/* remove this */

Wednesday, December 31, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News Aided School Teacher Recruitment : एडेड स्कूलों में भर्ती का शासनादेश जारी

UPTET SARKARI NAUKRI News
Aided School Teacher Recruitment : एडेड स्कूलों में भर्ती का शासनादेश जारी

लखनऊ (ब्यूरो)। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व लिपिकों के रिक्त पदों पर भर्ती का शासनादेश मंगलवार को जारी कर दिया। उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा को कहा है कि बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया जाए ताकि भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके। सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 800, सहायक अध्यापक के 1444 तथा लिपिक के 528 पद खाली हैं।



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit 
Read more...

SARKARI NAUKRI News : Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों के आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे



SARKARI NAUKRI News :
Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों के आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे

जासं, इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला में 340 पदों की भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इसमें 178 कला शिक्षा, 29 शारीरिक एवं स्वास्थ्य तथा 133 कार्यानुभव शिक्षा पर भर्ती की जाएगी। आवेदन बेसिक शिक्षा की वेबसाइट यूपीबेसिकईडीयूपीएआरआइएसएचएडी डाट जीओवी डाट इन पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी वेबसाइट पर आनलाइन फार्म, ई-चालान व आवेदनपत्र उपलब्ध है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 0532-2250734 शुरू किया गया है। आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। जबकि ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क 27 जनवरी तक जमा किया जा सकता है। त्रुटि सुधार को 16 फरवरी तक का मौका रहेगा।

Read more...

SARKARI NAUKRI News : सीएम आवास घेरेंगे बीपीएड डिग्रीधारक

SARKARI NAUKRI News : 
सीएम आवास घेरेंगे बीपीएड डिग्रीधारक

संवाद सूत्र, लखनऊ : गलन भरी इस ठंड में गोमती नदी के किनारे बीपीएड डिग्रीधारकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद डिग्रीधारकों की तबीयत बिगड़ने की वजह से कन्नौज के नितिन देव व आजमगढ़ के रमेश यादव अभी भी बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि तीन प्रदर्शनकारी मंगलवार को वापस धरना स्थल लौट आए। 

नियुक्ति पत्र का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर डेरा डाल रखा है। आठवें दिन जिला प्रशासन की ओर से दिनभर डिग्रीधारकों को मनाने का दौर भी जारी रहा, लेकिन प्रदर्शनकारी बुधवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से सकारात्मक वार्ता के बाद ही अनशन खत्म करने पर अड़े रहे। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने वार्ता में सहमति न बनने पर मुख्यमंत्री आवास के घेराव का भी ऐलान किया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रमुख सचिव से वार्ता के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी, शासनादेश जारी कराने के लिखित आश्वासन के बाद ही अनशन समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार सरकार डिग्रीधारकों को आश्वासन दे चुकी है, लेकिन शासनादेश जारी नहीं किया। 


प्रदेश महासचिव आकाश गुप्ता ने सरकार पर बीपीएड डिग्रीधारकों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद भी आमरण अनशन खत्म किया जाएगा। बुधवार को लिखित आश्वासन न मिलने पर सैकड़ों की सख्ंया में डिग्रीधारक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
Read more...

Tuesday, December 30, 2014

CARDS - WHAT IS THE DIFFERENCE BETWEEN SDHC AND SD CARDS? What is the Meaning of Class in Memory Cards ??

CARDS - WHAT IS THE DIFFERENCE BETWEEN SDHC AND SD CARDS?
 What is the Meaning of Class in Memory Cards ??

A SD card will normally work in a SDHC device (possibly with lower performance). SD cards are in the following capacities  4,8,16,32,64,128,256 512MB and 1GB, 2GB only. Currently mainly 2GB SD cards are being sold.
A SDHC card will not work in a SD device such as a camera or reader. SDHC cards are in the following capacities 4GB, 8GB, 16GB and 32GB
SDHC (Secure Digital High Capacity) was established to meet the growing demand for HD (High Definition) video and high resolution image recording now used in many SD-enabled devices.
SDHC is the same physical size and shape as standard SD but meets the new SD specification of version 2.0. If the SD card is 4GB or above, it is classed as a SDHC card. Currently, SDHC specifications allow for memory cards of a capacity between 4GB and 32GB.

