/* remove this */
Showing posts with label TET. Show all posts
Showing posts with label TET. Show all posts

Thursday, December 22, 2011

Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam

बिहार टीईटी 16 लाख परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा,

टीईटी में शामिल हुए 90 फीसदी परीक्षार्थी

(Bihar TET - BHTET - 16 lakh candidates appeared in Bihar Teacher Eligibility Test/Exam)

 

पटना : मंगलवार को राज्य भर के 1380 केन्द्रों पर 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दो बैठकों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दी। 95% उम्मीदवार खराब मौसम के बावजूद परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। बुधवार को बचे 13 लाख उम्मीदवारों परीक्षा में बैठेंगे। गौरतलब है कि राज्य भर में लगभग तीस लाख उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा में भाग लेना है। कुछ केंद्रों को छोड़कर राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के चार केंद्रों पर असंतुष्ट उम्मीदवारों ने उपद्रव मचाया और परीक्षा का  बहिष्कार किया। हालांकि बाद में इन केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा ली गयी। गौरतलब है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों की बहाली के लिए यह पहला चरण है। इसमें सफल अभ्यर्थियों में से ही शिक्षक नियुक्ति किये जायेंगे। इस परीक्षा के  बाद भारी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के सचिव ललन झा बताते हैं कि पटना और उसके आस-पास के 99 केंद्रों पर 2.56 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के दौरान हर तरह की गड़बड़ी से निपटने और समन्वय स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग ने पटना में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष को सीधे शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी देख रहे हैं।

********************************************

नकल करने वालों का फेल होना तय
पटना : टीईटी में यदि आपने अपने आगे-पीछे के तेज समझे जाने वाले परीक्षार्थी के उत्तर पत्रक की नकल कर ली हो तो अपना फेल होना तयशुदा मानिए। विभाग ने ऐसे नकलचियों के मंसूबे को चकनाचूर करने की व्यवस्था पहले से ही कर रखी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पात्रता परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के 10 सेट तैयार किये गये थे। उसमें से चार सेट निकाले गये और उन्हें परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया। इसमें यह खेल किया गया कि हर सेट में प्रश्नों का क्रम बदल दिया गया। यह व्यवस्था की गई कि परीक्षार्थियों को अलग-अलग सेट वाले प्रश्न पत्र दिये जायें ताकि वे अगल-बगल या आमने-सामने के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका का नकल भी करें तो उन्हें नुकसान उठाना पड़े। नकलचियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था तो की ही गई थी।
News - Jagran
 ************************
Bihar - BHTET : Result will be declared in Fabruary 2012
Read more...

Tuesday, December 20, 2011

UP TET 2011 : Jhansi / Lalitpur DIET received many time of application form for PRT teacher Uttar Pradesh

शिक्षक बनने के लिए होगा कड़ा संघर्ष

(UPTET : Jhansi / Lalitpur DIET received many time of application form for PRT teacher against no. of vacancies, making a tough competition)

झांसी। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के मौके को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी किसी कीमत पर गंवाना नहीं चाहते हैं, जिससे कड़ी प्रतिस्पर्धा की स्थिति पैदा हो गई है। इस बात की तस्दीक झांसी और ललितपुर डायट को प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या बखूबी करती नजर आ रही है। स्थिति यह है कि सीटों के सापेक्ष अब तक करीब कई गुने आवेदन आ चुके हैं
टीईटी पास करने के तुरंत बाद शासन ने अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का मौका दे दिया है और नियुक्ति के लिए जिलों में आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थियों का चयन टीईटी में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाना है। यही वजह है कि अभ्यर्थी इस सुनहरे मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं। लेकिन, इस चक्कर में स्पर्धा बहुत कड़ी हो गई है। हालातों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि झांसी जिले में प्राथमिक शिक्षकों की 50 सीटों के सापेक्ष बरुआसागर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को अब तक लगभग एक हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जबकि, ललितपुर की 800 सीटों के सापेक्ष तकरीबन छह हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। डायट में रोजाना भारी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं। आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ने से अभी और आवेदन आएंगे। इस वजह से चयन के लिए आवेदकों में कड़ा संघर्ष होने के आसार बन गए हैं।

नौ जनवरी तक जमा होंगे आवेदन
झांसी। डायट में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब इसे बढ़ाकर नौ जनवरी 2012 कर दिया गया है। डायट प्राचार्य आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि उक्त तिथि को सांय पांच बजे तक आवेदन जमा किए जाएंगे

डाकघर में रात को हुआ काम
झांसी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में केवल स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड डाक से आने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार किया जा रहा है, इस कारण डाकघरों में लंबी कतारें लगी रहीं हैं। सोमवार को प्रधान डाकघर में दिन भर भारी संख्या में अभ्यर्थी जमा रहे। यहां चार काउंटरों पर फार्म जमा किए गए। एक काउंटर महिलाओं के लिए अलग से खोला गया। फार्मों को जमा करने के उपरांत उनकी छंटाई का काम देर रात तक चलता रहा। प्रभारी एसपीएम एस आर यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार काउंटरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
News : Amar Ujala ( 20.12.11)
Read more...

UPTET - B. Ed degree holder eligibile for Primary Teacher UP upto 31-December-2011

UPTET - B. Ed degree holder eligibile for Primary Teacher UP upto 31-December-2011

UP Govt. write a letter to Central Government for extending six months from 31-December-2011,
for selection of B. Ed holders in Primary Teacher (PRT) in Uttar Pradesh Basic Education Department.
See news - http://epaper.livehindustan.com/PUBLICATIONS/HT/HL/2011/12/20/PagePrint/20_12_2011_010.pdf

आप अपनी राय व्यक्त करने के किये नीचे दिए गए कमेन्ट पर क्लिक कर दे सकते हैं

Read more...

