/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, October 29, 2014

Ab 34500 Rikt Padon Ke Liye Hogee Counseling

Ab 34500 Rikt Padon Ke Liye Hogee Counseling









UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |





32 comments:

  1. एलटी के 6674 पदों को आये साढ़े
    चार लाख आवेदन
    इलाहाबाद (एसएनबी)।
    राजकीय हाईस्कूलों में
    प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक
    भर्ती (एलटी) के लिए
    मंगलवार की शाम तक साढ़े चार
    लाख आवेदन पत्र आ चुके है
    जबकि आवेदन करने की अन्तिम
    तिथि 30 अक्टूबर गुरुवार
    की शाम पांच बजे तक है। उधर,
    अपर शिक्षा निदेशक
    माध्यमिक (एडी)रमेश कुमार
    का कहना है
    कि एलटी पदों के लिए आवेदन
    की तिथि बढ़ने
    की संभावना नहीं है। इसलिए
    जो अभ्यर्थ्ीा भी तक
    आवेदन नहीं कर पाये है वह बचे हुए
    दो दिनों में आवेदन कर
    सकते है। उन्होंने जोर देते हुए
    कहा कि अभ्यर्थी एक
    ही नहीं सभी 18 मण्डलों से
    आवेदन कर सकते है। इसके लिए
    उनको अपने मूल प्रमाण पत्र
    की स्व हस्ताक्षरित
    प्रमाणित प्रति ही लगना है।
    किसी भी राजपत्रित
    अधिकारी से प्रमाणित
    शैक्षिक अभिलेख या निवास
    प्रमाण पत्र लगाने की जरूरत
    नहीं है। एडी माध्यमिक
    श्री कुमार ने कहा कि देश के
    किसी भी प्रदेश
    का अभ्यर्थी हो लेकिन वह
    योग्यता पूरी करता हो वह
    एलटी के रिक्त पदों के लिए
    किसी भी मण्डल से आवेदन कर
    सकता है। उसका आवेदन पत्र
    पंजीकृत डाक से गुरूवार
    की देर शाम तक संयुक्त
    शिक्षा निदेशक कार्यालय
    (जेडी)
    पहुंचना जरूरी है। उसके बाद पहुंचने
    वाले आवेदन पत्रों पर
    कोई भी विचार
    नहीं किया जायेगा। उन्होंने
    कहा कि आवेदन के अन्तिम दिन
    तक संभावना है कि आवेदन
    पत्रों की संख्या आठ लाख से
    अधिक होगी। आवेदन
    पत्रों की छंटाई के तुरन्त बाद
    मेरिट लिस्ट
    जारी होगी और
    भर्ती प्रक्रिया शुरू
    हो जायेगी।
    एडी माध्यमिक ने
    कहा कि पूरी संभावना है
    कि यह
    भर्ती प्रक्रिया तीन माह के
    अंदर पूरी हो जायेगी और
    राजकीय हाईस्कूलों में इन
    शिक्षकों की तैनाती होगी।
    एडी माध्यमिक ने
    अभ्यर्थियों को सुझाव
    दिया कि आवेदन
    पत्रों को भरते समय अगर
    किसी भी प्रकार
    की परेशानी हो तो अभ्यर्थ्ीा संबंधित
    मण्डल के
    जेडी या मुझसे संपर्क कर
    समस्या का कार्यालय दिवस पर
    निस्तारण कर सकते ह

    ReplyDelete
  2. Koi bhi mahan ..gayani...telneted....
    Bhai......
    AB SABHI DISTRICTS ME COUNSELING KARWA SAKEGE..CANDIDATES. ....
    YE KYA NATAK H...AB...

    《ISKA SIDHA SA MATLAB H KI AB KEWAL HIGH MERIT WALE HI CHUN CHUN KAR APNA SELECTION KARWAYEGE....

    ReplyDelete
  3. HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
    Case Status - Allahabad

    Pending
    Special Appeal / 622 / 2014 [Allahabad]

    Petitioner: ANIL KUMAR SINGH
    Respondent: STATE OF U.P. AND 8 ORS.
    Counsel (Pet.): SHAILESH UPADHYAY
    Counsel (Res.): C.S.C.
    Category: Special Appeals Special Appeals-Against Final Order Of Single Judge In Writ Petition
    Date of Filing: 04/07/2014
    Last Listed on: 16/10/2014 in CJ Court
    Next Listing Date (Likely): 31/10/2014

    This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).
    Back

    ReplyDelete
  4. >>>>> 72825 शिक्षक भर्ती अपडेट <<<<<
    .
    (1) अकेडमिक पक्ष की ओर से सधाना मिश्रा ने जो गुप्त चक्रव्यूह हाई कोर्ट (लखनऊ खण्डपीठ) में रचा था उसके बरखिलाफ टेट मोर्चे की सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं,,,अकेडमिक पक्ष ने अपना सबकुछ दाँव पर लगाते हुए लखनऊ बेंच के टॉप लॉयर एस.के. कालिया-वी बी कालिया को हायर किया है ताकि कुछ बड़ा उलटफेर क्या जा सके किन्तु टेट मोर्चे ने अनुभव का परिचय देते हुए अपने मुद्दे से जुड़े अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव (इलाहाबाद हाई कोर्ट) को रातों रात लखनऊ बुलवा लिया गया है और उनको असिस्ट करने के लिए एडवोकेट विवेक पाण्डेय (लखनऊ बेंच) मौजूद रहेंगे। यहाँ इस विधिक संघर्ष में अकेडमिक पक्ष ने बड़े नाम वाले वकील महोदय पर दाँव लगाते हुए अंधाधुंध पैसा झोंका है जबकि टेट मोर्चे ने समझदारी से काम लेते हुए अनुभव को वरीयता दी और पहले से ही केस को अच्छी तरह समझ चुके अधिवक्ता को मैदान में उतारा है,,,अब देखना यह है की "बड़ा नाम" स्टे दिलवा पाने में कामयाब हो पाता है या "अनुभव" इसे टरकाने में कामयाब होता है, फिलहाल आज कोर्ट नंबर-4 में इसका फैसला होगा।

    (2) SCERT द्वारा अभी तक कुल 38 हजार अभ्यर्थियों का डाटा वेरिफिकेशन कराया जा चुका है एवं 5284 अभ्यर्थियों का डाटा लिपिकीय/व्यक्तिगत त्रुटि के कारण पुनः फिल्ट्रेशन के लिए वापस 42 जनपद डायटों को भेज दिया गया था जिसकी डेडलाइन आज समाप्त होगी। कुल मिलाकर तीसरी काउंसलिंग में लगभग 34 हजार अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ नियत समय पर ही जारी होने की संभावना है,,SCERT द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है की तीसरी काउंसलिंग से पहले चयनित/काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों की सूची एवं जनपदवार पदों की बची संख्या ऑनलाइन कर दी जाय,,औपबंधिक काउंसलिंग वाले अभ्यर्थियों का डाटा फ़िल्टर कर उन्हें चयनित/निष्कासित करके उनके द्वारा रिक्त की गई सीटों को तीसरी काउंसलिंग में जोड़ने का दबाव टेट मोर्चा द्वारा लगातार SCERT पर बनाया जा रहा है लेकिन अधिकारी अभी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने में हिचकिचा रहे हैं। जनपद डायटों द्वारा अनावश्यक तौर पर विशेष आरक्षण सीटों को बचा कर रखने के मुद्दे पर SCERT के अधिकारी इसे नीतिगत मामला बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं,,फिलहाल आज सधाना मिश्रा वाले मैटर से निपटकर टेट मोर्चा के अग्रणी सदस्य आज प्रमुख सचिव एच एल गुप्ता जी से इन मुद्दों पर स्पष्टीकरण की माँग करने पहुँचेगा।

    (3) शिक्षामित्र मामले में कल हमारे "सफ़ेद हाथी" महोदय एक बार फिर से समय पर कोर्ट नहीं पहुँचे और हमारे एक 'स्वनामधन्य' टेट नेता जो स्वयं को विधि विशेषज्ञ और बाकी टेट भाइयों को बेवकूफ समझते हैं (जबकि वास्तविकता ठीक इसके उलट है) वे अपने एक मित्र बन्धु के हितों का ख्याल करके इस मामले को निर्णायक मोड़ नहीं देना चाहते हैं जबकि चीफ जस्टिस महोदय लगातार इस मामले के निस्तारण पर जोर दे रहे हैं। फिलहाल कल यानी 30 अक्टूबर को पुनः इस मामले की सुनवाई होनी है और टेट मोर्चा के अग्रणी सदस्य लखनऊ की कामयाबी के बाद इलाहाबाद रवाना होंगे और कल शिक्षामित्र मामले में भी कुछ परिणाम आने की संभावना बन पड़ेगी।
    .
    (साथियों !
    समय संघर्ष का है और टेट मोर्चा अपने स्वर्णिम और जगविदित जुझारूपन के साथ मोर्चे पर डटा हुआ है,,मोर्चे के सभी अग्रणी भाई अपने टेट बंधुओं के समर्पण एवं सहयोग से इस बार भी अवश्य कामयाब होंगे,,,निरहुआ सभी टेट बंधुओं से निवेदन करता है कि संघर्ष समर में हमारे अग्रणी भाइयों के लिए प्रार्थना करते हुए समवेत स्वर में "जय टेट" का नारा बुलंद करें)
    आवाज दो-हम एक हैं,,
    जय टेट-जय हिन्द।।