SDA (SD Card Association) has also established a Speed Class rating (Class 2, 4, 6 and 10) for thestandardisation of data transfer speeds (compulsory for SDHC cards):
  • CLASS 2 - a guaranteed minimum write speed of 2MB/s or higher*
  • CLASS 4 - a guaranteed minimum write speed of 4MB/s or higher*
  • CLASS 6 - a guaranteed minimum write speed of 6MB/s or higher*
  • CLASS 10 - a guaranteed minimum write speed of 10MB/s or higher*
  • * The minimum speed capability depends on the manufacturer of the host device and model.

All Class 2, Class 4, Class 6 and Class 10 SDHC cards are compatible with SDHC devices. Please note that if the device manual suggests a SDHC card of speed Class 4 as a minimum, the user should install a Class 4, Class 6 or Class 10 (faster) SDHC, NOT a Class 2 card as this may reduce performance of the device.
SDHC cards are not backwards compatible with standard SD devices, so they may not work in digital cameras or USB Memory Card Readers manufactured before summer 2007.
Most new devices that require the new SDHC format to operate will display the SDHC logo on the product (such as printed on the side of a camera casing) and/or user guide.
Standard SD Cards will work in SDHC compatible devices such as Memory Card Readers. In a SDHC camera a standard SD may be of limited use due to the slower read and write speed of this older technology.


The information contained in this FAQ also applies to microSD and new microSDHC plus miniSD and new miniSDHC formats. The only difference will be the physical size of the memory cards, the speed class information and compatibility issues are the same.



The Secure Digital memory card standard ensures interoperability among devices. It's supported by most small electronic devices that use memory cards for storage. A regular SD card uses the first version of the standard, which limits its maximum storage capacity. SDHC cards, which use a later version of the standard, can store more data and may also support ultra high-speed data transfer rates that a regular SD card does not support. SD standards are only backward compatible, which means that an SDHC card may not work in every device or card reader that supports the SD standard.SD Cards
SD and SDHC cards are memory cards you can use to store files, music, pictures, video and any other data. Panasonic, SanDisk and Toshiba initially created the SD standard, which defines memory card specifications such as size, capacity, speed, security and power. SD and SDHC cards are typically used with small electronic devices such as cameras, cell phones and tablets, and can be read by laptop and desktop computers with a compatible card reader.Capacity and Format
The primary differences between an SD card and an SDHC card are maximum storage capacities and default file format. A standard SD card is manufactured in versions that store up to 2GB of data using FAT16 as the default format. An SDHC card is manufactured in versions that store from 4GB up to 32GB of data using FAT32 as the default format. Both types of cards come in three different physical sizes: full SD, mini SD and micro SD.Compatibility
SD standards are backward but not forward compatible. This means that a device that supports only the SD standard cannot read or write to an SDHC card, but a device designed for SDHC cards can read and write to an SD card. The SD extended capacity, or SDXC, standard supersedes SDHC. SDHC devices can't read or write to SDXC cards, but SDXC card readers can read and write to both SD and SDHC cards.Speed
The SD card you use with a video recorder has to save data at least as fast as the recorder streams it. Higher video resolutions stream more data per second. SD cards have a speed class rating that defines how fast the card saves data. SD and SDHC cards may have a speed class rating of 2, 4, 6 or 10, where 2 is slowest and 10 is fastest. Speed class 1, also called Ultra-High Speed is the fastest. UHS did not exist when the SD standard was created and is only available with SDHC and SDXC cards.




Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News छठवीं काउंसलिंग में बुलाए जाएंगे बीस गुना अभ्यर्थी


UPTET SARKARI NAUKRI News
छठवीं काउंसलिंग में बुलाए जाएंगे बीस गुना अभ्यर्थी

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से विज्ञान-गणित की काउंसलिंग सात-आठ जनवरी को

इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जूनियर हाईस्कूलों में 29334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए छठवीं काउंसलिंग सात एवं आठ जनवरी को कराई जाएगी। परिषद ने पांचवीं काउंसलिंग के बाद रिक्त पदों के सापेक्ष बीस गुना अभ्यर्थियों का चुनाव करके इसकी सूची तीन जनवरी तक प्रकाशित करने को कहा है। छठीं काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों की सूची जनपदों के एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिले में विषय के पद उपलब्ध होने की स्थिति में ही अभ्यर्थियों का दावा स्वीकार किया जाएगा। इस आशय का पत्र सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है।





Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंसी


UPTET SARKARI NAUKRI News


प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंसी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : तैंतालिस जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की लापरवाही से 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंस गई है। ऐसे में एनआइसी को पात्रों की सूची भेजकर ऑनलाइन नामों का मिलान कराने के काम में विलंब होने की आशंका है। एनआइसी से पुष्टि होने के बाद जिलेवार प्रशिक्षु शिक्षकों के पात्रों की सूची भेजते हुए नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया जाएगा।गौरतलब है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने सभी डायटों को 26 दिसंबर तक पहले तीन चरण के काउंसिलिंग की सूची भेजने का निर्देश दिया था। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने सभी डायट प्राचार्यों से कहा था पहले, दूसरे और तीसरे चरण के काउंसिलिंग में चयनितों की सूची हर हाल में 29 दिसंबर तक उपलब्ध कराएं, लेकिन सोमवार तक महज 32 जिलों ने ही पहले तीन चरण के काउंसिलिंग में चयनितों की सूची भेजी है। अब एससीईआरटी ने हर हाल में 30 दिसंबर तक सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

दो चरणों में प्रशिक्षण : शासन ने चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय किया है। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव एचएल गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रयोगात्मक और क्रियात्मक प्रशिक्षण डायट और स्कूलों के माध्यम कराने की तैयारी है। यह निर्णय डायट और स्कूलों की क्षमता को देखते हुए किया गया है।



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

@ETVUPLIVE

लखनऊ-17 अप्रैल को स्व. चंद्रशेखर के जन्मदिन पर प्रदेश सरकार ने अवकाश घोषित किया

लखनऊ-24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन पर प्रदेश सरकार ने अवकाश घोषित किया

Info recd from social media
Read more...

UP Teacher Transfer, UP Teacher Promotion साहब! वरिष्ठता सूची में हमारा भी बनता है हक

UP Teacher Transfer, UP Teacher Promotion साहब! वरिष्ठता सूची में हमारा भी बनता है हक

Date:Mon, 29 Dec 2014

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद भी वरिष्ठता खत्म न होने संबंधी न्यायालय का आदेश जारी हुआ था तो जिले के भी दर्जनों शिक्षकों के चेहरों पर मुस्कान थी। लेकिन वरिष्ठता सूची में इनका नाम नहीं है। शिक्षकों ने सोमवार को अपनी मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात की।

बताते चलें, बेसिक शिक्षा विभाग में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के साथ में शिक्षकों का वरिष्ठता क्रम प्रभावित होने का आदेश है। जिस जिले में इनका स्थानांतरण होता है वहां पर नियुक्ति तिथि से ही वरिष्ठता देखी जा रही है, लेकिन पिछले दिनों न्यायालय ने एक जिले के शिक्षकों के द्वारा दाखिल याचिका पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद भी वरिष्ठता के प्रभावित न होने आदेश जारी किया था। ऐसे में फीरोजाबाद में पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची तैयार हुई तो अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षक अपना नाम न देख कर चौंक गए।

इनके द्वारा न्यायालय के आदेश के अनुरूप वरिष्ठता सूची में नाम देने की मांग की जा रही है। इस संबंध में सोमवार को प्रगति गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, एसएस गुप्ता, तृप्ति गुप्ता, सतेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, निधि शर्मा व विधि सहित कई शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात की। शिक्षकों ने अपनी मांग रखी। इस संबंध में शिक्षकों का कहना है शिक्षाधिकारियों ने कहा है कि सचिव से आदेश करा लाएं। न्यायालय का आदेश संबंधित जिलों के लिए है तथा शासन से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है जब तक शासन स्तर से सचिव आदेश नहीं करते हैं, तब तक पदोन्नति की सूची में इनका नाम वरिष्ठता क्रम में नहीं रखा जा सकता। ऐसे में अब शिक्षक सचिव एवं न्यायालय में भी पैरवी का मन बना रहे हैं।

मांग पर कर रहे हैं विचार

''अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से फीरोजाबाद में आए शिक्षक हमसे मिले थे। उन्होंने कोई न्यायालय का आदेश भी दिया है, जिसका हम अध्ययन कर रहे हैं। अभी तक शासन से कोई आदेश नहीं मिला है। प्रमोशन की सूची वरिष्ठता के आधार पर बनती है, अभी पुराने आदेशों पर सूची को तैयार किया गया है। हम इस पूरे मामले का अध्ययन कर रहे हैं।''
-बालमुकुंद प्रसाद

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
Read more...

