UPTET SARKARI NAUKRI News
छठवीं काउंसलिंग में बुलाए जाएंगे बीस गुना अभ्यर्थी
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से विज्ञान-गणित की काउंसलिंग सात-आठ जनवरी को
इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जूनियर हाईस्कूलों में 29334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए छठवीं काउंसलिंग सात एवं आठ जनवरी को कराई जाएगी। परिषद ने पांचवीं काउंसलिंग के बाद रिक्त पदों के सापेक्ष बीस गुना अभ्यर्थियों का चुनाव करके इसकी सूची तीन जनवरी तक प्रकाशित करने को कहा है। छठीं काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों की सूची जनपदों के एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिले में विषय के पद उपलब्ध होने की स्थिति में ही अभ्यर्थियों का दावा स्वीकार किया जाएगा। इस आशय का पत्र सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है।
शुभ सुबह
ReplyDelete.
.
.
72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शुभारंभ निदेशक के कारावास से हुआ था, संभवतः अंत भी निदेशक/सचिव के कारावास से ही होगा...
Tiger ji aapne abhi tak jo kaha hai 100% satya sabit huaa hai. Order k bad bhi sarkar sahayak adhyapak ki nahi prashikshu shikshak ki niyukti kar rahi hai. Order 70% & 65%se uper sabhi k liye hai par govnmet man nahi rahi
DeleteOk
DeleteOk
DeleteOk
Deleteबारादरी पार्क में सुनियोजित मीटिंग रखी गयी थी |
ReplyDeleteकुछ खट्टे मीठे पलों के बीच और अग्रजों के सुझावों से कुछ निर्णय लिए गए हैं , सभी को साथ लेकर चलना है और टेट अकादमिक का कोई विरोध नहीं है अब |
वहीँ विवेक मिश्रा जी भी आये थे और उन्होंने भी अपने अनुभवों के साथ हमारे साथ चलने और साथ ही हमने भी उनके साथ चलने का निर्णय लिया है |
हमने ये निर्णय लिया है की हम "थ्रू रेस्पोंडेंट" , "आई.ए." के द्वारा जवाब देंगे |
माननीये उच्चतम न्यायालय द्वारा स्पष्ट तौर पर पारित आदेश में ७०-६५% का अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश हुआ है परन्तु सरकार अपनी मनमानी व्याख्या पर उतारू है और सभी अर्ह बच्चों का अहित करने पर आमादा है क्यूंकि इनका प्रेम आपको पता ही है कहाँ है |
अगर ७०-६५% वाले सभी अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र नहीं दिया गया तो हम बचे हुए ६५-७०% वाले अर्ह अभ्यर्थी भी अपनी बात २५ फ़रवरी तक आदेश न मानने के सन्दर्भ में सरकार के खिलाफ माननीय उच्चतम न्यायालय में बचे हुए सभी बच्चों के हिट को देखते हुए अवमानना वाद दायर करेंगे और साथ ही जो छल सरकार द्वारा किया जा रहा है की नियुक्ति एक बार फिर ट्रेनी टीचर के पद पर है जबकि आदेश सहायक पद का था इसे भी उठाया जायेगा |
ReplyDeleteसंगठन बनाने हेतु रजिस्ट्री के लिए लखनऊ में काफी चीज़ों की जरुरत पड़ेगी कल बात की जाएगी पंजीकरण के लिए और साथ ही इस आदेश और सभी मुद्दों के लेकर निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. से भी मिलेंगे |
टीम संगठित है और काम किया जायेगा सभी के द्वारा लीगल तरीके से |
टेट अकादमिक एक मंच पर हैं |
टीईटी पास सभी एक मच पर आ चुके हैं और मेरी ये ही दिली तमन्ना थी क्यूंकि हमारी सबकी लड़ाई सरकार की गलत नीतियों से है , साज सब एक साथ आये और पुराने गीले शिकवे पीछे छोड़कर एक जुट होकर नौकरी का आह्वान किया |
नकरात्मक बातें बहुत होती है उन्हें पीछे छोड़ने का समय है , कुछ गलत हुआ हो मुझसे या मेरी टीम से कोई आहत हो तो वो मुझसे संपर्क करे किसी भी प्रकार की कुटिल राजनीती के अब शिकार न हो |
ReplyDeleteआज भी कई ऐसे दल है नेता हैं जो देखकर खुश नहीं हैं हमारी एकता को तो वे सब दया के पात्र हैं |
अंत भला तो सब भला
कुछ पंक्तियाँ हैं सकरात्मकता के लिए और सभी के लिए |
श्रम और श्रेय दो ऐसी चीज़ हैं जिन्हे मनुष्य कलयुग में सबसे ज्यादा पाना चाहता है |
मैं मोक्ष और स्वर्ग नहीं चाहता हूँ , अपने दुःख के साथ समस्त पीड़ितों का भला हो सके यही प्रण लिया है |
मैं किसी भी ऐसी चीज़ की कामना नहीं करता हूँ जिससे अव्यवस्था फैले , कर्म ही पूजा है |
पिताजी के द्वारा सिखाई गयी एक बात याद आती है की अगर कोई रेखा खींची हुई है आप उसे दो तरह से छोटा कर सकते हो , या तो उसे काट दो या अपने द्वारा खींची गयी रेखा को बड़ा करो |
हमेशा से ही दूसरे तरीके का चुनाव किया हूँ |
Good morning.....
