संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Sunday, November 23, 2014
Must Read, Must Read Story, Facebook
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
20 comments:
Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।
देवीयों और सज्जनोँ !
ReplyDelete.
.
.
आगामी वर्ष टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए खुशियों की सौगात लाने वाला है। तीन वर्ष से निरंतर चलने वाले संघर्ष के उपराँत बेसिक शिक्षा विभाग में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। इस संबध में एससीईआरटी निदेशक ने शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया है तथा सभी डायट प्राचार्यों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में सूचना प्रेषित कर दी गई है। नियुक्ति देने से पूर्व संबंधित संस्था से अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जाँच कराई जाएगी। डायट प्राचार्य ने बताया कि समस्त अंकपत्रों व प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा तथा तीसरी काउंसिलिंग तक के अर्ह अभ्यर्थियों की नियुक्ति के उपरान्त ही चौथी काउंसिलिंग कराई जाएगी।
अगर भर्ती विज्ञप्ति की शर्तों पर
ReplyDeleteहुयी होती तो आज नियुक्ति पत्र 72825 के कुछ
फीसदी पदों को छोड़कर सबके हाथ में
होता तथा वेरिफिकेशन बाद में होता।
प्रथम से तृतीय काउंसिलिंग तक लगभग 5000, 38000
एवं 13000 की काउंसिलिंग हुयी तथा 17000
औपबंधिक द्वितीय चरण तक ने ही सरकार
को भर्ती उलझाने का अवसर दे दिया।
मैने TET Merit के लिए त्याग किया है अतः चयन
हो या न हो परन्तु उसमें मेरी आत्मा बसती है
अतः बिना नियुक्ति प्राप्त किये निर्णायक बहस
को तैयार न हों।
इसके साथ यह भी जान लें कि सभी जज के अधिकार
ReplyDeleteएक समान हैं सिर्फ चीफ जज के पास एडमिनिस्ट्रेटिव
पॉवर अतिरिक्त होता है परन्तु वह
किसी न्यायाधीश के फैसले पर बिना साक्ष्य
टिप्पणी करने को स्वतंत्र नहीं है।
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
"इस पर यीशु ने उन से कहा, वह समय आ गया है, कि मनुष्य के पुत्र कि महिमा हो। मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि जब तक गेहूं का दाना भूमि में पड़कर मर नहीं जाता, वह अकेला रहता है परन्तु जब मर जाता है, तो बहुत फल लाता है। जो अपने प्राण को प्रिय जानता है, वह उसे खो देता है; और जो इस जगत में अपने प्राण को अप्रिय जानता है; वह अनन्त जीवन के लिये उस की रक्षा करेगा। यदि कोई मेरी सेवा करे, तो मेरे पीछे हो ले; और जहां मैं हूं वहां मेरा सेवक भी होगा; यदि कोई मेरी सेवा करे, तो पिता उसका आदर करेगा।''
.
.
यूहन्ना 12:23-26
hello..
ReplyDeleteएक दिन बाबा दरबार में बैठे थे और भक्त अपनी दुखभरी कहानियाँ सुनाकर बाबा से सलाह मांग रहे थे।
ReplyDeleteमै भी अचानक वहीं पहुँच गया और
मैने कहा:- बाबा की जय हो। बाबा मुझे कोई रास्ता दिखाओ, मेरी शादी तय नहीं हो रही, आपकी शरण में आया हूँ।
बाबा: आप काम क्या करते हो?
भक्त: शादी होने के लिए कौन सा काम करना उचित रहेगा?
बाबा: तुम मिठाई की दूकान खोल लो।
भक्त: बाबा, वो तो 30 सालों से खुली हुई है, मेरे पिताजी की मिठाई की ही दुकान है।
बाबा: शनिवार को सुबह 11 बजे दुकान खोला करो।
भक्त: शनि मंदिर के बगल में ही मेरी दूकान है और मैं रोज 11 बजे ही खोलता हूँ।
बाबा: काले रंग के कुत्ते को मिठाई खिलाया करो।
भक्त: मेरा पूरा मोहल्ला काले कुत्तों से ही भरा हुआ है और मैं सुबह शाम उन्हें मिठाई खिलाता हूँ।
बाबा: सोमवार को मंदिर जाया करो।
भक्त: मैं केवल सोमवार ही नहीं, हर रोज मंदिर जाता हूँ। दर्शन के बगैर मैं खाने को छूता तक नहीं।
बाबा: कितने भाई बहन हो?
भक्त: बाबा आपके हिसाब से शादी तय होने के लिए कितने भाई बहन होने चाहिए?
