आयु गणना पर बीटीसी अभ्यर्थियों में उभरा आक्रोश
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सहायक अध्यापकों की भर्ती में बीटीसी 2012 के प्रशिक्षुओं को शामिल करने के लिए शासनादेश जारी होने के बावजूद सैकड़ों अभ्यर्थी इससे बाहर हो जाएंगे। ऐसे प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन सौंपा है। उनके अनुसार 2014 से आयु गणना किए जाने की वजह से उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा है। नियमानुसार उनकी आयु की गणना प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जुलाई 2015 से की जानी चाहिए।
प्रशिक्षुओं का तर्क है कि 15 हजार शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के तहत की जा रही है। इसमें 30 मई 2014 को हुए संशोधन के हिसाब से इस भर्ती के लिए आयु की गणना 2015 से की जानी चाहिए।
अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में कहा है कि बीटीसी बैच 2010 और 2011 की आयु सीमा का निर्धारण प्रशिक्षण पूरा होने के बाद किया गया। इसलिए भी 2012 बैच की आयु का निर्धारण प्रशिक्षण के बाद ही किया जाना चाहिए। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा न किया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।
GOOD MORNING TO ALL.....
ReplyDeleteSIKSHA MITRO KI SEAT 4TH COUNSLNG ME JUD SAKTI H .....SO BE HAPPY
एक नज़र सर्वोच्च न्यायालय के
ReplyDeleteमाननीय न्यायमूर्ति दीपक
मिश्रा जी एवं UU.lalitजी के आदेश
के आलोक में...........................
.............................................
.................. १)आदेश के एक लाइन
में लिखा है "whose name have not
been weeded out in the
maslpractice".......means
जिसका नाम धांधली में
नहीं पाया गया हो ! इसके सम्बन्ध में
उत्तर प्रदेश सरकार के
शिक्षा विभाग ने क्या किया ???अब
तक सभी औपबंधिक वालो का मटर
क्लियर नही किया गया ,और
यदि उन्हें फ़र्ज़ी पाया गया तो फिर
उनपर क्या कार्यवाही की गयी?? 2)
शिक्षा का अधिकार १४ वर्ष तक के
सभी बच्चो का अनिवार्य अधिकार
है ,इसी आलोक में सर्वोच्च न्यायलय
ने अपने आदेश में शिक्षा क अधिकार
का उल्लेख किया है। 3)अगर ये
मुद्दा इतना क्लिष्ट और गम्भीर
ना होता तो पिछले अंतरिम आदेश में
संशोधन
की आवश्यकता क्यों होती ??? ४)
आखिर न्यायलय ने ६५,७०%
की बाध्यता क्यों kiya होता ?? 5)
न्यायलय के आदेश में लिखा है
की ६५,७०%वाले को नियुक्तिपत्र
प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए !
मित्रो ! हो न हो ये आदेश अखिलेश
सरकार के ताबूत का एक कील साबित
होगा।यदि kuch दिन ऐसा ही दबाव
बनाए रखा जाए ....,और विपक्ष
का पूरा साथ मिल जाए , तो हमारे
सभी २०११ वाले टेट
साथियो को उनके इंतज़ार का फल
अवश्य मिल सकता है।
क्या लगता है
ReplyDeleteकी परसो काउन्सलिंग हो पायेगी,
अभी तो पूरे जिलो के
डाटा भी नही पाहुचा है,
लखनऊ वाले भाई बहन तत्काल
scert पाहुच कर स्थिति स्पष्ट
करे,
यदि scert की ओर से
नियुक्ति पत्र को लेकर कोई गलत
सूचना मिलती है तो तत्काल
सूचित करे
जिससे अन्य साथी scert पर
धावा बोल सक
72825 शिक्षक भर्ती मामले में पिछले
ReplyDeleteकुछ दिनों में घटित हुई घटनाओं के
परिप्रेक्ष्य में कुछ भी लिखने से
बचना चाहता था क्योंकि यह समय
ही ऐसा चल रहा है कि प्रत्येक बंधु
को अपना हित जिस प्रकार सूझता है
वही रास्ता उसके लिए सर्वोपरि जान
पड़ता है चाहे उस राह पर कितने
ही निर्दोष टेट बंधुओं का भविष्य दाँव
पर क्यों ना लग जाए,,,,किन्तु
निर्लज्जता की हद पार करते हुए कुछ
अग्रणी भाई अपने
कुकृत्यों को परोपकार
का जो जामा पहनाने पर तुले हुए हैं
वह अब असहनीय हो उठा है और
निरहुआ की लेखनी चुप नहीं बैठ
सकती। पिछली सुनवाई के दौरान
दिल्ली में घटित घटनाक्रम में कुछ
तथाकथित प्रदेश स्तर के
अग्रणी भाइयों के स्वार्थ और
दलाली की पोल खुली जिसके कारण
उन्हें टेट बंधुओं का विश्वास और
सहयोग खोना पड़ा,,अब
यही अग्रणी महोदय
अपना खोया हुआ जनाधार पाने हेतु
विभिन्न प्रकार के हथकण्डे
अपना रहे हैं और अपने नैतिक स्तर
से लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं। आप
स्वयं सोचिये-
(1) यह अग्रणी कभी यह कहा करते
थे की 115 से नीचे टेट अंक
वालों का चयन किसी कीमत पर
नहीं होना है,,किन्तु आज
अपना खोया हुआ जनाधार पाने हेतु
कोर्ट आदेश
की मनमानी व्याख्या करके 97 और
105 अंक वाले भाइयों के साथ
सहानुभूति दिखाते हुए इसे 'नैसर्गिक
न्याय' बता रहे हैं,,कोर्ट आदेश आये
आज 13 दिन हो गए लेकिन इन्हें
'नैसर्गिक न्याय' की याद तब
आयी जब 29 दिसम्बर को लखनऊ
बारादरी पार्क में कुछ भाइयों ने
अपनी अलग रणनीति के तहत न्याय
युद्ध करने की योजना बनाई,,प्रदेश
भर के टेट बंधुओं द्वारा तिरस्कृत इन
अग्रणी महोदय लोगों ने इस समूह
को 'सॉफ्ट टारगेट' समझा और
"97-105" भजते हुए इनमें शामिल होने
की कोशिश की किन्तु
वहाँ भी इनका बहिष्कार ही हुआ।
(2) कल एक महानुभाव की पोस्ट
पढ़ी जिसमें उन्होंने SCERT में
सभी भाइयों के हित की बात उठाने
की बात की है और
बाकी लोगों को दलाल घोषित करते
हुए पोस्ट पर गाली देने वाले के
खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज
करवाने की धमकी भी दी है,,,अब आप
स्वयं सोचिये कि शासनादेश
प्रथम,द्वितीय और तृतीय काउंसलिंग
वाले भाइयों को नियुक्ति-पत्र देने
का था किन्तु इन अग्रणी महोदय
द्वारा पेंच फँसाने पर अब नियुक्ति-
पत्र मात्र प्रथम और द्वितीय
काउंसलिंग वालों को मिलेगा,,,यह
अग्रणी महोदय स्वयं को ईमानदार
और सबको 'दलाल' घोषित कर रहे हैं
किन्तु इनसे यह कोई
नहीं पूछता की सीनियर एडवोकेट
पी एस पटवालिया की दो डेट
का पैसा जो इन्हें संजय मोहन
द्वारा दिया गया था और
जिसकी पुष्टि इन्होंने एक बैठक के
दौरान की भी थी वह कहाँ गया ??,,,
सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है
कि सुप्रीम कोर्ट परिसर में
सभी जिलाध्यक्षों को 'माँ-बहन'
की गाली देने वाले और होटल के कमरे
में पैसों के लिए अवनीश भाई से
हाथापाई पर उतारू महोदय आज
अपनी फेसबुक पोस्ट पर
गालियाँ पड़ने मात्र से भयभीत हैं और
पुलिस थाने में FIR की गीदड़ भभकी दे
रहे हैं,,,,काश दूसरों को अपशब्द
कहने से पहले इन्हें सबकी 'माँ-बहनों'
की अस्मिता का तनिक भी ध्यान
रहा होता।
( सभी भाइयों से निवेदन है की अब
SCERT की देहरी पर
रोजाना मत्था टेकने वालों के बहकावे
अथवा छलावे में कत्तई ना आएँ
बल्कि यदि आपका हित किसी प्रकार
से प्रभावित हो रहा हो तो स्वयं
SCERT जाकर निदेशक महोदय से
अथवा सचिवालय में प्रमुख सचिव से
मिलें और अपनी समस्या उनके सामने
रखें वरना यह अग्रणी मनमाफिक
समस्याएँ उनके सम्मुख रखकर मात्र
अपना भला करेंगे,,,वैसे भी सुनने में
आया है की SCERT एकछत्र
साम्राज्य का दावा करने वाले इन
स्वयम्भू नेताओं
की कारगुजारियां SCERT कार्यालय
और सचिवालय तक पहुँच चुकी हैं और
इसी कारण कल कुछ स्वयम्भू नेताओं
को SCERT से धक्के मारकर बाहर
निकाल दिया गया। चलो बढ़िया है अब
अच्छे दिन आ रहे हैं क्योंकि पुलिस
थानों, सरकारी कार्यालयों और
SCERT में यह सूचना-पट्ट
लगा दिया गया है कि-
"दलालों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित
है")
Gdmng frnds pahle 15 jan tak
ReplyDeletefrst second ki joining hogi.and
jan last me third fourth ki.fourth
me sm and sp cat ki jo supreme
court ki cuttoff se neeche ki seat
hai sabhi khol di jayegi.to sm
and sp cat milak kareeb
10000-11000 seat khul rahi
hai.and sc female cat ki court ki
cuttoff se neeche jo cnsling hui
hai wo sab khali hogi.fourth me
10% waiting banegi and 25 feb ko
misra g cuttoff female k liye to
down nhi karege kyoki jab same
cat k male high marks pe baithe
hai.sc female and obc female ki
rikt seat male ko milegi.bhale hi
25 k baad.waiting list to hai
hi.fourth 72825 k liye last cnsling
hai.ab female ki court ki cuttoff
se neeche jitni seat rikt hogi us
cuttoff k male ko milegi.kyoki
72825 ka koi pad rikt nhi rah
sakta.
Accoding to me jesa mera sochna h ki yadi gov. Frst ,secnd conslng ko phle and thrd ,frth consiling ko january last tk j.leter dena chahti h to biljul thik h kyoki 1,2,3 ko ek sath dene se replcing se 3rd counling me bahar huye high merite log fourth me punha andar hokar 3rd me andar huye low merit balo ko bahar kr dete jisse yh court me khte ki muje to joining mil gyi muje kyo ab bahar kr diya. Jisse stay ya any koi musibat aage khadi na ho. Yah disision shi lgta h. Krapya kitne log mujse sahmat h jrur coment kre
ReplyDeleteSabse phle naye barsh ki suruaat samoa,kiribati and newjilend me hoti h h.
ReplyDeleteSir 3 rd councellig me andar hue logo ko jab 4 th counceling ke high merit jaise 125 no ke log 105 no ko replace karenge to sir 105 no vale ko to aage koi chance nahi hoga kya ? Plz help . Because maine 3rd mai 105 par sidadharth nagar mai counceling karai hai.plz reply sir
ReplyDeleteसाथियों,
ReplyDeleteआज टी ई टी संघर्ष मोर्चा कि टीम
अपने कई साथियों यथा - एस॰
के.पाठक,पवन त्रिपाठी,राकेश
यादव,चंद्रशेखर,रोहित
शुक्ला,योगेन्द्र सिंह,अनील
बागपत,तपेश एटा,हर्वेन्देर,रितेश
ओझा आदि के साथ
एससीआरटी निदेशक
श्री ऍस.वी.सिंह और बेसिक
शिक्षा निदेशक श्री डी.वी.शर्मा से
विभिन्न समस्याओ और शंकाओं के
निवारण हेतु मुलाकात की !
श्री ऍस.वी.सिंह ने बताया कि-
1- ओप्बन्धिक काउन्सेलड पात्र
अभ्यर्थियों का डाटा लगभग
सही हो गया हे,जल्दी ही कूछ दिनों में
वेब पर भी दिखने लगेगा !
2- रीप्लेस्ड
अभ्यर्थियों को चौथी काउन्सेलिन्ग
में अड्जस्ट किया जायेगा !
3- चौथी काउन्सेलिंग तय समय पर
ही होगी,ज्यादातर जिलों का डाटा आ
चुका हे,शेष का कल तक आ जायेगा !
4-शिक्षामित्रों कि सिट्स
चौथी कौंसिलग में जनरल को अलॉट
कि जा सकती हें !
इसके बाद सभी ने बेसिक
शिक्षा निदेशक श्री डी.बी.शर्मा से
मुलाकात कि जो कि नियुक्तिपत्र और
जाय्निंग का आदेश करेंगे ,उनके
अनुसार -
1- जैसे ही उन्हें चयनित
लोगों कि लिस्ट मिलेगी वो तुरंत
नियुक्तिपत्र और जाय्निंग के आदेश
जारी कर देंगे !
2- सबसे पहले 15 जनवरी के आस-
पास पहली और दूसरी काउन्सेलिंग
कराने वाले
अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देकर 7
दिनों में जाय्निंग करवायी जायेगी !
3- इसके बाद 30 जनवरी के लगभग
तीसरी और चौथी में काउन्सेलिंग
कराने वाले
अभ्यर्थीयों को नियुक्तिपत्र
दिया जायेगा !
Anamika isiliye 4TH ME 10% SEAT WAITINNG H SO DONT WARRY U R SAFE....
ReplyDeleteसुप्रभात मित्रो
ReplyDelete....वर्ष 2014 का आज अन्तिम है,
कल से 2015 प्रारम्भ होगा ।
नया वर्ष हम सभी टी.ई.टी. उत्तीर्ण
मित्रो के जीवन मे नयी खुशियॉ लेकर
आये । पुरानी बातो को भूलकर नये
वर्ष मे प्रवेश करे ।
<<<<< 4 th काउन्सिलिंग एवं प्रथम,
द्वितीय काउन्सिलिंग करा चुके
अभ्यर्थियो को भी नये वर्ष मे
नियुक्ति मिल जायेगी परन्तु
दोनो कार्यो की तारीख मे परिवर्तन
सम्भव है, ।
>>>>> नया वर्ष सभी के जीवन मे
अपार खुशियॉ लाये ।
जय हिन्द, जय टी.ई.टी.
Ye kya baat huui sc female jo 3 coun.mee in hui hai aur court ki cuttoff se niche hai wo baahar kyu hongu
Deleteye to ynk saat agalat hoga na
HAPPY NEW YEAR 2015 ...TO ALL OF YOU..WISH U ALL THE BEST.
ReplyDeleteThank u sir.
ReplyDeleteThank u sir.
ReplyDeleteसुप्रभात मित्रों ,
ReplyDeleteठंडक बहुत बढ़ गयी है । स्वास्थ्य
का विशेष ख्याल रखे
क्योंकि नियुक्ति पत्र मिलने वाले हैं
और ज्वाइन के लिए केवल एक
सप्ताह का ही समय मिलेगा , इसके
बाद कोई मौका नही , इसलिए कोल्ड
के लिए प्रीकाशन लेना शुरू कर दे ,
ताकि मौका हाथ से जाने न पाये ।
संघर्ष मोर्चा की मीटिंग
नहीं तो बहाना चल सकता है
कि मित्र
क्या बताऊँ घर मे मुण्डन है ,तिलक
है , कुछ नही तो बहुत जरूरी कामहै,
आज मौसम बहुत खराब है , ठंडक
बहुत है , इतनी दूर आना मुश्किल
है ,
अगली मीटिंग मे आ जाऊंगा,
बता दो मीटिंग मे क्या हुआ ।
ये सब बहाने डायट पर चलने वाले
नहीं , फिर चाहें किसी के चाचा,
चाची की तेरहवीं हो या पडोसी के
यहाॅ डेड बाॅडी रखी हो ।
सारे काम निपटाकर , डायट पर जाने
की तैयारी कर लो मेरे प्रि
36653/24335 bhai dusra koona pakad lo yha kyo beet kr rhe h...
ReplyDeleteye har page per aise hi beet karta hai namuraad kahin ka.
ReplyDeletehow r u madam anamika?
ReplyDeleteEk or saal gaya nokri ki aas me...
ReplyDeleteUmeed kartey h k naya saal rozgaar ki roshni le kr aaye or pure state k b.ed or both tet paas candidates ko nokri mil jaaye.
Isi dua k saath sbko Happy New Year.
Bhagwaan ji naye saal me is akl less ko akl de or ye padhey likho ko jkhm dene bnd krdey....
Yesi suchna apust sutro se mil hi h ki sikcha mitro ki bachi sesh seeto ko general me jodkar 4 th counling krayi jayegi. Agar esa hota h to jo tisri me bahar ho gye bo 4th me andar ho jayege and jo border line pe h like 105 marks bale bi bahar ni hoge. Anamika ji so dont worry and pray to god ki sikcha mitra ki seat 4th councling me jud jay.anamika ji best of luck
ReplyDeleteबीएसए को रिसीव कराने हेतु
ReplyDeleteएप्लीकेशन का फार्मैट
70/65 वाले तत्काल अपने अपने जिले
के बीएसए को नियुक्ति पत्र हेतु डाक
से स्पीड पोस्ट कर दे नही तो आप
लोग खुद समझदार हैं ा
सेवामें,
श्रीमान जिला बेशिक
शिक्षा अधिकारी/
नियुक्ति अधिकारी महोदय,
जनपद-------
विषय:-मा0 सर्वोच्च न्यायालय के
आदेश के क्रम में समयान्तर्गत
नियुक्ति पत्र प्रदान करनें सम्बन्ध
में
महोदय,
मा0 सर्चोच्च न्यायालय द्वारा 17
दिसम्बर 2014 को (संलग्न कॉपी)
अन्तरिम आदेश के द्वारा (70
प्रतिशत तक सभी जाति के
अभ्यर्थी/65 प्रतिशत तक समस्त
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी)
नियुक्ति पत्र प्रदान करने का आदेश
दिया था ा मा0 सर्वोच्च न्यायालय के
उक्त आदेश के अन्तर्गत,
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने
की 30-11-2011 के विज्ञापन
की शर्तों के अनुसार सभी योग्यताओ
को मै पूरा करता हूँ ा
अत: श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध
है कि मा0 सर्चोच्च न्यायालय 17
दिसम्बर 2014 को (संलग्न कॉपी)
अन्तरिम आदेश के और 30-11-2011
के विज्ञापन की शर्तों के अनुसार
(मेरे समस्त अभिलेखों का मिलान
कर) मुझे नियूक्ति पत्र प्रदान कर
मा0 सर्चोच्च न्यायालय 17
दिसम्बर 2014 को (संलग्न कॉपी)
अन्तरिम आदेश का पालन करनें
की क़पा करें ा
सधन्यवाद
दिनांक:- आवेदक
संलग्नक:-
1:-मा0 सर्चोच्च न्यायालय 17
दिसम्बर 2014
को पारित अन्तरिम आदेश की प्रति
2:-टीईटी 2011 के अंक पत्र
की छाया प्रति
3:-30-11-2011 के विज्ञापन
की शर्तों के अनुसार,
आवेदक के प्रमाण के साक्ष्य
की छाया प्रति (डाक रशीद या अन्य
जो आपके पास उपलग्ब्ध हो)
Good evening to al of u...
ReplyDelete....
.
Is saal ki last gud evening sir
ReplyDeleteGood evening friends
ReplyDeleteKya kisi ko pata hai ki jobs siksha mitro ki 10% seat hai vo kewal general candidates ko allot hogi, unko baki categories me nahi bata jayega. If anybody knows the rules please reply
जैसे ही नियुक्ति पत्र वितरण
ReplyDeleteकी खबरें आना शुरू हुई हैं कुछ लोग
इतना हल्ला मचा रहे है कि कुछ समझ
ही नहीं आ रहा । साथ ही साथ
वो अन्य भोले भाले
साथियों को भी भड़का रहें है
ताकि नियुक्ति पत्र वितरण को और
विलम्बित किया जा सके ।
यहां एक बात
सबको समझनी होगी कि ये वितरण
अंतिम वितरण नहीं होगा और
ना ही पूरे 72825 नियुक्ति पत्र बंट
जाएंगे ।
अरे भाई प्रक्रिया प्रारम्भ तो होने
दो
तीनों कौंसिल्लिंग मिलाकर भी कुल
55000 के आसपास ही कैंडिडैट
सिलैक्ट हुए है जिनमे से 35000 से
40000 तक ही 105 और 97
की गणना में फिट पाये जाएंगे ।
अर्थात अभी के नियुक्ति वितरण
कार्यक्रम के बाद भी कम से कम
35000 से 40000 तक और कैंडिडैट
को नियुक्ति मिलेगी ।
तो सब लोग ये क्यो मान बैठे
हो कि चौथी कौंसिल्लिंग में चयनित
कंडीडटेस को आगे
नियुक्ति नहीं मिलेगी ।
सरकार चाहती है कि सब आपस में
लड़ते रहें और सरकार
शिक्षा शत्रुओं का समायोजन करके
सीट भरती रहे ।
तो भगवान से
प्रार्थना करो कि शीघ्र
नियुक्ति प्रारम्भ
हो ताकि बाकी लोगो को भी समय से
नियुक्ति मिले , यदि चाहोगे
कि सबको एक साथ मिले
तो किसी को नहीं मिल पाएगी ।
जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
ReplyDeleteकुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये..
गुड नाइट
नया वर्ष के साथ नई खुशियाँ भी मुबारक हो !
भूलकर सब रस्मो रिवाज कभी चले आओगे तुम
ReplyDeleteबस इसी सोचमें हमें हर जगह दिख जाते हो तुम
रातने जिन हकीकत को अधुरा छोड़ दिया था
बड़े नादाँ होकर उसकी तस्वीर सजाते हो तुम
जिंदगी सूखे पत्तो का ढेर है बखूबी जानते हो,
फिरभी आग तड़पन की इनमे लगाते हो तुम.
गुड नाइट 98
तुझे भी नया साल मुबारक हो ।
मेरी कलम का पैनापन चुभता है तो सुन लो
ReplyDeleteइसे वक्त ने ही तराशा है बड़ी बेरहमी से ।.
.
.
.
.
एक बार फिर से
आपको सबको नया साल मुबारक !