/* remove this */

Monday, May 26, 2014

Online applications from Indian Citizens are invited for following 09 posts of Account Officer (Trainee) in UPRVUNL

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UP Rajya Vidyut Utpadan Sewa Aayog (UPRVUSA)
UP Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (UPRVUNL)
(A Govt. of UP Undertaking)
Room No. 1023, 10th Floor, Shakti Bhawan Extn., Lucknow (UP)

Online applications from Indian Citizens are invited for following 09 posts of Account Officer (Trainee) in UPRVUNL  :

  • Account Officer (Trainee) : 09 posts (UR-4, OBC-3, SC-2), Pay Scale : Rs. 15600 - 39100 Rs. 5400, Age : 21 - 40 years as on 01/01/2014.
Application Fee :   Rs.1000/- (Rs.700/- for SC) to be paid through ATM cum Debit Card/ Credit Card/ SBI Net banking OR Bank Challan Form (Payable at State Bank of India Branches).

How to Apply : Apply Online from 26/05/2014 to 25/06/2014. Take a copy of the submitted application and send it along with fee and required documents on or before 02/07/2014.

Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : प्राथमिक अध्यापक पद पर नियुक्ति को प्रदर्शन

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : प्राथमिक अध्यापक पद पर नियुक्ति को प्रदर्शन


बलिया : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर इस संबंध में तत्काल पहल करने की मांग की गई। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए शासनादेश शीघ्र जारी नहीं हुआ तो तीन जून को लखनऊ में महा आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ढाई साल बीत गए अब तक प्राथमिक अध्यापक के रूप में उनकी तैनाती नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस वर्ष 25 मार्च को दिए गए अपने निर्णय में 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए राज्य सरकार को बारह सप्ताह की मोहलत दी थी। किंतु अब तक इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गई जिससे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि शासन की उदासीनता का जवाब उसे तीन जून को दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में टीईटी मोर्चा के जिला संयोजक सतीश कुमार सिंह, ज्ञानदेव सिंह, दिनेश गुप्ता, कमल राय, सुनील कुमार, पप्पू यादव, मनोज कुमार, संजीव तिवारी, राजेश गुप्ता, नलिनी श्रीवास्तव, राजेश कन्नौजिया आदि शामिल थे


News Source / Sabhaar : Jagran (26.05.2014)

Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 72,825 शिक्षकों की भर्ती का सॉफ्टवेयर तैयार

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 72,825 शिक्षकों की भर्ती का सॉफ्टवेयर तैयार





UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup




 लखनऊ :  नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) ने सूबे में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) शीघ्र ही एनआईसी से यह सॉफ्टवेयर लेकर जिलों को भेज देगा। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर की सहायता से शिक्षक भर्ती के लिए आए हुए आवेदनों का विवरण सूचीबद्ध करते हुए कन्वर्ट किया जाएगा जिससे मेरिट बनाने में आसानी होगी। हालांकि, राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट से तीन माह की मोहलत मांगी है। सरकार का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में समय लग जाएगा, इसलिए उसे मोहलत दी जाए। 




आखिर कब बनेंगे शिक्षक

लखनऊ। शिक्षा विभाग में लाखों नौकरियां किंतु-परंतु में फंसी हैं। प्राइमरी से लेकर इंटर कॉलेजों तक में तकरीबन 2,87,970 शिक्षकों की भर्ती होनी है, सरकार कवायद भी कर रही है लेकिन दो साल गुजर गए, ये भर्तियां अब भी अटकी हैं। अखिलेश सरकार में केवल उर्दू शिक्षकों और बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी वालों को ही नौकरी मिल सकी है।
उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग का दायरा काफी बड़ा है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास इंटरमीडिएट तक की शिक्षा व्यवस्था है। ये दोनों विभाग अपने-अपने स्तर पर शिक्षकों की भर्तियां करते हैं। प्रदेश में देखा जाए तो पिछले दो सालों से शिक्षकों की भर्तियों के लिए विज्ञापन कई बार निकाले गए, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। प्रदेश में प्राइमरी से लेकर इंटर कॉलेजों में मौजूदा समय 3,09,625 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए पिछले दो सालों में विज्ञापन तो निकाले गए, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। सबसे खराब स्थिति तो बेसिक शिक्षा विभाग की है। बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले तीन सालों से टीईटी पास बीएड वालों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन यह प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।
साल से अटकी हैं 2.87 लाख शिक्षकों की भर्तियां
पद हैं, आवेदक भी, पर लोगों को नहीं मिल रही नौकरी
72,825 शिक्षकों का मामला
•72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले टीईटी मेरिट पर भर्ती का निर्णय किया गया
•अखिलेश सरकार टीईटी मेरिट के स्थान पर शैक्षिक मेरिट से भर्ती का निर्णय किया
•हाईकोर्ट राज्य सरकार के फैसले को बदलते हुए टीईटी मेरिट पर भर्ती का दिया आदेश
•हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर, सरकार ने तीन माह की मांगी है मोहलत
चयन बोर्ड की भर्तियां लटकीं
•सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में 1,479 सहायक अध्यापक व 393 प्रवक्ता चयन
•आयोग ने विज्ञापन निकाल कर लिया आवेदन, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल
•चयन बोर्ड ने दाखिल किया जवाब, आदेश का इंतजार

प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट से तीन माह का समय मांगा गया है। पुराने आवेदनों के आधार पर भर्ती करनी है, इसलिए इसमें थोड़ा समय लगेगा। शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजन के संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री से अनुमति मांगी गई है। उनकी अनुमति मिलते ही समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। - नीतीश्वर कुमार, सचिव, बेसिक शिक्षा

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (26.5.2014)

Read more...

UP BOARD RESULT : 12वीं में 92.21% रिजल्ट बेटियां फिर आगे

UP BOARD RESULT : 12वीं में 92.21% रिजल्ट बेटियां फिर आगे

इलाहाबाद/लखनऊ :  यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में बेटियों ने अपनी प्रतिभा से फिर चकाचौंध कर दिया। पहले तीन स्थानों पर नौ परीक्षार्थियों में जहां 8 छात्राएं रहीं तो टॉपर्स भी वे ही बनीं। बाराबंकी की दीक्षा वर्मा और रिया वर्मा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं। दोनों को 97.4 फीसदी अंक (487/500) मिले। बाराबंकी की रेशू वर्मा और तनुश्री वर्मा 97 फीसदी अंक (485/500) हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 5 परीक्षार्थी रहे। रिजल्ट में बाराबंकी का जलवा रहा और पहले तीन स्थानों पर रहे नौ परीक्षार्थियों में 7 अकेले बाराबंकी के हैं। इनमें से छह छात्राएं हैं।

********************

How ro See UP Board Intermediate Result : -
यूपी के इंटरमीडिएट ( UP Board 12th class Result 2014 ) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है. छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं-
upresults.nic.in
upmsp.nic.in
results.nic.in

Click to See Result Here  >>>> http://upresults.nic.in/XIIUPB14/InterGetRoll.htm
परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में दिया गया रोल नंबर इन वेबसाइट पर डालना होगा.

