/* remove this */

Tuesday, August 8, 2017

News -ब्लू व्हेल सुसाइड चेलेंज गेम, दुनिया मे तमाम बच्चों की जान लेने वाला गेम मुम्बई में मनप्रीत को भी सुसाइड करवा गया -

 News -ब्लू व्हेल सुसाइड चेलेंज गेम, दुनिया मे तमाम बच्चों की जान लेने वाला गेम मुम्बई में मनप्रीत को भी सुसाइड करवा गया 

ब्लू वेल चैलेंज: क्या है लगातार मौतों का कारण और इससे कैसे बचें?

जल्द ही आपके पास सिर्फ एक चीज रह जाएगी और वह होगी मेरी फोटो... 7वीं मंजिल से छलांग लगाने से पहले मुंबई के मनप्रीत ने यह लिखा था। माना जाता है कि 14 साल के मनप्रीत ने ऐसा कदम 'ब्लू वेल चैलेंज' गेम के आखिरी चैलेंज को पूरा करने के लिए उठाया था। मनप्रीत ने अपने दोस्तों को बताया था कि वह ब्लू वेल गेम खेल रहा है। उसने जान देने से पहले सोशल मीडिया पर भी लिखा कि मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं।



आखिर क्या है ब्लू व्हेल गेम :-

आपकी फॅमिली में या आसपास कोई teenager (11 से 19 साल तक के) कोईभी इंटरनेट यूज़ करता हो तो उनको अलर्ट कर दो की फेसबुक या व्हाट्सएप्प पर Blu Whale नाम की कोई गेम आये तो उसे  accept ना करे और कोई भी Link open ना करे।

क्यूंकि इस गेम मे 50 Task होते हे और last task मे suicide करना होता हे।

यदि आप बीच मे ही गेम छोड़ते हो यानी खेलना बंद करते हो तो यह Hacker (हैकर) आपको और आपकी फॅमिली को मार डालने की धमकी देता हे।

एक बार गेम शुरू होने बाद बंद (stop) नहीं कर सकते और 50 task पुरे करने पड़ते हे। 

हर टास्क आत्मघाती और कठोर होती जाती है,
इस तरह से खून निकालते हुए चाकू से अपने को गोदकर व्हेल का चिन्ह बनाना जैसी तमाम टास्क होती है 50 दिनों में



एक बार गेम शुरू करते हो तो हैकर (hacker) आपके मोबाइल को हैक कर लेता हे।
*************
इंटरनेट की दुनिया में खतरनाक गेम्स की कमी नहीं है। एक गेम ऐसा है जिसे खेलनेवाला अपने शरीर पर ज्वलनशील चीज डालकर खुद को आग लगा लेता है। वह इसे रिकॉर्ड करता है और फिर सोशल मीडिया पर डालता है। इस गेम का पहला शिकार साल 2012 में सामने आया था। कई युवा इस चैलेंज को करते वक्त बुरी तरह जल गए और कुछ की मौत भी हो गई। इसी तरह, एक गेम में खेलने वालों को कुछ ऐसा करना होता है कि ब्रेन को पूरा ऑक्सीजन न मिले और वह बेहोश हो जाए। इस गेम में जान-बूझकर ब्रेन तक पूरा ऑक्सिजन नहीं पहुंचने दिया जाता ताकि बेहोशी का लक्ष्य हासिल किया जा सके। एक स्टडी के अनुसार, अमेरिका में 9 से 16 साल तक के बच्चे इस गेम को ज्यादा खेलते हैं। इस गेम को खेलते हुए कई बच्चों को जान भी गंवानी पड़ी है। दूसरों को तंग करने वाले एक ऐसे ही दूसरे खतरनाक गेम में सोशल और मेंटल लेवल पर बेहद अपमानजनक और उत्पीड़न की स्थिति पैदा करने वाली स्थिति पैदा की जाती है। इसमें अभद्र संदेश भेजना, गलत अफवाहें फैलाना, गलत पोस्ट करना आदि शामिल है।

क्यों बनाए जाते हैं ऐसे गेम्स?
आखिर मासूमों की जान लेनेवाले ऐसे खतरनाक गेम्स बनाता कौन है और इसके पीछे वजहें क्या होती हैं? ब्लू वेल चैलेंज गेम डिवेलप करने वाले 22 साल के फिलिप बुदिएकिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि हां, मैं लोगों को खुदकुशी के लिए उकसाता हूं। जो लोग अपनी जिंदगी की कद्र नहीं करते वे एक तरह से बायॉलजिकल वेस्ट यानी जैविक कचरा हैं। मैं ऐसे ही लोगों को दुनिया से बाहर भेजने का काम कर रहा हूं। जानकारों का कहना है कि इस तरह के खतरनाक गेम्स बनाने के पीछे की असली वजह पैसा और पावर दिखाने की तमन्ना है। सर गंगाराम हॉस्पिटल में कंसल्टंट सायकायट्रिस्ट डॉ. राजीव मेहता कहते हैं, 'ऐसे खतरनाक गेम्स बनाने वालों के मन में भी कहीं-न-कहीं यह भाव रहा होगा कि किस तरह गेम के जरिए कोई उसके इशारे पर नाच रहा है। ऐसे लोग नॉर्मल नहीं होते।'

कहां से आता है खतरे का यह सामान?
इस तरह के गेम्स के पीछे डार्क नेट की बड़ी भूमिका है। यह इंटरनेट का वह रूप है, जिसकी ज्यादातर चीजें और जानकारी कई तहों में छुपी होती हैं और हर किसी के लिए मुहैया नहीं होतीं। डार्क नेट खास तरह के सॉफ्टवेयर या कन्फिग्रेशन पर काम करता है। अक्सर यह कम्यूनिकेशन के लिए अमान्य और गैर-कानूनी तरीकों का इस्तेमाल करता है। डार्क नेट में सबसे कॉमन है फ्रेंड-टु-फ्रेंड (F2F) कंप्यूटर नेटवर्क। इसमें यूजर को यह जानकारी नहीं मिल पाती कि उसके अपने दोस्तों के सर्कल के बाहर और कौन उनकी बातचीत का हिस्सा बन रहा है। इससे F2F बहुत बड़े लेवल पर फैल सकता है और यूजर की पहचान भी छुपी रहती है। इसका इस्तेमाल अक्सर गलत मकसद से किया जाता है, जैसे कि हैकिंग, पोर्नोग्रफी, डेटा चोरी, ड्रग्स की बिक्री, खतरनाक गेम्स को फैलाना आदि।

किशोर ही टारगेट क्यों?
बच्चे भोले होते हैं और वे आसानी से दूसरों से प्रभावित हो जाते हैं। जहां तक बात ब्लू वेल चैलेंज की है तो यह गेम 50 दिन में पूरा होता है। इस दौरान बच्चे गेम में दिखाए गए झूठ को सच समझने लगते हैं। वे भूल जाते हैं कि कोई भी गेम मनोरंजन और कुछ सीखने के लिए होना चाहिए न कि जान गंवाने के लिए। वे यह नहीं समझ पाते कि किसी भी जीत या रोमांच का मजा तभी है, जब जिंदगी हो। इसके अलावा किशोर अक्सर साथियों के प्रेशर में भी रहते हैं और आसानी से ना नहीं कर पाते। दूसरों से अलग दिखने और करने की चाह में भी वे इस अंधेरे में घिरते जाते हैं। कोई भी गेम, ऐसे केमिकल रिलीज़ करता है, जो खुशी और उड़ान का अहसास कराते हैं। फर्क सिर्फ यह है कि फिजिकल खेल लंबे समय तक इस भाव को बरकरार रखते हैं, जबकि इस तरह के ऑनलाइन गेम तेजी से यह पैदा करते हैं और फिर तेजी से खत्म भी कर देते हैं। ये खेल किशोरों को एक नकली दुनिया में ले जाते हैं। बकौल ब्रूटा, 'मेरे पास एक लड़का आया। उसने मुझसे कहा कि मैं इंटरनैशनल प्लेयर हूं। मैंने पूछा कि किस खेल का वह प्लेयर है तो उसने कहा कि मैं कंप्यूटर पर स्नूकर खेलता हूं। मेरे साथ अमेरिका, स्पेन और फ्रांस जैसे देशों के खिलाड़ी खेलते हैं। आप सोचिए कि किस कदर वह लड़का सच्चाई से दूर खुद की बनाई दुनिया को ही सच मान रहा था!'

