/* remove this */

Sunday, May 12, 2013

UPTET / BTC : थोक में मिलीं बीटीसी सीटें


UPTET / BTC : थोक में मिलीं बीटीसी सीटें


Capacity Enhancement of BTC Seats , So that Shortage of Primary Teachers in UP can be Adjusted, As B. Ed candidates time limit for recruitment is upto 31st March 2014 and B. Ed candidates are not eligible for UPTET - Primary Level 2013



See Jagran News
बड़ौत (बागपत) : जनपद के छह निजी कालेजों को बीटीसी के दो वर्षीय कोर्स के संचालन की हरी झंडी मिल गई है। एससीईआरटी द्वारा कालेजों को मान्यता पत्र भेज दिए गए हैं। नए सीटों के आवंटन के बाद अब जनपद में कुल सीटों की संख्या 450 हो गई है।

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक बनने की बाट जोह रहे जिले के अभ्यर्थियों को बीटीसी के प्रशिक्षण के लिए दूसरे जनपदों को रुख नहीं करना पड़ेगा। अनुसचिव अशोक कुमार सिंह ने एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने जिले के छह नए कालेजों की मान्यता के संबंध में पत्र भेजकर सूचित किया है। यह सभी कालेज सत्र 2012-13 का प्रशिक्षण देने हेतु अर्ह होंगे। इससे पूर्व जनपद में डायट के अलावा निजी संस्थान बाबू कामता प्रसाद महाविद्यालय बड़ौत और मूर्ति देवी कालेज पिलाना में बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इनमें कुल 150 सीटें आवंटित थीं।

इनको मिली है मान्यता

1. चौ. करम सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट बड़ौत

2. श्री विनायक कालेज ऑफ एजुकेशन मवीकलां

3. आरएस कालेज ऑफ एजुकेशन बामनौली

4. कालिंदी कालेज बड़ौत

5. हिमालय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट मलकपुर

6. एसपीएस कालेज बूढ़पुर


News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Sun, 12 May 2013 12:06 AM (IST))
***************************
UP is facing heavy shortage of Qualifide teachers approx 3 Lakh Teachers required to implement RTE (Right to Education Act).

RTE is a scheme of Central Govt and State Govt, where as expenditure to implement RTE act is as 
Central Govt : State Govt = 65 :35

Many states failed to achieve deadline for Recruitment of Teachers as made by Central Govt of India  and therefore RTE deadline is increased.

Due to big shortage of Training institute for PRIMARY TEACHERS, NCTE made provision for recruitment of B. Ed candidates to become Primary Teacher but upto a certain time limit they can be recruited as PRT.
Read more...

UPTET / BTC : खुलेंगे चार और डायट बीटीसी सीटें भी बढ़ेंगी


UPTET / BTC : खुलेंगे चार और डायट बीटीसी सीटें भी बढ़ेंगी

एससीईआरटी तैयार कर रहा प्रस्ताव
Capacity Enhancement of BTC Seats , So that Shortage of Primary Teachers in UP can be Adjusted, As B. Ed candidates time limit for recruitment is upto 31st March 2014 and B. Ed candidates are not eligible for UPTET - Primary Level 2013

See News -
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के चार जिलों कासगंज (एटा), संभल, गाजियाबाद और शामली में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) खोलने की तैयारी है। इसके अलावा पुराने डायटों में प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए बीटीसी की सीटें भी बढ़ाई जाएंगी। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसे शीघ्र ही शासन से मंजूरी लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को भेजा जाएगा। प्रदेश में मौजूदा समय इन चारों जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में डायट हैं और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा मृतक आश्रित कोटे या फिर बिना ट्रेंड जो भी शिक्षक रखे गए हैं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में डायट हैं। डायटों में बीटीसी का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। प्रदेश में मौजूदा समय पौने तीन लाख शिक्षकों की कमी है। बीएड डिग्रीधारकों को 31 मार्च 2014 तक ही प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक रखा जा सकता है। इसलिए राज्य सरकार चाहती है कि डायटों में बीटीसी की सीटें बढ़ा दी जाएं, ताकि बीटीसी प्रशिक्षितों की कमी न रहे
इसके आधार पर ही एससीईआरटी प्रस्ताव तैयार कर रहा है। चार जिलों के अलावा जिन जिलों में सीटें कम हैं वहां सीटें बढ़ाई जाएंगी। जेपीनगर, फर्रुखाबाद, चंदौली, संतकबीर नगर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और हमीरपुर में डायट की स्थापना तो है, लेकिन सीटें मात्र 100-100 हैं। इसलिए इन जिलों में नए सिरे से 200-200 सीटें स्वीकृत कराने की तैयारी है।




News Source / Sabhaar : Amar Ujala (12.5.13)

Read more...