ReplyDeleteJin jilon ne patro ke name nh bheje hai un jilon ke tet morcha ke sathi jald se jald diet par dabao bana kar name bhijbane ka pryas karen......
ReplyDelete१) कल आप सभी को अवगत कराया था की ६५-७०% के जो बचे हुए अभ्यर्थी हैं यानी जिन्हे सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार नहीं लेकर चल रही है या कोर्ट भाषा में ये कहा जाए की सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का " compliance " नहीं कर रही है उन्हें तो साथ आना ही होगा |
ReplyDelete२) साथ ही जिनकी काउंसलिंग ७०% व ६५% नीचे हो गयी है परन्तु सुप्रीम कोर्ट के आर्डर से बार्ड हो गए हैं और काउंसलिंग करवाने के पश्चात भी नियुक्ति-पत्र से वंचित रह गए हैं | ऐसे अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी को जो की किसी भी स्पेशल केटेगरी से हो या आरक्षित वर्ग का हो या अनारक्षित वर्ग का हो उन सबकी बातों को हमारी तरफ से सुप्रीम-कोर्ट में रखा जायेगा | उन सभी अभ्यर्थियों को सुप्रीम-कोर्ट से राहत देने की मांग की जाएगी |
३) अपने अगला कदम क्या होंगे जो की हमारे अधिवक्ता को वहां कहना होगा ?
सरकार हुए आदेश की मनमानी व्याख्या करते हुए इस बार ज्यादा से ज्यादा ४०-४५ हजार अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र वितरित कर सकती है | इसको लेकर ही हम माननीय उच्चतम न्यायालय से ये मांग करेंगे की तीन लाख रिक्त पड़े पदों में से अभी ४०-४५ हजार अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति-पत्र दे पायी है |
हम माननीय उच्चतम न्यायालय से मांग करेंगे की १७ तारीख को हुए आर्डर में कम से कम ५% छूट दी जाए और उस रिलेक्सेशन को पाने के पश्चात हम ये दिखाएंगे की जो आर्डर १७ तारीख को माननीय उच्चतम न्यायालय ने किया था और सिलेक्शन का क्रिटेरिया बनाया था उसके तहत अभी ४०-४५ हजार बच्चे ही नियुक्त हो पाये हैं इसलिए माननीय उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया जायेगा की अपने १७ तारीख को हुए आर्डर में ५% अंकों अर्थात ९७ अनारक्षित तथा ९० आरक्षित टीईटी अंक प्राप्त अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित किया जाए |
पेज किसीका भी हो !!
ReplyDeleteपर घमाका हमारा ही होगा !!!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के, जब .. पेज में कदम रखते है..
Agrim nav varsh 2015 par aap aur aapke parivar ko hamari taraf se haardik subhkaamnayen......
ReplyDeleteसाथियों,
ReplyDeleteतीन काउन्सेलिंग के बाद भी अनंतिम चयन सूची में हमारे अनेक लोगों का स्थान सुरक्षित नहीँ हुआ हे,बड़े पैमाने पर रीप्लेसींग हुई हे ! इस मुद्दे को कल हमने scert डाइरेक्टर श्री एस.वी.सिंह के सामने रखा,उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे सभी लोगों को चौथी काउन्सेलिंग में मौका दिया जायेगा,ज्यादा मेरिट वाले बाहर रहें, यह सम्भव नहीँ,कम मेरिट से पहले हर हाल में ज्यादा का अधिकार पहले हे ! आज इस मसले को लेकर हम बेसिक शिक्षा सचिव से भी मुलाकात करके मुद्दे को उठाऐगे!
आप लोग अपनी - अपनी डाईट पर जाकर, स्थिति को अपडेट करें!
आप लोग निश्चिंत और आश्वस्त रहिये क्योंकि आपने अपने संगठन से एक मजबूत मोर्चे का गठन कर रखा है !
