/* remove this */

Wednesday, December 31, 2014

BREAKING NEWS FROM BIHAR : BCA PASS BANENGE MATHEMATICS TEACHER CLASS 6-8

BREAKING NEWS FROM BIHAR : BCA PASS BANENGE MATHEMATICS TEACHER CLASS 6-8
BETET STET SARKARI NAUKRI News:
शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन 

ISEE SE SAMBANDHIT EK MAAMLE PAR UP MEIN CHAL RAHA HAI HIGHCOURT CASE




http://naukri-recruitment-result.blogspot.com















Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News

UPTET SARKARI NAUKRI News

Ganesh Dixit
साथियों,
आज टी ई टी संघर्ष मोर्चा कि टीम अपने कई साथियों यथा - पवन त्रिपाठी,राकेश यादव,चंद्रशेखर,रोहित शुक्ला,योगेन्द्र सिंह,अनील बागपत,तपेश एटा,हर्वेन्देर,रितेश ओझा आदि के साथ एससीआरटी निदेशक श्री ऍस.वी.सिंह और बेसिक शिक्षा निदेशक श्री डी.वी.शर्मा से विभिन्न समस्याओ और शंकाओं के निवारण हेतु मुलाकात की !
श्री ऍस.वी.सिंह ने बताया कि-
1- ओप्बन्धिक काउन्सेलड पात्र अभ्यर्थियों का डाटा लगभग सही हो गया हे,जल्दी ही कूछ दिनों में वेब पर भी दिखने लगेगा !
2- रीप्लेस्ड अभ्यर्थियों को चौथी काउन्सेलिन्ग में अड्जस्ट किया जायेगा !
3- चौथी काउन्सेलिंग तय समय पर ही होगी,ज्यादातर जिलों का डाटा आ चुका हे,शेष का कल तक आ जायेगा !
4-शिक्षामित्रों कि सिट्स चौथी कौंसिलग में जनरल को अलॉट कि जा सकती हें !
इसके बाद सभी ने बेसिक शिक्षा निदेशक श्री डी.बी.शर्मा से मुलाकात कि जो कि नियुक्तिपत्र और जाय्निंग का आदेश करेंगे ,उनके अनुसार -
1- जैसे ही उन्हें चयनित लोगों कि लिस्ट मिलेगी वो तुरंत नियुक्तिपत्र और जाय्निंग के आदेश जारी कर देंगे !
2- सबसे पहले 15 जनवरी के आस-पास पहली और दूसरी काउन्सेलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देकर 7 दिनों में जाय्निंग करवायी जायेगी !
3- इसके बाद 30 जनवरी के लगभग तीसरी और चौथी में काउन्सेलिंग कराने वाले अभ्यर्थीयों को नियुक्तिपत्र दिया जायेगा !
मित्रों, कूछ लोग फ़ेसबुक पर मेरे नाम से गलत संदेश प्रसारित कर अफवाह फैला रहे हे,आप सभी इन अफवाहों से सतर्क और सजग रहें,मेरे नाम से उडाई जा रही मनगढ़ंत खबरों और अफवाहों से मेरा कोई सम्बन्ध नहीँ हे,जो भी संदेश होगा वह आपको इस अकाउंट से मिलता रहेगा !
सत्य और न्याय के मार्ग पर चलते हुए ईश्वर के आशीर्वाद के साथ सर्वदा विजेता रहे हें और रहेंगे! ! हमारे विरोधी सदैव से ईश्वर के कोपभाजन बनते रहे हें और आगे भी होंगे,
आप अजेय हो और रहोगे,यह आपका दम्भ नहीँ,सत्य और न्याय कि शक्ति हे !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टी ई टी !