Lekhpal Recruitment in UP : लेखपाल भर्ती की गाइडलाइन मंजूर छह हजार पदों के लिए एक साथ होगी परीक्षा


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Lekhpal Recruitment in UP : लेखपाल भर्ती की गाइडलाइन मंजूर
छह हजार पदों के लिए एक साथ होगी परीक्षा

लखनऊ। लेखपाल के छह हजार पदों के लिए पूरे प्रदेश में भर्ती परीक्षा एक ही और एक ही समय आयोजित की जाएगी। शासन ने लेखपाल भर्ती की गाइडलाइन को मंजूरी दे दी है। परीक्षा का आयोजन राजस्व परिषद केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत करेगा। हालांकि लेखपाल कैडर जिला स्तरीय होने की वजह से चयन की कार्यवाही जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तर पर ही होगी। शासन ने राजस्व परिषद को भर्ती कैलेंडर तैयार कर कार्यवाही शुरू करने को कह दिया है। भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है।
लेखपाल के खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में मंजूरी दी गई। इस भर्ती प्रक्रिया में वर्ष 2014-15 में सेवानिवृत्ति व पदोन्नति से खाली होने वाले पदों पर भी भर्ती को मंजूरी दी गई है। इसके लिए प्रतीक्षा सूची बनेगी जो एक वर्ष तक वैध रहेगी। एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये होगा जबकि जनरल व अन्य अभ्यर्थियों को 300 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
इस तरह चलेगी चयन प्रक्रिया
ऐसे होगी व्यवस्था
...ताकि न आए कोई रुकावट
पिछली भर्ती प्रक्रिया निरस्त वापस होंगे आवेदन शुल्क
राजस्व विभाग तैयार करेगा भर्ती कैलेंडर,
2014-15 में खाली होने वाले पदों के लिए भी होगी भर्ती




News Source / Sabhaar  : अमर उजाला (12.5.2013)

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Adhoc Teacher Post Recruitment Matter in UP : तदर्थ अध्यापकों का मामला यूपी सरकार की याचिका पर नोटिस जारी



Adhoc Teacher  Post Recruitment Matter in UP : तदर्थ अध्यापकों का मामला
यूपी सरकार की याचिका पर नोटिस जारी

•सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को दी है चुनौती

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के अनुदानित डिग्री कॉलेजों में तदर्थ (एडहॉक) स्तर पर रखे गए अध्यापकों को स्थायी के समान वेतन दिए जाने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है। सर्वोच्च अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से दायर याचिका पर सभी प्रतिपक्षों से चार सप्ताह में जवाब तलब किया है
जस्टिस एचएच गोखले की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश उचित नहीं है क्योंकि राज्य में अध्यापकों को तदर्थ स्तर पर रखने की योजना को खत्म किया जा चुका है। उन्होंने पीठ को बताया कि राज्य के अनुदानित डिग्री कॉलेजों में रखे गए तदर्थ अध्यापकों को पहले सौ रुपये प्रति घंटा या अधिकतम पांच हजार रुपये मानदेय ही दिया जाता था। राज्य सरकार ने 11 सितंबर, 2006 में मानदेय बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया था। यह बढ़ोत्तरी हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक की गई थी। याद रहे कि राज्य के अनुदानित डिग्री कॉलेजों में एड-हॉक पर हजार से अधिक अध्यापकों की नियुक्ति की गई थी। राज्य सरकार ने कहा कि 2008 में इस मसले पर फिर से एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई। 6 जनवरी, 2009 को हाईकोर्ट ने तदर्थ अध्यापकों का मानदेय आठ हजार और भत्ते कर दिया गया। मगर अध्यापकों ने फिर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए स्थायी अध्यापकों के समान वेतन तदर्थ शिक्षकों को देने का आदेश राज्य सरकार को जारी कर दिया। जबकि राज्य सरकार ने 29 मार्च, 2011 शासनादेश जारी कर तदर्थ स्तर पर अध्यापकों के रखे जाने की व्यवस्था खत्म कर दी थी। पीठ ने अधिवक्ता के तर्क से सहमति जताते हुए प्रतिपक्षों को नोटिस जारी कर दिया। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 22 दिसंबर, 2012 के गौरव मिश्रा के मामले में समान वेतन देने का आदेश दिया, जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है


News Source / Sabhaar : अमर उजाला (12.05.2013)
*************************
What I think -
Adhoc Post are for Particular Purpose used in promotion where as candidate is not actually entitled for the post on permanent basis.

Read more...

Saturday, May 11, 2013

BETET News : नप में 17 मई को काउंसलिंग


BETET News : नप में 17 मई को काउंसलिंग


BETET / Bihar Teacher Niyojan / Teacher Eligibility Test / TET News



जमुई : नगर परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 के तहत मेधा सूची के आधार पर 17 मई को काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई है। काउंसलिंग के लिए पांच गुणा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। नगर परिषद द्वारा काउंसलिंग को लेकर सभी सात विषयों के कट ऑफ मा‌र्क्स का प्रकाशन दस मई को कर दिया गया है। जिसके आधार पर नगर परिषद के कुल 25 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना काउंसलिंग करा सकेंगे। नगर परिषद पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में यह साफ कहा गया है कि 17 मई को काउंसलिंग के साथ-साथ सहमति पत्र लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। काउंसलिंग में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिसका बीएड सत्र 2010-11 या उसके पूर्व का है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक काउंसलिंग व सहमति पत्र नगर परिषद कार्यालय में लिया जाएगा। जारी कट ऑफ मा‌र्क्स में उर्दू विषय के चार सीट के लिए सामान्य वर्ग के 69.98 तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। उपलब्ध पद की कुल संख्या के आधार पर अंतिम सूची मेधा सूची में सभी विषयों के 1044 अभ्यर्थी शामिल हैं। जिसमें सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान के तीन पद के लिए 571 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं


News Sabhaar / Source : Jagran 
Read more...

