/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, October 29, 2014

अन्ना की मोदी को धमकी, 'काला धन वापस लाओ, वरना दूंगा धरना

अन्ना की मोदी को धमकी, 'काला धन वापस लाओ, वरना दूंगा धरना





सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

तीन स्विस बैंक खाताधारकों के नाम सामने आने के बाद अन्ना ने मोदी को चिट्ठी लिखी है. अन्ना ने कहा है कि वह संसद के शीत सत्र तक इंतजार करेंगे. अगर उसके बाद भी अगर काला धन वापस लाने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वह मोदी के खिलाफ जनता को साथ लेकर सड़क पर उतरेंगे.

अन्ना ने मोदी को चिट्ठी में लिखा, 'आपने काला धन वापस लाने का वादा किया था. अब 100 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है और आपने सिर्फ तीन नाम बताए हैं और कोई कार्रवाई नहीं की.'

एक समय भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यूपीए के खिलाफ आंदोलन करने वाले अन्ना ने मोदी को लिखा, 'आपने यह भी कहा था कि काला धन वापस आने के बाद हर नागरिक के अकाउंट में 15 लाख रुपये आ जाएंगे. मैं संसद का शीत सत्र समाप्त होने तक इंतजार करूंगा. उसके बाद मैं भारी जनसमूह के साथ मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करूंगा.'

गौरतलब है कि 2011 में जनलोकपाल के मुद्दे पर अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल और अन्य सहयोगियों के साथ यूपीए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

News Source Sabhaar : aajtak..intoday.in

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
Login or signup now to comment.
There are no comments posted yet. Be the first one!

Comments by