मित्रों,कल टी ई टी संघर्ष मोर्चे के सानिद्ध्य में नॉन-काउन्सिलड साथियों और काउन्सेलड साथियों ने मिलकर लखनऊ बरादरि पार्क में टी ई टी - 2011 पास सभी अभ्यर्थीयों के समायोजन और अग्रिम संघर्ष हेतू नयी टीम का गठन कर आगे के संघर्ष कि योजना बनाई ! निर्णय लिया गया कि सभी कौंसिलड साथी अपने चयन के बावजूद सभी लोगों के समायोजन तक संघर्ष करते रहेंगे क्योंकि सभी मिलकर ही यहाँ तक सफल हुए हें और हम मिलकर सभी का समायोजन कराने में भी सफल होंगे !
ReplyDeleteआगामी रणनिति के तहत,नॉन - कोउन्सेलड साथी अब आगे आकर संघर्ष और आंदोलनों कि रणनिति बना,मूर्त रूप देंगे
सत्य और न्याय के लिय ईश्वर विदित मार्ग और उन्ही के सानिद्ध्य में हमारी जंग जारी रहेगी और हम विजेता थे,हें और रहेंगे,क्योंकि हम सब जानते हे कि -
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
Hm maanneye s.c. aur god se ye kaamna karte hai ki nav varsh 2015 aap sabhi tet pass logo ke samayojan ka uphaar lekar aaye.....
ReplyDeleteGood morning bhaio
ReplyDeleteEk ghananand ko prajit karne ke liye ek chankya the.
Kya ab ek ghananand ( akhilesh) ke liye 2.5 Lakh chankya(tet qualified) kam hai. Mitro ek ho jao inka ant ab najdik hai.
Jai ho
कल का अाॅखो देखा हाल मीटिंग का
ReplyDelete.
.
हिमाश् राना बड़े फीके असली हीरो अजय ठाकुर के आगे
असली हीरो अजय ठाकुर को बोलने नही दिया जा रहा था न ही शाशाक को बोलने दिया जा रहा था अगर भलाई चाहते हो तो अब आगे से अजय ठाकुर का समर्थन करो लेकिन पैसे से नही !
कल उसने मेरे सामने बोला
कि अगर मै किसी से पैसे माँगू या फिर कोई भी चयन से वंचित रह जाए तो मुझे बीच चौराहे पर बीच सीने मे गोली मार देना
दोस्तोँ हम लोग इतनी ठंड झेलकर कल पहुचे इस नालायक हिमाश् ने मींटिग का मजाक बना रखा था इसकी बजह से मीटिगं का कोइॅ सार नही निकल पाया ये झूठ लिखता है जिस तरह इसने पूरे परदेश के लडको को बुलाकर नंगा नाॅच किया है दोबारा लखनऊ बुलाने की सोच भी न लेना तेरा असली चेहरा हम सब के सामने है
अजय ठाकुर के बिना तेरा कोइॅ वजूद नही है तूने किया कया है
असली हीरो अजय ठाकुर है तुझे तो उसे गोद मे ऊठाना चाहिए था लेकिन तू ऊसे बोलने नही दे रहा था तुझसे लाख गुना अच्छा तो शाशाक भाई जो हम देख रहे थे कि सबको मिलाने का पृयास कर रहा था
हम सब पूरे प्रदेश के लोग इस निष्कर्ष पर पहुचे है कि अगर जरूरत पड़ती भी है तो सहयोग राशि जायेगी तो सिफॅ अजय ठाकुर को
कोइॅ बंदा किसी की बात पर मत आना जिस तरह मजाक बनाया कल लखनऊ बुलाकर
मेरा आखिरी मे यही कहना है कि अजय ठाकुर और शाशाक दोनो मिलकर काम करे शाशाक जी आप हिमाशू नजदिकिया न बनाकर अजय ठाकुर से बनाये तो जयादा बेहतर रहेगा
अजय तुम आवाज दो हम तुंहारे साथ है तुमहे किसी के तलवे चाटने कि आवशयकता नही तेरे खुद ही चाटे ये तु डरना नही इन चोरो से जिसको अब कोई मिटा नही सकता
असली हीरो अजय ठाकुर
असली हीरो अजय ठाकुर
असली हीरो अजय ठाकुर
Chankya kam nahi hai tiwari ji
ReplyDeleteBut ve apni power ko pahchaan nahi pa rahe hai aur lazy hokar so rahe hai
Aprt/umashankar ji namaskar and good morning
ReplyDeleteपानी से तस्वीर
ReplyDeleteकहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर
कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को
सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर
वापस कहा मिलती है
कौन किस से
चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने
हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस
इतना जानते हैं...