सत्यापन पूरा होने पर मिल सकेगा वेतन Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan

सत्यापन पूरा होने पर मिल सकेगा वेतन

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan

Date:Mon, 29 Dec 2014

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): शिक्षामित्रों से समायोजित किए गए शिक्षकों का वेतन फिलहाल नहीं मिल सकेगा। अब तक दो सत्यापन के आधार पर वेतन लगने की संभावना थी लेकिन सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा तीनों सत्यापन पूरा होने के बाद ही शिक्षकों को वेतन के आदेश ने अड़ंगा लगा दिया है।

शिक्षामित्रों से समायोजित कर शिक्षक बनाए गए शिक्षकों का लगभग पांच माह का समय शिक्षण अध्ययन कार्य को करते पूर्ण हुआ है। इन शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है। पहले तो सत्यापन के नाम पर ही हीलाहवाली होती रही जैसे-तैसे जो सत्यापन हो गए तो वेतन की उम्मीद जगी। दो सत्यापनों के आधार पर शिक्षा विभाग शिक्षकों को वेतन देने की पहल कर रहा था जब तक वेतन लग पाता तब तक बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी कर दिए कि तीनों सत्यापन पूरा होने के बाद वेतन लगाया जाए। विश्व विद्यालय के सत्यापन में अभी तक ढिलाई बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि अंबेडकर विश्वविद्यालय में सत्यापन नहीं हो पा रहे हैं।
बीएसए दीवान सिंह कहते हैं कि शासन का आदेश है कि तीनों सत्यापन के बाद ही वेतन दिया जाएगा। सर्विस बुक बनाए जाने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं।

शिक्षकों ने जताया 
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News प्रदेश सरकार कर रही उत्पीड़न


UPTET SARKARI NAUKRI News

प्रदेश सरकार कर रही उत्पीड़न

Date:Mon, 29 Dec 2014

सोनभद्र : यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की राब‌र्ट्सगंज नगर में हुई बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।

जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार टीईटी भर्ती में न्यायालय के आदेश की गलत व्याख्या कर अभ्यर्थियों को परेशान कर रही है। न्यायालय ने आदेश दिया है कि 70 प्रतिशत अंक पाने वाले सामान्य वर्ग व 65 प्रतिशत पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को तैनाती की जाए लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है। अभ्यर्थियों ने तत्काल तैनाती कर शिक्षकों की कमी को पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर उमाकांत शुक्ल, विमलेश धर दुबे, मेराज अहमद, चांद, नईम, कृष्ण कुमार शुक्ला, शैलेंद्र पांडेय, मनोज रंजन, जेपी पाठक, वीरेंद्र मौर्य व संतोष कुशवाहा आदि उपस्थित थे।



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
Read more...

UP Teacher Promotion : 119 सहायक अध्यापकों की पदोन्नति

UP Teacher Promotion : 119 सहायक अध्यापकों की पदोन्नति

Date:Mon, 29 Dec 2014

उरई, जागरण संवाददाता : प्रमोशन की राह देख रहे 119 सहायक अध्यापकों को पदोन्नति देकर प्रधानाध्यापक बना दिया गया। कमेटी ने काउंसलिंग के आधार ही विद्यालय आवंटित किये गये। सोमवार को दिन भर बीएसए कार्यालय में भीड़ रही।
पदोन्नति के लिए गठित समिति में शामिल डायट प्राचार्य ममल देवी जैन, बीएसए अजीत कुमार, जीआईसी प्रधानाचार्य मुन्नीलाल वर्मा ने काउंसलिंग की। पहले चरण में प्राथमिक स्कूलों के 119 अध्यापकों को प्रोन्नति का लाभ दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि पदोन्नति में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है। कमेटी के समक्ष ही काउंसलिंग के हुई है।
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News जूनियर हाईस्कूलों की भर्ती में शासन का नहीं होगा दखल

UPTET SARKARI NAUKRI News


 जूनियर  हाईस्कूलों की भर्ती में शासन का नहीं होगा दखल

सचिव की अध्यक्षता में बनी सहमति, शासनादेश जल्द



लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती में शासन का कोई दखल नहीं होगा। भर्ती का पूरा अधिकार स्कूल प्रबंधन के पास होगा। लेकिन वह बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुमति से ही इसे पूरा करेगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति जिलेवार दे सकेंगे।

गौरतलब है कि सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में मार्च 2012 से शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती पर रोक है। सचिव बेसिक शिक्षा ने सितंबर 2014 में इन स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमति देते हुए शासनादेश जारी कर दिया था, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने रिक्त पदों पर भर्ती करने का विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार करते हुए सचिव के पास अनुमति के लिए भेज दिया।

सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में कुछ अधिकारी चाहते थे कि भर्ती प्रक्रिया में शासन की अनुमति लेने की अनिवार्यता शामिल कर दिया जाए, लेकिन सचिव ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। सचिव ने कहा कि सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती का अधिकार स्कूल प्रबंधन के पास है और वह बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेकर भर्ती शुरू कर सकता है। इसलिए पूर्व की व्यवस्था के आधार पर यथाशीघ्र ही आदेश जारी कर दिया जाए ताकि रिक्त पदों को जल्द भरा जा सके।
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती


UPTET SARKARI NAUKRI News


प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती

43 जिलों ने नहीं भेजे पात्रों के नाम

•एससीईआरटी ने हर हाल में आज नाम भेजने का दिया फरमान

लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर डायट प्राचार्य कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के स्पष्ट निर्देश के बाद भी लखनऊ समेत 43 जिलों ने पात्रों के नाम नहीं भेजे। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को हर हाल में पात्रों के नाम भेजने को कहा है जिससे नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कराई जा सके।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने 31 जनवरी तक हर हाल में सामान्य वर्ग के 70 फीसदी और आरक्षित वर्ग के 65 फीसदी अंक वालों को प्रशिक्षु शिक्षक का पात्र मानते हुए नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया है। इसके बाद उन्हें एक सप्ताह के अंदर जॉइन करना अनिवार्य होगा। इसके आधार पर एससीईआरटी ने 26 दिसंबर को डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया था कि सोमवार सुबह 11 बजे तक तीन चरणों की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के नाम भेज दिए जाएं, जिससे नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) के इनके नामों का मिलान कराने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया जा सके। इसके बावजूद मात्र 32 जिलों ने पात्रों के नाम बताए। 43 जिलों ने नाम नहीं भेजे।

इन जिलों ने नहीं बताए नाम

लखनऊ, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, अंबेडकर नगर, फैजाबाद, श्रावस्ती, सीतापुर, अमरोहा, आगरा, औरैया, आजमगढ़, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, हमीरपुर, जौनपुर, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली व सिद्धार्थनगर।


News
अमर उजाला ब्यूरो
Read more...

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ कर सकेंगे बीएड

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ कर सकेंगे बीएड


मानव संसाधन विकास मंत्रालय का प्रस्ताव,

हरी झंडी मिलने पर अगले सत्र से सुविधा


आगरा (ब्यूरो)। देश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द ही नया रास्ता निकालने जा रहा है। इसके लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ एमएड करने की सुविधा देने के प्रस्ताव को हरी झंडी देने की तैयारी है।

सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वर्तमान में देश में शिक्षकों की काफी कमी है। ऐसे में मंत्रालय ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ बीएड की सहूलियत प्रदान करेगा तथा पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ एमएड करने की छूट रहेगी। उनका कहना है कि इससे छात्र-छात्राओं के साल तो बचेंगे ही, साथ ही कम समय में ज्यादा शिक्षित लोग शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तैयार होंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि इस प्रस्ताव पर मंत्रालय में सहमति बन चुकी है। अगले सत्र से इसे लागू किया जा सकता है।

Read more...

Monday, December 29, 2014

FLIPKART PRICE - RS 550 WITH FREE DELIVERY , MRP - RS 887

SanDisk SDHC 16 GB Class 10 Ultra

FLIPKART PRICE - RS 550 WITH FREE DELIVERY , MRP - RS 887
CLICK HERE TO SEE DETAILS - CLICK HERE






Read more...

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम / 3rd Grade Teacher Recruitment Result Rajasthan

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम / 3rd Grade Teacher Recruitment Result Rajasthan



RESULT: 446 दिन बाद सोमवार को आएगा थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 3rd Teacher Recruitment,


जयपुर। पंचायतीराज विभाग ने 446 दिन बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 का परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग से परिणाम जारी करने की स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने सोमवार को सभी जिलों के परीक्षा नियंत्रक (जिला कलेक्टर) या अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक (सीईओ) को पंचायतीराज मुख्यालय बुलाया है। उन्हें परिणाम की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी वितरित की जाएगी


प्रथम स्तर और द्वितीय स्तर के परिणाम की सॉफ्ट कॉपी अलग अलग सीडी में दी जाएगी। फिलहाल आरटेट में 60 फीसदी या अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी होगा। इससे कम अंक वाले अभ्यर्थियों का परिणाम कोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगा। बीस हजार पदों के लिए आयोजित यह परीक्षा पिछले साल 11 अक्टूबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा में 5.32 लाख अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया था। सीडी व हार्ड कॉपी वितरित होने के बाद मंगलवार या बुधवार को कभी भी परिणाम जारी हो सकता है।

विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा गया है कि परिणाम के साथ अग्रिम दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे। इसलिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी से नीचे के स्तर के अधिकारी को परिणाम लेने नहीं भेजे। राजस्थान बीएसटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि उन्होंने सरकार से विज्ञप्ति के अनुसार परिणाम जारी कर आरटेट में 60 फीसदी वालों को नियुक्ति देने और व शेष अभ्यर्थियों का परिणाम कोर्ट के निर्णय के आधार पर जारी करने की मांग की थी।


फैक्ट फाइल:
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल आवेदन : 5,32,939
प्रथम स्तर के लिए आवेदन : 1,12,498
द्वितीय स्तर के लिए कुल आवेदन : 4,20,441




News Sabhaar : Dec 28, 2014, 16:41 PM IST


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Read more...

JRT KI 6TH COUNSELING KE LIYE G.O JAAREE

JRT KI 6TH COUNSELING KE LIYE G.O JAAREE

JRT NIYUKTI KE PRT KE BAAD HONE KE AASAAR 








Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : 3 LAKH KHALEE PADON KI LADAYEE

UPTET SARKARI NAUKRI News : 3 LAKH KHALEE PADON KI LADAYEE

Ganesh Dixit >>>>
साथियों,
टी ई टी- 2011में पास सभी 2. 50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों में से हर किसी किसी का गत तीन वर्षों कि लड़ाई में परोक्ष या अपरोक्ष सहयोग और योगदान रहा हे जिसकी बदौलत माननीय सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में 3 लाख पदों को खाली बताते हुए फिलहाल 65% व 70% से अधिक वालों को प्रक्रिया को जारी रखते हुए छः सप्ताह में नियुक्ति का आदेश दिया हे पर शासकीय अधिकारी अपने अनुसार व्याख्या कर काउन्सेलिंग में पात्र को ही नियुक्ति का आदेश किया हे !
मित्रों,हमने मिलकर ये लड़ाई मिलकर लड़ी हे और आंशिक सफल भी रहे हें पर हमारा संघर्ष सभी टी ई टी- 2011पास के समायोजन तक जारी रहेगा ! हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हें पर हम लक्ष्य प्राप्ति को एक हें,हम संगठित हें !
आप सभी से अपील हे कि सभी आंतरिक मतभेदों को भुलाकर सभी टी ई टी- 2011 पास सभी अभ्यर्थी 29 dec.को लखनऊ में आयोजित प्रादेशिक मीटिंग में आकर आगे कि लड़ाई को एकजुट हो योजना बनाने को सहयोग करें ! आप सभी का आगमन आवश्यक अपेक्षित हे
जय हिन्द जय टी ई टी !
सन्घेय शक्ति सर्वदा ! !

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News 3 LAKH PRIMARY TEACHER KE PAD (POST) KHALEE HONE SE SABHEE VARG KE LOG APNE APNE SAMAYOJAN KI KOSISH MEIN

UPTET SARKARI NAUKRI News
3 LAKH PRIMARY TEACHER KE PAD (POST) KHALEE HONE SE SABHEE VARG KE LOG APNE APNE SAMAYOJAN KI KOSISH MEIN

SHIKSHA MITRON KA EK AUR BATCH 70 HAZAR PASS CANDIDATES KA READY HAI, 91 HAZAR 4TH SEMESTER MEIN THE.
AUR VE APNE SAMAYOJAN KE LIYE TAYAAR HAIN.

B ED 2012 VAALE KEH RAHE HAIN KI AGAR SAARA SAMAYOJAN 2011 TET PASS VAALON KA HOGA TO HAMARA KYA HOGAA

2012 VAALE 72825 NEW ADVT KI BAHALEE KE LIYE KOSISH KARNE KO DIKHAYEE DE RAHE HAIN

WAHEEN AB UPTET 2011 KE LOG SANGHTHIT HONE LAGE HAIN. AUR SABKE SAMAYOJAN KI KOSISH MEIN LAGE HAIN.

