/* remove this */

Wednesday, August 6, 2014

UP-TET 2011 : टीईटी 2011: शिक्षक भर्ती में विलंब से रोष

UP-TET 2011 : 72825 teacher vacancy in up latest news join blog टीईटी 2011: शिक्षक भर्ती में विलंब से रोष






टीईटी 2011: शिक्षक भर्ती में विलंब से रोष

बड़ौत : प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी 2011 पर आधारित 72,825 शिक्षकों की भर्ती में हो रहे विलंब से अभ्यर्थियों में रोष है। मंगलवार को प्रमुख सचिव को संबोधित एक ज्ञापन डायट पर रिसीव कराया गया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भर्ती कराने की मांग की गई।

डायट पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने सात जुलाई के अंतरिम आदेश में 31 अगस्त तक शिक्षक भर्ती पूर्ण कर नियुक्ति देने को कहा था, लेकिन शासन इस मामले में लगातार लापरवाही बरत रहा है। अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग की समय सारिणी अविलंब घोषित करने की मांग की। इसी क्रम में काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन व केंद्रीयकृत करने, काउंसिलिंग से पूर्व टीईटी के अंकों का सत्यापन करने, प्रत्यावेदन वापस आने वालों की काउंसिलिंग साक्ष्यों के आधार पर करने, डायटों पर अविलंब आवेदकों को डाटा फीड करने, टीईटी 2011 का रिजल्ट ऑनलाइन करने, अंतिम रूप से चयनितों का संपूर्ण डाटा ऑनलाइन करने आदि की मांग की गई। इस संबंध में प्रमुख सचिव को संबोधित एक ज्ञापन डायट प्रवक्ता जय सिंह यादव को सौंपा गया। इस मौके पर अनिल कुमार, सत्यपाल सिंह, सुरेंद्र, अमित, राजीव, राममेहर, भूपेंद्र, राहुल, अजय आदि मौजूद थे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tuesday,Aug 05,2014 11:15:27 PM | Updated Date:Tuesday,Aug 05,2014 11:15:42 PM)


Read more...

UPTET / 72825 teacher vacancy in up latest news join blog :टीईटी अभ्यर्थियों का डायट पर प्रदर्शन

UPTET / 72825 teacher vacancy in up latest news join blog  :टीईटी अभ्यर्थियों का डायट पर प्रदर्शन





 


सुल्तानपुर। प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया की गति धीमी होने के विरोध में मंगलवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शहर में जुलूस निकाला गया। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने डायट का घेराव कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने प्रभारी डायट प्राचार्य को ज्ञापन देकर 11 अगस्त तक काउंसलिंग नहीं होने पर 12 अगस्त को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष एसके पाठक एवं जिलाध्यक्ष शक्ति प्रकाश पाठक के नेतृत्व में टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को पर्यावरण पार्क से जुलूस निकाला। डायट पहुंचकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसके पाठक ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार भर्ती प्रक्रिया में तत्काल काउंसलिंग की तिथि घोषित की जानी चाहिए। आवेदन पत्रों को निश्चित समय में ही संशोधित कर प्रक्रिया आगे बढ़ानी चाहिए। प्रभारी डायट प्राचार्य को ज्ञापन देकर अभ्यर्थियों ने 11 अगस्त तक काउंसलिंग की मांग की है। तय समय तक काउंसलिंग नहीं होने पर 12 अगस्त को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसके बाद डायट परिसर में बैठक कर आगे की रणनीति तय की गई। इस मौके पर अजय ठाकुर, सुरेश मिश्र, चित्रसेन, कृष्णा दीक्षित, शैलेष उपाध्याय, मित्रसेन, संदीप शुक्ल, मालती राज मौजूद रहे।

News Sabhaar : Amar Ujala (बुधवार, 6 अगस्त 2014)
******************************************

टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
Read more...

