/* remove this */

Friday, July 18, 2014

UPTET :गणित-विज्ञान की बची 21232 सीटों की काउंसलिंग 23 से

UPTET :गणित-विज्ञान की बची 21232 सीटों की काउंसलिंग 23 से








Locked Seats in 1st Counseling : 29334 - 21232 = 8102


See News :
गणित-विज्ञान की बची 21232 सीटों की काउंसलिंग 23 से

इलाहाबाद (एसएनबी)। जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के 29334 पदों की काउंसलिंग के बाद बचे 21232 पदों पर चयन के लिए दूसरी काउंसलिंग 23 और 24 जुलाई को प्रदेश के सभी डायट पर सुबह 10 बजे से होगी। इसमें पहली काउंसलिंग के दौरान न पहुंच पाने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे और उनकी काउंसलिंग होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि दूसरी काउंसलिंग 23 और 24 जुलाई को प्रदेश के सभी डायट पर होगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में समय से पहुंचना होगा। अगर वह किसी कारण से काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पायेगे तो उनकी पूरी जिम्मेदारी होगी। सचिव ने बताया कि कट आफ मेरिट 20 जुलाई रविवार को सभी बीएसए जारी करेंगे। इसमें पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि इसके साथ ही कट आफ मेरिट का विवरण सभी जिलों के एनआईसी पर भी अपलोड कराया जाये जिससे कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जनपद के मेरिट की जानकारी प्राप्त हो सके। द्वितीय जांच सूची तैयार करते समय यह भी ध्यान रखा जाये कि शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण की सुनिश्चित करने हेतु रिशफलिंग की प्रक्रिया समुचित ढ़ंग से पूरी की जाये। बेसिक शिक्षा सचिव ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान विषय के सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर चयन/नियुक्ति की कार्यवाही के लिए द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया समयबद्ध ढ़ंग से पूरी की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होगी

News Sabhaar  : Rashtriye Sahara (18.07.2014)



29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
Read more...

UPTET : जूनियर शिक्षक भर्ती की मेरिट क्यों ऊंची गयी

 UPTET  : जूनियर शिक्षक भर्ती  की मेरिट क्यों ऊंची गयी

 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,



 

जूनियर शिक्षक भर्ती में कुछ  लोगों ने विकलांग वर्ग में बहुत सारे फर्जी फॉर्म भर दिए हैं ,
जिस से मेरिट स्वत बहुत ऊंची हो गयी


विकलांग वर्ग से ऑनलाइन फार्म भरने में कोई फीस नहीं थी और उसका नाजायज फायदा उठाया गया ,

ऐसा ही प्राथमिक शिक्षक की अकादमिक से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2012 के समय हुआ था ,
इन सबको रोकने के लिए किसी भी आवेदक पूर्ण निशुल्क फॉर्म के जगह 10 - 20 का आवेदन शुल्क रखा जाना जरूरी लगता  है


देखिए जूनियर शिक्षक भर्ती  की मेरिट क्यों ऊंची गयी  : -
 

Shuru Ke 100 Mein Se 70-80% Logo Ne Farjee Aur Galat Details Bhar Rakhee Hai,Aur
Aisee Bahut Saaree Janakee Aage Ki List Mein Bhee Samabhvit hai


Source : http://agra.nic.in/pdf/science%20maths%20MERIT%20AGRA.pdf
Read more...

UPTET : गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों की मेरिट 20 को

UPTET : गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों की मेरिट 20 को
दूसरे चरण की काउंसलिंग में बुलाए जाएंगे पांच गुना अभ्यर्थी






 

*************
 पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल न होने वालों को भी उसकी श्रेणी में पद रिक्त होने पर दूसरी काउंसलिंग में मौका दिया जाएगा ताकि अधिक अंक वाला कोई भी अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित न रह जाए। लेकिन पद न होने की दशा में ऐसे अभ्यर्थियों का कोई दावा स्वीकार नहीं होगा
 *************
गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों की मेरिट 20 को
दूसरे चरण की काउंसलिंग में बुलाए जाएंगे पांच गुना अभ्यर्थी

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cVqvbeY

लखनऊ। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए 20 जुलाई को मेरिट जारी की जाएगी। इस बार काउंसलिंग में रिक्त पदों के सापेक्ष पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इसकी सूचना एनआईसी की वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों के लिए मेरिट जारी करते हुए पहले चरण की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को की गई। इसके बावजूद 20 हजार से अधिक पद अभी भी रिक्त हैं। इसलिए 23 व 24 जुलाई को दूसरे चरण की काउंसलिंग का शासनादेश जारी किया गया है। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट तैयार करते समय आरक्षण का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल न होने वालों को भी उसकी श्रेणी में पद रिक्त होने पर दूसरी काउंसलिंग में मौका दिया जाएगा ताकि अधिक अंक वाला कोई भी अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित न रह जाए। लेकिन पद न होने की दशा में ऐसे अभ्यर्थियों का कोई दावा स्वीकार नहीं होगा

News Sabhaar : अमर उजाला(18.7.14)
*******************
 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher


Read more...