    ReplyDelete
  5. ‪#‎साधना‬ की रिट पर स्टे की उम्मीद करने वाले वही लौंडे है
    जो अपनी ही गली में कुट जाने के बाद खिसिया के अपनी छत पे चढ़ के खींसे निपोर के अगले से कहते है
    "दम है तो यहाँ आके मारके दिखा"

    और जैसे ही अगला लौंडा झूट मूट को इनके घर कि तरफ दौड़ लगता है ये फ़ौरन अपनी सीढ़ियों का दरवाजा चेक करने भागते हैं....

    ReplyDelete
  6. Jrt ke lo merit wale chutiyeo ab to Sarkar. Niyukti de Rahi hai.jabki court me profesional Walo,12-6-3 Wali Prairiya ,pg wale bed, 2012 ke bad bed Walo ke bare me court Kaha
    Pahuchi .is par vichar kare or aawaj it uthaye.av nahi to Sara kiye pe pani mil jayega Dhanyabad

    ReplyDelete
  7. Pls koi bataye ki mere tet mai 93 obc male art hai mane 35zilo she avedan kiya hai kya koi chance hair pllllllllllllllllllllllls repppppppppppply

    ReplyDelete
  8. दो लाख तक पहुंचेगा आवेदन
    आगरा। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए मंडल में आवेदनों की संख्या 1.40 लाख के करीब पहुंच गई है। 30 अक्तूबर आवेदन की अंतिम तिथि संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंचने की संभावना है। मंडल में कुल 369 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। राजकीय इंटर कालेज, पंचकुइयां में आवेदन फार्मों की जांच की जा रही है।

    ReplyDelete
  9. सिपाही भर्ती: दौड़ में 76 फेल, दो बेहोश
    बरेली। पुलिस लाइंस में चल रही सिपाही भर्ती दौड़ में मंगलवार को दो प्रतिभागी फिर बेहोश हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
    मंगलवार को भर्ती के लिए दो हजार युवकों को बुलाया गया था जिनमें से 194 नहीं आए। 1806 प्रतिभागियों में से 76 बाहर हो गए। 236 प्रतिभागियों को सौ अंक, 1145 को अस्सी अंक और 349 प्रतिभागियों को साठ अंक मिले। दौड़ में अमरोहा के इमरान और बिजनौर के सौरभ बेहोश हो गए।
    भर्ती प्रभारी कालू सिंह ने इन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। शाम को ये घर चले गए।

    ReplyDelete
  10. शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन तिथि नहीं बढ़ेगी
    अमर उजाला ब्यूरो
    गोरखपुर। विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण को लेकर उठे सवाल के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन आवेदन तिथि नहीं बढ़ाए जाने पर अडिग है। विश्वविद्यालय के इस फैसले से तिथि बढ़ने की उम्मीद लगाए अभ्यर्थियों में खासी निराशा है। कुछ अभ्यर्थी तो हाईकोर्ट की शरण लेने की तैयारी में हैं।
    उधर अभ्यर्थी डॉ. ललिता पांडेय की ओर से आरक्षण नियमों की अनदेखी को लेकर उठाई गई आपत्ति के संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन से निर्देश मांगने का फैसला लिया है। दरअसल आवेदन तिथि नहीं बढ़ाए जाने के सख्त निर्णय के बाद विश्वविद्यालय विशेष सतर्कता बरत रहा है। बता दें कि कुलपति को सौंपे ज्ञापन में डॉ. ललिता ने कहा है कि सितंबर में जारी भर्ती विज्ञापन में आरक्षित पदों का आकलन विश्वविद्यालय को इकाई मानकर किया गया है जबकि नियमानुसार विभाग व विषय को इकाई माना जाना चाहिए।
    डॉ. ललिता ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला भी दिया है। उनकी आपत्ति यह भी कि अनुसूचित जाति के आरक्षण के लिए कुल पदों की संख्या कम से कम पांच होनी चाहिए लेकिन रसायन विज्ञान अर्थशास्त्र, इतिहास, गणित, राजनीति शास्त्र और जीव विज्ञान में दो-दो पद स्वीकृत होने के बावजूद एक-एक पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है। जो कि गलत है।