हर रिश्ता "मोती" और
हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।।।
सोचा ना था कभी
ReplyDeleteऐसी दोस्ती होगी,
साथ मेरे आप लोगों जैसी
हस्ती होगी,
जन्नत की गलियों के
ख्वाब क्यूँ देखूं,
अगर हम सारे दोस्त
साथ होंगे तो नियुक्ति के बाद भी
मस्ती होगी......
ऐ दोस्तों
ReplyDeleteजिन्दगी को समझने में वक्त ना गुजारो.......
थोड़ा जी लो...
पूरी समझ में आ जायेगी ।
Ab sab ek ho gaye h.ajay thakur, himanshu rana, shasank, sultan, vivek mishra.kal ki. Meeting me.
ReplyDeleteइन तैँतालिस डाएट प्राचार्योँ को तब तक उल्टा लटका कर रखा जाए, जब तक ये अपना डाटा एस सी आर टी को प्रेषित न कर देँ-
ReplyDeleteNever cry for the person who hurts you.
ReplyDeleteJust smile & say: Thanks for giving me the chance
to find someone better than His/Her.!
latka do bhai.
ReplyDeletetumhare "chahne" se shayad ye bhi ho jaye.
Tiger sir plz tell me in jrt I have 58.23 sc candidate .sir 6th counseling me mere koi chance hai Maine 46 districts me apply kiya hai.plz sir reply jaroor karna.I m waiting for ur suggests
ReplyDeleteSir mai science ka candidate hun
ReplyDeleteSir plz reply
ReplyDeleteYes yeah dev Ji appki 100% chance hai
Deleteमै मेरिट के बारे मे व्यक्तिगत रूप से कुछ भी बताने से बचता हूँ !
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
.
.
तन
के
रिस्ते
टूट
भी
जाएँ ,
.
.
टूटे
न
मन
के
बंधन ! ! ! !
.
.
.
जिसने दिया हमको अपनापन , उसीका है ये जीवन ! ! !
.
.
.
.
.
Na wo Pari ho Na Pari Jaisi ho..
Mujhe Talaash hai uski jo mere Jaisi Ho..
Meri chahat ko Pehnchanti ho Bas Kaafi hai..
Woh Koi bhi ho Kahin bhi Ho Kaisi Ho..
Agar kabhi Rooth jaaun main usse To,
Muskura ke Manaaye Woh aisi ho..
Dukhon me Hasne ka Hunar Jaanti ho..
Ek aisi Humsafar Jo Samander ki tarah Gehri ho..
Umar Bhar Saath chale Woh Aisi ho..
Mujhe talaash hai us ki Jo mere Jaisi ho..
मैँ आग्रह करता हूँ उन समस्त टेट उत्तीर्ण भाइयोँ से कि जब तक आर टी ई ऐक्ट का अनुपालन न हो, कोई भी नियुक्ति पत्र को हाँथ नहीँ लगाएगा ।
ReplyDelete@TPRT SIR namaste kya do do state ka domicile rakhna gair kanooni nhi hai???agar hai to aise log jinka domicile up ka aur ek dusre state ka bhi ho aur unhone uptet pass krke cnsling bhi krwa li hai aur ab joining letter lene ki tayyari me hai unhe rokne ke liye kya krna hoga ....kripya btaeye..Agar kisi aur ko bhi pta ho to sujhav dijiye
ReplyDeleteThanks and Gud day
कल हुयी मीटिंग में काउंसिलिंग करा चुके साथी और काउंसिलिंग से वंचित साथी एक जगह एकत्र हुए जिसके परिणामस्वरूप अभूतपूर्व भीड़ हुयी ,,,, नया नेतृत्व थोड़ा अनुभवहीन है इसलिए स्वाभाविक रूप से थोड़ी अव्यवस्था भी रही ,, मुझे यकीन है कि अगली मीटिंग तक नया नेतृत्व जोश और होश के बीच संतुलन स्थापित करना सीख चुका होगा
ReplyDeleteअब देखना ये है कि 17 को हुए रहस्यवादी आदेश को सरकार किस तरह अमलीजामा पहनाती है और किस तरह वो फर्जी लोगों को बाहर करती है यह 31 जनवरी तक स्पष्ट हो जाएगा इसलिए अन्य मुद्दों पर विचार के लिए टेट संघर्ष मोर्चे की अगली मीटिंग फरवरी के प्रथम सप्ताह में बुलाई जायेगी ,,,,, जब तक अगली मीटिंग नहीं होती तब तक किसी भी एकाउंट में collection नहीं होना चाहिए बल्कि इस अन्तराल का सदुपयोग अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए किया जाना चाहिए जिससे आवश्यकता पड़ने पर जमीनी स्तर पर भी संघर्ष करके सरकार पर नए पदों के सृजन हेतु दबाव बनाया जा सके ,,,,
ReplyDeleteनए नेतृत्व को मेरा सुझाव है कि अपनी सारी ऊर्जा सभी टेट पास लोगों की नियुक्ति कराने के लक्ष्य की ओर बढ़ने में लगाएं ना कि किसी का विरोध करने में क्योंकि सभी टेट पास साथियों की नियुक्ति के लिए संघर्ष में सभी के सहयोग की आवश्यकता भी पड़ेगी ....