Breaking/Updated News UP TET 2011 : New Revised Advertisement published for Primary Teachers in UP and Last Date upto 09-01-2012

शिक्षक भर्ती के आवेदन पत्र नौ जनवरी तक जमा होंगे (UPTET : New Revised Advertisement/Vigyapti published for Primary Teachers in UP and Last Date upto 09-01-2012)

अब शिक्षक भर्ती के आवेदन नौ तक -
लखनऊ, 19 दिसंबर (जाब्यू) : शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 19 दिसंबर से बढ़ाकर नौ जनवरी कर दी गई है। इस तारीख तक अभ्यर्थी प्रदेश के सभी जिलों के लिए आवेदन कर सकेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा अनिल संत के अनुसार अभ्यर्थी पांच सौ रुपये के एक ही ड्राफ्ट के अधार पर प्रदेश के सभी जिलों में आवेदन कर सकेंगे। मूल जिले के अलावा अन्य जिलों के लिए उन्हें बैंक ड्राफ्ट के साथ ही आवेदन पत्र की स्वत: प्रमाणित फोटोकापी लगाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों में भ्रम बरकरार: हाई कोर्ट के आदेश के बाद शैक्षिक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन की अनुमति मिल जाने के बावजूद उनमें शासनादेश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। नए आदेश में कहा गया है कि जिस जिले में बैंक ड्राफ्ट लगाया गया है, वहां किए गए आवेदन व रजिस्ट्री-स्पीड पोस्ट की फोटोकापी स्वत: प्रमाणित करके अन्य जिलों के आवेदन में भेजी जाए। हजारों अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें भय है कि कहीं उनके आवेदन निरस्त न कर दिए जाएं। अभ्यर्थियों के अनुसार टीईटी में उन्हें शुरू से ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। पहले घंटों कतार में खड़े होकर ड्राफ्ट बनवाए, फिर उन्हें निरस्त कराकर नए ड्राफ्ट बनवाने पड़े। ड्राफ्ट का खर्च दो बार उन्हें बर्दाश्त करना पड़ा। दैनिक जागरण पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि इससे बेहतर था कि काउंसिलिंग के समय ही उनसे बैंक ड्राफ्ट लिया जाता। तब इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़ता। (संशोधित परिणाम जारी)
यूपी बोर्ड ने सोमवार को टीईटी के सैकड़ों अभ्यर्थियों के संशोधित परिणाम जारी कर दिए हैं। यह परिणाम उन अभ्यर्थियों के हैं जिन्हें अनुक्रमांक मिले थे, लेकिन बोर्ड की वेबसाइट पर किसी के अंक थे तो नाम पता नहीं थे। किसी के नाम पते थे तो अंक नहीं थे। संशोधित परिणाम अभ्यर्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. यूपीटीईटी 2011. कॉम पर देख सकते हैं। पहले दिन आई 200 से अधिक आपत्तियां शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए सोमवार को दो सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद में आपत्तियां की। आवेदन एवं आपत्तियों के निस्तारण के लिए ग्रीवांस सेल का गठन किया गया है। एक जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी और आठ जनवरी तक उसका निस्तारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर को टीईटी में अभ्यर्थियों द्वारा की गई आपत्तियों को निस्तारित करने का आदेश दिया था। बोर्ड ने उसी आदेश के मद्देनजर अभ्यर्थियों की आपत्तियों व शिकायतों का निस्तारण करने के लिए यह कदम उठाया है। इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम, श्रेणी, क्रमांक, उत्तर पुस्तिका की सीरीज कोड एवं संख्या व परीक्षा केंद्र का नाम लिखना है।
News - Jagran (20.12.11)
**********************
To See complete advertsement - http://epaper.livehindustan.com/PUBLICATIONS/HT/HL/2011/12/20/PagePrint/20_12_2011_013.pdf


UP Basic education department releases new advertisement for PRT in UP.

Thanks Anuj Pandey ji / Anonymous for comment/information about this vigyapti uptet2011.
SANSHODHIT VIGYAPTI OF BASIK SHIKSHA PARISHAD UP / primary teacher chayan in uptet/basic shiksha parishad updates up tet 2011
****************************
Read more...

Monday, December 19, 2011

Bihar TET - BHTET count down starts

बिहार टीईटी का काउंट डाउन शुरू (Bihar TET count down starts)

दरभंगा, जागरण प्रतिनिधि : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। अधिकांशं अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र ले लिया है। यदि आपने अभी तक प्रवेश पत्र नहीं लिया है तो जल्दी करें सोमवार के बाद प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा। इसमें फोटो, विषय या नाम की त्रुटि है तो चिंता न करें। परीक्षा से एक घंटा पूर्व अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंच जाएं वहीं इसका समाधान हो जाएगा। डीइओ चंद्रशेखर कुमार और नोडल अधिकारी प्रभात कुमार पंकज ने परीक्षार्थियों से हर संभव सहयोग की अपील रविवार को करते हुए कहा कि जिनका आवेदन पत्र भूलवश या अन्य कारणों से नहीं आया है जनवरी में उसी प्राप्ति रसीद पर उन्हें प्रवेश पत्र मिलेगा और वह परीक्षा दे सकेंगे।
आदर्श स्कूल में नियंत्रण कक्ष
लहेरियासराय के आदर्श मध्य विद्यालय में टीईटी के परीक्षार्थियों के लिए डीइओ ने सोमवार से नियंत्रण कक्ष खोल दिया है। कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार अपने मोबाइल 9006528335 पर उपलब्ध रहेंगे। उनके साथ मंटू चौधरी 9431415373 और अरूण कुमार राम 9835865798 व रंजन कुमार 9431443086 और अशोक महतो 9431253231 पर अभ्यर्थियों की सहायता करेंगे।
आधा घंटे पहले मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मात्र आधा घंटा पहले प्रवेश मिल सकेगा। किसी प्रकार का विलंब न हो इससे बचने के लिए उन्हें एक घंटा पहले ही पहुंच जाना चाहिए। विकलांग अभ्यर्थियों को परीक्षा अवधि में पंद्रह मिनट का समय अधिक मिलेगा। ऐसा निर्देश केंद्राधीक्षकों को दे दिया गया है।
News : Jagran (19.12.11)
*******************************************

टीईटी परीक्षा केन्द्रों के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

शिवहर, जासं : जिले में टीईटी परीक्षा के लिए पांच केन्द्र बनाए गए हैं। डीएम जयमंगल सिंह ने सभी केन्द्रों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी। स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय केन्द्र पर एक हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां शिवहर सीओ नवीन कुमार चौधरी को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त की गई है। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कार्यपालक दंडाधिकारी विमला कुमार को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर पुरनहिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कुशहर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर पिपराही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो.उस्मान को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। तरियानी प्रखंड के फतहपुर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर 750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिस केन्द्र पर डुमरीकटसरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधाकर ठाकुर को दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही शहर के तीन परीक्षा केन्द्र नवाब उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय स्थित केन्द्र के लिए सांख्यिकी पर्यवेक्षक शैलेन्द्र कुमार को गश्ती दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कनीय अभियंता फजले अकरम को कुशहर व फतहपुर स्थित परीक्षा केन्द्र के लिए गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
News : Jagran (18.12.11)
Read more...