    ReplyDelete
  11. शिक्षामित्रों को टीईटी के बिना शिक्षक बनाये जाने पर सुनवाई AAJ



    इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षामित्रों को टीईटी पास किये बिना प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्त किये जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट अब 30 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। कोर्ट ने प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार व एनसीटीई को एक और मौका इस मामले में जवाब लगाने के लिए दिया है। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड व न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल की खण्डपीठ ने दिया है। कोर्ट के समक्ष मंगलवार को कहा गया कि काउंसलिंग होने जा रही है ऐसे में इस प्रकरण पर कोर्ट से अन्तरिम आदेश की आवश्यकता है।

    ReplyDelete
  12. बेसिक शिक्षकों ने विधानभवन के सामने दिया धरना



    लखनऊ : दो सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के बैनर तले दो दर्जन शिक्षकों ने मंगलवार को विधानभवन के सामने धरना प्रदर्शन कर अपरनगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बैसवार ने सरकार से अशासकीय, अस्थायी मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों को अनुदान सूची में शामिल करने व 2006 में अनुदान सूची पर लिए गए एक हजार विद्यालयों के शिक्षक-कर्मचारियों को पुरानी व्यवस्था के अनुसार पेंशन देने की मांग की। धरने में श्रवण कुमार सिंह, रमेश चन्द्र शर्मा, राम पाल शर्मा, सत्येन्द्र सिंह, पदम सिंह, पवन कुमार आदि शामिल थे

    ReplyDelete
  13. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव पद की दौड़ में कई अफसर

    अनुभवी अफसर की तलाश, एक महिला अफसर को शासन में गया बुलाया बीच सत्र में तबादले पर फैसला सीएम के अनुमोदन से ही होगा

    लखनऊ (एसएनबी)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव पद पर शकुन्तला यादव को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का मिलना तय है। विभाग में उनके उत्तराधिकारी की तलाश तेज हो गयी है। इस पद की दौड़ में अपर निदेशक स्तर के कई अफसर हैं। मंगलवार को एक अपर निदेशक को शासन में बुलाया गया था, उन्हें इस पद के लिए अनुभव भी है लेकिन उन्होंने दोबारा सचिव पद पर जाने में अनिच्छा जतायी है। दूसरी ओर तकनीकी दिक्कत यह है कि बीच सत्र में किसी भी अफसर का तबादला करने के लिए फाइल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक जानी है। इसके चलते मंगलवार को पत्रावली तो तैयार की गयी लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। उधर माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2015 की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां भी शुरुआती दौर में हैं, अभी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का भी निर्धारण तक नहीं हो पाया है, ऐसे में परिषद को नया सचिव देने में अनुभव को प्राथमिकता मिल सकती है। सूत्रों का कहना है कि परिषद सचिव का पद अपर निदेशक स्तर का है, ऐसे में इस पद के लिए सभी अफसर दौड़ में हैं। माध्यमिक शिक्षा की कार्यकारी निदेशक रही अपर निदेशक को भी इनमें काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिनों के भीतर इस बात पर फैसला हो सकता है। फिलहाल मंगलवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में तैनात अफसर को शासन में बुलाकर प्रमुख सचिव ने बात तो कर ली है लेकिन कोई इस बारे में अभी बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों का कहना है कि इस पद के लिए फैसला जल्द हो सकता है।