पैरंट्स बढ़ाएं बच्चों से नजदीकी
बच्चा अगर किसी जाल में फंस रहा है तो समय रहते पैरंट्स उसे बचा सकते हैं। अगर वे समय पर सचेत हो जाएं तो उन्हें इसकी जानकारी हो सकती है। पैरंट्स को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए:
बच्चों के दोस्त बनें। बच्चों की उम्र का बनकर उनकी जिंदगी का हिस्सा बनें।
उन्हें छोटी-छोटी बात पर न टोकें। अगर आप टोकेंगे तो वे आपको अपने मन की बात नहीं बताएंगे।
उनसे बातचीत करें। उनके दोस्तों, शौक आदि के बारे में जानें, लेकिन ऐसे अंदाज में कि आप बातचीत कर रहे हैं, ना कि पूछताछ।
बच्चों को ना कहना सिखाएं। उन्हें बताएं कि उन्हें ऐसा कोई भी काम करने की जरूरत नहीं है, जो उन्हें असुरक्षित या असहज महसूस कराए।
उनके फैसलों का सम्मान करें। उनके डर को सुनें और उससे निकलने में उनकी मदद करें।

देखें कि बच्चा कितना वक्त इंटरनेट पर बिता रहा है, कैसे गेम खेलता है, कौन-से प्रोग्राम देखता है।
बच्चे के लिए गैजट इस्तेमाल करने का टाइम तय करें। अगर लगता है कि बच्चा कुछ गलत देख रहा है तो उस साइट को ब्लॉक कर दें या ऐप को डिलिट कर दें।
खुद भी मोबाइल, इंटरनेट, टीवी आदि पर ज्यादा वक्त न बिताएं। गैजट के संग और गैजट फ्री के तौर पर टाइम को बांटे, मसलन कब गैजट इस्तेमाल कर सकते हैं और कब नहीं, यह नियम बनाएं।
पैरंट्स खासकर पिता का बच्चों के साथ वक्त बिताना जरूरी है। बेहतर होगा कि दोनों साथ में खेलें।
अगर बच्चों में कुछ अजीब लक्षण नजर आएं तो उसे डाटें नहीं, बल्कि सायकॉलजिस्ट या काउंसलर की मदद लें।


क्या हैं लक्षण?
अगर बच्चा कोई खतरनाक गेम खेल रहा है या फिर किसी गलत काम में शामिल है तो कुछ लक्षणों के आधार पर आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं:
बहुत गुस्सा करना
चिड़चिड़ा रहना
ज्यादा मूड स्विंग्स होना
कमरे में बंद रहना
खाना छोड़ देना
देर रात तक जागना
किसी से बात नहीं करना
गुमसुम रहना
बहुत जिद करना
हिंसक हो जाना
पढ़ाई से मन चुराना
स्कूल जाने से बचना
क्लास में टीचर को तंग करना

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
सही पैरंटिंग का मतलब अनुशासन और छूट के बीच संतुलन बनाना है। बच्चों पर निगाह रखी जानी जरूरी है ताकि अगर कोई उन्हें बरगला रहा है तो पैरंट्स समय रहते कोई कदम उठा सकें।
-गीतांजलि शर्मा (सीनियर काउंसलर)


खुद को दूसरों से अलग दिखाने की कोशिश में किशोर कई बार गलत राह पर चले जाते हैं। फिर दोस्तों का दबाव भी होता है। ऐसे में बच्चे को शुरू से ही सही और गलत के बीच फर्क करना सिखाएं।
-डॉ. राजीव मेहता (कंसल्टंट सायकायट्रिस्ट, सर गंगाराम हॉस्पिटल)

बच्चों का मन बेहद कच्चा होता है। वे आसानी से दूसरों से प्रभावित हो जाते हैं। पैरंट्स की जिम्मेदारी है कि वे उन्हें भटकने से बचाएं। पैरंट्स खासकर पिता बच्चों के साथ वक्त जरूर बिताएं।
-अरुणा ब्रूटा (सीनियर सायकॉलजिस्ट)