FROM FB :

Priya Singh‎ >>>>
नमस्कार !
आशंका है कि सरकार पुराने ऐड से ही भर्ती करेगी। तो बी एड 2012 का तो पूरा ही नुकसान है। आगे चलकर सर्वोच्च न्यायालय यदि पुराने ऐड के सभी आवेदकों को समायोजित करने का आदेश देता है तो अकादमिक समर्थकों की शक्ति भी विभाजित हो जायेगी ऐसे में तो बी एड 2012 वाले अकेले पड़ जायेंगे। सोचो बी एड 2012 वालो सोचो और कुछ करो अपने हक़ के लिए।
टिप्पणी करते समय शालीनता का परिचय दें।
धन्यवाद!
*************
Sonu Kumar Saharan R‎ >>
आज मैने काफी सोचसमझकर यह निर्णय
लिया कि क्यो न नये एड की बहाली के लिए
हम रिट डाले
हम कोर्ट को बताये कि हमने १०१२ मे आया विज्ञापन मे ३५-४०
हजार रूपये खर्च करके आवेदन किये थे
हमने लेकिन हमारी आज तक काँसिलिंग
नही करायी गयी
हमने कर्ज पर पैसे लेकर आवेदन किये थे लेकिन आज तक हम
दर-दर की ठोकरे खा रहे है
मगर सरकार हमारे ५ अरब डकार गयी ओर आज तक
हमारे बारे में कुछ नही सोचा अत
हमारी काँसिलिं कराकर हमे नियुक्ति पत्र दिया जाये
क्योकि हम तीन साल से बेरोजगारी ओर
कर्ज के कारण आत्महत्या पर मजबूर है
लेकिन यह ऑर्डर केवल याचिकर्ताओ के नाम पर
ही लिया जायेंगा ना कि जन हित मे
क्योकि केवल उन लोगो को याचिकर्ता बनाया जायेंगा
जो लोग सहयोग करेंगे
ओर जो सच मे नये विज्ञापन से भर्ती न होने से
प्रभावित है
अत: प्रभावित लोगो की काँउसिलिंग कराकर उनहे जल्द से
जल्द नियुक्ति की माँग
की जायेंगी
कोर्ट मे यह भी बताया जायेंगा कि यू.पी. मे ३
लाख पद खाली है
************************
Vinay Pandey Allahabad‎UPTET & Appointment as Primary Teachers
December 27
>>>>>>>>>>>>>>>>>>

good morning friends..

1) AAJ KANPUR KE NEWSPAPER ME JO KHABAR CHHAPI HAI USE PADHKAR COUNSELING KRA CHUKE UCHCH ANK PANE WALO KE AAKA PIYAKKAD AVAM CHOR MANDALI KE HOSH JARUR THIKANE AA CHUKI HOGI..HAM AUR HAMARI TEAM KISI V SAHI TETIAN KO JOING DENE KE KHILAF NAHI..MAGAR JALD JOING PANE KE LIYE SARE NIYAM TAK PAR RAKHKAR AGAR LOW MERIT WALO KA HIT PRABHAVIT HUWA TO JAISE HI JOING KA SHASHNADESH AAYEGA..HAM USE COURT ME CHALLENGE KAR PROCESS ROK DEGE..KYUKI SUPRIME COURT NE YOGY AUR DHANDHLI MUKT LOGO KO JOING DENE KI BAT KI HAI NA KI SBHI AAM GHAS SBKO..

2)jo log ye kah rhe hai ki jb record nai tha to b.t.c wale kaise niyukti pakar vetan utha rhe to ham bta de unki niyukti me sbhi tet pass b.t.c ho gye the usme kisi ka hit prabhavit nai huwa tha..ha agar koi us wakt v court jata to unki v niyukti fas jati..waise un par v talwar latkegi agar ye mamla court me utha to..

3) filhal gov. Order ki galat vyakhya kar avi v bachcho ko lada rai hai taki kisi ko joing na mile..29 ko lko baradari park pahuche...sbhi radnitiyo par charcha hogi aur aagami kadam kya hoga aam sahmati se use uthaya jayega..thanx

4) dosto uptet 2011 ki hard disc kanpur c.j.m court me jma hai jise court order se hi laya ja skta hai kyuki usme v ek vidhik adchan hai ,sanjay mohan is wakt jmanat par riha hai ,wo seal tbhi khulegi ya to wo beksur sabit ho ya unhe sja ho..yani agar law ke anusar dekha jaye to hard disc prapt krna tedhi kheer hai..magar h.c ya s.c agar aadesh de to sambhav hai..par uske liye sarkar ko khud anumati magni hogi..