UP TET 2011 Updated/Revised its Result for some candidates on 19-December-2011


UPTET Updated/Revised its Result for some candidates on 19-December-2011

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Allahabad updated TET (Teacher Eligibility Test) Result / Merit on 19-12-2011 for some candidates.
To Know result - Click here
Read more...

UP TET 2011 : Primary teacher recruitment /Merit process highly troublesome in Uttar Pradesh

शिक्षक भ‌र्त्ती: मेरिट प्रक्रिया कांटो का ताज

(UPTET : teacher recruitment /Merit process highly troublesome)

मुजफ्फरनगर:
प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भ‌र्त्ती को मेरिट बनाने की प्रक्रिया 'कांटों के ताज' से कम नही है हालांकि फार्म से आवेदक की सूचनाएं कंप्यूटर में फीड करने का काम जोर-शोर से चल रहा है। पूरी प्रक्रिया में अधिकारी-कर्मचारी चकरघिन्नी बने हैं। डायट में 13 हजार से अधिक फार्म पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि 23 दिसंबर तक फार्म की संख्या में तीन गुने तक की बढ़ोतरी हो सकती है
प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कराई गई टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के माध्यम से प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भ‌र्त्ती के फार्मो का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण में पहुंचना जारी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) पटनी में फार्मो की संख्या 13 हजार से अधिक पहुंच चुकी है।
फीडिंग का काम शुरू
डायट में पहुंचे फार्मो की फीडिंग का काम शुरू कराया जा चुका है। फार्म में आवेदक द्वारा दी गई सूचनाओं को फीड करने के लिए आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है इसमें आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता, गृह जनपद तथा टीईटी के प्राप्तांक आदि का विवरण शामिल है। ऐसे में मेरिट तैयार कर पात्र आवेदकों की काउंसलिंग कैसे हो सकेगी? यह सवाल अभ्यर्थियों को कचोट रहा है।
निर्देशों का अनुपालन
निदेशक बेसिक शिक्षा डीसी कनौजिया द्वारा बीएसए को निर्देश दिए है कि फार्मों की फीडिंग व मेरिट बनाने के लिए डायट को मांग के अनुरूप अतिरिक्त कर्मचारी प्राथमिकता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय का का कहना है कि विभागीय निर्देशों के अनुपालन में फीडिंग का काम शुरू कराया जा चुका है।
कौन देगा सवालों के जवाब
-हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कब जारी होगा संशोधित विज्ञापन?
-डायट में भेजे जा चुके फार्म के साथ लगाए गए बैंक ड्राफ्ट की फोटोप्रति क्या नए भेजे जाने वाले फार्म के साथ मान्य होगी?
News : Jagran ( 19.12.11)
***************************************
See below news image  -
Date may be extended from 23-December-2011 : -

Read more...

All UPTET (Teacher Eligibility Test) problems corrected by Madhymik Shiksha Parishad Allahabad UP

संशोधित होंगी टीईटी की सभी आपत्तियां
 (All TET objections disposed by Madhymik Shiksha Parishad Allahabad UP)

 वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की सभी आपत्तियां संशोधित करने की घोषणा की है। परिषद ने अभ्यर्थियों से संशोधन के लिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र मांगे हैं। आवेदन के साथ संशोधन संबंधी दावे का प्रमाण संलग्न कराना आवश्यक है। आवेदन एक जनवरी 2012 के बाद नहीं स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ललित मोहन सिंह बनाम उप्र व अन्य के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने के बाद 16 दिसंबर को टीईटी में अभ्यर्थियों द्वारा की गई सभी आपत्तियों को निस्तारित करने कर आदेश दिया था। बोर्ड ने उसी आदेश के आलोक में अभ्यर्थियों की आपत्तियों व शिकायतों का निस्तारण करने के लिए यह कदम उठाया है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, श्रेणी, क्रमांक, उत्तर पत्रक की सीरीज कोड एवं संख्या तथा परीक्षा केंद्र का नाम लिखना है। परिषद संशोधन के लिए आवेदन पत्र एक जनवरी सायं 5 बजे तक ही स्वीकार करेगा। आवेदन पत्र के साथ वांछित शुल्क के रूप में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के पदनाम एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, पीडी टंडन रोड इलाहाबाद में 100 रुपये का बैंकड्रॉफ्ट या इसी बैंक के खाता संख्या 06590200000197 में नकद भी जमा किया जा सकता है। आवेदन के साथ जमा की गई धनराशि की मूल रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा। लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में यूपीटीईटी-2011 की आपत्तियां लिखना अनिवार्य होगा।
News : Jagran (19.12.11)
Read more...