Shiksha Mitra : ऊहापोह के बीच शिक्षामित्रों ने कार्यभार संभाला

Shiksha Mitra : ऊहापोह के बीच शिक्षामित्रों ने कार्यभार संभाला


 

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


 चक्रपानपुर (आजमगढ़) : लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे प्रथम बैच के शिक्षामित्रों को जब पूर्ण शिक्षक बनने के लिए आदेश मिला तो एक बार उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा परंतु न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण उनमें पूर्ण शिक्षक बनने के लिए अब भी संशय बरकरार है। प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए विगत 19 जून को शासनादेश जारी किया था। इसके अनुसार प्रथम बैच के 58 हजार शिक्षामित्रों को 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र देना था। प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुपालन में इन्हें शिक्षक के रूप में नियुक्ति का आदेश भी मिल गया तथा वे विभिन्न विद्यालयों में पहुंच शिक्षक के रूप में नियुक्ति भी ले ली। परन्तु उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण उन्हें अभी नौकरी पक्की नहीं लग रही है।

बता दें कि बीटीसी संघर्ष समिति और टीईटी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश ने शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक जनसूचना के जवाब में स्पष्ट किया है कि शिक्षामित्रों की नियुक्ति में टीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा यूपी सरकार को इसमें कोई राहत नहीं दी गई है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने भी इस पर मोहर लगाई है। वैसे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद में 2011 में ही स्पष्ट किया था कि टीईटी सभी के लिए अनिवार्य है। इस प्रकार शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र मिलने पर भी शिक्षामित्रों को संशय होना स्वाभाविक है। कुल मिलाकर अब सबकी निगाहें उच्च न्यायालय के आदेश पर टिकी है।

Read more...

CT Nursery : शिक्षक भर्ती में सीटी नर्सरी वालों को मिलेगा मौका

CT Nursery : शिक्षक भर्ती में सीटी नर्सरी वालों को मिलेगा मौका


15000 BTC PRT Recruitment, BTC,

**************
सीटी नर्सरी सर्टिफिकेट वालों को सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलने पर नियमावली में जरूरी संशोधन के बाद इन्हें भी अवसर दिया जाएगा।
संजय सिन्हा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
 **************

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए टीईटी/सीटीईटी पास सीटी नर्सरी कोर्स करने वालों को भी मौका मिलेगा। परिषद ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है और उम्मीद है कि 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रस्तावित प्रक्रिया में इन्हें भी शामिल किया जाएगा।
Read more...

UPTET : नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका


UPTET : नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका


मृतका ने वर्ष 2010 में बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद टीईटी परीक्षा पास की और इसके बाद से उसकी नौकरी नहीं लग पा रही थी। पिता के अनुसार इसी बात को लेकर अक्सर गुमसुम रहती है। बताया पिछले तीन दिनों से वह न तो किसी से ठीक से बात करती थी और न ही ठीक से खाती पीती थी। बुधवार को सुबह करीब दस बजे घर के अन्य सदस्य दूसरे हिस्से में मौजूद थे तभी युवती घर के अलग हिस्से में जाकर मेन गेट अंदर से बंद कर खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। युवती की चीख पुकार सुन कर परिजन मदद को दौड़े पर गेट बंद होने के कारण बचा नहीं पाए। इस बीच युवती बंद कमरे में आग का गोला बन कर इधर उधर दौड़ती रही
 *************
Good Comment on Blog :
नकारात्मक विचार आना एक सामान्य सी बात है ये मनुष्य के मस्तिष्क मे तब उत्पन्न होती है जब वो असफल होता है
या जब उससे कम योग़्य आगे बढ़ जाते है
मै अपने भाईयो से सिर्फ एक बात कहूँगा
" कोई बात नही
अगर खुदा की खुदाई खत्म हो गयी
तकदीर लिखने वाले भगवान के कलम की स्याही खत्म हो गयी
तो हम अपने खून पसीने से तकदीर अपनी लिख लेँगे
अपने साथ साथ अपने आने वाले नौनिहालो की जिँदगी खुशियो से भर देँगे
भरोसा है मुझे अपने बाजुओ पे
भरोसा है मुझे अपने माँ पिता की परवरिश पे
भरोसा है मुझे अपने गुरु जनो द्वारा दिये ज्ञान पे
कमजोर नही कायर नही ना ही भगोड़ा हूँ मै
कि मुसीबत के डर से राह बदल दूँ
अपनी मँजिल मै छोड़ दूँ
हक अपना हासिल करके रहूँगा "
नोट- नकारात्मक विचार पल भर के लिऐ आते है
उनको नकार के आगे बढ़ना हमारा फर्ज है


Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2014/08/uptet_44.html#ixzz39d6hnBXN
Note : Blog Par Mr TMNTBBN DWARA KI GAYEE  POST , Bahut Hee Achha Likha Hai

Sabhee Comment Daalne Vaale Dhyan Rakhen Ki Kuch Bhee Aisa Na Likhen , Jis Se IT Act ka Ullangan Ho
**********************

नौकरी न लगने पर युवती ने खुद को फूका
शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : बीएड करने व टीईटी में सफलता हासिल करने के बाद भी नौकरी न लग पाने पर युवती ने आग लगा कर जान दे दी। युवती की चीख-पुकार सुनकर घर के दूसरे हिस्से में मौजूद परिजन मदद को पहुंचे पर कुंडी अंदर से बंद होने के कारण असहाय हो गए। इस बीच युवती पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। परिजनों ने बरामदे के ऊपर लगे जाल को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कुंडी खोली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



Read more...

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया डायट का घेराव

बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया डायट का घेराव


बुलंदशहर : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर डायट कार्यालय का घेराव किया। हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि डायट प्राचार्य काउंसलिंग में विलंब कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि काउंसलिंग कराकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शीघ्र प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती दिलाई जाए।

मंगलवार को टीईटीई उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन कार्यवाहक प्राचार्य एमसी वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने मांग की है कि आनलाइन व केंद्रीयकृत काउंसलिंग का शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाए, उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार हमें 31 अगस्त तक ज्वाइनिंग दी जाए। 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए, आन लाइन डाटा एवं प्रत्यावेदन को अतिशीघ्र सही कराया जाए।

Read more...

UPTET पढ़ाने के साथ दाखिला भी कराएंगे नए शिक्षक

UPTET पढ़ाने के साथ दाखिला भी कराएंगे नए शिक्षक
निभानी होगी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की जिम्मेदारी


 





लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ाई जा रही है। उन्हें अब पढ़ाने के साथ बच्चों के दाखिले पर भी ध्यान देना होगा। नियुक्ति पत्र देने के साथ उन्हें इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देश देंगे ताकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का कड़ाई से पालन कराया जा सके। बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि जल्द शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
प्रदेश में इस समय प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों से 72,825 व बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी से 10,000 तथा उच्च प्राइमरी में गणित-विज्ञान के 29,334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर टीईटी पास करने वालों के लिए 15,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक नव नियुक्त शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में तैनाती देने की व्यवस्था है।
उप्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है। इसके अनुसार 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों की संख्या नाम मात्र की होती है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त होने वाले नए शिक्षकों को पढ़ाने के साथ बच्चों के दाखिले की जिम्मेदारी दी जाए। इसमें शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों का दाखिला बढ़ाना होगा। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई बच्चा बीच में स्कूल छोड़कर न जाए। बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति तो बढ़ेगी ही साथ ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी सार्थक होगा।




News Sabhaar : Amar Ujala (6.8.14)

Read more...

