/* remove this */

Monday, November 24, 2014

संयुक्त निदेशकों की निगरानी में होंगी मृतक आश्रित कोटे की भर्तिया

संयुक्त निदेशकों की निगरानी में होंगी मृतक आश्रित कोटे की भर्तिया

•सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में नौकरी के नाम पर नहीं चलेगा खेल
लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में मृतक आश्रित कोटे की नौकरी के नाम पर होने वाला खेल अब नहीं चल पाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ऐसी जो भी भर्तियां करेंगे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक इस पर नजर रखेगा। इसमें किसी तरह की धांधली की शिकायत पर डीआईओएस के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में मृतक आश्रित कोटे की भर्ती के नाम पर लंबा खेल होता है। डीआईओएस ऑफिस का बाबू कभी-कभार पात्रों के स्थान पर दूसरों को नौकरी दे देता है। ऐसे मामलों की कई शिकायतें मिल रहीं थी। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ने विगत दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक की थी। इसमें उन्होंने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिया कि मृतक आश्रित कोटे के नाम पर होने वाली भर्तियों पर वे सीधी नजर रखेंगे। इसके अलावा उन्होंने शिक्षक व शिक्षिकाओं के जीपीएफ, पेंशन व अन्य कटौतियां समय से कराने के निर्देश दिए। साथ ही नवनियुक्ति शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जल्द बनाई जाएगी और नियमत: कटौतियां शुरू करने को कहा। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि जो भी अधिकारी शासन के आदेशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read more...

CBSE फिजिक्स ने बढ़ा दी फिक्र

CBSE फिजिक्स ने बढ़ा दी फिक्र

12 वीं फिजिक्स में बोर्ड ने शामिल किए नए टॉपिक


मेरठ (ब्यूरो)। फिजिक्स ने विद्यार्थियों की फिक्र बढ़ा दी है। सीबीएसई ने परीक्षा से ऐन पहले 12वीं फिजिक्स के सेलेबस का दायरा बढ़ा दिया है। कुछ नए टॉपिक शामिल किए गए हैं। यह बदलाव इसी सेशन से लागू होगा। स्टूडेंट्स बोर्ड पेपर की तैयारी कर रहे हैं, स्कूलों में रिवीजन हो चुका है। प्रीबोर्ड की तैयारी चल रही है। ऐसे में बोर्ड का यह कदम स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों के लिए मुश्किल खड़ी करने वाला है।

बोर्ड ने एक सप्ताह पहले सर्कुलर जारी कर स्कूलों को आदेश दिया है कि वे फिजिक्स में इंटरनेट, मोबाइल फंग्शनिंग में थ्री जी, फोर जी, सिम कार्ड, जीपीएसऔर इंटरनेट की पूरी जानकारी दें। 12वीं के फिजिक्स के सेलेबस में लास्ट चैप्टर पब्लिकेशन, कम्युनिकेशन सिस्टम का है। इसी चैप्टर में विस्तार कर नए टॉपिक डाले गए हैं।

हालांकि ये सभी टॉपिक विद्यार्थियों की रुचि के हैं। लेकिन परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए नए टॉपिक्स को पढ़कर तैयार करना मुश्किल हो रहा है। दिसंबर में सभी स्कूलों में प्रीबोर्ड एग्जाम शुरू हो जाएंगे। ऐसे में नये टॉपिक पढ़ना और तैयारी करना मुश्किल होगा।

इंटरनेट से डाउनलोड कर रहे मैटेरियल

बोर्ड ने जो नये टॉपिक जोड़े हैं, उनका मैटेरियल छात्रों के पास नहीं है। सीबीएसई की साइट पर कुछ मैटेरियल उपलब्ध है। स्टूडेंट्स को प्रापर तरीके से नए टॉपिक्स का मैटेरियल नहीं मिल पा रहा है। उन्हें क्या पढ़ना है और क्या नहीं इसका संशय कायम है। विद्यार्थी इंटरनेट से मैटेरियल निकाल रहे हैं।ये हैं नए टॉपिकइंटरनेट के तहत नेटवर्किंग ऑफ कंप्यूटर, ईमेल, ईबैकिंग, ईशॉपिंग, ई टिकिटिंग, सोशल नेटवर्किंग, मोबाइल, टेलीफोन, वर्किंग ऑफ मोबाइल फोन, साइंटिफिक प्रोसेस ऑफ मोबाइल कॉल्स, जीपीएस ग्लोबल पॉजिशिनिंग ंसिस्टम, टूजी, थ्री, जी, फोर जी आदि हैं।