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News टीईटी आरक्षित वर्ग की कटआफ मेरिट पर उठा सवाल


UPTET SARKARI NAUKRI News

टीईटी आरक्षित वर्ग की कटआफ मेरिट पर उठा सवाल

Publish Date:Mon, 29 Dec 2014 06:40 PM (IST) | Updated Date:Mon, 29 Dec 2014 06:40 PM (IST)

घोसी (मऊ) : उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आरक्षित वर्ग हेतु टीईटी कट आफ मेरिट नहीं है। संविधान का उल्लंघन कर शिक्षा विभाग ने आरक्षित वर्ग हेतु अलग-अलग कटआफ मेरिट घोषित नहीं किया है।

यह आरोप नगर के मझवारा मोड़ स्थित शिवमंदिर पर टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित वर्ग की बैठक की गई। बैठक में युवाओं ने मामला कोर्ट में ले जाने और संघर्ष का निर्णय लिया। इस हेतु 4 जनवरी को अमिला क्षेत्र के थानीदास स्थित धर्मशाला में बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में रामविलास, दीपक, राजकुमार, रवींद्र यादव, अविनाश, प्रवीण, डॉ. बृजेश यादव, राजेश यादव, हरिशंकर, धर्मदेव राजभर, तैयब खातून और रामकेवल आदि रहे।



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP,

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP,



Read more...

UP TGT PGT :डाक विभाग और चयन बोर्ड के बीच गुम हो गए हजारों फॉर्म


UP TGT PGT :डाक विभाग और चयन बोर्ड के बीच गुम हो गए हजारों फॉर्म

इलाहाबाद (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2013 में घोषित टीजीटी भर्ती परीक्षा के हजारों फार्म डाक विभाग एवं चयन बोर्ड के बीच कहीं गुम हो गए हैं। चयन बोर्ड की ओर से जारी टीजीटी आवेदकों की सूची में अपना नाम नहीं पाकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चयन बोर्ड के पास अपना प्रत्यावेदन लेकर पहुंचे। चयन बोर्ड के पास अभ्यर्थियों का कोई रिकार्ड नहीं मिलने पर उन्हें डाकघर एवं संबंधित बैंक से संपर्क करने को कहा गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी टीजीटी आवेदन की स्थिति में अपना नाम नहीं पाकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शिकायत लेकर चयन बोर्ड पहुंचे। बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों से डाक विभाग और उस बैंक से संपर्क करने को कहा जहां से बैंक ड्राफ्ट बनवाया है। अभ्यर्थियों से कहा गया कि वह पता करें कि उन्होंने जहां से बैंक ड्राफ्ट बनवाया था, वह चयन बोर्ड के खाते में जमा हुआ कि नहीं।
Read more...

15000 BTC PRT Recruitment : आयु गणना पर बीटीसी अभ्यर्थियों में उभरा आक्रोश

15000 BTC PRT Recruitment :
आयु गणना पर बीटीसी अभ्यर्थियों में उभरा आक्रोश

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सहायक अध्यापकों की भर्ती में बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं को शामिल करने के लिए शासनादेश जारी होने के बावजूद सैकड़ों अभ्यर्थी इससे बाहर हो जाएंगे। ऐसे प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन सौंपा है। उनके अनुसार 2014 से आयु गणना किए जाने की वजह से उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा है। नियमानुसार उनकी आयु की गणना प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जुलाई 2015 से की जानी चाहिए।

प्रशिक्षुओं का तर्क है कि 15 हजार शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के तहत की जा रही है। इसमें 30 मई 2014 को हुए संशोधन के हिसाब से इस भर्ती के लिए आयु की गणना 2015 से की जानी चाहिए।

अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में कहा है कि बीटीसी बैच 2010 और 2011 की आयु सीमा का निर्धारण प्रशिक्षण पूरा होने के बाद किया गया। इसलिए भी 2012 बैच की आयु का निर्धारण प्रशिक्षण के बाद ही किया जाना चाहिए। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा न किया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।
Read more...

अब बीए की पढ़ाई के दौरान कर सकेंगे बीएड

अब बीए की पढ़ाई के दौरान कर सकेंगे बीएड

आगरा वरिष्ठ संवाददाता

केंद्र सरकार शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए नई व्यवस्था पर विचार कर रही है। इसके तहत स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही बीएड करने का मौका मिल सकता है। इसी प्रकार पोस्ट ग्रेजुएट के विद्याथी एमएड कर सकेंगे। यह व्यवस्था 2015-16 से लागू हो सकती है। सोमवार को ताज रोड स्थित होटल ताज रिजॉट में आयोजित प्रेस वाता में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने यह जानकारी दी।केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में शिक्षकों की कमी दूर करना चाहते हैं। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने एक प्रस्ताव तैयार किया है।

इसके तहत बीएड और एमएड की पढ़ाई स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई के साथ कराई जा सकती है। इससे स्कूलों को कम उम्र के ऊजावान शिक्षक मिलेंगे जो कि राष्ट्र के लिए शिक्षित नई पीढ़ी तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगे। इस प्रस्ताव से जुड़ी सभी संभावनाओं पर विचार किया जा चुका है। यह व्यवस्था 2015-16 से लागू की जा सकती है। जल्द ही इस नीतिगत फैसले की घोषणा कर दी जाएगी। यह निर्णय देश में शिक्षकों की कमी को दूर करने में काफी हद तक कारगर सिद्ध होगा।

पांच साल में एमए-एमएड :

नई व्यवस्था लागू होने पर पढ़ाई में अव्वल रहने वाले छात्र अब मात्र पांच साल में एमए-एमएड कर सकेंगे। अभी तक इस स्तर की डिग्री हासिल करने के लिए छात्रों को न्यूनतम नौ साल का समय लग जाता है।

यूनिवर्सिटी का बड़ा ऑपरेशन होगा

डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय की बदहाली को लेकर पूछे गए सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चिंता न करें, जल्द ही बड़ा ऑपरेशन होगा। उन्होंने कहा कि इस मसले पर संबंधित पक्षों से बात हो चुकी है। तीन महीने के अंदर यदि यूनिवर्सिटी के हाल-चाल नहीं सुधरे तो बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

इस तरह होगी व्यवस्था

मसलन कोई छात्र बीए में प्रवेश लेता है। इसी दौरान वह बीएड की प्रवेश परीक्षा पास कर लेता है। छात्र बीए में अध्ययनरत होते हुए भी बीएड में प्रवेश लेने का पात्र हो जाएगा। यदि छात्र ने बीए के दूसरे साल में बीएड में एडमीशन लिया है तो उसके दो कीमती साल बच जाएंगे। यह स्थिति बीएससी, बीकॉम सहित अन्य स्ट्रीम पर भी लागू होगी। इसी प्रकार एमए की पढ़ाई के दौरान ही छात्र को एमएड करने का मौका रहेगा।

इनका कहना है

एक साथ दो कोर्स करने की अनुमति की प्रक्रिया कुछ मुश्किल नजर आ रही है। फिर भी यदि अमल में आती है तो इससे छात्रों को बड़ा फायदा होगा। उनका कीमती समय बचेगा।डॉ. मनोज रावत, प्राचार्य, आगरा कॉलेज
Read more...

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News, :पठन-पाठन की जगह धरना-प्रदर्शन में बीता साल


Shiksha Mitra, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News, :पठन-पाठन की जगह धरना-प्रदर्शन में बीता साल



पठन-पाठन की जगह धरना-प्रदर्शन में बीता साल

Publish Date:Tue, 30 Dec 2014 08:33 PM (IST)

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : अलविदा हो रहे साल को लेकर शिक्षा जगत में खासी उथल पुथल रही। अमूल चूल परिवर्तन तो नहीं रहे। लेकिन कुछ काम ऐसे हुए जो खट्टे मीठे अनुभवों के साथ याद किए जाएंगे।
2 अगस्त को जिले की खासी कुर्सी बीएसए ओपी त्रिपाठी ने भरी। शिक्षामित्रों से शिक्षक बनने की प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र न दिए जाने से कुपित शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर दी। बीएसए समेत कर्मचारी अधिकारी रात 11 बजे तक बंधक बने रहे। इसी तरह नवंबर माह में आयोजित मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता याद की जाती रहेगी। मुस्लिम इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में सरस्वती वंदना का गायन न होकर कुरान की आयतें कराई गई। मामले की जानकारी होते ही बवंडर मच गया। सारा दोष जिला विद्यालय निरीक्षक के मत्थे मढ़ गया। निशाना बनाकर कई दिनों तक घेराव चला। कमिश्नर समेत संयुक्त शिक्षा निदेशक का घेराव किया गया



Read more...

