/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, January 8, 2015

प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में होगी कड़ी सुरक्षा,

प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में होगी कड़ी सुरक्षा,

प्रदेश के 260 केंद्रों पर होगी परीक्षा

लखनऊ (ब्यूरो)। सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के रिक्त 6028 पदों के लिए प्रदेश के 260 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध होंगे। परीक्षा केंद्रों के अंदर बाहरी व्यक्तियों के जाने पर प्रतिबंध होगा। इसे लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस लगाई जाएगी। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पद के लिए 25 जनवरी, 1, 8, 15 व 22 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 5,75,958 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस लगाई जाएगी। केंद्र के आसपास अधिक लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों के अलावा केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों के साथ कर्मचारियों को ही जाने दिया जाएगा।