UPSC - Final Result of 130 posts of Airworthiness Officer in the Office of Director General of Civil Aviation


UPSC - Final Result of 130 posts of Airworthiness Officer in the Office of Director General of Civil Aviation

F.1/190(35)/2011-R.VI/SPC-II

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
DHOLPUR HOUSE, SHAHJAHAN ROAD
NEW DELHI‐110 069.

NOTICE OF RESULT      
    
Union Public Service Commission had advertised 130 posts of Airworthiness Officer
in the Office of Director General of Civil Aviation, Ministry of Civil Aviation vide Advertisement No.
51/2012,   Item No.2 (Vacancy No. 12045102714) dated 14.04.2012.
  Out  of  130  posts,  the  following  100  candidates  have  been  recommended  for
appointment to the post of Airworthiness Officer in the Office of Director General of Civil Aviation,
Ministry of Civil Aviation on  the basis  of  the  result of  the written  test held by  the Union  Public
Service  Commission  on  29th   July,  2012  and  Interviews  held  from  18th   to  23rd
 March,  2013.  The result of  the  remaining  30  posts  is withheld due  to  court directions  in O.A. No.  2440/2012  and No.2450/2012, filed in Central Administrative Tribunal, Principal Bench, New Delhi.
      
S.NO.  ROLL NO.  NAME
1  5923  RAJNISH PANDEY
2 6995 SAURABH UPADHYAY
3 8032 SUSHIL KUMAR
4 952 ANIMESH GARG
5 6195 RAVI PARKASH
6 8033 SUSHIL KUMAR  MALIK
7 6052 RAMKINKAR PANDEY
8 7204 SHASHI SHEKHAR PANDEY
9 6976 SAURABH RANJAN
10 8363 VARUN PRATAP SINGH
11 5844 RAJENDRA KUMAR SATLE
 
Read more...

UPSC Written Exam Marks Query

Union Public Service Commission
Indian Forest Service Examination,2012
 Final  Marks Query )



Click Here - http://www.upsc.gov.in/Query/ifs/ifs_wq_marks_query.htm  ( Please Enter your Roll No. and Date of birth)

Union Public Service Commission
CDS(I) Examination,2012
Marks Query
(NOT QUALIFIED IN WRITTEN)


http://www.upsc.gov.in/Query/cds-i/cds-i_wf_marks_query.htm (Please Enter your Roll No. and Date of birth)

Union Public Service Commission
Indian Forest Service Examination,2012

(NOT QUALIFIED IN WRITTEN)

http://www.upsc.gov.in/Query/ifs/ifs_wf_marks_query.htm (Please Enter your Roll No. and Date of birth)
Read more...

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION e - ADMIT CARD - CIVIL SERVICES (PRELIMINARY) EXAMINATION


UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
 e - ADMIT CARD - CIVIL SERVICES (PRELIMINARY) EXAMINATION



Exam Name Year Issue Date End Date To Download e-Admit Card
CIVIL SERVICES (PRELIMINARY) EXAMINATION 2013 28-04-2013 26-05-2013  Click Here

Note I :- In case of any problem in downloading e-admit card for Civil Services (Preliminary)Examination  or
discrepancy noticed in the e-admit card may please be informed in detail on e-mail: uscsp-upsc@nic.in




Read more...

UPSC EPFO / APFC - Asst. Provident Fund Commissioner Result is Announced


UPSC EPFO / APFC - Asst. Provident Fund Commissioner Result is Announced

F.1/292(21)/2010-R-IV/SPC-II
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
DHOLPUR HOUSE, SHAHJAHAN ROAD
NEW DELHI-110 069
NOTICE

Union Public Service Commission had advertised 253 posts of Assistant Provident Fund
Commissioner in Employees Provident Fund Organization vide SPL. Advertisement No.
51/2012, Item No. 03 dated 14.04.2012 (Vacancy No. 12045103714).  The Commission
conducted Recruitment Test on 23.09.2012. On the basis of the Recruitment Test, the
Commission have shortlisted the following Roll Nos. for interview ‘‘Provisionally”.

All the successful candidates are directed to send the print out of their Online
Recruitment Application along with the requisite documents/ certificates for the claims which
they have made in their Online Recruitment Application, so as to reach the Commission latest by
22.5.2013. The requisite Documents/ Certificates along with the Printout of the Online
Recruitment Application (ORA) should be sent to Section Officer (SPC-II), Union Public
Service Commission, Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi – 110069.
  
For the convenience of those candidates who have not kept the print out of their Online
Recruitment Application, a link would be made available on the Commission’s website from 15
th

May 2013 onwards, to enable them to take a print out of their Online Recruitment Application.
   The interviews for the post are likely to start from 17th  June 2013. The Interview
Schedule is likely to be made available on the Commission’s website by 5th  June 2013 and the
candidates shall be intimated separately in this regard.
253 POSTS OF ASSISTANT PROVIDENT FUND COMMISSIONER IN
EMPLOYEES’ PROVIDENT FUND ORGANISATION
  
000761 000790 001002 001328 001646 001716 001826 001844
001846 001881 001970 002240 002353 002417 002431 002533
002539 002633 002691 002845 002862 003048 003056 003810
004188 004313 004365 004458 004462 004870 005169 005271 2

Read more...

Board Exam Results

Board Exam Results

Results AnnouncedResults to be Announced

Rajasthan Board Examination Results
Senior Secondary (Science) - 2013 Result
Announced on May 9, 2013 at 16:00Hrs
Tamil Nadu Board Examination Results
HSC Results 2013
Announced on May 9, 2013 at 10:00Hrs
Kerala Examination Results
VHSE Results - 2013
Announced on May 8, 2013 at 12:30Hrs
Jharkhand Academic Council
Annual Secondary Examination - 2013
Announced on May 7, 2013 at 14:15Hrs
Rajasthan Board Examination Results
Senior Secondary (Commerce) Examination 2013
Announced on May 7, 2013 at 12:30Hrs
CBSE Exam Results
Joint Entrance Examination (Main) 2013
Announced on May 7, 2013 at 12:25Hrs



Read more...

Surguja Kshetriya Gramin Bank Recruitment 2013 – Apply Online for 60 Officer, Office Asst Posts


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Surguja Kshetriya Gramin Bank Recruitment 2013 – Apply Online for 60 Officer, Office Asst Posts

IBPS scorer ध्यान दें .......

Surguja Kshetriya Gramin Bank Recruitment 2013 – Apply Online for 60 Officer, Office Asst Posts: Surguja Kshetriya Gramin Bank has issued notification for 60 Officer in Middle Management Grade Scale- III, Officer in Middle Management Grade Scale –II, in Middle Management Grade Scale -I cadre and Office Assistant (Multi Purpose) posts. Candidates who have appeared in the Common Written Examination for RRBs conducted by IBPS in September 2012 and possess valid Score card are eligible for these posts. Eligible candidates can apply through online from 10-05-2013 to 23-05-2013. For more details regarding age limit, educational qualifications, selection process and how to apply are mentioned below….

SKGB Vacancy Details: 
Total No. of Vacancies: 60
Name of the Post: 
1. Officer Scale-III: 01 Post
2. Officer Scale – II (General Banking Officer): 03 posts
3. Officer Scale – I: 16 posts
4. Office Assistant (Multipurpose): 40 posts

Age Limit: Candidates age must be below 40 years for Officers Scale-I post, above 21 and below 32 years for Officer Scale – II posts, above 18 and below 28 years for Officer Scale – I & between 18 to 28 years for Office Assistant posts. Relaxations will be applicable as per the rules.
Read more...

UPTET : शिक्षण कार्यों में सरकार की नीतियों की निंदा


UPTET : शिक्षण कार्यों में सरकार की नीतियों की निंदा



 शिक्षण संस्थान कल्याणकारी मंच ने प्रदेश सरकार की निंदा की है। शुक्रवार को मंच की बैठक में महामंत्री संतोष कुमार ने कहा कि प्रदेश में 72,825 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में दोबारा आवेदन लेने के बावजूद सरकार की नीतियां स्पष्ट नहीं हैं। सरकार ने न्यायालय में एक बार भी अविलंब भर्ती करने के लिए जल्द निर्णय देने की अपील नहीं की है। प्रदेश में शिक्षकों की कमी है, वहीं टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार धारकों की समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं। जब टीईटी परीक्षा 2011 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को समायोजित नहीं किया जा रहा है तो टीईटी परीक्षा 2013 क्यों कराई जा रही है? महामंत्री ने सरकार पर बेरोजगारों से पैसा वसूलने कर अपना बजट बढ़ाने का आरोप लगाया


Read more...

Friday, May 10, 2013

UPTET / BTC : अब सहायता प्राप्त परिषदीय स्कूलों में शुरू होगी भर्ती



UPTET / BTC : अब सहायता प्राप्त परिषदीय स्कूलों में शुरू होगी भर्ती
टीईटी पास बीएड व बीटीसी वाले ही होंगे पात्र

लखनऊ। सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जल्द शिक्षकों की भर्ती होगी। इस वक्त सूबे में कुल 3,100 सहायता प्राप्त परिषदीय विद्यालय हैं। शासन ने बेसिक शिक्षा निदेशालय से इन विद्यालयों में रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। इन पदों के लिए टीईटी पास बीएड व बीटीसी वाले पात्र होंगे।
गौरतलब है कि सहायता प्राप्त परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती होती है। इन्हें सरकारी स्कूलों के समान वेतनमान व अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। सूबे में सत्ता बदलने के साथ ही सभी भर्तियों पर रोक लगा दी गई थी।
इस आदेश के तहत परिषदीय विद्यालयों में भी भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई। स्कूल प्रबंधन ने रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमति देने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय और शासन से अनुरोध किया था। इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया का प्रस्ताव तैयार करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी को भेजा गया। उन्होंने इस पर विभागीय अधिकारियों से पूछा है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में कुल कितने रिक्त पद हैं। शासन ने इसके आधार पर निदेशालय से स्कूलों में स्वीकृत और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। इसके बाद संशोधित प्रस्ताव बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा जाएगा


News Sbhaar / Source : Amar Ujala (10.05.2013)
***********************************************
At this time B. Ed candidates are highly upset with their recruitment as they applied two times for 72825 posts of teachers and recruitment process not yet completed while more than one and half year passed.
Candidate are in depression, However above news may helped them upto some extent.

