/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, July 5, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest breaking news जूनियर शिक्षकों की कट ऑफ़

29334 junior teacher vacancy in up latest breaking news जूनियर शिक्षकों की कट ऑफ़

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 








जूनियर शिक्षकों की कट ऑफ़ न्यूज़ पेपर्स में आ चुकी है

आप लोगो की जानकारी ब्लॉग द्वारा कट -ऑफ़ की जानकारी इकट्ठी की गयी हैं ,
प्रमाणिकता के लिए न्यूज़ पेपर का अवलोकन करें / डाइट कार्यालय पर भी सूची चस्पा कर दी होंगी







95 comments:

  1. Pls j.p. nagar ka gen me math cut of bta dijiye

    ReplyDelete
  2. टेट के शीर्ष नेताओं से अनुरोध सचिव के सामने निम्न समस्या रखिये -
    1) सबसे महत्वपूर्ण समस्या कई जिलों में फार्म का नहीं शो होना। और अगर मूल जनपद का फार्म ही नहीं फीड हुआ है तो उसके DD से संबंधित अन्य जिलों के फार्म पर क्या प्रभाव पड़ेगा? क्या वो मान्य होंगे?
    2) तीन दिनों के भीतर कम से कम 20 जिलों में प्रत्यावेदन करना वो भी खुद जाकर असंभव है और पोस्ट से भी भेजना असंभव है।
    3) वोवर एज वालों को अगर बाहर किया गया है तो यह असंवैधानिक और अन्याय होगा, उनके आवेदन को स्वीकार किया जाए।
    4) फीस वापसी वालों का डाटा जल्द से जल्द आन लाइन किया जाए।
    इन चारों समस्याओं का समाधान अगर नहीं किया जाए तो इसको कोर्ट में भी उठाया जाए क्योंकि इन समस्याओं के साथ इस भर्ती को करना असंभव है। इसका साफ़ मतलब यही निकलता है कि सरकार यह भर्ती करना ही नहीं चाहती।
    सभी समस्याओं का एक ही समाधान है 2011 के विज्ञापन के शर्तों के साथ नये फार्म भरवाये जाए।
    सभी आवेदनकर्ता 2011 अथवा उससे पहले के बी•एड• वाले हो, 2011 के टेट पास हो। इससे किसी के अधिकारों का अतिक्रमण नहीं होगा और BTC BPEd तथा जिन लोगों की नौकरी कहीं लग गई हो वो भी दौड़ से बाहर हो जाएंगे और एक शुद्ध वास्तविक टेट मेरिट सामने होगी।
    नहीं तो इस तरह पता नहीं कितने लोगों की जिंदगी तबाह हो जाएगी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. First of all..website must be open..from there. .v can see our data..
      After that...v will decide..is that. .our data is right or wrong. ..but till yet. ..I could not see my data..online..
      And it indicate...the arrogance n cheating of government...every thing is well planned by government. .
      So pls..do something..for
      72, 825....recruitments...
      .TET morcha!!!!

      Delete
  3. साइट नहीं खुल रही है परेशान मत होइये दो मिनट मेरी बात सुन लीजिये और ध्यान से सुनियेगा मुझसे व्यक्तिगत खुन्नस खाने वाले भी शांति से सुनिये-
    क्या आपके मन में यह सवाल नहीं आया कि 2011 के विज्ञापन में विज्ञान कला महिला पुरुष सब अलग अलग बाटा गया था तो फिर NIC को ऐसा आदेश क्यों नहीं दिया गया?
    दूसरी बात इस रैंक में BTC B.P.ed और यहाँ तक कि जिन लोगों ने B.ed के अंकों की जगह अपियरिंग लिखा था उसका भी नाम क्यों शामिल किया गया?

    ReplyDelete
  4. इन आकड़ों में कम से कम एक लाख फर्जी फार्म है। लेकिन सभी को रैंक में शामिल किया गया, ऐसा क्यों किया गया सोचिए?
    128 अंक पाने के बाद भी भदोही इलाहाबाद जैसे जिलों में इस रैंक के हिसाब से मुश्किल लग रहा है।

    ReplyDelete
  5. जिस दिन नया शासनादेश जारी हुआ था मैंने सबसे पहले यही सवाल किया था कि तीन दिनों में 30 जिलों में कैसे जाएंगे तब कुछ लोगों मुझे बेवकूफ कहा था और बोला कि ऐसा कुछ नहीं है शासनादेश में, खैर यह भी सोचने वाली बात है कि क्या यह बात हीरालाल जी को नहीं मालूम थी? मतलब यह भी समस्या जानबूझकर खड़ा किया गया।

    ReplyDelete
  6. अब एक और महत्वपूर्ण बात जिन लोगों के मूल आवेदन की DD वापस आयीं है वो तो उसी जिले में DD लगाएगें अब एक बात बताइये कि उस जिले में तो आप लगा देंगे लेकिन उससे संबंधित सभी जिलों का क्या होगा? ऐसा कौन सा मैकनिजम है जिससे सभी संबंधित जिलों में आपके नये DD की इंट्री हो जाएगी, अब प्लीज कम से अब तो यह मत कहियेगा कि एक जगह करने से हर जगह अपने आप हो जाएगा अगर ऐसा होता तो तीन दिनों में तीस जिलों का चक्कर नहीं लगाना पड़ता।

    ReplyDelete
  7. मतलब इस हिसाब से तो सभी संबंधित जिलों का आवेदन खतरे में है?

