UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों की रिहाई की मांग उठाई
इटावा, हमारे प्रतिनिधि : जिले के टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कचहरी में अपने साथियों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंप कर उन पर लगी समस्त धाराओं को समाप्त कराने की मांग भी की।
प्रदर्शनकारी वैभव यादव, वेदप्रकाश यादव, दिलीप सक्सेना, प्रिया गोयल, मीनाक्षी वर्मा, सीमा यादव, उदयवीर यादव, शैलेंद्र कुमार, अमित तोमर, सुनील यादव, मनीष कुमार सहित अनेक अभ्यर्थियों ने बताया कि गत 12 जुलाई को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों के आंदोलन के दौरान उन पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के बाद दर्जनों साथियों को विभिन्न झूठी धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया।
उपस्थित अभ्यर्थियों ने शासन से पकडे़ गए सभी अभ्यर्थियों को रिहा करने तथा उन पर थोपे गए गलत मामले वापस लेने की मांग की। अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने का उल्लेख करते हुए ज्ञापन दिया।
News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-9478984.html / Jagran ( 17.7.12)
*************************
UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भरी हुंकार
गोरखपुर : जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मुंह पर पट्टी बांधकर जुलूस निकाला और टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने आंदोलन की हुंकार भरी और कहा कि फर्जी मुकदमें वापस नहीं लिए गए तो हम सभी रमजान के पाक महीने में ही विधान सभा के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे।
टीईटी अभ्यर्थियों का जुलूस पंत पार्क से शुरू होकर शहर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए टाउनहाल पहुंचा। अभ्यर्थियों ने वहां गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तुफैल अहमद ने कहा कि सरकार अगर नौजवानों का हित चाहती है तो 11 लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा तत्काल वापस ले। प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि नौजवानों को जेल भर कर सरकार टीईटी आंदोलन को और तेज कर रही है। आनंद कुमार ने कहा कि सरकार की नीतियां नौजवान विरोधी है। सरकार हमें शिक्षक नहीं बल्कि अपराधी बना रही है। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों ने लखनऊ के बर्लिगटन पर टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा की। अंत में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दिन भर उपवास भी रखा। इस मौके पर प्रभात शुक्ला, जिज्ञासा श्रीवास्तव, नीलम यादव, प्रिया मद्धेशिया, भानु प्रताप सिंह, पुरुषोत्तम मौर्या, महफूज आलम, वैरिष्टर राय, प्रवीण कुमार, रमेश मौर्य आदि मौजूद थे
News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/gorakhpur-city-9480460.html / Jagran (17.7.12)
********************
टीईटी अभ्यर्थियों को रिहा करे सरकार
रामपुर । टीईटी संघर्ष मोर्चा की आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों को शीघ्र ही रिहा कराने की मांग की है। इसको लेकर मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।
टीईटी अभ्यर्थी मंगलवार दोपहर को एकत्र होकर अंबेडकर पार्क आ गए। इसके बाद बैठक हुई, जिसमेंमें लखनऊ में हुए अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की गई। इस दौरान मोहम्मद सलीम ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार की ओर से शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। आंदोलन के दौरान गिरफ्तार साथियों और प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की। इस मौके पर प्रवीण कुमार, भुवनेश कुमार, हरजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/rampur-9480230.html
**********************
UPTET : साथियों की रिहाई को टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
मीरजापुर : जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्रदर्शन कर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर लखनऊ जेल में बंद अपने 11 साथियों को छुड़ाने की मांग की। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि लखनऊ में उनके प्रदर्शन पर अकारण ही लाठीचार्ज किया गया और इसके बाद भी मन नहीं भरा तो रात्रि में शांतिपूर्ण ढंग से सो रहे उनके साथियों को उठाकर हुसैनगंज थाना ले जाया गया और झूठे आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, प्रदीप तिवारी, आनंद मोहन, सोहन, उमेश श्रीवास्तव, संतोष कुमारी व अन्य थे।
News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-9478772.html
*********************
टीईटी अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडल मार्च
सुल्तानपुर : राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज के विरोध में टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को शहर की सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला। टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना सभा आयोजित की गई। जिसमें मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि सपा सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो लोस चुनाव में यूपी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।
मंगलवार को टीइटी अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तिकोनिया पार्क से जिलाध्यक्ष राकेश अग्रहरि की अगुवाई में नगर में कैंडिल मार्च निकाला गया। जो प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा। तदुपरांत मार्च कलेक्ट्रेट के समक्ष पुन: धरनास्थल में तब्दील हो गया। इस दौरान गत 12 जुलाई को राजधानी में अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की गई। वक्ताओं ने मेरिट के आधार पर टीइटी अभ्यर्थियों को नियुक्त किए जाने की मांग की गई। मोर्चा ने मांग की लखनऊ में जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है उन्हें सरकार तत्काल रिहा करे। धरने में अजय ठाकुर, संगीता वर्मा, सुरेश मिश्र, शालिनी मिश्रा, मालती, जगेश्वर तिवारी आदि मौजूद रहे। मोर्चा के सदस्यों ने विधायक अनूप संडा व प्रशासन के प्रतिनिधियों को अपना ज्ञापन सौंपा।
***********************
टीईटी अभ्यथियों ने निकाला शांति मार्च
देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने शांति मार्च निकाला। इस दौरान अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए लखनऊ में गिरफ्तार साथियों के रिहाई की मांग की।
तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार शांतिमार्च टाउनहाल से निकलकर शहर के सिविल लाइंस, मुख्य डाकघर, कचहरी व जिला पंचायत होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बाद में शांति मार्च सभा में तब्दील हो गया। जिसे संबोधित करते हुए मोर्च के विकास पांडेय ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे हमारे आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है। गौरीशंकर पाठक ने कहा कि सरकार आंदोलन को कुचलने का कुचक्र रच रही है।
शांतिमार्च व सभा में अनुराग मल्ल, राजीत दीक्षित, बालेंदु तिवारी, सुरेंद्र कुमार, दिव्य प्रकाश तिवारी, रमेश चंद्र शर्मा, योगेश पटेल आदि मौजूद थे।
News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-9479469.html
Through FB/ News, It apperas TET candidates still in Police custody. And bail etc. is not granted to them.
Yesterday some people informed through blog comments that by 6 PM, TET candidates will be released.
TET candidates went Lucknow on 12th July 2012 to know Govt. stand on Primary Teacher recruitment process and gave Dharna Pradarshan etc. in Lucknow. And 11 TET candidates were arrested by Lucknow Police.