ReplyDeleteTiger ji yesterday I was there in baradari park , kafi der tk waha rahe but tab tk koi decision nhi hua tha waha b bas sab aapas me hi lad rhe the ajay thakur ji himanshu rana ji sab ek dusre pe aarop laga rhe the kafi der bhi kuch decide nhi hua to hum wapas aa gye . I think kisi bhi chiz ko pane k liye ekta zaruri h jb tk unity nhi hogi kuch nhi ho sakta. Kahawat bhi hai akela chana bhad nahI fod sakta.
DeleteNa Shikshakon ki kami hai
ReplyDeleteNa Berozgaron ki ,
Na Shikshakon ki kami hai
Na Berozgaron ki,
Kami hai is desh me to sirf "IMANDARON" ki.
Na Brashtachar ki kami hai
Na Brashtachariyon ki,
Kami hai is desh me to sirf isko mitane walon ki.
Na Apradh ki kami hai
Na Apradhiyon ki,
Kami hai is desh me to sirf in apradhiyon ko muh tod jawab dene walon ki.
Jis din poori ho jayengi ye kamiya
Us din se Himmat nahi hogi kisi ki Hamare Bharat Desh se Takrane ki.
.
ReplyDelete.
.
.
.
तन
के
रिस्ते
टूट
भी
जाएँ ,
.
.
टूटे
न
मन
के
बंधन ! ! ! !
.
.
.
जिसने दिया हमको अपनापन , उसीका है ये जीवन ! ! !
.
.
.
.
.
हमने कहा कब तुम्हे .... हमारे घर भी आया करो
बस , जब सामने से निकलती हो तो पल्लु सही करने के बहाने ही दो पल को रुक जाया करो !!
Sunny :- Jaa kar kah dena Apne bade bhai Shiksha Mitra Kaatya se .... Aaj ka Paper padh le ...
ReplyDelete.
Tere 7 Bhaaiyo me 2 pakde gaye ......
Ek High School Fail tha .... Doosra Inter Fail .....
Chale the Shikshak banne .. Arre hattttt
.
Aur udhar Tum logo ne DIET ke Pracharya ko
aur Staff ko bandhak bana Liya Niyukti Patra ke Liye .....
Aise Teacher banoge ?. .... Gundai karke ?
.
TET Paas hote .. To aisi giri hui harkat kabhi na karte
.
Maine kaha tha na ......
Ye TET ki degree Khoon Paseene se Mehnat kar ke haasil Ki hui hai ...
Mujhe kisi ke Tukdo pe di hui Naukri ki zaroorat nahi .... Aa to Hum Log bhi rahe hain Magar Sprm Court ke aadesh se .....
Phir Kah dena Kaatya se ......
Bina TET ke bachcho ko wo padhaata hai Jiski haddiyo me Paani bhara hota hai
इसीलिए मै भी बिना कोई समरी लिए ही वापस आ गया था !