Read more...

Thursday, May 9, 2013

http://www.mcdonline.gov.in/ East Delhi Municipal Corporation Primary Teacher Recruitment 2013 Apply Online

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

http://www.mcdonline.gov.in/ East Delhi Municipal Corporation Primary Teacher Recruitment 2013 Apply Online

East Delhi Municipal Corporation, Primary Teacher Recruitment 2013
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) Primary Teacher Recruitment 2013 Notification
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) invites online applications from interested and eligible candidates for recruitment of Primary Teachers in the schools of EDMC for the year 2013-14 on temporary and contractual basis upto 10.05.2014 or till the selection list received from DSSSB, whichever is earlier.
Vacancy Detail:
Post Name : Teacher (Primary)
No. Of Post : 708 post
Primary Teacher East DMC - Number of posts = 708 Post, Job Id - 10470
Qualification : 
A). Senior Secondary (10+2) or intermediate or its equivalent from a recognised Board / University / Institute.
B). Must have passed Hindi as a subject at Secondary Level
C). Must have passed English as a subject at Secondary or Senior Secondary level.
Two years diploma / Certificate course in ETE / JBT or equivalent or B.El.Ed from a recognised institution
Must have qualified in CTET conducted by CBSE
Age Limit : 
For General Candidates : 30 years
For SC Candidates : 35 years
For ST Candidates : 35 years
For OBC Candidates : 33 years
For PH Candidates : 40 years
The crucial date of determination of age:20/05/2013
Important Dates:
Website Line Open for Registration : 06.05.2013
Closing Date for Online Registration : 20.05.2013
Tentative Date for Short Listed Candidates :between 29.05.13 to 07.06.13
Read more...

Biggest And Best News of Day - ACR Not Enough For Promotion to IAS/IPS/IFS/ Elite Services


Biggest And Best News of Day - ACR Not Enough For Promotion to IAS/IPS/IFS/ Elite Services

Annual confidential reports may not be enough for state services officers to get into elite IAS and IPS; Govt proposes written exam for them

Impressive annual confidential reports (ACRs) of the state civilpolice services officers will not be enough for them to get inducted into the elite All India Services like IAS, IPS and Indian Forest Service.

They will now have to appear in a competitive written examination which is to be conducted annually by the Union Public Service Commission (UPSC).

After deciding the change in the scheme of the selection process for appointment by promotion selection to various cadres of All India Service, the Centre on Tuesday wrote to all states asking them to give their opinion on the proposed changes on or before May 31.

Ministry of personnel, however, appears determined to allow the UPSC to conduct the competition examination for this purpose from this year onward as its 'note' to chief secretaries of states says that if the states fail to give their comments, ""it will be presumed that they don't have any comment to offer in this regard and further necessary action will be taken accordingly"".

The proposed competitive examination will be open for those state civilpolice services officers who complete minimum eight years in their respective services.

The examination will test the aptitude test, general awareness and stateservice specific knowledge of officers before preparing a merit list for their promotion and induction into elite central services.

The examination, carrying 1000 marks, will have weight-age of 25% in terms of their service records.

At present, induction of state civilpolice service officers into the IASIPSIFoS is made on the basis of review of their ACRs by the departmental promotion committee.

"Government may in future also go for the same method of promotions within the central services," said an official

News Source / Sabhaar : Times of India ( 9.5.2013)
**********************************************
To Curb Corruption / flattery based promotions , 
Govt. going to end ACR (Annual Confidential Report) system, which is a tool in the hand of their BOSS to evaluate performance of their subordinate staff.
While actual BOSS is SERVICE TAKER i.e PUBLIC OF INDIA.

Many efficient employees who don't have skills in flattery/corruption and  efficient well enough lagging in SYSTEM.

And after some time they are filled with DISAPPOINTMENT and their skills going to become becoming down.

It can keep TALENT in the SYSTEM.

But their is One Big Problem - CORRUPTION,
Which also needs to tackle by the Government.

Because even a person is talented enough but if he is CORRUPT and have no Ethics then S/HE is Useless to  SYSTEM.
Read more...