 *******************
 97.40 फीसदी अंक के साथ पहले स्थान पर बाराबंकी के रामसेवक इंटर कॉलेज की दीक्षा वर्मा और रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज (बाराबंकी) की रिया वर्मा संयुक्त रूप से रहीं.

दूसरे स्थान पर 97 प्रतिशत अंक के साथ रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज (बाराबंकी) की रेशू वर्मा और तनुश्री वर्मा रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज (बाराबंकी) संयुक्त रूप से रहीं.

तीसरे स्थान पर 96.80 फीसदी अंक के साथ चार छात्राएं और एक छात्र संयुक्त रूप से रहे.

बाराबंकी के श्रीसाईं इंटर कॉलेज के शिवराज सिंह 96.80 अंकों के साथ छात्रों में सबसे अव्वल रहे. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. पिछले साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 92.68 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे.

3 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई इस परीक्षा में इस वर्ष 31 लाख से ज्यादा छात्र पंजाकृत थे. परीक्षाएं दो शिफ्ट में हुई थीं - सुबह 7:30 से 10:45 और दोपहर 2 बजे से 5:15 तक.

हाई स्कूल के एग्जाम के रिजल्ट 30 मई को घोषित होंगे.


 

 ********************
प्रथम 487/500 (97.40%)
पहले तीन स्थानों पर 9 में 7 परीक्षार्थी बाराबंकी के, शीर्ष 9 में 8 छात्राएं
बाराबंकी की बल्ले-बल्ले  - 97.4% अंक पाकर दीक्षा और रिया अव्वल
द्वितीय : 485/500 (97%)

तृतीय : 484/500 (96.80%)
•पूजा यादव (महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज, बाराबंकी)
•विजयश्री बाजपेयी (वारिस चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज, बाराबंकी)
•अर्जिता प्रजापति (विकास विद्या मंदिर इंटर काॅलेज, फतेहपुर)
•पल्लवी गुप्ता (विकास विद्या मंदिर इंटर काॅलेज, फतेहपुर)
•शिवराज सिंह (श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी उत्तर प्रदेश

लखनऊ का रिजल्‍ट प्रदेश के औसत से एक फीसदी ज्यादा 93.90 प्रतिशत रहने के बावजूद फिसड्डी रहा। सूबे की राजधानी 75 जिलों में 29वें स्‍थान पर रही।

10वीं की टॉपर को एक पेपर में दिखाया गैरहाजिर
बोर्ड की लापरवाही के चलते 2012 की हाईस्कूल टॉपर आकांक्षा सिंह को हिंदी के एक पेपर में अनुपस्थित दिखाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर, बाराबंकी की छात्रा आकांक्षा को अंग्रेजी में 96, फिजिक्स में 96, केमेस्ट्री में 96, गणित में 98, हिंदी द्वितीय प्रश्नपत्र में 50 में से 48 अंक मिले। लेकिन, एक पेपर में अनुपस्थित दिखाने से वह मायूस है। स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार तिवारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर इस त्रुटि को सुधारने की मांग की है।

कम हो गए प्रथम श्रेणी लाने वाले छात्र
इस बार टॉपर्स के अंक बढ़ गए हैं। 2013 में टॉपर्स को 96.8 फीसदी यानी 484 अंक मिले थे जबकि इस बाद टॉपर्स को 97.4 फीसदी अंक हासिल हुए।


सबसे अच्छा रिजल्ट
बस्ती : 97.41
सबसे खराब
गाजीपुर : 85.58
छात्र : 89.8189.79
छात्राएं : 95.1396.32

***************************
टाप फाइव जिले
जनपद पास प्रतिशत
बस्ती 97.41
सुल्तानपुर 96.56
अंबेडकर नगर 96.53
गोंडा 96.41
संतकबीर नगर 96.38
---------------
टाप फाइव फिसड्डी जिले
गाजीपुर 85.58
एटा 85.69
मीरजापुर 86.15
कासगंज 86.99
हरदोई 87.55
--------------
प्रमुख जिलों का हाल
जिला प्रतिशत स्थान
इलाहाबाद 92.31 50
गाजियाबाद 93.92 28
लखनऊ 93.90 29
बाराबंकी 93.85 30
कानपुर 93.71 32
वाराणसी 93.49 34
आगरा 90.63 61
बरेली 89.9 67

Read more...

Sunday, May 25, 2014

News : शाजिया पर ताना मारकर घिरे कुमार विश्वास

News : शाजिया पर ताना मारकर घिरे कुमार विश्वास




आप' नेता शाजिया इल्मी ने शनिवार को पार्टी छोडऩे का ऐलान किया। इसके बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'धीरज धरम मित्र अरु नारी ! आपद् काल परखिए चारी !' इस ट्वीट का मतलब यह है कि धैर्य, धर्म, मित्र और नारी की असली पहचान बुरे वक़्त के आने से ही होती है

Read more...

UPTET 2014 Result Certificate : 15 दिन बाद मिलेगा टीईटी का सर्टिफिकेट

UPTET 2014 Result Certificate : 15 दिन बाद मिलेगा टीईटी का सर्टिफिकेट

इलाहाबाद : यूपीटीईटी-2014 का रिजल्ट तो शुक्रवार को घोषित कर दिया गया लेकिन अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट 15 दिन बाद संबंधित जिले के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से मिलेगा। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र, एक फोटो और किसी भी शैक्षिक प्रमाण पत्र के मूल अभिलेख आदि से इसे प्राप्त कर सकेंगे। प्रभारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2013 की अपेक्षा इस बार टीईटी का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि टीईटी के सर्टिफिकेट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को उसे रखने में परेशानी न होने पाये क्योंकि यह सर्टिफिकेट पांच वर्ष के लिए मान्य है

********************
UPTET 2013-14 Result Declared , 24 % Candidate Passed
टीईटी में 24 फीसदी पास


लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का वर्ष 2013-14 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। प्राथमिक स्तर से उच्च प्राथमिक स्तर तक परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों में से 24.23 प्रतिशत को ही सफलता हाथ लगी। यह परीक्षा 22-23 फरवरी को हुई थी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्राथमिक स्तर पर 145319 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 57506 यानी 39.57 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। उच्च प्राथमिक स्तर पर 519219 परीक्षार्थियों में से 94566 (18.21%), प्राथमिक स्तर भाषा में 16428 में से 7851 (47.79%) और उच्च प्राथमिक स्तर भाषा में 97841 में से 28803 परीक्षार्थी (29.44%) अर्ह घोषित किए गए हैं। कुल 778807 परीक्षार्थियों में से 188726 परीक्षार्थी सफल हुए। परीक्षाफल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर  उपलब्ध है। अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्मतिथि के आधार पर रिजल्ट देख सकते हैं।
****************************
See Result Here :
CLICK HERE FOR UPTET-2013 RESULThttp://upbasiceduboard.gov.in/
*********************

he candidates have to visit official site regularly and when it will come out on official website , they have to just click on the link for UPTET 2014 Results on official site and then enter the required details and have their result.

Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test was conducted on 22nd and 23rd February for Primary Teacher ( PRT ) and Upper Primary Teacher vacancies. Test was organized to be held in two papers : Paper I ( Level I ) and Paper 2 ( Level II ).



How to check UPTET 2014 result?

    Go to the official upbasiceduboard.gov.in
    select result link
    Enter roll no and date of birth and submit
    Check UPTET Results and take print out



Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test Result would be based on already determined cut off. Means the cut off is already fixed for most of the TET exams. General Category candidates need to score 90 Marks out of 150 ( Total 60% ) while candidates who belongs to SC / ST category have to secure minimum of 82 Marks ( 55% ) to get the eligibility certificate. Last year pass percentage was around 15% only, lets see what percentage UPTET 2014 Result brings with it. You can check UPTET Result 2014 at http://upbasiceduboard.gov.in .
Earlier UPTET pass marks for SC/STs was 83, But recently it changed to 82 as per NCTE rule.
************************



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz32ax6F87W





Read more...

LT Grade Teacher Uttar Pradesh : सात हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द

LT Grade Teacher Uttar Pradesh : सात हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द
माध्यमिक शिक्षा विभाग ऑनलाइन लेगा आवेदन

LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade

लखनऊ। प्रदेश के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खुले स्कूलों में 7000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। बेसिक शिक्षा की तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा विभाग भी शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेगा। इससे संबंधित सॉफ्टवेयर तैयार कराने के लिए समिति बना दी गई है।
प्रदेश में समय-समय पर माध्यमिक शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोले जाते रहे हैं। प्रदेश में मौजूदा समय खुले ऐसे स्कूलों की संख्या 1021 है। इन स्कूलों में प्रधानाचार्य और शिक्षकों के पद काफी समय से खाली हैं। शिक्षा विभाग ने 7000 एलटी ग्रेड पुरुष और एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापकों की भर्ती का प्रस्ताव पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक से पास कराया था, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई

माध्यमिक शिक्षा विभाग चाहता है कि अब शिक्षक के इन 7000 पदों पर शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए ताकि नए सत्र में जुलाई से स्कूलों में शिक्षक पहुंच सकें। भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के चंद दिनों बाद ही इसकी मेरिट जारी करते हुए काउंसलिंग पूरी करा ली जाएगी


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (25.05.2014)
*******************************************




UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup


Read more...

Saturday, May 24, 2014

Vichhar : आम आदमी पार्टी के लालची लोगों का हाल

Vichhar : आम आदमी पार्टी के लालची लोगों का हाल


आम आदमी पार्टी में कई लालची लोग घुस गए थे ,
सोच रहे थे की जनता को मूर्ख बना सत्ता की चाबी हासिल कर लेंगे
अब ये लोग 5 साल , आम आदमी की तरह गुजर बसर करें और अपने चुनाव क्षेत्र की जनता की सेवा करें ,
सिर्फ एक दो दिन नाटक कर लेने से सत्ता के लालची लोगो को जनता ऐसे ही फेंकती रहेगी



*********************************
See News : शाजिया इल्मी और जी आर गोपीनाथ का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा


आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का जादू खत्म होता जा रहा है। एक समय था इस पार्टी में शामिल होने के लिए लोगों की लाइन लग गई थी। दिल्ली विधान सभा चुनाव से लोकसभा चुनाव समाप्त होते होते इस पार्टी को बाय बाय कहने वालों की कतार लग गई है। इस कतार में AAP की संस्थापक सदस्य शाजिया इल्मी और जी आर गोपीनाथ भी शामिल हो गए हैं।

शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। शाजिया के अलावा भारत में सस्ती विमान सेवा की शुरुआत करने वाले जी आर गोपीनाथ ने भी आज आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया।

शाजिया ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद शाजिया ने मीडिया से कहा कि पार्टी में लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा, मैं दूखी मन से पार्टी छोड़ी रही हूं और काफी सोचने के बाद पार्टी से इस्तीफा दिया। पार्टी में कई गलतियां हैं और पार्टी गलत दिशा में जा रही हैं। केजरीवाल स्वराज का पालन नहीं कर रहे हैं। केजरीवाल खुद स्वराज की नीति नहीं मान रहे हैं। केजरीवाल करीबियों से जकड़े हैं। अरविंद पार्टी में लोकतंत्र लागू नहीं कर पा रहे हैं।

शाजिया ने कहा कि पार्टी में मुझे जानबूझकर दरकिनार किया गया है। मैंने अलग आवाज उठाई, इसलिए मुझे किनारा किया। शाजिया ने केजरीवाल पर उंगली उठाते हुए कहा कि जेल के तमाशे से कुछ नहीं होगा। केजरीवाल को बेल बॉन्ड भरना चाहिए था। शाजिया ने पार्टी की रणनीति पर भी सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि सनसनी के लिए धरना देना गलत है। शाजिया ने कहा कि केजरीवाल को कार्यकर्ताओं से बात करनी चाहिए लेकिन वे कुछ लोगों से घिरे हुए हैं। उन्होंने कहा, गाजियाबाद से चुनाव लड़ने से नराजगी की बात अफवाह है।

गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव में उतरी थीं। वह इस सीट से हार गयीं थी। वह आप से उसकी स्थापना के समय से ही जुड़ी रही हैं। लोकप्रिय अल्पसंख्यक चेहरा समझी जाने वाली शाजिया आर के पुरम से दिल्ली विधानसभा चुनाव भी हार गई थीं।

भारत में कम कीमत के हवाई यातायात में प्रमुख भूमिका निभाने वाले जीआर गोपीनाथ पार्टी नेतृत्व में बढ़ते मतभेद का हवाला देते हुए आज आम आदमी पार्टी छोड़ दी और अरविंद केजरीवाल की कार्यप्रणाली की आलोचना की।

आप के कर्नाटक के संयोजक पृथ्वी रेड्डी को भेजे संदेश में उन्होंने कहा, मैं पार्टी नेतृत्व के साथ बढ़ते मतभेदों तथा इसके रास्ते से भटकने के कारण तत्काल प्रभाव से आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहूंगा। इस साल जनवरी में आप में शामिल हुए गोपीनाथ ने कहा कि उन्होंने मीडिया में भी अपने ज्यादातर नजरिए रखे हैं और पार्टी को भविष्य के कार्यों के लिए अच्छा करने की शुभकामनाएं दीं।

संपर्क किए जाने पर गोपीनाथ ने फ्रांस के तुलूस से फोन पर इस गतिविधि की पुष्टि की। तुलूस में ही विमानन कंपनी एयरबस का मुख्यालय है।

News Source / Sabhaar : zeenews. india.com/hindi/news/india/shazia-ilmi-may-resign-from-aam-aadmi-party/210292
*******************************

जब शाजिया के कम्युनल वाली नौटंकी से कुछ नहीं हुआ तो केजरीवाल के जेल वाले आंदोलन को नौटंकी ठहराना उनकी अपनी  सोच है ,
सही बात  तो यह है की शाजिया और जी आर गोपीनाथ जरा कुछ दिन आम आदमी की तरह लें , सड़क पर सोएं ,
झुग्गी झोपड़ियों में कुछ दिन काम करें
और विशेषकर 5 साल अपने चुनाव क्षेत्र के लोगो की सेवा करें तब कुछ समझ आएगा की आम आदमी पार्टी के नुमाइन्दे हैं की नहीं

बस मीडिया में आ कर 2 -4  ड्रामे करके , सत्ता हासिल करने वाले लालची लोगों को भी जनता देख रही है



Read more...