    ReplyDelete
  14. डॉयट में प्रवक्ताओं का अकाल

    प्रवीन कुमार यादव प्रतापगढ़। जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट सालों से प्रवक्ता, लिपिक, सहित प्राचार्य पद के लिए तरस रहा है। जिसकी वजह से शिक्षकों को सही मार्ग दर्शन व शिक्षा देने का बेहतरीन गुर नहीं सिखाया जा रहा है। जिन शिक्षकों पर देश के भावी कर्णधारों को तैयार करने का जिम्मा है। उन्हें ही शासन की मंशा के अनुरूप प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। ऐसी दशा में डायट प्रशिक्षण पा रहे शिक्षकों को अधकचरा ज्ञान ही मिल पाता है। यही वजह है कि स्कूल में शिक्षकों का मन बच्चों को पढ़ाने में नहीं लग रहा है। ऐसा नहीं है कि शासन के साथ ही विभाग के उच्चाधिकारियों को यहां पर विभिन्न पदों के रिक्त होने की जानकारी न हो, परंतु हर कोई अपने कान में तेल डाले हुए बैठा हुआ है। किसी को भी शिक्षकों को उचित प्रशिक्षण दिलाने की परवाह नहीं है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में जो भी शिक्षक डायट से प्रशिक्षण लेंगे। उन्हें महज किताबी ज्ञान ही मिल पाएगा। ऐसी दशा में किताब ज्ञान पाने वाले शिक्षक समाज से आए हुए बच्चों को सही दिशा निर्देश व ज्ञान कहां से दे पाएंगे। अतरसंड स्थित डायट प्रशिक्षण संस्थान अपनी स्थापना के साथ ही आए दिन किस न किसी बवाल, बदहाली व लूट खशोट के लिए पूरे जनपद में ख्याति प्राप्त कर चुका है। अधिकारियों की चरण वंदना करने वाले कुछ शिक्षक काफी समय से यहां पर तैनात रहकर सभी प्रकार की लूटखशोट करके अपनी तिजोरी का आकार बढ़ाने में लगे हुए हैं। आइए ले चलते हैं आप को यहां पर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार यहां पर सृजित पदों व यहां पर तैनात सभी पदों के बारे में जानकारी दिलाते हैं। सबसे पहले यहां पर डायट प्राचार्य का पद काफी समय से रिक्त रहा है। कुछ समय पहले यहां पर मोहम्मद इब्राहिम को प्रभारी डायट प्राचार्य बनाया गया था। अपनी तैनाती के समय उन्होंन शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण देने के नाम पर जमकर धन उगाही की थी। इस मामले में काफी थू-थू होने के बाद शिक्षामित्रों का लिया हुआ पैसा वापस किया गया। वर्तमान समय जिन महोदय को यहां का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है वह प्राचार्य न होकर सीनियर प्रवक्ता ही है। इसके बाद यहां पर प्रवक्ता के कुल 17 पद सृजित हैं। जिसके सापेक्ष में यहां पर एक भी प्रवक्ता की तैनाती नहीं की गई है। लिपिक पद के लिए यहां पर कुल 9 पद सृजित किए गए हैं। वर्तमान समय में यहां पर एक लिपिक की तैनाती दी गई है। सीनियर प्रवक्ता के पद यहां पर तीन है। परंतु यहां पर महज एक सीनियर प्रवक्ता को तैनात कर दिया गया। हद की बात तो यह है कि यहां पर चपरासियों को लिपिक के रूप में काम करता हुआ देखकर आप चौकिए मत। यह तो यहां पर कई साल का खेल है। लिपिक की कमी होने की वजह से यहां पर चपरासियों के बूते ही विभाग का काम कराया जाता है। प्राथमिक विद्यालय के कई शिक्षक अधिकारियों की चरण वंदना करके काफी समय से यहां पर तैनात हैं। जिनके बारे में र्चचा यह है कि नियुक्ति से लेकर हर प्रकार की दलाली में ये लोग पूरे जनपद में ख्याति अर्जित कर चुके हैं। पदोंके रिक्त होने की वजह से यहां पर प्रशिक्षण का काम सिर्फ कागजी कोरम को पूरा करने के लिए किया जाता है। शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रहे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक क्या कहते हैं डॉयट प्रभारी इस मामले में डायट प्रभारी बनाए गए सीनियर प्रवक्ता सुनील दत्त का कहना है कि अभी हाल में उन्हें डायट प्राचार्य की जिम्मेदारी दी गई है। शासन स्तर से भर्ती न होने की वजह से शिक्षकों व अन्य पद भरें नहीं जा रहे हैं। जैसे ही शासन स्तर से भर्ती होती है। सभी पदों को पूर्ण रूप से भरने का काम किया जाएगा।

    ReplyDelete
  15. पद 741, आवेदन आए पौने दो लाख

    एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

    लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विालयों में प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) के पदों पर चल रही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में इस बार की मेरिट काफी ऊंची जाने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि लखनऊ मंडल के 741 पदों के सापेक्ष अब तक पौने दो लाख आवेदन पत्र आ चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है। माना जा रहा है कि यह संख्या दो लाख से ऊपर पहुंचेगी।

    मौजूदा समय में प्रदेश भर के करीब 6645 पदों पर एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अकेले लखनऊ मंडल के 741 (महिला, पुरुष) पदों पर मंगलवार तक लगभग एक लाख 75 हजार आवेदन पत्र आ चुके हैं। आवेदन के लिए दो दिन शेष बचे हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस बार अलग-अलग विषयों की कट ऑफ मेरिट काफी ऊंची जाने की संभावना है।

    दो नवंबर से शुरू होगा फीडिंग का काम

    शिक्षक भर्ती के लिए आने वाले आवेदन पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है। उसके बाद कम्प्यूटर पर फीडिंग का काम 2 नवंबर से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए ई-टेंडरिंग के जरिए एजेंसी के चयन का काम भी अंतिम दौर में है। कम्प्यूटर पर फीडिंग के बाद मेरिट सूची तैयार करने से पहले 10 फीसदी आवेदन पत्रों की रैंडम चेकिंग भी कराई जाएगी।

    लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, दर्ज होगी बायोमैट्रिक उपस्थिति

    शिक्षक भर्ती में पारदर्शित बरतने और कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रक्रिया स्थल तक न जाने पाए, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए तीन कमरों को चिन्हित किया गया है। कैमरे लगने के बाद इसका सीधा कनेक्शन संयुक्त शिक्षा निदेशक सुत्ता सिंह के कमरे में होगा। जिससे वे आसानी से हर चीज की मॉनीटिरिंग कर सकेंगी। वहीं एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है, उनकी बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके लिए जल्द ही मशीन लगाने की तैयारी है।

    ReplyDelete
  16. शिक्षिकाओं ने जुबली कॉलेज में किया हंगामा

    एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए करीब 175 शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें सवा सौ शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं। इन सभी को सुबह 10 बजे राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर उपस्थित होने का आदेश है। लेकिन ज्यादातर शिक्षिकाएं 11 बजे से 12 बजे के बीच पहुंच रही हैं। इस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक सुत्ता सिंह ने करीब 15 शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण तलब कर लिया।

    मंगलवार को इन शिक्षिकाओं को जैसे ही जेडी की नोटिस दी गई, वे भड़क गईं और इसका विरोध करने लगीं। शिक्षिकाओं ने आवेदन पत्रों की छंटाई का काम रोक दिया। उनका कहना था कि हमसे सुबह से शाम तक काम करवाया जा रहा है, ऊपर से स्पष्टीकरण भी मांगा जा रहा है। स्पष्टीकरण से नाराज शिक्षिकाएं मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे एकजुट होकर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रूम में मौजूद जेडी सुत्ता सिंह से मिलने पहुंच गईं और स्पष्टीकरण पर आपत्ति जताई। इस पर जेडी ने कहा कि आपकी जो भी समस्या है, उसे लिखकर दीजिए। लेकिन यह आखिरी मौका है। इसके बाद भी जो समय पर नहीं आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पर शिक्षिकाओं ने भेदभाव का भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बाद भी बहुत से शिक्षक देर से आते हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबरडेली न्यूज नेटवर्क

    ReplyDelete
  17. Maine prt k lye bahraich me counselling krai thi... lkn abhi tk uski selected list nhi aayi... koi bta skta h list kb tk aa jaegi

