/* remove this */

Monday, September 8, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : गणित-विज्ञान शिक्षकों की चौथी काउंसलिंग इसी माह

गणित-विज्ञान शिक्षकों की चौथी काउंसलिंग इसी माह



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




 29334 Counseling Science Math Teacher News ,  4th Counseling Junior Science Math Teacher

लखनऊ :उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसलिंग 18 व 19 सितंबर को कराने की तैयारी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। इस बार काउंसलिंग में 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की तैयारी है, तकि सभी पदों को भरा जा सके। बेसिक शिक्षा परिषद ने पहली बार उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के खाली 58,668 पदों में से 29,334 पदों पर सीधी भर्ती का निर्णय करते हुए आवेदन मांगे थे। इसके आधार पर अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली हैं। इसलिए चौथे चरण की काउंसलिंग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। हालांकि शासन स्तर से इसमें संशोधन भी किया जा सकता है। शासन से अनुमति मिलने के बाद जिलेवार काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी

News Sabhaar : Amar Ujala (8.9.14)
Read more...

Sunday, September 7, 2014

Hindi Samas - Preparation for Central Teacher Eligibility Test Exam

Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Hindi Samas - Preparation for Central Teacher Eligibility Test Exam

समास -


दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की क्रिया को समास कहते हैं !
सामासिक पद को विखण्डित करने की क्रिया को विग्रह कहते हैं !

समास के छ: भेद हैं -

1- अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद प्रधान होता है तथा समस्त पद अव्यय का 
     काम करता है , उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं !जैसे - 
Read more...

समास (Hindi Samas) Prepapration for Teacher Eligibility Test

 समास (Hindi Samas) Prepapration for Teacher Eligibility Test

परिवर्णी अंग्रेजी के ृ।बतवदलउश् का हिन्दी रूप है जो ग्रीक शब्दों ।ातवदए व्दवउं से बना है। ।ातवद का अर्थ है सबसे पहले का नाम, किनारा अथवा बाहरी भाग और व्दवउं का अर्थ हैµनाम। इस प्रकार ृ।बतवदलउश् का अर्थ हुआµवह नाम जो 'सबसे पहले के अथवा 'बाहरी या 'किनारे के अक्षरों से बना है। संक्षिपित की तरह परिवर्णी भी शब्द समूहों के प्रथम वर्ण या अक्षर को जोड़कर बनार्इ जाती है किन्तु उसका अर्थ रूढ़ हो जाता है। परिवर्णी बनाते समय मुख्यत: सुविधा को ध्यान में रखा जाता है। इसीलिए आरंभिक वर्ण, या अंतिम वर्ण को जोड़ा या छोड़ा जा सकता है। इसमें बिन्दी नहीं लगार्इ जाती है। शब्दों का क्रम भी अनिवार्य नहीं।
संक्षिपित की तरह परिवर्णी शब्द भी दो प्रकार के हैंµहिन्दी शब्दों से निर्मित तथा अंग्रेजी शब्दों से निर्मित। हिन्दी के शब्द-समूहों की परिवर्णी कम प्राप्त होती है। अधिकांश परिवर्णी हिन्दी-अंग्रेजी के मिश्रित शब्द-समूह से निर्मित मिलती है। नीचे कुछ उदाहरण प्रस्तुत हैंµ
परिवर्णियाँ पूर्ण रूप
विहिप विश्व हिन्दी परिषद
डूसू क्न्ैन् क्मसीप न्दपअमतेपजल ैजनकमदजश्े न्दपवद
हुडको भ्न्क्ब्प्व् भ्वनेपदह ंदक न्तइंद क्मअमसवचउमदज ब्वतचवतंजपवद
यूनिसेफ न्छप्ब्म्थ् न्दपजमक छंजपवदे प्दजमतदंजपवदंस ब्ीपसकतमद म्उमतहमदबल थ्नदकण्
ग) संप्रदान तत्पुरूष - राह खर्च (राह के लिए खर्च)
हवनसामग्री (हवन के लिए सामग्री)
(घ) अपादान तत्पुरूष µ बंधन मुक्त (बंधन से मुक्त)
ऋणमुक्त (ऋण से मुक्त)
(³) संबंध तत्पुरूष - सुखसागर (सुख का सागर)
विचाराधीन (विचार के आधीन)
लखपति (लाखों का पति)
(च) अधिकरण तत्पुरूष - कविशिरोमणि (कवियों में शिरोमणि)
गृहप्रवेश (गृह में प्रवेश)
इनके अतिरिक्त तत्पुरूष समास के दो अन्य भेद हैंµन×ा और अलुक
(ज) न×ा तत्पुरूष-में 'न का किसी अन्य शब्द से समास होता है। इसके पूर्वखंड में निषेधार्थक (अ, अन) उपसर्ग का प्रयोग होता है। जैसेµ
अयोग्य ¾ न योग्य
नापसंद ¾ न पसंद
अपूर्ण ¾ न पूर्ण
अनपढ़ ¾ न पढ़ा हुआ
असत्य ¾ न सत्य
(ज) अलुक तत्पुरूष-जब किसी सामाजिक शब्द के पहले पद की संस्Ñत विभकित का लोप नहीं होता तो उसे अलुक तत्पुरूष कहते हैं। जैसेµ
मनसिज ¾ मनसि ़ ज
सरसिज ¾ सरसि ़ ज
वाचस्पति ¾ वाच: ़ पति
हिंदी में तत्पुरूष समास से बने कुछ सामाजिक शब्दों में शब्द-क्रम बदल देने से अर्थ में परिवर्तन आ जाता है। जैसे-
बहुब्रीहि समास ;।जजतपइनजपअम ब्वउचवनदकद्ध - इसमें कोर्इ पद प्रधान नहीं होता बलिक कोर्इ अन्य ही पद प्रधान होता है। दोनों पद मिलकर किसी अन्य अर्थ (व्यकित) का बोध कराते हैं। प्राय: ये सामाजिक पद विशेषण होते हैं और विग्रह करने के लिए 'जिसका या 'वाला शब्द का प्रयोग होता है। जैसे-
बहुब्रीहि ¾ बहुत हैं धान जिसके (संपन्न व्यकित)
चक्रपाणि ¾ चक्र है पाणि में जिसके (विष्णु)
चतुरानन ¾ चार हैं मुख जिसके (ब्रह्राा)
कर्मधारय समास ;।चचवेपजपवदंस ब्वउचवनदकद्ध µ इस समास के पदों में उपमेय-उपमान अथवा विशेष्य-विशेषण का संबंध होता है तथा विग्रह करने पर दोनों खंडों में कत्र्ता कारक की ही विभाकित रहती है। जैसेµ
सज्जन ¾ सत है जो जन (विशेषण़विशेष्य)
चंद्रमुख ¾ चंद्र के समान मुख (उपमाऩउपमेय)
द्विगु समास ;छनउमतंस ब्वउचवनदकद्ध µ जिस समास में पहला पद संख्यावाचक हो और दूसरा पद मुख्य हो, उसे द्विगु समास कहते हैं। जैसे-        शताब्दी ¾ सौ अब्दों (वषो±) का समूह
त्रिलोकी ¾ तीन लोकों का समूह
अठन्नी ¾ आठ आनों का समूह
त्रिफला ¾ तीन फलों का समूह
द्वन्द्व समास ;ब्वउचनसंजपअम ब्वउचवनदकद्ध - जहाँ दोनों पर प्रधान हों और विग्रह करने पर स्वतंत्रा शब्दों के बीच 'और, 'तथा, 'या संयोजक का प्रयोग किया जाए, वहां द्वन्द्व समास होता है। जैसे-
माता-पिता ¾ माता और पिता
दाल-रोटी ¾ दाल और रोटी
सुख-दुख ¾ सुख और दुख
भला-बुरा ¾ भला और बुरा
छोटा-बड़ा ¾ छोटा या बड़ा
सामासिक शब्दों के रचना प्रकार
हिंदी में सामासिक शब्दों की रचना तीन प्रकार से होती हैµ
तत्सम ़ तत्सम शब्द
(क) गुण़हीन ¾ गुणहीन
(ख) जल़वायु ¾ जलवायु
तदभव ़ तदभव शब्द
(क) बैल़गाड़ी ¾ बैलगाड़ी
(ख) खêा़मीठा ¾ खêामीठा
आगत ़ आगत शब्द
(क) आराम़गाह ¾ आरामगाह
(ख) बिल़बुक ¾ बिलबुक
उपरोक्त समान òोत से निर्मित होने वाले सामासिक शब्दों को समòोतीय कहा जाता है। दूसरी ओर दो भिन्न-भिन्न òोतों से निर्मित समास को विषमòोतीय कहा जाता है, जैसे-
(क) माध्यमिक (तत्सम) ़ बोर्ड (विदेशी) ¾ माध्यमिक बोर्ड
(ख) माँग (विदेशी) ़ पत्रा (तत्सम) ¾ माँगपत्रा
(ग) भाड़ा (तदभव) ़ क्रय (तत्सम) ¾ भाड़ाक्रम              

