SARKARI NAUKRI
News : सीएसए यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर राज्यपाल का कड़ा रुख
इंटरव्यू के रिजल्ट घोषित करने पर लगाई रोक
Interview Corruption in India, UP Recruitment News, इंटरव्यू के रिजल्ट घोषित करने पर लगाई रोक
•गवर्नर राम नाईक ने भर्ती, प्रमोशन प्रक्रिया व बीओएम की मीटिंग स्थगित की
•फैसले से भर्ती और प्रमोशन का ठेका लेने वाली ‘मैडम’ का बिगड़ गया खेल
सच्चाई की जीत हुई है। शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार की लड़ाई आगे जारी रहेगी। टोकन मनी लेकर नियुक्ति फिक्स करने वाली मैडम की पोल भी खोली जाएगी। इस मामले में राज्यपाल का आभारी हूं, जिन्होंने शिकायत सुनने के बाद प्रभावी कार्रवाई की है। -डॉ. प्रभाकांत मिश्रा, शिकायतकर्ता
लखनऊ/कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की सीधी भर्ती व प्रमोशन के रिजल्ट घोषित करने पर राज्यपाल राम नाईक ने रोक लगा दी है। साथ ही बुधवार को लखनऊ के भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में होने वाली बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बीओएम) की मीटिंग निरस्त कर दी है। राज्यपाल ने कहा है कि अग्रिम आदेशों तक बीओएम की मीटिंग व शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया स्थगित रहेगी। शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है।
टोकन मनी लेकर कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की सीधी भर्ती और प्रमोशन का ठेका लेने वाली ‘मैडम’ का खेल बिगड़ गया है। हर शिक्षक की नियुक्ति फिक्स और मामले में शासन, सत्ता की सहभागिता की बातचीत की वॉयस रिकार्डिंग सुनने और ‘अमर उजाला’ में छपी खबरों को पढ़ने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने भर्ती प्रक्रिया स्थगित रखने का आदेश दे दिया है। वॉयस रिकार्डिंग की सीडी और ‘अमर उजाला’ की खबरों की कटिंग मंगलवार को लखनऊ राजभवन जाकर डॉ. प्रभाकांत मिश्रा ने राज्यपाल को दी थी। प्रभाकांत ने ही भ्रष्टाचार के इस मामले का खुलासा किया है। राजभवन ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इसमें कहा गया है कि शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार की शिकायतों की चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल समीक्षा कर रहे हैं।
News sabhaar : अमर उजाला 1.1.15