News : फेसबुक पर मोदी विरोधी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर गिरफ्तारी का खतरा

News : फेसबुक पर मोदी विरोधी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर गिरफ्तारी का खतरा

Mumbai Executive Faces Arrest for Anti-Modi Remarks on Facebook


पणजी: फेसबुक पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना जहाज निर्माण पेशे से जुड़े एक युवक के लिए महंगा साबित हो रहा है। उस पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। भाजपा शासित प्रदेश गोवा की पुलिस को युवक की इस टिप्पणी में 'राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का बड़ा खेल की गंध' महसूस हो रही है।

युवक के समर्थन में उतरे सिविल सोसायटी के कार्यकर्ता और विपक्ष ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय के सामने विरोध करने का फैसला लिया है। सामाजिक कार्यकर्ता इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ क्रूरता मान रहे हैं।

वहीं मामले में आरोपी देवू चोडंकर (31) की अग्रिम जमानत अर्जी गुरुवार को उत्तरी गोवा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ठुकरा दी, जिसके बाद से उसकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है।

मामले के जांच अधिकारी गोवा पुलिस की साइबर शाखा के पुलिस निरीक्षक राजेश जोब अदालत में दाखिल अपने बयान में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की दरकार जताई है। जोब ने कहा है, 'राज्य में सांप्रदायिकता भड़काने और सामाज में नफरत पैदा करने की मंशा का पता लगाने के लिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ अत्यंत जरूरी है।'

फेसबुक पर लोकप्रिय समूह गोवा प्लस पर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के सत्ता में आने पर चेतावनी देते हुए दावा किया गया था कि जनसंहार होंगे और गोवा का ईसाई समुदाय अपनी पहचान खो देगा। इस समूह के आधा लाख सदस्य हैं।

चोडंकर ने अपना पोस्ट हटाने से पहले कहा था, 'जिस तरह गुजरात में जनसंहार हुए उसी तर्ज पर पार्रिकर सरकार की धूर्त नीतियों के जरिए उसके दोहराने का खतरा आसन्न है।'

इसके बाद एक दूसरे फेसबुक समूह गोवा स्पीक्स पर देवू ने अपने शब्दों के चयन के लिए माफी मांगी, लेकिन अपने तर्क पर वह अड़े रहे। इस मामले में देवू के खिलाफ अतुल पई कणे ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।


News Source : http://khabar.ndtv.com/news/india/mumbai-executive-faces-arrest-for-anti-modi-remarks-on-facebook-389288 / IANS, Last Updated: मई 23, 2014 10:42 PM IST
*************************************
मोदी पर फेसबुक कमेंट पड़ा भारी, ढूंढ़ रही पुलिस


नई दिल्ली। फेसबुक पर नवनियुक्त नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर गोवा के एक युवक देवू चोदानकर की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। शिपिंग प्रोफेशनल देवू ने फेसबुक पर लिखा था कि अगर मोदी की सरकार बनी तो दक्षिण गोवा में ईसाई अपनी पहचान खो देंगे।

इस टिप्पणी के बाद पुलिस ने देवू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गोवा क्राइम ब्रांच देवू की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक को हिरासत में लेना जरूरी है ताकि उसके इरादों के बारे में जाना जा सके।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि देवू ने लिखा कि मोदी के आने पर विध्वसं भी हो सकता है। पर इस पोस्ट को देवू ने हटा लिया। पुलिस ने देवू के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए और 125 के तहत मामला दर्ज किया है

News Source : आईबीएन-7 | May 23, 2014 at 07:14pm | Updated May 23, 2014 at 08:05pm

Read more...

यूपी में 1 लाख संविदा सफाई कर्मचारी नियमित, वेतनमान 5200-20200

यूपी में 1 लाख संविदा सफाई कर्मचारी नियमित, वेतनमान 5200-20200

भोपाल। यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में नियुक्त किए गए 1,08,848 अस्थायी सफाईकर्मियों को राज्य सरकार ने नियमित कर दिया है. पंचायतों में तैनात सफाईकर्मियों को वेतनमान 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपये स्वीकृत किया गया है.
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार अब प्रदेश में जनाधार बढ़ाने की मुहिम में जुटी है. चुनाव में बीएसपी का पूरी तरह से सफाया हो जाने के बाद सपा अब उसके वोट बैंक पर डोरे डालने में जुटी है. दो दिन पहले निकायों के ठेका सफाईकर्मियों का मानदेय 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिदिन करने के बाद अब सरकार ने पंचायतों के सफाईकर्मियों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है.
ग्राम पंचायतों में 2008 में तत्कालीन मायावती सरकार ने 1,08,848 सफाई कर्मचारियों के अस्थायी पदों का सृजन करके तैनाती की थी. सफाईकर्मी लंबे समय से नियमित किए जाने की मांग कर रहे थे. चुनाव नतीजे आते ही अखिलेश सरकार ने इनकी मुराद पूरी कर दी. पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव चंचल कुमार तिवारी की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार 2008 में पंचायतों में अस्थायी रूप से सृजित किए गए सफाईकर्मियों नियमित कर दिया गया है. इन सभी को साथ ही समय-समय पर जारी शासनादेशों के अनुसार महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
पिछले महीने पंचायती राज विभाग की ओर से एक शासनादेश जारी करके अस्थायी रुप से काम कर रहे इन कर्मचारियों की सेवाएं 28 फरवरी 2015 तक बढ़ाए जाने की मंजूरी दी गई थी. अप्रैल में जारी शासनादेश 21 मई 2014 तक ही प्रभावी माना जाएगा
News Source/ Sabhaar : bhopalsamachar.com (24.5.2014)
***************************

Yeh Samajh Nahin Aaya Kee Itnee Badee News Abhee Kisee Aur  News Channel, Paper Mein Kyun Nahin Aayeee

Read more...