UPTET 2013 : टीईटी के लिए प्रशिक्षु अभ्यर्थी पहुंचे कोर्ट


UPTET 2013 : टीईटी के लिए प्रशिक्षु अभ्यर्थी पहुंचे कोर्ट

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा का एक और मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस बार चुनौती टीईटी-13 के शासनादेश को दी गई है। प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को जो अंतिम परीक्षा में शामिल हो चुके हैं मगर परिणाम घोषित नहीं हुआ है, टीईटी-13 में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एपी साही ने प्रदेश सरकार से प्रकरण पर जानकारी मांगी है
सुशील कुमार सिंह और अन्य की ओर से दाखिल याचिका में 17 अप्रैल 2013 को जारी शासनादेश को चुनौती दी गई है। शासनादेश के अनुसार टीईटी-13 में ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अंतिम वर्ष की परीक्षा दे दी है मगर परिणाम घोषित नहीं किया गया है, शामिल नहीं हो सकेंगे। याचियों का कहना है कि सीटीईटी और यूजीसी भी पात्रता परीक्षाएं ही हैं परंतु इसमें अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति होती है, जबकि प्रदेश सरकार ने टीईटी-13 में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। पंजीकरण फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 मई है। इसे लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। याचिका पर कोर्ट ने प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी है

संविदा अनुदेशक भर्ती को नहीं मिल रहे अभ्यर्थी
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में अनुदेशकों की भर्ती के लिए बुधवार को हुई दूसरी काउंसिलिंग में पहुंचे आवेदकों की संख्या भी कम रही। काउंसिलिंग के लिए 379 आवेदकों को एसएसए दफ्तर बुलाया गया था। इसमें से महज 165 आवेदकों ने ही उपस्थिति दर्ज कराई। इसके पहले 30 अप्रैल को हुई काउंसिलिंग में भी एक हजार से अधिक आवेदकों को बुलाया गया था लेकिन 771 ही पहुंचे थे। बुधवार को दूसरी बार काउंसिलिंग हुई इसमें भी आधे आवेदक ही पहुंचे




News Sabhaar : अमर उजाला (09.05.2013)


Read more...

Wednesday, May 8, 2013

http://www.mcdonline.gov.in/ East Delhi Municipal Corporation Primary Teacher Recruitment 2013 Apply Online

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
http://www.mcdonline.gov.in/ East Delhi Municipal Corporation Primary Teacher Recruitment 2013 Apply Online

East Delhi Municipal Corporation, Primary Teacher Recruitment 2013
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) Primary Teacher Recruitment 2013 Notification
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) invites online applications from interested and eligible candidates for recruitment of Primary Teachers in the schools of EDMC for the year 2013-14 on temporary and contractual basis upto 10.05.2014 or till the selection list received from DSSSB, whichever is earlier.
Vacancy Detail:
Post Name : Teacher (Primary)
No. Of Post : 708 post
Primary Teacher East DMC - Number of posts = 708 Post, Job Id - 10470
Qualification : 
A). Senior Secondary (10+2) or intermediate or its equivalent from a recognised Board / University / Institute.
B). Must have passed Hindi as a subject at Secondary Level
C). Must have passed English as a subject at Secondary or Senior Secondary level.
Two years diploma / Certificate course in ETE / JBT or equivalent or B.El.Ed from a recognised institution
Must have qualified in CTET conducted by CBSE
Age Limit : 
For General Candidates : 30 years
For SC Candidates : 35 years
For ST Candidates : 35 years
For OBC Candidates : 33 years
For PH Candidates : 40 years
The crucial date of determination of age:20/05/2013
Important Dates:
Website Line Open for Registration : 06.05.2013
Closing Date for Online Registration : 20.05.2013
Tentative Date for Short Listed Candidates :between 29.05.13 to 07.06.13
Read more...

Tuesday, May 7, 2013

UP News मायावती सरकार में सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिर से मौका


UP News मायावती सरकार में सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिर से मौका

Police Constable Recruitment - 2 years age  relaxation to candidates.

उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 हजार सिपाहियों की भर्ती के लिए उन आवेदकों को आयु सीमा में छूट देने का फैसला किया है, जिन्होंने इस परीक्षा के लिए वर्ष 2011 में आवेदन किया था।

मंत्रिपरिषद ने इसके लिए उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2013 में प्रस्तावित संशोधन को मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट ने पूर्ववर्ती बसपा सरकार में रद की गई सिपाही भर्ती प्रक्रिया को न केवल बहाल कर दिया है बल्कि उस समय आवेदन कर चुके सभी अभ्यर्थियों लगभग 15 लाख को बगैर फीस के दोबारा आवेदन का मौका रहेगा। यहां तक उस वक्त के जो अभ्यर्थी अब ‘ओवर ऐज’ हो चुके हैं, उन्हें भी आवेदन करने का मौका दे दिया गया है। इसके लिए मंत्रिपरिषद ने नागरिक पुलिस आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली, 2013 में चौथे संशोधन को मंजूरी दे दी है

मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में आम लोगों से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। राजनीतिक हलकों में इसे लोकसभा चुनाव की आहट की शक्ल में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि समाजवादी सरकार लोकसभा चुनाव में जाने से पहले मतदाताओं को खुश करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती



संशोधन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 15 जुलाई 2011 की पूर्व विज्ञप्ति के सापेक्ष आवेदन करने वाले उन अभ्यर्थियों को जो वर्ष 2013 में आरक्षी पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक आयु के हो गए हैं, उन्हें एक बार के अवसर के रूप में अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान करने का फैसला किया गया है। मंत्रिपरिषद के इस फैसले से लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिली है।

साल 2011 में लगभग 40 हजार सिपाहियों के पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, पर भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी थी।

सिपाही भर्ती को लेकर कई बार प्रस्ताव भी बने पर उन पर अमल नहीं हो सका थ। अब इस प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा रहा है और 30 हजार पदों पर पहले चरण में भर्ती की जा रही है।