मार्क्स को कर सकते हैं प्रभावित

फिजिक्स टीचर अमन अग्रवाल ने बताया फिजिक्स में यह लास्ट यूनिट 5 मार्क्स की है। नए टॉपिक्स से जो पोर्शन पेपर में आएगा वो 2-3 नंबर का हो सकता है। ये मार्क्स ही रिजल्ट को प्रभावित कर सकते हैं
Read more...

UPTET 72825 Teacher Recruitment SARKARI NAUKRI खामियां सुधारने के बाद होगी शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग

UPTET 72825 Teacher Recruitment SARKARI NAUKRI
खामियां सुधारने के बाद होगी शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग


लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसलिंग आवेदन पत्रों की खामियां दूर करने के बाद होगी। ये निर्णय तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदनों में खामियां होने से उत्पन्न हुई दिक्कत के चलते लिया गया है। एससीईआरटी चाहता है कि पहले सभी खामियों को दूर कर लिया जाए जिससे चयन प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाए। कई जिलों में तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदन पत्रों में खामियों के दौरान काउंसलिंग के दौरान हंगामा भी हुआ है। इसलिए एससीईआरटी ने डायट प्राचार्यों से कहा है कि वे जल्द ही सभी सूचनाएं उपलब्ध करा दें। इसके बाद एनआईसी को पूरा ब्यौरा दिया जाएगा। फिर एनआईसी मूल डाटा का मिलान करेगा। एनआईसी इसके बाद सात दिनों के लिए ऑनलाइन डाटा खोलेगा ताकि डायट प्राचार्य आवेदन पत्रों की खामियां दूर कर लें




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Read more...

UPTET 72,825 शिक्षक भर्ती: मेरिट से पहले बड़ा फैसला

UPTET 72,825 शिक्षक भर्ती: मेरिट से पहले बड़ा फैसला


************************************
काउंसलिंग से पहले दूर की जाएंगी खामियां
*******************************
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसलिंग आवेदन पत्रों की खामियां दूर करने के बाद जाएगी। ये निर्णय तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदनों में खामियां होने से उत्पन्न हुई दिक्कत के चलते लिया गया है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) चाहता है कि पहले इन सभी खामियों को दूर कर लिया जाए जिससे चयन प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाए। कई जिलों में तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदन पत्रों में खामियों के दौरान काउंसलिंग के दौरान हंगामा भी हुआ है।
इसलिए एससीईआरटी ने डायट प्राचार्यों से कहा है कि वे जल्द ही सभी सूचनाएं उपलब्ध करा दें। इसके बाद एनआईसी को पूरा ब्यौरा दिया जाएगा। एससीईआरटी से मिले विवरण के आधार पर एनआईसी मूल डाटा का मिलान करेगा।
एनआईसी इसके बाद सात दिनों के लिए ऑनलाइन डाटा खोलेगा ताकि डायट प्राचार्य आवेदन पत्रों की खामियां दूर कर लें। इससे चौथे चरण की काउंसलिंग में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी और रिक्तियों को भरने में आसानी होगी।
एक सप्ताह में पेश करें मेरिट सूची
***********************
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सरकार को एक सप्ताह में इसकी मेरिट सूची पेश करने को कहा है।

यह आदेश जितेंद्र सिंह सेंगर व अन्य की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता ने दिए। याचिका में अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाए हैं।
वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्रों को भी 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु जारी काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश दिया है।
हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि चयन याचिका के परिणाम पर निर्भर करेगा। विकास चौधरी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू ने दिया है।
याचीगण का कहना था कि 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी काउंसिलिंग में शिक्षामित्रों को दस प्रतिशत कोटे के तहत शामिल किया गया है।
इसलिए कोर्ट पहुंचा मामला
*******************
याचीगण भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षा मित्रों की तरह पढ़ा रहे हैं इसलिए उनको भी दस प्रतिशत कोटे के तहत अधिभार देकर काउंसलिंग में शामिल किया जाए।

