/* remove this */

Monday, February 20, 2012

UPTET : TET Candidates will give Memorandum to CM

टीईटी अभ्यर्थी देंगे सीएम को ज्ञापन
(UPTET : TET Candidates will give Memorandum to CM)

आगरा (ब्यूरो)। अध्यापक पात्रता परीक्षा में धांधली के आरोप में शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी के बाद से परीक्षा निरस्त होने की आशंका से टीईटी अभ्यर्थियों की सांसें अटकी हैं। रविवार को आयोजित बैठक में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लंबी लड़ाई का ऐलान कर दिया है। अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त न करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का फैसला किया। मथुरा में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री की जनसभा में अभ्यर्थी ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।


सरकार पूरा करे अपना वादा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश टीईटी एकता मंच की बैठक रविवार को पंत पार्क में प्रदेश अध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। संघ के सदस्यों ने सरकार से बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग करते हुए कहा कि वह अपना वादा पूरा करे। बैठक में एकता मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप नाथ शुक्ल, अमित कुमार सिंह, विवेक दूबे आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (20.2.12)




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...

UPTET -TET Scam : By Tomarrow, New Secretary, UP Board will be Appointed

कल तक बोर्ड को मिलेगा नया सचिव!

इलाहाबाद। टीईटी जांच के मद्देनजर यदि शासन कोई बड़ा बदलाव नहीं करता तो यूपी बोर्ड को मंगलवार तक नया सचिव मिल जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के शासन स्तर के अधिकारियों ने यूपी बोर्ड सचिव के लिए तीन नाम तय कर लिए हैं। सोमवार को विशेष सचिव, सचिव, अनुसचिव स्तर के अधिकारी मिलकर किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लगा देंगे। संभव है सोमवार शाम या मंगलवार दिन में नए सचिव को कार्यभार सौंप दिया जाएगा। शनिवार को कार्यवाहक निदेशक सीपी तिवारी बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे तो स्थानीय अफसरों, बाबुओं नो जोर देकर कहा कि परीक्षा के लिए सचिव का होना जरूरी है।

बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी आठ फरवरी से ‘गायब’ हैं। किसी को पता नहीं कि वह कहां हैं। शनिवार को पुलिस ने इलाहाबाद स्थित आवास के साथ लखनऊ आवास पर भी उनके बारे में छानबीन की। कई बार पूछने पर निदेशक सीपी तिवारी ने कहा कि वह सिक लीव पर हैं लेकिन बीमारी के बारे में किसे बताया, किसे छुट्टी का आवेदन दिया, जब परीक्षा सिर पर है तो अवकाश किसने स्वीकार किया, इन सवालों को वह सिरे से टाल गए।

सूत्रों का कहना है कि निदेशक ने शनिवार देर शाम ही बोर्ड परीक्षा तैयारियों की रिपोर्ट सचिव माध्यमिक शिक्षा को सौंप दी है। चर्चा के बाद शासन प्रभा त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रहा है। रविवार दिन में लखनऊ में सचिव के मसले पर फिर बैठक हुई और तय किया गया कि सोमवार शाम तक कोई फैसला लिया जा सकता है।




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...

UPTET Scam : Secretary Prabha Tripathi also come under Investigation

टीईटी घोटाला - माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी भी जांच के घेरे में
(UPTET Scam : Secretary Prabha Tripathi also come under Investigation)

दस्तावेज मांगे जाने के बाद हुईं लापता

पुलिस ने संजय मोहन व उनके दामाद के घर खंगाले सुराग
•माध्यमिक शिक्षा विभाग के छह बड़े अफसरों से होगी पूछताछ
कानपुर। माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी भी टीईटी घोटाले की जांच के घेरे में आ गई हैं। दस्तावेज मांगे जाने से बाद से वह दफ्तर और घर से लापता हैं। पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी वह नहीं मिलीं। उधर, पूर्व निदेशक संजय मोहन और उनके दामाद के घर भी टीम ने सुराग खंगाले। दो दिन की रिमांड खत्म होने पर रविवार को पूर्व निदेशक को माती जेल में दाखिल कर दिया गया।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यार्थियों से चयन के नाम पर वसूली करने केमामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन भी शामिल हैं। इस मामले में शुक्रवार को अकबरपुर थाना पुलिस ने संजय मोहन को रिमांड में लिया था। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ के बाद संजय मोहन को लखनऊ ले जाया गया। वहां उनकेसरकारी आवास और हजरतगंज थानार्न्तगत स्थित दामाद धीरज गर्ग के घर की तलाशी ली गई। इन स्थानों से घोटाले से जुड़े दस्तावेज और नकदी मिलने की उम्मीद थी। पुलिस टीम माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी के विकास नगर लखनऊ स्थित आवास, इलाहाबाद में एमजी मार्ग में दफ्तर और सरकारी आवास भी गई। पर, कहीं भी शिक्षा सचिव का पता नहीं लगा। थाना प्रभारी ने मुताबिक विभागीय अफसरों से पूछने पर पता चला है कि 12 फरवरी से प्रभा त्रिपाठी बगैर किसी सूचना के ड्यूटी से गैर हाजिर चल  रही हैं। आवास पर एक कर्मचारी ने भी बताया कि मैडम 12 तारीख यहां नहीं आईं हैं। बकौल थानाप्रभारी एक सप्ताह पहले शिक्षा सचिव को नोटिस देकर टीईटी से जुड़े दस्तावेज मांगे गए थे। साथ ही उनके बयान भी दर्ज किए जाने हैं। इसके बावजूद वह जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रही हैं। इससे उनकी भूमिका भी संदिग्ध हो गई है। उन्हें भी जांच केदायरे में लाया गया है। उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीपी त्रिपाठी को पत्र देकर इस प्रकरण से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने को कहा गया है। थानाप्रभारी की मानें तो परीक्षा से जुड़े माध्यमिक शिक्षा विभाग के 6 आला अफसरों से पूछताछ की जानी है। यदि संलिप्तता पाई गई, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी

फैजाबाद से जुड़ सकते हैं टीईटी धांधली के तार -
पुलिस को संजय मोहन से रिमांड के दौरान मिली जानकारी -

Read more...

Sunday, February 19, 2012

UPTET News : UP Board :- Save Future of 63 Lakh Students at any Cost

यूपी बोर्ड : हर हाल में बचायेंगे 63 लाख परीक्षार्थियों का भविष्य
(UPTET News : UP Board :-  Save Future of 63 Lakh UP Board Students at any Cost)

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के 53 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा को लेकर संशय करने की जरूरत नहीं है। कार्यवाहक निदेशक सीपी तिवारी ने साफ किया है कि परीक्षार्थियों का भविष्य हर हाल में बचाया जायेगा। होली से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी।
पहले शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र की बर्खास्तगी, फिर निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी और अब बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी, जिनके हाथ में बोर्ड परीक्षा की पूरी कमान रहती है, अचानक छुंट्टी पर चले जाने से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की संस्थागत व्यक्तिगत परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। उस पर चुनाव के चलते अभी तक बोर्ड परीक्षा तैयारियों में तेजी नहीं आ पा रही है। कार्यवाहक निदेशक सीपी तिवारी ने इलाहाबाद बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक करने के बाद परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से वायदा किया है कि 16 मार्च से प्रस्तावित परीक्षाएं समय से और पूर्व कार्यक्रमानुसार ही होगी। उनमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।
--------------------
क्या हैं संकट

Read more...

UPTET Devaria : If PRT Recruitment Cance in UP, then Teacher Start to Movement/Andolan

नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त हुई तो आंदोलन करेंगे शिक्षक
(UPTET Devaria : If PRT Recruitment Cancel in UP, then Teacher Bound for Movement/Andolan)

देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में चन्द्र प्रकाश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार शिक्षकों की नियुक्ति में टीईटी के माध्यम से चयन हुआ है। इस परीक्षा में जो लोग गड़बड़ी किए और दोषी हैं, उन्हें सजा दी जाए। अगर नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हुई तो प्रदेश के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे।
गोरखनाथ सिंह ने कहा कि गत कई वर्षो से बीएड डिग्रीधारकों के साथ अन्याय होता आ रहा हे। नौकरी की आस लगाए लाखों लोग सड़कों की धूल फांक रहे हैं। टीईटी के माध्यम से पहली बार योग्य अभ्यर्थियों का चयन हुआ उसको भी सरकार अधर में लटकाने की कोशिश कर रही है।

Read more...