    ReplyDelete
  18. शीघ्र ही उड़ते दिखेंगे बिना खिड़की वाले विमान

    लंदन, आइएएनएस : कल्पना कीजिए बगैर खिड़की वाले एक विमान में उड़ान भरने की! आपका यह ख्वाब शीघ्र ही हकीकत बन सकता है क्योंकि एक ऐसे ही विमान को बनाने पर ब्रिटेन की एक कंपनी काम कर रही है।1मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, नया विमान अभी डिजाइन अवस्था में है। इससे भविष्य की वाणिज्यिक उड़ान में न केवल क्रांति आएगी बल्कि यात्रियों को अपने इर्दगिर्द की दुनिया के मनोरम दृश्यों को पसंद के अनुसार देखने का मौका मिलेगा। बगैर खिड़की के विमान की परिकल्पना लंदन की कंपनी सेंटर फॉर प्रोसेस इन्नोवेशन (सीपीआइ) के दिमाग की उपज है। अपनी वेबसाइट पर सीपीआइ ने बताया, ‘सीपीआइ अब ऐसी प्रौद्योगिकी पर काम कर रही है जो आगामी दस सालों में इस दृष्टिकोण को अंजाम पर पहुंचाएगा।’ 1स्क्रीन पर दिखेंगे बाहर के दृश्य1दरअसल विमान की खिड़कियों की जगह अल्ट्रा थिन और हाई-फ्लेक्सिबल स्क्रीन लगाई जाएंगी और विमान के बाहर कैमरे लगेंगे। वास्तव में भविष्य के विमान की खिड़कियां डिजिटल वॉलपेपर होंगी। यह स्क्रीन आर्गेनिक एलईडी से निर्मित होंगी।1स्क्रीन से इंटरनेट सर्फिग भी 1यात्री अपनी सुविधानुसार, स्क्रीन पर बाहर का नजारा देख सकेंगे। इसके अलावा वे इस टच स्क्रीन पर इंटरनेट सर्फ कर अपना ईमेल भी चेक कर सकते हैं यानी यात्री अपनी तरफ की स्क्रीन का अपने तरीके से उपयोग कर सकेंगे। 1हकीकत बनने में लगेंगे दस साल1डेवलपर्स का मानना है कि दुनिया का पहला खिड़की रहित कामर्शियल विमान आगामी दस सालों में हकीकत बन जाएगा। 1लंदन, आइएएनएस : कल्पना कीजिए बगैर खिड़की वाले एक विमान में उड़ान भरने की! आपका यह ख्वाब शीघ्र ही हकीकत बन सकता है क्योंकि एक ऐसे ही विमान को बनाने पर ब्रिटेन की एक कंपनी काम कर रही है।1मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, नया विमान अभी डिजाइन अवस्था में है। इससे भविष्य की वाणिज्यिक उड़ान में न केवल क्रांति आएगी बल्कि यात्रियों को अपने इर्दगिर्द की दुनिया के मनोरम दृश्यों को पसंद के अनुसार देखने का मौका मिलेगा। बगैर खिड़की के विमान की परिकल्पना लंदन की कंपनी सेंटर फॉर प्रोसेस इन्नोवेशन (सीपीआइ) के दिमाग की उपज है। अपनी वेबसाइट पर सीपीआइ ने बताया, ‘सीपीआइ अब ऐसी प्रौद्योगिकी पर काम कर रही है जो आगामी दस सालों में इस दृष्टिकोण को अंजाम पर पहुंचाएगा।’ 1स्क्रीन पर दिखेंगे बाहर के दृश्य1दरअसल विमान की खिड़कियों की जगह अल्ट्रा थिन और हाई-फ्लेक्सिबल स्क्रीन लगाई जाएंगी और विमान के बाहर कैमरे लगेंगे। वास्तव में भविष्य के विमान की खिड़कियां डिजिटल वॉलपेपर होंगी। यह स्क्रीन आर्गेनिक एलईडी से निर्मित होंगी।1स्क्रीन से इंटरनेट सर्फिग भी 1यात्री अपनी सुविधानुसार, स्क्रीन पर बाहर का नजारा देख सकेंगे। इसके अलावा वे इस टच स्क्रीन पर इंटरनेट सर्फ कर अपना ईमेल भी चेक कर सकते हैं यानी यात्री अपनी तरफ की स्क्रीन का अपने तरीके से उपयोग कर सकेंगे। 1हकीकत बनने में लगेंगे दस साल1डेवलपर्स का मानना है कि दुनिया का पहला खिड़की रहित कामर्शियल विमान आगामी दस सालों में हकीकत बन जाएगा।

    ReplyDelete
  19. एक माह में बिक गए 1.25 करोड़ के आइपीओ
    6एलटी ग्रेड के आवेदकों ने बढ़ाई डाक विभाग की आमदनी16प्रतिदिन पांच से दस लाख तक के पोस्टलऑर्डर खरीदे जा रहे

    जासं,इलाहाबाद 1इस समय विभिन्न भर्तियों का मौसम है। शिक्षक भर्ती, रेलवे, एसएससी की परीक्षाओं के लिए लाखों के आवेदन हो रहे हैं। यही कारण है कि केवल अक्टूबर महीने में ही जिले में अब तक 1.25 करोड़ के इंडियन पोस्टल आर्डर (आइपीओ) बिक चुके हैं, जबकि अक्टूबर में अभी दो दिन बाकी हैं। 1इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आइपीओ की इतनी बिक्री शायद कभी हुई हो। निदेशक के मुताबिक आवेदन के लिए प्रतिदिन पांच से 10 लाख रुपये के पोस्टल आर्डर खरीदे जा रहे हैं। 100 रुपये के आइपीओ के लिए डाकघरों में 10 रुपये कमीशन लिया जाता है। इस तरह करीब साढ़े 12 लाख रुपये कमीशन विभाग को मिला। 1आवेदन के लिए काफी संख्या में स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत पत्रों की भी बुकिंग हो रही है। इस महीने अब तक तीन लाख से ज्यादा स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत पत्र बुक हो चुके हैं। जबकि पांच लाख से ज्यादा स्पीड पोस्ट व पंजीकृत पत्रों का वितरण हो चुका है। भीड़ के मद्देनजर प्रधान डाकघर और कचेहरी प्रधान डाकघर में अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं।

    ReplyDelete
  20. Koi ye bata do ki sadhna bhauji ke case ka kya hua court me...