कोर्ट ने प्रदेश सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए एक माह का समय दिया है। इसके अलावा प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग के बाद लगभग 78 फीसदी पद भर गए हैं। अब मात्र 22 फीसदी पद ही खाली होने की जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिली है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। एससीईआरटी ने अब तक की हुई काउंसलिंग में भरे और खाली पदों के ब्यौरे के साथ डायट प्राचार्यों को बुलाया था।
पहले चरण में शनिवार को 38 जिलों और दूसरे चरण में सोमवार को 37 जिलों के डायट प्राचार्यों को बुलाया गया। इसमें आए डायट प्राचार्यों ने एससीईआरटी को पूरी सूचना उपलब्ध करा दी है।
इसके मुताबिक लगभग 78 फीसदी पदों के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में पात्र पाया गया है। एससीईआरटी ने प्रदेश के सभी डायट प्राचार्यों से तय प्रारूप पर तीन दिन के अंदर पूरा ब्यौरा मांगा है।





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



Read more...

Sunday, November 23, 2014

Indian Coast Guard

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Indian Coast Guard

Coast Guard Headquarters, National Stadium Complex, New Delhi - 110001
 
 

Excellent opportunity for men and women to become Officers in Indian Coast Guard - 02/2015 Batch

The Indian Coast Guard, an Armed Force of the Union, offers you a challenging and inspiring career as a Group ‘A’ Gazetted Officer in the pay scale for Assistant Commandant at Rs.15600-39100  with Grade Pay Rs 5400/- . Registration and Preliminary Selection will be carried out on the spot at Mumbai, Chennai Kolkata and Noida for the the  following posts :
  1. Assistant Commandant General Duty  (GD) Men
  2. Assistant Commandant General Duty (Pilot & Navigator/Observer) Men
  3. Assistant Commandant - Technical (Mechanical/Electrical) Men
  4. Assistant Commandant - (Short Service Commission) Pilots (Helicopter and fixed wing) Commercial Pilot License holders) Men
  5. Assistant Commandant - General Duty (GD) Women
  6. Assistant Commandant  Law Men
How to Apply : Apply Online at Coast Guard Recruitment website http://www.joincoastguard.org from 22/11/2014 to 28/11/2014 only. (Online application for Law will be from 01/12/2014 to 03/12/2014 only
Read more...

रेलवे परीक्षा में साल्व कॉपी के साथ चार गिरफ्तार

 रेलवे परीक्षा में साल्व कॉपी के साथ चार गिरफ्तार


 इलाहाबाद : रेल भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटों पूर्व पर्चे की कथित साल्व कॉपी बेचते चार युवकों को दबोच लिया गया। इलाहाबाद और लखनऊ जिले की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई में चारों युवकों को सुबह सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे से पकड़ा। पकड़े गए युवकों में दो प्रतापगढ़ और दो इलाहाबाद के हैं।

