UP TGT PGT :डाक विभाग और चयन बोर्ड के बीच गुम हो गए हजारों फॉर्म
इलाहाबाद (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2013 में घोषित टीजीटी भर्ती परीक्षा के हजारों फार्म डाक विभाग एवं चयन बोर्ड के बीच कहीं गुम हो गए हैं। चयन बोर्ड की ओर से जारी टीजीटी आवेदकों की सूची में अपना नाम नहीं पाकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चयन बोर्ड के पास अपना प्रत्यावेदन लेकर पहुंचे। चयन बोर्ड के पास अभ्यर्थियों का कोई रिकार्ड नहीं मिलने पर उन्हें डाकघर एवं संबंधित बैंक से संपर्क करने को कहा गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी टीजीटी आवेदन की स्थिति में अपना नाम नहीं पाकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शिकायत लेकर चयन बोर्ड पहुंचे। बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों से डाक विभाग और उस बैंक से संपर्क करने को कहा जहां से बैंक ड्राफ्ट बनवाया है। अभ्यर्थियों से कहा गया कि वह पता करें कि उन्होंने जहां से बैंक ड्राफ्ट बनवाया था, वह चयन बोर्ड के खाते में जमा हुआ कि नहीं।