UPTET SARKARI NAUKRI News
टीईटी आरक्षित वर्ग की कटआफ मेरिट पर उठा सवाल
Publish Date:Mon, 29 Dec 2014 06:40 PM (IST) | Updated Date:Mon, 29 Dec 2014 06:40 PM (IST)
घोसी (मऊ) : उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आरक्षित वर्ग हेतु टीईटी कट आफ मेरिट नहीं है। संविधान का उल्लंघन कर शिक्षा विभाग ने आरक्षित वर्ग हेतु अलग-अलग कटआफ मेरिट घोषित नहीं किया है।
यह आरोप नगर के मझवारा मोड़ स्थित शिवमंदिर पर टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित वर्ग की बैठक की गई। बैठक में युवाओं ने मामला कोर्ट में ले जाने और संघर्ष का निर्णय लिया। इस हेतु 4 जनवरी को अमिला क्षेत्र के थानीदास स्थित धर्मशाला में बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में रामविलास, दीपक, राजकुमार, रवींद्र यादव, अविनाश, प्रवीण, डॉ. बृजेश यादव, राजेश यादव, हरिशंकर, धर्मदेव राजभर, तैयब खातून और रामकेवल आदि रहे।
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
दोस्तोँ
ReplyDeleteहमारी जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो जरूर याद कीजिये।
एक स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपी दो दिन में ही बिक गईं।
ReplyDeleteदरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी।
किताब का नाम था-
'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे'
और गलती से हो गया-
'एक आइडिया जो आपकी 'वा'इफ बदल दे
मित्रो इस समय 2 महत्वपूर्ण बातों पर आप सब का ध्यान मै आकृष्ट करना चाहता हूँ --
ReplyDelete1- नियुक्ति से पहले रोज हो रही नयी नौटंकी । जिसमे हमारे ही पुराने साथी शामिल है ।
2- साधना मिश्रा का केस जिसकी अगली तारीख सायद 8 जनवरी 2015 है । जिसमे अब जादा समय नहीं बचा है ।
.
.
.
.
.
मित्रो सब कुछ सही चल रहा था और भर्ती तेजी से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही है । सिलेक्टेड लोग पकड़ से दूर है क्योकि भर्ती और स्वयं के स्वास्थ्य के लिए यही हितकर है । लेकिन कल के घटनाक्रम ने एक बार फिर सबको बेचैन कर दिया है । कल जो ज्ञापन सौपा गया उसकी कॉपी हम सभी के सामने है । जिसमे साफ़ ये मांग की गयी है की नियुक्ति पत्र 4 थ काउंसलिंग के बाद दिया जाय । .
.
.
.
.
.
फ़िलहाल मित्रो इतना क्लियर है की 1st 2nd और 3rd सभी काउंसलिंग वालो की लिस्ट एक साथ बनी है । उसमे किसी को अलग नहीं किया गया है । नियुक्ति आदेश भी 3rd काउंसलिंग तक में शामिल 70 और 65 से ऊपर सभी के लिए हुआ है । इसलिए ये बात पूरी तरह क्लियर है की या तो सबकी नियुक्ति होगी या फिर 4th होने तक सब लटकेंगे ।
.
.
.
.
.
डाइट की कार्यप्रणाली से हम सब परिचित हो चुके है की कम से कम 1 काउंसलिंग का डाटा एक से डेढ़ महीने में मिल पाता है । अब ऐसे में 4थ काउंसलिंग को include करके दिया गया तो 31 january तो दूर ये भर्ती 25 february तक भी फिर नहीं पूरी होगी । अब कुछ कहेंगे की इतनी जल्दी क्या है । मै उनसे यही कहूँगा अगर नियुक्ति 4थ के लिए रूकती है तो फिर जब तक भर्ती पूरी न हो जाये और एक-एक पद भर न जाये तब तक रुकनी चाहिए । या फिर जब तक 3 लाख का समायोजन न हो जाये तब तक रुकनी चाहिए । सब हमारे भाई है और सबको जॉब की जरुरत है । सबने लाठी खायी है और पैसा दिया है । इसलिए या तो जैसा schedule आया है उसी पर कार्य हो या फिर सबके समायोजन और वेरिफिकेशन तक कोई नियुक्ति पत्र न मिले ।किसी नेता को गाली देने और ब्लेम करने के बजाय मेरी राय यही है की किसी के भरोसे बैठने से अच्छा है अगर दम हो तो लखनऊ आओ और स्वार्थ से ऊपर उठकर हमे एक ही मांग करनी है सरकार ने नियुक्ति के लिए जो schedule जारी किया है उसी पर कार्य होना चाहिए । इस भर्ती से हजारो लोगो का हित जुड़ा है इसलिए वही मांग जायज है जिसमे हजारो लोगो का भला हो न की किसी के भाई या मित्र का । .