रेल भर्ती प्रकोष्ठ, उत्तर मध्य रेलवे की ओर से रविवार को गु्रप डी भर्ती परीक्षा जिले में कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी। मैनपुरी जिले के घिघोर इलाके दीपक यादव यहां झूंसी के एक केंद्र पर परीक्षा देने सुबह ही आया था। आरोपित है कि दीपक सॉल्वर गिरोह के संपर्क में था। एसटीएफ इलाहाबाद और लखनऊ की टीम गिरोह के सदस्यों के मोबाइल फोन नंबर सर्विलांस पर लगाए हुए थीं। फोन पर हुई वार्ता से पता चला था कि दीपक और उसके छोटे भाई संजय की साल्व कॉपी देने वालों से सुबह आठ बजे के आसपास सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर मुलाकात होगी। इस पर एसटीएफ लखनऊ टीम के प्रभारी त्रिलोकी सिंह और इलाहाबाद टीम के प्रभारी नावेंदु सिंह अपने सहयोगियों के साथ उनके पीछे लग गए। सिविल लाइंस के हनुमत निकेतन मंदिर पर पहुंचकर एसटीएफ ने क्षेत्रीय थाना पुलिस को भी गिरोह के सदस्यों की घेराबंदी के लिए बुला लिया। साल्व कॉपी देने वाले वैगन आर कार में सवार थे। उन्होंने सुभाष चौराहे पर दीपक को साल्व कॉपी दी और पैसे मांगे। कॉपी लेकर दीपक तो वहां से चला गया मगर संजय का पैसों के लेन-देने को लेकर साल्व कॉपी देने वालों से झगड़ा हो गया। उन सभी ने संजय से मारपीट कर पैसे छीन लिए। वह पैसे छीनने वालों की शिकायत करने सिविल लाइंस थाने जा रहा था, तभी एसटीएफ टीम वहां पहुंच गई और साल्व कॉपी बेचने वाले चार युवकों को वैगन आर कार घेरकर पकड़ लिया। सिविल लाइंस थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की गई तो उनकी पहचान प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में रहने वाले अवनीश पटेल, प्रमोद पटेल और इलाहाबाद जिले के मेजा क्षेत्र के अमिलवां गांव के इमरान अली एवं खीरी के शेरडीह गांव के बालेश्वर अंबेदकर के रूप में हुई। चारों के पास से सॉल्व काफी की 20 प्रतियां, सात हजार रुपये नकद और सात मोबाइल फोन बरामद हुए है। एसटीएफ रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ में उनकी घुसपैठ का पता लगाने में जुटी है। एसटीएफ प्रभारी नावेंदु सिंह के मुताबिक साल्व कॉपी का रेलवे परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया जा रहा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाकई में उनका नेटवर्क रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ तक है या फिर वह परीक्षार्थियों को ठगने के लिए संभावित सवालों का जवाब लिखकर बेचते थे

News Sabhar : Jagran Publish Date:Sun, 23 Nov 2014 08:46 PM (IST) | Updated Date:Sun, 23 Nov 2014 08:46 PM (IST)

Read more...

माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण
Sun, 23 Nov 2014 08:09 PM (IST)

इलाहाबाद : हर तरफ बदलाव की बयार चल रही है। इससे शिक्षा महकमा भी अछूता नहीं है। पाठ्यक्रम में नए-नए बदलाव हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों का ज्ञान कराने की तैयारी है। यह बात शिक्षा विभाग के आला अफसरों ने महसूस की जिसे धरातल पर उतारने की पहल की गई है। इसके तहत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक अपने विषय व पाठ्यक्रम की अद्यतन जानकारी व शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे।
करीब डेढ़ दशक पहले सर्व शिक्षा अभियान के लागू होने के बाद से प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने के तमाम कार्यक्रम होते रहे हैं। यह अभियान अब माध्यमिक शिक्षा स्तर पर भी लागू हो गया है। माध्यमिक शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा में आए बदलावों के अनुरूप प्रशिक्षण देने का कार्य संगम नगरी की शैक्षिक संस्था को दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. अवध नरेश शर्मा ने निदेशक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान एलनगंज इलाहाबाद को लिखा है कि माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में बदलते हुए शैक्षिक परिदृश्य एवं नए-नए शैक्षणिक कौशलों को ध्यान में रखकर शिक्षकों को नई-नई शिक्षण पद्धतियों का ज्ञान कराने की जरूरत है, ताकि वे छात्रों को शिक्षण की अद्यतन तकनीक से, विषयवस्तु को सहजता एवं रोचकता के साथ पढ़ा सकें। प्रदेश के राजकीय एवं सहायता प्राप्त शिक्षकों को जल्द प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रदेश भर में इनकी कुल संख्या करीब एक लाख 21 हजार 953 है। शिक्षा निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रस्ताव एवं वित्तीय व्यय भार का प्रस्ताव मांगा है। प्रशिक्षण संस्थान के अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इसका जवाब भेजा जा रहा है।

हालांकि इतने शिक्षकों को एक साथ या फिर इलाहाबाद प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाना संभव नहीं है। ऐसे में विभाग मास्टर ट्रेनर तैयार करेगा और उनसे ही प्रशिक्षण दिलवाएगा। इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है।



Read more...