Good News : दीवाली तक 23000 रुपये पर आ सकता है सोना'

Good News  : दीवाली तक 23000 रुपये पर आ सकता है सोना'

Gold Prices in India Likely to Plunge to Rs 23,000-24,000 per 10 gm by Diwali



इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन ने आज कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात नियमों में ढील दिए जाने से सोने की कीमत दीवाली तक घटकर 23000-24000 रपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है। इसके अलावा संगठन को आगामी बजट में सीमा शुल्क में कटौती की भी उम्मीद है।

आईबीजेए के अध्यक्ष मोहित कंबोज ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा सोना आयात नियमों में ढील दिया जाना रत्न व आभूषण उद्योग के लिए सकारात्मक है। हमें उम्मीद है कि आगामी आम बजट में सीमा शुल्क को मौजूदा 10 प्रतिशत से घटाकर 4-5 प्रतिशत किया जाएगा जिससे दीवाली तक कीमतें घटकर 23000-24000 रुपये तक आने की संभावना है।


सोना 28 हजार 250 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। बीते तीन सत्रों में यह धातु 1030 रुपये लुढ़क चुकी है




Read more...

UPTET 2013-14 Result Declared , 24 % Candidate Passed

UPTET 2013-14 Result Declared , 24 % Candidate Passed
टीईटी में 24 फीसदी पास


लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का वर्ष 2013-14 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। प्राथमिक स्तर से उच्च प्राथमिक स्तर तक परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों में से 24.23 प्रतिशत को ही सफलता हाथ लगी। यह परीक्षा 22-23 फरवरी को हुई थी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्राथमिक स्तर पर 145319 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 57506 यानी 39.57 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। उच्च प्राथमिक स्तर पर 519219 परीक्षार्थियों में से 94566 (18.21%), प्राथमिक स्तर भाषा में 16428 में से 7851 (47.79%) और उच्च प्राथमिक स्तर भाषा में 97841 में से 28803 परीक्षार्थी (29.44%) अर्ह घोषित किए गए हैं। कुल 778807 परीक्षार्थियों में से 188726 परीक्षार्थी सफल हुए। परीक्षाफल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर  उपलब्ध है। अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्मतिथि के आधार पर रिजल्ट देख सकते हैं।
****************************
See Result Here :
CLICK HERE FOR UPTET-2013 RESULThttp://upbasiceduboard.gov.in/
*********************

he candidates have to visit official site regularly and when it will come out on official website , they have to just click on the link for UPTET 2014 Results on official site and then enter the required details and have their result.

Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test was conducted on 22nd and 23rd February for Primary Teacher ( PRT ) and Upper Primary Teacher vacancies. Test was organized to be held in two papers : Paper I ( Level I ) and Paper 2 ( Level II ).



How to check UPTET 2014 result?

    Go to the official upbasiceduboard.gov.in
    select result link
    Enter roll no and date of birth and submit
    Check UPTET Results and take print out



Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test Result would be based on already determined cut off. Means the cut off is already fixed for most of the TET exams. General Category candidates need to score 90 Marks out of 150 ( Total 60% ) while candidates who belongs to SC / ST category have to secure minimum of 82 Marks ( 55% ) to get the eligibility certificate. Last year pass percentage was around 15% only, lets see what percentage UPTET 2014 Result brings with it. You can check UPTET Result 2014 at http://upbasiceduboard.gov.in .
Earlier UPTET pass marks for SC/STs was 83, But recently it changed to 82 as per NCTE rule.
************************



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz32ax6F87W





Read more...

Friday, May 23, 2014

बीटीसी : आज से भरे जाएंगे विकल्प Official Website http://upbasiceduboard.gov.in

 बीटीसी : आज से भरे जाएंगे विकल्प; 10,000 से अधिक खाली सीटों पर मिलेगा दाखिला
BTC  ADMISSION, CHOICE

    बीटीसी : आज से भरे जाएंगे विकल्प
    10,000 से अधिक खाली सीटों पर मिलेगा दाखिला
    डायटों से लेना होगा अभ्यर्थियों को विशेष कोड




*************************
 See BTC Official Website Link : http://upbasiceduboard.gov.in/main_btc.aspx

Visit Official Website :  http://upbasiceduboard.gov.in
 For Any Problem, Contact Phone Numbers Given at HelpLine Link On Oficial Website.
In case of Any Discrepancy / Error/ Mistake, Please Brought to Our Notice Through Comment.

 After Clicking on Above Link, Following Link is shown on Official Website , And Help Line-
काउंसलिंग में अहर्य पाये गए अभ्यर्थियों की सूची
   
अभ्यर्थी 10 जनपद का विकल्प भरें
विज्ञप्ति   जनपदवार एवं वर्ग / श्रेणीवार रिक्त स्थानों की सूची
HELPLINE 

*********************

लखनऊ। बीटीसी की 10,000 से अधिक खाली सीटों के लिए शुक्रवार से 2 जून तक ऑनलाइन विकल्प भरे जाएंगे। अभ्यर्थी इस दौरान दाखिले के लिए 10 जिलों का विकल्प भर सकेंगे। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से विशेष कोड प्राप्त करना होगा। नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) www.upbasiceduboard.gov.in को 2 जून को शाम 6 बजे बंद कर देगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर दिया है।

सर्वेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक बीटीसी की रिक्त सीटों पर दाखिला देने के लिए दूसरे चरण में एनआईसी ने अभ्यर्थियों को नए विशेष कोड आवंटित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेज दिए हैं। अभ्यर्थियों के स्वयं आने पर और उनके होने की पुष्टि पर विशेष कोड दिया जाएगा। विशेष कोड से अभ्यर्थी दाखिले के लिए 10 जिलों का विकल्प 23 मई से 2 जून की शाम 6 बजे तक भर सकेंगे। इसके बाद 3 जून को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थियों के भरे गए विकल्प की सूचना सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को एनआईसी उपलब्ध कराएगा। इसके बाद कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि पहले चरण में दाखिले के लिए 39,657 सीटों का कटऑफ जारी किया गया था। काउंसलिंग के बाद 10,000 से अधिक सीटें खाली रह गई थीं

News Source / Sabhaar : Amar Ujala Hindi News paper (23.05.2014)

Read more...

Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan from 26th May 2014

Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan from 26th May 2014 

अधिसूचित नियुक्ति नियामवली 2014 के आलोक में जिलावार 


माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु कैम्प 


आयोजन का कार्यक्रम के संबंध में !

Link : http://www.educationbihar.gov.in/LetterPdf/21May2014111134.pdf


*****************






Read more...

Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan / shikshak niyojan

Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan / shikshak niyojan




Read more...