Sunday, December 18, 2011

UPTET : Applying for Primary Teacher UP - great confusions/ problems

आवेदन भरने से ही दुश्वारियां दर दुश्वारियां

(UPTET : Applying for Primary Teacher UP - great confusions/ problems)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को शुरू से ही समस्याओं का सामना करना पड़ा। समस्या की शुरुआत आवेदन पत्रों से हुई और परीक्षा परिणाम आने के बाद तक जारी है। किसी ने अधिक अंक पाया लेकिन कम अंक मिले तो किसी का परीक्षा परिणाम ही नहीं आया। समस्याओं का अंतहीन सिलसिला अभी जारी है।
हजारों की संख्या में आवेदन पत्र लौट आए, जबकि अभ्यर्थियों ने पर्याप्त समय रहते आवेदन किया था। ऐसे आवेदन पत्रों को शामिल करने की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन हुए पर बोर्ड ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया। जिनके आवेदन स्वीकार किए गए उनकी समस्याएं भी कम नहीं रहीं। हजारों के प्रवेश पत्रों में गड़बड़ी आ गई। किसी को प्राथमिक का प्रवेश पत्र मिला तो उच्च प्राथमिक का नहीं मिला। इसी तरह किसी को उच्च प्राथमिक का प्रवेश पत्र मिला तो प्राथमिक का नहीं मिला। प्रवेश पत्रों के डिटेल में भी गड़बड़ी मिली। बोर्ड दफ्तर पर समस्याग्रस्त अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगने लगा। किसी को राहत मिली तो किसी को फटकार। परीक्षा की तिथि नजदीक आ गई। पर प्रवेश पत्रों की गड़बड़ी नहीं ठीक हुई। ऐसे भी अभ्यर्थी थे, जिन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों के आवेदन डाले थे पर एक का भी प्रवेश पत्र नहीं आया। अभ्यर्थी पहले बोर्ड दफ्तर के चक्कर लगाते रहे। बाद में अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई कि जेडी कार्यालय से नए प्रवेश पत्र मिलेंगे। जेडी कार्यालयों में तीन दिन दौड़ाने के बाद कहा गया कि परीक्षा के एक दिन पूर्व प्रवेश पत्र मिलेगा। हालात यह रहे कि 13 नवंबर को परीक्षा थी और अभ्यर्थी 12 नवंबर की देर रात प्रवेश पत्र के लिए जेडी कार्यालयों पर डटे रहे। परीक्षा हो गई। 25 नवंबर को परिणाम भी आ गए। नए अनुक्रमांक वालों के परिणाम नहीं आए। हजारों अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम थोड़ी सी गड़बड़ी के कारण नहीं आए। किसी का अनुक्रमांक गलत तो किसी का वर्ग गलत।
पांच बार संशोधित हुई आंसर सीट
बोर्ड ने दो दिन बाद आंसर की भी जारी कर दी। आंसर की में 13 प्रश्नों के बोर्ड दो उत्तर बता रहा था। इसके बाद पांच बार आंसर की संशोधित की गई। इसके बावजूद भी सभी आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया गया। नए अनुक्रमांक वालों से कहा गया कि उन्हें दोबारा आवेदन करने होंगे। इसकी भी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई। अभ्यर्थियों को अखबारों के माध्यम से यह खबर पता चली। प्रदेश के कोने-कोने से अभ्यर्थियों ने आकर नया आवेदन किया। उनमें से कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं, कुछ के अभी भी नहीं आए हैं। विडंबना यह है कि बोर्ड ने अपनी गलतियों को तो सुधार लिया पर अभ्यर्थियों द्वारा हुई मानवीय भूल को नहीं सुधारा। अभ्यर्थियों से स्पष्ट कह दिया गया था कि उनके द्वारा ओएमआर शीट में की गई गलतियों पर बोर्ड कोई विचार नहीं करेगा। बोर्ड के इसी रवैये के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।
News : Jagran (18.12.11)
Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt TET (Teacher Eligibility Test) is a qualifying test

UPTET : Allahabad Highcourt TET (Teacher Eligibility Test) is a qualifying test
तमाम टीईटी मेरिट होल्डर अभ्यार्थीयों की नोकरियों पर पानी फिरने की सम्भावना

UPTET (UTTAR PRADESH TEACHER ELIGIBILITY TEST) is a QUALIFYING TEST.
See -
14. The Court is concerned with questions where instead of option earlier shown correct by the Board, they have changed their view and another option has been treated to be correct. What the Board has done is that all the candidates who have answered revised option, the Board has awarded marks to them and option declared earlier correct but now incorrect, the marks awarded in respect thereof have been deducted. To my mind this approach of the Board to some extent has done more injustice. The Teachers Eligibility Test is a qualifying test without which a candidate would not be eligible for appointment as Assistant Teacher in Primary School in view of Regulations framed by the National Council for Teachers Education (hereinafter referred to as "NCTE") in exercise of power under Section 23 of Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (in short "Act, 2009"). 15. The general candidates securing 60% and above marks and reserved category candidates securing 55% and more marks are to be declared successful. It is per se not a competitive test. Inclusion of one shall not necessarily result in exclusion of another. If a candidate has already been declared successful on the basis of answers to respective questions in which options have now have been altered by the Board, and, on the basis of awarding of such marks he has been declared successful it would be unjust to declare him unsuccessful now if due to deduction of marks of such questions, the total marks secured by him earlier become lower than the prescribed pass marks. In my view the revised opinion of the Board in respect of such questions should not affect the result of candidates who have already been declared successful and they should remain untouched.
Detailed justice can be seen here - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2011/12/revised-result-of-uptet-uttar-pradesh.html
OR
http://joinuptet.blogspot.com/2011/12/revised-result-of-uptet-uttar-pradesh.html

**********************************

 अगर जजमेंट को ध्यान से देखा जाये तो कोर्ट ने कहा है कुछ हद तक (Some Extent)
क्या कहीं लिखा है की टीईटी की मेरिट से भर्ती नहीं हो सकती है या एन सी टी ई ने ऐसा पहले से ही स्पष्ट किया था
क्यों राजस्थान  में २० % टीईटी के मार्क्स जोड़े जाने हैं
क्या टीईटी मेरिट जो की सबके लिए सामान था उससे सलेक्सन गलत है |
क्या सभी बोर्ड्स / मेनेजमेंट कालेज समान रूप से मूल्यांकन करते हैं , जब अभ्यर्थियों   को पहले बताया गया था की सलेक्सन , टीईटी मेरिट के आधार पर होगा ,
अब चयन का आधार बदलना धोखा नहीं होगा |


जब टीईटी परीक्षा क्वालिटी का आधार है तो उसकी मेरिट से भर्ती करना न्यायसंगत  है की नहीं ?
और अगर टीईटी परीक्षा  की मेरिट क्वालिटी  का पैमाना नहीं है तो यह परीक्षा अतार्किक है जिसका कोई मतलब नहीं
यदि आप लोगों को इस विषय पर कुछ कहना है तो कमेंट्स / राय दे सकता हैं
Read more...

Revised Result of UPTET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Exam) with new Answer keys may publish soon for selection of Primary Teachers(PRT) in Basic Education Department, UP

Revised Result of UPTET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Exam) with new Answer keys may publish soon for selection of Primary Teachers(PRT) in Basic Education Department, UP
Thanks Naved for commenting- 
Important Points -

14. The Court is concerned with questions where instead of option earlier shown correct by the Board, they have changed their view and another option has been treated to be correct. What the Board has done is that all the candidates who have answered revised option, the Board has awarded marks to them and option declared earlier correct but now incorrect, the marks awarded in respect thereof have been deducted. To my mind this approach of the Board to some extent has done more injustice. The Teachers Eligibility Test is a qualifying test without which a candidate would not be eligible for appointment as Assistant Teacher in Primary School in view of Regulations framed by the National Council for Teachers Education (hereinafter referred to as "NCTE") in exercise of power under Section 23 of Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (in short "Act, 2009"). 15. The general candidates securing 60% and above marks and reserved category candidates securing 55% and more marks are to be declared successful. It is per se not a competitive test. Inclusion of one shall not necessarily result in exclusion of another. If a candidate has already been declared successful on the basis of answers to respective questions in which options have now have been altered by the Board, and, on the basis of awarding of such marks he has been declared successful it would be unjust to declare him unsuccessful now if due to deduction of marks of such questions, the total marks secured by him earlier become lower than the prescribed pass marks. In my view the revised opinion of the Board in respect of such questions should not affect the result of candidates who have already been declared successful and they should remain untouched.
27. So far as questions no. 2, 3, 28 of Booklet 'B' J.L.E. And 3, 17 and 21, Series 'B' S.L.E.(A) are concerned, as argued in writ petition no. 71399 of 2011, I find that these questions are in the subject of Pedagogy. As already said, if Experts and the examining body have decided and opined a particular option to be correct, unless that option is shown to be palpably incorrect, no interference is called for in judicial review. It is the decision of Experts in the subject which must be honoured unless it is shown to be totally perverse. Hence, I find no irregularity in these questions.
28. So far as other aspects are concerned, i.e., alleged mistakes committed in assessment of copies, duplicate roll number etc., I do not find it expedient and appropriate to make any intervention at this stage, since Sri Neeraj Upadhyay, learned Standing Counsel has stated at the Bar that Board shall look into such grievances of candidates if appropriate application is submitted to the Board within a prescribed time as deemed proper by this Court, and the matter shall be examined and decided at the level of the Board.
29. In the facts and circumstances, in view of discussion made above, I dispose of these writ petitions with the following directions:
(I) Question No.121, Series 'B', J.L.E. contain all wrong options and, therefore, it shall be treated a wrong question. Consequently the marks in respect of Question no. 121, Series 'B', J.L.E. shall be allotted to all candidates who have appeared in the concerned test. This direction shall simultaneously apply to corresponding question in remaining Series namely, 'A', 'C' and 'D' in J.L.E.
(II) In respect of Question no.125, Series 'B' JLE, the candidates answering any of the options i.e., 'B' or 'C' shall be awarded marks. This direction shall simultaneously apply to corresponding question in remaining Series namely, 'A', 'C' and 'D' in J.L.E.
(III) In respect of Question No. 142, Series 'B' JLE, the candidates who have answered any of the options i.e., 'A' or 'D' shall be awarded marks. This direction shall simultaneously apply to corresponding question in remaining Series namely, 'A', 'C' and 'D' in J.L.E.
(IV) Revised opinion of the Board with respect to Questions shown in the charts in para 5 above (other than asterisk marked) shall not affect adversely the result of the candidates already declared successful merely for the reason of change of opinion of the Board vis a vis correct option.
(V) All the candidates who have attempted these questions and have answered by referring to one of the two options, namely, the one which was correct as per initial Model Key Answer or that which is now correct as per the revised opinion, the candidates in both the events shall be awarded marks and their result shall be prepared accordingly.
(VI)
The Board shall publish a notice at least in four newspapers of different languages having wide circulation at the State level informing all concerned that in case any candidate has any grievance regarding UPTET Examination, 2011, about assessment etc., he may register his complaint by submitting application along with process fee of Rs. 100/- per application (by cash or by demand draft) within 15 days from the date of publication in the newspapers
.
(VII) The Board shall entertain all applications of the candidates raising their grievance regarding assessment etc. and shall look into their grievance and take a decision thereon within a week from the date of receipt of such application. Such decision shall be communicated to the candidate concerned within a week thereafter either by placing information on internet or on mail address given by the candidate or by registered post.
(VIII) The candidates who are already declared successful, their result shall not be affected to their prejudice but in case in view of the directions give above regarding certain questions, if their marks are to be increased, the same shall be given due credit.
(IX) The
revised result as a consequence of compliance of above directions shall be uploaded on internet and shall be given due publicity at the earliest
.
(X) No costs.
++++++++++++++++++++++++
See complete details below -
 
Read more...

B.P.Ed / D.P.Ed./Physical Education teacher/candidates are not for UP TET examination

अध्यापक पात्रता परीक्षा से मुक्त शारीरिक शिक्षक
( B.P.Ed / D.P.Ed./Physical Education teacher/candidates are not for TET examination)

Thanks vijay for good comment/information for TET

अध्यापक पात्रता परीक्षा से मुक्त शारीरिक शिक्षक -
मुरादाबाद : शारीरिक शिक्षक अध्यापक पात्रता परीक्षा अर्थात टीईटी से मुक्त हैं। सूचना का अधिकार अधिनियम से इस तथ्य का खुलासा हुआ है। इसके बाद बीपीएड, डीपीएड व सीपीएड शिक्षकों ने समूचे प्रकरण पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बेसिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों का पद सृजित करने तथा उसपर नियुक्ति करने की मांग करेंगे। सीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के सचिव दीपक कुमार ने 27 सितंबर को सूचना अधिकार अधिनियम के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की जनसूचना अधिकारी ममता कुकरेती से सूचना मांगी थी कि क्या शारीरिक शिक्षकों के लिए अध्यापक पात्रता की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। इस पर 5 दिसंबर को ममता कुकरेती ने जवाब दिया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद विनियम 2010 तथा संशोधन विनियम 2011 जो कि 25 अगस्त 2010 तथा 2 अगस्त 2011 को भारत के असाधारण राजपत्र में प्रकाशित हुए थे, उसमें शारीरिक शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य नहीं किया गया है इस जवाब के आने के बाद बीपीएड, डीपीएड, सीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन सक्रिय हो गया है। उन्होंने एक बैठक कर शनिवार को अहम निर्णय लिया। इसकी जानकारी देते हुए संगठन की अध्यक्ष अचला मिश्रा व सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर को एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश की मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन यहां के डीएम का सौंपेगा। इसके माध्यम से मांग की जाएगी कि बेसिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों के पद सृजित कर उस पर नियुक्ति की जाए।
News : Jagran (18.12.11) 
Read more...

Allahabad Highcourt - UPTET : Dispose objections of Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test

टीईटी की आपत्तियां निस्तारित करें
(Allahabad Highcourt - UPTET : Dispose objections of Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test)

इलाहाबाद, 17 दिसंबर (जाका) : हाई कोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के घोषित परिणाम में अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण का निर्देश यूपी बोर्ड को दिया है। कोर्ट ने कहा कि अभ्यर्थी मात्र 100 रुपये प्रोसेस फीस देकर शिकायत 15 दिनों में दर्ज कराएं। कोर्ट ने चार समाचार पत्रों में इसकी सूचना प्रकाशित कराने को भी कहा है। न्यायालय ने बोर्ड को आपत्तियां प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर इनका निस्तारण करने का निर्देश दिया है। साथ ही निस्तारण का आदेश ई-मेल व पंजीकृत डाक द्वारा भेजने को कहा है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि पूर्व में सफल अभ्यर्थियों के चयन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा, परंतु अंक बढ़ने पर उसका लाभ अवश्य मिलेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने ललित मोहन सिंह व अन्य की याचिकाओं पर दिया है। याचिका में आरोप लगाया है कि एक ही अनुक्रमांक कई अभ्यर्थियों को आवंटित है। कुछ को अनुपस्थित दिखाया गया है। उत्तर पुस्तिका जांचते समय सीरीज व अंकपत्र में तालमेल नहीं है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि बी सीरीज के प्रश्न संख्या 125 के उत्तर में विकल्प बी व सी दोनों सही हैं, इसलिए दोनों विकल्पों पर अंक दिया जाए। बी सीरीज के प्रश्न संख्या 142 पर ए व डी विकल्प चुनने वालों को भी अंक दिए जाएं
News : Jagran ( 18.12.11)
******************************




Amar Ujala News Link - http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111218a_002163004&ileft=-4&itop=120&zoomRatio=130&AN=20111218a_002163004
Read more...

UP TET Merit : 1400 Application for 24 Primary Teacher vacancy in Noida/Gaziabad

टीईटी की 24 सीटों के लिए 14 सौ आवेदन (UPTET : 1400 Application for 24 Primary Teacher vacancy )

हापुड़ : टीईटी की भर्ती के लिए जिला गाजियाबाद और पंचशीलनगर की कुल 24 सीटों के लिए अब तक 14 सौ आवेदन पहुंच चुके हैं। जिले के शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से आवेदकों में रोष है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण मंडल मेरठ को करीब तीन सौ सीटें आबंटित की गई हैं, जबकि यहां से टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की संख्या करीब 10 हजार है। ऐसे में इस मंडल के ज्यादातर आवेदकों को अन्य जिलों में आवेदन करना पड़ रहा है। सीटें कम होने के बावजूद इस मंडल के आवेदकों को आशा है कि उनका चयन मंडल के किसी न किसी जिले में हो जाएगा। इस उम्मीद में जिला गाजियाबाद और पंचशीलनगर की 12-12 सीटों पर अब तक कुल 14 सौ आवेदन पत्र पहुंच चुके हैं। आवेदन पत्रों की जांच कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह से आवेदन पत्रों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए जिले की मेरिट 125 अंकों के आसपास ही रुकेगी। डायट के कर्मचारी भी आवेदन पत्रों की जांच करने में जुटे हैं। फिलहाल डायट प्रशासन भी मेरिट लिस्ट जारी होने के इंतजार में है, ताकि नए संशोधनों के अनुसार आवेदन पत्रों की जांच पूरी हो सके।
News : Navbharat Times (18.12.11)
Read more...

Saturday, December 17, 2011

UP (Uttar Pradesh) TET -UPTET : Last date to apply for Primary Teacher in Basic Education Department UP is 23-December-2011

Breaking News - UPTET : शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन 23 तक ( Last date to apply for Primary Teacher in Basic Education Department UP is 23-December-2011)

Only Rs. 500 is taken as fee to apply for entire UP, for SC/ST Rs. 200 is takes as fee.
Apply in one district with Rs. 500 draft and for other district bank draft photocopy is required to attach.
See news -
**************
लखनऊ, 16 दिसंबर (जाब्यू) : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी अब मर्जी के मुताबिक जितने जिलों में चाहे आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर होगी। नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को ऐच्छिक जिलों में आवेदन करने का विकल्प तो होगा, लेकिन आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अब सिर्फ एक जिले में 500 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट देना होगा। शेष जिलों में आवेदन करने के लिए उन्हें आवेदन पत्र के साथ बैंक ड्राफ्ट की फोटो प्रति संलग्न करनी होगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की कवायद चल रही है। शिक्षकों की नियुक्ति के सिलसिले में संशोधित विज्ञप्ति शनिवार को जारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञप्ति में अभ्यर्थियों को पांच जिलों में आवेदन करने का विकल्प दिया गया था। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रत्येक जिले में आवेदन पत्र के साथ संबंधित जिले के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पक्ष में देय 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना था। वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को हर जिले में आवेदन पत्र के साथ 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट देना था। हाई कोर्ट ने पांच जिलों में आवेदन के विकल्प को उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 की व्यवस्था के विपरीत, असंगत और अतार्किक करार देते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञप्ति को रद करने का आदेश दिया है। विज्ञप्ति कैबिनेट से 14 सितंबर को अनुमोदित उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा (तेरहवां संशोधन) नियमावली, 2011 पर आधारित थी जिसमें शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को तीन जिलों में आवेदन करने का विकल्प दिया गया था। कोर्ट ने इस पर आपत्ति जतायी है, लिहाजा इस प्रावधान को बदलकर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को ऐच्छिक जिलों में आवेदन का विकल्प देने के लिए पुन: नियमावली में फेरबदल की तैयारी है। नए प्रस्ताव में अभ्यर्थियों को भले ही मर्जी के मुताबिक जिलों में आवेदन करने की छूट होगी, लेकिन उन्हें सिर्फ एक जिले के आवेदन पत्र के साथ ही बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना होगा। वहीं पुरानी विज्ञप्ति के आधार पर पांच जिलों में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को एक को छोड़कर शेष चार जिलों में जमा किया गया आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
News : Jagran (17.12.11)
******************************************
See Amar Ujala news link also - http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111217a_001163002&ileft=-4&itop=877&zoomRatio=277&AN=20111217a_001163002