ReplyDeleteमेरा प्रथम दायित्व है आपको सत्य से अवगत कराना।
ReplyDeleteकल की मीटिंग में वित्त कमेटी का प्रभार लेने के लिए लोग गाली-गलौज तक पर उतर आये
मै तो शुरू से संगठन से जुड़ा हूँ ।
कल मीटिंग में शलभ जी , गणेश जी , शिवकुमार पाठक जी,
आनंद कुमार जी , राजेश पाण्डेय जी ,विवेकानंद जी , राकेश यादव जी समेत तमाम चयनित भाई भी आये
मै सबका आभार व्यक्त करता हूँ।
वित्त लेने के लिए मारामारी समझ में नहीं आई क्योंकि मैंने देखा कि
पहले आपको हाई मेरिट वालों ने लूटा
अब लो मेरिट वाले लूट सकते हैं ।
तब 72825 पद के लिए लूट थी अब तो तीन लाख पदों पर शब्जबाग दिखाने का अवसर मिल गया है।
अतः 2.7 लाख की जो लड़ाई असली व्यक्तियों ने लड़ी है उनका सहयोग हो
जिसकी कमान विवेक भाई के हाथ में है उनको मै सहयोग करूँगा।
. सुल्तान अहमद
का मकसद है मूल विज्ञापन को एज same एज बहाल कराना
फिर आप विचार करें कि
आप का कहाँ होगा क्योंकि बात मात्र
72825 की होगी तब 70/65 की बात ख़त्म हो जाएगी
IGNOU, पीजी बेस वालों का विरोध भी इनके अजेंडे में है अतः न मै इनका विरोध करता हूँ और न समर्थन करता हूँ ।
आप पढ़े लिखे हो आप खुद विचार करो कि आपका क्या करना है
हो सकता है कि एक नई PIL की बात करें लेकिन वो PIL अब अपने मामले से कनेक्ट नहीं होगी।
मै समस्त लीगल मुद्दों पर कार्य करूँगा
क्योंकि मै आपको अधर में नहीं छोड़ सकता हूँ।
Sir ye shikshamitr gundo ki sarkaar k den h to gundagardi hi karenge...
ReplyDeleteInkey virudh bhi koi rit daali jaani chahiye court me.... Tbhi sarkaar or inki all thikaaney aayegi
इनकी भी व्यवस्था हो गई है !
ReplyDeleteडायट वालों से सावधान --||
ReplyDeleteअभी अभी उन्नाव डाइट में एक महिला अभ्यर्थी जिसके 126 अंक सामान्य विज्ञान वर्ग में है ,अपनी जानकारी लेने जब डाइट पहुची तो डाइट के बाबु ने अपनी ज्योत्षी अनुभव से ये कहा की यंहा की कट ऑफ 125 है पर तुम बॉर्डर लाइन में हो अब अगली काउंसेलिंग में हरदोई की लड़कियां तुमेह रीप्लेस कर देंगी ,इसलिए तुम डाकुमेंट यंहा से निकलवा लो और कंही और करवा लो | जबकि हरदोई में इसी वर्ग का कट ऑफ ११६ गया है तो कैसे कोई 126 वाले को रेप्लास कर देगा | उन्नाव डाइट न कोई कट ऑफ निकलता है न कोई लिस्ट जरी कर रहा है तकि इनकी गन्दी नियत वाला काम चलता रहे | अतः आप सभी महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से अनुरोध है की कट ऑफ रहते हुए किसी के बहकावे में आकर अपने डाकुमेंट न निकलवाएँ और नहि एक जगह के अलावा कोई और कन्सेलिंग करवाए |||
सावधान रहें सुरक्षित रहें ----- धन्यवाद |
अब चलते हैं बाय बाय !
Uptet प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 43 जिलों ने नहीं भेजे पात्रों के नाम अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ।
ReplyDeleteUptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet cutoff/counceling |
ReplyDeleteBookmark Now!
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 43 जिलों ने नहीं भेजे पात्रों के नाम अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर डायट प्राचार्य कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के स्पष्ट निर्देश के बाद भी लखनऊ समेत 43 जिलों ने पात्रों के नाम नहीं भेजे। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को हर हाल में पात्रों के नाम भेजने को कहा है जिससे नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कराई जा सके। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने 31 जनवरी तक हर हाल में सामान्य वर्ग के 70 फीसदी और आरक्षित वर्ग के 65 फीसदी अंक वालों को प्रशिक्षु शिक्षक का पात्र मानते हुए नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया है। इसके बाद उन्हें एक सप्ताह के अंदर जॉइन करना अनिवार्य होगा। इसके आधार पर एससीईआरटी ने 26 दिसंबर को डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया था कि सोमवार सुबह 11 बजे तक तीन चरणों की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के नाम भेज दिए जाएं, जिससे नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) के इनके नामों का मिलान कराने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया जा सके। इसके बावजूद मात्र 32 जिलों ने पात्रों के नाम बताए। 43 जिलों ने नाम नहीं भेजे। इन जिलों ने नहीं बताए नाम लखनऊ, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, अंबेडकर नगर, फैजाबाद, श्रावस्ती, सीतापुर, अमरोहा, आगरा, औरैया, आजमगढ़, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, हमीरपुर, जौनपुर, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली व सिद्धार्थनगर। •एससीईआरटी ने हर हाल में आज नाम भेजने का दिया फरमान
Main to shuru se kah raha tha, ye sarkar hume dhokha de rahi hy,old add canceal karke nai add par bharti karni thi.jo log 72825 ki baat kar rahy hy wo sabhi tet bhaiyo ko dhokha de rahy hy
ReplyDeleteUptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet cutoff/counceling |
ReplyDeleteBookmark Now!
