72825 teacher vacancy in up latest news join blog :72825 Teacher Recruitment :प्रशिक्षु शिक्षकों के 50 % पद भरे
एससीईआरटी को मिला 30 जिलों का ब्यौरा
तीसरी काउंसलिंग में लग सकता है वक्त
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में 50 फीसदी पद भर चुके हैं। यह जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से दी गई है। हालांकि अभी सभी जिलों का ब्यौरा नहीं आया है।
एससीईआरटी के मुताबिक अब तक 30 जिलों ने दूसरी काउंसलिंग में भरे गए पदों का ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है। अन्य जिलों को जल्द से जल्द सूचना देने को कहा गया है। जानकारों की मानें तो तीसरी काउंसलिंग में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है। सभी जिलों से भरे और रिक्त पदों का ब्यौरा मिलने के बाद ही एससीईआरटी, नेशनल इनफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसके बाद तीसरे चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक दो चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। पहले चरण में मात्र सात फीसदी अभ्यर्थियों ने ही प्रमाण पत्रों का मिलान कराया था। इसके बाद 22 से 30 सितंबर तक दूसरे चरण की काउंसलिंग कराई गई। इसमें दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। फिर भी रिक्तियां नहीं पूरी हो सकीं। एससीईआरटी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों से दूसरी काउंसलिंग में भरे पदों और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा था।
एससीईआरटी को मिला 30 जिलों का ब्यौरा
तीसरी काउंसलिंग में लग सकता है वक्त
संस्कृत स्कूलों को अनुदान पर लेने के लिए 18 नवंबर को होगा फैसला
लखनऊ (ब्यूरो)। संस्कृत स्कूलों को अनुदान पर लेने के लिए राज्य स्तरीय समिति की बैठक 18 नवंबर को होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक इलाहाबाद को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि बैठक से पहले 7 नवंबर तक सभी मंडलों से इस संबंध में सूचना एकत्र करा ली जाए, ताकि बैठक में इस पर निर्णय किया जा सके। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने फरवरी में कैबिनेट की बैठक में 247 संस्कृत स्कूलों को अनुदान पर लेने का फैसला किया था। इसके आधार पर इन स्कूलों को अनुदान पर लिया जाना है।
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment :शिक्षकों की पांचवीं काउंसलिंग 20-21 को
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
29334
junior teacher vacancy in up latest news,
Upper
Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARI NAUKRI NEWS
लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए 20 व 21 अक्तूबर को पांचवें चरण की काउंसलिंग कराने की तैयारी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जानकारों की मानें तो जल्द ही इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,334 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए अब तक चार चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। चौथे चरण की काउंसलिंग 18 व 19 सितंबर को कराई गई थी। इसमें 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस समय करीब 4000 पद खाली हैं। इस बार 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
**
संस्कृत स्कूलों में नहीं चलेगा भर्तियों का खेल
छात्र संख्या कम होने पर फंस सकती है भर्ती, भौतिक सत्यापन कराएगी सरकार
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त संस्कृत स्कूलों में शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मियों की भर्ती के नाम पर होने वाले गोरखधंधे पर रोक लगाने की तैयारी है। शासन स्तर पर यह विचार चल रहा है कि भर्ती से पहले इन स्कूलों में छात्र संख्या का सत्यापन करा लिया जाए। अमूमन होता यह है कि स्कूल प्रबंधन कम छात्र संख्या होने के बाद भी भर्तियां कर लेता है, जबकि इन स्कूलों को सहायता देने का मकसद संस्कृत विषय को बढ़ावा देना है।
राज्य सरकार समय-समय पर संस्कृत स्कूलों को अनुदान पर लेती है। इसी साल 247 ऐसे स्कूलों को अनुदान पर लेने का निर्णय किया गया है। पहले ऐसे स्कूलों को अनुदान पर लेने के लिए 100 छात्रों की अनिवार्यता रखी गई थी, लेकिन कॉलेज प्रबंधन के दबाव में यह संख्या घटाकर 50 कर दी गई। प्रदेश में इसके अलावा पूर्व से 836 संस्कृत स्कूल चल रहे हैं। संस्कृत स्कूलों में एक प्रधानाचार्य, पांच अध्यापक, एक लिपिक और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद हैं।
अमूमन होता यह है कि कॉलेज प्रबंधन शिक्षा अधिकारियों से मिलकर कम छात्र संख्या होने के बाद भी शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्तियां कर लेता है। शासन स्तर पर इस बारे में कई शिकायतें मिली हैं। इसलिए यह मंथन चल रहा है कि इन स्कूलों में भर्ती की ऐसी व्यवस्था बनाई जाए ताकि गोरखधंधे पर रोक लग सके। इसके लिए भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने का अनुमोदन देने से पहले स्कूलों में छात्र संख्या का सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन रजिस्टर से न कराकर भौतिक रूप से कराया जाएगा ताकि गड़बड़ी की गुंजाइश कम हो जाए।
News Sabhaar : Amar Ujala (8.10.14)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility
Test Updates / Teacher Recruitment /SARKARI
NAUKRI NEWS / SARKARI
NAUKRI
News
UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825 Teacher
Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking
News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 |
Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi |
72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling |
UPTET 29334 Latest News
In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 29334 Teacher Recruitment Uptet Latest
News | 29334 Teacher Recruitment
Uptet Breaking News | 29334
Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 29334 Teacher Recruitment Uptet
News Hindi | 29334 Teacher
Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling |