/* remove this */

Thursday, October 30, 2014

LT GRADE GIC GGIC RECRUITMENT चयन कैसे होगा पता नहीं, पहुंच गए पांच लाख आवेदन

चयन कैसे होगा पता नहीं, पहुंच गए पांच लाख आवेदन

जीआईसी में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती 
 LT GRADE GIC GGIC RECRUITMENT
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों (जीआईसी) में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन का 30 अक्तूबर को अंतिम तिथि है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए अब तक पांच लाख से अधिक आवेदन पहुंच चुके हैं। इन पदों के चयन के लिए शासन की ओर से क्या मानक तय है, इस बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बीएड बेरोजगारों ने शासन से लिखित परीक्षा के जरिए चयन करने की मांग की है।
जीआईसी-जीजीआईसी में खाली शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि से एक दिन पहले तक पांच लाख से अधिक आवेदन पहुंच चुके हैं। अंतिम तिथि तक उम्मीद है कि यह संख्या छह लाख तक पहुंच जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले एक अभ्यर्थी ने प्रदेश के सभी मंडलों केलिए आवेदन किए हैं। इस प्रकार एक अभ्यर्थी एक फार्म के लिए कम से कम 200 रूपये खर्च किया है। सभी मंडल के लिए आवेदन की स्थिति में अभ्यर्थी ने 3600 रूपये खर्च किए हैं। एक बार फिर से मोटी रकम खर्च करने के बाद फिर से बीएड बेरोजगार ठगे जाने को तैयार हैं।

News Sabhar : Amar Ujala 30.10.14



LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP 2014, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...

आयोग के निर्णय से बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में रोष

पद भी घटा चुका आयोग
आयोग के निर्णय से बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में रोष

लोकसेवा आयोग की प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी की भर्ती




 इलाहाबाद : लोकसेवा आयोग के मनमाने आचरण की जितना चर्चा की जाए वह कम है। ताजा प्रकरण अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग तीन प्राविधिक सहायक ग्रुप सी पद का है जिसमें लिखित परीक्षा पास युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसके पहले ही उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। आयोग का दावा है कि यह पद बीएससी कृषि के लिए है। ऐसे में कृषि में बीटेक युवाओं ने कार्यालय में प्रदर्शन किया। 22 अक्टूबर 2013 को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग तीन के लिए 6628 पदों की रिक्तियां निकाली थीं। इसकी बीते 30 मार्च 2014 को लिखित परीक्षा हुई। इसमें करीब 20 हजार 586 अभ्यर्थी सफल हुए। सभी को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजा गया। 27 अक्टूबर से शुरू हुए साक्षात्कार में करीब पांच दर्जन युवा बैरंग लौटा दिए गए जिन्होंने एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। युवाओं का कहना है कि आखिर इसमें उनका दोष क्या है। यदि आयोग को बीएससी कृषि की ही भर्ती करनी थी तो विज्ञापन में स्पष्ट रूप से इसका जिक्र करना चाहिए था, लेकिन ऐसा न करके ऐन मौके पर उन्हें भर्ती से रोका जा रहा है।

Read more...

LMRC (Lucknow Metro Rail Corporation) : अब खुली नौकरी की राह

LMRC (Lucknow Metro Rail Corporation) : अब खुली नौकरी की राह

एलएमआरसी में भी बहुत जल्द ही जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर 15 भर्तियां होंगी। मगर सबसे अधिक भर्तियां 2015 के मध्य से शुरू होंगी। आठ स्टेशनों पर तमाम कामों को करने के लिए राजधानी में करीब 4000 नौकरियां एलएमआरसी की ओर से सृजित की जाएंगी। ये सारी नौकरियां कांट्रेक्ट पर होंगी। दलजीत सिंह ने बताया कि, बहुत जल्द ही हम 15 नए कार्मिकों को एलएमआरसी में भर्ती करेंगे। इनमें जूनियर इंजीनियर और अन्य कार्यों से जुडे़ फील्ड वर्कर शामिल होंगे। ये ऐसे काम करने वाले लोग होंगे, जिनको एलएंडटी के साथ फील्ड में काम करना पड़ेगा। एलएमआरसी में रेलवे से डेपुटेशन पर भी कुछ लोगों को लिया जाना है। जबकि, बाकी की भर्ती होगी


Read more...

72825 Teacher Recruitment 3rd Counseling : बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने की राह नहीं आसान

72825  Teacher Recruitment 3rd Counseling : बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने की राह नहीं आसान

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक अंक होने चाहिए। लखनऊ में चार, गौतमबुद्धनगर में छह तो मेरठ में आठ पद ही रिक्त बचे हैं। वहीं छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग 3 से 12 नवंबर तक होनी है। एससीईआरटी ने एनआईसी को जिलेवार भरे और खाली पदों का ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है। एनआईसी ने वेबसाइट खोल दी है। डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन के आधार पर इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे तक गल्तियां ठीक कर सकते हैं। इसके बाद 1 नवंबर की देर रात या फिर 2 नवंबर को तीसरे चरण की काउंसलिंग की मेरिट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के अधिकतर पद भर चुके हैं, जबकि छोटे जिलों में अभी भी पद खाली हैं। सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में भी अभी ठीक-ठाक रिक्तियां हैं।
लखनऊ में चार तो गौतमबुद्ध नगर में छह पद ही खाली
अधिकतम पांच अंक तक मेरिट गिरने की है संभावना
कहां कितने पद खाली

Read more...

72825 Teacher Recruitment 3rd Counseling : कहां कितने पद खाली

72825  Teacher Recruitment 3rd Counseling : कहां कितने पद खाली

लखनऊ 4, आगरा 38, अलीगढ़ 24, अंबेडकरनगर 163, अमेठी 9, अमरोहा 69, आजमगढ़ 496, औरैया 6, बागपत 30, बलिया 7, बलरामपुर 1518, बांदा 347, बाराबंकी 128, बरेली 787, बस्ती 183, बहराइच 2796, भदोही 221, बिजनौर 43, बदायूं 880, बुलंदशहर 18, चंदौली 436, चित्रकूट 171, देवरिया 362, एटा 121, इटावा 80, फैजाबाद 118, फर्रुखाबाद 110, फतेहपुर 5, फीरोजाबाद 21, गौतमबुद्धनगर 6, गाजियाबाद 8, गाजीपुर 6, गोंडा 1879, गोरखपुर 140, हमीरपुर 128, हापुड़ 7, हरदोई 742, हाथरस 37, जौनपुर 497, झांसी 18, कन्नौज 88, कानपुर देहात 17, कानपुर नगर 5, कौशांबी 478, लखीमपुर खीरी 1591, ललितपुर 272, महोबा 453, महाराजगंज 1913, मैनपुरी 31, मथुरा 4, मऊ 64, मेरठ 8, मिर्जापुर 952, मुरादाबाद 232, मुजफ्फरनगर 81, पीलीभीत 983, प्रतापगढ़ 211, रायबरेली 290, रामपुर 515, सहारनपुर 158, संभल 157, संतकबीर नगर 431, शामली 75, श्रावस्ती 852, सीतापुर 680, सोनभद्र 935, सुल्तानपुर 898, उन्नाव 68, वाराणसी 36 व इलाहाबाद में 373 पद रिक्त हैं। पांच जिलों का ब्यौरा नहीं मिल पाया है





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

Read more...

Wednesday, October 29, 2014

अन्ना की मोदी को धमकी, 'काला धन वापस लाओ, वरना दूंगा धरना

अन्ना की मोदी को धमकी, 'काला धन वापस लाओ, वरना दूंगा धरना





सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

तीन स्विस बैंक खाताधारकों के नाम सामने आने के बाद अन्ना ने मोदी को चिट्ठी लिखी है. अन्ना ने कहा है कि वह संसद के शीत सत्र तक इंतजार करेंगे. अगर उसके बाद भी अगर काला धन वापस लाने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वह मोदी के खिलाफ जनता को साथ लेकर सड़क पर उतरेंगे.

अन्ना ने मोदी को चिट्ठी में लिखा, 'आपने काला धन वापस लाने का वादा किया था. अब 100 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है और आपने सिर्फ तीन नाम बताए हैं और कोई कार्रवाई नहीं की.'

एक समय भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यूपीए के खिलाफ आंदोलन करने वाले अन्ना ने मोदी को लिखा, 'आपने यह भी कहा था कि काला धन वापस आने के बाद हर नागरिक के अकाउंट में 15 लाख रुपये आ जाएंगे. मैं संसद का शीत सत्र समाप्त होने तक इंतजार करूंगा. उसके बाद मैं भारी जनसमूह के साथ मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करूंगा.'

गौरतलब है कि 2011 में जनलोकपाल के मुद्दे पर अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल और अन्य सहयोगियों के साथ यूपीए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

News Source Sabhaar : aajtak..intoday.in

Read more...

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Prof. vs NON Prof. in Allahabad High court

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Prof. vs NON Prof. in Allahabad High court

कल कोर्ट नं० 9 में

फ्रेश केस - 40
एडिशनल फ्रेश केस - 14
सप्लीमेंट्री फ्रेश केस - 10

के बाद प्रोफेशनल केस डेली काज लिस्ट में 30 वे नं० पे लगा है।

Cause List, Allahabad
30/10/2014

AT 10.00 A.M. COURT NO. 9 HON'BLE Ms. JUSTICE BHARATI SAPRU

30. NCL 39466/2014 SATYENDRA KUMAR SINGH AND 4 OT SHAILENDRA -HERS VIBHU SINHA Vs. STATE OF U.P. THRU SECY. A C.S.C. -ND 3 OT
HERS R.P. SHUKLA ASHOK KUMAR YADAV ABHISHEK SRIVASTAVA D.P.RAJBHAR

*********************************************************

NEW DATE OF PROMOTION WRIT 3 NOVEMBER 2014
case status of promotion
writ Case Status - Allahabad
Pending
Special Appeal / 622 / 2014 [Allahabad]Petitioner: ANIL KUMAR SINGH
Respondent: STATE OF U.P. AND 8 ORS.Counsel (Pet.): SHAILESH UPADHYAYCounsel (Res.): C.S.C.Category: Special Appeals Special Appeals-AgainstFinal Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing: 04/07/2014Last Listed on: 16/10/2014 in CJ Court
Next Listing Date (Likely): 03/11/2014





UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Read more...

Ab 34500 Rikt Padon Ke Liye Hogee Counseling

Ab 34500 Rikt Padon Ke Liye Hogee Counseling









UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |





Read more...