UPTET Allahabad HighCourt : Petitioner Claiming No Age Limit for TET Exam then Why Maximum Age Limit for VBTC/PRT Training, Dismissed

UPTET Allahabad HighCourt : Petitioner Claiming No Age Limit for TET Exam then Why  Maximum Age Limit for VBTC/PRT Training, Dismissed

See Case Details : -

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 7180 of 2012

Petitioner :- Atul Kumar Varshney & Others
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Shailendra
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
1. The petitioners are challenging advertisement dated 30.11.2011 (Annexure-9 to the writ petition) whereby maximum age for Special Training meant for Trainee Teachers selection in primary schools provided is 40 years as on 01.07.2011 which is relaxable to certain categories not applicable to petitioners. 2. It is contended that for appearing in Teachers Eligibility Test there was no age restriction and further that under 3rd proviso to Rule 6 of U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 (hereinafter referred to as the "1981 Rules") the benefit of the period to which a person has remain unemployed is provided, hence aforesaid restriction of age is illegal.



Read more...

UPTET Allahabad Highcourt : Who Gave Power/Authorize to Basic Education Board to Conduct TET Examination (Is it as per NCTE or Not)

UPTET Allahabad Highcourt : Who Gave Power/Authorize to Basic Education Board to Conduct TET Examination (Is it as per NCTE or Not)

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33
Case :- WRIT - A No. - 598 of 2012
Petitioner :- Gautam Kumar Srivastava
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Agnihotri Kumar Tripathi,Anil Singh Bishen
Respondent Counsel :- C.S.C.,C.N. Tripathi,R.A. Akhtar

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
Petitioner has challenged validity of Clause 1(1) (Kha) of Notification dated 23.8.2010 and Clause 1 (1) (Kha) of Notification dated 29.7.2011 whereby it provides that a person, to be eligible for appointment on the post of Teacher in Primary School, will have to undergo a training which shall be conducted by appropriate Government in accordance with guidelines framed by NCTE. It is contended that this part of Regulation is ultra vires of the Basic Education Act, 1972 which confers power upon State Government to permit Basic Education Board for conducting such examination. The submission is thoroughly misconceived.



Read more...

UPTET Allahabad Highcourt : Candidate Who Passed TET After Scrutiny of Result, But Submitted PRT Application Late due to Late Declaration of Result

UPTET Allahabad Highcourt : Candidate Who Passed TET After Scrutiny of Result, But Submitted PRT Application Late due to Late Declaration of Result

Allahabad Highcourt Directed to Accept This Application

See Case Details :-

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH
?Court No. - 6

Case :- MISC. SINGLE No. - 611 of 2012

Petitioner :- Shama Afroz
Respondent :- The State Of U.P. Through Secretary Basic Education &Another
Petitioner Counsel :- Vivek Kumar Mishra,Sachchidanand
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Shabihul Hasnain,J.
Heard Sri Vivek Kumar Mishra, learned counsel for the petitioner and learned Additional Chief Standing counsel for the State.
The petitioner had appeared in Teachers' Eligibility Test. The result of the test was declared on 25.11.2011. Petitioner was declared failed. There was a provision for scrutiny. The petitioner applied for the same. As a result of the scrutiny, the petitioner was declared passed on 11.1.2012. Meanwhile, the candidates who were declared passed in the earlier results, were required to apply for appointment on the post of Assistant Teacher� latest by 9.1.2012. It is very obvious that the last date for applying for appointment is two days earlier to the date of declaration of the result of scrutiny. The petitioner applied for appointemnt only after the declaration of the result on 11.1.2012. She applied on 13.1.2012 but her case has been rejected on the ground that the application is delayed. Prima facie this argument and the reasoning of the opposite parties is fallacious and arbitrary. Scrutiny means correction of mistake on the part of the examining body itself. There is no fault of the candidate in any manner. If the calculation has not been done by the examiner correctly, the candidate can not be made to suffer in any manner.



Read more...