प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंसी राज्य ब्यूरो, लखनऊ : तैंतालिस जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की लापरवाही से 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंस गई है। ऐसे में एनआइसी को पात्रों की सूची भेजकर ऑनलाइन नामों का मिलान कराने के काम में विलंब होने की आशंका है। एनआइसी से पुष्टि होने के बाद जिलेवार प्रशिक्षु शिक्षकों के पात्रों की सूची भेजते हुए नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने सभी डायटों को 26 दिसंबर तक पहले तीन चरण के काउंसिलिंग की सूची भेजने का निर्देश दिया था। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने सभी डायट प्राचार्यों से कहा था पहले, दूसरे और तीसरे चरण के काउंसिलिंग में चयनितों की सूची हर हाल में 29 दिसंबर तक उपलब्ध कराएं, लेकिन सोमवार तक महज 32 जिलों ने ही पहले तीन चरण के काउंसिलिंग में चयनितों की सूची भेजी है। अब एससीईआरटी ने हर हाल में 30 दिसंबर तक सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। दो चरणों में प्रशिक्षण : शासन ने चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय किया है। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव एचएल गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रयोगात्मक और क्रियात्मक प्रशिक्षण डायट और स्कूलों के माध्यम कराने की तैयारी है। यह निर्णय डायट और स्कूलों की क्षमता को देखते हुए किया गया है।
72825 me niykti patra deker. bharti aur baki tetions ka wajod khatam karne ki kosis hy.kyonki 72000 ke baad tet ki aur bharti nahi hogi
ReplyDeleteTprt ji application kha ke bsa office me krani hai???jha coun
ReplyDeleteKrai ya jis city me rhte hai waha???wats d format,?????? I wanna do smthing
ReplyDelete# स्पष्ट तो नहीं कहना चाहता हूँ
# पर इतना समझ लीजिए कि अगर
चौथी काउसिंलिंग नियुक्ति पत्र से
पहले हुई तो ज्वाइनिंग लेटर मई से
पहले का ख्वाब कोई न देखे
# और सरकार तो चाहती ही है कि एक
बार किसी तरह से 6 हफ्तों की समय
सीमा से हमें आजादी मिल जाये
तो वो काली देवी से
भी ज्यादा घनघोर
नौटंकी दिखायेगी ।
# दरअसल में कई टीईटी नेता हो गये
हैं ओवरफ्लो ,,जिनके नाम मैं
खोलना नही चाहता वो आज
एससीईआरटी गये और वहाँ के
बाबुओं से चौथी काउसिंलिंग कराकर
ही नियुक्ति पत्र देने की बात कह रहे
हैं ।
#पर एक बात सोचिये जब रिक्त सीट
नही बची तो उस कैटेगरी में वे कैसे
दोबारा एडजस्ट होंगे ।
# खैर बात वो नही है कि काउसिंलिंग
चौथी के बाद नियुक्ति पत्र मिले पर
स्वयं सोचिये ये कल तक तीन
काउसिंलिंग तक नियुक्ति पत्र मांग
करने वालों के सुर आज अचानक
बदले कैसे ,,कुछ तो दाल में
काला है ,,कुछ राजनीति है जो आम
टीईटीयन से छुपाई जा रही है ।
#और जब नियुक्ति पत्र लेट
हो जायेगा और कोर्ट के
द्वारा दिया गया समय खत्म
हो जायेगा तथा जब जज साहब पूछेंगे
कि नियुक्ति क्यों नहीं हुई
तो सरकारी वकील बाद में
बोलेगा पहाले
हमारा ही बोलेगा कि वो काफी मुददे
अधूरे रह गये थे इसलिए
नियुक्ति नही हो पायी ऐसा हमारा वकील
इसलिए बोलेगा क्योंकि काम भी हम
अपने मन का करा रहे हैं तो सरकार
का बचाव भी हमारे ही वकील
को करना पडेगा
#और मैं यह भली भांति जानता हूँ
कि अगली बार कोर्ट सरकार
को बिल्कुल पिछली बार दत्तू साहब
की बेंच की तरह राहत देगा और
नियुक्ति प्रक्रिया की समय
सीमा उस पर छोडेगा जिसका सरकार
जम कर फायदा उठायेगी और
हमारी ज्वाइनिंग अगर मई तक
हो जाये तो भी बहुत बडी बात होगी
# क्योंकि सरकार एक बार राहत
चाहती है और वो अगर उसे मिल
गयी तो याद रखना एक फैसला 25
मार्च को आया था और ज्वाईनिंग
हो रही है नियुक्ति का नंबर
आया जनवरी में अब अगर इस बार
कोई नौटंकी हो गयी तो मई या फिर
जुलाई की ही सोचना ।
# कुल मिलाकर मेरा इतना कहना है
कि नियुक्ति पत्र भले
ही पहली काउसिंलिंग
वालों को मिलेमगर शुरूआत
तो हो जाये ,,,पर हाय
री किस्मत ,,सर पर छाता लगाने वाले
ही खोपडी पर ओले गिरा रहे हैं
तो क्या किया जाये
# मैं चौथी काउसिंलिंग की वजह से
पहली दूसरी और तीसरी काउसिंलिंग
तक के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र
रोके जाने वाली बात से इनकी घोर
निन्दा करता हूँ ,,,,और
एससीईआरटी पर इस तरह के
अनर्गल दबाव डालने से भी सहमत
नहीं हूँ ।क्योंकि अधिकारी स्वयं इनके
इस फैसले से हतप्रभ हैं । और
सपा सरकार के हिमायती कुछ अफसर
मन ही मन मुस्करा भी रहे हैं ।
I m also agree with A.R. Shukla..…!