DIET Lecturers Recruitment : आधे पद खाली, कैसे हो प्रशिक्षण

DIET  Lecturers Recruitment : आधे पद खाली, कैसे हो प्रशिक्षण

इटावा। डायट में चल रहे बीटीसी प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण का बुरा हाल है। दो वर्षों से यहां स्थायी प्राचार्य नहीं हैं। प्रवक्ता के स्वीकृत पदों के सापेक्ष आधे से भी कम हैं और जो हैं, वह पढ़ा नहीं रहे। ऐसे में प्रशिक्षणार्थी समय काटते दिखते हैं।
मार्च 2012 में डायट प्राचार्य सरोज श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हुई थीं। उसके बाद से यहां स्थायी प्राचार्य की तैनाती नहीं हुई। कभी किसी प्रवक्ता को प्रभारी बनाकर काम चलाया गया तो इन दिनों डीआईओएस के पास प्रभार है। अब डीआईओएस ओपी सिंह को ही शासन ने डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर भेज दिया है। यह बात अलग है कि डीआईओएस के पद का चार्ज अभी किसी ने नहीं लिया है। लिहाजा श्री सिंह रिलीव नहीं हुए हैं।
बताने का आशय यह है कि डायट में प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है। यहां बीटीसी के दो सत्र वर्ष 2012 व 2013 में चयनित क्रमश: 49 व 50 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। कायदे से रोज आठ पीरियड लगने चाहिए, लेकिन एक-दो पीरियड से ज्यादा नहीं लग रहे हैं। कई बार तो क्लास ही नहीं लगती। अब जब सेमेस्टर के हिसाब से पेपर शुरू हो गए हैं तो प्रशिक्षणार्थी परेशान हैं। मंगलवार को महिला प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि यहां पढ़ाई का माहौल नहीं है। प्राचार्य तक नहीं हैं। जिनसे समस्या रखी जा सके।
तैनात प्रवक्ता नियमित रूप से नहीं लेते क्लास,
सेमेस्टर परीक्षा में प्रशिक्षणार्थियों को छूट रहे पसीने
डायट में बीटीसी प्रशिक्षण देने के लिए नहीं है प्रवक्ता



Read more...

Tuesday, August 5, 2014

फेसबुक पर मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी

News : फेसबुक पर मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी

****************************
Koee Bhee Baat Ho Use Sahee Shabdon Mein Vyakt Karen.
Mansik Roop Se Kamjor Log Apne Ko Abhivyakt Nahin Kar Paate Aur Gali Galoj Par Utar Aate Hain.
Dhyaan Raken Internet Par Kahin Bhee Abusive / Galat Comment Na Post Karen.
 
Bharee Pad Sakta Hai
*******************

फेसबुक पर मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी
तिरुअनंतपुरम। केरल के युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कमेंट करना महंगा पड़ गया। युवक के खिलाफ सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने और उस पर भद्दे कमेंट करने का आरोप है। घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।
केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले राजीश को अंचल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजीश स्थानीय माकपा कार्यकर्ता बताया जाता है। राजीश के खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ता ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा उस पर भद्दे कमेंट्स करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री के चेहरे पर जूते रखे हुए तस्वीर लगाई थी। आरोपी ने उस पर बहुत ही भद्दे कमेंट किये थे। दूसरे कमेंट में आरोपी ने काफी भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 153 के साथ-साथ आइटी एक्ट की धारा 66(ए) और 67 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है
News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Tuesday,Aug 05,2014 02:05:39 PM | Updated Date:Tuesday,Aug 05,2014 03:21:49 PM)
Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news, / UPTET : शिक्षक बनने नहीं आ रहे आवेदक

29334 junior teacher vacancy in up latest news, / UPTET : शिक्षक बनने नहीं आ रहे आवेदक



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE

रायबरेली : प्रदेश सरकार ने जिले में जूनियर स्तर पर गणित विज्ञान के 436 शिक्षक भर्ती करने का लक्ष्य दिया है। पिछले माह दो बार काउंसिलिंग कराई गई। अगस्त में काउंसिलिंग का अवसर दिया गया। इसके बावजूद केवल 164 आवेदक ही आए।

शासन से जिले में जूनियर हाई स्कूल स्तर के 218 गणित एवं 218 विज्ञान शिक्षक भर्ती करने का कोटा मिला है। इसके लिए जुलाई माह में विज्ञप्ति निकाल कर काउंसिलिंग कराई गई। अगस्त माह में दो व तीन अगस्त को भी काउंसिलिंग हुई। अब तक विज्ञान के 68 व विज्ञान में 96 आवेदक शामिल हुए है। गणित में 122 व विज्ञान में 150 पद खाली है। बेसिक शिक्षा विभाग अभी एक दो दिन आवेदकों के आने का इंतजार करेगा। इसके बाद सूचना शासन को भेजी जाएगी


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Monday,Aug 04,2014 07:46:54 PM | Updated Date:Monday,Aug 04,2014 07:46:33 PM)
Read more...