/* remove this */

Monday, April 9, 2012

UPTET : बैठक कर सरकार के फैसले को सराहा

UPTET Chitrkoot : बैठक कर सरकार के फैसले को सराहा

चित्रकूट। टीइटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने कचहरी परिसर में बैठक कर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के फै सले का स्वागत किया। कमेटी ने अपेक्षा की है कि प्रदेश के मुखिया दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगारों के हित में निष्पक्षता से निर्णय करेंगे।
बैठक में टीइटी उत्तीर्ण युवाओं ने बैठक में संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद के संघर्ष की सराहना भी की है। युवाओं ने संगठन को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने का संकल्प जताया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्यामलाल, महामंत्री मदन मोहन पांडे, कोषाध्यक्ष विमल अग्रहरि, भरत पांडे, प्रमोद चतुर्वेदी, विनय कुमार , वीरेंद्र सिंह, रामहित साहू, रमेश मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव, दयाशंकर केशरवानीसमेत कई युवा मौजूद रहे।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चे की बैठक।

**************

मेरिट पर हो टीईटी भर्ती
नई सरकार से टीईटी छात्रों को काफी उम्मीदें
सरकार ने 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को अधर में डाला
अगली बैठक 15 को होगी

जौनपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की मारुति मंदिर परिसर में अजीत यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीईटी की भर्ती मेरिट के आधार कराए जाने की मांग की। बैठक में पियूष, मृत्युंजय, अजय विश्वकर्मा, अश्वनी पटेल, अरुण कुमार तिवारी, संजय सिंह, संतोष उपाध्याय, अक्षय शर्मा, राजेश यादव आदि मौजूद थे। अगली बैठक 15 अप्रैल को होगी।
उधर, टीईटी संघर्ष मोर्चा की मारुति मंदिर परिसर में हुई बैठक में टीईटी को पात्रता बनाकर शैक्षणिक मेरिट के आधार पर शुरू कराने की मांग की। मोर्चा के अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि सरकार ने 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को अधर में डाल दिया है। नई सरकार से टीईटी छात्रों को काफी उम्मीदें हैं। यदि सरकार भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू नहंी करती है तो संघर्ष मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में बृजेश कुमार पांडेय, बृजेश गुप्त, संतोष यादव, मनोज कुमार, ध्रुवनंदन, संदीप सिंह, मृदुल यादव, प्रदीप यादव, मयंक, संजीव, शालिनी मौर्य, नेहा सिंह, रवीना खातून, स्वाती सिंह, आकांक्षा आदि मौजूद थीं।
***************


टीईटी अभ्यर्थियों में उम्मीद
बिल्थरारोड। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को एक कोचिंग सेंटर पर हुई। इसमें अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया तीन सप्ताह में शुरू करने संबंधी मुख्यमंत्री के घोषणा पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में उच्च न्यायालय के द्विसदस्यीय खंडपीठ द्वारा सिंगल बेंच को यथाशीघ्र फैसले के निस्तारण संबंधी निर्देश को भी सराहा गया। बैठक में सत्येंद्र गुप्त, राजेश जायसवाल, संतोष, मनोज, अवधेश, चंद्रजीत सिंह, रुपंजय, अजीत वर्मा, संतोष गुप्ता, केश कुमार, राजनाथ आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पप्पू मिश्र बलियावी संचालन अवधेश गुप्ता ने किया।


News : Amar Ujala (9.4.12)
Read more...

मुख्यमंत्री के निर्णय से शिक्षकों को मिलेगी राहत


मुख्यमंत्री के निर्णय से शिक्षकों को मिलेगी राहत

ललितपुर। वित्त विहीन शिक्षकों की मानदेय की मांग को मान लिए जाने से शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। गिरिराज इंटर कालेज के वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षकों को मानदेय देने की मांग को स्वीकृत कर लिया है। इससे काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर मनोज तिवारी, प्रीतम सिंह राजपूत, राजेश चौबे, शरद स्वामी, पवन जैन, सुनील कुमार, राजेश, विक्रम, मीना गुप्ता, डा. प्रवेंद्र यादव, दिनेश श्रीवास्तव, अश्वनी जैन, अवध किशोर, आशीष कुमार, बी एन तिवारी आदि मौजूद रहे।



लखनऊ में देंगे 12 को धरना
गोरखपुर। विशिष्ट बीटीसी संघर्ष मोर्चा 2007-08 के अभ्यर्थियों के साथ हुए नाइंसाफी के खिलाफ लखनऊ में विधानसभा भवन के सामने 12 अप्रैल को धरना दिया जाएगा। यह जानकारी पंत पार्क में रविवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने दी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष दूबे, राकेश दूबे, मंजू श्रीवास्तव, रंजना राय, सीमा, दुर्गेश मिश्रा, सत्य नारायन, ओम प्रकाश, सुरेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (9.4.12)
Read more...

UPTET : नियुक्ति में देरी हुई तो करेंगे आंदोलन


UPTET : नियुक्ति में देरी हुई तो करेंगे आंदोलन

टीईटी उत्तीर्ण ने सौंपा ज्ञापन
कहामानसिक शोषण हो रहा

पडरौना। नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा जिला इकाई ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब होेने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी रिग्जियान सैंफिल को दिए ज्ञापन में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें ने पूर्व विज्ञापन के आधार पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने बताया है कि नियुक्ति में विलंब होने से उनका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण हो रहा है। इससे अभ्यर्थी काफी हतोत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यदि नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार विलंब करती है तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इसके पूर्व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जूनियर हाईस्कूल कोतवाली परिसर में बैठक कर ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। अखिलेश मिश्र, छोटेलाल, राकेश कुमार गौतम, सुनील खरवार, मुख्तार अली, लालबहादुर प्रसाद, रत्नेश शर्मा, किशुन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, उदयभान यादव, शमीम अंसारी, अजय कुमार तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिंह,सुनील पाल, मनोज ओझा आदि रहे।
*************


