/* remove this */

Monday, August 4, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog / UPTET : डायट का घेराव करेगा टीईटी मोर्चा

72825 teacher vacancy in up latest news join blog  / UPTET  : डायट का घेराव करेगा टीईटी मोर्चा






देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में हुई। बैठक में छह अगस्त को रामपुर कारखाना स्थित डायट का घेराव करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार के खिलाफ हमारी आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी।

बैठक में अध्यक्ष अनुराग मल्ल ने कहा कि बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश के बावजूद भी डायटों पर प्रत्यावेदन फीडिंग का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है जिसके कारण 31 अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होना असंभव है। अत: जिले के सभी टीईटी धारक छह अगस्त को डायट का घेराव कर अपना प्रदर्शन सभा के माध्यम से करेंगे। कोषाध्यक्ष रघुवंश शुक्ला ने कहा कि सभी टीईटी धारक छह अगस्त को सुबह नौ बजे डायट पर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। मीडिया प्रभारी विकास पांडेय ने कहा कि डायट कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट में कार्य लापरवाही के लिए अपील की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिलीप गुप्ता ने कहा कि हमारी सफलता प्रदेश सरकार के खिलाफ करारा तमाचा होगा


News Sabhaar : Jagran (3.8.14)
Read more...

K-TET 2014 : KERALA GOVERNMENT ANNOUNCED KTET 2014 EXAMINATION

K-TET  2014 : KERALA GOVERNMENT ANNOUNCED KTET 2014 EXAMINATION
KERALA TEACHER ELIGIBILITY TEST (K-TET) 2014 Examintion


See Prospectus here : http://www.keralapareekshabhavan.in/images/sslc2014/ktet2014_pros_final.pdf

Read more...

Shiksha Mitra :शिक्षक तो बन गए, भविष्य की चिंता

Shiksha Mitra :शिक्षक तो बन गए, भविष्य की चिंता



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


शिक्षक तो बन गए, भविष्य की चिंता

बगैर टीईटी (टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट) परीक्षा पास किए किसी को भी प्राइमरी स्कूल में बतौर शिक्षक नियुक्ति नहीं दी जा सकती है। नवंबर 2010 की गाइड लाइन के अनुसार केंद्र सरकार ने टीईटी की अनिवार्यता में कोई छूट न देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार या एनसीटीई ने प्रदेश सरकार को सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों को बगैर टीईटी समायोजन की छूट नहीं दी है


 मैनपुरी : शिक्षा मित्रों को प्रदेश सरकार ने शिक्षक बनाकर तोहफा तो दे दिया, लेकिन वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। बिना टीईटी किए शिक्षक बनने का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। नए शिक्षकों को जो नियुक्ति पत्र दिया गया है, उसमें भी कोर्ट के निर्णय की बात लिखी गई है। दो दिन बाद कोर्ट में इस मामले की सुनवाई है। कोर्ट का फैसला अगर उनके विपरीत आया तो वह फिर से शिक्षा मित्र हो जाएंगे। नियुक्त पत्र में स्पष्ट लिखा है कि अंतिम निर्णय हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।

प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में 31 जुलाई को शिक्षामित्रों को प्राइमरी स्कूलों में बतौर शिक्षक नियुक्ति पत्र दिए थे। जनपद में 730 को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें मनचाहे विद्यालयों में एक सप्ताह के अंदर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। विभाग की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में स्पष्ट लिखा है कि सभी की नियुक्ति वेतनमान ग्रेड-3, वेतन बैंड-2, 9300-34800 ग्रेड पे 4200 में एक साल का परिवीक्षाकाल, अस्थाई तौर पर दी जाती है। नियुक्ति आदेश में शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली 1981 (अद्यतन संशोधित) तथा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) तैनाती नियमावली 2008 में संशोधन का हवाला दिया गया है।

बगैर टीईटी (टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट) परीक्षा पास किए किसी को भी प्राइमरी स्कूल में बतौर शिक्षक नियुक्ति नहीं दी जा सकती है। नवंबर 2010 की गाइड लाइन के अनुसार केंद्र सरकार ने टीईटी की अनिवार्यता में कोई छूट न देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार या एनसीटीई ने प्रदेश सरकार को सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों को बगैर टीईटी समायोजन की छूट नहीं दी है

शिक्षामित्र नियुक्ति मामले के विरोध में दो शिक्षक संगठनों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। जिसमें हवाला दिया है कि बिना टीई्रटी परीक्षा पास शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में तैनाती दे दी गई है। इस मामले में सात अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। नियुक्ति पत्र में भी विभाग ने इस बात का स्पष्ट तौर पर जिक्र किया है कि अंतिम निर्णय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही मान्य होगा।

'पूरे प्रदेश में शिक्षा मित्रों को इसी तरह का नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार वर्मा, बीएसए

News Sabhaar : Jagran (04.08.2014)



SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling Niyukti Patra / Appointment Letter
Read more...

Aided School Teacher Recruitment : खुशखबरी सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति

Aided School Teacher Recruitment UPTET : खुशखबरी सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में टीईटी शिक्षकों की नियुक्ति


 Aided School Teacher Recruitment



 लखनऊ : जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अब सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां होने वाली है। सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के लगभग 2700 पदों पर भर्तियां होंगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रदेश में तकरीबन 3100 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं। इन स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को सरकार वेतन देती है। लंबे समय से इन स्कूलों में भर्तियां नहीं हुई हैं जबकि शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारी रिटायर होते रहे। इन स्कूलों के प्रबंधतंत्र द्वारा लगातार शासन से नई नियुक्तियां करने की अनुमति दिये जाने की मांग की जा रही थी। शासन ने बेसिक शिक्षा निदेशालय से इन स्कूलों में शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों का ब्योरा तलब किया था। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को इस बाबत प्रस्ताव भेजा है जिसमें स्कूलवार रिक्त पदों का ब्योरा दिया गया है। प्रस्ताव में सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के लगभग 750, शिक्षकों के 1500 और लिपिकों के 500 रिक्त पदों पर भर्ती की सिफारिश की गई है। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों की नियमावली में पांच दिसंबर 2012 को संशोधन किया जा चुका है।

News Sabhaar : Jagran (4.8.14)


Read more...

सवा लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण पर संकट

सवा लाख शिक्षकों के प्रशिक्षण पर संकट
डायटों में प्रवक्ता नहीं, कैसे मिलेगा प्रशिक्षण
DIET  Lecturers Recruitment,

बेसिक शिक्षा विभाग इन प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद ही पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देगा। इसलिए इन्हें छह माह के प्रशिक्षण के लिए डायटों में भेजा जाएगा, जहां तीन माह का क्रियात्मक और तीन माह का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण होगा

डायटों में रिक्त पदों को भरने के लिए लोक सेवा आयोग को ब्यौरा भेजा जा चुका है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाने की उम्मीद है। रही बात नवनियुक्त होने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की, तो उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी तरह की परेशानी न आए।
-सर्वेंद्र विक्रम सिंह, निदेशक एससीईआरटी


लखनऊ। राज्य सरकार भले ही टीईटी पास बीएड वालों को प्रशिक्षु सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी हो, लेकिन इनके प्रशिक्षण पर ही संकट की नौबत आ गई है। स्थिति यह है कि शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायटों) में प्राचार्य से लेकर प्रवक्ता तक की भारी कमी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को खाली पदों का ब्यौरा देने के बाद भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में डायटों में प्रवक्ताओं की कमी भर्ती होने वाले नए सवा लाख सहायक अध्यापकों के प्रशिक्षण में संकट का कारण बन सकती है।
Read more...

Sunday, August 3, 2014

UPTET 31 तक टीईटी वालों को नहीं मिलेगी नौकरी

UPTET 31 तक टीईटी वालों को नहीं मिलेगी नौकरी



  •  अभी तक नहीं खुले हैं डायट पहुंचे आपत्तियों वाले बंडल, 1.32 लाख आपत्तियों का होना है निस्तारण

  • हर जिले में कॅटऑफ भले ही अलग-अलग जारी किया जाए. लेकिन, होगा आलमोस्ट सेम. ऐसा ही सीनियर बेसिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए चल रही काउंसिलिंग में हो रहा है. दो राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है और लगभग हर जिले में एक चौथाई भी काउंसिलिंग कराने नहीं पहुंचे हैं





 See News: -
31 तक टीईटी वालों को नहीं मिलेगी नौकरी
Read more...

TEACHER ELIGBILITY TEST FOR LECTURERS टीईटी की वैधानिकता पर खड़े हुए सवाल

आरजीपीवी : टीईटी की वैधानिकता पर खड़े हुए सवाल
-अगले महीने परीक्षा आयोजित करने की है तैयारी


TEACHER ELIGBILITY TEST FOR LECTURERS


भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) अगले महीने टीईटी (टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) आयोजित करेगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थानों में बतौर फैकल्टी रखा जाएगा लेकिन आरजीपीवी ने इस राज्यस्तरीय टेस्ट को कराने के लिए न तो शासन की मंजूरी ली और न राज्यपाल (कुलाधिपति) की। इसके अलावा प्राइवेट संस्थानों में फैकल्टी की भर्ती के लिए ऐसे टेस्ट कराने का कोई प्रावधान आरजीपीवी के एक्ट में भी नहीं है।
Read more...

PSTET : टीईटी से हजारों अध्यापकों का भविष्य दांव पर

PSTET : टीईटी से हजारों अध्यापकों का भविष्य दांव पर
**********
टीईटी क्लीयर न करने वाले अध्यापकों पर छंटनी की गाज गिर सकती है
********



 फिरोजपुर :

लंबे समय से सेवाएं दे रहे अध्यापकों के भविष्य पर टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट(टीईटी) की अनिवार्यता की तलवार लटक गई है। पंजाब सरकार ने 2010 के बाद से भर्ती अध्यापकों पर टीईटी (अध्यापक योग्यता परीक्षा) की शर्त लगा दी है, इन्हें 31 मार्च 2015 तक टीईटी क्लीयर करना अनिवार्य कर देने से अध्यापकों में हाहाकार मच गया है। सबसे रोचक पहलू तो यह है कि प्रदेश में टीईटी पास हजारों अध्यापक आज भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं
Read more...

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

SHIKSHA MITRON KO HIGH SALARY KI MLTEE NOKREE DEKH , AB HGH QUALFIED LOG JNR HIGH SCHOOL TEACHER KI NOKRI CHOD SHIKSHA MITRA KI NOKRI KI TARAF BHAGNE LAGE HAIN 
 
ANUDESHAK / CONTRACT TEACHER EMPLOYEE BHEE SHKSHA MITRON KO DEKHTE HUE SAMAYOJAN KI TALASH MEIN HAIN



 see news -
शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक : -

Read more...