    ReplyDelete
  8. अगर आप सारी गतिविधियों को बारीकी से देखें तो सरकार घटिया राजनीति कर रही है।
    2014 मे जो कुछ हो रहा है वो 2012 के शासनादेश से हो रहा है सिर्फ टेट मेरिट को 2011 के विज्ञापन से लिया गया है बाकी सब कुछ 2012 के विज्ञापन के अनुसार किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  9. या तो जानबूझकर ये सब किया जा रहा है या लड़के हैं "गलती"(रेप) हो जाती है के नियम से किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  10. सरकार हमें और कोर्ट को गुमराह करने की पूरी तैयारी के साथ यह सब कर रही है जिससे नया वाला विज्ञापन बहाल हो जाए और उस पर टेट मेरिट लगा दिया जाए इससे सरकार अरबों रुपए को वापस करने से बच जाएगी।

    ReplyDelete
  11. वेबसाइट सुधारने पर आज बैठक
    प्राइमरी स्कूल में टीईटी मेरिट के
    जरिए 72825 पदों पर शिक्षक बनने
    का इंतजार कर रहे आवेदकों की मेरिट
    सूची शुक्रवार शाम जारी कर दी गई।
    हालांकि, मेरिट जारी होते ही वेबसाइट
    पर इतना दबाव बढ़ गया कि वह बैठ
    गई। कई जिलों में वेबसाइट खुल
    नहीं सकी।

    ReplyDelete
  12. अब ये बताएं की अभी तक तो साइट खुली नहीं और एक भी फॉर्म चेक नहीं कर पाया मैं।
    दूसरी बात लोगों के हर जिलों के फॉर्म्स ही नहीं मिल रहे , कई जिलों से उनके फॉर्म्स गायब हैं।
    तो उनके भविष्य का क्या होगा अब और कैसे होगा ?
    तीसरी बात ये की सबके टेट में मार्क्स बढे हैं और हर जिलों में अलग अलग है तो मार्क्स में इतनी बड़ी विषमता को ये लोग कैसे सही करेंगे ताकि सही मेरिट बनायी जा सके और लोगों का अहित ना हो नहीं तो जिनके कम हैं मार्क्स वो जॉब पायेगा और जिनके अधिक है वो घास छिलेगा खेतों में।
    और सबसे बड़ी बात प्रत्यावेदन के लिए भी मात्र 3 दिन बचे हैं तो हर जिलों में कैसे घूमेगा अभ्यर्थी , इनके हेलीकाफ्टर से क्या जो खेतों में ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है ?
    क्या नाटक कर रही है ये सरकार ? ----- इन पर कोर्ट कंटेम्प्ट क्यों नहीं ठोंका जा रहा है जाहिलों पर।

    ReplyDelete
  13. 66 प्रतिशत से कम वालों को नियुक्ति नहीं

    मुजफ्फरनगर :
    परिषदीय विद्यालयों में टीईटी मेरिट के आधार
    पर भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। शुक्रवार को बेसिक
    शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर निर्धारित समय से करीब
    साढे तीन घंटे विलंब से टीईटी की पहली कट आफ जारी हुई।
    पहली कट आफ में करीब 66 प्रतिशत से कम अंक
    वालों को नियुक्ति नहीं मिल पाएगी।
    परिषदीय विद्यालयों मे सहायक शिक्षक
    भर्ती प्रक्रिया सितंबर-11 में शुरु की गई थी। इसके तहत नवम्बर
    2011 को 150 अंकों की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)
    आयोजित की गयी थी। शासन के निर्देश के अनुसार
    टीईटी मेरिट के आधार पर
    ही शिक्षकों की भर्ती होनी थी। लेकिन प्रदेश में सरकार
    बदल जाने के बाद शासन ने नियमों में परिवर्तन कर शिक्षक
    भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर न करने का निर्णय
    लिया था। इसके विरुद्ध टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अदालत
    चले गये।
    हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देशित
    किया था कि शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर
    ही की जाए। राज्य सरकार हाईकोर्ट के निर्णय के विरुद्ध
    सुप्रीम कोर्ट चली गई थी, लेकिन वहां से
    भी फैसला टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पक्ष में
    ही आया था। सुप्रीम कोर्ट ने 25 मार्च 2014 को राज्य
    सरकार को निर्देशित किया था कि वह छह माह में
    टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करे।
    जनपद में खाली सहायक शिक्षकों के 200 पदों पर नियुक्ति के
    लिए शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर
    टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पहली कट आफ जारी कर
    दी गई।
    ये रही पहली कट आफ
    वर्ग अंक
    सामान्य 108
    ओबीसी 102
    एससी 100
    एसटी 098
    40 हजार से अधिक आवेदन
    जनपद मुजफ्फरनगर में सहायक शिक्षकों के खाली 200 पदों के
    सापेक्ष जनपद के 45463 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
    शामली जनपद के 40178 आवेदक हैं।
    मची रही मारामारी
    कट आफ देखने के लिये आवेदक सुबह से ही परेशान दिखे।
    इसका समय शाम पांच बजे था लेकिन नेट र यह सूची पौने
    नौ बजे के करीब खुल सकी। सूची खुलते ही देखने
    वालों का तांता लग गया।
    एक दूसरे से पूछा स्टेटस
    आवेदकों ने अपना स्टेटस देखने के बाद अपने साथियों से
    भी फोन पर उनके स्टेटस के बारे में जानकारी ली।
    अगली कट आफ में चांस हैं?
    काफी आवेदक ऐसे रहे, जिनका पहली कट आफ में स्थान नहीं है।
    ऐसे लोगों ने दूसरे लोगों से
    जानकारी ली कि दूसरी या तीसरी कट आफ में उनका नंबर
    आ जायेगा या नहीं?
    इन्होंने कहा.
    टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई
    है। आवेदन करने वाले बहुत से अभ्यर्थियों ने अपने ड्राफ्ट वापस
    ले लिये थे। शासनादेश के अनुसार उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में
    ड्राफ्ट फिर जमा कराने होंगे।
    -गीता वर्मा, प्राचार्या डायट