चूंकि, जिन्होंने 2011 में आवेदन किया था, उनमें से कई परीक्षा न होने की दशा में अधिकतम आयु सीमा से आगे हो गए थे, लिहाजा उन्हें अब इस पद पर नौकरी हासिल करने के लिए कोई मौका नहीं रह गया था।

लेकिन मंत्रिपरिषद के इस फैसले के बाद अब ऐसे सभी अभ्यर्थियों, जिनकी आयु सीमा से अधिक हो गई थी, वह भी इस परीक्षा के लिए अहर्ता हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक 30 हजार पदों के लिए सभी अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करना होगा। इनमें वह भी शामिल हैं, जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था।

पुराने अभ्यर्थियों को इसका जिक्र अपने आवदेन पत्र में करना होगा। इसके अलावा पुराने अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा शुल्क भी नहीं देना होगा।




Read more...

Rajasthan 2nd Grade Teacher Recruitment Result -


शिक्षक भर्ती परिणाम इसी सप्ताह 

Rajasthan 2nd Grade Teacher Recruitment Result -

अजमेर. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आरपीएससी ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तीन विषयों का चौथी बार परिणाम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग शनिवार तक परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहा है। तीनों विषयों में सात हजार से ज्यादा पद हैं। आयोग तीन बार परिणाम जारी कर चुका है। हाईकोर्ट ने संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे





Read more...

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : अनुदेशक भर्ती में फर्जीवाड़ा


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP :  अनुदेशक भर्ती में फर्जीवाड़ा

कला शिक्षण के बाद स्वास्थ्य शिक्षा व कार्यानुभव शिक्षा में भी मिले संदिग्ध प्रमाण पत्र

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालेयों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए संविदा अनुदेशकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। कला शिक्षण में फर्जी डिग्री हासिल करके आवेदन करने वालों का मामला सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा में अनुदेशकों की भर्ती में भी फर्जी बीपीएड/डीपीएड के साथ आईटीआई एवं होम साइंस में फर्जी डिग्री लगा अभ्यर्थियों ने मेरिट में जगह पा ली है। संविदा अनुदेशकों के पदों पर नियुक्ति के लिए फरवरी-मार्च में आवेदन मांगा गया था।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से मेरिट जारी होने और पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को बड़ी संख्या में सिक्किम व मेघालय के विवि से जारी डिग्री मिली। इलाहाबाद में इतने बड़े पैमाने पर एक ही विवि की डिग्री मिलने का मामला सामने आने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी एलर्ट जारी किया है। आरंभिक जांच में कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी में इस प्रकार के मामले सामने आए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भी बीएसए को फर्जी डिग्री लगाने वालों पर अंकुश लगाने की बात कही गई है। इलाहाबाद में कला शिक्षण से जुड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा के प्रमाण पत्रों की जांच में भी फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। इसमें बड़ी संख्या बीपीएड, डीपीएड एवं आईटीआई के प्रमाण पत्र ऐसे संस्थान से जारी हो गए हैं जो पहली ही नजर से देखने में फर्जी लगते हैं। इन प्रमाण पत्रों को हासिल कर मेरिट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को संदिग्ध मानने वाले अधिकारी भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं। बीएसए इलाहाबाद पीके शर्मा का कहना है कि काउंसिलिंग के बाद सभी प्रमाण पत्रों की जांच संबंधित संस्थानों से कराई जाएगी। इसके बाद ही कोई कार्रवाई संभव होगी।


News Sabhaar : Amar Ujala 


Read more...

Monday, May 6, 2013

UP 2nd / Second Cut-off Merit List Announced / Counseling in 2nd Week of May 2013

UP 2nd / Second Cut-off Merit List Announced / Counseling in 2nd Week of May 2013

UP Anudeshak Cutoff list Merit List Instructor District wise Vacancy 2013

Total 41037 posts of instructor, And many of them unfilled.


2nd list for up Anudeshak counselling round cutoff

 1st round counselling of Anudeshak already conducted



See Second Cutoff Merit List for Counselling -

Anudeshak Cutoff Merit List Balia -

Anudeshak Cutoff Merit List Farrukhabad -


Anudeshak Cutoff Merit List Koshambi -

Anudeshak Cutoff Merit List Merrut -






Read more...

LT Grade GIC Male Teacher Recruitment / Allahabad Highcourt Next Date 9th May 2013

LT Grade GIC Male Teacher Recruitment / Allahabad Highcourt Next Date 9th May 2013



Pending
Writ - A : 6333 of 2013 [Banda]
Petitioner: RAVINDRA BABU SHRIWAS AND ORS.
Respondent: STATE OF U.P.THRU SECY & ORS.
Counsel (Pet.): RADHA KANT OJHA
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing: 01/02/2013
Last Listed on: 02/05/2013 in Court No. 30
Next Listing Date (Likely): 09/05/2013


See Allahabad HC website for authentication/verification OR contact relevant authority in Allahabad Highcourt.
Read more...

