/* remove this */

Saturday, July 12, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET | 29334 junior teacher vacancy

Read more...

UPTET : डाकघरों में उमड़ी टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़

UPTET  : डाकघरों में उमड़ी टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़






लखनऊ। डाकघरों में शुक्रवार को भी टीईटी अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ा। अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था न होेने तथा ज्यादा संख्या होेने के कारण शुक्रवार को त्रुटि संशोधन प्रत्यावेदन भेजने के लिए अभ्यर्थियों को कई-कई घंटे लाइन में लगना पड़ा। प्रदेश में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुई टीईटी मेरिट में खामियां हैं। गलतियां सही करवाने के लिए अभ्यर्थियों को सभी आवेदित जनपदों में प्रत्यावेदन डाक अथवा स्वयं जाकर जमा करना है। भर्ती के लिए एक-एक अभ्यर्थी ने कई-कई जिलों में आवेदन कर रखा है। ऐसे में हर जिले में खुद जाकर प्रत्यावेदन देना संभव नहीं है। इस सूरत में डाक का माध्यम ही एकमात्र विकल्प है। चौक डाकघर में भी अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी है। लिया टीईटी के फॉर्म स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक से भेजने के लिए रविवार को भी लखनऊ के 14 डाकघर खुले रहेंगे

News Sabhaar : Amar Ujala (12.7.14)
********************************************

रविवार को भी खुला रहेगा डाकघर



इलाहाबाद : डाकघरों के माध्यम से प्रशिक्षु शिक्षक चयन के प्रत्यावेदनों को भेजने के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इलाहाबाद प्रधान डाकघर और कचेहरी डाकघर को रविवार को भी खोला जाएगा। इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक एवं सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि स्पीड पोस्ट बुकिंग के लिए कर्मचारी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दफ्तर में मौजूद रहेंगे। उनका कहना है कि प्रत्यावेदन भेजने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है। ऐसे में यदि 13 जुलाई तक स्पीड पोस्ट किया जाएगा तो प्रत्यावेदन समय से पहुंच जाएगा। डाक निदेशक ने आवेदकों से यह अपील की है कि अन्य डाकघरों से भी स्पीड पोस्ट कराएं

News Source Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Saturday,Jul 12,2014 01:31:18 AM | Updated Date:Saturday,Jul 12,2014 01:31:05 AM)


********************************************
रविवार को भी खुलेंगे डाकघर

प्रतापगढ़ : बीटीसी विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु के प्रत्यावेदन भेजने को लेकर जिले के सात डाकघर रविवार 13 जुलाई को भी खुले रहेंगे। यह जानकारी प्रवर डाक अधीक्षक एपी तिवारी ने देते हुए बताया कि रविवार को प्रधान डाकघर के साथ ही उपडाकघर कुंडा, उपडाकघर लालगंज, उपडाकघर जेठवारा, उपडाकघर रानीगंज, उपडाकघर पट्टी व उपडाकघर कोहंडौर खुले रहेंगे। इस दिन केवल पंजीकृत स्पीड पोस्ट पत्रों की बुकिंग का ही कार्य होगा

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Friday,Jul 11,2014 09:12:02 PM | Updated Date:Friday,Jul 11,2014 09:12:07 PM)

************************************
टीईटी का टशन: कानपुर के डाकघर में उमड़ी महि‍ला अभ्यर्थि‍यों की भीड़
TET DakGhar Part -5



टीईटी का टशन: कानपुर के डाकघर में उमड़ी महि‍ला अभ्यर्थि‍यों की भीड़
कानपुर. कानपुर के बड़े चौराहे स्‍थि‍त डाकघर में शुक्रवार को नौकरी के लि‍ए फॉर्म जमा करने को लेकर टीईटी (टीचर एजि‍बि‍लि‍टी टेस्‍ट) पास महिला अभ्यर्थि‍यों की भारी भीड़ उमड़ी। इस फॉर्म को भरने की आखरी ति‍थि‍ 15 जुलाई है। 12 जुलाई (शनि‍वार) और 13 जुलाई को रविवार होने की वजह से दो दि‍न फॉर्म जमा नहीं होंगे। ऐसे में डाकघर में दि‍नभर अभ्यार्थियों की भारी भीड़ लगी रही।

