/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, December 30, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News जूनियर हाईस्कूलों की भर्ती में शासन का नहीं होगा दखल

UPTET SARKARI NAUKRI News


 जूनियर  हाईस्कूलों की भर्ती में शासन का नहीं होगा दखल

सचिव की अध्यक्षता में बनी सहमति, शासनादेश जल्द



लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती में शासन का कोई दखल नहीं होगा। भर्ती का पूरा अधिकार स्कूल प्रबंधन के पास होगा। लेकिन वह बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुमति से ही इसे पूरा करेगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति जिलेवार दे सकेंगे।

गौरतलब है कि सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में मार्च 2012 से शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती पर रोक है। सचिव बेसिक शिक्षा ने सितंबर 2014 में इन स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमति देते हुए शासनादेश जारी कर दिया था, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने रिक्त पदों पर भर्ती करने का विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार करते हुए सचिव के पास अनुमति के लिए भेज दिया।

सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में कुछ अधिकारी चाहते थे कि भर्ती प्रक्रिया में शासन की अनुमति लेने की अनिवार्यता शामिल कर दिया जाए, लेकिन सचिव ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। सचिव ने कहा कि सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती का अधिकार स्कूल प्रबंधन के पास है और वह बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेकर भर्ती शुरू कर सकता है। इसलिए पूर्व की व्यवस्था के आधार पर यथाशीघ्र ही आदेश जारी कर दिया जाए ताकि रिक्त पदों को जल्द भरा जा सके।

3 comments:

  1. साथियों,
    तीन काउन्सेलिंग के बाद भी अनंतिम
    चयन सूची में हमारे अनेक
    लोगों का स्थान सुरक्षित नहीँ हुआ
    हे,बढ़े पैमाने पर रीप्लेसींग हुई हे ! इस
    मुद्दे को कल हमने scert डाइरेक्टर
    श्री एस.वी.सिंह के सामने
    रखा,उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे
    सभी लोगों को चौथी काउन्सेलिंग में
    मौका दिया जायेगा,ज्यादा मेरिट वाले
    बाहर रहें, यह सम्भव नहीँ,कम मेरिट
    से पहले हर हाल में
    ज्यादा का अधिकार पहले हे ! आज
    इस मसले को लेकर हम बेसिक
    शिक्षा सचिव से भी मुलाकात करके
    मुद्दे को उठाऐगे!
    आप लोग अपनी - अपनी डाईट पर
    जाकर, स्थिति को फ़ेसबुक पर अपडेट
    करें!
    आप लोग निश्चिंत और आश्वस्त
    रहिये क्योंकि आपने अपने संगठन से
    एक मजबूत मोर्चे का गठन कर
    रखा हे और आप सबसे
    महत्वपूर्ण,अभिन्न सक्रिय सदस्य
    हो !
    मित्रों,कल टी ई टी संघर्ष मोर्चे के
    सानिद्ध्य में नॉन-काउन्सिलड
    साथियों और काउन्सेलड साथियों ने
    मिलकर लखनऊ बरादरि पार्क में
    टी ई टी - 2011 पास
    सभी अभ्यर्थीयों के समायोजन और
    अग्रिम संघर्ष हेतू नयी टीम का गठन
    कर आगे के संघर्ष कि योजना बनाई !
    निर्णय लिया गया कि सभी कौंसिलड
    साथी अपने चयन के बावजूद
    सभी लोगों के समायोजन तक संघर्ष
    करते रहेंगे क्योंकि सभी मिलकर
    ही यहाँ तक सफल हुए हें और हम
    मिलकर सभी का समायोजन कराने में
    भी सफल होंगे !
    आगामी रणनिति के तहत,नॉन -
    कोउन्सेलड साथी अब आगे आकर
    संघर्ष और
    आंदोलनों कि रणनिति बना,मूर्त रूप
    देंगे जबकि चयनित साथी आर्थिक
    और विधिक रूप में सहयोग करेंगे
    क्योंकि सभी चयनित साथी आर्थिक
    रूप में सक्षम हो जायेंगे और
    इसी रणनिति के साथ हम
    सभी का समायोजन करवा लेंगें !
    सभी लोग निश्चिंत रहें,चयन - समय
    में कूछ महीनों का आगे-पीछे
    हो सकता हे पर धीरे- धीरे हम
    सभी का समायोजन करा के
    अपनी मंजिल पा लेंगें
    सत्य और न्याय के लिय ईश्वर विदित
    मार्ग और उन्ही के सानिद्ध्य में
    हमारी जंग जारी रहेगी और हम
    विजेता थे,हें और रहेंगे,क्योंकि हम सब
    जानते हे कि -
    सन्घेय शक्ति सर्वदा !
    जय हिन्द जय टी ई टी ! !

    ReplyDelete
  2. Kal ki meeting me di bhar koi niskersh nhi raha tha sab apni apni gut bana rahe the, lekin shasank bhi or kuchh or logo ki vajah se evening me sab ek manch pe aake ek dusare k gale mile.ab sab ek hoke aage ki ladai ladenge.jo ki hum sab logo k liye ek achha sanket. To bhaiyo sab log ek ho jayen hum sab tet pass ko naukari milegi.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।