    ReplyDelete
  21. SHALABH UVAACH >>>
    आज लखनऊ हाईकोर्ट में साधना मिश्रा की याचिका पर सुनवाई के दौरान नामी-गिरामी वकील एस के कालिया ने 40 मिनट धुआँधार बहस की जिसके बाद टेट संघर्ष मोर्चे के लखनऊ गुट द्वारा हायर किये गए इलाहाबाद के हमारी वकील अभिषेक श्रीवास्तव ने कोर्ट को केस से सम्बंधित सभी पहलुओं से ऐसा अवगत कराया कि जज साहब इस केस के बारे में वो सब कुछ जान गए जो हम आम टेट मेरिट समर्थक जानते हैं और कालिया साहब कन्फ्यूज हो गए ,,, कालिया ने जिन मुद्दों को उठाया उनमे सबसे महत्वपूर्ण और मूर्खतापूर्ण बात यह थी कि NCTE को टेट का प्रावधान लागू करने का ही अधिकार नही है ,,,यदि कोई व्यक्ति भूषण साहब द्वारा दिए non tet वाले आर्डर को पढ़ेगा तो उसे पता चल जाएगा कि हमारे इलाहाबाद के वकीलों के पैनल के सदस्य शैलेन्द्र श्रीवास्तव का भी बी टी सी वालों को टेट से मुक्त किये जाने के पीछे यही तर्क था ,,इसी वकील ने हमारे केस में अल्ट्रा वायरस घोषित 15th संशोधन से जूनियर की भर्ती का आदेश कराने के लिए कोर्ट से तथ्यों को छुपाया था ,,, जूनियर के केस के याचिकाकर्ता यदि चाहें तो जूनियर रद्द होने की स्थिति में शैलेन्द्र के विरूद्ध बार काउन्सिल में शिकायत करके उनका वकालतनामा जब्त करा सकते हैं ,,,
    यदि कालिया और शैलेन्द्र को थोड़ी सी भी अक्ल होती तो NCTE के टेट लागू करने के अधिकार को चुनौती देते समय समझ पाते कि वो गुणवत्तापरक शिक्षा हासिल करने के बालकों के मूल अधिकार को ही नकार रहे हैं .... सुप्रीम कोर्ट केस ले जाकर कपिल को पुनः लाखों की पैदाइश कराने के उद्देश्य से कालिया द्वारा याचिका खारिज किये जाने की प्रेयर की गयी तो जज साहब ने कहा इसे आप अब खारिज ही समझें क्योंकि आपने ऐसा मुद्दा उठा दिया है जिसपर डिसीजन होने में बहुत समय लगेगा ,,, उन्होंने HRD मिनिस्ट्री को भी पार्टी बनाने को कहा क्योंकि NCTE को शिक्षकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए Academic Authority उसी ने घोषित किया था ... अंत में जब कालिया ने काउंसिलिंग रोके जाने की प्रेयर की तो न्यायमूर्ति वी के शुक्ला ने कहा कि येकाउंसिलिंग सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हो रही है ,,जो हो रहा है बिलकुल सही हो रहा है इसलिए काउंसिलिंग पर स्टे देने का तो सवाल ही नहीं उठता ....25 मार्च की तरह आज भी कोर्ट में सिर्फ पाठक,गणेश,अवनीश और राकेश यादव आदि का ही वकील खड़ा हुआ ,,बाकी लोग चंदे के बचे लाखों रूपये खर्च करने में व्यस्त रहे ,, पाठक -गणेश इत्यादि को दूध का धुला तो नहीं मान सकता लेकिन ये लोग कैसे भी हों संकट आने पर वकील तो खड़ा करते ही हैं ,,,बाकी लोग तो बड़े- बड़े वकीलों के नाम पर वसूली करके मौके पर फीस दबाकर तटस्थ हो जाते हैं ....

    ReplyDelete
  22. SAADHNA KO STAY NAHIN MILAA.
    6 MAH KI AGLEE DATE LAGEE HAI.
    HC NE STAY LAGAANE SE KIYA INKAAR. KAHA BHRTEE SC KE AADESHON KE TEHAT HO RAHEE HAI

    ReplyDelete
  23. Badhai ho ...... bhauji k bachha ho gya..... hum chacha ban gye...hurre

    ReplyDelete
  24. sadhna tumhe kapil ki nahi balki tet morcha ki sadhna karni chahiye thi
    tab sayad tumhara bhala hota.kapil ne to tumhe gutthi ki tarah bana diya aur khud kapil sharma ban gaya.dekha ab sab log hans muskura rahe hain tum sab per

    ReplyDelete
  25. *
    sadhna tumhe kapil ki nahi balki tet morcha ki sadhna karni chahiye thi 
    tab sayad tumhara bhala hota.kapil ne to tumhe gutthi ki tarah bana diya aur khud kapil sharma ban gaya.dekha ab sab log hans muskura rahe hain tum sab perReply
    Delete

    ReplyDelete
  26. SM KI date aj thi. uska kya hua h . Koi news ho to update kare

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।