बाबा: दो भाई एक बहन होनी चाहिए।
भक्त: बाबा, मेरे असल में दो भाई एक बहन ही है।
बाबा: दान किया करो।
भक्त: बाबा मैंने अनाथ आश्रम खोल रखा है, रोज दान करता हूँ।
बाबा: एक बार किसी तीर्थ स्थान हो आओ।
भक्त: बाबा आप के हिसाब से शादी होने के लिए कितने बार तीर्थ जाना जरुरी है?
बाबा: जिंदगी में एक बार तो जाना ही चाहिए।
भक्त: मैं तीन बार जा चूका हूँ।
बाबा: नीले रंग की शर्ट पहना करो।
भक्त: बाबा मेरे पास सिर्फ नीले रंग के ही कुर्ते हैं, मै तो सिर्फ वही पहनता हूँ
बाबा शांत होकर ध्यान करने लगते हैं।
भक्त: बाबा, एक बात कहूँ?
बाबा: हां जरूर, बोलो बेटा जो बोलना है।
भक्त: मैं पहले से ही शादी-शुदा हूँ और दो-दो बच्चों का बाप भी हूँ इधर से गुजर रहा था, सोचा क्योँ न तुम्हे .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
उँगली करता चलूँ।
prt g, tmtbn g or ragesh g aapse karbddh nivedan hai ki aap kahin bhi rhe plz plz day ki start and ant with your post only kyuonki isse din ki suruaat or ant acchi hoti hai. thnks for doing grt wrk 4 all, agn thnks
ReplyDeleteकोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
ReplyDeleteलहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
एक और उदाहरण :
जब किसी हथौड़े से एक पत्थर को 100 वें बार मे तोड़ा जाता है तो इसका मतलब ये तो नही कि पहला वार बेकार चला गया !
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
"यह देखकर फरीसियों ने उसके चेलों से कहा; तुम्हारा गुरू महसूल लेने वालों और पापियों के साथ क्यों खाता है? उस ने यह सुनकर उन से कहा, वैद्य भले चंगों को नहीं परन्तु बीमारों को अवश्य है। सो तुम जाकर इस का अर्थ सीख लो, कि मैं बलिदान नहीं परन्तु दया चाहता हूं; क्योंकि मैं धमिर्यों को नहीं परन्तु पापियों को बुलाने आया हूं॥''
.
.
.
मत्ती 9:11-13
एक बात तो माननी ही होगी 72825 से पहले जो भर्तियां हुई है उनमे ट्रेनिंग पहले नियुक्ति बाद में हुई है ;या यूँ समझो की ट्रेनिंग पीरियड में वेरिफिकेशन हुआ होगा ;लेकिन हमे पहले नियुक्तिपत्र मिल रहा है तो वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगा ना ?इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा ?आपके क्या बिचार है ?
ReplyDeleteफिर भी अभी वेरिफिकेशन सिर्फ टेट का ही होना चाहिए क्यूँ कि टेट के बेस पर ही भर्ती में फर्जी आ गये हैं ,अगर टेट का वेरिफिकेशन हो गया तो फर्जी भी आउट हो जायेंगे और सिर्फ भर्ती के पात्र ही अपॉइंटमेंट पायेंगे ..........
कल जो G.o आया है उसमे सभी शैक्षिक अंकपत्र का वेरिफिकेशन को कहा गया है जो सही नहीं है उसमे अधिक समय भी लगेगा , अभी टेट का वेरिफिकेशन देकर अपॉइंटमेंट देना सुरु कर दें वाकी का वेरिफिकेशन बाद में होता रहेगा .....
इस परिस्थिति के लिए टेट मोर्चा ही दोषी है अगर Pg बेस और 45% मैटर की तरफ निष्पक्ष भर्ती पर दवाब बनाया जाता तो अभी तक टेट रिजल्ट ऑनलाइन कर दिया होता फर्जी काउंसलिंग ही नहीं कराते और ना निष्पक्ष जांच की रिट हाई कोर्ट एक्सेप्ट करता...
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
"पर हमारा स्वदेश स्वर्ग पर है; और हम एक उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के वहां से आने ही बाट जोह रहे हैं। वह अपनी शक्ति के उस प्रभाव के अनुसार जिस के द्वारा वह सब वस्तुओं को अपने वश में कर सकता है, हमारी दीन-हीन देह का रूप बदलकर, अपनी महिमा की देह के अनुकूल बना देगा॥''
.
.
.