.
.
.
.
मित्रो ठंढ बहुत है लेकिन फिर भी 5 तारीख के बाद घर से निकलने के लिए तैयार हो जाईये वरना घर बैठ कर केवल दुसरो को गालिया देते रहिये और वे अपना कार्य करते रहेंगे तथा भर्ती में नए-नए नियम कानून बनाते रहेंगे ।
2- मित्रो साधना मिश्र का केस भी जादा दिन दूर नहीं रह गया है और अब पाठक और अवनीश जी की राहे अलग हो चुकी है इसलिए इसकी पैरवी पर भी चर्चा आवश्यक है इसलिए हर हाल में सिलेक्टेड लोग 5 तारीख तक लखनऊ में इकठ्ठा हो और नियुक्ति प्रक्रिया के साथ इस केस पर आगे की रणनीति पर भी चर्चा जरुरी है वरना हर बार की तरह अंत समय में किसी को वकील नहीं मिलेगा खड़ा करने के लिए और 10 रुपये का कार्य 100 रुपये में होगा ।.
.
.
.
.
मित्रो अंत में फिर कहूँगा किसी नेता को गाली देने और हल्ला मचाने के बजाय अब घर से निकलो तभी हर कष्ट से मुक्ति मिलेगी ।कोर्ट का ऑर्डर हमारे साथ है और सरकार का ऑर्डर भी हो चूका है । हमे बस उसी को फालो करवाना है और अपने ही साथियों और कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा भर्ती में अडंगा डालने की कोसिस को नाकाम करना है । .
.
.
.
.
मित्रो अपने जिलाध्यक्षो से बात करके 5 तारीख तक आन्दोलन और केस की रणनीति तय करने के लिए लखनऊ कूच की तयारी सुरु करिए वरना हमारे सुहाने सपनो पर ठंढा पानी डालने में दुश्मन देर नहीं करेगे । और सरकार तो हमेशा की तरह मजा लेने और हमे लड़ाने के लिए तो तैयार ही है ।
जल्द ही scrt का घेरा डालो- डेरा डालो रणनीति का ऐलान होगा लेकिन ये सबकुछ घर से बाहर निकलने पर ही संभव है । इसलिए अगर नियुक्ति चाहिए तो लखनऊ आने की तयारी सुरु कीजिये बिना अपने किसी रिश्तेदार को बीमार किये । क्योकी जब घर से निकलना पड़ता है तो बहुत लोगो को ये समस्या सुरु हो जाती है ।
जय टेट ।
एक तरफ सर्वोच्च न्यायालय का डंडा है कि नियुक्ति पत्र छ: सप्ताह के अन्दर प्रदान किए जाएँ जिसे सरकार ने मानते हुए शासनादेश भी निर्गत कर दिया तो वहीँ कुछ केजरीवाल टाइप के टुटपुंजिया चिरकुट नेता लोग जगह-जगह नियुक्ति विरोधी अभियान चला रहे हैँ कि मेरा नहीँ तो किसी का नहीँ,,,,,,।
ReplyDeleteइन चिरकुट गधोँ को यह नहीँ समझ मेँ आ रहा है कि कोई भी प्रकृया जब विधिक निर्देशन मेँ होती हैँ तो निरन्तर शिक्षा निदेशालय को खाला का घर बनाने से कोई परिवर्तन नही होगा ।
नियुक्ति प्रकृया पर रोक या विलम्ब चाहने वालोँ, गन्दे नाले मेँ पहले जाकर मुह धुलो ।
यारोँ 2014 ख़त्म होने में अब मात्र 08:36 घण्टे हीँ बाकी है,
ReplyDeleteकोई गलती, गुस्ताख़ी, ख़ता हो गई हो तो;
-
-
-
-
-
-
-
माफ़ी माँग लेना, मैं आज अच्छे मूड में हूँ।
खुद मेँ झाँकने के लिए जिगर चाहिए....
