . . . . . . . . . .
    .
    .
    उदासी
    भरे
    दिन
    कभी
    तो
    ढलेँगे ! ! ! !
    .
    .
    .
    .
    .
    'कभी फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब-ए-जिंदगी,
    अभी उलझे हैं हम अपना ईयरफोन सुलझाने में।

    ReplyDelete
  22. Mr. Tiger plz send me ur no....i need ur help

    ReplyDelete
  23. Mr. Tiger plz send me ur no....i need ur help

    ReplyDelete
  24. Mr. Tiger plz send me ur no....i need ur help

    ReplyDelete
  25. Plz koi bats dijiye 92 marks ph7 hoon kya hoga nahin kabhi mera

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।