UP TET - 2013 Result

Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं का डायट पर प्रदर्शन

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं का डायट पर प्रदर्शन


सहारनपुर/चिलकाना : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की भर्ती उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में न किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रशिक्षुओं ने डायट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि आवेदन पत्रों को गलत आधार पर निरस्त करने की कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।



गुरुवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, जिला संयोजक अमित कपिल, उपाध्यक्ष मनोज यादव व महामंत्री प्रदीप पोडवाल के नेतृत्व में प्रशिक्षु दोपहर को डायट पटनी पहुंचे। उन्होंने उप प्राचार्य जेपी मिश्र व डाटा फीडिंग प्रभारी आदित्य नारायण शर्मा से उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार प्रक्रिया अपनाए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डायट में डाटा फिडिंग करते समय सामान्य वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों, जिसके स्नातक में 50 प्रतिशत, आरक्षित वर्ग के 45 प्रतिशत से कम अंक हैं, के फार्म निरस्त किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं सामान्य वर्ग के 35 वर्ष तथा आरक्षित वर्ग की 40 वर्ष की आयु से अधिक के फार्म भी निरस्त किए जा रहे हैं। 29 जुलाई 2011 को एनसीटीई की गाइड लाइन, 30 नवम्बर 2011 को जारी विज्ञापन व उच्च न्यायालय के आदेशों को दरकिनार किया जा रहा है। उप प्राचार्य जेपी मिश्रा व डाटा फिडिंग प्रभारी आदित्य नारायण शर्मा ने प्रशिक्षुओं को बताया कि 25 सितम्बर 2011 के शासनादेशों के अनुसार फार्मो की डाटा फिडिंग की जा रही है और क्रमानुसार ही फार्मो की बंडलिंग होगी और काउंसलिंग के बाद शासनादेश के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया होगी। अभ्यर्थियों का कहना था कि यदि गलत आधार पर फार्मो को निरस्त करने की कार्यवाही जारी रखी तो संगठन चुप नहीं बैठेगा बल्कि इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। बाद में उन्होंने प्राचार्या को संबोधित ज्ञापन उप प्राचार्य को सौंपा। इस मौके पर हरिपाल, प्रवेश कुमार, वकील अहमद, राजपाल सिंह, शमीम अहमद, सतेन्द्र कुमार, देवी सिंह, गुलफाम अहमद, सुधीर कुमार, सुभाष कुमार, राकेश कुमार, नीरज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, नेत्रपाल, मनोज रोहिला सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे

News Source : Jagran (23.05.2014)

*******************************************
 



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz32YRDqzO2

Read more...

MHA comes up with detailed package for return of migrants

 MHA comes up with detailed package for return of migrants

News : कश्मीरी पंडितों के लिए मसीहा बनेंगे मोदी

 JAMMU, May 22:  The Union Ministry of Home Affairs (MHA) has prepared a comprehensive package for Kashmiri migrants for their return to the Kashmir Valley, which would be put before Prime Minister designate Narendra Modi after he takes over the charge.
Return of Kashmiri Pandits to the Valley, which Modi had promised during December 1, 2013 `Lalkaar Rally’ at MA Stadium Jammu, has been discussed between Cabinet Secretary Ajit Seth and Home Secretary Anil Goswami. A detailed roadmap for return of the migrants would be presented to Modi by the Home Secretary soon after taking over.
Official sources told the Excelsior Modi has apprised his emissaries that he wanted to implement return package of the Kashmiri migrants in true spirits and not like previous packages, which were announced but never implemented seriously, a result of which the migrants were unable to return home.
The Kashmiri Pandits had left their homes in 1989 after the killings of BJP leader Tika Lal Taploo, Doordarshan official Lassa Koul and retired Judge Neel Kanth Ganju with Klashnikov culture setting in. Even after the migration, few Kashmiri Pandits putting up in the Valley continued to be targeted.


Sources said the package for Kashmiri Pandits, which the MHA was likely to present before Modi, included settling the migrants in groups at particular places with extraordinary security in the beginning, Rs 12 lakh per family for construction of houses, Rs 10 lakh for renovation of houses, who had their property in the Valley, Rs 2.5 lakh for orchards, Rs 1000 scholarship per migrant student per month, 3000 Government jobs in the beginning followed by another package of jobs and other facilities required by the migrants on the basis of reports prepared by their representatives.
A special package has been proposed for the businessmen in three categories-small, medium and big under which they would be paid particular amount and soft loans to start their business.



Sources said the new Government would take Omar Abdullah-led Government and genuine representatives of Kashmiri Pandits into confidence before implementing the package, which has been listed as priorities of Modi Government.
The package could be changed slightly on the basis of representations of the migrant representatives.
Sources said the emissaries of Modi had sounded the MHA to get ready with the package for the migrants for their honourable and dignified return to the Valley. The MHA has almost completed the task and kept it ready as and when sought by Modi after formally taking over as the Prime Minister of India on May 26 when the swearing-in ceremony is scheduled to be held.
The emissaries of Modi have, however, made it clear that the package should be acceptable to the Kashmiri migrants before it was given final shape for implementation.
The number of Kashmiri migrants, who have settled at various places of the country especially Jammu, New Delhi, Mumbai and Bangalore, was stated to be around three lakh.
As a part of return package, UPA-II led by Dr Manmohan Singh had announced 6000 Government jobs for the Kashmiri migrants in the Valley. Under the package, salaries of 3000 jobs had to be paid by the Government of India while rest of the jobs fell in the State Government quota.
The State Government gave 3000 jobs, whose salaries had to be paid by the Centre but didn’t gave its quota of remaining 3000 jobs.
Sources said the Government also proposed to increase quota of jobs for the migrants on their return to the Valley.
According to sources, the Government feels that return of the Kashmiri migrants to the Kashmir Valley would send message across the country about restoration of normalcy.
However, they said, the biggest question remained about security of Kashmiri migrants in the Valley as they could become soft targets like the Panchayat members. For the purpose, the MHA has prepared a roadmap of fool-proof security arrangements for the migrants, which would be places before the Prime Minister after his takeover.

 News Source : dailyexcelsior.com (23.05.2014)



 ***************************************************************
News : कश्मीरी पंडितों के लिए मसीहा बनेंगे मोदी, कुछ ऐसी है प्लानिंग

नई दिल्ली। कभी कश्मीर की शान रहे कश्मीरी पंडितों को वहां पर फिर से बसाने के लिए नरेंद्र मोदी ठोस कदम उठाएंगे। रोजगार, छत और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ उनकी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान गृह मंत्रालय के एजेंडे में दशकों से विस्थापित कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित घर वापसी को सबसे ऊपर रखा गया है।

सूत्रों के अनुसार आतंकवाद के कारण दरबदर हुए कश्मीरी पंडितों की घाटी में पुनर्वापसी के लिए मोदी सरकार कई कल्याणकारी कदम उठाएगी। मोदी सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर कश्मीरी पंडितों को घाटी में फिर से बसाना है। कश्मीरी पंडितों की पुख्ता सुरक्षा के मद्देनजर उनको समूहों में बसाया जाएगा, जिससे उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा सके। कश्मीरी पंडितों के बच्चों को पढ़ाई के लिए हर माह 1 हजार रुपये मदद के रूप में केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। यही नहीं, जिन लोगों को मजबूरन घर बेचना पड़ा या जिनके घर जबरन छीन लिए गए, उनके पुनर्वास के लिए सरकार लाखों रुपये देगी।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की पुनर्वापसी की बातें तो लंबे अरसे से की जाती रही हैं, लेकिन इसके लिए अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। अधिकारियों को उम्मीद है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस दिशा में अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इसी कारण प्राथमिकता सूची में इसे सबसे ऊपर रखा गया है।

हिंदू-मुस्लिम संस्कृति का अनूठा मिश्रण

देश की आजादी के समय कश्मीर की वादी में लगभग 15 फीसद हिंदू थे और बाकी मुसल्मान। आतंकवाद का दौर शुरू होने के बाद आज कश्मीर में लगभग 4 फीसद हिंदू रह गए हैं, यानि कि वादी में 96 फीसद मुस्लिम आबादी है। ज्यादातर मुसलमानों और हिंदुओं का आपसी बर्ताव भाईचारे वाला ही होता है।

यहां की सूफी-परंपरा बहुत विख्यात है, जो कश्मीरी इस्लाम को परंपरागत शिया और सुन्नी इस्लाम से थोड़ा अलग और हिंदुओं के प्रति सहिष्णु बना देती है। यहां के हिंदुओं को कश्मीरी पंडित कहा जाता है और वे सभी ब्राह्माण माने जाते हैं। सभी कश्मीरियों को कश्मीर की संस्कृति, यानि कि कश्मीरियत पर बहुत नाज है । कुल मिलाकर कहा जाए तो घाटी हिंदू और मुस्लिम संस्कृति का अनूठा मिश्रण है।

आतंकियों के जुल्म की इंतिहा

सदियों से कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडितों पर 90 के दशक के दौरान जबरदस्त जुल्म किए गए। उनके घर-बार को छीन कर उन्हें अपने ही देश में दरबदर भटकने के लिए मजबूर कर दिया गया। उनका बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। उनके छोटे-छोटे बच्चों को गोलियों से भूना गया। सामूहिक दुष्कर्म के बाद औरतों को जला दिया गया। कई औरतों को निर्वस्त्र कर पेड़ पर लटकाया गया। छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा गया। युवतियों का जबरन निकाह मुस्लिम युवकों के साथ कराया गया

News Source / Sabhaar : Jagran (23.05.2014)
Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order


TET Morcha ke Sadsya Dwara Prapt Jaankari Se : -

From information through Social Media : -
Sujeet Singh
ब्रेकिंग न्यूज़ ,
अभी अभी प्राप्त समाचारों के अनुसार , TIME extension argency application को ,

हान बी एस चौहान साहब ने सुनने से किया मना ,
दूसरी बेंच में अभी कोई केस नहीं लग रहा है , अगली डेट संभवतः 28 मई के बाद कभी भी , कोई भी अपडेट होने पर सूचित किया जायेगा


~ By Sujit Singh


Read more...

U P P S C ALLAHABAD result Declared uppcs 2013

U P P S C ALLAHABAD Main Exam Result Declared






LIST OF QUALIFIED CANDIDATES FOR COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (MAIN) EXAM


uppcs 2013 result Declared
http://www.uppsc.org.in/res/23052014/WRPCS13.pdf




Read more...

Thursday, May 22, 2014

News : वोट मोदी को दिया, बिजली मुलायम से क्यों मांगते हो?

'वोट मोदी को दिया, बिजली मुलायम से क्यों मांगते हो?'





उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जिला अस्पताल में बिजली न आने की शिकायत करने पहुंचे तीमारदार को डॉक्टर ने डांटते हुए ऐसा बर्ताव किया, जैसे वह एक सरकारी अधिकारी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

बुलंदशहर के जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती पिंटू के भाई राहुल ने डॉक्टर अजय शर्मा से वहां बिजली न आने की शिकायत की, तो शर्मा ने उसे यह कहते हुए भगा दिया, 'वोट नरेंद्र मोदी को देते हो और बिजली की उम्मीद मुलायम सिंह यादव से करते हो.'

राहुल ने इसकी शिकायत अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर सत्य सिंह से की. सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह मामले को देख रहे हैं.


उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने विजय बहादुर पाठक ने डॉक्टर के इस बर्ताव पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पाठक ने कहा कि प्रदेश में जनता के साथ बदले की भावना से कार्रवाई के प्रयास हो रहे हैं. वैसे तो लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी को केवल पांच सीटों पर जीत मिली तो क्या पूरे प्रदेश में जनता के साथ भेदभाव किया जाएगा.

News Source :  http://aajtak.intoday.in/story/why-demanding-electricity-from-mulayam-1-765274.html

************************************************************

वोट मोदी को दिया, बिजली मुलायम से मांगते हो





अस्पताल में अफसर ने कसे तंज
लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का खामियाजा अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि अब सरकारी कर्मचारी भी जनता पर तंज कस रहे हैं।

बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात जब उसने अस्पताल में बिजली चालू करने की मांग की तो एक अफसर ने तंज कसते हुए कहा कि ‘वोट मोदी को दिया अब बिजली मुलायम से मांगते हो’।

इस विवादित बयान पर तीमारदार भड़क गए और अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए तीमारदारों ने सीएमएस से मौखिक शिकायत की। सीएमएस का कहना है कि अगर लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई करेंगे।

News Source : http://www.amarujala.com/feature/states/uttar-pradesh/officer-comment-in-bulandshahar-hospital/?page=1 / Amar Ujala

Read more...

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Case in Allahabad Highcourt

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : Case in Allahabad Highcourt


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 28686 of 2014

Petitioner :- Brahm Dev Yadav And 5 Others
Respondent :- State Of U.P. And 4 Others
Counsel for Petitioner :- Pankaj Kumar Ojha,Shailendra
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav

Hon'ble Abhinava Upadhya,J.
Sri A.K.Yadav represents the State Authorities� as well as respondent no.4. He may seek instruction in the matter.
Put up on 27.5.2014 as fresh.
Order Date :- 22.5.2014
VPC

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3336839


Our Faceboook Group for Junior Teacher Recruitment : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher/


Read more...

