/* remove this */
Showing posts with label SARKARINAUKRI NEWS. Show all posts
Showing posts with label SARKARINAUKRI NEWS. Show all posts

Monday, July 21, 2014

UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक के दूसरे कटऑफ से उड़े होश

UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षक के दूसरे कटऑफ से उड़े होश
जिलेवार जारी मेरिट में कोई विशेष बदलाव नहीं
युवाओं को नौकरी की राह नहीं लग रही आसान



 

लखनऊ : गाजियाबाद सामान्य विज्ञान 76.03, गणित 75.22, इलाहाबाद सामान्य विज्ञान 72.95, गणित 71.06 व संभल सामान्य विज्ञान 70.00, गणित 68.96 फीसदी अंक वाले अभ्यर्थी सहायक अध्यापक के लिए पात्र माने गए हैं। दूसरी काउंसलिंग के लिए रविवार को जारी कटऑफ देखकर युवाओं के होश उड़ गए हैं। इस कटऑफ के आधार पर दूसरी काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को होगी। इस बार सभी वर्गों में पांच गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। जिलेवार जारी कटऑफ से गणित व विज्ञान शिक्षक बनने की राह आसान नहीं दिख रही है। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को यह उम्मीद थी कि दूसरी मेरिट में कम से कम चार से पांच अंक मेरिट गिरेगी और चयन में मौका मिल जाएगा, लेकिन मेरिट देखकर उन्हें झटका लगा है।
प्रदेश में पहली बार उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए। इसके लिए जूनियर हाईस्कूल की टीईटी पास बीएड वालों को पात्र माना गया। शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार आवेदन लिए गए। राज्य सरकार ने आवेदन किसी भी जिले में करने की छूट दी थी। ऐसे में एक-एक युवक ने कई-कई जिलों में आवेदन किए। आवेदनों की संख्या अधिक होने से मेरिट का ग्राफ भी काफी ऊपर पहुंच गया।
जिलेवार पहला कटऑफ जारी हुआ तो उसकी मेरिट काफी अधिक गई। यही वजह रही कि पहले कटऑफ के बाद मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराई और शेष सीटें रिक्त रह गईं। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजकर दूसरी काउंसलिंग की अनुमति मांगी। दूसरी काउंसलिंग के लिए रविवार को दुबारा जारी कटऑफ में मेरिट इतनी अधिक गई है कि युवाओं को तगड़ा झटका लगा है।

News Source : Amar Ujala (21.07.14)
**************************************



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
Read more...

Sunday, July 20, 2014

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



***************
Saaf Lag Raha Hai ki 5 Guna Karke Jo Candidates Bulaye Gaye hain,
Usmen (3 Guna - excluded counslling) wahee log hain jo pehlee counslling mein bulaye gaye the.
aur 5 guna - 3guna = 40% naye logo ko bualaya ja raha hai.
Aise Mein seats bahut hee kam bharengee.
Bahut se fake forms hain, aur unme se kaee log dusree jagh counslling kara chuke honge.
Bahut Saare Logo Ne Science / Math Dono mein Apply Kiya Hoga
Lekin Ek Baat Clear Lag Rahee hai Ki Merit Bahut Neeche Nahin jayegee.
1% ke diffrence mein hee sekdon log mojood honge

 Aap log bhee batayen, what are u thinking
****************



AMROHA



BAGPAT



BIJNOR


FIROZABAD


SHAMLI


NOIDA



SANT KABIR NAGAR

Read more...

कट ऑफ़ देख कर हाल बेहाल, होश उड़े

कट ऑफ़ देख कर हाल बेहाल, होश उड़े


 
अभ्यर्थीयों की पहली पसंद बड़े शहर - कानपूर , बनारस , आगरा , लखनऊ , इलाहबाद , मेरठ , बरेली , मुरादाबाद , गाज़ियाबाद , नॉएडा की
काट-ऑफ़ देखकर होश उड़े

सभी जिलों में लगभग 70 से ज्यादा कट ऑफ़ रही ।

कुछ अभ्यर्थियों की पहली पसंद उनका ग्रह जिला (होम  डिस्ट्रिक्ट भी ) है  पर मेरिट वहां भी सामान्यता 70 से ऊपर ही गयी है ।

आसार हैं की दुसरी काउंसलिंग में काफी सीट्स भर जाएंगी ।

लेकिन तीसरी काउंसलिंग संभव नजर आ रही है और इसमें अनुमानत : १-२ मार्क्स से नीचे गिरने के आसार कम ही हैं ।
जिसको जहाँ मौका मिल रहा है वह उसे नहीं छोड़ रहा





Read more...

UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों की दूसरी मेरिट आज

UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों की दूसरी मेरिट आज


 

लखनऊ : उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए दूसरी मेरिट रविवार को जारी की जाएगी। इसे संबंधित जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा इसका विज्ञापन अखबारों में भी प्रकाशित कराया जाएगा। इसकी काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को होगी।
उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों पर भर्ती की पहली मेरिट जारी करते हुए 7 व 8 जुलाई को काउंसलिंग की गई थी। इसमें मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग कराई। इसे देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव पर शासन ने दूसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट जारी करने का आदेश दिया है।
संबंधित जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा

Neww Sabhaar : Amar Ujala (20.07.14)
*********************************************************
Blog Editor Ke Vichaar :

2nd Cut-off Ki Merit Bahut High Gayee Hai,Jyadatar Jilon Mein Merit 70 se oopar Rahee Hai

Teesree Counsling Sambhav Hai, Lekin Ab Merit Jyada Girne Ke Asaar Najar Nahin Aa Rahe.

Ghaziabad mein Science Ki Cut-off Merit 76.03, Aur Maths ki Cut-ff 75.22 Rahee Hai

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

Read more...

Saturday, July 19, 2014

B SC HOME SCIENCE, BCA, B TECH, B SC (AGRICULTURE) etc Professional Candidates Selection for Junior High School Science / Math Teacher is in Doubt

 B SC HOME SCIENCE, BCA, B TECH, B SC (AGRICULTURE) etc Professional Candidates Selection for Junior High School Science / Math Teacher is in Doubt




*************
बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने कहा कि शासन के निर्देश पर उक्त छात्रों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया गया है।
स्नातक में विज्ञान व गणित विषय होना अनिवार्य कर दिया गया है। इस वजह से कृषि, होमसाइंस, बीटेक करने वाले छात्रों को पात्रता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके कागजातों को कल तक वापस कर दिया जाएगा
 ****************


 Jagran News :-
 विज्ञान व गणित अभ्यर्थियों में चयन को लेकर संशय

एक सप्ताह पूर्व बीआरसी में की गई थी काउंसिलिंग
बीएसए द्वारा लिखित आदेश न मिलने पर अभ्यर्थी परेशान
विज्ञान व गणित अभ्यर्थियों में चयन को लेकर संशय


कन्नौज : जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों की तैनाती के लिए एक सप्ताह पहले काउंसलिंग की गई थी। नियुक्त आदेश में फेरबदल होने व नए सिरे से काउंसिल होने की सूचना पर पूर्व के अभ्यर्थियों में संशय बना हुआ है। सभी अभ्यर्थी निरस्त किए गए नियुक्त आदेश को पाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।


गुरुवार को विज्ञान व गणित वर्ग के अभ्यर्थी नियुक्त आदेश में संशय होने के कारण बीएसए दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने बीएसए नहीं मिले। बाद में वह उनके आवास पहुंचे और नियुक्त निरस्त संबंधी लिखित पत्र मांगा, लेकिन उन्हें तीन-चार दिन में देने की बात कहकर टाल दिया। इससे विज्ञान व गणित वर्ग के अभ्यर्थियों में नियुक्ति को लेकर संशय बना हुआ है। उनका कहना है कि अगर उन्होंने बीएसए विभाग द्वारा लिखित आदेश मिल जाएं, तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सके। इस मौके पर प्रियंका यादव, अमिता यादव, श्याम सिंह, विकास सिंह, मोहित कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि इन अभ्यर्थियों ने एक सप्ताह पूर्व बीआरसी में काउंसलिंग में भाग लिया था। इसके बाद नियुक्त आदेश में फेरबदल कर दिया गया।

News Sabhaar : Jagran (19.07.2014)
*********************************
बीटेक, बीएससी (Ag), होम साइंस के छात्र बाहर



 
 बीटेक, बीएससी, होम साइंस के छात्र बाहर
कन्नौज। गणित व विज्ञान वर्ग की चल रही काउंसलिंग से बीटेक, बीएससी होम साइंस, बीएससी कृषि, बीएससी बायोटेक के छात्रों को बाहर कर दिया गया है। इस पर छात्रों ने तीखी नाराजगी जताई।

Read more...

Junior Science / Math Teacher Cut-off Merit 2nd Counslling

जूनियर  शिक्षक भर्ती मेरिट व्  कट -ऑफ़

Junior Science / Math Teacher Cut-off Merit 2nd Counslling


अमर उजाला में छपी न्यूज़ के अनुसार मेरिट काफी ऊंची रहने का अनुमान है

मुरादाबाद में 560 पोस्ट हैं, और साइंस - 70 , गणित -69 आने की खबर है

मेरिट ऊंची जाने के निम्न कारण है :
1. फेक फॉर्म्स
2. बहुत से जूनियर आवेदक गणित /साइंस दोनों के पात्र हैं , और दोनों में आवेदक है ,
ऐसे में एक विषय चुनने पर , मेरिट स्वत गिरेगी और तीसरी काउंसलिंग कम कट ऑफ़ के साथ संभव है
3. बहुत से आवेदकों  ने 2 0 -30 फॉर्म तक भर रखे हैं



प्रोफेशनल्स वालों बी एस सी होम साइंस , बी एस सी होम एग्रीकल्चर , बी टेक , बी सी ए , बी बी ए आदि ने भी फॉर्म भरे हैं ,
और उनकी उच्च पर्सन्टेज से कट ऊंची है

धैर्य रखें , अलग अलग जिलों में अलग अलग कट -ऑफ़ है और असली स्थति कट ऑफ़ जारी होने के बाद पता चलेगी |

भर्ती अंतिम चरण में  पहुँचते पहुँचते काफी गिरेगी

कहाँ कितने पद -
Note: Sadev Pramanik Jankaree se Soochna Ko Cross Verify Karen, Aur Pramanik Jankaree ko Hee Upyog Mein Layen.

Pramanik Jankaree - Basic Education Department ki Official Website  Par Ya Fir Department ke Office Se Milegee e.g DIET office etc.

*******

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARINAUKRI NEWS






Read more...