Sunday, May 5, 2013

UPTET 2013 Exam news : B.Ed / BTC Appearing Candidates Shocked to see Eligibility to Appear in UPTET Exam


UPTET 2013 Exam news : B.Ed / BTC Appearing Candidates Shocked to see Eligibility to Appear in UPTET Exam

डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों की उम्मीदों से खिलवाड़


प्रमुख तारीखें
’ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख : 13 मई 2013
’फीस जमा करने की अंतिम तारीख : 18 मई 2013
’इम्तिहान की संभावित तारीख : फीस जमा करने की अंतिम तारीख से चार सप्ताह बाद
’परीक्षा परिणाम : इम्तिहान के चार सप्ताह के भीत



, लखनऊ : ‘आजमगढ़ के रहने वाले यशपाल सिंह हंडिया से बीएड कर रहे हैं। उन्होंने सोचा था कि इस बार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करके वह शिक्षक बनने की ओर अग्रसर हो जाएंगे, लेकिन उनकी उम्मीदें तब धराशायी हो गईं, जब उन्हें पता चला कि वह और उनके जैसे डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी, जो इस साल बीएड परीक्षाओं में बैठ रहे हैं, वह यूपीटीईटी का फॉर्म नहीं भर सकते..’।
यशपाल बताते हैं कि विशिष्ट बीटीसी या एलटी ग्रेड में शिक्षक की नौकरी के लिए वह बीएड कर रहे थे। बीते दिनों विशिष्ट बीटीसी समाप्त कर दिया गया। इसके बाद भी जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए विकल्प खुले थे, लेकिन यूपीटीईटी-2013 के लिए वह आवेदन नहीं कर सकते। वह बताते हैं कि ऑनलाइन आवेदन में एनरोलमेंट नंबर, प्राप्तांक और पूर्णाक की आवश्यकता है, लेकिन इस साल परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी के पास यह सब जानकारी तो हो ही नहीं सकती..। दूसरी ओर यूपीटीईटी के लिए जारी शासनादेश में भी स्पष्ट है कि इस साल बीएड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी यूपीटीईटी नहीं भर सकते। प्रदेश भर में बीएड की डेढ़ लाख से अधिक सीटें हैं, सो उन सब लोगों की उम्मीदों पर यह शासनादेश पानी फेर रहा है। बीएड अभ्यर्थी अनमोल रावत कहते हैं कि जब केंद्रीय टीईटी में अपीयरिंग बीएड अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं तो यूपीटीईटी में क्यों नहीं?
बीटीसी आवेदक भी बाहर
ऐसा नहीं है कि केवल बीएड अपीयरिंग अभ्यर्थी ही बाहर हैं। बीटीसी के उन अभ्यर्थियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जो 2011 बैच के हैं। बीटीसी अभ्यर्थी अनुपम इस पूरी प्रक्रिया और शासनादेश पर सवालिया निशान लगाते हैं।
रास्ते फिर भी मुश्किल रहेंगे
बीटीसी 2011 बैच के बहराइच निवासी उमेश कुमार कहते हैं कि उनका यह साल तो बर्बाद हो ही जाएगा और इसके बाद वह साल भर जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों के पद पर आवेदन भी नहीं कर सकेंगे क्योंकि वह टीईटी पास नहीं होंगे।
अपीयरिंग अभ्यर्थी देते हैं यह परीक्षाएं
अर्ह योग्यता पूरी करने जा रहे अभ्यर्थी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठते हैं। इन परीक्षाओं में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस), सिविल परीक्षाएं, बैंकिंग, इंजीनियरिंग व मेडिकल के इम्तिहान प्रमुख हैं।



Read more...

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : सात को जारी होगी अनुदेशकों की दूसरी सूची


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : सात को जारी होगी अनुदेशकों की दूसरी सूची

Anudeshak 2nd Merit Cut-off List for Counslling 

 लखनऊ : राजधानी के परिषदीय विद्यालयों में अनुदेशकों के रिक्त पद भरे जाने के लिए दूसरी सूची सात मई को जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आठ मई को है। राजधानी में अनुदेशकों के 540 पद थे। बीती 30 अप्रैल को इन 540 पदों पर काउंसिलिंग के लिए इतने ही आवेदकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनमें से केवल 413 पद ही भरे जा सके थे। शेष 127 पदों पर आठ मई को काउंसिलिंग होनी है, जिसके लिए सूची तैयार की जा रही है। इस दौरान पहली काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन भी किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसमें दस फीसद अभ्यर्थियों की छंटनी हो रही है क्योंकि उनके अभिलेख पद के अनुरूप नहीं हैं। मसलन, कला अनुदेशक के पद पर कई अभ्यर्थियों ने कला विषय की जगह मानविकी विषय की योग्यताओं को दिखाते हुए आवेदन किए हैं। दूसरी सूची में कुल रिक्त पदों के लिए आवेदकों और इसके साथ ही प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों के नाम भी होंगे



Read more...

UPTET 2013 Rules / Shuddipatra / Amendments

UPTET 2013 Rules / Shuddipatra / Amendments

Mene ye information Facebook se prapt kee hai , Aur Sahee Jaankaree ke Liye aap Vibhag ki Helpline / Uchit Vyakti Se Sampark karen

I got this information from Facebook, And for correctness / authenticity of Information contact relevant authority / Department Helpline Numbers/ Website and other relevant authorities












Read more...