फॉर्म जमा करने आई संगीता ने बताया कि‍ वह सुबह आठ बजे ही डाकघर पर पहुंच गई थी। इस दौरान करीब पांच सौ टीईटी पास महिला अभ्‍यर्थी वहां मौजद थीं। 10 बजते-बजते अभ्‍यर्थि‍यों की संख्‍या तकरीबन 1500 के पार पहुंच गई। संगीता के मुताबिक, एक हॉल में फार्म जमा करने के लिए महज छह से सात काउंटर खोलेँ गए थे जो भीड़ के अनुपात में काफी कम थे। शाम तीन बजे तक फॉर्म जमा नहीं होने के कारण संगीता को वापस घर लौटना पड़ा।

फॉर्म जमा करने आई महिला अभ्यर्थियों के अनुसार, हॉल में जो पंखे लागे थे उनमें से एक भी चल नहीं रहे थे। वहीं, जो चल रहे थे उनका चलना नहीं चलने के बराबर था। हॉल के अंदर क्षमता से ज्यादा भीड़ होने और घंटों खड़े रहने से अभ्‍यर्थि‍यों की हालत खराब होने लगी थी। कुछ अभ्‍यर्थी तो फर्श पर बैठ गए, तो कुछ परेशान होकर बि‍ना फॉर्म भरे ही चले गए।  

मीडि‍या से बात करने में कतराते रहे अधि‍कारी

डाकघर में फॉर्म जमा करने आए टीईटी पास अभ्यार्थियों के परेशानियोँ के बारे में जब मीडि‍याकर्मि‍यों ने चीफ पोस्‍टमास्‍टर से मि‍लने की बात की  तो उन्‍होंने साफ मना कर दि‍या। वहीं, उनके नीचे के अधिकारियों ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि वे मीडिया से बात करने लिए अधि‍कृत नहीं हैं। 

 News Sabhaar : dainikbhaskar.com | Jul 11, 2014, 20:48PM IST
***********************
समस्या का अंत नहीं, डाकघरों पर दिनभर भटके अभ्यर्थी
शिक्षक भर्तीः निदेशक के आदेश के बाद भी नहीं माने डाककर्मी, हंगामा 
रविवार को भी खुलेंगे डाकघर 



इलाहाबाद। डाक विभाग ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए भले शहर के डाकघरों को 10 बजे की बजाय आठ बजे से खोलने का निर्णय लिया हो परंतु कर्मचारियों की मनमानी के कारण परेशानी खत्म नहीं हुई। निदेशक के आदेश को अनसुना करके कर्मचारी अपने तरीके से काम में लगे रहे। इससे इंडियन प्रेस डाकघर पर एक समय हंगामे की स्थिति बन गई। शिक्षक भर्ती से जुड़े आवेदक दिन शहर के एक डाकघर से दूसरे डाकघर भागते रहे, परंतु शाम तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका।
शिकायत के बाद निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने मामले व्यक्तिगत रुचि लेते हुए छात्रों की समस्या का समाधान करवाया। निदेशक डाक सेवाएं ने बताया कि अब तक इलाहाबाद के विभिन्न डाकघरों से शिक्षक भर्ती की आपत्तियों से जुड़े लगभग एक लाख से अधिक स्पीड पोस्ट विभिन्न जिलों के लिए भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि डाकघरों में अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं।
शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए निदेशक डाक सेवाएं ने रविवार 13 जुलाई को अवकाश के दिन भी प्रात: नौ बजे से शाम पांच बजे तक डाकघर खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आवेदक मात्र प्रधान डाकघर ही नहीं बल्कि शहर एवं गांव के अन्य उप डाकघरों से स्पीड पोस्ट एवं रजिस्ट्री बुक करवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उप डाकघरों से भी बुक स्पीड पोस्ट उसी दिन बिना देरी के आरएमएस को भेज दी जाती है। निदेशक से बताया कि इलाहाबाद सिटी (जानसेनगंज), जीटीबी नगर, धूमनगंज, बमरौली, एनसीआर, दारागंज, मुट्ठीगंज, सी-लाइंस, बहादुरगंज, नेहरू नगर, नैनी, करछना, मेजा, शंकरगढ़, भरवारी, मंझनपुर, चायल, सिराथू, फाफामऊ, हंडिया, हनुमानगंज सहित कई अन्य डाकघरों में स्पीड पोस्ट एवं रजिस्ट्री की बुकिंग कराई जा सकती है।

News Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (12.7.14)
************************************


News Sabhaar : Hndustan Paper(12.7.14)



Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP : पुरुषों व महिलाओं के लिए बराबर पद

LT Grade Teacher Recruitment UP : पुरुषों व महिलाओं के लिए बराबर पद
ऑनलाइन आवेदन से भर्ती की तैयारी
माध्यमिक शिक्षा अभियान में 6000 शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी
L T Grade, LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh

  • शासन ने पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग 3000-3000 पदों का निर्धारण कर दिया है



लखनऊ (ब्यूरो)। शासन ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत खोले गए हाईस्कूलों में 6000 शिक्षकों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। विभाग ने इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय हाईस्कूल खोले गए हैं। इन स्कूलों में कुल 8500 शिक्षकों की आवश्यकता है। शासन ने पहले चरण में शिक्षकों के 6000 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी है। इन 6000 पदों में पुरुषों व महिलाओं को बराबर मौके मिलेंगे। शासन ने पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग 3000-3000 पदों का निर्धारण कर दिया है। विभाग ने इन पदों पर नियुक्तियों के लिए नियमावली में जरूरी संशोधन की कार्यवाही शुरू कर दी है। शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की योजना है।

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (12.07.14)
*****************

एल टी ग्रेड भर्ती से सम्बंधित कुछ अन्य जानकारियां :-


To See All LT Grade Teacher News, Please Click Here : http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search/label/L%20T%20Grade#ixzz37DJuwO3j


LT GRADE Teacher Recruitment : केंद्र सरकार ने झटका दिया - एलटी नियुक्ति को टीईटी-दो अनिवार्य

Similar requirement of TET Qualification happens for TGT Recruitment in KVS (Kendriya Vidyalay Sangathan) and Delhi State Govt. Recruitment DSSSB etc.
See news  -
देहरादून : प्रदेश में एलटी शिक्षक के रूप में नियुक्ति की राह तक रहे हजारों बीएड प्रशिक्षितों को केंद्र सरकार ने झटका दिया है। उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से निजात नहीं मिलने वाली। रोजगार के लिए उन्हें भी टीईटी-दो अनिवार्य रूप से पास करना होगा। केंद्र सरकार के इस फरमान के बाद अब राज्य को एलटी नियमावली में संशोधन करना होगा। शिक्षा महकमा इस कवायद में जुट गया है। इस वजह से टीईटी परीक्षा भी अब जल्द कराने की तैयारी है।
प्रदेश में एलटी शिक्षकों के चार हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। सिर्फ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खुले 228 स्कूलों में शिक्षकों के तकरीबन दो हजार पद रिक्त हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए भी अब बीएड प्रशिक्षितों को टीईटी-दो पास करना होगा। दरअसल, एलटी शिक्षक कक्षा छह से दसवीं कक्षा तक पढ़ाते हैं। छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा इसके दायरे में होने के कारण केंद्र सरकार ने एलटी नियुक्तियों में भी टीईटी-दो को अनिवार्य किया है। इस बाबत राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भेजा। अब केंद्र सरकार ने राज्य को पत्र भेजकर इस संबंध में स्थिति साफ कर दी है। केंद्र सरकार ने एलटी नियुक्तियों के लिए टीईटी-दो को अनिवार्य बताया है। मौजूदा व्यवस्था में एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी-दो पास करने का प्रावधान नहीं है। कक्षा छह से आठवीं तक अध्यापकों के सीटी संवर्ग को काफी पहले मृत संवर्ग घोषित कर एलटी संवर्ग में समायोजित किया जा चुका है।
एलटी नियुक्तियों के लिए टीईटी-दो पास करने की व्यवस्था अभी एलटी नियमावली में नहीं है। लिहाजा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। केंद्र का फरमान मिलने के बाद राज्य सरकार के लिए फिलहाल असहज स्थितियां बन गई हैं। सरकार अब बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य निपटने के बाद टीईटी और टीईटी-दो जल्द आयोजित करने की तैयारियों में जुट गई है। शिक्षा सचिव मनीषा पंवार ने एलटी नियुक्तियों के लिए टीईटी-दो अनिवार्य किए जाने के केंद्र सरकार के निर्देशों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि एलटी की नई नियुक्तियां नई व्यवस्था के तहत होंगी। इसके लिए नियमावली में संशोधन किया जा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि टीईटी जल्द आयोजित की जाएगी
News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Thu, 25 Apr 2013 07:34 AM (IST)) / jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-10333134.html

