लखनऊ। डाकघरों में शुक्रवार को भी टीईटी अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ा। अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था न होेने तथा ज्यादा संख्या होेने के कारण शुक्रवार को त्रुटि संशोधन प्रत्यावेदन भेजने के लिए अभ्यर्थियों को कई-कई घंटे लाइन में लगना पड़ा। प्रदेश में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुई टीईटी मेरिट में खामियां हैं। गलतियां सही करवाने के लिए अभ्यर्थियों को सभी आवेदित जनपदों में प्रत्यावेदन डाक अथवा स्वयं जाकर जमा करना है। भर्ती के लिए एक-एक अभ्यर्थी ने कई-कई जिलों में आवेदन कर रखा है। ऐसे में हर जिले में खुद जाकर प्रत्यावेदन देना संभव नहीं है। इस सूरत में डाक का माध्यम ही एकमात्र विकल्प है। चौक डाकघर में भी अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी है। लिया टीईटी के फॉर्म स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक से भेजने के लिए रविवार को भी लखनऊ के 14 डाकघर खुले रहेंगे
News Sabhaar : Amar Ujala (12.7.14)
********************************************
रविवार को भी खुला रहेगा डाकघर
इलाहाबाद : डाकघरों के माध्यम से प्रशिक्षु शिक्षक चयन के प्रत्यावेदनों को भेजने के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इलाहाबाद प्रधान डाकघर और कचेहरी डाकघर को रविवार को भी खोला जाएगा। इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक एवं सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि स्पीड पोस्ट बुकिंग के लिए कर्मचारी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दफ्तर में मौजूद रहेंगे। उनका कहना है कि प्रत्यावेदन भेजने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है। ऐसे में यदि 13 जुलाई तक स्पीड पोस्ट किया जाएगा तो प्रत्यावेदन समय से पहुंच जाएगा। डाक निदेशक ने आवेदकों से यह अपील की है कि अन्य डाकघरों से भी स्पीड पोस्ट कराएं
News Source Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Saturday,Jul 12,2014 01:31:18 AM | Updated Date:Saturday,Jul 12,2014 01:31:05 AM)
********************************************
रविवार को भी खुलेंगे डाकघर
प्रतापगढ़ : बीटीसी विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु के प्रत्यावेदन भेजने को लेकर जिले के सात डाकघर रविवार 13 जुलाई को भी खुले रहेंगे। यह जानकारी प्रवर डाक अधीक्षक एपी तिवारी ने देते हुए बताया कि रविवार को प्रधान डाकघर के साथ ही उपडाकघर कुंडा, उपडाकघर लालगंज, उपडाकघर जेठवारा, उपडाकघर रानीगंज, उपडाकघर पट्टी व उपडाकघर कोहंडौर खुले रहेंगे। इस दिन केवल पंजीकृत स्पीड पोस्ट पत्रों की बुकिंग का ही कार्य होगा
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Friday,Jul 11,2014 09:12:02 PM | Updated Date:Friday,Jul 11,2014 09:12:07 PM)
************************************
टीईटी का टशन: कानपुर के डाकघर में उमड़ी महिला अभ्यर्थियों की भीड़
TET DakGhar Part -5
टीईटी का टशन: कानपुर के डाकघर में उमड़ी महिला अभ्यर्थियों की भीड़
कानपुर. कानपुर के बड़े चौराहे स्थित डाकघर में शुक्रवार को नौकरी के लिए फॉर्म जमा करने को लेकर टीईटी (टीचर एजिबिलिटी टेस्ट) पास महिला अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस फॉर्म को भरने की आखरी तिथि 15 जुलाई है। 12 जुलाई (शनिवार) और 13 जुलाई को रविवार होने की वजह से दो दिन फॉर्म जमा नहीं होंगे। ऐसे में डाकघर में दिनभर अभ्यार्थियों की भारी भीड़ लगी रही।
फॉर्म जमा करने आई संगीता ने बताया कि वह सुबह आठ बजे ही डाकघर पर पहुंच गई थी। इस दौरान करीब पांच सौ टीईटी पास महिला अभ्यर्थी वहां मौजद थीं। 10 बजते-बजते अभ्यर्थियों की संख्या तकरीबन 1500 के पार पहुंच गई। संगीता के मुताबिक, एक हॉल में फार्म जमा करने के लिए महज छह से सात काउंटर खोलेँ गए थे जो भीड़ के अनुपात में काफी कम थे। शाम तीन बजे तक फॉर्म जमा नहीं होने के कारण संगीता को वापस घर लौटना पड़ा।
फॉर्म जमा करने आई महिला अभ्यर्थियों के अनुसार, हॉल में जो पंखे लागे थे उनमें से एक भी चल नहीं रहे थे। वहीं, जो चल रहे थे उनका चलना नहीं चलने के बराबर था। हॉल के अंदर क्षमता से ज्यादा भीड़ होने और घंटों खड़े रहने से अभ्यर्थियों की हालत खराब होने लगी थी। कुछ अभ्यर्थी तो फर्श पर बैठ गए, तो कुछ परेशान होकर बिना फॉर्म भरे ही चले गए।
मीडिया से बात करने में कतराते रहे अधिकारी
डाकघर में फॉर्म जमा करने आए टीईटी पास अभ्यार्थियों के परेशानियोँ के बारे में जब मीडियाकर्मियों ने चीफ पोस्टमास्टर से मिलने की बात की तो उन्होंने साफ मना कर दिया। वहीं, उनके नीचे के अधिकारियों ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि वे मीडिया से बात करने लिए अधिकृत नहीं हैं।
News Sabhaar : dainikbhaskar.com | Jul 11, 2014, 20:48PM IST
***********************
News Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (12.7.14)
************************************
News Sabhaar : Hndustan Paper(12.7.14)
ek baar phir berojgaro ko loot liya gaya.
ReplyDelete2011 se lut hi to rahe hai bhai aur ab bhi pata nahi kya hoga.
DeletePlz help me.mega data kahi nai hai.20 jagah from dia that..koi proof b nai hai.kya mera much nai hoga.
ReplyDeletePlz koi meri help krie.plz mai bohot pareshan hu.plz
ReplyDeleteKoi to rasta hogs.ya fir..
ReplyDeletePlz help me plz
Ria ji, aap ko kisi najdeeki dite jaha pr aavedan kiya ho
Deletejakar diet ko sikayat patr Dena chahiye, apka craction jarur sabhi dieto pr khud ho jayega
me. MAHENDAR SINGH
GHAZIABAD