News : पर्सनल बॉन्ड देकर रिहा हुए योगेंद्र यादव



News : पर्सनल बॉन्ड देकर रिहा हुए योगेंद्र यादव


आप नेता योगेंद्र यादव, सिसौदिया व जरनैल सिंह निजी मुचलके पर रिहा

आम आदमी पार्टी (आप) नेता योगेंद्र यादव, मनीष सिसौदिया और जरनैल सिंह और उनके साथ 56 पार्टी कार्यकर्ताओं को गुरुवार को रिहा कर दिया गया। इन सभी को तिहाड़ जेल के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। सिसोदिया और जरनैल सहित सभी समर्थकों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

योगेंद्र के निजी मुचलका देने से मना करने पर उन्हें तीस हजारी अदालत के सामने पेश किया गया जहां महानगर दंडाधिकारी एकता गौबा ने उन्हें 5,000 रुपये का निजी मुचलका भरने के निर्देश दिए। यादव ने अदालत का फैसला कर स्वीकार लिया और मुचलका भरने पर रिहा कर दिए गए।

आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को तिहाड़ जेल के नजदीक भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 144 के उल्लंघन मामले में बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। धारा 144 उस इलाके में बुधवार शाम लागू किया गया था। आप समर्थक पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल को मानहानि मामले में न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे जाने के खिलाफ तिहाड़ के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे


अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के खिलाफ तिहाड़ के बाहर प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किए आप नेता योगेंद्र यादव ने गुरुवार को पांच हजार रुपये का पर्सनल बॉन्ड भरकर जमानत ले ली। केजरीवाल के बेल बॉन्ड न भरकर जेल जाने और योगेंद्र यादव के जमानत के लिए 5 हजार रुपये देने के विरोधाभाषी 'सिद्धांतों' पर सोशल साइट्स पर लोग खूब सवाल उठा रहे हैं। हालांकि योगेंद्र यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने बेल बॉन्ड नहीं, पर्सनल बॉन्ड पर जमानत ली है।


यह है पर्सनल बॉन्ड और बेल बॉन्ड का फर्क

योगेंद्र यादव के निजी मुचलके पर रिहा होने के बाद काफी लोग कह रहे हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सिद्धांत के खिलाफ काम किया, जबकि ऐसा नहीं है। दोनों एक ही बात कह रहे हैं। जानेमाने वकील और हमारे ब्लॉगर दिनेश राय द्विवेदी ने इस संबंध में स्थिति साफ की है।


जमानत मुचलके के संबंध में जो भ्रम मीडिया में आ रहे हैं उनके बारे में सही सूचना इस प्रकार हैः

किसी भी व्यक्ति को अदालत की पेशियों पर उपस्थित होते रहने के लिए सिक्यॉरिटी बॉन्ड व पर्सनल बॉन्ड दोनों पर छोड़ा जा सकता है। आम तौर पर दोनों बॉन्ड देने का आदेश अदालत करती है। अदालत किसी व्यक्ति को केवल पर्सनल बॉन्ड पर छोड़ सकती है। सिक्यॉरिटी बॉन्ड को सामान्य हिन्दुस्तानी भाषा में जमानत और पर्सनल बॉन्ड को मुचलका कहते हैं। मीडिया जमानत को मुचलका कह रहा है और मुचलके को अंडरटेकिंग कह रहा है। मीडिया की तर्ज पर ही राजनैतिक कार्यकर्ता भी उसे अंडरटेकिंग कह रहे हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जबकि अडंरटेकिंग नाम की कोई चीज नहीं होती।


अरविंद केजरीवाल ने पर्सनल बॉन्ड यानी मुचलका देने के लिए इनकार नहीं किया। वह जमानत यानी सिक्यॉरिटी बॉन्ड के लिए इनकार कर रहे हैं। योगेन्द्र यादव को मुचलका देने पर रिहा कर दिया गया, उन से जमानत नहीं मांगी गई।

अब कुछ लोग इसे इस तरह प्रचारित कर रहे हैं कि योगेंद्र यादव पांच हजार रुपये देकर छूटे जबकि अदालत कभी भी जमानत या मुचलके का रुपया जमा नहीं करती। यह सिर्फ बॉन्ड होता है और जब इस बॉन्ड की शर्त का उल्लंघन होता है तो उस दशा में बॉन्ड के रुपये की वसूली की जाती है। इस तरह मीडिया द्वारा गलत सूचनाएं देने से आम लोगों में न्यायिक प्रक्रिया और उपबंधों के बारे में भ्रम पैदा हो रहे हैं।






Read more...

JUNIOR CASE KI NEXT DATE 27/5/2014

JUNIOR CASE KI NEXT DATE 27/5/2014


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,


From Social Media News : -
JUNIOR CASE KI NEXT DATE 27/5/2014
COURT NE GOVT SE MANGA JABAB KU ROKI GAI HAI JUNIOR BHARTI
27 KO DENA HAI GOVT KO JABAB


Information By ललित शर्मा :
नमस्कार साथियों,,
ललित....
हाई कोर्ट में जूनियर भर्ती की सुनवाई के समय सरकारी वकीलों की बोलती बंद,,
नहीं दे पाए उचित जवाब,, लगभग एक घंटा चली बहस में जूनियर शिक्षक भर्ती युवा मोर्चा के वकील ने दमदार
तरीके से अपना पक्ष रखा तो,, सरकारी वकील को जवाब ही नही मिला,, हाई कोर्ट में जब केस 72825 पर था,
तो फैसला भी 72825 पर ही आया है, और जब सुप्रीम कोर्ट से फैसला आया तो वो सिर्फ प्राइमरी भर्ती को 12 सप्ताह में करने को कहा थ, जूनियर का तो कोई जिक्र ही नही था पुर आदेश में,,,,तो फिर 29334 जूनियर
भर्ती क्यों रोक दी गयी है, और यदि मामला 15 वे संशोधन का है तो क्या 15 वा संशोधन कुछ
ही भर्तियों के लिए किया गया था, आखिर उर्दू और बीटीसी की भर्ती को कैसे पूरा किया गया है, जो जूनियर
की भर्ती नही की जा सकती है, क्या 15 वा संशोधन उर्दू भर्ती पर लागु नही है,,, नहीं मिल पाया कोई जवाब,,
सरकार से जवाब माँगा गया, और अगली तारीख 27 मई दिन मंगलवार, है,,
पक्षपाती सरकार अब कब तक चलेगी,,
बहुत जल्द अच्छी खबर मिलने वाली है
अगली तारीख में संभवत: सरकार को आदेश किया जा सकते है,, आज 72825 पर भी शासन स्तर पर मीटिंग है,
सचिव को नही बुलाया गया है, शासन आज ले सकता है कोई विस्फोटक फैसला,,, समझो अब अच्छे दिन आ चुके है,
समय सम्बन्धी विवाद भी बहुत बड़ा विवाद नहीं है, जल्दी ही सब कुछ सामान्य होने वाला है, ओम् साईं राम
जय हो,,,
आपका ललित शर्मा,,


Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Facebook par udee afvahen

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Facebook par udee afvahen



From Facebook / Social Media News:
 
KANPUR KE SANJAY SHUKLA NE 72825 Shikshkon kee Bhrtee Mein Ho Rahee Deree Ke LIYE RASHTRAPATI KO CHITTHI LIKEE,
RASHTRAPATI KARYALAY NE YATHOCHOT KARYVAHEE / NECESSARY ACTION KE LIYE LIKHAA HAI :

Lekin Chitthi par Padee Date 13 March 2014 Kee Hai, Aur Afvahen Ab  ud rahee hain.
Pata nahin Chitthi Mein Kya Satyta hai.

 (Blog Ko Iskee Pramanikta Kee Jaankaree Nahin Hai, Aur Ye Khabar Logo Dwara Dee Gayee Jaankaree Ke Adhaar Par hai)









UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz32S1yNOHX


Read more...