फिलिप्पियों 3:20-21
जूनियर नियुक्ति मोर्चा के आह्वान पर नियुक्ति पत्र नहीं मिलने के विरोध में प्रदेश भर के चयनित जूनियर शिक्षक 1 दिसंबर सेे लखनऊ में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। इस संबंध में जूनियर शिक्षकों ने रणनीति तैयार की है।
ReplyDeleteजूनियर नियुक्ति मोर्चा के प्रदेश संयोजक आलोक कुमार सिंह व प्रदीप तिवारी ने बताया कि विद्यालयों में 29334 गणित और विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग हुए दो महीने बीत चुके हैं। चयनित जूनियर शिक्षकों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल सके हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह इलाहाबाद निदेशालय में तीन बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। 12-14 नवंबर तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिंहा ने जल्द चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने का आश्वासन दिया था। जूनियर शिक्षकों ने जल्द नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर 1 दिसंबर से लखनऊ के निशातगंज स्थित निदेशालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
1 baar sari feelings ne decide kiya ki wo log
ReplyDeletechupa chupi khelege..
.
'Dard' ne counting start ki baaki feelings chup gaye..
.
.
'Jhut' ped k piche chupa or 'Pyar' gulab ki jhadiyo
k piche..
.. sab pakde gaye siwa 'Pyar' k..
..
'Jealousy' ne dard ko bata diya k 'Pyar' kaha
chupa hai..
..
'Dard' ne 'Pyar' ko khich k nikala toh kanto ki wajah se 'Pyar' ki aankh kharab ho gai..
..
bhagwan ne 'Dard' ko saja sunai ki use jindagi
bhar 'Pyar' ke sath rehna padega..
.
. tab se 'Pyar' andha hai or jaha bhi jata hai 'Dard'
uske sath hota hai..
So wherever there is "Love" there is "PAIN" always..
मित्रो जो लोग भी टेट संघर्ष मोर्चा पर आरोप लगाते है उनसे निचे लिखे सिर्फ़ 2 सवाल पूछ लीजिये आपको सत्य का ज्ञान खुद हो जायेगा --
ReplyDelete1- अगर आरोप लगाने वाले सही है तो उनके साथ प्रदेश की जादातर टेट यूनिट क्यों नहीं जुडी है ?
2- 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में और अभी लखनऊ में साधना मिश्रा केस में किसने वकील खड़ा किया था और क्या उस दिन वकील खड़ा करना गलत था ?
मित्रो मै टेट की लडाई लड़ने वाले किसी योद्धा के योगदान को कम नहीं बता रहा हूँ लेकिन मै नकारात्मक या केजरीवाल टाइप की राजीनीति का हमेशा विरोधी रहा हूँ । जिसमे सिर्फ दूसरो पर आरोप लगाओ और निकल लो । दम है तो मोदी की तरह अपना कार्य दिखाओ और सभी लोगो का भरोषा जीतो । यहाँ सभी लोग 18 साल से ऊपर व्यस्क है और टेट पास है इसलिए थोड़े बुद्धिमान भी है भले ही कोर्ट के चक्कर न लगाये हो इसलिए कोर्ट की इतनी जानकारी ना हो । कोई किसी को बहका नहीं सकता सबको अपना हित स्वय पता है । अंत में इतना ही कहूँगा तोड़ने के बजाय मै हमेशा जोड़ने का पक्षधर रहा हूँ वरना कोई ऐसा माइकालाल नहीं जो दूध का धुला हो । इसलिए आरोप-प्रत्यारोपसे ऊपर उठ कर आईये टेट संघर्ष मोर्चे से जुड़िये और सभी काउंसलिंग करा चुके लोग अपना भविष्य सुरक्षित करिए क्योंकि आज जिस जॉब के आप सुहाने सपने बुन रहे है वो टेट संघर्ष मोर्चे की ही देंन है ।
आईये टेट संघर्ष मोर्चा को सहयोग करके मजबूत बनाए--
Kripa kar ke bhole ji upukt line dhyaan se read kare aur fhaltu comment na kare bhanywaad
ReplyDeleteएक बार
ReplyDeleteअमेरीकी राष्ट्रपति का हेलीकोप्टर
स्टार्ट नहीं हो रहा था...
सब देशों के मेकेनिक बुलाए गए , पर
वो स्टार्ट नहीं हुआ...!
अमेरिकी राष्ट्रपति नें भारत में
भी समाचार भेजा !
हमारे प्रधानमंत्री ने सोचा जापान ,
चीन , फ्राँस के मिस्त्री ठीक
नहीं कर सके तो भारत में कौन कर
सकता है !!
पर मिस्त्री तो भेजना पङेगा....!!!
उन्होंने अखबार में इस्तियार दे
दिया !
वो मैंने पढा तो मुझे आयडिया आया ,
क्यों ना मैं '' संदीप् '' को भेज दूँ !