    ReplyDelete
  14. सुप्रीम कोर्ट में आपके पक्ष में कौन बहस करेगा ? न्यायमूर्ति एच एल दत्तू ही ना ? जिनका केस जज लड़ते आये हों जब वो डरते हैं तब मुझे गुस्सा मिश्रित हँसी आती है ,,, सरकार ने अपनी time extension application में स्पष्ट लिखा है कि old ad scert निदेशक द्वारा जारी हुआ था तथा उसके सापेक्ष भेजे off line forms डाईट प्राचार्य के पास पहुँचे थे ,,

    ReplyDelete
  15. इतने लम्बे समय एवं फीस वापसी के कारण सभी forms खोज पाना उसके लिए असंभव है ,,,साथ ही उसने 7-12-12 का हवाला देते हुए जिला स्तर पर जारी विज्ञापन के सापेक्ष ऑनलाइन फ़ार्म भरे जाने की सम्यक प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए परोक्ष रूप से online फॉर्म भरवाने की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया है ,,

    ReplyDelete
  16. फिलहाल अखबारों में प्रत्यावेदन सम्बन्धी जो जानकारी छपी है वो किसी विज्ञप्ति द्वारा जारी ना होने के कारण अनाधिकारिक ही मानी जायेगी ,, सात की सुनवाई के नतीजे का इन्तजार कीजिए तब किसी निष्कर्ष पर पहुँचियेगा

    ReplyDelete
  17. मेरिट भी जोड़ना बंद कर दें क्योंकि मुझे लगता है 72825 से ज्यादा पदों पर चयन होने वाला है ,,, कम से कम एक लाख और अधिक से अधिक 1.50 लाख

    ReplyDelete
  18. कल प्रदर्शित डाटा में पुरुष -महिला ,विज्ञान-कला वर्गीकरण का ना होना तो इसी और संकेत कर रहा है ..... सात जुलाई ज्यादा दूर नहीं है और ना ही आपके पास सुप्रीम कोर्ट आफ इण्डिया पर विश्वास ना करने की कोई वजह ही है ....

    ReplyDelete
  19. एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाता है ..
    रास्ते में बहुत तेज बारिश शुरू हो जाती है ....
    सोचो इस बहुत तेज बारिश में, लड़का-लड़की अकेले,
    क्या हुआ होगा ?
    .
    .
    सोचो
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    नहीं मालूम ?
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    लड़की का मेकअप उतर जाता है और लड़का डर के
    भाग
    जाता है.......

    ReplyDelete
  20. खरे साहब पूछ रहे थे jrt की काउंसिलिंग पर ही 7 को स्टे लगवा दूँ या ज्वाइन करवाने के बाद बर्खास्त करवाया जाए ,,,,
    आप लोग ही कुछ सुझाव दीजिये ना ?

    ReplyDelete
  21. ताश के पत्तो में इक्का और ज़िन्दगी में सिक्का ...
    जब चलता है ना.. तो दुनिया सलाम ठोकती है....!

    ReplyDelete
  22. ab to yahi sab hona hai u.p. me
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    गुरूजी प्रणाम … पहचाना ? …. मैं आपका शिष्य कल्लन बोल रहा हूँ … ”

    - “अरे कल्लन बेटा, सुखी रहो … आज इतने साल बाद मेरी याद कैसे आ गई …? और हाँ मेरा नंबर कहां से मिल गया तुम्हें ”

    - “गुरूजी, नंबर ढूँढना कौनसा मुश्किल काम है … प्यासे को जब प्यास लगती है तो वो पानी ढूंढ ही लेता है …

    …. दरअसल गुरूजी, मैंने एक नया धंधा शुरू किया है .. तो आपको याद होगा कि आपने एक बार कहा था कि जब भी कोई नया काम शुरू करो, उद्घाटन मुझसे ही कराना … तो मैं अपने काम का उदघाटन आपसे ही कराना चाहता हूँ !”

    - “अरे शाबाश बेटा … मुझे तुम पर गर्व है … तो बताओ कब और कहां आना है उद्घाटन करने ?”

    - “गुरूजी, पुराने किले का जो खंडहर है, वहाँ 5 लाख रुपया लेकर आज रात 11 बजे आ जाईये … आपका “छोटुवा” हमारे कब्जे में है … हमने अपहरण का बिजनेस आज से ही शुरू किया है तो सोचा उदघाटन आपके शुभ हाथों से ही करें … !!!”
    Like

    ReplyDelete
  23. arey............
    ye aaj ghaziabad kahaan hai??????????