5)dosto ganessh dixit jaise piyakkad neta ko ham challenge krte hai tum kitna v apni niyukti patra ke liye s.cert jakar apne bhaiyo ka gla kato ,tum v 105 ke sath hi niyukti paoge..aur scert jakar apki jo kriya vidhi ho rahi apne niyukti patra ko lekar ham use gaur kar rhe hai ..kisi tarah tum pahle niyukti ke liye fir ek bar tet ekta tod rahe ho ..jbki ye bhul gye ho ki 25 feb. Aate hi fir ek bar bheek magoge..kyuki avi v order ek antrim aadesh bna huwa hai..sudhar jao warna ek vikalp hoga ,jo last vikalp ke taur par ajmaya jayega ,fir na scert ja paoge na kahi..road par baithkar bheek magoge kyuki hath pair tod diye jayege ..thanx

***************
Dhruva Narayan Dubey‎ >>>>
तीसरे काउंसलिंग तक ओवरफ्लो अभ्यर्थी यदि अब भी नहीं सक्रिय होंगे तो निश्चित ही बहुत बड़े संकट में पड़ जाएंगे। यदि एक बार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र प्राप्त हो जाएगा ,तो आपका हाई मेरिट ले कर भी उसे रिप्लेस कर पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। यदि दूसरे,और तीसरे काउंसलिंग में replacing हो रहा था ,तो फिर चौथे में replacing कैसे संभव हो पाएगा ,यदि उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जाएगा ???? इस सन्दर्भ में हम सब ऐसे अभ्यर्थियों को स.c.e.r.t चलना होगा और अपने प्रश्न
 खुद इस प्रश्न को ले कर मंगलवार को लखनऊ जाने वाला हूँ। आप सभी चिंतित और व्यथित अभ्यर्थियों से विनम्र आग्रह है कि एक बार, एक साथ हम सब लखनऊ स.C.E.R.T चल कर अपनी यथा स्थिति पूछे और जाने कि हमे एडजस्ट करने की क्या योजना है ? मैं स्वम् दूसरे में लखीमपुर से ओवरफ्लो हुआ ,फिर तीसरे में सोनभद्र से हो गया हूँ(ऐसा मुझे पता चला है ).
***"**********

मोहन गुप्ता‎ >>>>
सभी टेट पास के समायोजन की मशाल जल चुकी है
सुप्रीम कोर्ट ने ईंधन भर दिया है
हम लोगो को सम्हालनी है बस
तो आइये लखनऊ बारादरी पार्क
11 बजे और अपनी आवाज बुलंद कीजियेको रखना होगा। मैं
****************







Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News रहें तैयार, ज्वाइनिंग के लिए मिलेगा एक हफ्ता


UPTET SARKARI NAUKRI News

रहें तैयार, ज्वाइनिंग के लिए मिलेगा एक हफ्ता

प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों का मामला

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता

72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र अभ्यथियों को नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ज्वाइनिंग के लिए सिफ एक हफ्ते का समय दिया जाएगा। इसे किसी भी दशा में बढ़ाया नहीं जाएगा। एससीईआरटी निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने डायट प्राचार्यों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तत्काल नियुक्ति पत्र जारी करने के निदेश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सामान्य में 70 प्रतिशत (टीईटी में 105 अंक) और आरक्षित वर्ग में 65 प्रतिशत (97 अंक) वाले अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

तीन राउंड की काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले अर्ह अभ्यर्थियों की लिस्ट भी मांगी गई है।पहले स्कूलों में क्रियात्मक प्रशिक्षण (अध्यापन) दिया जाएगा जिसके बाद वरिष्ठता क्रम से सैद्धांतिक प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षु शिक्षकों के पहले मानदेय का भुगतान तभी होगा, जब दस्तावेजों और टीईटी अंकों का सत्यापन हो जाएगा।

यदि किसी जिले में जनरल के 70 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के 65 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या रिक्त पदों से अधिक है तो उनकी एक लिस्ट अलग से बनाई जाएगी ताकि चयनित अभ्यर्थी के कार्यभार ग्रहण न करने पर उन्हें नियुक्ति दी जा सके।

प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग में पात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसे एक-दो दिन में एससीईआरटी को भेजा जाएगा।

विनोद कृष्ण, डायट प्राचार्य



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Read more...