Read more...

CTET 2011 SOLVED QUESTION PAPER

Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

CTET 2011 SOLVED QUESTION PAPER
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY 


















Read more...

What is Creamy Layer Limit for OBC in Uttar Pradesh (UP)

पिछड़ों की क्रीमी लेयर आय सीमा हुई आठ लाख


What is Creamy Layer Limit for OBC in Uttar Pradesh (UP)

News Published in Jagran News Paper - 28 Jan 2014
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर आय सीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक इस बढ़ोत्तरी प्रस्ताव पर मुहर लग गई। सरकार की इस पहल से पिछड़े वर्ग के लाखों लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी लाभ मिलने का अनुमान है।

पिछले वर्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाये जाने की सिफारिश सरकार से की थी। आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि देश एवं प्रदेश के पिछड़े वर्ग के लाखों लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए तथा इनका समुचित विकास करने के लिए वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा पिछड़े वर्गो की क्रीमी लेयर आय सीमा को छह लाख रुपये निर्धारित किया गया है। उच्च शिक्षण संस्थाओं तथा केंद्र की सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्ग के योग्य अभ्यर्थियों को लाभान्वित होंगे।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश के पिछड़े वर्गो की क्रीमी लेयर आय सीमा को राज्य सरकार द्वारा हर तीसरे साल में बढ़ाये जाने का प्रावधान है। पहली बार राज्य के पिछड़े वर्गो की क्रीमी लेयर आय सीमा आठ दिसम्बर, 1995 को एक लाख रुपए की गई थी। इसके बाद वर्ष 2002 को इसे बढ़ाकर तीन लाख रुपए, 2008 में पांच लाख रुपए किया गया था।

News Sabhaar : Jagran (28 Jan . 2014)

Read more...

JRT aur PRT dono me dawedari aur counselig k liye Writ file Hearing 8 ko

JRT aur PRT dono me dawedari aur counselig k liye Writ file Hearing 8 ko

29334 junior teacher vacancy in up latest news, 72825 Teacher Recruitment,
आख़िरकार जूनियर शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट / मार्कशीट जमा कराने वालों ने
प्राइमरी शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में प्रतिभाग हेतु हाईकोर्ट में दस्तक दे ही दी ।





Case Status - Allahabad

Pending
Writ - A / 48111 / 2014 [Azamgarh]
Petitioner:MAYANK YADAV AND 6 ORS
Respondent:STATE OF U.P. AND 7 ORS
Counsel (Pet.):D.K. SINGH
Counsel (Res.):C.S.C.
Category:Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing:05/09/2014
To Be Listed on:08/09/2014 in Court No. 1



जूनियर में नियुक्ति पर स्टे होने के कारण काउंसलिंग करवा चुके लोगो को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पा रहा , और अगर वे प्राथमिक शिक्षक की भर्ती
से भी चूक गए तो उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है ।

मेरे ख्याल से प्राकृतिक न्याय के सिद्दांत को मानते हुए ,  जूनियर शिक्षक भर्ती का हल निकाला जाना चाहिए कि जब तक जूनियर शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र जारी नहीं होते तब तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में प्रतिभाग करने का अवसर मिले और ऐसे में जूनियर शिक्षक भर्ती से अभ्यर्थन निरस्त नहीं हो ।
जब जूनियर शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र जारी होने लगेंगे तब पुन ओरिजिनल दस्तावेज जमा कराने का मौका मिले

**************
जब व्यक्ति 2 अलग अलग भर्तियों में परीक्षा दे सकता है तो 2 अलग अलग काउंसलिंग में क्यों नहीं भाग ले सकता ।
माना की दो सरकारी नौकरी एक साथ नहीं कर सकते , लेकिन जिसमें पहले नियुक्ति मिले उसको ज्वाइन कर बाद में दुसरी नियुक्ति मिलने पर उसे छोड़ सकते हैं ।

मुझे लगता है संवेधानिक रूप से कोर्ट दोनों - जे आर टी व पी आर टी में काउंसलिंग के लिए अनुमति देगी

जे आर टी में स्टे पर आवेदक का कोई दोष नहीं और पता नहीं जे आर टी नियुक्ति पर कब तक स्टे बना रहेगा , तब तक जीवको पार्जन के लिए
उसे पी आर टी की काउंसलिंग व् नियुक्ति में प्रतिभाग करने से रोकना गलत लगता है

*************


Read more...

Saturday, September 6, 2014

RAJASTHAN TEACHER ELIGIBILITY TEST PAPER - 2011

Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011
RAJASTHAN TEACHER ELIGIBILITY TEST PAPER - 2011 
Sandipani भवन, माध्यमिक शिक्षा कालोनी के बोर्ड,
सिविल लाइंस, अजमेर 305,001 (राज)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर 31 जुलाई, 2011 को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (RTET 2011) का आयोजन किया.


आरटेट -2011 परीक्षा
(31/07/2011 को आयोजित)
(स्मृति पर आधारित प्रश्न)

निम्नलिखित प्रश्न उक्त परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की स्मृति के आधार पर तैयार कर उनके संभावित उत्तर के साथ इसलिए दिए गए हैं, ताकि अन्य परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन मिल सके. यहां सभी प्रश्न पत्रों के प्रश्न मिश्रित हैं. उत्तर प्रश्नों के ठीक सामने हैं और अगर उनमें कोई त्रुटि या विरोधाभास आपको नजर आता है, तो कृपया पोस्टेड के माध्यम से अवगत कराएं, जिससे उनमें सुधार किया जा सके. अगर आप इस परीक्षा में बैठे हैं तो कृपया इस पोस्ट के निचे टिप्पणियाँ दे कर पोस्टेड के माध्यम से अन्य प्रश्नों की जानकारी दें.

  1. राष्ट्रीय -2005 पाठ्यचर्या के अनुसार एक शिक्षक के एक सप्ताह के शिक्षण घंटे - 40
  2. जम्भोजी का जन्म स्थान - पीपासर
  3. गोगामेड़ी का मेला कहां भरता है - हनुमानगढ़
  4. अग्निकुण्ड के प्रमाण कहां मिले हड़प्पा संस्कृति
  5. तेंदुलकर ने छह छक्के लगाए. इसमें उद्देश्य है - तेंदुलकर
  6. दोनों पद किसमें प्रधान होते हैं - द्वन्द्व समास में
  7. किसमें द्वन्द्व समास है - नर - नारी
  8. अभिधा शब्द शक्ति में कौनसा अर्थ प्रकट होता है - वा 'यार्थ
  9. 1 कौनसी संख्या है - न भा 'य न अभा' य (उपरोक्त दोनों)
  10. जीन प्याजे ने विकास की अवस्थाओं के लिए किसका अध्ययन आवश्यक बताया - संज्ञानात्मक
  11. एक बालक अमूर्त से मूर्त विचार स्थिति में कब पहुंचता है - 7-12 वर्ष
  12. गुण संधि किसमें है - भारतेंदु
  13. संप्रदान कारक किसमें है - राजा ने निर्धनों को कंबल बांटे
  14. 'को और के लिए' का बोध किसमें होता है - संप्रदान कारक
  15. श्मश्रु का तद्भव शब्द क्या है - मूंछें
  16. टंगस्टन का संकेत है - डब्ल्यू
  17. कोशिका की ऊर्जा कहां संगृहीत रहती है - माइट्रोकॉंड्रिया
  18. डेंगू किस म 'छर के काटने से होता है - एडीज
  19. रतौंधी किसकी कमी से होता है - विटामिन ए
  20. दूर दृष्टि दोष वाले व्यक्ति को कौनसे लेंस की सलाह दी जाती है
  21. टाइगर स्टेट - मध्यप्रदेश (टाइगर स्टेट का दर्जा कर्नाटक के पास है, जो विकल्प प्रश्न सभी पत्र मौजूद नहीं है)
  22. कुत्ता मछली कहां पाई जाती है - समुद्र
  23. गणगौर कब मनाई जाती है - मास चैत्र की तृतीया
  24. लड़के और लड़की की विवाह की न्यूनतम क्या उम्र है - 21 वर्ष और 18 वर्ष
  25. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति
  26. सेना का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है - राष्ट्रपति
  27. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई - दिसंबर, 1946
  28. संविधान कब लागू हुआ - 26 १९५० जनवरी
  29. 44 वें संशोधन के बाद कितने मौलिक अधिकार रह गए थे - 6
  30. संविधान संशोधन के बाद 51 क के अंतर्गत कितने मौलिक कर्तव्य हैं - 11
  31. राजस्थान से लोकसभा में कितने सदस्य चुने जाते हैं - 25
  32. राष्ट्रपति का निर्वाचन कौन करता है - लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
  33. राज्यसभा में राष्ट्रपति अधिकतम कितने सदस्यों की नियुक्ति कर सकता है - 12
  34. विजय स्तंभ किसने बनवाया - राणा कुम्भा
  35. झीलों की नगरी किसे कहते हैं - उदयपुर
  36. सर्वाधिक नलकूप किस राज्य में है
  37. कहां चीनी का उत्पादन नहीं होता
  38. एक लड़की कॉलेज से आते ही कोट जमीन पर फेंक देती है. उसकी मम्मी ने कहा कि इसे उठाकर खूंटी पर टांगो. आगे से वह लड़की ऐसा ही करने लगी. इसमें कौनसा अधिगम है -
  39. एडवोकेट का समानार्थक है - वकील
  40. ग्रामर की स्पेलिंग - व्याकरण
  41. ओबिडिएंट की स्पेलिंग - आज्ञाकारी
  42. ध्वन्यात्मक ट्रांसक्रिप्शन
  43. पेड़
  44. ये
  45. गद्यांश का शीर्षक - संगति
  46. केंद्रीय भाव - कुसंग का प्रभाव
  47. कुसंग का अर्थ है - बुरी संगति
  48. भाववाचक संज्ञा में समाहित है - गुण व दोष
  49. पवन में संधि है - पो + अन्
  50. वृक्षच्छाया - वृक्ष + छाया
  51. कौनसा शब्द घोष नहीं है - छ
  52. उद्देश्य व विधेय किसके अंग है - वाक्य के
  53. हिन्दी में कितने वचन होते हैं - दो
  54. कौनसा चिन्ह है - अर्ध विराम
  55. सरकारी अधिसूचना का प्रकाशन होता है - गैजेट
  56. सरकारी कार्यालयों में सभी की सूचनार्थ भेजा जाने वाला पत्र - अधिसूचना
  57. बेलन का आयतन व वक्राकार पृष्ठ का क्षेत्रफल
  58. परमाणु क्रमांक बराबर होता है - प्रोटॉन की संख्या के
  59. हीरो का है सूत्र - √ (सा) (एसबी) (सुप्रीम कोर्ट)
  60. शिक्षा की गुणवत्ता
  61. अभिवृत्ति से क्या तात्पर्य है -
  62. सबसे तेज गति होती है प्रकाश की
  63. सबसे पास - पास अणु होते हैं - ठोस
  64. एक लीटर पानी का ताप एक सेंटीग्रेट बढाने के लिए आवश्यक ऊष्मा -1000 कैलोरी
  65. सरल वाक्य क्या है - जिसमें एक कर्ता, एक कर्म और एक क्रिया हो
  66. किस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है - द्विगु
  67. विपरीत का अर्थ क्या होता है - विलोम शब्द
  68. सिर फिरना का अर्थ है
  69. मेरे सामने शेर आने पर - मेरे होश उड़ गए
  70. कमल का पर्यायवाची नहीं है - मनसिज
  71. कौनसे शब्द सभी तत्सम शब्द हैं -
  72. अपना हाथ जगन्नाथ का अर्थ है - अपने हाथ से ही काम करने पर कल्याण होता है
  73. कौनसा ध्वनि में अलग है - खाद्य
  74. अलग ध्वनि है - रसायन विज्ञान
  75. अलग ध्वनि है - सिटी
  76. डिक्रीज इन साइज एंड अमाउंट
  77. सलीम चिश्ती की दरगाह - फतेहपुर सीकरी
  78. परतदार चट्टानें कौनसी होती हैं अवसादी चट्टानें
  79. वैश्विक तापमान किस गैस के कारण बढ़ता है - कार्बन डाईऑक्साइड
  80. कौनसा मंडल सबसे नीचे होता है - क्षोभ मंडल
  81. वर्षा जल को संचित करने का फायदा - भूजल स्तर ऊपर आता है
  82. किसी के कहे हुए शब्दों को दर्शाने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग होता है - उद्धरण चिन्ह
अंग्रेजी में
  1. 40 - एक 2005 राष्ट्रीय पाठ्यचर्या शिक्षक शिक्षण घंटे एक सप्ताह के अनुसार
  2. Jmbhoji जन्मस्थान - Peepasr
  3. कहाँ निष्पक्ष Gogamedi प्यूरी - हनुमानगढ़
  4. Agnikund के सबूत कहाँ पाया - हड़प्पा संस्कृति
  5. तेंडुलकर एक छक्का तोड़ी. उद्देश्य - तेंडुलकर
  6. कनेक्शन में झगड़ा - क्या गठबंधन प्रभुत्व है
  7. एक विवाद यौगिक क्या है - पुरुष - महिला
  8. Abhidha शब्द का अर्थ है जो सत्ता में प्रकट होता है - या "Yartha
  9. नंबर क्या है 1 या टी व्यक्ति (दो ऊपर) मान्य ए.बी.ए. नहीं है '
  10. Pyaje करने के लिए आवश्यक जीन के विकास के लिए शर्तों के किसका अध्ययन - संज्ञानात्मक
  11. 7-12 साल - जब एक लड़का सार ठोस विचारों में पहुँचता है
  12. संयुक्त संपत्ति क्या है - भारतेंदु
  13. संप्रदान कारक क्या है - गरीबों को राजा वितरित कंबल
  14. 'और' क्या धारणा है - संप्रदान कारक
  15. मूंछें - शब्द मूंछें Tdbv क्या है
  16. टंगस्टन का प्रतीक - डब्ल्यू
  17. सेल जहां ऊर्जा संग्रहीत है - Maitrocondria
  18. डेंगू जिसमें 'सीआर के काटने से है - एडीज
  19. कमी किसका है रतौंधी - विटामिन ए
  20. समुद्र - कहाँ एक कुत्ता मछली
  21. जब गणगौर मनाया जाता है - चैत्र माह तृतीया
  22. पुरुषों और महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु क्या है - 21 साल और 18 साल
  23. कौन सुप्रीम कोर्ट की नियुक्ति - राष्ट्रपति
  24. राष्ट्रपति - सेना के सुप्रीम कमांडर कौन है
  25. जब संविधान सभा की पहली बैठक किया - दिसम्बर, 1946
  26. 26 जनवरी, 1950 - जब संविधान लागू हुआ
  27. 6 - 44 संशोधन के बाद ऐसी कोई मौलिक अधिकार था
  28. संशोधन के तहत, 51 की एक ऐसी मौलिक कर्तव्य - 11
  29. कितने सदस्यों को राजस्थान से लोकसभा के लिए चुने हैं - 25
  30. कौन अध्यक्ष निर्वाचित - लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के सदस्य निर्वाचित
  31. 12 - राष्ट्रपति राज्य सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या में नियुक्त कर सकता है
  32. कौन जीत स्तंभ मिला - राणा आजाद पार्क
  33. उदयपुर - झीलों के शहर क्या है
  34. जो राज्य में अधिकांश कुओं
  35. कॉलेज से एक लड़की के फर्श पर कोट फेंकता है. कहा कि उसकी माँ एक खूंटी पैरों पर उठाया. लड़की के लिए यह कदम शुरू कर दिया. सीखना यह क्या है -
  36. अधिवक्ता की उपशब्द - वकील
  37. व्याकरण - व्याकरण की वर्तनी
  38. Obidiant वर्तनी - आज्ञाकारी
  39. ध्वन्यात्मक ट्रांसक्रिप्शन
  40. पेड़
  41. शीर्षक के इन पारित - स्थिरता
  42. मूल्य - Kusng के प्रभाव
  43. कंपनी Kusng मतलब है
  44. गुण और दोष - सार संज्ञा इसमें शामिल
  45. संधि में पवन - पो + अन्य
  46. Vrikshchchhaya - छाया पेड़?
  47. जी - क्या शब्द मत रोओ
  48. क्या हिस्सा वस्तु और विधेय - वाक्य
  49. कितने शब्दों के हिंदी में - दो
  50. जो एक संकेत है - अर्द्ध आग
  51. गैजेट्स - लोक अधिसूचना प्रकाशित हुआ है
  52. सरकारी कार्यालयों में सभी जानकारी के लिए भेजा पत्र - अधिसूचना
  53. सिलेंडर की मात्रा के क्षेत्र, घुमावदार पेज
  54. प्रकाश - सबसे तेज गति है
  55. ठोस - कंधे से कंधा मिलाकर अणु होते हैं
  56. पानी हीटिंग गर्मी की एक लीटर के लिए एक सी -1000 कैलोरी बढ़ाने की आवश्यकता
  57. क्या साधारण वाक्य है - कर्ता, कर्म और एक क्रिया बन
  58. यौगिक क्या पहली पोस्ट में अंक - Dvigu
  59. विपरीत क्या करता है - विलोम शब्द
  60. लाल सिर का मतलब है -
  61. जब मेरे सामने शेर - मैं था
  62. कमल के साथ पर्याय नहीं है - Mnsij
  63. क्या सभी इसी शब्द शब्द -
  64. जगन्नाथ अपने हाथ का अर्थ है - अपने हाथ कल्याण के लिए काम है
  65. ध्वनि में अलग क्या है - खाद्य
  66. विभिन्न ध्वनि - रसायन विज्ञान
  67. विभिन्न ध्वनि - सिटी
  68. Dikrij आकार और राशि
  69. सलीम चिश्ती की दरगाह - फतेहपुर सीकरी
  70. स्तरित चट्टानों क्या कर रहे हैं - तलछटी चट्टानों
  71. क्या गैस की वजह से वैश्विक बढ़ जाती
  72. वार्मिंग - कार्बन डाइऑक्साइड
  73. प्रणाली है जो नीचे है - troposphere
  74. संचित वर्षा जल का लाभ भूजल स्तर से ऊपर है
  75. क्या प्रतीक कहा जाता है को शब्दों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं - बोली के संकेत
नोट: सभी प्रश्न उम्मीदवारों की स्मृति के आधार पर कर रहे हैं

Read more...

बाल विकास व अभिज्ञान CHILD PSYCHOLOGY

बाल विकास व अभिज्ञान 
CHILD PSYCHOLOGY
CTET UPTET TET PSTET HTET UTET TEACHER ELGIBILITY TEST STUD MATERIAL

QUESTIONS ARE FROM VARIOUS STATE TET, CTET EXAM PAPERS


1 कौन सृजनात्मकता से सम्बंधित नहीं है -
 (A) मौलिकता
(B) प्रवाह
(C) मितव्ययिता
(D) उपयोगिता

Ans (C)
सृजनात्मकता - मुख्यतः नवीन रचना या उत्पादन में होती है । इसमें मौलिकता , उपयोगिता तथा प्रवाह का गुण पाया जाता है 
*********************
2. गैग्ने निम्न में किस से सम्बन्धित है

(A) अधिगम का श्रेणी क्रम
(B) अधिगम का सिद्धांत
(C) अधिगम का मूल्यांकन
(D) अधिगम का प्रबंधन

(A) गैग्ने ने अपनी पुस्तक  द कंडीशन ऑफ़ लर्निंग में सीखने के मूल]आठ प्रकारों का वर्णन किया है ।
जिसमें सीखने का क्रम श्रृंखला बद्ध होता है । इस श्रृंखला में सबसे ऊपर समस्या समाधान तथा सबसे नीचे सांकेतिक सीखना है
********************************\

3. 16 PF का प्रयोग किसके मापन हेतु होता है
(A) सृजनात्मकता (B) अभिरुचि (C) व्यक्तित्व (D) दबाब
Ans (3)

16 PF  का प्रयोग व्यक्तित्व मापन हेतु किया जाता है ,
इस परिक्षण का निर्माण कैटल द्वारा किया गया था , इस परिक्षण के अंतर्गत 17 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के 16 शील गुणों को मापा जाता है

******************************
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011
Sandipani भवन, माध्यमिक शिक्षा कालोनी के बोर्ड,
सिविल लाइंस, अजमेर 305,001 (राज)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर 31 जुलाई, 2011 को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (RTET 2011) का आयोजन किया.

संभावना RTET 2011 के नतीजे 16/08/2011 को होने की घोषणा की

आरटेट -2011 परीक्षा
(31/07/2011 को आयोजित)
(स्मृति पर आधारित प्रश्न)

निम्नलिखित प्रश्न उक्त परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की स्मृति के आधार पर तैयार कर उनके संभावित उत्तर के साथ इसलिए दिए गए हैं, ताकि अन्य परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन मिल सके. यहां सभी प्रश्न पत्रों के प्रश्न मिश्रित हैं. उत्तर प्रश्नों के ठीक सामने हैं और अगर उनमें कोई त्रुटि या विरोधाभास आपको नजर आता है, तो कृपया पोस्टेड के माध्यम से अवगत कराएं, जिससे उनमें सुधार किया जा सके. अगर आप इस परीक्षा में बैठे हैं तो कृपया इस पोस्ट के निचे टिप्पणियाँ दे कर पोस्टेड के माध्यम से अन्य प्रश्नों की जानकारी दें.

  1. राष्ट्रीय -2005 पाठ्यचर्या के अनुसार एक शिक्षक के एक सप्ताह के शिक्षण घंटे - 40
  2. जम्भोजी का जन्म स्थान - पीपासर
  3. गोगामेड़ी का मेला कहां भरता है - हनुमानगढ़
  4. अग्निकुण्ड के प्रमाण कहां मिले हड़प्पा संस्कृति
  5. तेंदुलकर ने छह छक्के लगाए. इसमें उद्देश्य है - तेंदुलकर
  6. दोनों पद किसमें प्रधान होते हैं - द्वन्द्व समास में
  7. किसमें द्वन्द्व समास है - नर - नारी
  8. अभिधा शब्द शक्ति में कौनसा अर्थ प्रकट होता है - वा 'यार्थ
  9. 1 कौनसी संख्या है - न भा 'य न अभा' य (उपरोक्त दोनों)
  10. जीन प्याजे ने विकास की अवस्थाओं के लिए किसका अध्ययन आवश्यक बताया - संज्ञानात्मक
  11. एक बालक अमूर्त से मूर्त विचार स्थिति में कब पहुंचता है - 7-12 वर्ष
  12. गुण संधि किसमें है - भारतेंदु
  13. संप्रदान कारक किसमें है - राजा ने निर्धनों को कंबल बांटे
  14. 'को और के लिए' का बोध किसमें होता है - संप्रदान कारक
  15. श्मश्रु का तद्भव शब्द क्या है - मूंछें
  16. टंगस्टन का संकेत है - डब्ल्यू
  17. कोशिका की ऊर्जा कहां संगृहीत रहती है - माइट्रोकॉंड्रिया
  18. डेंगू किस म 'छर के काटने से होता है - एडीज
  19. रतौंधी किसकी कमी से होता है - विटामिन ए
  20. दूर दृष्टि दोष वाले व्यक्ति को कौनसे लेंस की सलाह दी जाती है
  21. टाइगर स्टेट - मध्यप्रदेश (टाइगर स्टेट का दर्जा कर्नाटक के पास है, जो विकल्प प्रश्न सभी पत्र मौजूद नहीं है)
  22. कुत्ता मछली कहां पाई जाती है - समुद्र
  23. गणगौर कब मनाई जाती है - मास चैत्र की तृतीया
  24. लड़के और लड़की की विवाह की न्यूनतम क्या उम्र है - 21 वर्ष और 18 वर्ष
  25. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति
  26. सेना का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है - राष्ट्रपति
  27. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई - दिसंबर, 1946
  28. संविधान कब लागू हुआ - 26 १९५० जनवरी
  29. 44 वें संशोधन के बाद कितने मौलिक अधिकार रह गए थे - 6
  30. संविधान संशोधन के बाद 51 क के अंतर्गत कितने मौलिक कर्तव्य हैं - 11
  31. राजस्थान से लोकसभा में कितने सदस्य चुने जाते हैं - 25
  32. राष्ट्रपति का निर्वाचन कौन करता है - लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
  33. राज्यसभा में राष्ट्रपति अधिकतम कितने सदस्यों की नियुक्ति कर सकता है - 12
  34. विजय स्तंभ किसने बनवाया - राणा कुम्भा
  35. झीलों की नगरी किसे कहते हैं - उदयपुर
  36. सर्वाधिक नलकूप किस राज्य में है
  37. कहां चीनी का उत्पादन नहीं होता
  38. एक लड़की कॉलेज से आते ही कोट जमीन पर फेंक देती है. उसकी मम्मी ने कहा कि इसे उठाकर खूंटी पर टांगो. आगे से वह लड़की ऐसा ही करने लगी. इसमें कौनसा अधिगम है -
  39. एडवोकेट का समानार्थक है - वकील
  40. ग्रामर की स्पेलिंग - व्याकरण
  41. ओबिडिएंट की स्पेलिंग - आज्ञाकारी
  42. ध्वन्यात्मक ट्रांसक्रिप्शन
  43. पेड़
  44. ये
  45. गद्यांश का शीर्षक - संगति
  46. केंद्रीय भाव - कुसंग का प्रभाव
  47. कुसंग का अर्थ है - बुरी संगति
  48. भाववाचक संज्ञा में समाहित है - गुण व दोष
  49. पवन में संधि है - पो + अन्
  50. वृक्षच्छाया - वृक्ष + छाया
  51. कौनसा शब्द घोष नहीं है - छ
  52. उद्देश्य व विधेय किसके अंग है - वाक्य के
  53. हिन्दी में कितने वचन होते हैं - दो
  54. कौनसा चिन्ह है - अर्ध विराम
  55. सरकारी अधिसूचना का प्रकाशन होता है - गैजेट
  56. सरकारी कार्यालयों में सभी की सूचनार्थ भेजा जाने वाला पत्र - अधिसूचना
  57. बेलन का आयतन व वक्राकार पृष्ठ का क्षेत्रफल
  58. परमाणु क्रमांक बराबर होता है - प्रोटॉन की संख्या के
  59. हीरो का है सूत्र - √ (सा) (एसबी) (सुप्रीम कोर्ट)
  60. शिक्षा की गुणवत्ता
  61. अभिवृत्ति से क्या तात्पर्य है -
  62. सबसे तेज गति होती है प्रकाश की
  63. सबसे पास - पास अणु होते हैं - ठोस
  64. एक लीटर पानी का ताप एक सेंटीग्रेट बढाने के लिए आवश्यक ऊष्मा -1000 कैलोरी
  65. सरल वाक्य क्या है - जिसमें एक कर्ता, एक कर्म और एक क्रिया हो
  66. किस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है - द्विगु
  67. विपरीत का अर्थ क्या होता है - विलोम शब्द
  68. सिर फिरना का अर्थ है
  69. मेरे सामने शेर आने पर - मेरे होश उड़ गए
  70. कमल का पर्यायवाची नहीं है - मनसिज
  71. कौनसे शब्द सभी तत्सम शब्द हैं -
  72. अपना हाथ जगन्नाथ का अर्थ है - अपने हाथ से ही काम करने पर कल्याण होता है
  73. कौनसा ध्वनि में अलग है - खाद्य
  74. अलग ध्वनि है - रसायन विज्ञान
  75. अलग ध्वनि है - सिटी
  76. डिक्रीज इन साइज एंड अमाउंट
  77. सलीम चिश्ती की दरगाह - फतेहपुर सीकरी
  78. परतदार चट्टानें कौनसी होती हैं अवसादी चट्टानें
  79. वैश्विक तापमान किस गैस के कारण बढ़ता है - कार्बन डाईऑक्साइड
  80. कौनसा मंडल सबसे नीचे होता है - क्षोभ मंडल
  81. वर्षा जल को संचित करने का फायदा - भूजल स्तर ऊपर आता है
  82. किसी के कहे हुए शब्दों को दर्शाने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग होता है - उद्धरण चिन्ह



जैक्स नामक विद्वान के अनुसार मानव में कौशल अर्जित करने की भूख होती है.
 चार प्रमुख सिद्धान्त निर्धारित किये हैं जिनके अनुसार विकासोन्मुख व्यवहार प्रतिमानों पर आधारित कौशल सबसे अधिक सरलता से सीखे जाते हैं;
**************
प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक जीन प्याजे के अनुसार बालक का मानसिक विकास उसके `मेच्यूरेशन' और वातावरण के साथ होने वाली पारस्परिक क्रियाओं से जुड़ा हुआ रहता
*************
मनोवैज्ञानिक गैसेल के मतानुसार संवेगों का स्थायी आस्तित्व नहीं हैं; वे आयु-~क्रम के अनुसार शेशवावस्था से प्रौढ़ावस्था तक निरन्तर बदलते रहते हैं
***********
पतंजलि के अनुसार प्राणायाम के चार प्रकार हैं--१. बाह्रावृत्ति प्राणायाम, २.
***************
जीन प्याजे ने विकास की अवस्थाओं के लिए किसका अध्ययन आवश्यक बताया - संज्ञानात्मक

***************
गुण संधि किसमें है - भारतेंदु

Read more...

Recruitment of 2986 Probationary Officer (PO) in Associate Banks State Bank of India (SBI)

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
STATE BANK Of INDIA (SBI)
Central Recruitment & Promotion Department (CRPD) Corporate Centre,
Mumbai


Probationary Officer, Bank Job,
Recruitment of 2986 Probationary Officer (PO) in Associate Banks State Bank of India (SBI)

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एसोसिएट बैंकों में PO के पद के लिए 2986 प्रोबेश्नरी ऑफिसर्स की नियुक्ति करेगा जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर तक है.
 रजिस्ट्रेशन खुलने की तारीख: 1 सितंबर 2014
आखिरी तारीख: 18 सितंबर 2014
फीस जमा करने की तारीख: 3 सितंबर से 20 सितंबर 2014
 
Central Recruitment & Promotion Department, State Bank of India (SBI), Corporate Centre, Mumbai invites Online applications from Indian citizens for appointment of 2986 Probationary Officers posts in State Bank of India Associate Banks (State Bank of Travancore  SBT, State Bank of Bikaner and Jaipur SBBJ, State Bank of Hyderabad SBH, State Bank of Mysore SBM, State Bank of Patiala SBP etc.) upto  18/09/2014  :
  • Probationary Officer (PO) : 2986 posts in various states in India (SBBJ-350, SBH-900, SBM-500, SBP-100, SBT-1136) (see detailed advt. for detailed Bank-wise, State-wise and Category-wise vacancies) , Pay Scale : Rs.14500-25700/-, Qualification : Graduation in any discipline, Age : 21-30 years as on 01/09/2014. Age relaxation as per Govt. rules.

Application Fee : Rs.500/- (for SC/ST/PWD Rs.100/- only) to be deposited in any branch of SBI by a prescribed deposit slip and get receipt up to 23/06/2011. Details of the payment should be entered in online application form.


 Post Name: Probationary Officer (PO)
Total Vacancies:  2986
SBBJ: 350 Vacancies
SBH: 900 Vacancies
SBM: 500 Vacancies
SBP: 100 Vacancies
SBT: 1136 Vacancies

Read more...

लवजिहाद: नदीम ने राहुल बनकर की अंजली से शादी, फिर मार पीटकर भगा दिया

लवजिहाद: नदीम ने राहुल बनकर की अंजली से शादी, फिर मार पीटकर भगा दिया


भोपाल। राजधानी में एक लवजिहाद का मामला प्रकाश में आया है। इसमें जयपुर के एक मुसलमान युवक ने पहले हिन्दू युवती से दोस्ती बढ़ाई, ​शादी की, फिर असलियत बताई कि वो मुसलमान है, फिर युवती को मुलामान बनाया और गर्भवती किया।

महिला थाने में ऐशबाग निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2005 में जब वह एक सहेली के साथ दक्षिण एक्सप्रेस से हैदराबाद से भोपाल आ रही थी, तब उसकी राहुल शर्मा से मुलाकात हुई। राहुल ने बताया कि वह जयपुर में एक व्यवसायी है। उसने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया।
राहुल ने उसकी सहेली से अच्छी दोस्ती कर ली और उससे मोबाइल फोन नंबर ले लिया। इसके बाद वह बार-बार फोन करने लगा। बात आगे बढ़ी और जून 2006 को हैदराबाद में दोनों ने शादी कर ली।
शादी के एक माह बाद पता चला राहुल हिंदू नहीं, मुस्लिम है। शादी हो चुकी थी तो कोई रास्ता नहीं बचा। इसके बाद मुस्लिम रीति से भी निकाह हो गया। उसका नाम अंजली से बदलकर अंजुम हो गया। पति नदीम उर्फ राहुल से धोखा खाने के बावजूद उसके साथ जयपुर की सुभाष कॉलोनी में रहने लगी। इस बीच वह गर्भवती हुई। पति ने गर्भ की जांच कराई। पता चला लड़की है, तो उसका जबरन गर्भपात करा दिया।
विरोध करने पर पति नदीम, देवर दानिश, सास सलमा बी और ससुर अब्दुल शमी खान ने उसे जलाने की कोशिश की। प्रताडऩा से घबराकर वह वापस भोपाल आ गई। ससुराल वालों ने भोपाल आकर उसके साथ अभद्रता की और घर से सात लाख रुपए नगद और 5 लाख रुपए के जेवर छीनकर ले गए। पति देवर, सास और ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर उसने 6 मार्च 2014 को एफआईआर दर्ज कराई।
सीएसपी जहांगीराबाद सलीम खान ने बताया कि फरियादी को प्रताडि़त करने के लिए उसका पति नदीम और देवर दानिश शुक्रवार रात भोपाल आया था। मुखबिर की सूचना पर महिला थाने के एसआई अनिल तिवारी के नेतृत्व में टीम ने पति नदीम और देवर दानिश को रात को 12 बजे फरियादी महिला के घर के पास से गिरफ्तार करके शनिवार को कोर्ट में पेश किया है। इस मामले में सास-ससुर को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम जयपुर जाएगी।
क्या होता है लवजिहाद
यह अपनी ही तरह का एक इमोशनल आतंकवाद है। इस तरह के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इसमें मुसलमान युवक, हिन्दू लड़कियों से दोस्ती करते हैं, फिर प्यार, शादी और उन्हें मुसलमान बनाने के बाद तलाक ले लेते हैं या किसी और दूसरे तरीके से छोड़ देते हैं। इसके अलावा और भी कई तरीके अपनाए जाते हैं इस लवजिहाद में, लेकिन इसका सबसे साफ्ट टारगेट होती हैं हिन्दू युवतियां एवं नवविवाहित महिलाएं

News Sabhaar : http://bhopalsamachar.com

Read more...

Love Jehad : महिला ने पति पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप

Love Jehad : महिला ने पति पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप

लव ज़ेहाद की एक और खबर. ट्रेन में पहली मुलाकात हुई और प्यार हो गया. लड़का ने खुद का नाम राहुल शर्मा बताया, बाद में वो 'नदीम' निकला. शादी के एक माह बाद पति की हकीकत पता चली कि धोखा हुआ है. इस दौरान पति की प्रताडऩा भी सही. जब दर्द असहनीय हो गया तो भोपाल आकर ब्रेकअप किया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, सास और ससुर फरार हैं.
भास्कर की खबर के अनुसार 'वर्ष 2005 में लडकी जब एक सहेली के साथ दक्षिण एक्सप्रेस से हैदराबाद से भोपाल आ रही थी, तब उसकी कथित राहुल शर्मा से मुलाकात हुई. राहुल ने बताया कि वह जयपुर में एक व्यवसायी है. उसने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया. राहुल ने उसकी सहेली से अच्छी दोस्ती कर ली और उससे मोबाइल फोन नंबर ले लिया. इसके बाद वह बार-बार फोन करने लगा. बात आगे बढ़ी और जून 2006 को हैदराबाद में दोनों ने शादी कर ली.' बाद में पता चला कि वो 'नदीम' है

 जयपुर में एक महिला ने अपने पति पर जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अंजली तिवारी उर्फ अंजुम फातमा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नदीम से उसकी मुलाकात ट्रेन में हुई थी, जिसने अपना नाम राहुल शर्मा बताया था। नदीम खान ने राहुल शर्मा बनकर पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली। शादी के बाद वो उसे कई मंदिरों में दर्शन के लिए भी लेकर गया, लेकिन कुछ दिनों बाद सच्चाई का पता लगा तो नदीम ने उसे भी जबरन इस्लाम धर्म कबूल करा दिया।

अंजली का आरोप है कि नदीम इसी तरह से कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है। वो चाहती है कि नदीम उर्फ राहुल के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की जाएं



Read more...

STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) इलाहाबाद में वैकेंसी, आवेदन 25 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
 STAFF SELECTION COMMISSION (SSC)
Central Region Office, Allahabad  (UP)


SSC इलाहाबाद में वैकेंसी, आवेदन 25 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे

Application in the prescribed format are invited  for the following posts in various Central Government Departments / Organisations :


  1. Draughtsman Gr-I : 02 posts
  2. Scientific Assistant : 01 post
  3. Junior  Cartographic Assistant : 02 posts
  4. Research Assistant : 01 post
  5. Agriculture Field Man : 01 post
  6. Stockman : 02 posts
  7. Senior Technical Assistant (Geology) : 03 posts
  8. Senior Technical Assistant (Chemical) : 06 posts
  9. Senior Scientific Assistant (Microbiological Research) : 02 posts
  10. Senior Scientific Assistant (Chemistry) : 01 post
  11. Senior Technical Assistant (Chemical) : 02 posts
  12. Speech Therapist : 01 post
  13. Senior Technical Assistant (Hydrogeology)  : 03 posts
  14. Senior Technical Assistant (Geophysics) : 02 posts
  15. Accounts Clerk : 08 posts
  16. Telephone Operator : 01 post
  17. Sanitary Inspector : 01 post
  18. Scientific Assistant : 01 post
  19. Senior Research Assistant : 06 posts
  20. Quarantine Inspector : 01 post
  21. Junior Chemist : 01 post
  22. Senior Technical Assistant (Chemical Fertilizers) : 01 post
  23. Senior Technical Assistant Gr.II (Seeds) : 02 posts
  24. Senior Technical Assistant Gr.II (Insecticide) : 01 post
  25. Economic Investigator Gr.II : 01 post
 
Read more...