'प्रशिक्षण वर्ष के आधार पर हो टीईटी का चयन'

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गांधी पार्क में हुई। विजेंद्र तोमर ने कहा कि टीईटी को केवल पात्रता परीक्षा का आधार माना जाए और चयन का आधार मेरिट न होकर आयु सीमा समाप्त करते हुए प्रशिक्षण वर्ष को रखा जाए।
राजकुमार और सोमपाल शास्त्री ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की तरह पीटीए अध्यापकों को भी मानदेय मिलना चाहिए। राजकुमार सिंह और मनोज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी के चलते शिक्षा का अधिकार कानून अस्तित्व में नहीं आ पा रहा है। इसलिए शिक्षकों की भर्ती तेजी से कराई जाए।
उन्होंने प्रशिक्षित स्नातकों से अपील की कि वे अपने स्तर पर संघर्ष के लिए कमर कस लें। यह भी कहा गया कि प्रशिक्षित स्नातकों की समस्याओं के लिए प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा। बैठक में वेदपाल सिंह, नफे सिंह गुर्जर, सुधा शर्मा, हितेश शर्मा, रवींद्र नौसरान, नवीन धीमान, अनिल कुमार, राजेश पुंडीर, रमन कुमार, ऋषिपाल, परवीन, सुषमा, शिप्रा जैन, सुशीला जैन आदि मौजूद रहे।

**********

लाठीचार्ज ठीक नहीं
सफल टीईटी अभ्यर्थियों के द्वारा शांतिपूर्वक किए जा रहे प्रदर्शन पर लाठियां भांजकर सरकारी अमले ने प्रदर्शित कर दिया कि उन्हें बेरोजगारों की बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। एक ओर सरकारी अधिकारियों की भ्रष्टता के चलते जनवरी में ही पूरी हो जाने वाली चयन प्रक्रिया अब तक लटकी हुई है। दूसरी ओर अपनी मांग को शांतिपूर्वक कहना भी गुनाह माना जाता है।
विकास मिश्र, खुटार (शाहजहांपुर)

*************

शांति मार्च निकालने का निर्णय
लालगंज। टीईटी उत्तीर्ण जागरण और संघर्ष मोर्चा की बैठक लालगंज में हुई। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री से मेरिट के आधार पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। इस दौरान मांगों को लेकर दस अप्रैल की सुबह दस बजे मसीरपुर मोड़ पर स्थित खाकी बाबा की कुटी से शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। रविंद्र यादव, सुभाष यादव, राममिलन मौर्या, मनोज गुप्ता, सोनू गुप्ता, सर्वेश कुमार, संतोष पांडेय, संजय कन्नौजिया, पंकज प्रजापति, संतोष कुमार, श्रवण सरोज, ऋषिलाल, यशपाल, अविनाश कुमार, प्रशांत, प्रीतम, सूर्यभान प्रसाद, विनय कुमार, राजकुमार आदि मौजूद थे।


News : Amar Ujala (9.4.12)
Read more...

UPTET : शीघ्र शुरू हो टीचर भर्ती प्रक्रिया


UPTET : शीघ्र शुरू हो टीचर भर्ती प्रक्रिया

हाथरस (ब्यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को लेबर कालोनी स्थित पार्क में हुई। बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष साहब सिंह ने बताया कि जिस तरह कुछ तत्वों द्वारा इस भर्ती रोकने का प्रयास किया है उन्हें कानूनी दंड मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ संगठन ने अशोक खैर एडवोकेट व आरएन सिंह एडवोकेट को खड़ा किया है। ताकि विज्ञापन निरस्त न हों और भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपील की गई कि दोषी लोगों को दंड देकर ईमानदार लोगों का उत्पीड़न रोका जाए। बैठक में अभिषेक कौशिक, संतोष कुमार शर्मा, संजय चौधरी, नीरज कुमार, गणेश पाठक, पंकज कुलश्रेष्ठ, अमित, शिव कुमार पचौरी, जगदीश प्रसाद आदि थे।


News : Amar Ujala (9.4.12)

Read more...

UPTET : टीईटी संघर्ष मोर्चा का गुस्सा फूटा


UPTET : टीईटी संघर्ष मोर्चा का गुस्सा फूटा

कांधला(ब्यूरो )। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी में प्राप्त अंकों को मेरिट का आधार बनाते हुए नियुक्ति की मांग को लेकर सैकड़ाें अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया
जुलूस नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से शुरू हुआ। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि इस भर्ती प्रक्रिया को राजनीतिक रूप देकर लाखों छात्राें के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे कीमत पर सहन किया जाएगा। इसके लिए चाहे कितनी भी लंबी लड़ाई सरकार से लड़नी पडे। अभ्यर्थियों का कहना था कि अगर हमारी मांग शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मानी गयी, तो हम लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उनका कहना था कि हमने पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण के दौरान हजारों रुपये खर्च किए हैं। अब ऐन वक्त पर प्रक्रिया बदल देना न्याय संगत नहीं है। इस विषय पर आगे की रणनीति बनाने के लिए 13 अप्रैल को कांधला के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस पर बैठक रखी की जाएगी। जुलूस में टीईटी संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष अविलाश, कपिल, नीरज, नवेद जंग, गोपाल, असमा, रूही, तनु, रीना, दीपक, अवनीश, सुमित, जितेन्द्र, ओमबीर सिंह ,विजयगौरवअनवारदिनेशरिंकूसोनमसाक्षीअमित आदि मौजूद रहे 




भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की गुहार
पीलीभीत। टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित स्नातकों की प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। शनिवार को नई बस्ती निवासी अध्यापक सर्वराज सिंह के आवास पर हुई बैठक में वक्ताओं ने चुनाव खत्म हुए काफी समय बीतने के बाद टीईटी परीक्षा न होने पर नाराजगी जताई।