ReplyDeleteदूसरों की शिनाख्त मेँ तो हर शख़्स माहिर है....
.
.
.
.
मित्रों कुछ पी॰ आई॰ एल॰ की झलक पेश है
1-लालू यादव और रशीद मसूद
की संसदी को ख़त्म कराया जिस
80 साल की बुजुर्ग महिला विकलांग
वकील ने वो जनहित याचिका की
देन थी की जिसको दो साल
की सजा हो जायेगी वो जन्म भर चुनाव
नहीं लड़ पायेगा।
2-कॉमन वेल्थ घोटाला 2 जी स्पेक्ट्रम
कोल गेट घोटाला इत्यादि ये
सब घोटाले जनहित याचिका ने
निकलवाये।।। क्या 10 साल पुरानी
सरकार इन घोटालो के उजागर से
नहीं गई ??
3-RTE ACT 2009 को कानून
बनाए जाने तक की लड़ाई जनहित
याचिका का ही कमाल है दूसरी उसी RTE ACT से टेट और टेट से
आपकी नोकरी लगने जा रही है
अन्यथा जो 5 लाख फेल हुए थे
उनका गुणाक इतना था की
आप फॉर्म भी नहीं डाल पाते
नेता गिरी करना तो बहुत दूर की
बात है।।
4-जनहित याचिका भी कई
तरीके की होती है मुख्या बात
निर्भर करती है की मांग क्या है
और किस प्रकार की गई है।
5-तीन लाख बीएड टेट पास की
नोकरी का आदेश कराने में एक मात्र
याचिका है वो slp/pil/11671/2014 है
कियोंकि मुख्या बात कौर्ट से केवल
हमारी याचिका में ही मांग रखी है
सबके समायोजन के लिए और किसी
की भी याचिका में नहीं हैं।।
Tiger you are good source of knowledge. salute you.
DeleteYe bharti puri nahi ho payegi. Jab elections ka time aayega tab ye bharti hogi.
ReplyDeleteउस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
.
"सो जब कि मसीह ने शरीर में होकर दुख उठाया तो तुम भी उस ही मनसा को धारण करके हथियार बान्ध लो क्योंकि जिसने शरीर में दुख उठाया, वह पाप से छूट गया। ताकि भविष्य में अपना शेष शारीरिक जीवन मनुष्यों की अभिलाषाओं के अनुसार नहीं वरन परमेश्वर की इच्छा के अनुसार व्यतीत करो।'' .
.
.
.
.
1 पतरस 4:1-2
अपने अपने जिले में अवश्य रूप से
ReplyDeleteइस पत्र को सभी जिलों में अवश्य
स्पीड पोस्ट करें
------------------------------
सेवा में
1-श्रीमान बेसिक शिक्षा अधिकारी
2-श्रीमान सचिव, प्रशिक्षु शिक्षक चयन
समिति
3-श्रीमान सचिव बेसिक शिक्षा
4-श्रीमान निदेशक एस सी आर टी
5 -श्रीमान बेसिक शिक्षा सचिव
6-श्रीमान जिलाधिकारी महोदय
-------------------------
विषय --प्रदेश में RTE ACT AND FUNDAMANTLE RIGHT के आधार पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई देहली
याचिका शिवकुमार पाठक बनाम
उत्तर प्रदेश एवं हरिजन ,महिला,विकलांग एवं युवा कल्याण केंद्र की याचिका SLP 11671/2014 एवं
अन्य याचिकाओ पर आये सम्मिलित
आदेश दिनांक 17 दिसम्बर 2014
के पूर्ण पालन कराने हेतु प्रेषित
-------------------------
महोदय ,
आपके संज्ञान में लाना है की
हम समस्त अभ्यर्थी 2011 शिक्षक
पात्रता पास है हम सभी ने इस भर्ती में फॉर्म प्रेषित किये हैं जो की आपके
संज्ञान में हैं।।माननीय उच्चतम
न्यायालय नई देहली ने अपने अंतरिम
आदेश दिनांक 17 दिसम्बर 2014 में
सहायक अध्यापक भर्ती में सभी
आरक्षित वर्ग 97 अंक एवं 105 सभी सामन्य वर्ग के अभ्यर्थियों
को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का अंतरिम
एवं समयबद्ध (आदेश की दिनाक से 6 सप्ताह ) प्रदान किया है।