************************************
If state wise merit is made and  counselling for all candidates in UP state  at one go, then it is really helpful to candidates.
If district wise merit is made then high merit candidates selected ever where but they will join at one place and therefore counslling will conduct again & again.
Following can be good procedure -


Counselling for 1-20000 (Descending order high merit) -at one day in different sections of UP/ Computerised software for updation of database record.
In next phase -
Counselling for 20001-40000 (Descending order high merit) -at one day in different sections of UP/ Computerised software for updation of database record.
In next phase -
Counselling for 40001-60000 (Descending order high merit) -at one day in different sections of UP/ Computerised software for updation of database record.
In next phase -
Counselling for 60001-72825 (Descending order high merit) -at one day in different sections of UP/ Computerised software for updation of database record.
***********************************
Otherwise counselling process will takes a very long time.
But counselling matter may be already decided/OR decide by the expert comitee of UP Education Dept. as per rule regulation/framework of notification etc.
Read more...

Friday, December 16, 2011

UP TET 2011 : Candidates having B. Ed degree from distance education can apply for PRT teacher in Uttar Prdaesh

यूपीःदूरस्थ शिक्षा से बी. एड करने वाले भर सकेंगे नियुक्ति का फार्म
(UPTET : Candidates having B. Ed degree from distance education can apply for PRT teacher in UP)
As per some news -

हाई कोर्ट ने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र भरने की अनुमति प्रदान की है। न्यायालय ने एनसीटीई के वकील व राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मिठाई लाल व अन्य की स्पेशल अपील पर यह आदेश दिया। याचीगण का तर्क है कि उन लोगों ने बीएड की डिग्री राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन मुक्त विश्र्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण की। याचीगणों ने अदालत को यह जानकारी भी दी कि राजर्षि टंडन मुक्त विश्र्वविद्यालय को एनसीटीई की मान्यता भी हासिल है। सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने याचीगण को फार्म भरने की अनुमति देते हुए कहा कि उक्त आदेश इस मामले को लेकर दायर अपील के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। इस मामले की अगली सुनवाई नौ जनवरी, 2012 नियत की है

Candidates are advised to kindly verify details from concerned department/authority.
Read more...

BIHAR TET (TEACHER ELIGIBILITY TEST) NEWS

  बिहार टीईटी  न्यूज़ (BIHAR BHTET NEWS)

मोतिहारी में टीईटी अभ्यर्थियों का हंगामा, फूंक डाली सरकारी गाड़ी
News : Bhaskar.com
**************************************
मोतिहारी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के एडमिट कार्ड वितरण में मोतिहारी, बक्सर, मधुबनी, नवादा, लखीसराय समेत कई जिलों में अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। मोतिहारी में तो अभ्यर्थी कुछ ज्यादा ही उग्र हो गये। छात्रों ने मोतिहारी के बीडीओ मनोज कुमार के सरकारी वाहन में आग लगा दी। जिला स्कूल व बलुआ स्थित रेलवे गुमटी पर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। बलुआ रेलवे गुमटी पर आग लगा दी। करीब तीन घंटे तक ट्रेनों  व वाहनों की आवाजाही बाधित रही। मुजफ्फरपुर से गोरखपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी को भी निशाना बनाया। मालगाड़ी के इंजन के शीशे तोड़ डाले। उपद्रव पर उतारू अभ्यर्थियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमले किये। अभ्यर्थियों के आक्रोश का कारण लंबी लाइन की वजह से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड मिलने में हो रही परेशानी थी। गौरतलब है कि एडमिट कार्ड मिलने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। मोतिहारी के जिला स्कूल   व बलुआ रेलवे गुमटी पर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। जिला स्कूल भवन स्थित टीईटी प्रवेश-पत्र वितरण केंद्र पर भी जमकर रोड़ेबाजी की और केंद्र में वितरण के लिए रखे गये
*****************************************

अब तक 10,737 प्रवेश पत्रों का वितरण सीतामढ़ी

(10737 admit card distributed : Sitamadi / Bihar)
सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि : शहर व जिला मुख्यालय डुमरा के केन्द्रों पर गुरुवार को टीईटी प्रवेश पत्र का वितरण पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था के बीच किया गया। प्रवेश पत्र वितरण के दौरान डायट भवन केन्द्र पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और स्थिति सामान्य रही। वहीं गुरुवार को शहर स्थित लक्ष्मी हाईस्कूल में दो काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। सभी केन्द्रों पर अभ्यर्थी सुबह से ही कतार में खड़े होकर प्रवेश पत्र लेते नजर आए। डुमरा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सह बीईओ सीपाही यादव ने बताया कि गुरुवार को एमपी हाईस्कूल, कमला बालिका उच्च विद्यालय व डायट भवन के काउंटरों से कुल 6132 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त केन्द्रों से तकरीबन 4500 प्रवेश पत्र का वितरण शेष रह गया है। जिसे शुक्रवार को वितरण कर दिया जाएगा। वहीं एमआरडी केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सह बीइओ बीडी राम ने बताया कि गुरुवार को 4605 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया है। शेष 3500 प्रवेश पत्रों का वितरण का कार्य शुक्रवार को लगभग पूर्ण कर लिया जाएगा।
News : Jagran ( 15.12.11)
*****************
मोतिहारी।टीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र वितरण में कुव्यवस्था से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा। गुस्साये अभ्यर्थियों ने जिला स्कूल में मोतिहारी बीडीओ की सरकारी गाड़ी फूंक दी और चालक की जमकर पिटाई की। एडमिट कार्ड वितरण केंद्र पर जमकर पथराव किया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी व कर्मचारी घायल हो गये।