बेसिक स्कूलों में बजट का रोना खत्म


Basic Shiksha UP News : बेसिक स्कूलों में बजट का रोना खत्म

Publish Date:Tue, 30 Dec 2014 07:25 PM

बरेली :  समस्या के निदान के लिए केंद्र सरकार रकम देगी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर स्कूल को 25 हजार रुपये मिलेंगे।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पास करना अनिवार्य कर दिया गया। इसके बाद से स्कूलों में परीक्षा का महत्व ही खत्म हो गया। परीक्षा के लिए मिलने वाला बजट बंद कर दिया गया। तीन साल से बिना बजट के परीक्षाएं हो रही थी। ब्लैक बोर्ड में प्रश्नपत्र बनता था। साथ ही बच्चों की कॉपियों के पेज उखाड़कर उन्हें उत्तर देने के लिए कहा जाता था।

अब आदेश मिले हैं कि बच्चों के मूल्यांकन ठीक से लिए जाएं, ताकि उन्हें परीक्षा का महत्व पता चल सके। आगे जाकर वह परीक्षा की तैयारी कर पाएं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक हर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल को 25 हजार रुपये मिलेंगे।

इन बच्चों के प्रश्नपत्र ब्लॉक स्तर पर तैयार किए जाएंगे। साथ ही उत्तर पुस्तिकाएं खरीदी जाएंगी। यह योजना इसी सत्र से लागू होगी। बेसिक शिक्षा विभाग कुल बच्चों की संख्या कक्षावार शासन को भेजेगा। बीएसए देवेंद्र स्वरूप सचान कहते हैं कि यह योजना अच्छी है। शासन से आदेश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

News Sabhaar :जागरण संवाददाता JAGRAN PAPER
Read more...

News नए वर्ष में मिलेगा सस्ते पेट्रोल,डीजल और रसोईं गैस का तोहफा

News नए वर्ष में मिलेगा सस्ते पेट्रोल,डीजल और रसोईं गैस का तोहफा

Publish Date:Tue, 30 Dec 2014 09:15 PM (IST)

नई दिल्ली। नए साल में भी पेट्रोलियम उत्पादों में कटौती का जश्न जारी रहने के आसार हैं। अगले एक से दो दिनों के भीतर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों को भी घटाने पर विचार कर रही हैं। पिछले एक पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमत में करीब तीन डॉलर प्रति बैरल की कमी होने का फायदा तेल कंपनियां आम जनता को नए साल में सस्ते पेट्रोलियम उत्पाद के तौर पर देंगी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल, डीजल के साथ ही रसोई गैस और कुछ अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी की जाएगी। यह कटौती साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर या उसके एक-दो दिन बाद भी हो सकती है। इस बारे में पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश के बाद ही अंतिम फैसला होगा। पिछले एक पखवाड़े में रुपया अगर कमजोर नहीं हुआ होता तो आम जनता को और ज्यादा राहत दी जाती लेकिन अब ज्यादा राहत नहीं दी जाएगी।
पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक रुपये और रसोई गैस की कीमत में लगभग 35 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की जा सकती है। सनद रहे कि 15 दिसंबर, 2014 को पेट्रोल व डीजल की कीमत में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
क्रूड की कीमतों में लगातार कमी का माहौल बना हुआ है। तेल उत्पादक देशों की तरफ से इसे थामने की कोशिश के बावजूद इसमें गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। इस वजह से अगस्त, 2014 के बाद से अभी तक देश में पेट्रोल की कीमत में आठ बार और अक्टूबर, 2014 के बाद से डीजल की कीमत में चार बार कटौती की जा चुकी है।


News Sabhaar - JAGRAN PAPER
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News Aided School Teacher Recruitment : एडेड स्कूलों में भर्ती का शासनादेश जारी सरकार की हरी झंडी, एडेड स्कूलों में होंगी बंपर भर्तियां!

UPTET SARKARI NAUKRI News
Aided School Teacher Recruitment : एडेड स्कूलों में भर्ती का शासनादेश जारी

सरकार की हरी झंडी, एडेड स्कूलों में होंगी बंपर भर्तियां!
***************************************
31 दिसंबर 2014
इतने पद हैं खाली
*************
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व लिपिकों के रिक्त पदों पर भर्ती का शासनादेश मंगलवार को जारी कर दिया।

उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा से कहा है कि बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया जाए ताकि भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके। सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 800, सहायक अध्यापक के 1444 तथा लिपिक के 528 पद खाली हैं।

राष्ट्रीय व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को पांच साल का सेवा विस्तार देने संबंधी आदेश प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने जारी कर दिया है। राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कार्यरत ऐसे पुरस्कृत शिक्षक अधिकतम 65 साल तक सेवा में रहेंगे।

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य पर राष्ट्रीय व राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया जाता है।

ऐसे शिक्षकों को पहले दो साल का सेवा विस्तार दिया जाता था, जिसे पांच साल करने का फैसला गत 6 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में किया गया था। इसके आधार पर यह आदेश जारी किया गया है।



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News



UPTET SARKARI NAUKRI News

Ganesh Dixit
साथियों,
आज टी ई टी संघर्ष मोर्चा कि टीम अपने कई साथियों यथा - पवन त्रिपाठी,राकेश यादव,चंद्रशेखर,रोहित शुक्ला,योगेन्द्र सिंह,अनील बागपत,तपेश एटा,हर्वेन्देर,रितेश ओझा आदि के साथ एससीआरटी निदेशक श्री ऍस.वी.सिंह और बेसिक शिक्षा निदेशक श्री डी.वी.शर्मा से विभिन्न समस्याओ और शंकाओं के निवारण हेतु मुलाकात की !
श्री ऍस.वी.सिंह ने बताया कि-
1- ओप्बन्धिक काउन्सेलड पात्र अभ्यर्थियों का डाटा लगभग सही हो गया हे,जल्दी ही कूछ दिनों में वेब पर भी दिखने लगेगा !
2- रीप्लेस्ड अभ्यर्थियों को चौथी काउन्सेलिन्ग में अड्जस्ट किया जायेगा !
3- चौथी काउन्सेलिंग तय समय पर ही होगी,ज्यादातर जिलों का डाटा आ चुका हे,शेष का कल तक आ जायेगा !
4-शिक्षामित्रों कि सिट्स चौथी कौंसिलग में जनरल को अलॉट कि जा सकती हें !
इसके बाद सभी ने बेसिक शिक्षा निदेशक श्री डी.बी.शर्मा से मुलाकात कि जो कि नियुक्तिपत्र और जाय्निंग का आदेश करेंगे ,उनके अनुसार -
1- जैसे ही उन्हें चयनित लोगों कि लिस्ट मिलेगी वो तुरंत नियुक्तिपत्र और जाय्निंग के आदेश जारी कर देंगे !
2- सबसे पहले 15 जनवरी के आस-पास पहली और दूसरी काउन्सेलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देकर 7 दिनों में जाय्निंग करवायी जायेगी !
3- इसके बाद 30 जनवरी के लगभग तीसरी और चौथी में काउन्सेलिंग कराने वाले अभ्यर्थीयों को नियुक्तिपत्र दिया जायेगा !
मित्रों, कूछ लोग फ़ेसबुक पर मेरे नाम से गलत संदेश प्रसारित कर अफवाह फैला रहे हे,आप सभी इन अफवाहों से सतर्क और सजग रहें,मेरे नाम से उडाई जा रही मनगढ़ंत खबरों और अफवाहों से मेरा कोई सम्बन्ध नहीँ हे,जो भी संदेश होगा वह आपको इस अकाउंट से मिलता रहेगा !
सत्य और न्याय के मार्ग पर चलते हुए ईश्वर के आशीर्वाद के साथ सर्वदा विजेता रहे हें और रहेंगे! ! हमारे विरोधी सदैव से ईश्वर के कोपभाजन बनते रहे हें और आगे भी होंगे,
आप अजेय हो और रहोगे,यह आपका दम्भ नहीँ,सत्य और न्याय कि शक्ति हे !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टी ई टी !



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



Read more...