लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में बड़े जिलों में शिक्षक बनने की राह आसान नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिले जिलेवार ब्यौरे के आधार पर रिक्तियों पर नजर डालें तो लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मेरठ जैसे शहरों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी में सर्वाधिक अंक होने चाहिए। लखनऊ में चार, गौतमबुद्धनगर में छह तो मेरठ में आठ पद ही रिक्त बचे हैं। वहीं छोटे जिलों में अभी भी खाली पदों की संख्या अधिक है। जानकारों की मानें तो प्रशिक्षु शिक्षक के लिए जारी होने वाली तीसरी मेरिट अधिकतम पांच अंक तक ही गिर सकती है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसलिंग 3 से 12 नवंबर तक होनी है। एससीईआरटी ने एनआईसी को जिलेवार भरे और खाली पदों का ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है। एनआईसी ने वेबसाइट खोल दी है। डायट प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन के आधार पर इसमें 31 अक्तूबर को 10 बजे तक गल्तियां ठीक कर सकते हैं। इसके बाद 1 नवंबर की देर रात या फिर 2 नवंबर को तीसरे चरण की काउंसलिंग की मेरिट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक बड़े जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के अधिकतर पद भर चुके हैं, जबकि छोटे जिलों में अभी भी पद खाली हैं। सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में भी अभी ठीक-ठाक रिक्तियां हैं।
लखनऊ में चार तो गौतमबुद्ध नगर में छह पद ही खाली
अधिकतम पांच अंक तक मेरिट गिरने की है संभावना
कहां कितने पद खाली
लखनऊ 4, आगरा 38, अलीगढ़ 24, अंबेडकरनगर 163, अमेठी 9, अमरोहा 69, आजमगढ़ 496, औरैया 6, बागपत 30, बलिया 7, बलरामपुर 1518, बांदा 347, बाराबंकी 128, बरेली 787, बस्ती 183, बहराइच 2796, भदोही 221, बिजनौर 43, बदायूं 880, बुलंदशहर 18, चंदौली 436, चित्रकूट 171, देवरिया 362, एटा 121, इटावा 80, फैजाबाद 118, फर्रुखाबाद 110, फतेहपुर 5, फीरोजाबाद 21, गौतमबुद्धनगर 6, गाजियाबाद 8, गाजीपुर 6, गोंडा 1879, गोरखपुर 140, हमीरपुर 128, हापुड़ 7, हरदोई 742, हाथरस 37, जौनपुर 497, झांसी 18, कन्नौज 88, कानपुर देहात 17, कानपुर नगर 5, कौशांबी 478, लखीमपुर खीरी 1591, ललितपुर 272, महोबा 453, महाराजगंज 1913, मैनपुरी 31, मथुरा 4, मऊ 64, मेरठ 8, मिर्जापुर 952, मुरादाबाद 232, मुजफ्फरनगर 81, पीलीभीत 983, प्रतापगढ़ 211, रायबरेली 290, रामपुर 515, सहारनपुर 158, संभल 157, संतकबीर नगर 431, शामली 75, श्रावस्ती 852, सीतापुर 680, सोनभद्र 935, सुल्तानपुर 898, उन्नाव 68, वाराणसी 36 व इलाहाबाद में 373 पद रिक्त हैं। पांच जिलों का ब्यौरा नहीं मिल पाया है
News Sabhar : अमर उजाला ब्यूरो
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
PROFESSIONAL WALE AAJ HO JAYENGE PAKKA BAHAR.SATYENDRA BHAIYA NE KAHA HAI.AAJ PROFESSIONAL KO DHAKKA DEKAR JUNIOR BHARTI SE BAHAR KA RASHTA DIKHA DIYA JAYEGA.
ReplyDeleteजूनियर शिक्षक भर्ती उ0प्र0
ReplyDeleteप्रोन्नति मसला जिस पर अदालत ने नियुक्ति पत्र देने में स्थगन दिया हुआ है, की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अदालत में 3/11/14 को क्रमांक 13 पर होगी। इसी दिन इस मामले के निपटने के आसार बढ़ गये हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
Cause List, Allahabad 03/11/2014
AT 10.00 A.M. THE CHIEF JUSTICE'S COURT HON'BLE THE CHIEF JUSTICE
HON'BLE MR. JUSTICE PRADEEP KUMAR SINGH BAGHEL
SPECIAL APPEAL 13. NCL 622/2014 ANIL KUMAR SINGH SHAILESH UPADHYAY RADHA KANT OJHA Vs. STATE OF U.P. AND 8 ORS.
C.S.C. BHANU PRATAP SINGH SHAILENDRA WITH WRIA- 52521/2013 NEELAM KUMARI GAUTAM KSHETRESH CHNADRA SHUKLA Vs. STATE OF U.P.& 2 ORS. C.S.C. A.K.YADAV WITH WRIA- 50787/2013 SATYA PRAKASH SINGH AND 4 ORS. SHAILESH UPADHYAY RADHA KANT OJHA Vs. STATE OF U.P.& 3 ORS. C.S.C. SAYED NADEEM AHMAD WITH WRIA- 55925/2013 SHAILENDRA KUMAR SINGH RADHA KANT OJHA SHAILESH UPADHYAY Vs. STATE OF U.P. AND 3 OTHERS C.S.C. SYED NADEEM AHMAD
ARE BHRTEE HONE DO MOORKHON.
ReplyDeleteJRT PEHLE NIPAT GAYEE TO TUMHE PRT MEIN BHEE FAYDAA MILEGAA
AAJKAL JRT ATKAANE VAALON KI BHEE KAMEE NAHIN HAI
VIKRMADITYA CHANDOLA KIA LALACH >>मित्रो इस समय prt की बात सुनकर मेरे कुछ साथी निराश हो जाते है । मै उनको बताना चाहता हूँ की मुझे prt और jrt में बराबर इंटरेस्ट है और मै चाहता हूँ की दोनों भर्तिया अपने मूल विज्ञापन पर ही हो और सही तरह से हो । किस्मे सेलेक्सन होगा या नहीं ये मायने नहीं रखता । फिरभी मै पहले ही बता चूका हूँ कि मेरा भी prt पहला प्यार है और उसकी बात ही अलग है ।
ये बात सही है कि कोई भी चैरिटी के लिए यहाँ नहीं है सबका अपना स्वार्थ है और सभी लोग उसी ग्रुप में खड़े होते है जहा से उनका सेलेक्सन होने के चांस है ।लेकिन इसका मतलब ये नहीं की स्वार्थ में अंधे होकर हम सिर्फ यही चाहे की मेरा सेलेक्सन हो तभी कोई भर्ती हो वरना न हो । हमारा मूल उद्देश्य यही है की भर्ती से अवैध लोग आउट हो और जूनियर भर्ती पूरी पारदर्शिता से हो । ये बात भी सही है कि , सही कराने का मैंने या किसी और ने ठेका नहीं ले रखा है फिर भी हम चाहते है की जादा से जादा सही लोग जूनियर में भर्ती हो और तब सायद हमारा भी नम्बर जूनियर में आ जाये । फ़िलहाल प्रयास करना हमारे हाथ में है और जितना हो सके करेंगे । कम से कम बाद में ये मलाल तो नहीं रहेगा कि प्रयास भी नहीं किया ।
मित्रो मै अपने उन हाई मेरिट बीएससी वाले साथियों को भी गलत नहीं मानता जो मुझे कभी कभी जूनियर नियुक्ति मोर्चा का विरोध करने और उसके काम-काज पर सवाल उठाने पर भला-बुरा कहते है । वो भी अपने स्वार्थ वश अब जॉब चाहते है और उन्हें केस करने वाला दुश्मन ही नज़र आता है । फ़िलहाल उन सबसे यही कहूँगा कि किसी के चाहने से किसी को कोर्ट जाने से नहीं रोका जा सकता । जैसे उनका स्वार्थ है वैसे ही सबका स्वार्थ है ।
****मित्रो अब थोड़ी काम की बात----
मित्रो कल प्रोफ का केस है और पूरा प्रयास है की उसकी सुनवाई हो जाये । कोई नही चाहता इस केस में केवल डेट लगे सिवाय प्रोफ वालो के । सब चाहते है की जो भी फैसला होना हो जल्द हो । कुछ लोगो से फालतू की बहस न करे जो प्रोफ या किसी अन्य मैटर पर जल्दी सुनवाई करा कर फैसला कराने की शर्त लगा रहे है । ऐसे लोगो ने हाई कोर्ट तो दूर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का भी कभी मुंह नहीं देखा होगा । बस उन्हें जॉब की बड़ी जल्दी है । अपने चाहने से कोई जल्दी या अपने अनुसार सुनवाई नहीं करा सकता भले ही कितना बड़ा सोर्स-फ़ोर्स वाला हो ।