ReplyDeleteaacharya ravi shuka ji
ReplyDeleteaap bilkul theek keh rahe hain. ye t.e.t neta sirf apna bhala soch rahe hain..chanda-chor.
Aacharya ravi shukla acdmic supporter h
ReplyDeleteHey prerna hw r u? I tell u 1 thing dt why r u so upset.m sure about dt u hv bn selected in d next process of sc.so b a brave
ReplyDeleteTprt ji ye sarkar apne arial rukh pr h. Tabhi to sc ka order ka majak bana ke rakh diya h. Har ek conslg ke baad resfulling hoti hai esne 3rd tak bhi nahi ki. Sare niyamo ko takh me rakh diya hai.
ReplyDeletefrom shikshamitra group
ReplyDeleteVinita Kumari | USER @ Today, 09:42:19
SAMAYOJAN 72000 SE PAHLE HO JAYE TO JADA ACHHA HOGA HUM LOG UNSE SENIOR RAHENGE
Dr prerna ap k comments kai dino se padh raha hu.ap bhut upset lg rhi ho.yr ap cool mind se socho n ap sabi low merit wale b k gov bhale abi 72825 pr bharti kr rhi hai bt sc RTE k according bharti karana chahti hai.isliye jinka abi ho jayega us k bd 25th feb ko 70/65 ko aur km kr diya jayega b'cz sc 3 lakhs seats bharna chahti hai.so pls b positive n negative bato ko bhul jao.jo aap log abi writ dalne ko bol rahe hai to sc order de chuka hai n ab 25th se phle kuch nhi hoga.aur 25 ko wo hoga jo ap log abi krna chahte ho ya shayad usse b acha ho.ap sb mature log ho to dil chota mt kiya kro.n ab to sb acha ho raha hai.sb ko job milega qu ki jitne tet pass log hai usse khi jyada seats hai jo ab is gov ko bharni hi padegi.gov khud hi fas chuki hai sc me 17 dec ko jiska ab koi solution nhi hai gov k pas.so calm rahiye n u specific prerna just b'cz ap upset ache ni lgte
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteBhaiyo main last 1 saal se blog padh rha hoon lekin aaye din koi n koi aapas mein ladta rehta hai plz aapas mein na lado qki aapas ki ladai mein teesra fayda uthata hai aap sab to well educated hain kuchh gyan baanta karo
ReplyDeleteTPRT ji,RAJESH ji and any person…………………
ReplyDeleteJo log ya candidate 3rd councling k bad REPLACE ho gaye hai aur unke TET m No-119,120,121,122,123………… hai kya unke liye ab koi chance bacha hai kya yeh condidate 4th councling m ZERO SEAT par councling kara sakte hai?? ya unke liye chance khatam hai? kyoki GEN. OBC.male ke adhiktar seat sayad bahut kam bachi hai ya katam ho gayi hai PLEASE ANY COMMENT………………
Maximum possiblity h ki dusri concling me select and tisri me bahar huye ese condidate ko hi zero seat par 4th cnling me mauka jrur milega. Jbki zero seat par aur kisi bi candidate ko mauka ni milega. Is prakar ki apust suchna mil rhi h.
ReplyDeleteMaximum possiblity h ki dusri concling me select and tisri me bahar huye ese condidate ko hi zero seat par 4th cnling me mauka jrur milega. Jbki zero seat par aur kisi bi candidate ko mauka ni milega. Is prakar ki apust suchna mil rhi h.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete