UPTET SARKARI NAUKRI News - 4th Counseling 72825 Teacher in Lakhimpur Kheeri
पांच हजार ने कराई काउंसिलिंग
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसिलिंग में उमड़े अभ्यर्थी
अमर उजाला ब्यूरो
लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए शुक्रवार को चौथे चरण की काउंसिलिंग शुरू हुई। प्रथम दिन पुरुष वर्ग के लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने से यहां दिन भर काउंसिलिंग के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं। भीड़ के चलते दिन भर अव्यवस्थाएं भी रहीं।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में शनिवार को अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए आईटीआई के खेल मैदान में काउंसिलिंग कराई गई। यहां 20 काउंटर बनाए गए। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए इन काउंटरों पर डायट के प्रशिक्षुओं और शिक्षकों को भी लगाया गया। कड़ाके की ठंड में यहां अभ्यर्थी घंटों लाइन में लगने को मजबूर हुए। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को चेक कर उनसे शीट पर हस्ताक्षर करवाए गए। यहां शनिवार को भी पुरुष वर्ग की काउंसिलिंग होगी।
परेशान हुए अभ्यर्थी
कड़ाके की ठंड में चल रही काउंसिलिंग में मैदान में अभ्यर्थियों को अपने कागज तैयार करने को भी जगह नहीं मिली। यहां लोग घुटनों पर रख कर कागज तैयार करते रहे। इसके बाद घंटों जमा करने के लिए लाइन में लगना पड़ा।
काउंटरों पर दौड़ते रहे अभ्यर्थी
डायट ने काउंटर तो 20 बना दिए गए लेकिन विषय को ध्यान में रखकर काउंटर संचालित नहीं किए। कई बार ऐसा भी हुआ जब काउंटर पर अभ्यर्थी पहुंच गया तो वहां उस विषय की सूची ही नहीं थी जो विषय अभ्यर्थी का था। उसे दूसरे काउंटर पर जाने को कहा गया। इसके चलते अभ्यर्थी दिन भर परेशान रहे।
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Councling m real documents bhi check kiye j rhe h kya sitapur aur lkhimpur
ReplyDeleteKya other distic me councling k liye receiving m mohar lgvana jruri h.
ReplyDeleteReceiving ya real documents check kiye j rhe h kya.other distic m councling krne me
ReplyDeletepahle jama doc. Vapas lo fir counselling karao bahut muskil he.kya pagalpan he
ReplyDeleteOriganal Document ke bare me dait wale puch bhi nahi rahe hai.ram jane is bharti ka kya hoga
ReplyDelete