/* remove this */

Friday, June 17, 2011

काउंसलिंग शुरू, पहले दिन 97 अनुपस्थित Jhansi Mandal ( Counselling Start and First day 97 candidates absent)

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
काउंसलिंग शुरू, पहले दिन 97 अनुपस्थित Jhansi Mandal ( Counselling Start and First day 97 candidates absent GGIC Merit List)

झांसी। मंडल के राजकीय बालिका इंटर कालेजों में सहायक अध्यापिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए सोमवार से राजकीय इंटर कालेज में काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन 156 में से 59 ने ही काउंसलिंग में हिस्सा लिया।
राजकीय बालिका इंटर कालेजों में रिक्त चल रहे सहायक अध्यापिकाओं के पद भरने की प्रक्रिया जनवरी माह में शुरू की गई थी। चयन मेरिट के आधार पर किया जाना है, जिसके लिए बीएड डिग्रीधारी महिला अभ्यर्थियों से मंडलवार आवेदन मांगे गए थे। झांसी मंडल में रिक्त 124 पदों के सापेक्ष लगभग पच्चीस हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। बीते माह इसकी कट आफ मेरिट जारी की गई। मेरिट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की सोमवार से काउंसलिंग शुरू हुई।
काउंसलिंग के लिए चार टीमें गठित की गईं और प्रधानाचार्य जीआईसी झांसी, जीआईसी सकरार, जीआईसी शाहजहांपुर जिला विद्यालय निरीक्षक को टीमों का प्रभारी बनाया गया। उप शिक्षा निदेशक डा. आर पी शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया। इसके अलावा संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी स्वयं काउंसलिंग के दौरान पूरे समय मौजूद रहे। पहले दिन हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, विज्ञान - गणित विषयों के अलावा स्वतंत्रता सेनानी तथा भूतपूर्व सैनिक आरक्षित वर्ग की काउंसलिंग हुई। दिन भर चली काउंसलिंग में 59 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 97 अनुपस्थित रहे।
संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि शेष विषयों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग मंगलवार को होगी। इसके अलावा पहले दिन शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे दिन भी मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी आने पर मेरिट गिरा दी जाएगी। वहीं, जानकारों का कहना है कि पहले दिन काउंसलिंग में हिस्सा लेने वालों की वापस आने की उम्मीदें कम हैं। यह, वह अभ्यर्थी हैं जिन्हें प्रदेश के कई मंडलों में आवेदन किया था। हाई मेरिट होने की वजह से चयन भी उनका कई स्थानों पर हुआ। इस कारण वह गृह मंडल की काउंसलिंग में शामिल हो गए और शेष मंडलों को छोड़ दिया। ऐसे में मेरिट गिरनी तय मानी जा रही है।

News Source : www.amarujala.com/city/Jhansi/Jhansi-11235-24.html (News Published  on 14 June 2011 in AmarUjala News Paper)
Read more...

टीचर्स भर्ती: काउंसलिंग की डेट बिगाड़ेगा गणित LT Grade Counselling What to Do

Visit -Sarkari Naukri Damad India - सरकारी नौकरी दामाद  (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com
-----------------------------------------------------------------
टीचर्स भर्ती: काउंसलिंग की डेट बिगाड़ेगा गणित LT Grade Counselling What to Do with So many Choices in GGIC Merit, Candidates comes in Merit of So Many Mandals

New News in Jagran News EPaper Sharanpur

टीचर्स भर्ती: काउंसलिंग की डेट बिगाड़ेगा गणित
सहारनपुर। जीजीआइसी में महिला शिक्षकों की भ‌र्त्ती के लिए निर्धारित काउंसलिंग की डेट कई अभ्यर्थियों का गणित बिगाड़ कर रख देगी। मेरिट में शामिल ऐसे तमाम अभ्यर्थी हैं जिन्होंने कई मंडलों से आवेदन किया है। तिथि अलग अलग होने के चलते वह हर जगह कि काउंसलिंग में शामिल हो जाएंगे। बाद में अपनी सुविधा के हिसाब से वह किसी एक मंडल का चयन करेगा। इससे कई बार काउंसलिंग करानी पड़ सकती है। सहारनपुर मंडल में काउंसलिंग 20 व 21 जून को होगी।
राजकीय बालिका इंटर कालेजों में महिला शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान-गणित, जीव विज्ञान, गृहविज्ञान, सामान्य विषय व शारीरिक शिक्षा विषय के लिए भ‌र्त्ती की जानी है। लखनऊ में तैयार कराई गई मेरिट (कट आफ गुणांक) की घोषणा मंडल स्तर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा की जा चुकी है। रिक्त पदों के सापेक्ष दोगुने आवेदकों को 20 व 21 जून को काउंसलिंग के लिए नेहरू मार्केट स्थित राजकीय इंटर कालेज में बुलाया गया है।
बिगड़ेगा काउंसलिंग का गणित
निदेशक माध्यमिक शिक्षा लखनऊ द्वारा मंडल कार्यालयों को काउंसलिंग की डेट संबंधी कोई दिशा निर्देश नहीं भेजे हैं। मंडल कार्यालय ने स्वयं ही काउंसलिंग की डेट निर्धारित कर दी है। बताते हैं कि हाईमेरिट आवेदकों द्वारा एक से अधिक मंडलों में आवेदन किया गया और वे मेरिट में स्थान बनाने में कामयाब भी रहे। प्रत्येक मंडल में अलग-अलग काउंसलिंग की डेट होने कारण हाई मेरिट आवेदक कई मंडलों में कब्जा जमा लेगा और अपनी सुविधा के मुताबिक किसी एक मंडल का चयन करेगा, जिससे अन्य मंडलों में सीटें रिक्त रह जाएंगी। विभाग को सीटें भरने के लिए कई-कई बार काउंसलिंग करनी पड़ सकती है।
मूल प्रमाणपत्र पर असमंजस
काउंसलिंग के दौरान आवेदकों के मूल प्रमाणपत्र जमा किए जाएंगे या नहीं, इसे लेकर असमंजस की स्थिति है। लखनऊ से इस बारे में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं। इस बारे में पूछे जाने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक कमला सिंह चौहान ने भी इसकी पुष्टि की है।
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7836239_1.html
Read more...

Wednesday, June 15, 2011

CTET 2011 - CBSE Admit Card

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/
http://sarkari-damad.blogspot.com/2011/04/central-board-of-secondary-education.html

------------------------------------------------------
CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION (CBSE) , DELHI
CTET (Central Teacher Eligibility Test) 2011

Call letters for CTET 2011 exam is dispatched/dispatching be CTET (CBSE).

If you have not received the same then same can be downloaded from there website -
http://www.cbseonline.ernet.in/ctet/adminfo.aspx (Fill Application Form No. and Date of Birth to get provisional admit card)

Provisional admit card downloaded from CTET website is eligible with undertalking (that is to be  downloaded from there website.

Syllabus of CBSE CTET Exam to be held on 26 June 2011 (26.06.2011) : http://syllabus123.blogspot.com/2011/04/cbse-ctet-2011-syllabus-central-teacher.html
=======================================================================
See Important Notice for B.Com Candidates on its website -

http://www.cbse.nic.in/. Subsequently, it has been decided by National Council for Teacher Education (NCTE) to include B.Com Graduates in the eligibility criteria for appointment of teachers in Classes I to VIII. Therefore, the eligibility criteria for candidates appearing for CTET-2011 to be held on 26.06.2011 include B.Com degree holders also.Accordingly, B.A./B.Sc/B.Com may be read in place of B.A./B.Sc.
In this connection, advertisement was issued by the Central Board of Secondary Education in all leading newspapers including Employment News. The same was also put up on the official website of CBSE, i.e., Applicants are required to fill in the appropriate code number of minimum educational qualifications in Column No. 13 of the Application Form. Other conditions remain the same.
The Ministry of Human Resource Development, Govt. of India has entrusted the responsibility of conducting the Central Teacher Eligibility Test (CTET) to the Central Board of Secondary Education, Delhi which shall be held on 26.06.2011.
Read more...

एलटी ग्रेड में विशिष्ट बीटीसी का बोलबाला

एलटी ग्रेड में विशिष्ट बीटीसी का बोलबाला (Vishist BTC Candidate dominates in LT Grade Teacher Counselling in Merrut)

Toppers are from Agra Mandal, then Bareli -> Fatehpur, And Merrut is lagging from these mandal candidates.

Another news in jagran -
मेरठ : मंडल के राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेजों में एलटी ग्रेड की शिक्षिकाओं की काउंसिलिंग संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन पांच विषयों की काउंसिलिंग हुई। इसमें विशिष्ट बीटीसी की शिक्षिकाओं का बोलबाला रहा। मंगलवार को शेष विषयों की काउंसिलिंग होगी।
मंडल में करीब 167 सहायक शिक्षिकाओं की मेरिट से नियुक्ति होनी है। इसके लिए पांच गुना उम्मीदवारों की सूची तैयार हुई है। पहले दिन की काउंसिलिंग में पद के दोगुने उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें 74 महिलाएं शामिल हुई। जबकि हिंदी में 35, संस्कृत में 14, अंग्रेजी में 52, शारीरिक शिक्षा में आठ, उर्दू में आठ उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें क्रमश: 20, सात, 36, सात और चार उम्मीदवार काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। काउंसिलिंग में यूपी बोर्ड से पढ़ी महिलाएं आगे रहीं। स्नातक, बीएड, परास्नातक को शामिल करके मेरिट बनाने से दसवीं, बारहवीं यूपी बोर्ड से करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को मौका मिल गया। काउंसिलिंग में पहले दिन ऐसी महिलाओं की संख्या अधिक हैं, जो विशिष्ट बीटीसी में चुनकर प्राथमिक स्कूल में पढ़ा रही है। अच्छी मेरिट होने की वजह से उन्हें इंटर कालेज में शिक्षिका बनने का मौका मिल गया। काउंसिलिंग में सबसे आगे आगरा मंडल की महिलाएं रही। इसके बाद बरेली, फतेहपुर का नंबर है, मेरठ इससे पीछे है।

मंगलवार को गणित, विज्ञान, जीवविज्ञान और गृहविज्ञान की काउंसिलिंग होगी। बुधवार को सामान्य विषय, वाणिज्य की काउंसिलिंग होगी। जेडी मंजू सिंह की अध्यक्षता में चल रही काउंसिलिंग में विपिन भारद्वाज, मंजू शर्मा, रीना भटनागर, दिव्या बहुगुणा, रिचा राणा, हेमलता, आनंद शर्मा आदि राजकीय कालेज के शिक्षक शिक्षिकाओं को रखा गया है।

See News Link : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7862679.html
Read more...

मास्टरनी नहीं मैडम बनने की चाह - एलटी ग्रेड काउंसिलिंग मेरठ

मास्टरनी नहीं मैडम बनने की चाह - एलटी ग्रेड काउंसिलिंग मेरठ
(want to become Madam instead of Masterni - LT Grade Counselling Merrut Mandal )