टीईटी परीक्षा निरस्त से भविष्य दांव पर

बदायूं। यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा ने हिंदू जूनियर हाईस्कूल में बैठक की। पदाधिकारियों ने कहा कि टीईटी परीक्षा धांधली में चंद अभ्यर्थियों और अधिकारियों का हाथ है। परीक्षा निरस्त करने से लाखों बेकसूर अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग जाएगा।
जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि टीईटी भर्ती परीक्षा के संबंध में 11 अप्रैल को निर्णय लिया जाना है, इसका इंतजार है। हमें आशा है कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर ही निर्णय आएगा। जिला संगठन मंत्री विनय चौहान, महामंत्री भीष्मदेव मिश्र ने विचार रखे। पवन शंखधार,संजय शर्मा, राहुल राठौर, सर्वेश सिंह, अर्चना शाक्य, ओमशंकर शर्मा, अखिलेश मिश्रा, नीरज माथुर, संजीव कुमार सिंह, उत्तम, गौरव आदि रहे।
टीईटी परीक्षा निरस्त कराने की मांग ः
बिल्सी। उत्तर प्रदेश स्नातक प्रशिक्षण संघ की रविवार को हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति वर्ष वार किए जाने की मांग की। इसके अलावा बसपा सरकार में हुई टीईटी की परीक्षा को भी निरस्त कराने की मांग की गई। पुरुषोत्तम शाक्य ने कहा कि बसपा शासन में हुई टीईटी परीक्षा में अनियमितताएं बरती गई है। बैठक में प्रदीप कुमार, मोहम्मद कमिल, वीरपाल सिंह, मोहित, सतीश, गिरीश माहेश्वरी, राजीव आदि मौजूद रहे।



News : Amar Ujala (9.4.12)

Read more...

UPTET Saharanpur : ‘बाधाएं दूर करो, जल्दी से टीचर बनाओ’

UPTET Saharanpur : ‘बाधाएं दूर करो, जल्दी से टीचर बनाओ

सहारनपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर रविवार को गांधी पार्क में टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक हुई। अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की कि टीईटी के मामले में अब तक जितनी भी बाधाएं आ रही हैं, उन्हें दूर कर जल्द से जल्द टीचर बनाया जाए।
मोर्चा के संरक्षक प्रदीप धीमान और अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि प्रदेश में 72 हजार 825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया के बारे में विधानसभा के सामने धरना देने के अलावा भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटवाने के लिए हाईकोर्ट में भी रिट डाली गई है। ेमहामंत्री प्रदीप पौडवाल, कोषाध्यक्ष विनय शर्मा और संयोजक संजय कुमार ने कहा कि महीनों बीतने के बाद लगातार संघर्ष करने पर भी टीईटी अभ्यर्थियों का भविष्य अब तक सुरक्षित नहीं है। बीती सरकार के कार्यकाल से भंवर में भटके हजारों अभ्यर्थियों को अब सूबे की नई सरकार से ही आस है।
अभ्यर्थियों से कहा गया कि सीएम से वार्ता में सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद संघर्ष कम नहीं होगा और अभ्यर्थी अपनी आवाज उठाते रहेंगे।


News : Amar Ujala (9.4.12)
Read more...

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी गदगद , अनशन में सीएम ने दिया सकारात्मक आश्वासन


UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी गदगद , अनशन में सीएम ने दिया सकारात्मक आश्वासन

प्रतिनिधिमंडल सीएम से लखनऊ में मिला
बस्ती। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों का शीर्ष प्रतिनिधि मंडल पांच अप्रैल को लखनऊ में युवा सीएम अखिलेश यादव से मिला। प्रतिनिधि मंडल की मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। सभी टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों ने प्रशंसा की है।
टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने रविवार को कटेश्वर पार्क में टीईटी बेरोजगारों की बैठक में कहा कि विधानसभा के सामने चार दिनों तक चले अनशन को देख मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया। सीएम ने 72825 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया है। लखनऊ में चार दिनों तक अनशन पर बैठने वाले नितिन शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को एकजुट रहने की जरूरत है।
बैठक में विनय पांडेय, शेषमणि, चौधरी रामकरन सिंह, दिनेश कुमार यादव, अवधेश कुमार, अनूप कुमार सिंह, रवेंद्र चौधरी, राजेश यादव, अनुराग द्विवेदी, रामचंद्र द्विवेदी, अमरेंद्र कुमार, अवधेश मौर्य, नीरज श्रीवास्तव, विजय प्रताप, पतिराम, राज कुमार, महेश कुमार चौधरी, रामचरन, प्रदुमन नाथ प्रजापति, हरिओम, मनोज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार, जय प्रकाश, रमेश चौधरी, प्रसून कुमार, तरुण कुमार सिंह, सुभाष जायसवाल, भैरव यादव, राज कुमार, शिव मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (9.4.12)


Read more...

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में सरकार के प्रति रोष


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में सरकार के प्रति रोष

शासन पर लगाया आर्थिकमानसिक शोषण का आरोप
मुद्दे पर निर्णय लेने की मांग

उनवल। क्षेत्र के टीईटी अभ्यर्थियों ने उनवल में बैठक कर शासन द्वारा किए जा रहे आर्थिक और मानसिक शोषण पर रोष जताया। इनका कहना था कि प्रत्येक अभ्यर्थी ने विज्ञापन के अनुसार ढाई से तीन हजार रुपये खर्च किए हैं। सरकार बदलने के साथ ही रोजगार का दावा करने वाली सरकार बेरोजगारों का शोषण कर रही है। अभ्यर्थियों ने इस मुद्दे पर तत्काल निर्णय लेने की मांग शासन से की है। बैठक में विनय कुमार पांडेय, राजेश यादव, संदीप कुमार, दीपक प्रताप सिंह, कृष्ण पाल सिंह, विनोद कुमार द्विवेदी, चंदन आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (9.4.12)
Read more...