खतरनाक खेलों की काली दुनिया
हाल-फिलहाल के दिनों में ब्लू वेल चैलेंज सबसे खतरनाक गेम रहा है। देश की संसद में भी इसे बैन करने की मांग उठ रही है। यह गेम 2013 में सबसे पहले रूस में सामने आया। करीब 4 साल में इसने दुनिया भर में 250 से ज्यादा लोगों की जान ले ली। अकेले रूस में 130 से ज्यादा मौतें हुईं। इसके अलावा, अमेरिका से लेकर पाकिस्तान तक, कुल 19 देशों में इस गेम की वजह से खुदकुशी के कई मामले सामने आए हैं। सवाल है कि आखिर ऐसी जीत किस काम की, जब जीतनेवाले की जिंदगी ही न रहे? बेशक किसी भी जीत के मायने तभी हैं, जब उसे एंजॉय करने के लिए सामने वाला जिंदा हो। तो आखिर ऐसे गेम्स खेलने वालों की मानसिकता क्या होती है?

सायकॉलजिस्ट अरुणा ब्रूटा कहती हैं, 'इस तरह के गेम में फंसनेवाले बच्चों की पर्सनैलिटी कहीं-न-कहीं कमजोर होती है। वे दूसरों से ना नहीं कह पाते और परिवार से भी खुलकर अपनी बातें शेयर नहीं करते। इससे जब सामने से कोई उसे डराता है या उसे अपनी बातों से प्रभावित करने की कोशिश करता है तो वे जल्दी उसके जाल में फंस जाते हैं।'

इन खेलों के साथ दिक्कत यह भी है कि इंटरनेट पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। मसलन, इंस्टाग्राम पर जब आप ब्लू वेल चैलेंज नाम डालकर सर्च करेंगे तो मेसेज आएगा कि इस शब्द से जुड़ी जानकारी जानलेवा हो सकती है, लेकिन इस मेसेज के ठीक नीचे लिखा होता है: आप चाहें तो आगे बढ़ सकते हैं। जाहिर है, साइबर स्पेस में जिम्मेदारी समझने वालों का घोर अभाव है। ऐसे में उन लोगों को चिंता करने की जरूरत है, जिनके बच्चे इन खतरनाक खेलों के संभावित शिकार हो सकते हैं। सीनियर काउंसलर गीतांजलि शर्मा का कहना है कि पैरंट्स को अपने बच्चों पर निगाह रखनी चाहिए कि वे इंटरनेट पर क्या और कितना देख रहे हैं? बच्चों की संगत का भी ख्याल रखना चाहिए कि बच्चे के दोस्त कौन-कौन हैं? इससे अगर बच्चा किसी गलत संगत में है या कोई उसे भ्रमित कर रहा है तो पैरंट्स को वक्त रहते जानकारी हो जाएगी और वे उससे निपटने के लिए कदम उठा सकेंगे।


http://m.hindustantimes.com/fitness/everything-you-need-to-know-about-the-deadly-blue-whale-suicide-game/story-mVMWwH9evk5RM6iakug7cL.html


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश, प्रमोशन में रिजर्वेशन नहीं रखने के फेमस फैसले में न्यायधीश रह चुके हैं

जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे  सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश, प्रमोशन में रिजर्वेशन नहीं रखने के फेमस फैसले में न्यायधीश रह चुके हैं







 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET Shiksha Mitra News - शिक्षा मित्रों का 17000 रुपये मानदेय का फर्जी शासनादेश सोशल साइट्स पर छाया, इस संबंध में यह सही शासनादेश सोशल मीडिया साइट्स पर बताया जा रहा है

UPTET Shiksha Mitra   News - शिक्षा मित्रों का 17000 रुपये मानदेय का फर्जी शासनादेश सोशल साइट्स पर छाया, इस संबंध में यह सही शासनादेश सोशल मीडिया साइट्स पर बताया जा रहा है








 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET Shiksha Mitra News - शिक्षा मित्रों को नए सिरे से समायोजित के आश्वासन के बाद 15 लाख संविदा कर्मी में जगी उम्मीद, मानदेय बढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी भी रेस में

UPTET Shiksha Mitra   News - शिक्षा मित्रों को नए सिरे से समायोजित के आश्वासन के बाद 15 लाख संविदा कर्मी में जगी उम्मीद, मानदेय बढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी भी रेस में