UPTET Allahabad HighCourt : B.Ed. degree by Distance Education is Eligible for PRT (Primary Teacher RTE ) OR NOT

UPTET Allahabad HighCourt   : B.Ed. degree by Distance Education is Eligible for PRT (Primary Teacher RTE ) OR NOT
Next Hearing : Week Commencing from 20th February 2012

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 673 of 2012

Petitioner :- Km. Nida Arshi
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- J.S. Tomar,Krishna Gopal
Respondent Counsel :- C.S.C.,R.A. Akhtar

Hon'ble Dilip Gupta,J.
The petitioner, who had appeared at the Teachers Eligibility Test-2011 and was declared successful, has filed this petition for a direction upon the respondents to accept the application form of the petitioner for the post of Assistant Teacher in the Institution run by the U.P. Basic Education Board, Allahabad pursuant to the advertisement dated 30th November, 2011. It is the submission of learned counsel for the petitioner that since the petitioner had obtained the B.Ed. degree by Distance Education, she is not being considered eligible. He has placed reliance upon the interim order dated 12th December, 2011 passed by the Division Bench in Special Appeal No. 2296 of 2011 in which candidates placed similarly were provisionally permitted to submit their application forms, which would be subject to the final decision of the appeal.





Read more...

UPTET Allahabad HighCourt:- PRT Application Through SpeedPost reached Late in DIET

UPTET Allahabad HighCourt:-  PRT Application Through SpeedPost reached Late in DIET

Next Hearing on : 12-03-2012

See Case Details : -

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 7413 of 2012

Petitioner :- Awadhesh Kumar & Others
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Ved Mani Tiwari,Ashish Pandey
Respondent Counsel :- C.S.C.,A.S.G.I. (2012/2902),C.N. Tripathi

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
1. Sri U.S. Upadhyay, Advocate who has put in appearance on behalf of respondent no. 3 states that he may be granted time to file reply so that the issue as to what prompted respondent no. 3 to commit default by not serving speed post documents well in time in the office of concerned Principal, D.I.E.T. may be examined hereat by this Court and responsibility of post office may also be determined in this very matter.
2. As prayed, a month's time is allowed to file counter affidavit.
3. List immediately after expiry of aforesaid period.
Order Date :- 9.2.2012
AK

Info Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1687087


Case Status - Allahabad

Read more...

UPTET Scam : Through Bribe Money to Became Teacher

शिक्षा घोटाला: पैसा फेंको, टीचर बनो
(UPTET Scam : Through Bribe Money to Became Teacher)

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाइस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षा के अतिसंवेदनशील होने के बावजूद उस पर कभी 'घोटाले' का दाग नहीं लगा, जबकि इसी परिषद द्वारा पहली बार कराई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम तमाम संदेहों के घेरे में है.
आरोप है कि पैसे लेकर अयोग्य लोगों को पास किया गया. उत्तर प्रदेश में सामने आ रहे इस नए घोटाले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 96.94 लाख रु. भी बरामद हुए हैं. संजय मोहन की गिरफ्तारी 7 फरवरी को उनके लखनऊ स्थित निवास से की गई है.
गिरफ्तार लोगों के बयान, बरामद दस्तावेजों और जांच में लगे पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह परीक्षा घोटाला लगभग 200 करोड़ रु. का है. 12 करोड़ रु. का खुलासा हो चुका है.

Read more...

8 Lecturers Got Government Job through Fake Marksheets / Certificates

आठ लेक्चर्स ने फर्जी दस्तावेजों से पाई नौकरी
(8 Lecturers Got Government Job through Fake Marksheets / Certificates)

See Also Various News of Fake Marksheets / Certificates -

भोपाल। कमला नगर पुलिस ने राजधानी के सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज के आठ लेक्चर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इन्होंने फर्जी जाति और अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर कॉलेज में नौकरी हासिल की थी। कमला नगर पुलिस ने बताया कि ग्वालियर निवासी पी कुमार पिप्पल ने साल 2002 में कॉलेज के आठ लेक्चर्स द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल करने की शिकायत की थी। फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले सभी लेक्चर्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शनिवार को कॉलेज जाएगी।

क्या है आरोप
पुलिस के अनुसार डॉ. राजीव सेंगर, डॉ. संतोष देशमुख, डॉ. हेमंत सोनी ने जिले की तहसील हुजूर से एवं डॉ. लिंकी रामटेके ने तहसील कार्यालय ग्वालियर से फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाए थे, जिनका पंजीयन तहसील कार्यालय में है ही नहीं।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आरक्षण नियमों का लाभ लेने वाले डॉ. अंबा सिंह ने मध्य प्रदेश में खुद को अनुसूचित जनजाति का बताकर कॉलेज में नौकरी पा ली थी। इस कारण सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