New news in Jagran on 15th June -
मेरठ : प्राथमिक स्कूल पोजीशन के हिसाब से नही हैं, नहीं उसमें करियर है, इसलिए छोड़ना चाह रही हूं, इंटर कालेज मेरे लिए सही होगा। यह कहना है हाईस्कूल से पीजी तक हाई मेरिट लेने वाली गाजियाबाद से आई एक महिला का। जिसने विशिष्ट बीटीसी को छोड़कर राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेज की ओर रुख किया है।
संयुक्त शिक्षा निदेश कार्यालय में राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेज में होने वाली एलटी ग्रेड की काउंसिलिंग में दूसरे दिन गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान और गृह विज्ञान की काउंसिलिंग हुई। इसमें विज्ञान गणित में 63 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें 40 उम्मीदवार शामिल हुए। जीवविज्ञान में 29 में से 18 और होम साइंस में 41 में से 24 उम्मीदवारों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। बुधवार को सामान्य विषय और वाणिज्य की काउंसिलिंग होगी। इन तिथियों से वंचित उम्मीदवारों की काउंसिलिंग 16 जून को होगी। दूसरे दिन की काउंसिलिंग में भी विशिष्ट बीटीसी की चयनित महिलाएं आगे रहीं। जेडी मंजू सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद कई महिलाओं को पूर्व में विशिष्ट बीटीसी के लिए चयनित किया था। अब वे एलटी की काउंसिलिंग में आ गई हैं। हाईमेरिट होने की वजह से उन्हें मौका मिला है।
बुलावा पत्र हैं नियुक्ति पत्र न समझे
दो दिन की काउंसिलिंग के बाद कई उम्मीदवार यह मानकर चल रहे हैं, कि उनकी नियुक्ति हो चुकी है। जेडी ने बताया कि ऐसा नहीं है, काउंसिलिंग में उम्मीदवारों के प्रमाणपत्र चेक किए जा रहे हैं। इसके बाद लिस्ट फाइनल की जाएगी।
सर्टिफिकेट को लेकर संकट
कई उम्मीदवारों ने पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड आदि डिग्रियों को इंटरनेट से डाउनलोड करके आवेदन पत्र के साथ लगा दिया है। ऐसे उम्मीदवारों की काउंसिलिंग में दिक्कत हुई। एलटी के लिए जो विज्ञापन निकाले गए थे, उसमें यह शर्त थी कि मूल प्रमाणपत्र की फोटो काफी लगाई जाएगी। ऐसे में इंटरनेट से डाउनलोड हुए सर्टिफिकेट से दिक्कत हो सकती है।

See News Link : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7869684.html ( 15th June 2011)
Candidates are switching jobs from vishist BTC to LT Grade Teacher, A candidate comes from Gaziabad having high merit in LT Grade) 
Read more...

Tuesday, June 14, 2011

1.22 lakh new teacher jobs created in Uttar Pradesh (UP)

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/------------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तर प्रदेश में  शिक्षा क्षेत्र में  आएगी नौकरिओं  की बहार ( 1.22 lakhs new jobs in Education Sector, Uttar Pradesh (UP)) 

सर्व शिक्षा अभियान (Right To Education Act - RTE) के तेहत अब शिक्षकों के १.२२ लाख नए पद सृजित हो गए हैं
लखनऊ, जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार ने परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 1.22 लाख पदों को स्वीकृति दे दी है। इनमें केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में मंजूर किये गए प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों के 80,000 और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के 17000 पद शामिल हैं। शिक्षा के अधिकार के तहत मंजूर किये गए शिक्षकों के इन 97000 पदों के वेतन के लिए केंद्र ने 65:35 के अनुपात में धनराशि भी स्वीकृत की है।
सचिव बेसिक शिक्षा अनिल संत ने यह जानकारी दी। इसके अलावा शासन ने प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 22335 नये पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने वर्ष 2010-11 में इन पदों की मांग करते हुए इन्हें सृजित करने के लिए पिछले साल शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन ने 2009-10 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनाये गए 1126 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के 1126 व सहायक अध्यापकों के 2252 पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया है

See News Link - http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7515648.html
Read more...

Monday, June 13, 2011

एलटी ग्रेड के लिए काउंसिलिंग अलीगढ़ मंडल (LT Grade Counselling Aligarh Mandal)

एलटी ग्रेड के लिए काउंसिलिंग अलीगढ़ मंडल जीजीआईसी (LT Grade Female Teacher Counselling Aligarh Mandal GGIC : for Shorlisted candidates in Merit )


अलीगढ़: मंडल के राजकीय कन्या इंटर कालेज के लिए काउंसिलिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेरिट में छांटे गए अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे जाने लगे हैं। काउंसिलिंग के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
विषयों के आधार पर तैयार मेरिट में शिक्षा निदेशालय स्तर से प्रति विषय टॉप-5 के नामों की सूची मंडलीय कार्यालय भेजी गई है।
See News Source : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=35&edition=2011-06-13&pageno=9 ( Jagran Epaper published on 13th June 2011, Agra, 9th Page) 


Read more...