वो कम्प्यूटर
की छोटी मोटी बिमारी तो ठीक कर
ही लेता है ! शायद तुक्का लग जाए !
नहीं तो कम से कम अमेरीका तो देख
आयेगा !!
मैनें संदीप् को भेज दिया.......
संदीप् नें हेलीकोप्टर के चारों ओर
चार चक्कर लगाये और बोला !!
20,30 ताकतवर
आदमीयों को बुलाओ !
आदमी आने के बाद बोला......
इसको बाँई साइड से उठाकर दाँई
साईड में झुकाओ !!
सब ने सोचा कैसे पागल को भेजा है
भारत वालों ने !!
पर उन्होंने वैसा ही किया !!
.
.
.
संदीप् - अब स्टार्ट करो !!!!
चमत्कार !!!!! हेलीकोप्टर स्टार्ट
हो गया ..!!!
संदीप् को सबने बधाईयाँ दी !
फिर राष्ट्रपति नें पूछा , बगैर कुछ
किये ये सब कैसे किया ??
.
.
संदीप् शरमाते हुए - जी पता तो मुझे
भी नहीं ???
पर हमारे बस्ती में स्कूटर ऐसे
ही स्टार्ट होता है...
..gen aur obc aur sc low merit wale bhaio savdhan...aap ka huk ...aap se koi nahi le sakta hai...basarte aap ko ek kaam karna hoga wo bhee khud k lea ...stand karna hoga....apne near ..dm office me ek letter banwakar gyapan de kyoki yah jo bharti ho rahi hai dm order se ho rahi hai....letter k main points ...hone chahiye...1....cd online kare..2...sellectors ...ki suchi...with tet roll no sahit hone chahiye..3...bharti 2011g.o rule k accordings ho ..jise sc bhee manyata de chuka hai...4...invalid 2012 wale enhe kaun in kar raha hai...5..sm .ne b.ed kaise kia..6..farzi b.ed college wale bahar ho...7...tet marks sheet ka satyapan kaise kia ja raha hai...dekhiye phir ...kya hota hai...aur ek letter ...ki copy court me aur kendra sarkar ko bheje.....sab dhoodh ka dhoodh aur pani ka pani ho jaiga.....esk lea aap ko near kachahri jana hoga..kisi vakil k madhayam se letter banwakar...bhejna hai..neeche apna naam nahi likhna hai...sirf tet morcha likhna hai...maine bhej dea hai......kharcha ..100...se 150 rs k beech aata hai...bhaari se bhaari sankya me bheje...jisse ek bhee farzi aur invalid in na ho sake...job sirf valid ko hi mile...gen 105 0bc97 st st all merit will go..
ReplyDeleteचौथे चरण में बुलाए जाएंगे 10 से 20 गुना अभ्यर्थी
ReplyDelete.
.
.
.
एससीईआरटी प्रशिक्षु शिक्षक के खाली पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग जल्द कराना चाहता है। जिलों से मिलने वाले ब्यौरे का ऑनलाइन मिलान एनआईसी से कराया जाएगा। इसके बाद तीन चरणों की काउंसलिंग में मिले पात्रों के नाम हटाते हुए चौथे चरण के लिए मेरिट जारी की जाएगी।
चौथे चरण की काउंसलिंग में भी अनारक्षित वर्ग के 10 गुना और आरक्षित वर्ग के 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, ताकि सभी पदों के लिए पात्र मिल सकें।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में कई जिलों में काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के बारे में शासन जल्द ही फैसला करेगा। एससीईआरटी ऐसे अभ्यर्थियों का विवरण तैयार करा रहा है।
एससीईआरटी का कहना है कि कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनकी मेरिट अधिक है और उन्होंने कई जिलों में काउंसलिंग करा रखी है। इसलिए ऐसे अभ्यर्थियों को तैनाती तो सिर्फ एक ही जिले में दी जा सकती है। शासन से इस संबंध में जल्द ही निर्णय कराने की तैयारी है।
एक कहावत है'गये थे पढने नमाज,गले पड़ गया रोजा'...कहाँ टेट के अंक पत्रों के वेरिफिकेशन के पश्चात नियुक्ति पत्र देने की बात हो रही थी कि अब नया नियम आ गया समस्त प्रमाण पत्रों के सत्यापन के पश्चात का... शिगूफा छूट गया....असली गेम सरकार ने खेल ही दिया और सफल भी हो रही है क्योंकि हम आपसी लडाई और टाँगखिचाई में इतने व्यस्त हैं कि मौका ही नही है सोचने का...
ReplyDeleteसब यहाँ आगे निकलने के लिए आतुर हैं....
ReplyDeleteसाथ चलने के लिए एक भी तैयार नहीं....
शुभ नाइट 98