Read more...

Friday, July 11, 2014

UPTET / 72825 : टीईटी अभ्यर्थियों के भविष्य पर मंडरा रहे संकट के बादल

UPTET / 72825 : टीईटी अभ्यर्थियों के भविष्य पर मंडरा रहे संकट के बादल







 एटा-कासगंज: 72825 टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर छाए संकट के बादल छठने का नाम नहीं ले रहे हैं। न्यायालय के आदेश के बावजूद भी उनकी समस्याएं कम नहीं हो रही है। विभाग द्वारा ऑनलाइन जारी की गई सूची में तमाम प्रशिक्षु शिक्षकों का ऑनलाइन डाटा नहीं मिल रहा है। इससे हरचंदपुर स्थित डायट पर प्रशिक्षुओं की कतारें लग रही हैं।

वर्ष 2011 में तत्कालीन सरकार द्वारा 72825 टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जनपद से लगभग एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। आवेदन के बाद से ही नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मामला न्यायालय पहुंच गया और नियुक्तियां खटाई में पड़ गई। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद टीईटी अभ्यर्थियों की उम्मीदें जगी तो अब विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन सूची प्रशिक्षुओं के लिए समस्या बन गई।

तमाम प्रशिक्षुओं का ऑनलाइन डाटा नहीं मिल रहा है। जिनका डाटा मिला भी है तो उनमें तमाम खामियां हैं। इन खामियों को दुरस्त करने के लिए विभाग ने 15 जुलाई तक प्रत्यावेदन मांगे हैं। दिन रात औपचारिकताएं पूरी करने में जुटे अभ्यर्थियों के सामने और समस्याएं पैदा हो रहीं है। हरचंदपुर स्थित डायट पर प्रात: से लेकर देर सायं तक अभ्यर्थियों की कतारें लगती हैं। अभ्यर्थी की शंकाओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

डाकघरों पर मारामारी

विभाग द्वारा टीईटी अभ्यर्थियों से मांगे गए संशोधित प्रत्यावेदन की रजिस्ट्री के लिए पोस्टआफिस पहुंच रहे अभ्यर्थियो को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। इतना ही नहीं उन्हें टिकटें मुहैया नहीं हो रही हैं। रजिस्ट्री के लिए डाकघरों पर मारामारी करनी पड़ रही है।
अतिरिक्त व्यय के बोझ से परेशान हैं अभ्यर्थी

कासगंज पोस्टआफिस पर प्रत्यावेदन के लिए कतार में खड़े तमाम अभ्यर्थी इस बात को लेकर तनाव में दिखे कि बीते तीन वर्षो से उनकी नियुक्ति प्रक्रिया पर छाए संकट के बादल हट नहीं रहे है। उनकी वेदना थी कि वह बेरोजगार हैं और अब उन्हें पुन: संशोधित प्रत्यावेदन के लिए सैकड़ों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

