Shiksha Mitra News Samayojan, : जून के अंत तक समायोजित हो जाएंगे 1.70 लाख शिक्षामित्र
recruitment of shikshamitra
इस सप्ताह जारी होगा कार्यक्रम
शिक्षामित्रों
के समायोजन के लिए सरकार ने एक खास प्लान तैयार किया है, जिसके पहले चरण
में 58, 826 शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाएगा।
शिक्षा मित्रों
को बंद और एकल स्कूलों में तैनात करने में प्राथमिकता दी जाएगी। उनके
समायोजन के संबंध में इसी हफ्ते कार्यक्रम जारी करने की तैयारी है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित होने वाली चयन समिति के अनुमोदन के बाद नियुक्ति अधिकारी बीएसए तैनाती संबंधी आदेश जारी करेगा
-----
कुल 1.70 लाख शिक्षामित्रों का होगा समायोजन
प्रदेश
के कुल 1.70 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन होगा। जिसके पहले चरण में
58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा।
सरकार
के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो
वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों को सहायक
अध्यापक के पद पर समायोजित करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
बेसिक
शिक्षा निदेशालय में इस संबंध में उच्चाधिकारियों की बैठक में तय किया गया
है कि शिक्षा मित्रों को बंद और एकल स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाया
जाएगा।
प्रदेश में मौजूदा समय बंद 4879 और 25,923 एकल (एक शिक्षक
वाले) स्कूल हैं। बीएसए से एक बार फिर से इन स्कूलों का सर्वे कराया जाएगा,
ताकि इसका सत्यापन हो जाए। समायोजन प्रक्रिया जून के आखिरी सप्ताह तक पूरी
करने की तैयारी है।
----
हाईकोर्ट में दाखिल किया कैवियेट
शिक्षा मित्रों ने हाईकोर्ट की इलाहाबाद और लखनऊ बेंच में कैवियेट दाखिल किया है।
उत्तर
प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष गाजी इमाम आला और आदर्श
शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही ने बताया कि
शिक्षा मित्र लगातार 12 वर्षों से परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने का काम कर
रहे हैं।
राज्य सरकार उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करना चाहती है, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
इसलिए
कैवियेट दाखिल कर हाईकोर्ट से अनुरोध किया गया है कि यदि उनके समायोजन के
खिलाफ कोई मामला आता है, तो कोई भी निर्णय लेने से पहले उनका पक्ष भी सुना
जाए
-----
हुआ था नियमों में संशोधन
गौरतलब है कि समायोजन के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में संशोधन किया जा गया था।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते इस पर निर्णय नहीं हो पाया था।
सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने आचार संहिता समाप्त होते ही बेसिक शिक्षा मंत्री के पास फाइल भेजी थी
News Source / Sabhaar : Amar Ujala (06.06.2014)
****************************
शासनादेश पर झूमे शिक्षामित्र
मऊ
: प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के
शासनादेश को लेकर सोमवार को शिक्षामित्र झूम उठे। उन्होंने एक दूसरे को
मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई।
रानीपुर प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार
को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक इकाई रानीपुर की बैठक बीआरसी
पर हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष बलिराम चंद्र सिंह ने
कहा कि शिक्षामित्रों के संघर्ष एवं संगठन के अथक प्रयास की देन है कि आज
शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का पद मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि
सभी शिक्षामित्र अपना शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार रखें। जून में शासन की मंशा के अनुरूप चयन प्रकिया पूरी कर ली जाएगी। जुलाई के प्रथम सप्ताह में समायोजन कर दिया जाएगा।
उन्होंने
बताया कि आगामी 04 जून को प्रदेश सरकार के मंत्री अरविंद सिंह गोप एवं
शिक्षामित्र एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही का शासनादेश के बाद
प्रथम आगमन होगा। बैठक में तय किया गया कि इस अवसर पर चिरैयाकोट में जनपद
की सीमा में प्रवेश करते ही उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। शिक्षामित्रों
ने एमएलसी यशवंत सिंह के सहयोग को भी याद किया।
इस अवसर पर बृजेश
सिंह 'बिट्टू', सुरेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, आलोक कुमार राय, शैलेश यादव,
सुमन, शुभांगी, रंजना, साधना, अर्चना, संगीता आदि उपस्थित रहीं
News Source / Sabhaar : Jagran (02.06.2014) / Publish Date:Monday,Jun 02,2014 06:52:59 PM | Updated Date:Monday,Jun 02,2014 06:52:56 PM
******************************
Good News For Shiksha Mitra :
No TET Exam For Shisjha Mitra : बिना टीईटी शिक्षामित्र बन सकेंगे शिक्षक
Approx. Salary Rs. 28000/- in Regular Scale of Primary Teacher along with verious allowance of Permanent Teacher including leave benefits etc.
See News :
महराजगंज
(जौनपुर) : शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने का रास्ता साफ हो गया
है। अब टीईटी से छूट देने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली में संशोधन
कर दिया गया है। जिसमें शिक्षामित्रों का समायोजन आसानी से हो जाएगा। अब
इन्हें 60 वर्ष तक सहायक अध्यापक बनाया जा सकता है। इस संशोधन से 58 हजार
826 प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को जुलाई में समायोजित करने की तैयारी
की जा रही है।
शिक्षामित्रों को समायोजित करके सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। उत्तर
प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 2014 में
शिक्षामित्रों को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूलों में
शिक्षामित्र के रुप में कार्यरत होना दर्शाया गया है।
अभी तक शिक्षामित्रों के लिए नियमावली में कोई प्रावधान नहीं था। इस संशोधन
से अब शिक्षामित्रों को बिना टीईटी सहायक अध्यापक बनाने की व्यवस्था की गई
है। इससे 58 हजार 826 प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को जुलाई से
समायोजित करने की तैयारी की जा रही है। 1.70 लाख शिक्षामित्र इस संशोधन से
लाभान्वित होंगे। इनकी नियुक्ति 60 वर्ष तक हो सकेगी।
News Source / Sabhaar : Jagran (01.06.2014) / Publish Date:Sunday,Jun 01,2014 01:00:25 AM | Updated Date:Sunday,Jun 01,2014 01:00:20 AM
**************
शिक्षा मित्र शीघ्र बनेंगे सहायक शिक्षक
ललितपुर।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन तालबेहट इकाई की बैठक में शिक्षा
मित्रों के समायोजन करने के निर्णय का स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि
13 वर्षों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल सहायक शिक्षक के रूप में मिलने जा रहा
है। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
ब्लाक अध्यक्ष
प्रमेंद्र कुमार रायकवार ने कहा कि अब शिक्षा मित्रों को शासनादेश जारी
होने का बेसब्री से इंतजार है। यदि जून माह के अंत तक समायोजन की प्रक्रिया
शुरू हो जाती है, तो जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक प्रक्रिया पूर्ण हो
जाएगी। उन्होंने शिक्षा मित्रों से निजी खाते पंजाब नेशनल बैंक में खुलवाने
को कहा, जिससे उनका अप्रैल व मई माह का भुगतान हो सके। बैठक में ब्लाक
अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह बुंदेला, लालाराम, रामराजा यादव, रामनरेश यादव,
रामप्रकाश, उमेश, बालकिशन, धर्मेंद्र शिवहरे, पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला,
शिवशंकर यादव, सुंदरपाल सिंह, लक्ष्मन सिंह राजपूत, इमरतलाल, सियाराम,
सुरेश कुमार, कैलाश नारायण, बृजलाल, महेंद्र जैन, भूपेंद्र सिंह, साकूलाल
यादव, हिम्मत सिंह, कमलापति, वारेलाल, शोभाराम, मनोहर, नरेंद्र सिंह,
हरीराम, हरप्रसाद, हरीमोहन सिंह बुंदेला, गजेंद्र शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार रायकवार व संचालन अनुराग बबेले व
घनश्याम लोधी ने संयुक्त रूप से किया। अंत में अशोक कुमार ने सभी का आभार
प्रकट किया। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक में भी
खुशी जाहिर की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस, कुलदीप गोस्वामी,
अशोक कुमार, शैलेंद्र राजा, भान सिंह, सुधीर शर्मा, अनिल कुमार, महेंद्र
दीक्षित, श्रीनारायण पांडे, बृजेश टोंटे, आशाराम, बलराम, विंद्रावन निरंजन,
महेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, लालाराम, राजेंद्र पस्तोर आदि उपस्थित रहे
News Source / Sabhaar : Amar Ujala (04.06.2014)
Read more...