 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

News - - विज्ञान, गणित व अंग्रेजी का होगा एक पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति का मसौदा लगभग तैयार

  News - 

विज्ञान, गणित व अंग्रेजी का होगा एक पाठ्यक्रम

नई शिक्षा नीति का मसौदा लगभग तैयार

जागरण संवाददाता, वाराणसी : नई शिक्षा नीति को लेकर केंद्र सरकार ने अपना मसौदा लगभग तैयार कर लिया गया है। इसके तहत विज्ञान, गणित व अंग्रेजी का पाठ्यक्रम पूरे देश में एक समान लागू करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा सामाजिक विज्ञान का एक भाग भी सभी बोर्ड में एक समान लागू करने की योजना है। अन्य विषयों के पाठ्यक्रम बनाने के लिए राज्य या बोर्ड स्वतंत्र होंगे।

केंद्रीय व राज्यस्तर के बोर्ड अब तक विभिन्न कक्षाओं में पाठ्यक्रमों का निर्धारण अपने स्तर से करते रहे हैं। यही कारण है कि सीबीएसई व यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रमों में काफी अंतर है। हालांकि समय-समय पर पूरे देश में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने के लिए मांग उठती रहती है। इसे देखते हुए यूपी बोर्ड ने सत्र 2018-19 से एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर विभिन्न शिक्षाविदों के सुझाव को देखते हुए नई शिक्षा नीति में विज्ञान, गणित व अंग्रेजी का पाठ्यक्रम पूरे देश में एक करने पर विचार किया जा रहा है ताकि किसी भी राज्य के छात्रों को दूसरे राज्य में पढ़ने में कठिनाई न हो। इसके अलावा आरटीई के तहत कक्षा आठ तक बच्चों को फेल न करने की नीति में भी संशोधन का प्रस्ताव है। नई शिक्षा नीति में कक्षा पांच तक बच्चों को फेल न करने का सुझाव है वहीं राइट टू एजुकेशन के तहत कक्षा-12 तक निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने का भी प्रावधान है। वर्तमान में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला पाने वाले गरीब बच्चों को कक्षा आठ तक मुफ्त शिक्षा देने की व्यवस्था है। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य संघ के प्रदेशिक संयोजक डा. विश्वनाथ दुबे ने बताया कि नई शिक्षा नीति को लेकर केंद्र सरकार ने मसौदा लगभग तैयार कर लिया है। खास यह कि नई शिक्षा नीति में विज्ञान, गणित व अंग्रेजी के पाठ्यक्रम पूरे देश में एक समान लागू करने का प्रस्ताव है। इसे लेकर प्रधानाचार्य संघ ने कई बार मांग भी उठाई थी।

अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव

’आंगनबाड़ी को प्री-प्राइमरी स्कूल में तब्दील करने का प्रस्ताव

’प्राइमरी स्कूल में ही आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव

’ कक्षा छह से कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य

’कक्षा आठ स्तर से ही साइंस लैब

’उपस्थिति की ऑनलाइन मानीटरिंग

’राज्यवार शिक्षक भर्ती आयोग

’शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति

’प्रधानाचार्यो को लीडरशिप की टेनिंग

राष्ट्रीय स्तर पर टीचर एजुकेशन विश्वविद्यालय की स्थापना1

हर पांच साल पर शिक्षक परीक्षा

’शिक्षा पर जीडीपी का छह फीसद खर्च

नए विद्यालयों की जगह पहले से मौजूद विद्यालयों को सुदृढ़ करना

’मिड डे मील का दायित्व पूरी तरह स्वयं सहायता समूहों को सौंपने का प्रस्ताव।




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET News - - 2013 के बैच वालों से पांच से दस हजार रुपये तक मांग रहे कॉलेज बीटीसी में प्रैक्टिकल का नंबर देने के लिए वसूली

UPTET   News - 



2013 के बैच वालों से पांच से दस हजार रुपये तक मांग रहे कॉलेज
बीटीसी में प्रैक्टिकल का नंबर देने के लिए वसूली


इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता
बीटीसी प्रशिक्षुओं से प्रैक्टिकल के नंबर देने के नाम पर निजी कॉलेज मनमानी वसूली कर रहे हैं। बीटीसी 2013 अंतिम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं से पांच-दस हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक वसूली की शिकायत मिल रही है।गाजीपुर, हाथरस, मिर्जापुर, रामपुर, इटावा, फिरोजाबाद, आजमगढ़, कानपुर, अमेठी समेत कई अन्य जिलों में निजी बीटीसी कॉलेज के प्रबंधकों ने प्रशिक्षुओं के मूल रिकार्ड रखवा लिए हैं। नंबर अपलोड नहीं करने के कारण ही रिजल्ट में भी देरी हो रही है।कॉलेज प्रबंधन रुपये नहीं देने पर प्रैक्टिकल का नंबर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को नहीं भेजने की धमकी देते हैं। करियर के लिए कुछ गरीब छात्र कर्ज लेकर रुपये दे रहे हैं। कुछ दिन पहले इलाहाबाद के एक निजी कॉलेज ने प्रशिक्षुओं का एडमिट कार्ड रोक लिया था। जिससे क्षुब्ध होकर एक छात्र नैनी पुल पर चढ़ गया था। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बाद ही उसका एडमिट कार्ड मिला था। निजी कॉलेजों की वसूली के खिलाफ कई बार प्रशिक्षु इलाहाबाद में ही प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन जांच के नाम पर मामला दबा दिया जाता है।तीसरी काउंसिलिंग में प्रवेश लेने वाले परेशान : बीटीसी 2013 बैच का प्रवेश तीन चक्र की काउंसिलिंग से हुआ था। पहली और दूसरी काउंसिलिंग के युवाओं का प्रशिक्षण मई 2016 में ही पूरा हो चुका है जबकि तीसरी काउंसिलिंग के तकरीबन आठ हजार प्रशिक्षुओं का परिणाम जारी होना बाकी है। इनकी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 6 से 8 जुलाई के बीच हुई थी लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से अब तक डायट एवं निजी संस्थानों से आन्तरिक मूल्यांकन कराने के आदेश नहीं दिए गए हैं।
प्रैक्टिकल के नंबर देने के लिए यदि कोई निजी बीटीसी कॉलेज रुपये मांग रहा है तो यह गंभीर मामला है। लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कॉलेज की संबद्धता समाप्त करने की संस्तुति करेंगे।-सुत्ता सिंहसचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Monday, August 7, 2017

UPTET Shiksha Mitra News - शिक्षा मित्र अपने वरिष्ठ वकील द्वारा कानून बदलवाने के लिए सलाह देंगे, लेकिन क्या ऐसा बदलाव होगा और क्या यह कानून सारे देश पर लागू होगा ?? बड़ा प्रश्न

UPTET Shiksha Mitra   News - शिक्षा मित्र अपने वरिष्ठ वकील द्वारा कानून बदलवाने के लिए सलाह देंगे, लेकिन क्या ऐसा बदलाव होगा और क्या यह कानून सारे देश पर लागू होगा ?? बड़ा प्रश्न  



25जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षा मित्र समायोजन पर आये फैसले के बाद उसका अध्यन कर वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व कानून मंत्री श्री शांति भूषण जी विधेयक लाने पर केन्द्र व राज्य सरकार को लिखित रूप से लेटर भेज कर देंगे कानूनी सलाह।


उन्हो ने यह भी कहा हम कानून मंत्री रहते एक मामले मे सुप्रीम कोर्ट के आर्डर आने के बाद कर चुके है संसोधन।
दो दिन के अन्दर महामहिम राष्ट्रपति/मा० प्रघानमंत्री भारत सरकार /मा० कानूनमंत्री भारत सरकार/मा० मुख्य मंत्री उ० प्र० को किस तरह से और किस विन्दु पर आरडिनेन्स संसोधन किया जाय देगें कानूनी लिखित सलाह।शिक्षा मित्र का समायोजन निरस्त होने के बाद सरकार को तत्काल बचाव में कदम उठाये जाना चाहिए ।
कानून मे संसोघन,विधेयक लाना ।देश की जनता के बचाव के लिए ही लाया जाता है।
पुनःविचार याचिका दाखिल कर भी बचाया जा सकता है समायोजन,सुप्रीम कोर्ट के आर्डर मे बहस के विन्दु,Ncte का काउन्टर,लिखित सबमिसन,सहित बहस के तमाम बिन्दु छुट गये है जो आर्डर में नही आया है इस लिए पुनः विचार याचिका पर भी सरकार तुरन्त विचार करे।
शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद ही चाहिए इस लिए सरकार को जल्द कदम उठाये यह एक लाख सत्तर हजार प्रदेश के परिवार के जीवन का मामला है।जिसे हर हाल मे पूरा करना ही पडेगा।
गाजी इमाम आला
प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
संयुक्त समायोजित शिक्षक एसोसिएशन उ० प्र०