कर लिए मृत प्राचार्य के दस्तखत
कमला नगर पुलिस ने बताया कि कॉलेज की व्याख्याता डॉ. पूजा शर्मा ने नौकरी पाने के लिए वसुंधरा राजे होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता का अनुभव प्रमाण पत्र 2002 में जमा किया था, जबकि डॉ. गुप्ता की मौत अनुभव प्रमाण पत्र जारी होने के दो माह पहले हो चुकी थी। डॉ. शर्मा ने ऐसा कॉलेज में व्याख्याता की नौकरी पाने के लिए किया था।

एक साथ तीन जगह नौकरी व्याख्याता डॉ. ज्ञानेश शाक्य ने कॉलेज में नौकरी पाने पांच-पांच साल के तीन अनुभव प्रमाण पत्र जमा किए थे। तीनों प्रमाण पत्रों में एक ही समयावधि में काम करना बताया गया था। पुलिस के मुताबिक डॉ. शाक्य ने ऐसा तब किया जब वे वसुंधरा राजे होम्योपैथिक कॉलेज ग्वालियर में अपनी डिग्री पूरी करने इंटर्नशिप कर रहे थे। डॉ. शाक्य ने 1997-2005 तक खुद को राजीव गांधी फाउंडेशन चैरिटेबल हॉस्पिटल दिल्ली एवं इंदौर के एक निजी अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर होना बताया है। इसके अलावा व्याख्याता डॉ. बबीता सक्सेना ने अपने आवेदन पत्र में मूल निवासी प्रमाण पत्र के स्थान पर शपथ पत्र को मूल निवासी प्रमाण पत्र बताया, जबकि उन्होंने अपने आवेदन फार्म पर दस्तावेजों के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र जमा करने का उल्लेख किया था।

संस्थान के किसी भी लेक्चरर के खिलाफ कमला नगर पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने की सूचना नहीं मिली है। यदि मामला दर्ज किया गया है तो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शनिवार को कॉलेज आएगी।
डॉ. एसके मिश्रा, प्राचार्य, शासकीय होम्योपैथिक कॉलेज

किस लेक्चरर ने क्या गलत किया
नाम------------------------आरोप
डॉ. राजीव सेंगर------------फर्जी जाति प्रमाण पत्र
डॉ. संतोष देशमुख------------फर्जी जाति प्रमाण पत्र
डॉ. हेमंत सोनी------------फर्जी जाति प्रमाण पत्र
डॉ. अंबा सिंह------------फर्जी जाति प्रमाण पत्र
डॉ. लिंकी रामटेके------------फर्जी जाति प्रमाण पत्र
डॉ. पूजा शर्मा------------फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र
डॉ. ज्ञानेश शाक्य------------फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र
डॉ. बबीता सक्सेना------------मूल निवासी के स्थान पर शपथ पत्र
नोट : नाम और आरोप कमला नगर पुलिस थाने से लिए गए हैं।


News : Bhaskar (18.02.2012)
***************

32 वर्ष से फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी


जाति प्रमाण पत्र के सहारे एक पटवारी की शिकायत को थाने में दर्ज होने में चार माह से अधिक का समय लग गया। आखिर में मामला दर्ज हुआ तो प्रकरण में फर्जीवाड़ा करने वाले पटवारी के साथ ही, तत्कालीन एसडीएम, कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को भी नामजद किया गया है।कुशलगढ़ क्षेत्र के कुशलापाड़ा में कार्यरत पटवारी मिश्री लाल पुत्र विरम रामजी की ओर से थाने ने नौ सितंबर 2011 को लिखित में शिकायत की थी। तत्कालीन एसपी की ओर से मामले की जांच सीओ बांसवाड़ा को दी थी, इसके बाद में थाना पुलिस ने 16 फरवरी 2012 को शाम को पांच बजे प्रकरण दर्ज किया है। थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज के नियमित उपयोग और फर्जी दस्तावेजों को किसी न्यायालय आदि के समक्ष प्रस्तुत करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।


Read more...