छात्रों के उग्र रूप देख बीडीओ व कर्मचारियों ने भाग कर जान बचायी। अभ्यर्थियों ने बलुआ रेलवे गुमटी बंद कर नारेबाजी की और मालगाड़ी रोक कर उसके इंजन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मुजफ्फरपुर व बेतिया में भी कुव्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार हंगामा किया जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा

अभ्यर्थियों का गुस्सा इस कदर भड़का की करीब तीन घंटे तक बलुआ व जिला स्कूल का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा। कई अभ्यर्थी घायल हो गये। पुलिस ने इस दौरान एक दर्जन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया।
Read more...

UP TET 2011 : Single Form / Statewise Merit demanded instead of district wise merit


संयुक्त मेरिट बनाने की मांग

( UPTET : Single Form / Statewise Merit demanded instead of district wise DIET merit)

इलाहाबाद : आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें टीईटी परीक्षा, बढ़ती ठंड से होने वाली दिक्कत सहित शिक्षकों की अनेक समस्या पर चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रभाकर मिश्र ने कहा कि यूपी टीईटी के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में राज्यस्तर पर टीईटी व शैक्षिक योग्यता की संयुक्त मेरिट बनाकर एक फार्म भरवाना सर्वहित में होगा
उन्होंने कहा कि संशोधित विज्ञापन में सभी वर्गो के 50 प्रतिशत अंक पाने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर चयन के लिए आधार माना जाए। इसके साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय साढ़े दस बजे से करने की मांग की गई। संचालन डॉ. एसपी सिंह ने किया। इस दौरान नीरज बाबू मिश्र, भारत भूषण मिश्र, मयंकधर मिश्र, सुरेंद्र पांडेय, डॉ. गीता रंजन, प्रीति सेठ, डॉ. अशोक तिवारी, नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
News : Jagran ( 16.12.11)
***********************************
Adarsh Shokshak Welfare Association (Uttar Pradesh ) demanded : Joint Statewise single TET (Teacher Eligibility Test) merit should be taken for selection of Primary teacher.
And revised advertsiement of PRT should include 50% marks for pass criteria for all categories for Assistant Teacher selection in UP.
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UPTET : UP Government earns a lot of money from TET candidates

UPTET : UP Government  earns a lot from TET candidates

UP Basic Education Department / UP Govt. collected earned multiple times of money , see -
1. Most of candidates applied for both PRIMARY & UPPER PRIMARY LEVEL TEAACHER, it means
they paid Rs. 1000/- for exam.
2. Normally candidates applied/apply  in 5 distrcits , it means candidates pay/paid Rs. 2500/- again.
3. If new announcement arrives in such a way that candidates can apply in any districts of UP and not restrcied to 5 districts, and if for each distrci they have to pay Rs. 500 then goverment will get a huge collection, but this is taken from UNEMPLOYED persons.

See a news published recently in Times of India (TOI) -
***********************
 Government earns fortune from TETALLAHABAD: The recent high court directive on the Teachers Eligibility Test (TET) is likely to open several options for the aspirants as far as posting is concerned. The high court has lifted the bar of five districts which a candidate had to give while applying for the said test. Further, it has quashed the advertisement for applying in five districts only.
Since the secondary board is yet to frame new guidelines and issue a new advertisement, it is still not clear how far it will benefit the about 2.75 lakh aspirants who have cleared this year's Teachers Eligibility Test (TET).
But TET has filled the coffers of the state government, particularly the education department. Through the entire process of selection, the government has earned about Rs 190 crore in terms of fee.
The examination was held on November 13 last at 1,150 centres across the state. About 11 lakh candidates appeared in the examination. Candidates who applied for a teaching job in the primary section were required to pay Rs 500 while an additional fee of Rs 500 was charged from those who also applied in the secondary section.
As per information, nearly all the candidates applied for both the sections which means every candidate paid Rs 1,000 as fee. Since 11 lakh candidates applied, the state government earned amount when multiplied comes to a whopping Rs 110 crore.
Out of these 11 lakh candidates, 2.75 lakh were selected through the exam. They are eligible to apply for a teaching job in both the sections.
The successful candidates were asked to deposit a fee of Rs 500 for each district in which they were applying. This entailed an additional expenditure of about Rs 3000 on each candidate in the light of the fact that after calculation of exchange rate on each draft combined with the speed post charges the amount came to around Rs 600 for each district

News : Times of India (TOI) ( 16.12.2011)
************************************
If additional charges of speed post / draft making charges count, then cost to unemployed candidates is really heavy.
**************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UP TET : New revised advertisement for selection of Primary teachers in UP, may come tomarrow (Saturday)

UPTET : New revised advertisement for selection of Primary teachers in UP, may come tomarrow (Saturday)
Some sources say -
शिक्षकों की भर्ती का संसोधित विज्ञापन कल  

लखनऊ, प्रदेश  के प्राइमरी स्कूलों में 72 हज़ार 825 पदों पर शिक्षकों की होने वाली भर्ती के लिए विज्ञापन शनिवार को निकाला जायेगा | इससे पहले उत्तर उत्तर प्रदेश   बेसिक  शिक्षा (अध्यापक ) सेवा नियमावली में आंशिक संसोधन किया जायेगा | बेसिक  शिक्षा विभाग ने नियमावली संसोधन करने सम्बन्धी प्रस्ताव तैयार कर लिया है , इसे शुक्रवार को केबिनेट से मंजूरी दिलाये जाने की सम्भावना है | बेसिक शिक्षा परिषद् संसोधित विज्ञापन में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि १९ दिसंबर से बढाकर तीन-चार दिन का और मोका दिया जायेगा | साथ ही सभी जिलों में आवेदन करने की  छूट दिए जाने की सम्भावना है

JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...