UPTET Maharajganj : टीईटी मेरिट के आधार पर हो भर्ती

UPTET Maharajganj : टीईटी मेरिट के आधार पर हो भर्ती

वक्ता बोलेयूपी बोर्ड वाले जाएंगे पिछड़
महराजगंज। सदर बीआरसी परिसर में रविवार को टीईटी उत्तीर्ण एकता मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। इसमें एकेडमिक मेरिट के आधार पर शिक्षकों की तैनाती करने पर सवालिया निशान लगाते हुए टीईटी अंक के आधार पर नियुक्ति करने की मांग की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यूपी बोर्ड में नंबर बहुत कम मिलते हैं। इससे पास अभ्यर्थी नंबर पाने के मामले मेें केन्द्रीय बोर्ड की अपेक्षा काफी पीछे रहता है। इस कारण एकेडमिक मेरिट के आधार पर चयन अब प्रासंगिक नहीं रह गया है। इस मामले में हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राथमिकता के आधार पर इस मामले को निस्तारित करने का आदेश दिया है।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा और संचालन राजकुमार पटेल ने किया।
इस मौके पर सुनील वर्मा, प्रवीण पटेल, अखिलेश प्रजापति, अखिलेेश पटेल, आनंद गुप्ता, ईश्वर शरण पटेल, हरी प्रकाश गुप्ता, सुभाष चन्द्र सिंह, अनिल कन्नौजिया, राकेश प्रसाद, मनोज कुमार प्रजापति, उमेश चन्द्र मिश्र और जनार्दन सिंह सहित बहुत से अभ्यर्थी मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (9.4.12)
Read more...

UPTET Bumper Recruitment 152000 Teachers Recruitment in July 2012


UPTET : जुलाई में भरे जाएंगे शिक्षकों के पद!

सर्व शिक्षा अभियान ने शासन को सौंपी रिपोर्ट
बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त पद भरने को शुरू हुई पहल, सीएम करेंगे फैसला

इलाहाबाद। कोई तकनीकी अड़चन न आई तो पूरे तीन बरस बाद जुलाई में बेसिक शिक्षा विभाग को एक लाख 52 हजार नए शिक्षक मिल जाएंगे

रिक्त पड़े पदों पर भर्ती के लिए जो प्रस्ताव है, उसके मुताबिक जून के अंत तक आवेदन जमा किए जाएंगे और जुलाई में काउंसलिंग होगी। विभाग ने इसके लिए बेसिक तैयारी भी कर ली है। सर्व शिक्षा अभियान ने जिलेवार रिक्तियों का ब्योरा तैयार किया है, साथ ही यह भी कि शिक्षकों की कमी से कितने विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हुई, कितने स्कूल खुल नहीं सके। विभाग ने रिपोर्ट में टिप्पणी की है कि प्राइमरी स्कूलों में सामान्य तरीके से पढ़ाई के लिए तत्काल एक लाख 52 हजार शिक्षकों की जरूरत है।
रिक्तियों और भर्ती से जुड़ी यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री की पहल पर तैयार की गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विभाग के साथ हुई पिछली बैठक में रिक्तियों का विस्तृत ब्योरा बनाने के निर्देश दिए थे। मसलन, स्कूलों में बच्चों की संख्या के अनुपात में किन जिलों में कितने शिक्षकों की जरूरत है, तत्काल कितने शिक्षक रखे जाने जरूरी हैं, प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों से कितने पद भरे जा सकते हैं। यह भी कि टीईटी सफल अभ्यर्थियों के चयन का आधार क्या हो और भर्ती से जुड़े जो मामले न्यायालय में लंबित हैं, उनकी स्थिति क्या है। रिपोर्ट तैयार करने वाले सर्व शिक्षा अभियान के बड़े अधिकारियों का कहना है कि एक लाख 52 हजार पदों पर भर्ती का जो ब्योरा तैयार किया गया है, उसे सभी विभागीय विवादों से अलग रखने की कोशिश की गई है। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि निकाय चुनाव के कारण कोई तकनीकी अड़चन न आई तो 20 जुलाई तक शिक्षकों का चयन कर लिया जाएगा


News : Amar Ujala (9.4.12)
Read more...

Chandigarh - 219 टीजीटी शिक्षकों की भरती - TGT Teachers Recruitment


Chandigarh - 219 टीजीटी शिक्षकों की भरती


चंडीगढ़ शिक्षा विभाग एसएसए के तहत भरेगा खाली पद



चंडीगढ़। बीएड के साथ सीटीईटी (सेंट्रल एलिजिबिल्टी टेस्ट) क्लीयर कर चुके हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग चंडीगढ़ ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 219 पदों को भरने की तैयारी कर ली है। भरती प्रक्रिया शेड्यूल और नियमों को फाइनल कर दिया गया है। अप्रैल के पहले सप्ताह में इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करेगा।
शिक्षकों को प्रतिमाह 20,900 वेतन दिया जाएगा और इस पद के लिए 21 से 35 आयु वाले युवा भरती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन से लेकर ज्वाइनिंग तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस संबंध में चंडीगढ़ एसएसए वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिलेगी। वर्ष 2008 में शिक्षक भरती घोटाले के बाद इस बार भरती में इंटरव्यू का प्रावधान ही नहीं रखा गया है।
पंजाब, हरियाणा टीईटी वाले भी कर सकेंगे आवेदनः
जेबीटी की तरह ही टीजीटी पदों की भरती में पंजाब और हरियाणा की ओर से हुए पीटेट और एचटेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास करने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे बनेगी भरती की मेरिट ः
शिक्षक भरती में प्रत्येक डिग्री के अंक रखे गए हैं। मेरिट में ग्रेजुएशन के 20, बीएड के 20, संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के 5, एमएड 2, एमफिल 1 और पीएचडी के 2 अंक रखे गए हैं। उधर, सीटीईटी के 50 अंक निर्धारित किए हैं। मेरिट में समान अंक होने पर सीटीईटी में अधिक अंक पाने वाले कैंडीडेट को वरीयता दी जाएगी।
सोशल स्टडी में सबसे अधिक पद
टीजीटी के कुल 219 पदों में सबसे अधिक एसएसटी के 42 पद हैं जबकि गणित के 36, ज्योग्राफी 15, अंग्रेजी 25, साइंस (नॉन मेडिकल) 30, साइंस (मेडिकल) 18, हिंदी 39, पंजाबी के 14 पदों पर भरती होगी। इन पदों में से 55 फीसदी जनरल, 27 ओबीसी, 15 फीसदी एससी, 3 फीसदी पीएच और 10 फीसदी एक्स सर्विसमैन कोटे से भरे जाएंगे।
टीजीटी पदों को भरने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है। दो महीने के अंदर भरती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। भरती एकेडमिक अंकों की मेरिट पर होगी। अगले हफ्ते तक विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
संदीप हंस, डीपीआई स्कूल चंडीगढ़ 

Read more...

Haryana School Teachers Selection Board

Read more...

UPTET : टीईटी अभ्यर्थी बोले, वादा पूरा करें सीएम


UPTETटीईटी अभ्यर्थी बोले, वादा पूरा करें सीएम


बिजनौर : नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को एजाज अली पार्क में सांकेतिक धरना दिया। आंदोलित अभ्यर्थियों ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विधानसभा चुनाव के दौरान किए वायदे को पूरा करने की अपील की

जिला टीईटी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को सुबह एजाज अली पार्क में जमा हुए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। धरना स्थल पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वे एक माह से अधिक समय से सड़कों पर न्याय मांगते फिर रहे हैं, लेकिन शासन उनकी सुध नहीं ले रहा है। नियुक्ति के विज्ञापन पर नौ अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई है। इसके बाद अगली रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। धरने पर बैठने वालों में कपिल कांत, दर्शनपाल, खुर्शीद, नादिर, रचना चौधरी, सोवित कुमार, बिजेन्द्र सिंह, रघुवेन्द्र सिंह, प्रयाग कुमार, सत्यप्रकाश सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये। कहा कि इस मामले में न्याय मिलने तक वे संघर्षरत रहेंगे।

News : Jagran (8.4.12)
Read more...

UPTET : संघर्ष केलिए तैयार रहें अभ्यर्थी


UPTET : संघर्ष केलिए तैयार रहें अभ्यर्थी


देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउनहाल परिसर में आयोजित की गई। बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने एकजुटता दिखाते हुए साथियों से संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

बैठक को संबोधित करते हुए गोरखनाथ सिंह ने कहा कि वे सभी अभ्यर्थी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया के लिए लखनऊ स्थित विधानसभा के समक्ष आमरण अनशन किया। उनके इस अनशन में देवरिया से भी सैकड़ों अभ्यर्थियों ने लखनऊ पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रघुवंश शुक्ला ने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों को किसी भी हालत में टीईटी के प्राप्ताकों को मेरिट का आधार बना अतिशीघ्र नियुक्ति की जाए, अन्यथा पूरे प्रदेश में एक साथ आंदोलन शुरू किया जाएगा। रूपेश मिश्रा ने कहा कि संगठन को मजबूत करके ही लड़ाई लड़ी जा सकती है। सभी अभ्यर्थी हर प्रकार से मोर्चा को योगदान दें, ताकि न्यायालय से लेकर विधानसभा तक अपनी जीत सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पूर्व विज्ञापन के आधार पर ही नियुक्ति हो।

बैठक में प्रमुख रूप से अनुराग, मदन यादव, गौरीशंकर पाठक, प्रियरंजन, अवधेश यादव, राजन मिश्र, मनोज यादव, विकास पाण्डेय, हरेन्द्र पुरी, पद्माकर मणि, चन्द्रभूषण सिंह, अमरदेव सिंह, दीपक सिंह, गौरीनंदन, अरविन्द यादव, रामचन्द्र प्रजापति, शाहिद अली, रामानंद, रघुवंश शुक्ला, अरविन्द मिश्रा, गीता बंसल, घनश्याम, संतोष, आफताब आलम, विनीता, प्रदीप यादव, दुर्गाशरण, विजय सिंह, रतेन्द्र कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश शर्मा, जय प्रकाश सिंह, दीनानाथ, मनोज गुप्ता, शचीन्द्र दूबे, जय प्रकाश यादव, देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा बेचन चौहान आदि मौजूद थे।

News : Jagran (8.4.12)
Read more...

UPTET Jonpur: मुख्यमंत्री के निर्णय को सराहा


UPTET Jonpur: मुख्यमंत्री के निर्णय को सराहा




जौनपुर: टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर पर अजीत यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मेरिट के आधार पर चयन करने के मुख्यमंत्री के निर्णय की सराहना की गयी
वक्ताओं ने कहा कि इस कार्य में अब विलम्ब न कर कार्यवाही शुरू होनी चाहिए। इस मौके पर पियूष, मृत्युंजय, अश्वनी मौर्य, मनोज सेठ, गया पाल, संतोष मौर्य, अरुण तिवारी, संतोष उपाध्याय, संजय सिंह, अक्षय शर्मा, राजेश यादव आदि उपस्थित थे। अगली बैठक 15 अपै्रल को होगी।


News : Jagran (9.4.12)
Read more...

UPTET Faizabad : सीएम के आश्वासन ने खिले अभ्यर्थियों के चेहरे


UPTET Faizabad : सीएम के आश्वासन ने खिले अभ्यर्थियों के चेहरे

फैजाबाद, मुख्यमंत्री से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मायूसी कुछ कम हुई है। मुख्यमंत्री से न्याय मिलने की जगी उम्मीद ने उन्हें उत्साहित कर दिया है। रविवार को गुलाबबाड़ी में हुई टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ आंदोलन पर चर्चा की गई

रविवार को गुलाबबाड़ी उद्यान में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में अभ्यर्थियों ने लखनऊ में हुए अनशन और उसके बाद मुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख के बाद उपजी स्थितियों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उत्तीण अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही तत्काल शुरू करा दी जाएगीन्यायालय में चल रहे इस प्रकरण को लेकर भी चर्चा बैठक में की गई। नौ अप्रैल को होने वाली सुनवाई के बारे में भी अभ्यर्थियों को बताया गया। बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार व संचालन अमृतांश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में पंकज पाठक, निधि पांडेय, दिनेश सिंह, संतोष सिंह, नीतू पांडेय, पुष्पलता वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, विवेक पांडेय व इरफान आदि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।


News : Jagran (9.4.12)
Read more...

Sunday, April 8, 2012

UPTET : TET Candidates Said - Government is Agreed With Us

टीईटी अभ्यर्थियों ने कहा, सरकार सहमत है हमसे
(UPTET : TET Candidates Said - Government is Agreed With Us )

बलिया: टीईटी पास लोगों की जनपद स्तरीय बैठक रविवार को कंपनी बाग में हुई। टीईटी पास प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पांच अप्रैल को हुई सार्थक बैठक में 72 हजार शिक्षकों का चयन विज्ञप्ति में वर्णित टीईटी मेरिट के अनुसार करने के संबंध में रही झंडी मिलने के बाद सभी अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को निष्पक्ष जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके बाद चंद दोषियों को बाहर करते हुए शिक्षक भर्ती शुरू का दी जायेगी। अगले सप्ताह हाई कोर्ट का निर्णय पक्ष में आने के बाद सारी बाधाएं स्वत: समाप्त हो जाएंगी। भर्ती विज्ञापन जारी होने के दौरान हाईकोर्ट ने भी टीईटी मेरिट के विरुद्ध की गई याचिका को खारिज कर दिया था अब आधार बदलने का प्रश्न ही नहीं उठता है। सरकार के पास टीईटी मेरिट से चयन करना ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प बचता है। बैठक में सभी टीईटी पास अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया कि वे अफवाहों से दूर रहें तथा एकजुटता बनाए रखें। बैठक में कमलेश यादव, संजय पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, सतीश सिंह, दिग्विजय पाठक, नागेन्द्र यादव, विकास कुमार, विद्या नंद चौहान, तबरेज आलम, रविशंकर यादव, मंजीत, कमालुद्दीन, नसीम अहमद, राजेश यादव, मुन्ना राम, शशि ओझा, अमित श्रीवास्तव, कौशल गुप्त आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह एवं संचालन सुशील पाण्डेय ने किया।

News : Jagran (8.4.12)

Read more...

RTET Rajasthan : Teachers Recruitment , Server Down , Candidates are unable to apply for Grade 3rd Teacher

शिक्षक भर्ती: सर्वर डाउन, नहीं कर पा रहे हैं अभ्यर्थी आवेदन
(RTET Rajasthan : Teachers Recruitment , Server Down , Candidates are unable to apply for Grade 3rd Teacher )


पंचायतीराज विभाग के मंत्री और अफसरों से प्रदेशभर के अभ्यर्थी कर रहे हैं संपर्क

जयपुर। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के अंतिम दिन रविवार को सवेरे से ही प्रदेशभर में हजारों अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। साइट पर लोड बढऩे और सर्वर डाउन होने के कारण ये अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। पंचायतीराज विभाग के मंत्री और अफसरों से प्रदेशभर से अभ्यर्थी द्वारा संपर्ककरने की लगातार कोशिश हो रही है, लेकिन तिथि बढ़ाने को लेकर अब तक विभाग किसी प्रकार का फैसला नहीं कर पाया है
पिछले दो दिनों से सर्वर डाउन होने की परेशानी रविवार सवेरे से ज्यादा गंभीर हो गई है। जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, दौसा, सीकर, अजमेर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में आवेदकों की साइबर कैफे के बाहर सवेरे से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई है, लेकिन आवेदकों को निराश होना पड़ रहा है।

जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है, उनकी परेशानी बढ़ रही है। रविवार होने के कारण पंचायतीराज विभाग के सचिवालय स्थित कार्यालय पर भी कोई फोन रिसीव करने वाला नहीं है। अभ्यार्थियों का कहना है कि यदि वे आवेदन से वंचित रह गए तो बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाना चाहिए। इस बीच प्रदेश के विभिन्न भागों से जनप्रतिनिधियों का भी इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।


News : Bhaskar (8.4.12)
Read more...

Allahabd University : No Written Exam for Selection, Selection is Based on UGC Rules :Phd , NET , JRF , Papers Published in Journals etc.

शिक्षक भर्ती में नहीं होगी लिखित परीक्षा
(Allahabd University : No Written Exam for Selection, Selection is Based on UGC Rules :Phd , NET , JRF , Papers Published in Journals etc.)


इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद 405 पदों के लिए आए फार्मो की स्क्रीनिंग की जा रही है। आगे की प्रक्रिया तय करने के लिए विभिन्न संकायों के डीन की एक बैठक सोमवार को हुई जिसमें इस बात पर सहमति बनी है कि लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी।

विभिन्न संकाय के अधिष्ठाताओं की बैठक में निर्णय लिया गया कि यूजीसी मानकों के तहत निश्चित अर्हताओं के आधार पर अंक दिए जाएंगे। इन अर्हताओं में नेट और जेआरएफ होने, पीएचडी पूरी करने, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पेपर पढ़ने व जर्नल में लेख आदि प्रकाशित होने से संबंधित हैं, पर अंकों का निर्धारण किया जाएगा। अंकों के आधार पर ही साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। यह भी तय हुआ कि जिन लोगों ने यूजीसी रेगुलेशन 2009 के तहत पीएचडी कर रखी है, उनको मौका दिया जाएगा। हालांकि इन सब पर अभी चर्चा ही हुई है अंतिम निर्णय बुधवार को फिर होने वाली डीन की बैठक में लिया जाएगा। मानक तय करने के बाद प्रस्ताव को कार्यसमिति की बैठक में अंतिम रूप देने के बाद इस मामले पर विभागीय स्क्रीनिंग कमेटी आगे की कार्रवाई करेगी।


News : Jagran (3.4.12)
Read more...

UPTET Allahabad High Court : Challenging TET is Only Eligibility , NOT For Selection , Petition Dismissed

UPTET Allahabad High Court : Challenging TET is Only Eligibility , NOT For Selection , Petition Dismissed


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 75474 of 2011

Petitioner :- Dr. Prashant Kumar Dubey
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Mishra
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
1.��� Learned counsel for the petitioner tried to submit that Rule 14 (1) and (2) of U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 as amended by notification dated 9th November, 2011 making amendment in U.P. Basic Education (Teachers) Service Rules, 1981 i.e. 12th Amendment is illegal, inasmuch as, it makes the marks obtained in Teacher Eligibility Test (hereinafter referred to as "T.E.T.") as the basis for including a person in the list to be prepared by the appointing authority after advertisement issued for appointment which is to be submitted to the Selection Committee though T.E.T. is only eligibility qualification and cannot be a basis for making selection. 
2.��� The submission is thoroughly misconceived. The aforesaid amendment of the Rule by no stretch of imagination, can be construed as contrary to the guidelines issued by National Council for Teacher Education (hereinafter referred to as "NCTE") inasmuch as, NCTE provides T.E.T. qualification as a necessary qualification for appointment of Primary Teachers but simultaneously provides that it shall not guarantee appointment to any person merely on account of possession of such qualification. The Rules do not go contrary thereto but only provide that before a candidates is to be considered by Selection Committee, list of candidates, who have applied for appointment to the post of Assistant Teacher, shall be prepared and in that preparation of list, T.E.T. marks shall be the criteria.� It� is� like� a� guideline� for� ascertaining� zone� of
- 2 -
consideration and field of eligibility but by itself does not provide any guarantee for appointment. The Rules thus cannot be said to be contrary to NCTE guidelines. 
3.��� No interference therefore called for.
4.��� Dismissed. 
Order Date :- 2.1.2012
KA


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1608010
Read more...

UPTET : To Include Sanskrit Language in TET , Writ Petition Dismissed

UPTET : To Include Sanskrit Language in TET , Writ Petition Dismissed


it is not possible for the Court under Article 226 of the Constitution to direct that Sanskrit language should be added as an optional language in Language II of the UP-TET. 
The petitioners are, therefore, not entitled to any of the reliefs. 
The writ petitions are, accordingly, dismissed. 



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

AFR

Reserved on 08.11.2011
Delivered on 11.11.2011
Court No. 33

Civil Misc. Writ Petition No. 59317 of 2011
Thakur Prasad Singh Vs. State of U.P. & Ors.
with
Civil Misc. Writ Petition No. 63171 of 2011
Ajay Kumar Mishra Vs. State of U.P. & Ors.
with
Civil Misc. Writ Petition No. 63177 of 2011
Arunima Tripathi Vs. State of U.P. & Ors.
with
Civil Misc. Writ Petition No. 63472 of 2011
Smt. Neetu Tiwari Vs. State of U.P. & Ors.
~~~~~~~
Hon'ble Dilip Gupta, J.

The relief claimed in these petitions is to include Sanskrit language in Language II along with English and Urdu in the U.P. Teachers Eligibility Test (hereinafter referred to as the 'TET') conducted by the Board of High School and Intermediate Education, Uttar Pradesh, Allahabad (hereinafter referred to as the 'Intermediate Education Board') and to permit the petitioners to opt for Sanskrit language in Language II. 

Read more...

UPTET Allahabad High court : B.P. Ed. / D.P.Ed / C.P. Ed. / Diploma in Physical Education etc. Teachers Case for TET / Teacher in Basic Education Dept.

UPTET Allahabad High court :  B.P. Ed. / D.P.Ed / C.P. Ed. / Diploma in Physical Education etc. Teachers Case for TET / Teacher in Basic Education Dept.

This apart, a direction cannot be issued to the respondents to create posts of Assistant Teachers (Physical Education) in elementary schools run by the Basic Education Board or recgonised by the Basic Education Board so that the petitioners can be considered for appointment. 


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Court No.7
Civil Misc. Writ Petition No.73669 of 2011
Vinod Kumar & Ors.
Vs.
State of U.P. & Ors.
~~~~~~~
Hon'ble Dilip Gupta, J.

The petitioners, who possess the Diploma in Physical Education (hereinafter referred to as the ''D.P.Ed'), have filed this petition with the following reliefs:- 
"(A.) Issue a writ order or direction in the nature of Mandamus directing the respondent authorities to consider creating post of Assistant Teachers/Teachers in the Junior High Schools of the State Government and make Training Course of "diploma in Physical Education" as employment oriented Training course. 


(B) Issue a writ order or direction in the nature of mandamus directing the respondent authorities to provide/absorb all the petitioners in employment in Junior High School of the State Government." 

Read more...

UPTET Allahabad High Court : TET Become Compulsory , But A Candidate Who is Eligible for Appointment Now (After TET requirement) Becomes Eligible on Such Ground

UPTET Allahabad High Court : TET Become Compulsory , But A Candidate Who is Eligible for Appointment Now (After TET requirement) Becomes Eligible on Such Ground

See Case

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Court No. - 33
Case :- WRIT - A No. - 73066 of 2011
Petitioner :- Anju Lata Saksena
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare
Respondent Counsel :- C.S.C.,R.K. Malviya

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
01. Heard learned counsel for the petitioner and learned Standing counsel for the State respondents.
02. The petitioner's claim for compassionate appointment has been rejected by the District Basic Education Officer vide impugned order dated 17.10.2011 on the ground that since the petitioner is not eligible for such appointment in the light of the Regulations framed by National Council For Teacher Education (NCTE) under Section 23 of the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009 and she cannot be appointed as specified in the Government Order dated 27.9.2011.
03. Learned counsel for the petitioner submitted that she could not lay his hand to the aforesaid Government Order but could not dispute that under Regulation framed by NCTE passing of Teacher Eligibility Test (TET) is compulsory qualification for appointment to the post of Assistant Teacher. He further submitted that such Regulation was not complied for the reason that in the time when the application was made such Regulation were not in existence. The Regulations were initially notified on 23.8.2010 and were amended on 20.7.2011 whereafter the petitioner submitted application on 4.7.2011. Admittedly the Regulations notified by 23.8.2010 were in force on relevant date. Besides it has been held by the Apex Court in the case of State Bank of India Vs. Somvir Singh, JT 2007 (3) 398, held that compassionate appointment scheme and provisions as are applicable at the time when the application for compassionate appointment is considered would apply. Admittedly at the time when the petitioner claimed consideration before the competent authority, the statutory provisions required passing of TET as a minimum essential qualification for appointment to the said post. Since the petitioner admittedly without the said qualification is not entitled for appointment.
04. Learned counsel for the petitioner also pointed out that there are some cases in which the persons were not eligible yet the similar circumstances they have been granted compassionate appointment. Admittedly in the light of statutory Regulations framed by NCTE which are mandatory and over-ride the otherwise provisions provided in the State Statute, any appointment contrary thereto would be illegal and void. In case the authorities have committed such illegality by making some appointment that will not give a right to claim parity with such illegality.
05. I am of the view that if on account of some mistake or by illegal act of authority i.e. by act of omission, deliberate or in-deliberate of the agency of the State Government some benefit has been given, that will not be a ground for petitioner to seek parity with that, inasmuch as, two wrongs will not make one right. The Apex Court in the case of State of Bihar and others Vs. Kameshwar Prasad Singh and another, AIR 2000 SC 2306; Union of India and another Vs. International Trading Co. and another, AIR 2003 SC 3983; Lalit Mohan Pandey Vs. Pooran Singh and others, AIR 2004 SC 2303; M/s Anand Buttons Ltd. Etc. Vs. State of Haryana and others, AIR 2005 SC 565; and Kastha Niwarak G. S.S. Maryadit, Indore Vs. President, Indore Development Authority, AIR 2006 SC 1142 has clearly held that Article 14 has no application in such cases.
06. The Article 14 and 16 does not apply for claiming negative parity or parity in respect to the illegal appointment. This is a positive concern, hence since some wrong has been done by the respondents, no parity can be claimed with respect to the same ground. The submission is misconceived. The impugned order warrants no interference. 
07. The writ petition is dismissed. 
Order Date :- 16.12.2011
Kpy


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1611373

Read more...

Relaxation in Minimum Percentage of Graduation Demanded By Petitioner to Apply in UPTET , Petition Dismissed

Relaxation in Minimum Percentage of Graduation Demanded By Petitioner to Apply in UPTET , Petition Dismissed



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 38

Case :- WRIT - C No. - 60474 of 2011

Petitioner :- Jeet Singh
Respondent :- State Of U.P. Thru Its Secy. And Others
Petitioner Counsel :- S.P. Sonkar,O.P. Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,R.A. Akhatar
Hon'ble V.K. Shukla,J.
Heard learned counsel for the petitioner, learned Standing counsel as well as Sri R.A. Akhatar, Advocate.
Petitioner has rushed to this Court with a request that the respondents be directed to accept the form of petitioner in U.P. Teacher Eligibility Test (UPTET). Petitioner's contention is that the minimum eligibility criteria provided for a candidate to appear in examination, is� Graduation with 45 per cent marks. Petitioner has tried to contend before this Court that as he is Schedule caste category candidate, he is entitled for 5 per cent relaxation, and as such qua Schedule caste� candidate eligibility criteria has to be accepted on 40 per cent. Petitioner has admitted before this Court that he does not even fulfill the same and to the contrary his percentage of marks are 36.77 marks.
Once such is the factual situation that petitioner does not fulfil requisite minimum eligibility criteria provided for in the advertisement, then this Court can not come to the rescue of the petitioner by directing respondents to accept the form of the petitioner and further declared the result of the UPTET-2011, as� such relief claimed is dehors the scheme of things as provided for.
Writ petition is accordingly dismissed. 
Order Date :- 19.10.2011
Sanjeev


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1482278
Read more...

UPTET Allahabad High Court : ORIGINAL DRAFT Containing Application Return To Applicant, Court gave Direction to Re-Submit Original Application in a stipulated date

UPTET Allahabad High Court : ORIGINAL DRAFT Containing Application Return To Applicant, Court gave Direction to Re-Submit Original Application in a stipulated date



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 10087 of 2012

Petitioner :- Smt. Seema Gupta
Respondent :- State Of U.P. & Another
Petitioner Counsel :- Sunita Singh Chauhan,I.P. Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
The only grievance of the petitioner is that she has submitted application form for Teacher Eligibility Test in different districts. Only along with one application form in one district original copy of bank draft remitting fee, so deposited, was submitted and in other districts photostat copy of above bank draft is appended. The District in which form along with original copy of bank draft was submitted was served late and therefore it has been returned to the petitioner from the said district. She submits that the district in which her application reached in time i.e. respondent no.2, may be directed to accept the original bank draft.
Learned Standing Counsel fairly stated that since there is no fault on the part of petitioner, the same may be accepted. 
In view of the facts and circumstances of the case, the writ petition is disposed of permitting petitioner to submit original bank draft, copy whereof was appended by him along with application form sent to respondent No.2, by 14th March, 2012 and in case aforesaid bank draft is produced by that date, the respondent No.2 shall accept the same. 
Order Date :- 1.3.2012
KA


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1725839
Read more...