Internet Service Shall Be Blocked by FBI USA

... तो एफबीआई बंद कर देगी इंटरनेट सेवा!
( Internet Service Shall Be Blocked by FBI USA)

इंटरनेट यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई आठ मार्च को इंटरनेट सेवाओं को बंद कर सकती है। दरअसल एफबीआई ने 100 से अधिक देशों के कंप्यूटर्स में फैल चुके वायरस डीएनएस चेंजर को रोकने के लिए डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) सर्वर लागाया था जिसे वह आठ मार्च को बंद कर सकता है। जिससे विश्व के करोड़ों इंटरनेट यूजर्स इंटरनेट से महरूम हो जाएंगे।

नए सर्वर की मियाद है आठ मार्च
पिछले साल डीएनएस चेंजर ट्रोजन वायरस को विश्व के सभी कंप्यूटर्स में फैलने से रोकने के लिए एफबीआई ने डीएनएस सर्वर लगाया था। एक कोर्ट के आदेश के मुताबिक नए सर्वर की मियाद आठ मार्च को खत्म हो रही है। डीएनएस चेंजर वायरस बनाने और उसे सभी कंप्यूटर्स में फैलाने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को नवंबर 2011 में इस्टोनिया से गिरफ्तार किया ‌था। इस वायरस से प्रभावति कंप्यूटर्स के इंटरनेट सेटिंग्स करप्ट हो गए थे जिससे यूजर्स कई वेबसाइट्स को एक्सेस नहीं कर पाते। इतना ही नहीं ये वायरस यूजर्स को अपने कंप्यूटर्स को वायरस से मुक्त रखने के लिए जानकारियां देते थे। जब यूजर्स उनकी जानकारियों को प्रयोग में लाते तो कई हानिकारक सॉफ्टवेयर अपने आप उनके कंप्यूटर्स में अपलोड हो जाते थे।
27 प्रमुख अमेरिकी संस्‍थाएं प्रभावित
Read more...

Google : Block Emails of Children Below 13 Years of Age

13 साल से कम उम्र के सभी जीमेल अकाउंट यूजर्स को अयोग्य
(Google : Block Emails of Children Below 13 Years of Age)
 
नई दिल्ली, 18 फरवरी (एजेंसी) : इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच गूगल ने अहम कदम उठाया है। उसने 13 साल से कम उम्र के सभी जीमेल अकाउंट यूजर्स को अयोग्य घोषित कर दिया है। यानी अब 13 साल से कम उम्र के बच्चे गूगल के जीमेल अकाउंट में लॉग इन नहीं कर सकेंगे। इंटरनेट सेवा प्रदाता गूगल ने जनवरी में अपनी ईमेल सेवा नियमों में बदलाव का फैसला किया था। इसे अब लागू कर दिया गया है। 13 वर्ष से कम उम्र के जीमेल यूजर्स को कंपनी की ओर से एक संदेश भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि उनका गूगल अकाउंट अयोग्य हो चुका है। वे अब अकाउंट में लॉग इन नहीं कर सकेंगे। न ही कंपनी की किसी अन्य सेवा का लाभ ले सकेंगे। गूगल अकाउंट के लिए वे आयु संबंधी नियमों को पूरा नहीं करते हैं। ये नियम भारत समेत सभी देशों में लागू हैं। वैसे, तो कंपनी ने इसे अपना नीतिगत निर्णय बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि आपत्तिजनक सामग्री पर भारत समेत तमाम देशों के विरोध के चलते यह फैसला किया गया है। अब इन यूजर्स को गूगल की सेवाएं पाने के लिए 25 दिनों के अंदर अपना जन्म प्रमाण पत्र देना होगा। कंपनी ने बताया कि करीब साल भर पहले से ही भारत में नए यूजर्स को अपनी जन्मतिथि की सूचना देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी तरह अमेरिका समेत अन्य देशों में भी नए यूजर्स से उनकी आयु संबंधी जानकारी लेनी शुरू की गई है। यह जानकारी होने से कंपनी को यूजर्स के अनुरूप सेवाएं उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी।
News : Jagran (19.2.12)
Read more...

CSIR UGC Test For Junior Research Fellowship And Eligibility for Lectureship – 17th June, 2012

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/COUNCIL OF SCIENTIFIC AND INDUSTRIAL RESEARCH (CSIR)HUMAN RESOURCE DEVELOPMENT GROUP, EXAMINATION UNIT
CSIR COMPLEX, LIBRARY AVENUE, PUSA, NEW DELHI-110012.
NATIONAL ELIGIBILITY TEST (NET)
Joint CSIR-UGC Test For Junior Research Fellowship And Eligibility for Lectureship – 17th June, 2012
Advertisement No.10-2(5)/2012(i) - E.U.II


NOTIFICATION
DATE OF SINGLE MCQ EXAMINATION : 17.06.2012
DATE OF START OF SALE : 21.02.2012
OF APPLICATION FORM THROUGH
BANKS & ON-LINE SUBMISSION
(i) DATE OF CLOSE OF SALE : 20.03.2012
OF APPLICATION FORM THROUGH
BANKS & ON-LINE DEPOSIT OF FEE
(ii) DATE OF CLOSE OF SUBMISSION OF
ONLINE APPLICATION : 21.03.2012
A. Date of Single MCQ Examination 17.06.2012
B. Schedule for sale of Information Bulletin through Bank
(i) Start of sale of Information Bulletin
(ii) Date of close of sale of Information Bulletin by post only
(iii)Date of close of sale of Information Bulletin by cash at all branches/ stations
21.02.2012
14.03.2012
20.03.2012
C. Schedule for On-Line Application
(i) Start of On-Line Submission of Application Form and Fee deposit through Bank Challan
(ii) Date of close of On-Line deposit of fee (at All stations)
(iii)Date of close of On-Line submission of Applications (at All stations)
21.02.2012
20.03.2012
21.03.2012
D. Last date of receipt of completed application forms (including duly completed hard
copy of on line application in the Examination Unit
26.03.2012

2.2 EDUCATIONAL QUALIFICATION
M.Sc. or Equivalent degree under the subjects mentioned in para 2.1 above, with minimum 55% marks for General & OBC candidates; 50% for SC/ST candidates, Physically and Visually Handicapped candidates and Ph.D. degree holders who had passed Master's degree prior to 19th September 1991.
A candidate can also apply for the Test under RA (Result Awaited) category, if he/she is appearing or has appeared in his/her final year (Last Semester where Semester system is there) of M.Sc. OR equivalent Degree Examination in subjects mentioned in para 2.1 above during the academic Session 2011-2012. Such candidates will have to submit the attestation format (given at the reverse of the application form) duly certified by the Head of the Deptt./Institute over his/her signature and rubber stamp (with address and name) from where the candidate is appearing or has appeared in the final year(Last Semester where Semester system is there) M.Sc. or equivalent degree examination. However,


Read more...

NIELIT Data Entry Operators (Hindi) and Program Assistant A Walk-In-Interview

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.comNational Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) (formerly DOEACC Society)
Branch Office New Delhi, 2nd Floor, Parsvnath Metro Mall, Inderlok Metro Station, Delhi-35

Walk-In-Interview : Walk-In-Interviews will be conducted on 23/02/2012 and 24/02/2012 from 10:30 a.m. to 4:00 p.m
Walk-in-Interview for Empanelment of Data Entry Operators (Hindi) and Program Assistant A on contract Basis
  1. Programm Assistant 'A' : Pay : Rs. 14000/- per month
  2. Data Entry Operator (DEO) : Pay : Rs. 7410/- per month

Read more...

UPTET Varanasi : Result of TET Markseet / Certificate Distribution from 21st Feb 2012

टीईटी रिजल्ट का वितरण 21 से
(UPTET Varanasi : Result of TET Markseet / Certificate Distribution from 21st Feb 2012)

वाराणसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्र का वितरण 21 फरवरी से अर्दली बाजार स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से किया जाएगा। प्रमाणपत्रों का वितरण सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र के लिए प्रवेश पत्र की मूलप्रति के साथ छाया प्रति और फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक है। यह जानकारी जेडी अखिलेश पांडेय ने दी।





UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...