हम सभी कानूनी रूप से पात्र अभ्यर्थी आपसे निवेदन करते हैं की हमारे
सभी अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों
के मिलान करते हुए माननीय उच्चतम
न्यायालय के आदेश को पालन
करने
एवं पात्र अभ्यर्थियों को अंतरिम
आदेश के क्रम में नियुक्ति प्रदान करने
की कृपा करें ।।हम सभी अभ्यर्थी
कानूनी रूप एवं भर्ती के सभी मानको को पूरा करते हैं।
आपकी महती कृपा होगी।।
प्रार्थीगण
समस्त पात्र अभ्यर्थी बीएड
एव टेट 2011 पास
सलग्न
------
1-सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश
17 दिसम्बर 2014 वाला
2-सभी अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण
पत्रों की छाया प्रति
नोट -ये पत्र सीधे अधिकारी को
भी दें एवं उसी दिन डांक द्वारा भी
भेजें जिससे सुप्रीम कोर्ट में इसका
प्रयोग किया जा सके।
बाकी सभी मित्रों का भी हित होगा
2012 वाले भी भेजें उनको जॉब
दिलाया जाएगा किसी प्रकार
की भी चिंता न करें।
Wishing U All A Very Happy and Prosperous Happy New Year 2015.
ReplyDeleteHi ajit
ReplyDelete70/65 वाले काउंसिल एवं बिना काउंसिल का भेद न करते हुए तत्काल अपने अपने जिले के बीएसए को नियुक्ति पत्र हेतु डाक से स्पीड पोस्ट कर दे नही तो आप लोग खुद समझदार हैं ा
ReplyDeleteसेवामें,
श्रीमान जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी/नियुक्ति अधिकारी महोदय,
जनपद-------
विषय:-मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में समयान्तर्गत नियुक्ति पत्र प्रदान करनें सम्बन्ध में
महोदय,
मा0 सर्चोच्च न्यायालय द्वारा 17 दिसम्बर 2014 को (संलग्न कॉपी) अन्तरिम आदेश के द्वारा (70 प्रतिशत तक सभी जाति के अभ्यर्थी/65 प्रतिशत तक समस्त आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी) नियुक्ति पत्र प्रदान करने का आदेश दिया था ा मा0 सर्वोच्च न्यायालय के उक्त आदेश के अन्तर्गत, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की 30-11-2011 के विज्ञापन की शर्तों के अनुसार सभी योग्यताओ को मै पूरा करता हूँ ा
अत: श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि मा0 सर्चोच्च न्यायालय 17 दिसम्बर 2014 को (संलग्न कॉपी) अन्तरिम आदेश के और 30-11-2011 के विज्ञापन की शर्तों के अनुसार (मेरे समस्त अभिलेखों का मिलान कर) मुझे नियूक्ति पत्र प्रदान कर मा0 सर्चोच्च न्यायालय 17 दिसम्बर 2014 को (संलग्न कॉपी) अन्तरिम आदेश का पालन करनें की क़पा करें ा
सधन्यवाद
दिनांक:- आवेदक
संलग्नक:-
1:-मा0 सर्चोच्च न्यायालय 17 दिसम्बर 2014
को पारित अन्तरिम आदेश की प्रति
2:-टीईटी 2011 के अंक पत्र की छाया प्रति
3:-30-11-2011 के विज्ञापन की शर्तों के अनुसार,
आवेदक के प्रमाण के साक्ष्य की छाया प्रति (डाक रशीद या अन्य जो आपके पास उपलग्ब्ध हो)
UPTET 72825 Teacher 4th Merit List Check Online
ReplyDelete70/65 वाले काउंसिल एवं बिना काउंसिल का भेद न करते हुए तत्काल अपने अपने जिले के बीएसए को नियुक्ति पत्र हेतु डाक से स्पीड पोस्ट कर दे नही तो आप लोग खुद समझदार हैं ा
ReplyDeleteसेवामें,
श्रीमान जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी/नियुक्ति अधिकारी महोदय,
