UPTET SARKARI NAUKRI News
गणित और विज्ञान विषय के लिए हुई काउंसिलिंग
लखीमपुर खीरी। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए बुधवार को काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच की गई।
बीएसए डॉ. ओपी राय ने बताया उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित के 29 और विज्ञान के 23 पद अभी तक रिक्त हैं। इसके लिए बुधवार को काउंसिलिंग की गई।
अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल
इस दौरान अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग पर सवाल उठाए और हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि काउंसिलिंग में जिन लोगों की सूची जारी की गई है उनके अलावा जो लोग पांचवीं काउंसिलिंग में नहीं आए थे उनकी काउंसिलिंग कराई जा रही है। अभ्यर्थियों ने कहा कि शासन स्तर से इसके स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियों के आधार पर काउंसिलिंग कराई जाए। यहां छायाप्रति लाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं की जा रही है। अभ्यर्थियों ने बताया कि बीफार्मा वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग से बाहर किया जा रहा है। इन समस्याओं को लेकर अभ्यर्थियों ने डिजिटल हाल के बाहर हंगामा किया। साथ ही शिकायत दर्ज कराने के लिए बीएसए कार्यालय पहुंचे। यहां बीएसए के मौजूद न होने के कारण यह अभ्यर्थी शिकायत नहीं कर पाए। उधर बीएसए कार्यालय के लिपिक संतोष वर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग नियमानुसार ही कराई जा रही है।
http://joinuptet.blogspot.com/
jrt pr do stay the, doosre stay ka kya ho raha hai......................
ReplyDeleteK
DeleteFATEHPUR me JRT me jishane bhi counseling
ReplyDeletekarai hai plz apna mobile no. de.
my contact no. 9453250004