Good News : दीवाली तक 23000 रुपये पर आ सकता है सोना'
Gold Prices in India Likely to Plunge to Rs 23,000-24,000 per 10 gm by Diwali
इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन ने आज कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात नियमों में ढील दिए जाने से सोने की कीमत दीवाली तक घटकर 23000-24000 रपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है। इसके अलावा संगठन को आगामी बजट में सीमा शुल्क में कटौती की भी उम्मीद है।
आईबीजेए के अध्यक्ष मोहित कंबोज ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा सोना आयात नियमों में ढील दिया जाना रत्न व आभूषण उद्योग के लिए सकारात्मक है। हमें उम्मीद है कि आगामी आम बजट में सीमा शुल्क को मौजूदा 10 प्रतिशत से घटाकर 4-5 प्रतिशत किया जाएगा जिससे दीवाली तक कीमतें घटकर 23000-24000 रुपये तक आने की संभावना है।
सोना 28 हजार 250 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। बीते तीन सत्रों में यह धातु 1030 रुपये लुढ़क चुकी है