जनपद-------
विषय:-मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में समयान्तर्गत नियुक्ति पत्र प्रदान करनें सम्बन्ध में
महोदय,
मा0 सर्चोच्च न्यायालय द्वारा 17 दिसम्बर 2014 को (संलग्न कॉपी) अन्तरिम आदेश के द्वारा (70 प्रतिशत तक सभी जाति के अभ्यर्थी/65 प्रतिशत तक समस्त आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी) नियुक्ति पत्र प्रदान करने का आदेश दिया था ा मा0 सर्वोच्च न्यायालय के उक्त आदेश के अन्तर्गत, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की 30-11-2011 के विज्ञापन की शर्तों के अनुसार सभी योग्यताओ को मै पूरा करता हूँ ा
अत: श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि मा0 सर्चोच्च न्यायालय 17 दिसम्बर 2014 को (संलग्न कॉपी) अन्तरिम आदेश के और 30-11-2011 के विज्ञापन की शर्तों के अनुसार (मेरे समस्त अभिलेखों का मिलान कर) मुझे नियूक्ति पत्र प्रदान कर मा0 सर्चोच्च न्यायालय 17 दिसम्बर 2014 को (संलग्न कॉपी) अन्तरिम आदेश का पालन करनें की क़पा करें ा
सधन्यवाद
दिनांक:- आवेदक
संलग्नक:-
1:-मा0 सर्चोच्च न्यायालय 17 दिसम्बर 2014
को पारित अन्तरिम आदेश की प्रति
2:-टीईटी 2011 के अंक पत्र की छाया प्रति
3:-30-11-2011 के विज्ञापन की शर्तों के अनुसार,
आवेदक के प्रमाण के साक्ष्य की छाया प्रति (डाक रशीद या अन्य जो आपके पास उपलग्ब्ध हो)
Does anyone know the postal address of B.S.A Office Sitapur ?
ReplyDeleteIf yes then please post it.
thank you.
Sir sidartha nagar ki gen female art ka kis marks aur dob tak hua hai sir please bataye.kya female art gen ki 3rd counslling me over flow nahi hua hai.
ReplyDeleteI wish all tetians A Very Happy & Prosperous new year 2015!
ReplyDeleteGOOD EVENING FRIENDS
ReplyDeleteIF ANY BODY KNOW, PLEASE TELL THE 10% SEAT OF SHIKSHA MITRA WILL BE ALLOTTED TO GENERAL CANDIDATES ONLY OR IT WILL BE DISTRIBUTED AMONG THE OTHER CATEGORIES
THANKS
Tprt je,rajesh je and any person…………
ReplyDeleteJo candidate 3rd councling ke bad replace ho gaye hai aur unki tet no 120,121,122………hai kya unke liye ab koi chance hai kya yeh log 4th councling me ZERO seat par councling kara sakta hai ya unke liye chance katam hai kyoki GEN.OBC. male ki seat adhiktar sayad bahut kam bachi hai ya katam ho gayi hai
YEH question mera nahi hai balki logo ke zindgi ka hai jo cauncling m bahar ho gayi hai TPRT JE, RAJESH JE PLEASE SUGGEST ME …………PLEASE SIR ANY COMMENT PLEASE
Vivek bhai s.m ki seat gen. Ko milne wali h 4th councelling me. Aap 4th cons. Me kraye ho jayega
ReplyDeleteHappy New Year 2015
ReplyDeleteBhai mujhe to koi kuch btata nai h main to ab kuch puchhungi bhi nai
ReplyDeleteVivak ji aap free mind rahe aapko 100% mouka milga bhale gi seat khali bhi na ho or niukti bhi aap ki councling ke baad hi hogi kyonki ye sab mudde scrt ki meeting mein uth chuke hai.
ReplyDeletetet merit jindabad
ReplyDelete