News  Source Sabhaar : Jagran (Publish Date:Friday,Jul 11,2014 06:58:29 PM | Updated Date:Friday,Jul 11,2014 06:58:05 PM)
********************
प्रत्यावेदन भेजने को डाकघर पर उमड़ी भीड़








मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के तहत आवेदन पत्रों में आई खामियों को दूर करने के लिए आवेदकों के द्वारा प्रत्यावेदन भेजने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसके तहत स्थानीय डाकघर पर प्रत्यावेदन जमा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ती रही।

गौरतलब है कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदक अति उत्साही दिख रहे हैं। आवेदकों द्वारा अपनी नौकरी पक्की करने की चाहत में कई दिन जनपदों में आवेदन पत्र प्रेषित किए थे। नेट से सूची अपलोड कर देखने के पश्चात आवेदक विभिन्न जनपदों में आई खामियों को दूर करने के लिए प्रत्यावेदन भेजने लगे थे। उन प्रत्यावेदनों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजने के लिए स्थानीय डाकघर पर सैकड़ों की संख्या में उमड़ रहे हैं। शुक्रवार को भी सैकड़ों आवेदकों के द्वारा कई-कई प्रत्यावेदन विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों को भेजे गए
News  Source Sabhaar : Jagran (Publish Date:Friday,Jul 11,2014 06:53:14 PM | Updated Date:Friday,Jul 11,2014 06:53:06 PM)
******************
Apnaa Pooraa Pryaas karen Pratyavedan / Data sahee Karne Ke Liye 
Halanki TET Morcha Neta ne ek Rahat Bharee Baat Batayee Hai , Lekin isko Aap Sashandesh / Nirdesh Na Mane, Aur Sahee Jankaree Ke Saath Hee Karya karen.

Is Vishya mein Koee Jaankaree Shasan Kee Taraf se Aayegee, to Blog Ke Madhyam se Aapko Bataane Kee Kosish Kee jayegee

According to TET Morcha Leader
Ganesh Dixit
5 hours ago
साथियों जैसा की हज़ारों की संख्या मैं शिकायतें आ रही थी की अभ्यर्थियों ने अपना फार्म अस सी ई आर टी द्वारा दिए गए फार्मेट में भेज दिया था
बाद मैं अस सी ई आर टी ने संसोधन ⃔कर के टी ई टी रोल नम्बर भी जोड़ दिया था इस सम्बन्ध मैं जब आज हम लोग अस सी ई आर टी डायरेक्टर सर्वेस विक्रम बहादुर सिंह जी से मिले तो उन ने कहा की जिन लोगों ने आवेदन कर दिया है उनको दुवारा पृत्यवेदन कर ने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन वो अपनी नजदीक की डाइट पर जा कर टी ई टी रोल नम्बर सहित पृत्यवेदन दे दें
तथा जिन लोगों के सभी फॉर्म सही है वो भी अपनी नजदीक की डाइट पर टी ई टी रोल नम्बर सहित एक पृत्यवेदन दे दें उन लोगो का अन्य जिलो में प्रितयवेदन की कोई आवश्यकता नहीं है
साथियों चुकी टी ई टी रोल नम्बर सभी का युनिक है और इसी रोल नम्बर द्वारा उस अभियार्थी का सभी जिलो में करेक्शन हो जाएगा
साथियों समय सीमा बढ़ने का इंतज़ार ना करते हुए अपना कार्य समय से पूरा करे
अपनी अन्य समस्याओं के लिए इसी पोस्ट के माध्यम से अवगत कराने का कस्ट करे
जय हिन्द जय टी ई टी मेरिट


Read more...

RTET : आरटेट परीक्षा में खत्म होगी पात्रता की छूट

RTET : आरटेट परीक्षा में खत्म होगी पात्रता की छूट


RTET - Only 60% Marks Achiever is Qualified Now


RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News 
 http://joinrtet.blogspot.com/

जयपुर। आरटेट परीक्षा में महिलाओं, विधवा सहित आरक्षित जातियों के विद्यार्थियों को पात्रता में छूट दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस लिए जाने का निर्णय किया है।
इस स्थिति में 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही पास माने जाएंगे। अब 2012 में तृतीय श्रेणी शिक्षकों पर संकट खड़ा हो जाएगा। राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से एसएलपी वापस लेने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की गुहार की है।
आरटेट परीक्षा की पात्रता में तत्कालीन सरकार ने 10-15 फीसदी तक की छूट दी थी। जिसमें महिला और एससी एसटी के लिए 15 फीसदी और ओबीसी को 10 फीसदी की छूट मिली, जबकि नियमानुसार केवल 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रों को ही परीक्षा में उत्तीर्ण किया जा सकता था। ऎसे में मामले पर राजस्थान हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर हुई थीं।
जिन पर हाईकोर्ट ने प्रक्रिया पूरी किए बिना छूट देने के निर्णय को 2 जुलाई, 2012 को गलत ठहराया था। तत्कालीन राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करते हुए छूट दिए जाने की गुहार की थी
अब सरकार ने तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा को अलग से कराए जाने की जगह आरटेट, बीएड और अन्य योग्यता परीक्षा अंकों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार कर शिक्षक भर्ती करने पर चर्चा कर रही है।
इसी के साथ सरकार ने एसएलपी को वापस लेने का निर्णय किया है। ऎसे में आरटेट पात्रता में दी गई छूट समाप्त हो जाएगी। छूट के आधार पर आरटेट परीक्षा उत्तीर्ण कर तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर चयनित अध्यापकों की नौकरी पर भी सवाल उठ जाएगा।
उठे विरोध के स्वर
राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ ने एसएलपी लिए जाने का विरोध करते हुए कहा, सरकार को एसएलपी के फैसले का इंतजार करना चाहिए, केवल प्रक्रिया की वजह से छात्रों के चयन पर सवाल उठाया जाना गलत है। संघ के अध्यक्ष उपेन यादव के मुताबिक, इस विष्ाय पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर छात्रों के हित में फैसला लेने की गुहार करेगें।

News Source Sabhaar : Rajasthan Patrika (Fri, 11 Jul 2014 12:54:04)
Read more...

UPTET / 72825 : एटा में तो सभी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि एक ही

UPTET / 72825 : एटा में तो सभी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि एक ही




Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search?updated-max=2014-07-10T10:01:00-07:00&max-results=50#ixzz377NmV6V3


लखनऊ। पांच दिन बाद गुरुवार को आखिरकार टीईटी शिक्षक भर्ती मेरिट की वेबसाइट खुलनी शुरू हुई। लेकिन मेरिट सूची में खामियों से अभ्यर्थी परेशान हैं। एटा जिले की मेरिट सूची में 99 फीसदी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 12 जून 1987 दर्ज है। पहले पांच स्थानों पर तो अभ्यर्थियों के नाम ही नदारद हैं। अभ्यर्थियों को गलती सुधरवाने के लिए अपना प्रत्यावेदन 15 जुलाई तक संबंधित डायट केंद्रों पर भेजना है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने कई जिलों में आवेदन कर रखा है, ऐसे में त्रुटि संशोधन कराने के लिए उन्हें काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह कहते हैं कि मेरिट सूची में गड़बड़ी कैसे हुई, यह पता लगाना मुश्किल है। फिलहाल अभ्यर्थी प्रत्यावेदन देकर गड़बड़ी सही करवा सकते हैं।
नए प्रारूप को लेकर भी असमंजस ः प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए प्रत्यावेदन का नया प्रारूप जारी किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक्सेल फॉर्मेट में जारी नए प्रारूप में कुछ और सूचनाएं मांगी जा रही हैं। ऐसे में समझ नहीं आ रहा कि पहले कम सूचनाओं के साथ भेजे गए प्रत्यावेदन फॉर्म स्वीकार होंगे या नहीं। वहीं, एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रारूप में किसी बदलाव से इन्कार करते हुए कहा कि अधिक सूचनाएं अभ्यर्थी के हित के लिए ही मांगी जा रही हैं

टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः मेरिट सूची में गलतियों की भरमार
डाकघरों में टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़

टीईटी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का प्रत्यावेदन भरने के बाद उसकी फोटो कॉपी डाक से या फिर खुद संबंधित डायट पर जमा करना है। कई जिलों में आवेदन करने के कारण अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन स्पीड पोस्ट से भेज रहे हैं। ऐसे में डाकघरों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण सात-आठ घंटे बाद उनका नंबर आ रहा है। जीपीओ पर गुरुवार सुबह सवा ग्यारह बजे लाइन में लगने वाले आशीष शुक्ला के अनुसार शाम सात बजे तक उनका नंबर नहीं आया। उनके आगे चार-पांच लोग बचे थे कि काउंटर बंद हो गया। ऐसे में फॉर्म जमा करने के लिए उन्हें दूसरी लाइन में लगना पड़ा और कई घंटे लगने के बाद फॉर्म पोस्ट हो पाए।

News Source Sabhaar : Amar Ujala (11.07.2014)
UPTET विज्ञान-गणित का दूसरा कट ऑफ जल्द
CTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET



http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/29334%20Junior%20High%20School%20Science%20Math%20Teacher%20Recruitment


इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरा कट ऑफ जल्द जारी हो रहा है। माना जा रहा है कि कट ऑफ सूची जारी करने के निर्देश इसी हफ्ते जारी हो जाएंगे। इसकी वजह यह है कि इस बार प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर सीटें खाली रह गयी हैं।
प्रदेश सरकार उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती करा रहा है। इसके लिए पिछले दिनों काउंसिलिंग हुई थी, लेकिन काउंसिलिंग में अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। हालत यह है कि प्रदेश में विज्ञान के 2272 एवं गणित के 2611 ने काउंसिलिंग कराई। ऐसे में केवल 4883 ही आये। अब बेसिक शिक्षा परिषद सभी जिलों से आंकड़े जुटा रहा है और वह मिलते ही नये कट ऑफ के लिए फरमान जारी हो जाएगा।
इलाहाबाद में दोनों पदों के लिए 338-338 सीटें थी, लेकिन इसके सापेक्ष केवल 153 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद संजय सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में सीटें भरने की उम्मीद है

News Source / Sabhaar : Jagran (Fri, 11 Jul 2014 01:27 AM (IST))
****************


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
Read more...

UPTET विज्ञान-गणित का दूसरा कट ऑफ जल्द

UPTET विज्ञान-गणित का दूसरा कट ऑफ जल्द
CTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET



http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/29334%20Junior%20High%20School%20Science%20Math%20Teacher%20Recruitment


इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरा कट ऑफ जल्द जारी हो रहा है। माना जा रहा है कि कट ऑफ सूची जारी करने के निर्देश इसी हफ्ते जारी हो जाएंगे। इसकी वजह यह है कि इस बार प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर सीटें खाली रह गयी हैं।
प्रदेश सरकार उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती करा रहा है। इसके लिए पिछले दिनों काउंसिलिंग हुई थी, लेकिन काउंसिलिंग में अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। हालत यह है कि प्रदेश में विज्ञान के 2272 एवं गणित के 2611 ने काउंसिलिंग कराई। ऐसे में केवल 4883 ही आये। अब बेसिक शिक्षा परिषद सभी जिलों से आंकड़े जुटा रहा है और वह मिलते ही नये कट ऑफ के लिए फरमान जारी हो जाएगा।
इलाहाबाद में दोनों पदों के लिए 338-338 सीटें थी, लेकिन इसके सापेक्ष केवल 153 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद संजय सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में सीटें भरने की उम्मीद है

News Source / Sabhaar : Jagran (Fri, 11 Jul 2014 01:27 AM (IST))
****************


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
Read more...