मित्रो प्रोफ से स्टे नहीं हटा है और कुछ लोगो के बहकावे में न आये । बेंच चेंज होने से ऑर्डर नही बदल जाता ।
अंत में एक फ्री की सलाह जूनियर नियुक्ति मोर्चा को-- अगर बेरोजगारों को लूट कर पेट भर जाये तो कुछ कार्य पर भी ध्यान दे लो । आज तक कोई ऐसा कार्य नही किया है जिसमे चन्दा खर्च हुआ हो । प्रोमोशन की हर डेट पर यही कहते है इस बार बहस करा लेंगे लेकिन डेट बिना लगाम के घोड़े की तरह भाग रही है । इसलिए बेहतर होगा जूनियर नियुक्ति मोर्चा हमे गलिया देने और अपनी उर्जा खर्च करने के बजाय प्रोमोशन और अन्य केसेस पर ध्यान दे जब वहां से निपट ले तब हमसे उलझे । और लोगो को बेवकूफ बनाने और हर रोज नियुक्ति की एक नयी डेट और महीना बताने के बजाय उन्हें अपना कार्य बताये और पैसे का हिसाब दे अपने सहयोगियों को ।
धन्यवाद
टेट संघर्ष मोर्चा ने आज मेरा दिल खुश कर दिया और वो काम किया जो मै सोच रहा था । पता नहीं कैसे उन्हें मेरी इच्छा का पता चल गया ।
ReplyDeleteमित्रो मेरे हिसाब से आज तक टेट से सम्बंधित जितना केस लड़ा गया है उसमे शैलेन्द्र और अभिषेक श्रीवास्तव से अच्छा वकिल कोई दूसरा नहीं लगा । अभिषेक श्रीवास्तव को एक बार फिर हायर करके एकदम सटीक कार्य किया
DHOLL CHATA DEE ACAD VAALON KO
मित्रो टेट मोर्चे की implidment अप्लिकेसन स्वीकार हो गयी और वो पार्टी बन गयी है ।स्टे तो दूर ब्रेकर भी नहीं आया कोई टेट मेरिट के रस्ते में । 6 हफ्ते मिला जवाब लगाने के लिए अब 6 हफ्ते साधना भाभी अपने घावों पर मरहम लगाएंगी और टेट मोर्चा अपनी तलवार को और पैनी करेगा तब तक टेट मोर्चा के साथ हजारो साथी और जुड़ चुके होंगे । फिर क्या होगा साधना भाभी का ???? हा हां हा हा
ReplyDeleteदुनिया के सबसे बड़े कम्यूनिकेशन पोर्टल के द्वारा में आने वाले सभी सथिओ को एक ही सलाह देना चाहूंगा की भाईयो अब आगे से जो भी फ़ोरम्स डालो विशेष तौर पर टीचिंग लाईने में तो पेहेले भाइयों आप सभी वकालत सीख ले ।
ReplyDeleteजनहित में जारी ।
"यदि आपको लगता है कि आप कर सकते हैं -
ReplyDeleteतो आप कर सकते हैं!
अगर आपको लगता है कि आप
नहीं कर सकते - तो आप
नहीं कर सकते
दोनों ही सूरतों में आप
सही हैं !
-शिव खेड़ा
Tiger ji, jin logo ko jach me galat paya gaya hai aur agar waha overflow huwahai to us khali seat par pahale overflow walo se seat bhari jayegi ya us seat ko 3rd councelling se bhari jayegi.Iske bare me aapko sahi jankari ho to jaroor bataye . Kya process apanaya hai scert ne.Reply
ReplyDeleteSir upbasiceduboard.gov.in site open karne par jila dalne ke bad password me kya dalna hai pls bataye koi agar kisi ko pta ho to
ReplyDeleteJalaun me kitni seats bachi hai female science obc ki please tell me
ReplyDeletePiyush beta wo pannel.login h....
ReplyDeleteSM KI date aj thi. uska kya hua h . Koi news ho to update kare
ReplyDelete