A

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

News - - नीतीश पर बरसे भाजपा के MLC, कहा – IAS-IPS-BAS की समीक्षा क्यों नहीं कराते

News - 



नीतीश पर बरसे भाजपा के MLC, कहा – IAS-IPS-BAS की समीक्षा क्यों नहीं कराते
**
ये कहना गलत है कि IAS IPS की समीक्षा नहीं हो रही, मोदी जी ने कई IAS को समीक्षा में अयोग्य पाने पर अनिवार्य सेवा निवृति दे दी है, अभी शुरुआत है अब IAS की लेटरल एंट्री पर तैयारी शुरू हो गयी है, योग्य समाज सेवी , उद्धमी आदि को सीधे सेक्रेटरी लेवल पर लाया जा सकेगा, बेहतरीन कदम, सिस्टम में योग्य लोगों को हर तरह से लाया जाए।
****




पटना : परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट न देनेवाले शिक्षकों को 50 वर्ष की उम्र में जबरिया सेवानिवृति देने के नीतीश कुमार के आज गुरुवार के फैसले पर राजनीति गरमा गई है. भाजपा के मुखर नेता और बिहार विधान परिषद् के सदस्य नवल किशोर यादव ने बिहार सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. साफ़ शब्दों में नीतीश सरकार के फैसले की घोर निंदा करते हुए इसे सामंती करार दिया है.

बताते चलें कि श्री यादव पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद् का चुनाव जीतते रहे हैं. आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद जैसे ही चीफ सेक्रेटरी अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में लिए गए निर्णयों की जानकारी मीडिया को दी, यादव बगैर पार्टी लाइन की परवाह किये सरकार के प्रति आक्रामक हो गए. उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा है कि जिस प्रकार बिहार सरकार ने सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को 50 वर्ष के बाद अक्षम घोषित कर जबरन सेवामुक्त कर देने का निर्णय लिया है, मैं बिहार सरकार से मांग करता हूँ कि सिर्फ शिक्षकों का ही क्यों, बिहार के 50 वर्ष तक के IAS अधिकारियों के भी जिले में किये गए कार्यों की समीक्षा हो.

उन्होंने कहा है कि आईपीएस अधिकारियों की भी समीक्षा करनी होगी. यह देखना होगा कि इन आईपीएस अधिकारियों ने जिलों में अपराध को रोकने के लिए क्या किया. 50 वर्ष तक के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के भी किये गए कार्यों की समीक्षा हो. यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सभी विभागों में कार्य करनेवाले मंत्रियों के रूप में राजनेताओं के द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा भी होनी चाहिए. इसके बाद शिक्षकों को हटाने का निर्णय लेनेवालों को भी आत्मसमीक्षा करनी चाहिए.

यादव बोले – हटाने का निर्णय लेनेवाले आत्मसमीक्षा करें कि शिक्षकों को 7-7 महीने तक वेतन क्यों नहीं मिलता. विद्यालयों में जहां 14 शिक्षकों की जरुरत है, वहाँ दो और तीन क्यों हैं? बच्चों को पढ़ने के लिए समय पर किताब क्यों नहीं मिलती है? बैठने के लिए बेच-डेस्क और पर्याप्त क्लासरूम क्यों नहीं है? पर्याप्त संख्या में विद्यालयों में शौचालय क्यों नहीं है? और अंत में इस बड़े सवाल का जवाब भी चाहिए कि शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य क्यों लिया जाता है.



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET News - सरप्लस शिक्षकों के समायोजन स्थानांतरण पर जीत की और, 31 जुलाई तक छात्र संख्या मांगी -

UPTET News - सरप्लस शिक्षकों के समायोजन स्थानांतरण पर जीत की और, 31 जुलाई तक छात्र संख्या मांगी  

Anurag Singh के अनुसार उनकी याचिका पर निम्न परिणाम आये हैं 

अनुराग सिंह>>>

सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के मुद्दे पर हम सब जीत की ओर ।

22 जून को समायोजन के मुद्दे पर प्रदेश के समस्त शिक्षकों की प्रताड़ना के खिलाफ हम सब के द्वारा शुरू किया गया प्रयास । जिसमे प्रथम याचिका ajay kumar singh and 4 others v/s state of u p दायर की गयी । जिसमे हम सब ने वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकान्त ओझा जी को हायर किया था ।

उसके पश्चात प्रथम सुनवाई से पूर्णतः संतुष्ट न होने पर पुनः amresh kumar and 7 others v/s state of u p नाम से द्वितीय रिट फाइल की गयी । जिसमे हम सबकी तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे जी एवं नवीन शर्मा जी ने भी प्रभावी बहस की ।

जिसके परिणाम स्वरूप 31 जुलाई को समायोजन पर स्टे हो गया ।

नीचे पोस्ट सचिव , बेसिक शिक्षा परिषद् का पत्र जिसमे 31 जुलाई की छात्र संख्या मांगी गयी है । निश्चित ही समायोजन मुद्दे पर हम सबकी सफलता की भीनी भीनी खुशबू का अहसास करा रहा है ।

ईश्वर की कृपा से जल्द ही हम साथियों को इस मुद्दे पर पूर्ण सफलता मिले ।

सत्यमेव जयते ।
जय हो ।

------------ 
अनुराग सिंह ( अध्यक्ष -- यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ )





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

UPTET Shiksha Mitra News - - शिक्षामित्रों को नहीं दिया गया जुलाई का वेतन ***** जुलाई के वेतन तो अन्य नियमित शिक्षकों को भी नहीं मिला

UPTET Shiksha Mitra   News - 

शिक्षामित्रों को नहीं दिया गया जुलाई का वेतन
*****
जुलाई के वेतन तो अन्य नियमित शिक्षकों को भी नहीं मिला
*****

लखनऊ प्रमुख संवाददाता

एक तरफ समायोजित शिक्षामित्रों को जुलाई महीने का वेतन अब तक नहीं मिला है। वहीं, सातवें वेतनमान का एरियर भी बकाया है। शिक्षामित्र लगातार सरकार पर इन दोनों भुगतानों को लेकर दबाव बना रहे हैं। 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को रद्द कर दिया है। वहीं कुछ छूट देते हुए उन्हें टीईटी पास करने के बाद समायोजित करने की राह भी सुझाई है। इस निर्णय के बाद समायोजित शिक्षामित्रों को लेकर सरकार मंथन कर रही है। एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी जुलाई का वेतन नहीं दिया गया है। वहीं सातवा वेतनमान लागू होने के बाद जनवरी 2016 से अब तक केवल 4 महीने का एरियर ही मिला है। ऐसे में सातवें वेतनमान का 15 महीने का एरियर अभी बकाया है। शिक्षामित्र संगठनों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल से मिल कर जुलाई माह के वेतन व एरियर के भुगतान की मांग रखी है। सुश्री जायसवाल ने अपर सचिव को निर्देशित किया है कि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की जाए। वहीं कुछ जिलों में उनकी उपस्थिति को लेकर भी असमंजस बना है कि उनके हस्ताक्षर शिक्षक के तौर पर लिए जाएं या फिर शिक्षामित्र को लेकर। कई जिलों में रजिस्टर में समायोजित शिक्षामित्रों के नाम के आगे शिक्षामित्र लिखते हुए हस्ताक्षर करने के आदेश तो जारी हुए, लेकिन कुछ ही देर में ले लिए गए। दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग इस मामले में अभी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षामित्रों के प्रदर्शन के चलते प्राइमरी स्कूलों के शिक्षण व्यवस्था पटरी से उतर गई थी। अब विभाग ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहता जिससे शिक्षामित्र सड़कों पर उतर आएं। अब विभाग वेतन व एरियर के भुगतान पर कानूनी राय मिलने के बाद ही अगला कदम उठाएगा।





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 


Read more...