    ReplyDelete
  24. name DEEPTI DWIVEDI 150/150 GEN RANK IN MIRZAPUR -62 iska mtlab aap log smjh skte hai

    ReplyDelete
  25. दोस्तो कल का Sunday डाइट के नाम करें ,,,,हर एक जिला में जोरदार तरीके से आवाज उठाई जाये ,।
    ये निकम्मे हैं बिना पिटे नहीं काम करेंगे।

    ReplyDelete
  26. Replies
    1. I agree...it's a proper way...
      COURT OF CONTEMPT...ONLY

      Delete
  27. 72825 भर्ती १० दिन के अंदर करने का सबसे आसान उपाय। ………
    सरकार g o को फिर से ओल्ड ऐड के version में निक|ले…
    और सरे अभ्यर्थी फिर से आवेदन ऑनलाइन करें
    ड्राफ्ट केवल एक लगे Rs. ५००. का
    केवल इसी तरह से भर्ती जल्द से जल्द हो सकती है।
    मैं सॉफ्टवेयर का आदमी हूँ सॉफ्टवेयर की limitation को समझ सकता हूँ
    सॉफ्टवेयर पर वही दीखता है जो फीड किया जाता है
    जब फीडिंग ही गधो ने की है तो data क्या घंटा सही होगा ?
    और मुझे लगता है आखिरी में कोर्ट भी यही बोल सकता है क्योकि न जाने कितने लोगो के फॉर्म
    कितने जिलों से गायब हो चुके है।

    क्योंकि अगर ऐसे करेक्शन करवाना पड़ा तोह हमें सुपरमैन बनाना पड़ेगा

    ReplyDelete
  28. अब महिलाओ को 50% आराक्सन नहीं मिल रहा क्यों ?
    क्या अब भी टेट मोर्चा इनकी लड़ाई लड़ेगा जबकि सहयोग केवल बेंको एवं डाकखानों तथा प्रोविशनल लेने में लम्बी लम्बी लाइन लगाने में ही किया

    ReplyDelete
  29. कमीनी सरकार
    मेरा कन्नौज जिले का डाटा नाट फाउन्ट आ रहा है ।
    वही का मूल ड्राफ्ट भी हर जगह लगाया था।
    अब क्या किया जाये।

    ReplyDelete
  30. कोई है मुझे छोड़कर
    जिसने अपना प्राइमरी का एक भी फार्म न देख पाया है।
    साईट तो कसम खाये बैठी है कि चेहरा नही दिखायेगी ।

    ReplyDelete
  31. Hamne kha that ki govt ki gardan jakdi hai SC ne and use aur kse to Court of contempt karn hi pdega.
    Esne PRT Tetians ke saath fir se .......................

    ReplyDelete
  32. Big news about meeting.....
    Abhi abhi Ganesh dixit ji aur Rakesh yadav ji..... Sarvendra vikram singh se data online gadbadi ke mamle me mile.....
    Unki jo batcheet hui ke uske anusar unhone bataya.......jinaka data show nahi ho raha hai.....unhe bhi prayavedan ke sath diet par prtyavedan dena hoga.....
    Jinka data over age hone ki wajah se show nahi ho raha hai....unhe bhi prtyavedan lekar diet par jana hoga.....
    Samay seema badhane par 5/6 baje tak faisla ho jayega.......
    apko atirokt samay diya jayega.......
    Isliye pareshan na ho arajakta nahi hogi...bharti tab tak puri nhi hogi jab tak sabhi logo ki problm dur nahi ho jati...
    Ab ganesh bhai aur rakesh bhai vivek varshney se milne gaye hai....
    News source:- nirahua krantikari

    ReplyDelete
  33. KaL se site nahi khuli 3G, Broad band Sab fail.02 Days me amendment kaise........................3rd time Gangrape........................

    ReplyDelete
  34. LIVE:
    शिक्षक भर्ती मेरिट लिस्ट,
    रुला रही वेबसाइट
    क्या बढ़ाई जाएगी अंतिम तारीख?
    अमर उजाला का लगातार शिकायत मिल रही है कि बेसिक
    शिक्षा की वेबसाइट, जिस पर 72825
    शिक्षकों की भर्ती से संबंधित मेरिट लिस्ट जारी की गई
    थी, नहीं खुल रही है। हमारी ओर से भी लिंक खोलने
    का प्रयास लगातार जारी है, पर साइट ही नहीं खुल रही।
    आ गई शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट, यहां देखिए
    सिर्फ मुख्यपृष्ठ दिख रहा है। इस पर दिए गए लिंक पर
    क्लिक करने पर एरर पेज आ रहा है। गौरतलब है कि सचिव
    बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्त ने तकनीकी समस्या पर
    विचार और निराकरण के लिए छुट्टी के बावजूद शनिवार
    को शासन में बैठक बुलाई है।
    इसमें एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह,
    सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा व
    एनआईसी डायरेक्टर उपस्थित रहेंगे। हालांकि, बड़ा सवाल
    अब यह है कि क्या संबंधित डायट पर जाकर
    गलतियां साधरने की अंतिम तिथि 8 जुलाई से बढ़ाई जाएगी।

    ReplyDelete
  35. प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
    राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
    दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
    अभ्यर्थी अपना विवरण देखने हेतु बेवसाइट पर निम्न प्रक्रिया अपनायें-
    • अपना जनपद चयन करें।
    • अपना नाम अंकित करें। बाक्स में प्रदर्शित ‘‘कोड‘‘ फीड करें, Submit बटन दबायें।
    • प्रदर्शित सूची में अपना नाम देखें । अपने नाम पर ‘‘क्लिक‘‘ करें तथा प्रदर्शित विवरण को देखें।
    यदि प्रदर्शित विवरण आवेदन पत्र से भिन्न प्रतीत होता है तो प्रिन्ट आप्शन पर जाकर क्लिक करें, तथा इस पृष्ठ का प्रिन्ट आउट लें।
    • प्रिन्ट आउट में अभ्यर्थी के विवरण अंकित हैं। अभ्यर्थी के आवेदन पत्र से भिन्न विवरण प्रदर्शित होने की दशा में अभ्यर्थी को इसी प्रारूप में, अपना विवरण (जो संशोधन वांछित हो) को अंकित करना होगा। तत्पश्चात् संबंधित अभिलेखों/साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आई0डी0 प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट मेंदिनांक 08.07.2014 की सांय 5:00 बजे तक जमा करना होगा।
    जिस अभ्यर्थी के जनपद रैंकिंग में '-' प्रदर्शित है ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन सम्बंधित डाइट पर दें |
    आवेदित जनपद का नाम*
    आवेदक का नाम:*

    ReplyDelete
  36. अरे जब भर्ती शुरु होने मे 30 महिने लगे तो रैँक देखने मे कम से कम 30 दिन जरुर लगेगे

    ReplyDelete
  37. Wo Ek Chehra Hum Talash Kar Ke Roye....
    Zinda Hain Magar Zindagi Talash KarKe Roye...
    Koi Kyun Bhool Gaya Humein Apna Bana Kar...
    Hum Khud Mein Wo Kami Talash KarKe Roye... :

    ReplyDelete
  38. Zikar Karta Hai Dil Subah Shaam Tera,.
    Girte Hain Aansu Banta Hai Naam Tera....!!.
    Kisi Aur Ko Kyu Dekhein Ye Aakhein,.
    Jab Dil Pe Likha Hai Sirf Naam Tera......!!


    ReplyDelete
  39. प्यार की पूजा वही कर सकते हैं,
    जिनको रिश्तों का सम्मान करना आता हो.

    ReplyDelete
  40. TeRi MuSkaan
    TeRa Lehja
    TeRe KhuBSurat Say Alfaaz...
    Kya KahuN...?
    Basss_______Bohat YaadAaty Ho TuM. . .

    ReplyDelete
  41. Saali "Problem" hi to hr baar stati hai Jo khbhi solve nahi hot I.
    ye bhrti nahi ye problems ka indra jaal hai jisme 2.75 candidate ulajh gye hai.

    ReplyDelete
  42. Whenever I Get Online.
    I Open Up Ur Profile...
    Again Again Re-Read Our old Conversation..and Continuously Keep Staring At Ur Pics... Though Ur Not there
    In My Life...But Always Be In My Mind, Heart And Wishes..
    .Being The Only One
    I Always Miss you

    ReplyDelete
  43. Hai logo phile to apne marks and category is site par dalkar apna chance khoob puchte the.aaj site nahi khul Ravi so you all r requested that pls share rank and No of tet2011.district name so that it help us to get idea for our rank .as I find my No only in one district .

    ReplyDelete
  44. Azamgarh,Ghazipur,Mau,Lucknowand Ghaziabad upbasic upper primary junior highschool mathematics science cutoff list jari hogai hai kya..Agar kisi ko malum ho to plz information share ker de..

    ReplyDelete
  45. Abhi tk apna avedan hi nhi dekh paye hai kisi k pass rank ki koyi jankari ho to share kariyega thanks

    ReplyDelete
  46. Shayad....15 July ho gayi h...date..
    Data correction ki....

    ReplyDelete
  47. जब उस की तस्वीर बनाया करता था

    जब उस की तस्वीर बनाया करता था
    कमरा रंगो से भर जाया करता था

    पेड़ मुझे हसरत से देखा करते थे
    मैं जंगल में पानी लाया करता था

    थक जाता था बादल साया करते करते
    और फिर मैं बादल पे साया करता था

    बैठा रहता था साहिल पे सारा दिन
    दरिया मुझ से जान छुड़ाया करता था

    बिंत-ए-सहरा रूठा करती थी मुझ से
    मैं सहरा से रेत चुराया करता था

    ReplyDelete
    Replies
    1. Koyle....koyle.....h....sare...
      Mat kuredo....ander aag h...
      Hath jal jayega....
      Hum dilzale h...dilzale....!

      Delete
  48. आवेदित जिलों से गायब है नाम -
    परेषान आवेदक-
    स्लो बेवसाइट के चलते नहीं देख पा रहे हैं आवेदक अपना फार्म
    इलाहाबाद। 72825 प्राइमरी ष्षिक्षक प्रषिक्षु भर्ती 2011 उत्तर प्रदेष में सुप्रीमकोर्ट के आदेष के बाद मजाक बन कर रह गई है। मेरिट जारी होने के बाद आवेदक अपना फार्म नहीं देख जा रहे हैं। विभाग की बेवसाइट नहीं खुलने की वजह से हजारों आवेदक अपना फार्म और मेरिट नहीं देख पा रहे हैं वहीं जैसे तैसे बेवसाइट खुलने पर हजारों लोगों के नाम नहीं दिखाई दे रहा है, ऐसे में आवेदक हलकान है और बताया कि फार्म भेजा था जिसका स्पीड पोस्ट का प्रमाण उनके पास है। ऐसे में आवेदकों का कहना है कि फार्म की फीडिंग बहुत लापरवाही बरती गई है। बता दें कि आवेदकों को फार्म में हुई त्रुटि के लिए महज 5 दिन का समय मिला है जो संबंधित डायट में आपत्ति जामा करना है लेकिन हजारों आवेदक ऐसे हैं जिन्होंने कम से कम 25 से 30 जिलों में आवेदन किया है। ऐसे में महज 5 दिन में सुपर मैन की तरह उत्तर प्रदेष के सभी जिलों में आपत्ति हाथों हाथ जमा करने में कठिनाई का समाना करना पड़ेगा। आवेदकों ने बताया कि फार्म की फिडिंग में पुराना टेट अंक दर्ज ऐसे में एक साथ दस से बारह जिलों में संषोधन के लिए इतने कम दिनों में जाना संभव नहीं है। ऐसे हजारों आवेदक है जिनका कई जिलों में फार्म नहीं दिख रहा है ऐसे में हताष और परेषान आवेदक क्या करे, इस पर ष्षासन की तरफ से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। जबकि ऐसे आवेदकों के पास फार्म भेजने का प्रमाण के रूप में स्पीड पोस्ट की रसीद, फार्म और बैंक डाफ्ट की फोटो कापी है। ऐसे में देखा जाए तो शासन की लापरवाही और गलत तरीके चलते आवेदक परेषान और हताष हैं।

    ReplyDelete
  49. अपपत्तियां भेजने की तिथि बढ़ी :
    नयी तिथि १५ जुलाई |
    बाकी सब काम वैसे ही हैं अप्पतियां कैसे भेजी जाएँगी ये पता नहीं है अभी शायद डाक से ही जाएंगी |
    सरकार ने अपना कार्यक्रम टाइट किया है नाकि हमारा |
    साइट शाम तक पूरी तरह से खुल जाएगी , अभियंता बुलाये हैं |

    ReplyDelete
  50. मोर्चे के पदाधिकारी ऑनलाइन प्रत्यावेदन के लिए दबाव बनाये वरना भर्ती एक महीने आगे बढ़ना तय है क्योकि ऑफ़ लाइन प्रत्यावेदन के बाद फिर वही फीडिंग का खेल शुरू होगा डायट अपना बहाना बनाएगी कोई गारंटी नहीं है की ये कमीने फिर से गलत डेटा फीड न करे ७ तारीख को सुप्रीम कोर्ट में यह बात जोरदारी से पेश की जाये

    ReplyDelete
  51. मैंने तुम्हारी मजबूरियां समझी और तुम्हे जाने दिया अब तुम भी मेरी मजबूरी समझो
    और वापस आ जाओ...

    ReplyDelete
  52. मित्रो ध्यान दे..........
    72825 टीचरो के भर्ती के सम्बन्ध मे , वेब पेज खुलने मे अभ्यर्थीओ को आ रही परेशानियों के सम्बन्ध मे NIC के अधिकारिओ एवं
    इंजीनियरों ने काम जारी , आज रात ११ बजे के बाद वेब पेज सही तरह से चलने की उम्मीद ...

    ReplyDelete
  53. Mtlb pure up.ka.darshan karwna.chahte hai

    ReplyDelete
  54. Pane ki aarzu me jiye to they bahut..
    Aansu hi na nikle roya to the bahut,.
    Pal bhar ke liye unhe aazmaya to tha bahut..
    Apna hi na bana sake jise chaha tha to bahut…

    ReplyDelete
  55. Qasam le lo
    Tumare bad
    Kisi ka khwab dekha ho,
    Kisi ko ham ne chaha ho,
    Kisi ko ham ne socha ho,
    Kisi ki Aarzu ki ho,
    Kisi ki justujo ki ho,
    Kisi ki rah dekhi ho,
    Kisi ka hath maanga ho,
    Kisi ko sath rakha ho,
    Kisi se aas rakhi ho,
    Koi umeed baandhi ho,
    Koi dil me utara ho,
    Koi tum se pyara ho
    Koi dil me basaya ho
    Koi apna banaya ho
    Koi rootha ho to ham ne
    Usay ro k manaya ho,
    December ki haseen rut me
    Kisi ka hijar jheela ho
    Kisi ki yad ka mosam
    Meray aangan me khila ho,
    Kisi se baat karny ko
    Kabi ye hont tarsy hon,
    Kisi ki bewafai per
    Kabi ye nain barsay hon,
    .
    Qasam Ly lo...

    ReplyDelete
  56. मेरे हक मे खुशिओं क़ी दुआ करते हो
    तुम खुद मेरे क्यो नही हो जाते

    ReplyDelete
  57. शिक्षा सचिव ने दिनांक ८ जुलाई(shayad ab 14 july) के बाद किसी भी दशा में प्रत्यावेदन नहीं स्वीकारने के आदेश जारी कर दिए है. वेबसाइट पर फीड डाटा के अनुसार लगभग सभी अभ्यर्थियों के टेट के अंको में संशोधन होना है. ज्यादातर अभ्यर्थी अभी तक अपनी सही मेरिट जान नहीं पाए है क्योंकि सर्वर डाउन हो गया है ऐसी परिस्थिति में अलग अलग जनपदों में जाकर प्रत्यावेदन देना भी महाभारत है..........