UPTET : Police reaches UP Board office for evidence

साक्ष्य जुटाने यूपी बोर्ड आई पुलिस
(UPTET : Police reaches UP Board office for evidence)

 बोर्ड के कई कर्मचारियों से भी हुई पूछताछ
साक्षरता निदेशालय में रखी गई ओएमआर शीट

इलाहाबाद। टीईटी मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद रमाबाई नगर की पुलिस शनिवार को यूपी बोर्ड कार्यालय पहुंच गई। बोर्ड के दो कर्मचारियों से टीईटी के संदर्भ में पूछताछ की गई और परीक्षा से संबंधित रजिस्टर खंगाले गए। पुलिस के पहुंचने के बाद से बोर्ड कार्यालय में हड़कंप मचा रहा। जिस वक्त कर्मचारियों से पूछताछ हो रही थी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीपी तिवारी अफसरों के साथ बोर्ड परीक्षा तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे।
पुलिस को पता चला है कि टीईटी की बी शीट को साक्षरता कार्यालय में रखा गया था। जबकि इसे यूपी बोर्ड में जमा कराया जाना था। संजय मोहन के पास ही साक्षरता का भी काम था। इसी कार्यालय के एक अफसर के पकड़े जाने के बाद मामला खुला। कई और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं। एजेंसी को अचानक बदले जाने का कारण भी पुलिस पता लगा रही है। परीक्षा के दौरान संजय मोहन बोर्ड के जिन अफसरों के संपर्क में रहे, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से ही यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी भी ‘गायब’ हैं। पुलिस उनसे भी पूछताछ करना चाहती थी। कर्मचारियों से पूछताछ में पुलिस को खास सफलता नहीं मिली। शासन को पत्र लिखकर परीक्षा से संबंधित सारे दस्तावेज मांगे गए हैं। सूत्रों का कहना है कि एक अपर सचिव स्तर के अधिकारी से भी पुलिस ने पूछताछ की।


पंचम तल का अब वह खौफ नहीं!

चुनावी महासमर के दौर में जब सत्तारुढ़ दल भारी दबाव में दिख रहा हो, तो आईएएस-आईपीएस अफसरों ने भी हिम्मत दिखानी श्ुारू कर दी है। अब वे खुद बड़े फैसले लेने लगे हैं। इसके लिए अब वे अब ‘पंचम तल’ की मर्जी की भी परवाह नहीं करते दिखते हैं। कुछ समय पहले तक ऐसा सोच पाना भी मुमिकन नहीं था। तब शासन में कोई पत्ता पंचम तल की मर्जी के बिना खड़कता नहीं था।

हाल ही में प्रदेश के नए डीजीपी के इशारे पर जिस तरह टीईटी परीक्षा में हुए घपले पर कार्रवाई की गई उससे नौकरशाही में खासी हलचल है।

Read more...

UPTET : Police had not gained significant information from Sanjay Mohan

संजय मोहन से कुछ खास हासिल न कर सकी पुलिस
यूपी बोर्ड इलाहाबाद के आॅफिस में भी की छानबीन
(UPTET : Police had not gained any significant information from Sanjay Mohan)

लखनऊ। टीईटी घोटाले में गिरफ्तार संजय मोहन को रिमांड पर लेकर राजधानी पहुंची पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। पुलिस ने उनके पार्क रोडि स्थित शिविर कार्यालय पर गई और वहां छानबीन की। बताया जाता है कि वहां पर उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा है। पुलिस ने इसके अलावा यूपी बोर्ड इलाहाबाद कार्यालय पर भी गई। वहां पर टीईटी से जुड़े कर्मचारियों से पूछताछ की गई। पुलिस संजय मोहन को लेकर कानपुर चली गई। उन्हें रविवार को जेल भेज दिया जाएगा।

टीईटी धांधली में गिरफ्तार संजय मोहन को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। उन्हें शुक्रवार की शाम राजधानी लाया गया। उनकी निशानदेही पर कुछ स्थानों पर छानबीन की गई और तीन लोगों से पूछताछ की गई। शुक्रवार की रात संजय मोहन राजधानी में ही रुके। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद संजय मोहन के बताने के मुताबिक उनके कार्यालय में छानबीन की गई, लेकिन पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा है। इसके बाद पुलिस दोपहर बाद उन्हें कानपुर वापस ले गई है।

पुुिलस को एक बड़े अफसर की तलाश

Read more...