72825 Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षक आवेदकों को अभी और इंतजार

72825  Teacher Recruitment : प्रशिक्षु शिक्षक आवेदकों को अभी और इंतजार

मैनपुरी (भोगांव) : तीन साल से आवेदकों का इम्तिहान ले रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीन चरण की काउंसिलिंग करा चुके आवेदकों को अभी और इंतजार करना होगा। तीसरे दौर की काउंसिलिंग का पूरा ब्योरा प्रदेश के कई जनपदों से शासन को नहीं मिल पाने से अग्रिम काउंसिलिंग का कार्यक्रम निर्धारण नहीं हो पा रहा है। चौथे दौर की काउंसिलिंग के बाद ही शासन आवेदकों को नियुक्ति पत्र देने पर विचार करेगा। फिलहाल अन्य जिलों में हो रही लापरवाही से पूरे प्रदेश के आवेदकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

वर्ष 2011 से लंबित चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए तीन साल बाद बमुश्किल न्यायालय के आदेश पर बुलाया गया था। पहले तीन दौर की काउंसिलिंग के बाद खाली रह गए पदों को भरने के लिए शासन अब चौथी काउंसिलिंग के कार्यक्रम पर विचार कर रहा है। जुलाई से शुरू हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया में अब तक जनपद में निर्धारित 100 पदों में से 91 भरे जा चुके हैं। कमोवेश यही हाल प्रदेश के अन्य जनपदों का भी है। खाली पदों एवं तीसरी काउंसिलिंग की सूचना डायट प्रशासन ने 20 नवंबर को शासन को उपलब्ध करा दी थी। लेकिन अब प्रदेश के कई जनपदों द्वारा सूचना राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से साझा नहीं किए जाने से जनपद के आवेदकों को अगली काउंसिलिंग के कार्यक्रम में हो रही देरी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डायट प्राचार्य आरएस बघेल के मुताबिक, प्रक्रिया में अगली काउंसिलिंग की तिथियों का निर्धारण कई जनपदों के द्वारा अब तक सूचना न भेजे जाने के चलते नहीं हो पा रहा है। सभी 75 जनपदों से तीसरी काउंसिलिंग का ब्योरा मिलते ही एससीईआरटी अगली काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर देगी। प्रक्रिया में लगातार हो रही देरी से आवेदकों में दिन गुजरने के साथ ही निराशा बढ़ती जा रही है। तीन चरण की काउंसिलिंग में भाग ले चुके सभी आवेदकों को नियुक्ति पत्र जल्द मिलने की बेकरारी है। आवेदक त्रिभुवन नरायन मिश्रा, सौरभ दुबे, आशीष यादव, शालिनी तिवारी, पूनम शर्मा, अदिति यादव, गीतम सिंह, पंकज दीक्षित, अमित वर्मा आदि ने शासन से जल्द अग्रिम निर्णय लिए जाने की मांग की है।

News Sabhar ; Jagran (Publish Date:Sun, 23 Nov 2014 06:41 PM (IST) | Updated Date:Sun, 23 Nov 2014 06:41 PM (IST))




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



Read more...

Must Read

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke

Must Read









संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...

ब्लॉग पर क्या नया और अच्छा करना चाहिए

 ब्लॉग पर क्या नया और अच्छा करना चाहिए

आप लोग सुझाव दें की ब्लॉग पर क्या क्या लाना चाहिए
क्या नया और अच्छा करना चाहिए

हमारे तमाम पाठक बेहद अच्छे और महत्वपूर्ण कॉमेंट देते रहे हैं ,
और कई बार उनके कमेंट हमारी ब्लॉग पोस्ट से भी ज्यादा प्रभावशाली होते हैं



आपके सुझावों की अपेक्षा में

धन्यवाद
ब्लॉग संपादक
Read more...

Must Read, Must Read Story, Facebook

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke

Must Read, Must Read Story, Facebook











संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...