    ReplyDelete
  58. आधा है चन्द्रमा रात आधी

    आज 5 जुलाई 2014 को
    वर्ष के बीच का दिन है .....!

    हमने 184 दिन पूरा कर लिया है,
    और अभी भी 181 दिन बाकि है ...

    आधे साल की शुभकामनाये .....!
    आशा है कि केवल एक मैं ही हू
    जिसने आप को ये अनूठी बधाई दी हैं ....!!

    ReplyDelete
  59. एक समस्या आ रही हैं जिसमे किसी जिले में नाम नहीं दिख रहा हैं| उसके लिये आप अपने नाम का एक शब्द डाल कर सर्च करे आ जायेगा| सब कमीने नाम की स्पेलिंग गलत लिख दिए हैं|
    anpadh ke anpadh

    ReplyDelete
  60. Khubsurat Insan Se Muhabbat Nahi Hoti
    Balke Jis Se Muhabbat Ho Jaye
    Wo Khubsurat Lagne Lagti Hai,
    Rishte Khoon Ke Nahi Hote
    Rishte Ehsaas Ke Hote Hein
    Agar Ehsaas Ho To Ajnabi Bhi Apne,
    Agar Ehsas Na Ho To Apne Bhi Ajnabi Hote Hai

    ReplyDelete
  61. Dosti Nibhate Nibhate Us Se Mohabbat
    Si Ho Gayi
    Gum Hi Mile Sahi Par Chahat Si Ho Gayi
    Karte The Batein Din Bhar
    Aaj Unse Bat Karne Ki Khwahish Si Ho
    Gayi
    Jee Nahi Sakte Ab Us Ke Bin
    Us Ke Sath Rehne Ki Aadat Si Ho Gayi Hai...

    ReplyDelete
  62. gιяℓ: ι'м נєαℓσυѕ...ωнєη σтнєя gιяℓѕ я ℓσσкιηg αтуσυ.
    вσу : ∂ση'т вє נєαℓσυѕ, вαву..
    .gιяℓ : ωну؟
    вσу : cαυѕє уσυ нανєѕσмєтнιηg тнαттнєу ∂ση'т .gιяℓ : ωнαт
    ؟вσу : му нєαят ♥♥

    ReplyDelete
  63. zαмαηє ѕє ηαнι тσ тαηнαι ѕє ∂αятα нυ,ρуαя ѕє ηαнι тσ яυѕωαι ѕє ∂αятα нυ,мιℓηє кι υмαηg вαнσт нσтι нαι ∂ιℓ мє,ℓєкιη мιℓηє кє вαα∂ тєяι נυ∂αι ѕє ∂αятα нυ

    ReplyDelete
  64. I feel really special when you say I love you...
    I feel really special when you hold me by hand...
    I feel really special when you tell me you’re my woman...
    I feel really special when you hold me when I cry...
    I feel really special when you say its okey...
    I feel really special when you call me donkey & monkey ...
    I feel really special when you tell me
    I m the one.

    ReplyDelete
  65. Aapko miss karna roz ki bat ho gai,
    Yaad karna aadat ki bat ho gai,
    Apase dur rahena kismat ki bat ho gai,
    Magar aapko bhulna apane bas ke bahar ki baat ho gai.


    ReplyDelete
  66. Na woh farishta ho Na farishte Jaisa ho..Mujhe Talaash hai uss ki jo mere Jaisa Ho..Mere Khaloos ko Pehnchanta ho Bas Kaafi hai..Woh Koi bhi ho Kahin bhi Ho Kaisa Ho..Agar kabhi Rooth jaaun main uss se Toh,Muskura ke Manaaye Woh aisa ho..Dukhon mein Hasne ka Hunar Jaanta ho..Ek aisa Humsafar Jo Samander ki tarah Gehra ho..Umar Bhar Saath chale Woh Aisa ho..Mujhe talaash hai us ki Jo mere Jaisa ho...

    ReplyDelete
  67. respect.
    confidence and Patience with GOD is faith.
    the PAST, It brings Tears...
    FUTURE, It brings Fear...
    Smile,It brings Cheer.
    us bitter or better,
    make us or break us,
    we become victims or victorious.
    always good but good things are always beautiful
    created gaps between fingers?
    special to you comes and fills those gaps by holding your hand forever.
    Sweet..But being sweet brings happiness.
    Do Share it with all the Good People In ur Life..

    ReplyDelete
  68. The few hours I spend with you are worth the thousand hours I spend without you.

    ReplyDelete
  69. कभी तो यकीन कर लो तुम मेरी मोहब्बत का,
    कहीँ उमर न गुज़र जाये मुझे आज़माने मेँ...


    ReplyDelete
  70. If u want a girl to love u life time
    Love her heart not body
    If u want a boy to love u
    Love his heart not money.

    ReplyDelete
  71. ए कलम जरा रुक के चल...................
    क्या गजब का मक़ाम आया हैं.............!
    थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द न हो............!
    तेरी नोंक के नीचे मेरे प्यार का नाम आया है !

    ReplyDelete
  72. Look into my eyes – you will see
    What you mean to me.
    Search your heart, search your soul
    And when you find me there you'll search no more.

    ReplyDelete
  73. Never loose a person by
    misunderstanding
    Never miss a person after
    understanding
    Love should be by
    heart, Not by
    words
    Anger should be by words, Not by
    heart...

    ReplyDelete
  74. हम ने पूछा आज मीठे में क्या है ?
    उसने ऊँगली उठाई और होंठों पे रख दी.


    ReplyDelete
  75. इश्क" 'महसूस' करना भी ...इबादत से कम नहीं,
    ज़रा तू दे बता.... '
    छू कर' खुदा को तूने देखा है....?


    ReplyDelete
  76. मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हे तनहा ना कर दे..
    रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते है ।


    ReplyDelete
  77. कीमती पीते हैं, लाजवाब पीते हैं
    बहुत पीते हैं, बेहिसाब पीते हैं
    जब भी आती है तेरी याद
    हम खून बेच कर शराब पीते हैं.

    ReplyDelete
  78. A boyfriend should always send you a good morning & good night text,
    even if you don't talk all day,
    just to let you know you're on his mind.

    ReplyDelete
  79. तुम्हें कसम है मेरी जान की सच सच बताना ,
    गले में डाल कर बाहें मनाना किससे सीखा है !!!

    ReplyDelete
  80. Perfect relationship is not that you never get angry upset or irritated with each other
    Its how fast you resolve and bounce back to normal

    ReplyDelete
  81. "" rah pe chalte h...yado pe bashar karte h....!
    Khush raho ahle vatan....hum to safar karte h...!!!!
    ( 72825...sapna hi rah gaya ...shayad..)

    ReplyDelete
  82. Koi ghazipur azamgadh k jrt k merit ka information de sakta hai to plz plz share karo.

    ReplyDelete
  83. Hay hay ye mazburi..............
    ye masteri ki naukari............
    intzar itna krwaye...........
    O kab hogi ye bharti puri..........
    Akhileshwa hai jaal bichayeeeeeeee.......e
    ...e

    Are hay hay ye........

    ReplyDelete
  84. Jo tet abhiyathi 31/05/14 ko 45years par kar gaye hain.
    Unka suchi me naam nahin gain.
    Is baat me kitni sachchai hai?
    Kirpa karke blog par jankari de
    Dhanyvad

    ReplyDelete
  85. Junior ki cut off mein kuchh District mein TET mein 150/150 Ya B.Ed mein 100% marks show ho rahein hai. Yeh sabhi candidates handicapped category ke hain jinhe koi fees to bharni nahi padi kewal time pass ke leye form bhar diya hai.

    ReplyDelete
  86. जो लोग कल से रैंक का विधवा विलाप कर रहे थे उनकी जानकारी के लिए बता दूं एक मोहतरमा को 155 अंक मिले हैं 150 मे से,
    150 से 140 तक बहुत धुरंधरों ने फार्म डाला है, लेकिन मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही कि 25 रुपए के स्पीड पोस्ट की बर्बादी करने की क्या जरूरत थी?
    विश्वास कीजिए फर्जी फार्म की संख्या बहुत अधिक है। 2012( अपीयरिंग लिखकर) कम से कम 30 हजार, BTC 10 हजार, B. Ped. 50 हजार, फर्जी 5 हजार, लगभग 5 हजार लोगों की नौकरी लग गई या लड़कियों की शादी हो गई( मेरी जानकारी में 5 लड़कियों की शादी उत्तर प्रदेश के बाहर हुई) उन्होंने छोड़ दिया।
    अगर वास्तविक मेरिट बनाइये तो लगभग एक लाख लोग इसमें से कम होंगे।
    इसलिए ऐसे दिल को छोटा न कीजिए इतनी जल्दी हिम्मत मत हारिये ।

    ReplyDelete
  87. सिम्मी पालीवाल
    .
    .
    आज कन्नौज डाईट पर गयी
    उनसे कहा कि मेरा डाटा आन लाईन नही हुआ
    नाट फाउन्ड बता रहा है। तो महाशय पान चबाते हुये बोले , देखिये मेरे कम्प्यूटर में आपका डाटा फीड है । अब साईट पर क्यों नही है उन्हें नही मालुम
    फिर मैने उनसे कहा मेरे तीन नंबर बढने हैं । तो इस पर कहा कि हम कोई भी सुधार तभी करेंगे जब आप हमें साईट वाला प्रत्यावेदन पत्र दिखायेंगी ।
    मैंने कहा साईट तो डाटा बता ही नही रहा
    वो बोले , आ जायेगा , हो सकता है लोड न पाया हो , या सर्वर डाउन की वजह से न आया हो ,
    पर आ जरूर जायेगा । अभी आप जाइये , इन्तजार करिये ,
    गुस्सा तो बहुत आयी पर कर भी क्या सकती थी।
    चुपचाप चली आयी ।

    ReplyDelete
  88. tet merit nai to bharti nai ji,mane apna ek b jile ka form ya rank nai dkha.ek problm bi hai ap btaye plz mai kya karu mere pas old ad m form ki na photocopy hai na speed post ki rasid.koi pruf tk nai h.aur ab tk site b na khuli.m bhot pareshan hu.mera tet m 94 arts gen female h.sach btaiye koi chance h mere job pane ka.waiting for ur reply.please :'(

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।